Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी- पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ (Semiconductor Electronics: Materials, Devices And Simple Circuits)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-2 » अध्याय-14: अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी- पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ (Semiconductor Electronics: Materials, Devices And Simple Circuits)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 19565
BSEB, 2019 (C)

1. n-टाइप का जर्मेनियम प्राप्त करने के लिए जर्मेनियम में मिलाया गया अपद्रव्य होता है:

  • (A) चतुः संयोजक
  • (B) त्रिसंयोजक
  • (C) पंचसंयोजक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19566
BSEB, 2019 (C)

2. पूर्ण-तरंगी दिष्टकरण में, यदि निवेश आवृत्त 50 Hz है, तो निर्गम आवृत्ति होगी:

  • (A) 50 Hz
  • (B) 100 Hz
  • (C) 25 Hz
  • (D) 200 Hz
Multiple Choice
ID- 19567
BSEB, 2018 (C)

3. P-टाइप का अर्द्धचालक बनाने के लिए जर्मेनियम को डोप किया जाता है:

  • (A) गैलियम से
  • (B) बोरॉन से
  • (C) एल्युमिनियम से
  • (D) फॉस्फोरस से
Multiple Choice
ID- 19568
BSEB, 2018 (C)

4. द्विआधारी अंक 10101 का दशमलव पद्धति का मान क्या होगा?

  • (A) 31
  • (B) 21
  • (C) 11
  • (D) 3
Multiple Choice
ID- 19569

5. p-n संधि की अग्र-अभिनति व्यवस्था में:

  • (A) p-टर्मिनल धन-विभव पर तथा n-टर्मिनल ऋण-विभव पर रखा जाता है
  • (B) p-टर्मिनल ऋण-विभव पर तथा n-टर्मिनल धन-विभव पर रखा जाता है
  • (C) दोनों टर्मिनल समान धन-विभव पर रखे जाते हैं
  • (D) दोनों टर्मिनल शून्य विभव पर रखे जाते हैं
Multiple Choice
ID- 19570

6. p-n संधि डायोड की अवक्षय पर्त में होते हैं:

  • (A) केवल इलेक्ट्रॉन
  • (B) केवल विवर
  • (C) इलेक्ट्रॉन तथा विवर दोनों
  • (D) न इलेक्ट्रॉन और न विवर
Multiple Choice
ID- 19571
BSEB, 2011

7. n-p-n ट्रांजिस्टर की क्रिया में उत्सर्जक धारा I$_e$, आधार धारा I$_b$, तथ संग्राहक धारा I$_c$ में संबंध है:

  • (A) I$_c$ = I$_e$ – I$_b$
  • (B) I$_b$ = I$_e$ – I$_c$
  • (C) I$_e$ = I$_c$ – I$_b$
  • (D) I$_b$ = I$_c$ – I$_e$
Multiple Choice
ID- 19572

8. ट्रांजिस्टर की रचना में प्रयुक्त सर्वाधिक सामान्य पदार्थ है:

  • (A) ताँबा
  • (B) चाँदी
  • (C) सिलिकॉन
  • (D) एबोनाइट
Multiple Choice
ID- 19573
BSEB, 2017 (A); 2019 (A), 2019 (C)

9. NAND गेट के लिए बूलीय व्यंजक है:

  • (A) $\overset{————}{A.B}$ = Y
  • (B) A . B = Y
  • (C) $\overset{————}{A+B}$ = Y
  • (D) A + B = Y
Multiple Choice
ID- 19574

10. द्विआधारी संख्या 111 निरूपित करती है:

  • (A) एक
  • (B) तीन
  • (C) सात
  • (D) एक सौ ग्यारह
Multiple Choice
ID- 19575

11. सिलिकॉन की अग्र-अभिनत एवं उत्क्रम-अभिनत p-n संधियों में आवेश-वाहकों की गति की प्रमुख क्रियाविधियाँ हैं:

  • (A) अग्र-अभिनत में अनुगमन, उत्क्रम-अभिनत में विसरण
  • (B) अग्र-अभिनत में विसरण तथा उत्क्रम-अभिनत में अनुगमन
  • (C) दोनों में विसरण
  • (D) दोनों में अनुगमन
Multiple Choice
ID- 19576

