Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optics And Optical Instruments)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-2 » अध्याय-9: किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र (Ray Optics And Optical Instruments)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 19310
BSEB, 2019 (A)

1. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है?

  • (A) काँच
  • (B) पानी
  • (C) लोहा
  • (D) हीरा
Multiple Choice
ID- 19311
BSEB, 2018 (C)

2. श्वेत प्रकाश का एक स्पंद हवा से शीशे के एक स्लैब पर अभिलंब आपतित होता है । स्लैब से गमन के पश्चात सबसे पहले कौन-सा रंग बाहर निकलेगा?

  • (A) नीला
  • (B) हरा
  • (C) बैंगनी
  • (D) लाल
Multiple Choice
ID- 19312
BSEB, 2011

3. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है:

  • (A) अनन्त
  • (B) शून्य
  • (C) +5 सेमी
  • (D) –5 सेमी
Multiple Choice
ID- 19321

4. निम्नलिखित में कौन-सा सम्बन्ध सही है?

  • (A) $_a$n$_g$ =$_a$ n$_w$ x$_w$ n$_g$
  • (B) $_a$n$_g$ =$_a$ n$_w$ / $_a$ n$_g$
  • (C) $_a$n$_g$ =$_a$ n$_w$ x$_a$ n$_g$
  • (D) $_a$n$_w$ =$_w$ n$_g$ x $_a$ n$_g$ = 1
Multiple Choice
ID- 19322

5. जल और काच के अपवर्तनांक क्रमशः $\frac{4}{3}$ तथा $\frac{3}{2}$ है। जल का काँच के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा:

  • (A) 2
  • (B) 1/2
  • (C) 9/8
  • (D) 8/9
Multiple Choice
ID- 19323

6. तालाब की तली कुछ ऊपर उठी हुई प्रतीत होती है इसका कारण है:

  • (A) प्रकाश का व्यतिकरण
  • (B) प्रकाश का परावर्तन
  • (C) प्रकाश का अपवर्तन
  • (D) प्रकाश का विवर्तन
Multiple Choice
ID- 19324

7. किस कारण वायु का बुलबुला पानी के अन्दर चमकता दिखाई देता है:

  • (A) परावर्तन के
  • (B) अपवर्तन के
  • (C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के
  • (D) विवर्तन के
Multiple Choice
ID- 19325

8. क्रांतिक कोण सघन माध्यम में वह आपतन कोण है जिसके संगत विरल माध्यम में अपवर्तन कोण होता है:

  • (A) 0°
  • (B) 57°
  • (C) 90°
  • (D) 180°
Multiple Choice
ID- 19326

9. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के लिए क्रांतिक कोण अधिकतम होगा जबकि किरण जाती है:

  • (A) काँच से पानी में
  • (B) काँच से वायु में
  • (C) हीरे से वायु में
  • (D) पानी से वायु में
Multiple Choice
ID- 19327

10. निम्न में से किस दर्पण द्वारा वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जा सकता है:

  • (A) केवल समतल दर्पण द्वारा
  • (B) केवल अवतल दर्पण द्वारा
  • (C) केवल उत्तल दर्पण द्वारा
  • (D) तीनों के द्वारा
Multiple Choice
ID- 19328

11. वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब बनता है:

  • (A) उत्तल दर्पण से
  • (B) अवतल दर्पण से
  • (C) समतल दर्पण से
  • (D) इनमें से किसी में नहीं
Multiple Choice
ID- 19329

12. बिन्दुवत् स्रोत से चलने वाली प्रकाश की किरणें परावर्तन के बाद परस्पर समान्तर हो सकती है:

  • (A) केवल अवतल दर्पण द्वारा
  • (B) केवल उत्तल दर्पण द्वारा
  • (C) दोनों दर्पणों द्वारा
  • (D) दोनों में कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19330

13. एक पिन छिद्र कैमरा (pin hole camera) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है:

  • (A) अपवर्तन पर
  • (B) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर
  • (C) परावर्तन पर
  • (D) प्रकाश के रेखीय प्रसारण पर
Multiple Choice
ID- 19331

14. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर प्रकाश की किरण मुड़ जाती है। किरण के मुड़ने को कहा जाता है:

  • (A) व्यतिकरण
  • (B) वर्ण-विक्षेपण
  • (C) अपवर्तन
  • (D) परावर्तन
Multiple Choice
ID- 19332

15. जब एकवर्णीय प्रकाश निर्वात् से किसी पदार्थिक माध्यम में जाता है, तो प्रकाश पुंज का कौन-सा अभिलाक्षणिक गुण नहीं बदलता है:

  • (A) वेग
  • (B) तीव्रता
  • (C) तरंगदैर्ध्य
  • (D) आवृत्ति
Multiple Choice
ID- 19333

16. यदि काँच-वायु का क्रांतिक कोण θ हो, तो वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होगा:

  • (A) sin θ
  • (B) cosec θ
  • (C) sin$^2$ θ
  • (D) 1/sin$^2$ θ
Multiple Choice
ID- 19334
BSEB, 2017 (A); 2019 (C)

17. एक पतले प्रिज्म जिसका अपवर्तनांक μ है का न्यूनतम विचलन कोण है:

  • (A) (1 – μ) A
  • (B) (μ – 1) A
  • (C) (μ + 1) A
  • (D) (μ + 1) A$^2$
Multiple Choice
ID- 19335
BSEB, 2018 (A)

18. माध्यम I से माध्यम II को जोन वाली प्रकाश पुंज के लिए क्रांतिक कोण θ है। प्रकाश का वेग माध्यम I से V है, तो प्रकाश का वेग माध्यम II में होगा:

  • (A) v (1 – cos θ)
  • (B) $\frac{v}{sin θ}$
  • (C) $\frac{v}{cos θ}$
  • (D) v (1 – sin θ)
Multiple Choice
ID- 19336
BSEB, 2018 (A)

19. प्रकाश तंतु संचार निम्न में से किस घटना पर आधारित है?

