16. जर्मेनियम तथा सिलिकॉन में बैण्ड-अन्तराल इलेक्टॉन-वोल्ट में क्रमशः होता है:
(A) 0.7, 1.1
(B) 1.1, 0.7
(C) 1.1, 0
(D) 0, 1.1
Multiple Choice
ID- 19581
17. परम शून्य पर ताप पर अर्द्ध-चालक व्यवहार करता है:
(A) पूर्ण चालक की तरह
(B) पूर्ण अचालक की तरह
(C) अति चालक की तरह
(D) अर्द्ध-चालक की तरह
Multiple Choice
ID- 19582
18. विभिन्न पदार्थों से बने दो तारों P व Q के प्रतिरोध कमरे के ताप पर समान हैं। उनके गर्म करने पर P का प्रतिरोध बढ़ता है तथा Q का प्रतिरोध घटता है। हमारा निष्कर्ष है कि:
(A) ‘P’ n-प्रकार का अर्द्ध-चालक है तथा 'Q' p-प्रकार का अर्द्ध-चालक है
(B) 'P' अर्द्ध-चालक है तथा 'Q' चालक है
(C) 'P' चालक है तथा 'Q' अर्द्ध-चालक है
(D) 'P' तथा 'Q' दोनों चालक है, तथा विभिन्न पदार्थों के बने होने के कारण ऐसा होता है
Multiple Choice
ID- 19583
19. एक पदार्थ की चालकता ताप बढ़ाने पर बढ़ती है। वह पदार्थ है:
(A) धात्विक चालक
(B) विद्युतरोधी
(C) मिश्रधातु
(D) अर्द्ध-चालक
Multiple Choice
ID- 19584
20. चाल बैण्ड तथा संयोजी बैण्ड में अतिव्यापन (overlapping) होता है:
(A) कुचालकों में
(B) अर्द्ध-चालकों में
(C) धातुओं में
(D) परावैद्युत में
Multiple Choice
ID- 19585
21. अर्द्ध-चालक में विद्युत चालकता का कारण है:
(A) केवल इलेक्ट्रॉन
(B) केवल विवर (holes)
(C) इलेक्ट्रॉन तथा विवर दोनों
(D) केवल प्रोटॉन
Multiple Choice
ID- 19586
22. अर्द्ध-चालकों में अपद्रव्य मिलाने पर:
(A) वे विद्युतरोधी हो जाते हैं
(B) उनकी चालकता कम हो जाती है
(C) उनकी चालकता शून्य हो जाती है
(D) उनकी चालकता बढ़ जाती है
Multiple Choice
ID- 19587
23. आवर्त सारणी के तृतीय वर्ग के तत्वों (जैसे एल्यूमीनियम, गैलियम आदि) को अपद्रव्य के रूप में जर्मेनियम या सिलिकॉन में मिलाने पर वे हो जाते हैं:
(A) विद्युतरोधी
(B) p-प्रकार के अर्द्ध-चालक
(C) n-प्रकार के अर्द्ध-चालक
(D) प्रकाश चालकीय
Multiple Choice
ID- 19588
BSEB, 2017 (A)
24. डायोड का उपयोग करते हैं, एक:
(A) प्रवर्धक की भाँति
(B) दोलित्र की भाँति
(C) दिष्टकारी की भाँति
(D) मॉडुलेटर (modulator) की भाँति
Multiple Choice
ID- 19589
25. जब p-n संधि डायोड अग्र-अभिनति में होता है, तब:
(A) विभव प्राचीर की ऊँचाई बढ़ती है
(B) विभव प्राचीर की ऊँचाई घटती है
(C) अवक्षय पर्त की मोटाई बढ़ती है
(D) अवक्षय पर्व की मोटाई अपरिवर्तित रहती है
Multiple Choice
ID- 19590
26. जब p-n संधि डायोड उत्क्रम-अभिनति होता है, तब:
(A) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर एक-दूसरे की ओर आकर्षित होकर अवक्षय क्षेत्र की ओर चलने लगते हैं
(B) इलेक्ट्रॉन तथा कोटर अवक्षय क्षेत्र से दूर की ओर गति करते हैं