12. n-p-n ट्रांजिस्टर, p-n-p ट्रांजिस्टर की तुलना में श्रेष्ठ होते हैं, क्योंकि:

  • (A) ये सस्ते होते हैं
  • (B) इनमें ऊर्जा-हानि कम होती है
  • (C) इनमें शक्ति सहन क्षमता अधिक होती है
  • (D) इनमें बहुसंख्यक आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन होते हैं
Multiple Choice
ID- 19577
BSEB, 2016 (C)

13. OR गेट का बूलीय व्यंजक होता है:

  • (A) A + B = Y
  • (B) A . B=Y
  • (C) $\overset{—}{A}$ = A
  • (D) C = AB
Multiple Choice
ID- 19578

14. AND गेट का बूलीय व्यंजक है:

  • (A) A + B = Y
  • (B) $\overset{————}{A . B}$ = Y
  • (C) A . B = Y
  • (D) $\overset{————}{A + B}$ = Y
Multiple Choice
ID- 19579
BSEB, 2015; 2016, 2021 (A)

15. NOR गेट के लिए बूलीय व्यंजक है:

  • (A) A . B = Y
  • (B) A . B = Y
  • (C) A + B = Y
  • (D) $\overset{————}{A + B}$ = Y
Multiple Choice
ID- 19580

16. जर्मेनियम तथा सिलिकॉन में बैण्ड-अन्तराल इलेक्टॉन-वोल्ट में क्रमशः होता है:

  • (A) 0.7, 1.1
  • (B) 1.1, 0.7
  • (C) 1.1, 0
  • (D) 0, 1.1
Multiple Choice
ID- 19581

17. परम शून्य पर ताप पर अर्द्ध-चालक व्यवहार करता है:

  • (A) पूर्ण चालक की तरह
  • (B) पूर्ण अचालक की तरह
  • (C) अति चालक की तरह
  • (D) अर्द्ध-चालक की तरह
Multiple Choice
ID- 19582

18. विभिन्न पदार्थों से बने दो तारों P व Q के प्रतिरोध कमरे के ताप पर समान हैं। उनके गर्म करने पर P का प्रतिरोध बढ़ता है तथा Q का प्रतिरोध घटता है। हमारा निष्कर्ष है कि:

  • (A) ‘P’ n-प्रकार का अर्द्ध-चालक है तथा 'Q' p-प्रकार का अर्द्ध-चालक है
  • (B) 'P' अर्द्ध-चालक है तथा 'Q' चालक है
  • (C) 'P' चालक है तथा 'Q' अर्द्ध-चालक है
  • (D) 'P' तथा 'Q' दोनों चालक है, तथा विभिन्न पदार्थों के बने होने के कारण ऐसा होता है
Multiple Choice
ID- 19583

19. एक पदार्थ की चालकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है। वह पदार्थ है:

  • (A) धात्विक चालक
  • (B) विद्युतरोधी
  • (C) मिश्रधातु
  • (D) अर्द्ध-चालक
Multiple Choice
ID- 19584

20. चाल बैण्ड तथा संयोजी बैण्ड में अतिव्यापन (overlapping) होता है:

  • (A) कुचालकों में
  • (B) अर्द्ध-चालकों में
  • (C) धातुओं में
  • (D) परावैद्युत में
Multiple Choice
ID- 19585

21. अर्द्ध-चालक में विद्युत चालकता का कारण है:

  • (A) केवल इलेक्ट्रॉन
  • (B) केवल विवर (holes)
  • (C) इलेक्ट्रॉन तथा विवर दोनों
  • (D) केवल प्रोटॉन
Multiple Choice
ID- 19586

22. अर्द्ध-चालकों में अपद्रव्य मिलाने पर:

  • (A) वे विद्युतरोधी हो जाते हैं
  • (B) उनकी चालकता कम हो जाती है
  • (C) उनकी चालकता शून्य हो जाती है
  • (D) उनकी चालकता बढ़ जाती है
Multiple Choice
ID- 19587