  • (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
  • (B) प्रकीर्णन
  • (C) परावर्तन
  • (D) व्यतिकरण
Multiple Choice
ID- 19337
BSEB, 2017 (C)

20. मृगमरीचिका का कारण है:

  • (A) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • (B) विवर्तन
  • (C) प्रकीर्णन
  • (D) व्यतिकरण
Multiple Choice
ID- 19338
BSEB, 2020 (A)

21. हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है:

  • (A) 1
  • (B) 1.5
  • (C) 2.42
  • (D) 4.14
Multiple Choice
ID- 19339
BSEB, 2019 (A); 2019 (C)

22. एक उत्तल लेंस (n = 1.5) को पानी (n = 1.33) में डुबाया जाता है, तब वह व्यवहार करता है:

  • (A) उत्तल लेंस की तरह
  • (B) अपसारी लेंस की तरह
  • (C) प्रिज्म की तरह
  • (D) अवतल दर्पण की तरह
Multiple Choice
ID- 19340
BSEB, 2019 (A)

23. दो लेंस जिनकी क्षमता –5D तथा +5 D है, तो सम्पर्कित संयुक्त करने पर समायोजन की फोकस दूरी होगी:

  • (A) – 20
  • (B) – 10
  • (C) + 10
  • (D) + 20
Multiple Choice
ID- 19341
BSEB, 2011

24. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है:

  • (A) जूल
  • (B) डायोप्टर
  • (C) कैण्डेला
  • (D) वाट
Multiple Choice
ID- 19342
BSEB, 2012

25. एक उभयोत्तल लेंस (μ = 1.5) के प्रत्येक तल की वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है । लेंस की क्षमता है:

  • (A) 5D
  • (B) 10D
  • (C) 2.5D
  • (D) 20D
Multiple Choice
ID- 19343
BSEB, 2012

26. एक आवर्धक ग्लास जिसकी क्षमता 12 D है, की आवर्धक क्षमता है:

  • (A) 4
  • (B) 1200
  • (C) 3
  • (D) 25
Multiple Choice
ID- 19344

27. 20 सेमी और –40 सेमी फोकस दूरी वाले दो लेंसों के संयोग से बने समतुल्य लेंस की क्षमता होगी:

  • (A) + 5 डायोप्टर
  • (B) – 5 डायोप्टर
  • (C) 13.5 डायोप्टर
  • (D) – 13.5 डायोप्टर
Multiple Choice
ID- 19345

28. तीन लेंस जिनकी फोकस दूरी 20 सेमी, – 30 सेमी और 60 सेमी है, एक-दूसरे से सटे रखे हैं। इस संयोजन की फोकस दूरी है।

  • (A) 50 सेमी
  • (B) 30 सेमी
  • (C) 20 सेमी
  • (D) 10 सेमी
Multiple Choice
ID- 19346
BSEB, 2015

29. यदि समान फोकस दूरी f के दो अभिसारी लेंस एक दूसरे के संपर्क में रखे हों, तो इस संयोग की फोकस दूरी होगी:

  • (A) f
  • (B) 2f
  • (C) f/2
  • (D) 3f
Multiple Choice
ID- 19347

30. एक नेत्र-विशेषज्ञ द्वारा लिखे चश्मे में 40 सेमी फोकस दूरी का उत्तल लेंस, 25 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेंस के संपर्क में लेंस-संयोजन की क्षमता (डायोप्टर में) है:

  • (A) + 1.5
  • (B) – 1.5
  • (C) 6.67
  • (D) – 6.67
Multiple Choice
ID- 19348

31. काँच (अपवर्तनांक = 1.5) के एक अवतल लेंस के दोनों पृष्ठों की वक्रता त्रिज्या R है। 1.75 अपवर्तनांक के माध्यम में डूबने पर यह लेंस होगा:

  • (A) 3.5 R फोकस दूरी का अभिसारी लेंस
  • (B) 3.0 R फोकस दूरी का अभिसारी लेंस
  • (C) 3.5 R फोकस दूरी का अपसारी लेंस
  • (D) 3.0 R फोकस दूरी का अपसारी लेंस
Multiple Choice
ID- 19349

32. समान वक्रता त्रिज्या वाले एक द्वि-उत्तल लेंस की फोकस दूरी F है। मुख्य अक्ष के लम्बवत् तल द्वारा उसे दो समान समोतल लेंस विभाजित किया जाता है। इनमें से प्रत्येक समोत्तल लेंस क फोकस दूरी का मान f होगा, जहाँ:

  • (A) f = 2F
  • (B) f = F
  • (C) f = F/2
  • (D) f = ∞
Multiple Choice
ID- 19350

33. यदि किस लेंस की फोकस दूरी f मीटर हो, तो इसकी क्षमता का मान होगा:

  • (A) f डायोप्टर
  • (B) $\frac{1}{f}$ डायोप्टर
  • (C) 1 – fडायोप्टर
  • (D) $\frac{100}{f}$ डायोप्टर
Multiple Choice
ID- 19351

34. वक्रता त्रिज्या R का एक गोलीय पृष्ठ वायु (अपवर्तनांक 1.0) को काँच (अपवर्तनांक 1.5) से पृथक करता है। वक्रता केन्द्र काँच में है। वायु में स्थित एक बिन्दुवत् वस्तु P का काँच में वास्तविक प्रतिबिम्ब I बनता है रेखा PI पृष्ठ को एक बिन्दु पर O काटती है। PO = OI है ख दूरी PO बराबर है:

  • (A) 5R
  • (B) 3R
  • (C) 2R
  • (D) 1.5R
Multiple Choice
ID- 19352
BSEB, 2016 (C)

35. एक उत्तल लेंस के ऊपरार्द्ध (upper half) को काला रंग से रंग दिया गया है। उसके द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब का/की:

  • (A) आकार बढ़ेगा
  • (B) आकार घटेगा
  • (C) तीव्रता कम होगी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19353

36. काँच (अपवर्तनांक = 1.5) के एक उभयोत्तल पतले लेंस की प्रत्येक वक्रता त्रिज्या 20 सेमी है। लेंस की अक्ष के समान्तर आपतित प्रकाश की किरणें L सेमी दूरी पर अभसारित होंगी जहाँ:

  • (A) L = 10
  • (B) L = 20
  • (C) L = 40
  • (D) L = 20/3
Multiple Choice
ID- 19354
BSEB, 2016 (C)

37. काँच के एक अवतल लेंस को जब जल में डुबोया जाता है, तब यह हो जाता है:

  • (A) कम अभिसारी (convergent)
  • (B) अधिक अभिसारी
  • (C) कम अपसारी (divergent)
  • (D) अधिक अपसारी
Multiple Choice
ID- 19355

38. जब किसी उत्तल लेंस जिसका अपवर्तनांक 1.5 तथा फोकस दूरी f है, को जल (n = 4/3) में डुबोया जाता है, तब उसकी फोकस दूरी:

  • (A) fसे बड़ी हो सकती है
  • (B) fसे छोटी हो जाती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19356

39. काँच (अपवर्तनांक = n) का एक उत्तल लेंस n$_1$ अपवर्तनांक वाले द्रव में डूबा है। अब यदि प्रकाश का समान्तर किरण पुंज लेंस से गुजरने के बाद अपसरित (diverge) हो जाता हो, तो:

  • (A) n$_1$ = n
  • (B) n$_1$ > n
  • (C) n$_1$ < n
  • (D) n$_1$ = 1/n
Multiple Choice
ID- 19357