23. आवर्त सारणी के तृतीय वर्ग के तत्वों (जैसे एल्यूमीनियम, गैलियम आदि) को अपद्रव्य के रूप में जर्मेनियम या सिलिकॉन में मिलाने पर वे हो जाते हैं:

  • (A) विद्युतरोधी
  • (B) p-प्रकार के अर्द्ध-चालक
  • (C) n-प्रकार के अर्द्ध-चालक
  • (D) प्रकाश चालकीय
Multiple Choice
ID- 19588
BSEB, 2017 (A)

24. डायोड का उपयोग करते हैं, एक:

  • (A) प्रवर्धक की भाँति
  • (B) दोलित्र की भाँति
  • (C) दिष्टकारी की भाँति
  • (D) मॉडुलेटर (modulator) की भाँति
Multiple Choice
ID- 19589

25. जब p-n संधि डायोड अग्र-अभिनति में होता है, तब:

  • (A) विभव प्राचीर की ऊँचाई बढ़ती है
  • (B) विभव प्राचीर की ऊँचाई घटती है
  • (C) अवक्षय पर्त की मोटाई बढ़ती है
  • (D) अवक्षय पर्व की मोटाई अपरिवर्तित रहती है
Multiple Choice
ID- 19590

26. जब p-n संधि डायोड उत्क्रम-अभिनति होता है, तब:

  • (A) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर एक-दूसरे की ओर आकर्षित होकर अवक्षय क्षेत्र की ओर चलने लगते हैं
  • (B) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर अवक्षय क्षेत्र से दूर की ओर गति करते हैं
  • (C) विभव प्राचीर की ऊँचाई कम हो जाती है
  • (D) धारा में कोई परिवर्तन नहीं होता
Multiple Choice
ID- 19591

27. p-n संधि की अग्र-अभिनति दशा में:

  • (A) कोई धारा प्रवाहित नहीं होती
  • (B) केवल p-क्षेत्र से विवर n-क्षेत्र में प्रवेश करते हैं
  • (C) केवल n-क्षेत्र से इलेक्ट्रॉन p-क्षेत्र में प्रवेश करते हैं
  • (D) प्रत्येक क्षेत्र से बहुसंख्यक वाहक दूसरे क्षेत्र में प्रवेश करते है
Multiple Choice
ID- 19592

28. p-n संधि डायोड की अग्र-अभिनति तथा उत्क्रम-अभिनति व्यवस्थाओं में डायोड के प्रतिरोधों का अनुपात होता है:

  • (A) 10$^{–1}$ : 1
  • (B) 10$^{–2}$ : 1
  • (C) 10$^{–3}$ : 1
  • (D) 10$^{–4}$ : 1
Multiple Choice
ID- 19593

29. जब p-n संधि डायोड का उपयोग दिष्टकारी की भाँति होता है। तब यह:

  • (A) अग्र-अभिनत होता है
  • (B) उत्क्रम-अभिनत होता है
  • (C) अग्र एवं पश्च दोनों प्रकार से अभिनत होता
  • (D) अभिनति की आवश्यकता नहीं होती
Multiple Choice
ID- 19594

30. ट्रांजिस्टर के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

  • (A) e-b संधि अग्र-अभिनत तथा b-c संधि पश्च-अभिनत होती है
  • (B) e-b संधि पश्च-अभिनत तथा b-c संधि अग्र-अभिनत होती है
  • (C) दोनों संधियाँ अग्र-अभिनत होती हैं
  • (D) दोनों संधियाँ पश्च-अभिनत होती हैं
Multiple Choice
ID- 19595

31. ट्रांजिस्टर के किस विन्यास में वोल्टता लाभ अधिकतम होता है?