40. एक उत्तल लेंस A जिसकी फोकस दूरी 20 सेमी है तथा एक अवतल लेंस B जिसकी फोकस दूरी 5 सेमी है, को एक ही अक्ष पर d दूरी पर रखा जाता है। यदि प्रकाश की एक समान्तर किरण A पर आपतित होती है और B से भी समान्तर किरण हो निकलती है, तो दूरी d सेण्टीमीटर में बराबर होगी:

  • (A) 25
  • (B) 15
  • (C) 30
  • (D) 50
Multiple Choice
ID- 19358

41. दो पतले लेंस संपर्क में रखे जाने पर + 10D क्षमता का युग्म बनाते हैं। जब उनके बीच की दूरी 0.25 मीटर है तो क्षमता घटकर +6D हो जाती है। लेंसों की फोकस दूरियाँ सेमी में है:

  • (A) 10, 16.7
  • (B) 25, 16.67
  • (C) 50, 12.5
  • (D) 12.5, 12.5
Multiple Choice
ID- 19359
BSEB, 2020 (A)

42. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है। इसकी क्षमता होगी:

  • (A) 20 डायोप्टर
  • (B) 0.05 डायोप्टर
  • (C) 0.5 डायोप्टर
  • (D) 5 डायोप्टर
Multiple Choice
ID- 19360

43. एक उत्तल लेंस जिसकी क्षमता + 6D है तथा एक अवतल लेंस जिसकी क्षमता – 4D है, संपर्क में रखे गये हैं संयुक्त लेंस होगा:

  • (A) 25 सेमी फोकस दूरी का अवतल
  • (B) 50 सेमी फोकस दूरी का उत्तल
  • (C) 20 सेमी फोकस दूरी का अवतल
  • (D) 100 सेमी फोकस दूरी का उत्तल
Multiple Choice
ID- 19361

44. 1.6 अपवर्तनांक वाले काँच के बने एक द्वि-उत्तल पतले लेंस के प्रत्येक पृष्ठ की वक्रता-त्रिज्या 15 सेमी है। जब इस लेंस को 1 अपवर्तनांक वाले तरल पदार्थ में डुबोया जाता है तब इसकी फोकस दूरी का लगभग मान होगा:

  • (A) – 250 सेमी
  • (B) + 250 सेमी
  • (C) 12.5 सेमी
  • (D) 25 सेमी
Multiple Choice
ID- 19362

45. f$_1$ तथा f$_2$ फोकस दूरी के दो पतले लेंस एक-दूसरे के संपर्क में स्थित हैं । संयुक्त लेंस की फोकस दूरी होगी:

  • (A) $\frac{f_1 + f_2}{2}$
  • (B) ($f_1 + f_2$)
  • (C) $\frac{f_1 + f_2}{f_1f_2}$
  • (D) $\frac{f_1f_2}{f_1 + f_2}$
Multiple Choice
ID- 19363
BSEB, 2016 (C)

46. एक द्वि-उत्तल लेंस आभासी प्रतिबिम्ब बना सकता है, यदि वस्तु स्थित हो:

  • (A) प्रकाशिक केन्द्र एवं फोकस के बीच
  • (B) फोकस पर
  • (C) f तथा 2f के बीच
  • (D) अनन्त पर
Multiple Choice
ID- 19364

47. एक द्वि-उत्तल लेंस की वक्रता त्रिज्याएँ 10 सेमी और 15 सेमी है। यदि इसके पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 हो, तो इसकी फोकस होगी:

  • (A) 30 सेमी
  • (B) 24 सेमी
  • (C) 12 सेमी
  • (D) 24 मीटर
Multiple Choice
ID- 19365

48. एक लेंस (अपवर्तनांक = 1.5) की वायु में फोकस दूरी 20 सेमी है। 1.5 अपवर्तनांक वाले माध्यम में उस लेंस की फोकस होगी:

  • (A) 120 सेमी
  • (B) 40 सेमी
  • (C) 10 सेमी
  • (D) ∞
Multiple Choice
ID- 19366

49. एक समतलोत्तल लेंस की समतल सतह पर चाँदी की कलई कर दी जाती है। लेंस के पदार्थ का अपवर्तनांक n तथा वक्रपृष्ठ की त्रिज्या R है। यह निकाय एक अवतल दर्पण की भाँति कार्य करेगा जिसकी वक्रता त्रिज्या होगी:

  • (A) nR
  • (B) $\frac{R}{(n – 1)}$
  • (C) $\frac{(n – 1)}{R}$
  • (D) $\frac{1}{nR}$
Multiple Choice
ID- 19367

50. यदि उपर्युक्त प्रश्न में उत्तल पृष्ठ पर चाँदी की कलई कर दी जाए, तो यह निकाय एक अवतल दर्पण की भाँति कार्य करेगा जिसका त्रिज्या होगी:

  • (A) $\frac{R}{n}$
  • (B) nR
  • (C) $\frac{n}{R}$
  • (D) $\frac{1}{nR}$
Multiple Choice
ID- 19368

51. दो उत्तल लेंस परस्पर संपर्क में रखे हैं । समतुल्य लेंस है:

  • (A) उत्तल
  • (B) अवतल
  • (C) समतलावतल
  • (D) बेलनाकार
Multiple Choice
ID- 19369

52. जब f$_1$ तथा f$_2$ फोकस दूरी वाले दो पतले लेंस एक-दूसरे से d दूरी पर स्थित हों, तो समतुल्य लेंस की फोकस दूरी होती है:

  • (A) f = f$_1$ + f$_2$ – df$_1$f$_2$
  • (B) f = $\frac{f_1f_2}{f_1 + f_2 + d}$
  • (C) f = $\frac{f_1f_2}{f_1 + f_2 – d}$
  • (D) f = $\frac{d^2}{f_1f_2}$
Multiple Choice
ID- 19370

53. पानी में वायु का बुलबुला कार्य करता है:

  • (A) संसृतकारी (convergent) लेंस की भाँति
  • (B) अपसारी (divergent) लेंस की भाँति
  • (C) काँच की समतल पट्टी की भाँति
  • (D) अवतल दर्पण की भाँति
Multiple Choice
ID- 19371

54. एक उत्तल लेंस में वस्तु और उसके वास्तविक प्रतिबिम्ब के बीच की न्यूनतम दूरी होती है:

  • (A) 4f से अधिक
  • (B) 4f से कम
  • (C) 2f के बराबर
  • (D) 4f के बराबर
Multiple Choice
ID- 19372

55. समान्तर किरणों का एक पुंज एक समतलोत्तल पतले लेंस के समतल पृष्ठ पर गिरता है और f सेमी की फोकस दूरी होती है। यदि लेंस को उलट दिया जाए तो फोकस दूरी:

  • (A) बढ़ जायेगी
  • (B) घट जायेगी
  • (C) वही रहेगी
  • (D) शून्य हो जायेगी
Multiple Choice
ID- 19373
BSEB, 2018 (A)

56. एक उत्तल लेंस को ऐसे द्रव में डुबाया जाता है, जिसका अपवर्तनांक लेंस के पदार्थ के अपवर्तनांक के बराबर हो, तो लेंस की फोकस दूरी:

  • (A) शून्य हो जाएगी
  • (B) अनन्त होगी
  • (C) घट जाएगी
  • (D) बढ़ जाएगी
Multiple Choice
ID- 19374
BSEB, 2019 (C)

57. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है, तो कौन-सी राशि परिवर्तित नहीं होती है?

  • (A) तरंगदैर्ध्य
  • (B) आवृत्ति
  • (C) चाल
  • (D) आयाम
Multiple Choice
ID- 19375
BSEB, 2020 (A)

58. प्रकाश का वेग महत्तम होता है:

  • (A) हवा में
  • (B) शीशा में
  • (C) पानी में
  • (D) निर्वात् में
Multiple Choice
ID- 19376
BSEB, 2020 (A)

59. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए कौन-सा संबंध सही है?

  • (A) M = – $\frac{L}{f_0}$ $\big{(}$1 + $\frac{D}{f_e}$$\big{)}$
  • (B) M = – $\frac{f_0}{L}$ $\big{(}$ 1 + $\frac{D}{f_e}$$\big{)}$
  • (C) M = $\big{(}$ 1 + $\frac{D}{f_e}$$\big{)}$
  • (D) M = ( 1 – $\frac{D}{f_e}$$\big{)}$
Multiple Choice
ID- 19377
BSEB, 2020 (A)

60. प्रकाशिक पथ बराबर होता है:

  • (A) अपवर्तनांक x पथ-लम्बाई
  • (B) अपवर्तनांक / पथ-लम्बाई
  • (C) पथ-लम्बाई / अपवर्तनांक
  • (D) अपवर्तनांक x $\frac{पथ-लम्बाई}{2}$
Multiple Choice
ID- 19378
BSEB, 2019 (A)

61. सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शक की आवर्धन क्षमता होती है?

  • (A) –$\frac{f_0}{f_e}$
  • (B) –f$_0$ x f$_e$
  • (C) –$\frac{f_e}{f_0}$
  • (D) –f$_0$ + f$_e$
Multiple Choice
ID- 19379
BSEB, 2019 (A); 2019 (C)

62. बेलनाकार लेंस का व्यवहार किया जाता है, आँख के उस दोष को दूर करने के लिए जिसे कहा जाता है:

  • (A) निकट-दृष्टिता
  • (B) दीर्घ-दृष्टिता
  • (C) एस्टिगमैटिजम
  • (D) जरा-दृष्टिता
Multiple Choice
ID- 19380
BSEB, 2019 (C)

63. किसी वस्तु का मनुष्य की आँख के रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है:

  • (A) काल्पनिक, सीधा
  • (B) वास्तविक, सीधा
  • (C) काल्पनिक, उलटा
  • (D) वास्तविक, उल्टा
Multiple Choice
ID- 19381

64. एक व्यक्ति 2 मीटर से निकट की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता। उसमें दृष्टि दोष है:

  • (A) निकट-दृष्टि
  • (B) दूर-दृष्टि
  • (C) जरा-दृष्टि
  • (D) अबिंदुकता
Multiple Choice
ID- 19382

65. विभिन्न दिशाओं में कॉर्निया की वक्रता में असमानता के कारण उत्पन्न दृष्टि-दोष को कहते हैं:

  • (A) निकट-दृष्टि
  • (B) दूर-दृष्टि
  • (C) जरा-दृष्टि
  • (D) अबिंदुकता
Multiple Choice
ID- 19383
BSEB, 2017 (A)

66. निकट दृष्टि दोष निवारण के लिए प्रयुक्त किया जाता है:

  • (A) गोलीय-बेलनाकार लेंस
  • (B) उत्तल लेंस
  • (C) अवतल लेंस
  • (D) अवतलोत्तल लेंस
Multiple Choice
ID- 19384

67. 60 सेमी फोकस दूरी वाले अभिदृश्यक तथा 5 सेमी फोकस दूरी वाले नेत्रिका लेंस से बना एक दूरदर्शी एक दूरस्थ वस्तु पर इस प्रकार फोकस किया गया है कि नेत्रिका लेंस से निर्गत् किरणें परस्पर समान्तर हैं। यदि वस्तु द्वारा अभिदृश्यक पर बना कोण 2° हो, तो प्रतिबिम्ब की कोणीय चौड़ाई होगी:

  • (A) 10°
  • (B) 24°
  • (C) $\big{(}$$\frac{1}{6}$$\big{)}$
  • (D) 50°
Multiple Choice
ID- 19385

68. एक दूरबीन के अभिदृश्यक की फोकस दूरी 60 सेमी है। 20 गुना आवर्धन प्राप्त करने के लिए नेत्रिका की फोकस दूरी होनी चाहिए:

  • (A) 2 सेमी
  • (B) 3 सेमी
  • (C) 4 सेमी
  • (D) 5 सेमी
Multiple Choice
ID- 19386

69. प्रयोगशाला में उपलब्ध चार उत्तल लेंसों L$_1$, L$_2$, L$_3$ तथा L$_4$ की फोकस दूरियाँ क्रमशः 2 सेमी, 4 सेमी, 6 सेमी व 8 सेमी हैं। इनमें से दो लेंसों से एक 10 सेमी लम्बी नली का उपयोग करके 4 आवर्धन क्षमता का दूरदर्शी बनाया जाता है। अभिदृश्यक तथा नेत्रिका लेंस होंगे:

  • (A) L$_2$, L$_3$
  • (B) L$_1$, L$_4$
  • (C) L$_3$, L$_2$
  • (D) L$_4$, L$_1$
Multiple Choice
ID- 19387

70. स्वस्थ व्यक्ति के लिए स्पष्ट दृष्टि की अल्पतम दूरी होती है:

  • (A) 250 सेमी
  • (B) 25 सेमी
  • (C) 50 सेमी
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 19388

71. स्वस्थ मनुष्य श्रांत नेत्र से देखता है:

  • (A) 25 सेमी दूर
  • (B) 1 मीटर दूर
  • (C) 10 मीटर दूर
  • (D) अनन्त पर
Multiple Choice
ID- 19389

72. नेत्र की वह विशेषता जिसके कारण वह किसी भी दूरी पर स्थित वस्तु का रेटिना पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सके, कहलाती है:

  • (A) नेत्र की समंजन क्षमता
  • (B) नेत्र के लेंस की क्षमता
  • (C) दृश्य तन्त्र की क्षमता
  • (D) पुतली की क्षमता
Multiple Choice
ID- 19390

73. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है:

  • (A) D + f
  • (B) D + $\frac{1}{f}$
  • (C) 1 + $\frac{D}{f}$
  • (D) – 1
Multiple Choice
ID- 19391

74. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिम्ब होता है:

  • (A) काल्पनिक व सीधा
  • (B) काल्पनिक व उल्टा
  • (C) वास्तविक व सीधा
  • (D) वास्तविक व उलटा
Multiple Choice
ID- 19392

75. f फोकस दूरी के एक साधारण आवर्धक लेंस की सहायता से प्रतिबिम्ब स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बनता है। लेंस और आँख के बीच की दूरी a है। आवर्धन निम्न सूत्र से व्यक्त होगा:

  • (A) $\frac{D}{f}$
  • (B) 1 + $\frac{D–a}{f}$
  • (C) 1 + $\frac{D}{f}$
  • (D) 1 + $\frac{D+a}{f}$
Multiple Choice
ID- 19393

76. एक व्यक्ति 2 मीटर से अधिक दूर की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता। उसके दृष्टि-दोष के निवारण के लिए आवश्यक लेंस की शक्ति होगी:

  • (A) + 2.0 D
  • (B) – 1.0 D
  • (C) + 1.0 D
  • (D) – 0.5 D
Multiple Choice
ID- 19394

77. एक व्यक्ति – 2.5 D क्षमता का चश्मा पहनता है। नेत्र दोष तथा बिना चश्मे के व्यक्ति का दूर-बिन्दु है:

  • (A) दूर दृष्टि 40 सेमी
  • (B) निकट दृष्टि 40 सेमी
  • (C) अबिंदुकता 40 सेमी
  • (D) निकट दृष्टि 250 सेमी
Multiple Choice
ID- 19395

78. किसी दूर-दृष्टि दोष वाले व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी 75 सेमी है। चश्में के उस लेंस की फोकस दूरी जिससे वह 25 सेमी दूरी पर पढ़ सके, होगी:

  • (A) 18.75 सेमी
  • (B) 12.5 सेमी
  • (C) 50 सेमी
  • (D) 37.5 सेमी
Multiple Choice
ID- 19396

79. एक व्यक्ति अपने चश्मे के लेंसों को फ्रेम में घुमाता है और पाता है कि समंजन गड़बड़ा गया है। इससे पता चलता है कि जिस प्रकार का दृष्टि-दोष है, वह है:

  • (A) निकट दृष्टि
  • (B) ऐस्टिगमेटिज्म
  • (C) जरा-दृष्टि
  • (D) दीर्घ-दृष्टि
Multiple Choice
ID- 19397
BSEB, 2019 (C)

80. सामान्य संयोजन (normal adjustment) के लिए संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है:

  • (A) $\frac{v_0}{u_0}$ $\big{(}$1+ $\frac{D}{fe}$$\big{)}$
  • (B) – $\frac{v_0}{u_0}$ $\big{(}$1+ $\frac{D}{fe}$$\big{)}$
  • (C) $\frac{u_0}{v_0}$ $\big{(}$1+ $\frac{D}{fe}$$\big{)}$
  • (D) $\frac{v_0}{u_0}$ x $\frac{fe}{D}$
Multiple Choice
ID- 19398
BSEB, 2016, 2019 (A)

81. जब सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाई जाती है, तब उसकी आवर्धन क्षमता:

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) शून्य हो जाती है
  • (D) अपरिवर्तित रहती है
Multiple Choice
ID- 19399

82. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में अभिदृश्यक की फोकस दूरी होती है:

  • (A) नेत्रिका की फोकस दूरी से अधिक
  • (B) नेत्रिका की फोकस दूरी से कम
  • (C) नेत्रिका की फोकस दूरी के बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19400
BSEB, 2015; 2016

83. खगोलीय दूरदर्शी में अंतिम प्रतिबिम्ब होता है:

  • (A) वास्तविक व सीधा
  • (B) वास्तवकि व उल्टा
  • (C) आभासी व सीधा
  • (D) आभासी व उल्टा
Multiple Choice
ID- 19401
BSEB, 2017 (C)

84. एक दीर्घ-दृष्टि वाले व्यक्ति को आवश्यकता होगी:

  • (A) उत्तल लेंस की
  • (B) अवतल लेंस की
  • (C) बेलनाकार लेंस की
  • (D) समतलावतल लेंस की
Multiple Choice
ID- 19402

85. 4 डायोप्टर क्षमता का अभिसारी लेंस एक सरल सूक्ष्मदर्शी के समान इस्तेमाल किया जाए, तो इसकी आवर्धन क्षमता होगी:

  • (A) 4
  • (B) 2
  • (C) 5
  • (D) 1
Multiple Choice
ID- 19403

86. जब नेत्र लेंस की क्षमता बढ़ जाती है जिससे दूरस्थ वस्तु से आने वाली किरणें रेटिना के पहले ही फोकस हो जाती है, तब व्यक्ति नेत्र-दोष होता है:

  • (A) निकट दृष्टि
  • (B) दूर दृष्टि
  • (C) जरा-दृष्टि
  • (D) अबिन्दुकता
Multiple Choice
ID- 19404

87. एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक व नेत्रिका की फोकस दूरियाँ क्रमशः F व f हैं। दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता है:

  • (A) F + f
  • (B) F – f
  • (C) $\frac{F}{f}$
  • (D) $\frac{f}{F}$
Multiple Choice
ID- 19405

88. किसी दूरबीन (telescope) के अभिदृश्यक एवं नेत्रिका की फोकस दूरियाँ क्रमशः 20 सेमी तथा 2 सेमी है । इस दूरबीन की आवर्धन क्षमता है:

  • (A) 2
  • (B) 10
  • (C) 20
  • (D) 22
Multiple Choice
ID- 19406

89. एक खगोलीय दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता 10 व नेत्रिका की फोकस दूरी 20 सेमी है। अभिदृश्यक की फोकस दूरी है:

  • (A) 2 सेमी
  • (B) 200 सेमी
  • (C) $\frac{1}{2}$ सेमी
  • (D) 1/200 सेमी
Multiple Choice
ID- 19407

90. दो उत्तल लेंसों जिनकी फोकस दूरियाँ 0.3 मीटर तथा 0.05 मीटर है, से एक दूरदर्शी बनाया गया है। जब अंतिम प्रतिबिम्ब अनन्त पर बनता है, तब लेंसों के बीच की दूरी है:

  • (A) 0.35 मीटर
  • (B) 0.25 मीटर
  • (C) 0.175 मीटर
  • (D) 0.15 मीटर
Multiple Choice
ID- 19408