  • (A) उभयनिष्ठ आधार
  • (B) उभयनिष्ठ उत्सर्जन
  • (C) उभयनिष्ठ संग्राहक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19596

32. ट्रांजिस्टर का धारा-लाभ परिभाषित होता है:

  • (A) α = $\frac{I_c}{I_b}$
  • (B) α = $\frac{I_c}{I_e}$
  • (C) α = $\frac{I_e}{I_c}$
  • (D) α = $\frac{I_e}{I_b}$
Multiple Choice
ID- 19597

33. चालन बैण्ड अंशतः रिक्त होते हैं:

  • (A) अचालकों में
  • (B) अर्द्ध-चालकों में
  • (C) धातुओं में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19598

34. वर्जित बैण्ड (forbidden band) की चौड़ाई अधिकतम होती है:

  • (A) धातुओं के लिए
  • (B) अर्द्ध-चालकों के लिए
  • (C) अचालकों के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19599

35. सिलिकॉन एक अर्द्ध-चालक है। इसमें आर्सेनिक की थोड़ी-सी मात्रा मिला देने पर इसकी चालकता:

  • (A) बढ़ जाएगी
  • (B) घट जाएगी
  • (C) अपरिवर्तित रहेगी
  • (D) शून्य हो जाएगी
Multiple Choice
ID- 19600
BSEB, 2016; 2016 (C), 2020 (A)

36. p-प्रकार के अर्द्ध-चालक में आवेश वाहक होते हैं:

  • (A) इलेक्ट्रॉन
  • (B) विवर (holes)
  • (C) प्रोटॉन
  • (D) न्यूट्रॉन
Multiple Choice
ID- 19601

37. किसी अर्द्ध-चालक में बहुसंख्यक आवेश वाहक इलेक्ट्रॉन होंगे, यदि इसमें मिलाई जाने वाली अशुद्धि है:

  • (A) एक-संयोजी
  • (B) द्वि-संयोजी
  • (C) त्रि-संयोजी
  • (D) पंच-संयोजी
Multiple Choice
ID- 19602

38. n-प्रकार के अर्द्ध-चालक में मुख्य धारावाहक होते हैं:

  • (A) प्रोटॉन
  • (B) विवर (holes)
  • (C) α-कण
  • (D) इलेक्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 19603

39. उभयनिष्ठ उत्सर्जक विन्यास में ट्रांजिस्टर का धारा लाभ होता है:

  • (A) β = $\frac{I_c}{I_b}$
  • (B) β = $\frac{I_c}{I_e}$
  • (C) β = $\frac{I_b}{I_c}$
  • (D) β = $\frac{I_b}{I_e}$
Multiple Choice
ID- 19604

40. अग्र-अभिनति संधि डायोड जिनमें प्रकाश उत्सर्जित होता है, कहे जाते हैं:

  • (A) प्रकाश-उत्सर्जक डायोड
  • (B) फोटो डायोड
  • (C) जेनर डायोड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19605

41. निम्न में से कौन-सा व्यंजक अशुद्ध है?

  • (A) (1 + α) = $\frac{1}{(1 – β)}$
  • (B) (1 + α) = $\frac{1}{(1 + β)}$
  • (C) β = $\frac{α}{(1 – α)}$
  • (D) α = $\frac{β}{(1 – β)}$
Multiple Choice
ID- 19606

42. L.E.D. जब उत्क्रम अभिनति होता है, तब:

  • (A) उसमें से प्रकाश उत्सर्जित होता है
  • (B) उसमें से प्रकाश उत्सर्जित नहीं होता
  • (C) इसमें प्रकाश का अवशोषण होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19607
BSEB, 2009

43. मूल गेट (बेसिक गेट है):

  • (A) AND, OR
  • (B) NAND, NOR
  • (C) OR, NOT
  • (D) AND, OR, NOT
Multiple Choice
ID- 19608
BSEB, 2013, 2020 (A)

44. दशमिक संख्या 25 को द्विआधारी में लिखें।

  • (A) (1100)$_2$
  • (B) (1001)$_2$
  • (C) (11001)$_2$
  • (D) (11101)$_2$
Multiple Choice
ID- 19609
BSEB, 2015; 2019 (A)

45. ताप बढ़ने के साथ अर्द्धचालक का प्रतिरोध:

  • (A) बढ़ता है
  • (B) घटता है
  • (C) कभी बढ़ता है कभी घटता है
  • (D) अपरिवर्तित होता है
Multiple Choice
ID- 19610

46. विवर (होल) मोबाइल आवेश वाहक होता है:

  • (A) कन्डक्शन बैण्ड में
  • (B) फॉरबीडेन ऊर्जा अन्तराल में
  • (C) वैलेन्स बैण्ड में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19611

47. शुद्ध जरमेनियम प्राप्त होता है जब उसे मिलाया जाता है:

  • (A) इनडियम
  • (B) सोना
  • (C) ताँबा
  • (D) आरसेनिक
Multiple Choice
ID- 19612

48. P-N-P ट्रान्जिस्टर के लिए कॉमन आधार में α का मान 0.98 है तो कॉमन उत्सर्जक में धारा लाभ B का मान होगा:

  • (A) 4.9
  • (B) 0.49
  • (C) 49
  • (D) 0.98
Multiple Choice
ID- 19613

49. N-P-N ट्रान्जिस्टर के लिए कॉमन आधार में β का मान 100 है तो कॉमन उत्सर्जक में धारा लाभ α का मान होगा:

  • (A) 0.99
  • (B) 1.01
  • (C) 0.92
  • (D) 0.95
Multiple Choice
ID- 19614

50. सौर सेल पैनेल का उपयोग किया जाता है:

  • (A) कृत्रिम उपग्रह में
  • (B) चन्द्रमा पर
  • (C) मंगल ग्रह पर
  • (D) कहीं भी नहीं
Multiple Choice
ID- 19615

51. GaP संधि द्वारा अधिकांश प्रकाश उत्सर्जित होता है:

  • (A) लाल और हरा
  • (B) लाल और पीला
  • (C) लाल और बैंगनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19616

52. संयोजक ऊर्जा बैण्ड तथा चालन ऊर्जा बैण्ड के बीच के अन्तराल को:

  • (A) फर्मी बैण्ड
  • (B) बैण्ड गैप
  • (C) संयोजक बैण्ड
  • (D) चालन बैण्ड कहते हैं
Multiple Choice
ID- 19617

53. कुचालक पदार्थ में संयोजक बैण्ड तथा चालकता बैण्ड के बीच:

  • (A) चौड़ा बैण्ड गैप
  • (B) पतला बैण्ड गैप
  • (C) कोई रिक्त स्थान नहीं होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19618

54. सुचालक पदार्थ में संयोजक बैण्ड तथा चालन बैण्ड के बीच:

  • (A) चौड़ा बैण्ड गैप होता है
  • (B) पतला बैण्ड गैप होता है
  • (C) कोई रिक्त स्थान नहीं होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19619

55. अर्द्धचालक पदार्थ में संयोजन बैण्ड तथा चालन बैण्ड के बीच:

  • (A) चौड़ा बैण्ड गैप होता है
  • (B) पतला बैण्ड गैप होता है
  • (C) न तो पतला ही, न तो चौड़ा ही बैण्ड गैप होता है
  • (D) कोई गैप नहीं होता है
Multiple Choice
ID- 19620

56. चालक पदार्थों का चालन बैण्ड इलेक्ट्रॉनों से:

  • (A) अंशतः भरा रहता है
  • (B) पूर्णतः खाली रहता है
  • (C) पूर्णतः भरा होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19621

57. N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए शुद्ध सिलिकॉन में मिलाया जाने वाला अशुद्ध परमाणु है:

  • (A) फॉस्फोरस
  • (B) बोरॉन
  • (C) एण्टीमनी
  • (D) एल्यूमिनियम
Multiple Choice
ID- 19622
BSEB, 2017 (A)

58. जर्मेनियम क्रिस्टल को N-प्रकार का अर्द्धचालक बनाने के लिए उसमें मिलाये जाने वाले अपद्रव्य की संयोजकता होगी:

  • (A) 6
  • (B) 5
  • (C) 4
  • (D) 3
Multiple Choice
ID- 19623

59. P-N संधि डायोड का उपयोग करते हैं एक:

  • (A) प्रवर्धक
  • (B) दोलन
  • (C) माडुलेटर
  • (D) दिष्टकारी की तरह
Multiple Choice
ID- 19624