91. किसी दूरदर्शी की आवर्धन क्षमता 20 है और उसके अभिदृश्यक तथा नेत्रिका के बीच की दूरी सामान्य दृष्टि के लिए 42 सेमी है। अभिदृश्यक तथा नेत्रिका की फोकस दूरियाँ हैं:

  • (A) 20 सेमी और 2.1 सेमी
  • (B) 40 सेमी और 2 सेमी
  • (C) 40 सेमी और 20 सेमी
  • (D) 2 सेमी और 40 सेमी
Multiple Choice
ID- 19409
BSEB, 2018 (A)

92. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी के अभिदृश्यक लेंस से बना प्रतिबिम्ब:

  • (A) काल्पनिक व छोटा
  • (B) वास्तविक व छोटा
  • (C) वास्तविक व बड़ा
  • (D) काल्पनिक व बड़ा
Multiple Choice
ID- 19410
BSEB, 2018 (A)

93. एक सूक्ष्मदर्शी को 1 इंच की दूरी पर अवस्थित वस्तु के लिए उपयोग किया जाता है । यदि m = 5 (आवर्धन क्षमता 5 गुणा) करनी है, तो प्रयुक्त लेंस की फोकस दूरी होनी चाहिए:

  • (A) 0.2"
  • (B) 0.8"
  • (C) 1.25"
  • (D) 5"
Multiple Choice
ID- 19411
BSEB, 2018 (A)

94. मानव नेत्र का विभेदन क्षमता (मिनट में ) होता है:

  • (A) $\frac{1}{60}$
  • (B) 1
  • (C) 10
  • (D) $\frac{1}{2}$
Multiple Choice
ID- 19412
BSEB, 2019 (A)

95. प्रकाश के रंग का कारण है:

  • (A) इसकी आवृत्ति
  • (B) इसका वेग
  • (C) इसकी कला
  • (D) इसका आयाम
Multiple Choice
ID- 19413
BSEB, 2011

96. n अपवर्तनांक वाले शीशे की पट्टी में पथ की लंबाई t का समतुल्यांक निर्वात मे .......... पथ की लंबाई है:

  • (A) (n – 1) t
  • (B) nt
  • (C) $\big{(}\frac{n}{t}$ –1 $\big{)}$
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19414
BSEB, 2013; 2015; 2016

97. जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्ध्य:

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) आंकड़े पूर्ण नहीं है
Multiple Choice
ID- 19415
BSEB, 2015; 2017 (A)

98. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति पुष्टि करता है:

  • (A) व्यतिकरण को
  • (B) परावर्तन को
  • (C) ध्रुवण को
  • (D) वर्ण-विक्षेपण को
Multiple Choice
ID- 19416

99. नीले तथा लाल प्रकाश के लिए एक उत्तल लेंस की फोकस-दूरियाँ f$_B$ तथा f$_R$ हैं तथा इन्हीं रंगों के प्रकाश के लिए अवतल लेंस की फोकस दूरियाँ F$_B$ तथा F$_R_ है। इस दशा में:

  • (A) f$_B$ > f$_R$ एवं F$_B$ > F$_R$
  • (B) f$_B$ < f$_R$ एवं F$_B$ > F$_R$
  • (C) f$_B$ > f$_R$ एवं F$_B$ < F$_R$
  • (D) f$_B$ < f$_R$ एवं F$_B$ < F$_R$
Multiple Choice
ID- 19417

100. निम्नलिखित में से किस किरण का तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होता है:

  • (A) अवरक्त किरण
  • (B) पराबैंगनी किरण
  • (C) $γ$-किरण
  • (D) X-किरण
Multiple Choice
ID- 19418

101. वायुमण्डल की अनुपस्थिति में पृथ्वी से आसमान का रंग दिखाई देगा:

  • (A) काला
  • (B) नीला
  • (C) नारंगी
  • (D) लाल
Multiple Choice
ID- 19419

102. यदि प्रकाश की तरंगदैर्घ्य λ तथा प्रकीर्णित प्रकाश की तीव्रता I हो, तो:

  • (A) I α λ
  • (B) I α λ$^2$
  • (C) I α 1 / λ$^2$
  • (D) I α 1 / λ$^4$
Multiple Choice
ID- 19420

103. सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग लाल होता है, क्योंकि:

  • (A) वायुमण्डल लघु तरंगों को अधिक अवशोषित करता है
  • (B) वायुमण्डल दीर्घ तरंगों को अधिक अवशोषित करता है
  • (C) वायुमण्डल लघु तरंगों को अधिक प्रकीर्णन करता है।
  • (D) वायुमण्डल दीर्घ तरंगों का अधिक प्रकीर्णन करता है।
Multiple Choice
ID- 19421

104. प्रिज्म द्वारा उत्पन्न वर्णक्रम में लाल रंग के प्रकाश का विचलन सबसे कम होता है, क्योंकि उसका वेग:

  • (A) सभी रंगों के प्रकाश से अधिक है
  • (B) सभी रंगों के प्रकाश से कम है
  • (C) सभी रंगों के प्रकाश के औसत वेग के बराबर है
  • (D) यह प्रिज्म में अत्यधिक मन्द हो जाता है
Multiple Choice
ID- 19422

105. प्रिज्म द्वारा श्वेत प्रकाश के वर्णक्रम में बैंगनी तथा लाल प्रकाश के न्यूनतम विचलन कोण का अंतर 2° है। यदि माध्य किरण का न्यूनतम विचलन 48° हो, तो प्रिज्म के पदार्थ की वर्ण-विक्षेपण क्षमता हैं:

  • (A) 0.832
  • (B) 0.0416
  • (C) 24
  • (D) 48
Multiple Choice
ID- 19423

106. एक अवर्णक प्रिज्म, दो प्रिज्म P$_1$ n$_v$ = 1.523, n$_R$ = 1.515) तथा P$_2$ (n$_v$ = 1.666, n$_R$ = 1.650) को मिलाकर बनाया जाता है। यदि प्रिज्म P$_1$ का अपवर्तक कोण 10° हो, तो प्रिज्म P$_2$ का अपवर्तक कोण होगा:

  • (A) 5°
  • (B) 7.8°
  • (C) 10.6°
  • (D) 20°
Multiple Choice
ID- 19424

107. एक प्रिज्म से जिसका अपवर्तक कोण 5° है, श्वेत प्रकाश का निर्गमन किया जाता है। यदि लाल व नीले रंग की किरणों के लिए अपवर्तनांक क्रमशः 1.64 तथा 1.66 हों, तो दोनों रंगों के बीच विक्षेपण कोण होगा:

  • (A) 0.1°
  • (B) 2°
  • (C) 0.3°
  • (D) 0.4°
Multiple Choice
ID- 19425

108. वर्ण-विक्षेपण क्षमता का सूत्र है:

  • (A) ω = (n$_v$ - n$_R$) (n – 1)
  • (B) ω = (n$_v$ - n$_R$) / (n – 1)
  • (C) ω = (n$_v$ - n$_R$) + (n – 1)
  • (D) ω = (n$_v$ - n$_R$) + (1 – n)
Multiple Choice
ID- 19426

109. एक पदार्थ के लाल, बैंगनी तथा पीले रंग के प्रकाश के लिए अपवर्तनांक क्रमशः 1.52, 1.64 तथा 1.60 हैं। पदार्थ की वर्ण-विक्षेपण क्षमता है:

  • (A) 2
  • (B) 0.45
  • (C) 0.2
  • (D) 0.045
Multiple Choice
ID- 19427

110. f$_1$ तथा f$_2$ फोकस-दूरियों के दो लेसों का अवर्णक लेंस-युग्म बनाने के लिए यह आवश्यक हैं कि:

  • (A) f$_1$ व f$_2$ एक ही चिह्न के हों तथा दोनों लेंस एक ही काँच के बने हों
  • (B) f$_1$ व f$_2$ एक ही चिह्न के हों तथा दोनों लेंस अलग-अलग काँचों के बने हों
  • (C) f$_1$ व f$_2$ विपरीत चिह्नों के हों तथा दोनों लेंस एक ही काँच के बने हों
  • (D) f$_1$ व f$_2$ विपरीत चिह्नों के हों तथा दोनों लेंस अलग-अलग काँचों के बने हों
Multiple Choice
ID- 19428

111. एक अवतल लेंस, एक काँच का गुटका, एक काँच का प्रिज्म तथा एक गोलाकार ठोस गेंद एक ही पारदर्शी पदार्थ के बने हैं। वर्ण-विक्षेपण क्षमता होगी:

  • (A) काँच के गुटके तथा प्रिज्म में
  • (B) लेंस तथा ठोस गेंद में
  • (C) केवल प्रिज्म में
  • (D) चारों में
Multiple Choice
ID- 19429

112. 30 सेमी फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस 10 सेमी फोकस दूरी के एक अवतल लेंस के संपर्क में रखा गया है। यह संयोग अवर्णक होगा यदि लेंसों की वर्ण-विक्षेपण क्षमताओं का अनुपात है:

  • (A) 1 : 3
  • (B) – 3 : 1
  • (C) 3 : 1
  • (D) – 1 : 3
Multiple Choice
ID- 19430

113. एक प्रिज्म के पदार्थ का अवर्तनांक $\sqrt{2}$ है तथा अपवर्तक कोण 60° है। न्यूनतम विचलन के लिए आपतन कोण होना चाहिए:

  • (A) 30°
  • (B) 45°
  • (C) 60°
  • (D) 75°
Multiple Choice
ID- 19431

114. काँच (n = 1.5) के पतले प्रिज्म में न्यूनतम विचलन कोण δ$_m$ तथा अपवर्तन कोण r में सम्बन्ध होगा:

  • (A) δ$_m$ = r
  • (B) δ$_m$ = 1.5r
  • (C) δ$_m$ = 2r
  • (D) δ$_m$ = 0.5r
Multiple Choice
ID- 19432

115. प्रकाश की एक किरण 30° कोण वाले प्रिज्म की सतह पर 60° के कोण पर आपतित होती है। प्रिज्म से निर्गत् किरण आपतित किरण के साथ 30° का कोण बनाती है। निर्गत् किरण:

  • (A) जिस तल से निकलती है, उसके लम्बवत् होगी
  • (B) जिस तल से निकलती है, उससे 30° पर झुकी होगी
  • (C) जिस तल से निकलती है, उससे 60° पर झुकी होगी
  • (D) जिस तल से निकलती है, उससे स्पर्श करती है
Multiple Choice
ID- 19433

116. एक प्रिज्म का अपवर्तक कोण 60° है। यह किसी रंग की प्रकाश-किरण में 39° का न्यूनतम विचलन उत्पन्न करता है। प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक है: (sin 49.5° = 0.76)

  • (A) 1.0
  • (B) 1.32
  • (C) 1.5
  • (D) 1.52
Multiple Choice
ID- 19434

117. सौर-स्पेक्ट्रम में बैंगनी रंग से लाल रंग की ओर:

  • (A) विचलन घटता है, अपवर्तनांक भी घटता है
  • (B) विचलन घटता है, अपवर्तनांक बढ़ता है
  • (C) विचलन बढ़ता है, अपवर्तनांक बढ़ता है
  • (D) विचलन बढ़ता है, अपवर्तनांक घटता है
Multiple Choice
ID- 19435

118. वायु में 4200 Å तरंगदैर्घ्य के एकवर्णी नीले प्रकाश का एक किरण पुंज जल (अपवर्तनांक = 4/3) में संचरण करता है। जल में इसकी तरंगदैर्ध्य होगी:

  • (A) 2800 Å
  • (B) 5600 Å
  • (C) 3150 Å
  • (D) 4000 Å
Multiple Choice
ID- 19436

119. किसी पारदर्शी माध्यम के अपवर्तनांक एवं प्रकाश की तरंगदैर्ध्य में सम्बन्ध है:

  • (A) n = Aλ + B
  • (B) n = A + Bλ$^2$
  • (C) n = A + $\frac{B}{λ^2}$
  • (D) n = A + $\frac{λ^2}{B}$
Multiple Choice
ID- 19437

120. एक किरण A कोण वाले प्रिज्म के एक तल पर i कोण पर आपतित होती है तथा दूसरे पृष्ठ पर लम्बवत् निर्गत होती है। यदि प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक n है तो आपतन कोण लगभग बराबर होगा:

  • (A) A
  • (B) A/2n
  • (C) nA
  • (D) $\frac{nA}{2}$
Multiple Choice
ID- 19438
BSEB, 2016 (C)

121. तरंगदैर्घ्य के बढ़ने के साथ अपवर्तनांक का मान:

  • (A) बढ़ता है
  • (B) घटता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19439
BSEB, 2017 (A)

122. काँच से हवा में जाती हुई प्रकाश-किरण का क्रांतिक कोण किस रंग के लिए न्यूनतम होता है:

  • (A) लाल
  • (B) पीला
  • (C) हरा
  • (D) बैंगनी
Multiple Choice
ID- 19440

123. काँच से हवा में जाते हुए प्रकाश का क्रांतिक कोण महत्तम होता है:

  • (A) लाल
  • (B) हरे
  • (C) पीले
  • (D) बैंगनी रंग के लिए
Multiple Choice
ID- 19441
BSEB, 2017 (A); 2019 (A)

124. n अपवर्तनांक वाले पतले प्रिज्म का न्यूनतम विचलन कोण होता है:

  • (A) (1 – n) A
  • (B) (n – 1) A
  • (C) (n + 1) A
  • (D) (1 + n) A$^2$
Multiple Choice
ID- 19442

125. तीन प्रिज्मों 1, 2 तथा 3 के प्रिज्म कोण A = 60° हैं, परन्तु उनके अपवर्तनांक क्रमशः 1.4, 1.5 तथा 1.6 हैं। यदि δ$_1$, δ$_2$ तथा δ$_3$ क्रमशः उनके कोणीय विचलन हों, तो

  • (A) δ$_1$ > δ$_2$ > δ$_3$
  • (B) δ$_3$ > δ$_2$ > δ$_1$
  • (C) δ$_1$ = δ$_2$ = δ$_3$
  • (D) δ$_2$ > δ$_1$ > δ$_3$
Multiple Choice
ID- 19443

126. स्पेक्ट्रोमीटर में दूरदर्शी का कार्य है:

  • (A) किरणों को समान्तर करना
  • (B) किरणों को अपसरित करना
  • (C) किरणों को अभिसरित करना
  • (D) समान्तर किरणों को प्राप्त करना तथा उनसे प्रतिबिम्ब बनाना
Multiple Choice
ID- 19444

127. एक प्रिज्म-स्पेक्ट्रोमीटर में कॉलीमेटर (Collimator) का काम है:

  • (A) किरणों को प्रिज्म पर संसृत करना
  • (B) किरणों को समान्तर करना
  • (C) प्रकाश को एकवर्णी करना
  • (D) प्रकाश को विक्षेपित करना
Multiple Choice
ID- 19445

128. 4° कोण का तथा 1.54 अपवर्तनांक के काँच का बना एक पतला प्रिज्म P$_1$ एक-दूसरे पतले प्रिज्म P$_2$ के साथ जिसके काँच का अपवर्तनांक 1.72 है, विचलन रहित विक्षेपण उत्पन करने के लिए संयुक्त किया जाता है। प्रिज्म P$_2$ का कोण है:

  • (A) 5.33°
  • (B) 4°
  • (C) 3°
  • (D) 2.6°
Multiple Choice
ID- 19446
BSEB, 2018 (A)

129. किसी प्रिज्म पर एकवर्णी के आपतित होने पर निम्न में से कौन-सी घटना होती है?

  • (A) वर्ण-विक्षेपण
  • (B) विचलन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 19447
BSEB, 2017 (C)

130. पतली झिल्ली के रंगीन दिखने का कारण है:

  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) विवर्तन
  • (D) ध्रुवण
Multiple Choice
ID- 19448
BSEB, 2017 (C)

131. आसमान का रंग नीला दिखने का कारण है:

  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) ध्रुवण
  • (D) विवर्तन
Multiple Choice
ID- 19449
BSEB, 2017 (C)

132. इन्द्रधनुष बनने का कारण है:

  • (A) विचलन
  • (B) वर्ण विक्षेपण
  • (C) दोनों
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19450
BSEB, 2017 (C)

133. यदि नीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E$_1$ और पीले रंग के प्रकाश के फोटॉन की ऊर्जा E$_2$ हो तो:

  • (A) E$_1$ = E$_2$
  • (B) E$_1$ > E$_2$
  • (C) E$_1$ < E$_2$
  • (D) E$_2$ = E$_1$
Multiple Choice
ID- 19451
BSEB, 2021 (A)

134. औसत रंग (पीला रंग) के अपवर्तनांक के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?

  • (A) μ = $\frac{μ_r\,+\,μ_v}{2}$
  • (B) μ = $\frac{μ_r\,–\,μ_v}{2}$
  • (C) μ = $\frac{μ_r}{2}$
  • (D) μ = $\frac{μ_v}{2}$
Multiple Choice
ID- 19452
BSEB, 2021 (A)

135. समांतर सतह वाली काँच की पट्टी की शक्ति होती है:

  • (A) अनंत
  • (B) शून्य
  • (C) 100 cm
  • (D) 10 cm
Multiple Choice
ID- 19453
BSEB, 2021 (A)

136. कोणीय वर्ण-विक्षेपण बराबर होता है:

  • (A) (μ$_v$ – μ$_r$) A
  • (B) (μ$_v$ – μ$_r$)
  • (C) (μ$_v$ + μ$_r$)
  • (D) (μ$_v$ + μ$_r$) A
Multiple Choice
ID- 19454
BSEB, 2021 (A)

137. खगोलीय दूरदर्शी के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?

  • (A) f$_o$ = f$_e$
  • (B) f$_o$ > f$_e$
  • (C) f$_o$ < f$_e$
  • (D) f$_o$ << f$_e$
Multiple Choice
ID- 19455
BSEB, 2021 (A)

138. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना प्रतिबिंब होता है:

  • (A) काल्पनिक और सीधा
  • (B) काल्पनिक और उल्टा
  • (C) वास्तविक और सीधा
  • (D) वास्तविक और उल्टा
Multiple Choice
ID- 19456
BSEB, 2021 (A)

139. प्रकाश-वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है?

  • (A) दूरी
  • (B) समय
  • (C) ऊर्जा
  • (D) प्रकाश की तीव्रता
Multiple Choice
ID- 19457
BSEB, 2021 (A)

140. उत्तल लेंस द्वारा निम्नलिखित में कौन-सा दृष्टि दोष दूर किया जाता है?

  • (A) निकट-दृष्टिता
  • (B) दूर-दृष्टिता
  • (C) जरा-दूरदर्शिता
  • (D) अबिन्दुकता
Multiple Choice
ID- 19458
BSEB, 2021 (A)

141. निर्वात में प्रकाश का वेग c है। काँच (μ = 3/2) में इसका मान होगा:

  • (A) $\frac{3c}{2}$
  • (B) $\frac{2c}{3}$
  • (C) $\frac{4c}{3}$
  • (D) $\frac{c}{2}$
Multiple Choice
ID- 19459
BSEB, 2021 (A)

142. वर्ण-विक्षेपण क्षमता के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है?

  • (A) w = $\frac{μ_v\,–\,μ_r}{μ_y\,–\,1}$
  • (B) w = $(μ_v\,–\,μ_r)(μ_y\,–\,1)$
  • (C) w = $\frac{μ_y\,–\,1}{μ_v\,–\,μ_r}$
  • (D) w = $\frac{μ_v\,·\,μ_r}{μ_y\,–\,1}$
Multiple Choice
ID- 19460
BSEB, 2016 (C), 2021 (A)

143. सामान्य समायोजन में खगोलीय दूरदर्शक की नली की लम्बाई होगी:

  • (A) fo – fe
  • (B) fo x fe
  • (C) $\frac{fo}{fe}$
  • (D) fo + fe