60. पूर्ण तरंग दिष्टकारों के रूप में संधि डायोड का व्यवहार करने के लिए आवश्यक होती है:

  • (A) एक डायोड की
  • (B) दो डायोड की
  • (C) तीन डायोड की
  • (D) चार डायोड की
Multiple Choice
ID- 19625

61. निवेशी वोल्टेज/धारा को बढ़ाने वाले यंत्र को कहते हैं:

  • (A) प्रवर्धक
  • (B) दोलित
  • (C) दिष्टकारी
  • (D) डायोड
Multiple Choice
ID- 19626

62. प्रवर्धक के रूप में ट्रान्जिस्टर, ट्रायोड वाल्व की अपेक्षा श्रेष्ठ है, क्योंकि:

  • (A) यह अधिक ताप परिवर्तन सहन कर सकता है
  • (B) इसकी निर्गत प्रतिबाधा उच्च होती है
  • (C) यह उच्च सामर्थ्य को सँभाल सकता है
  • (D) इसे ऊष्मक की आवश्यकता नहीं है
Multiple Choice
ID- 19627

63. ट्रान्जिस्टर के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

  • (A) E-B संधि उम्र और B-C पश्च होती है
  • (B) E-B संधि पश्च और B-C अग्र होती है
  • (C) E-B, B-C दोनों संधियाँ अग्र होती है
  • (D) E-B, B-C दोनों संधियाँ पश्च होती है
Multiple Choice
ID- 19628

64. 4-N भरे स्तरों के निम्न ऊर्जा पट्टी को कहते हैं:

  • (A) संयोजी पट्टी
  • (B) चालन पट्टी
  • (C) फॉरबीडेन ऊर्जा पट्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19629

65. 4-N खाली स्तरों के उच्च पट्टी को कहा जाता है:

  • (A) फॉरबीडेन ऊर्जा पट्टी
  • (B) चालन पट्टी
  • (C) संयोजी पट्टी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19630

66. इलेक्ट्रॉन मुक्त इलेक्ट्रॉन के पद में होते हैं, यदि पाये जाते हैं:

  • (A) कन्डक्शन बैण्ड में
  • (B) फॉरबीडेन ऊर्जा अन्तराल में
  • (C) वैलेन्स बैण्ड में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19631

67. अर्द्धचालक की स्थिति में फॉरबीडेन ऊर्जा अन्तराल की चौड़ाई लगभग होती है:

  • (A) 0.01 eV
  • (B) 100 eV
  • (C) 10 eV
  • (D) 1 eV
Multiple Choice
ID- 19632

68. बैलेन्स तथा कन्डक्शन बैण्ड एक-दूसरे से ओवर लैप करते हैं:

  • (A) अचालक में
  • (B) अर्द्धचालक में
  • (C) धातुओं में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19633

69. कन्डक्शन बैण्ड अंशतः खाली होते हैं:

  • (A) अचालक में
  • (B) अर्द्धचालक में
  • (C) धातुओं में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19634

70. फॉरबीडेन ऊर्जा अन्तराल की चौड़ाई अधिकतम है:

  • (A) धातुओं के लिए
  • (B) अर्द्धचालकों के लिए
  • (C) अचालकों के लिए
  • (D) किसी के लिए नहीं
Multiple Choice
ID- 19635

71. जिस तर्क द्वार के दोनों निवेशी को केवल अवस्था 1 में रहने पर ही निर्गम प्राप्त होता है, वह तर्क द्वार है:

  • (A) OR
  • (B) AND
  • (C) NOR
  • (D) NAND
Multiple Choice
ID- 19636

72. यदि किसी लॉजिक गेट का निर्गम (Y) का मान उसके दोनों निवेशों के गुना (A · B) से प्राप्त होता है, तो वह गेट है:

  • (A) OR
  • (B) AND
  • (C) NOR
  • (D) NOT
Multiple Choice
ID- 19637

73. यदि किसी लॉजिक गेट के दोनों निवेशों को अवस्था 0 में रहने पर निर्गम 1 प्राप्त होता है तब वह लॉजिक गेट है अवश्य है:

  • (A) AND
  • (B) OR
  • (C) NOT
  • (D) NOR
Multiple Choice
ID- 19638

74. आन्तः अर्द्धचालक में विद्युत् चालन सम्भव:

  • (A) उच्च तापक्रम पर
  • (B) प्रत्येक तापक्रम पर
  • (C) केवल 100°C पर
  • (D) केवल 0°C पर
Multiple Choice
ID- 19639

75. बाह्य अर्द्धचालकता में विद्युत् चालन सम्भव है:

  • (A) उच्च तापक्रम पर
  • (B) प्रत्येक तापक्रम पर
  • (C) 36°C पर
  • (D) 98°F पर
Multiple Choice
ID- 19640

76. P-प्रकार का अर्द्धचालक जरमेनियम प्राप्त करने के लिए जरमेनियम में मिलाया गया अपद्रव्य होना चाहिए:

  • (A) त्रिसंयोजक
  • (B) चतुःसंयोजक
  • (C) पंच संयोजक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19641

77. p-प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त करने के लिए जरमेनियम या सिलिकन में मिलाया गया अपद्रव्य होना चाहिए:

  • (A) त्रिसंयोजक
  • (B) चतुःसंयोजक
  • (C) पंच संयोजक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19642
BSEB, 2018 (A)

78. एक अर्द्धचालक को T$_1$K से T$_2$ K ताप पर ठंडा किया जाता है, तो इसका प्रतिरोध:

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) नियत रहेगा
  • (D) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
Multiple Choice
ID- 19643
BSEB, 2018 (A)

79. यदि ट्रांजिस्टर के धारा नियतांक α तथा β है, तो:

  • (A) αβ = 1
  • (B) β > 1, α < 1
  • (C) α = β
  • (D) β < 1, α > 1
Multiple Choice
ID- 19644
BSEB, 2017 (C)

80. NOT gate बनाने के लिए उपयोग होता है:

  • (A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
  • (B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
  • (C) pnp ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
  • (D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
Multiple Choice
ID- 19645
BSEB, 2017 (C)

81. दशमलव अंक पद्धति की संख्या 27 की द्विआधारी पद्धति में समतुल्य संख्या होगी:

  • (A) 11011
  • (B) 10111
  • (C) 11001
  • (D) 10011
Multiple Choice
ID- 19646
BSEB, 2021 (A)

82. निम्नलिखित में कौन-सा सही है?

  • (A) (1100)$_2$ = (12)$_{10}$
  • (B) (1001)$_2$ = (12)$_{10}$
  • (C) (1111)$_2$ = (12)$_{10}$
  • (D) (1011)$_2$ = (12)$_{10}$
Multiple Choice
ID- 19647
BSEB, 2021 (A)

83. निम्नलिखित में कौन आवेशित नहीं है?

  • (A) फोटॉन
  • (B) α-कण
  • (C) β-कण
  • (D) इलेक्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 19648
BSEB, 2021 (A)

84. मूल गेट के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?

  • (A) AND, OR, NOT
  • (B) AND, OR
  • (C) NAND, NOR
  • (D) OR, NOT
Multiple Choice
ID- 19649
BSEB, 2021 (A)

85. एक p-प्रकार अर्द्ध-चालक होता है:

  • (A) धनावेशित
  • (B) ऋणावेशित
  • (C) अनावेशित
  • (D) परम शून्य ताप पर अनावेशित लेकिन उच्च तापमानों पर आवेशित
Multiple Choice
ID- 19650
BSEB, 2021 (A)

86. दाता अपद्रव्य परमाणु की संयोजकता होती है:

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6
Multiple Choice
ID- 19651
BSEB, 2021 (A)

87. द्विआधारी संख्या (1001)$_2$ की दशमिक संख्या है:

  • (A) (12)$_{10}$
  • (B) (18)$_{10}$
  • (C) (9)$_{10}$
  • (D) (25)$_{10}$