Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति (Dual Nature Of Radiation And Matter)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-2 » अध्याय-11: विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति (Dual Nature Of Radiation And Matter)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 19529
BSEB, 2018 (C)

1. किसी विकिरण के एक क्वांटम को जिसमें एक निश्चित ऊर्जा होती है, कहा जाता है:

  • (A) प्रोटॉन
  • (B) फोटॉन
  • (C) डयूट्रॉन
  • (D) लेपटॉन
Multiple Choice
ID- 19530
BSEB, 2011

2. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है:

  • (A) 1.8 x 10$^{11}$ C/kg
  • (B) 1.8 x 10$^{–19}$ C/kg
  • (C) 1.9 x 10$^{–19}$ C/kg
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19531
BSEB, 2015; 2016; 2016 (C), 2019 (C)

3. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट (eV) द्वारा मापा जाता है:

  • (A) आवेश
  • (B) विभवांतर
  • (C) धारा
  • (D) ऊर्जा
Multiple Choice
ID- 19532

4. इलेक्ट्रॉन के आवेश का मापन निम्न में से किसने किया?

  • (A) जे. जे. टॉमसन ने
  • (B) हर्ट्ज ने
  • (C) आर. ए. मिलिकान ने
  • (D) पी. लेनार्ड ने
Multiple Choice
ID- 19533

5. द्रव्य तरंग सिद्धान्त के प्रतिपादक थे:

  • (A) डी-ब्रोग्ली
  • (B) हाइगेन्स
  • (C) एच. ए. विल्सन
  • (D) फ्रेस्नेल
Multiple Choice
ID- 19534

6. डेविसन-जर्मर प्रयोग से पुष्टि होती है:

  • (A) इलेक्ट्रॉन की तरंग प्रकृति की
  • (B) इलेक्ट्रॉन की कण प्रकृति की
  • (C) प्रकाश की अनुदैर्घ्य प्रकृति की
  • (D) प्रकाश की अनुप्रस्थ प्रकृति की
Multiple Choice
ID- 19535

7. प्रकाशीय सूक्ष्मदर्शी की अपेक्षा इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी की:

  • (A) आवर्धन क्षमता कम, विभेदन क्षमता अधिक होती है
  • (B) आवर्धन क्षमता अधिक, विभेदन क्षमता कम होती है
  • (C) आवर्धन क्षमता तथा विभेदन क्षमता दोनों कम होती हैं।
  • (D) आवर्धन क्षमता तथा विभेदन क्षमता दोनों अधिक होती है
Multiple Choice
ID- 19536

8. एक धातु पृष्ठ का कार्यफलन 2.1 eV है। इससे उत्सर्जित फोटो-इलेक्ट्रॉन की महत्तम गतिज ऊर्जा 0.9 eV है। आपतित फोटोन की ऊर्जा है:

  • (A) 2.1 eV
  • (B) 0.9 eV
  • (C) 1.2 eV
  • (D) 3.0 eV
Multiple Choice
ID- 19537

9. W कार्यफलन वाली धातु पर v आवृत्ति का प्रकाश आपतित होता है । उत्सर्जित फोटो-इलेक्ट्रॉन की महत्तम गतिज ऊर्जा होगी:

  • (A) E = hv
  • (B) E = Whv
  • (C) E = hv – W
  • (D) E = $\frac{hv}{W}$
Multiple Choice
ID- 19538

10. यदि प्रकाश-विद्युत प्रभाव के प्रयोग में आपतित प्रकाश की आवृत्ति दुगनी कर दी जाए, तो निरोधी विभव हो जाएगा:

  • (A) दुगना
  • (B) आधा
  • (C) दुगने से कम
  • (D) दुगने से अधिक
Multiple Choice
ID- 19539

11. एक फोटो सेल 1 मीटर दूर रखे तीव्र प्रकाश-स्रोत से प्रकाशित है। जब वहीं प्रकाश स्रोत 2 मीटर दूर रखा जाता है तो फोटो-कैथोड से उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन:

  • (A) अपनी पूर्व ऊर्जा का एक-चौथाई ले जाता है
  • (B) प्रत्येक अपने पूर्व संवेग का एक-चौथाई ले जाता है
  • (C) संख्या में आधे रह जाते हैं
  • (D) संख्या में एक-चौथाई रह जाते हैं
Multiple Choice
ID- 19540

12. आइंस्टीन के प्रकाश-विद्युत समीकरण E$_k$ = hv – W में E$_k$ प्रदर्शित करता है:

  • (A) सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा
  • (B) उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा
  • (C) उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की औसत गतिज ऊर्जा
  • (D) उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की न्यूनतम गतिज ऊर्जा
Multiple Choice
ID- 19541

13. निम्न में से कौन-सा फोटोन के संवेग को व्यक्त करता है:

  • (A) hv
  • (B) hv/c$^2$
  • (C) h/ λ
  • (D) hc / λ
Multiple Choice
ID- 19542

14. फोटोन की ऊर्जा है:

  • (A) hv
  • (B) hv/c$^2$
  • (C) h / λ
  • (D) hv / c
Multiple Choice
ID- 19543

15. इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक थे:

  • (A) रदरफोर्ड
  • (B) थॉमसन
  • (C) चैडविक
  • (D) मेहर
Multiple Choice
ID- 19544

16. किसी धातु के पृष्ठ पर प्रकाश डालने पर पृष्ठ से इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जित होने की घटना कहलाती है:

  • (A) प्रकाश-वैद्युत उत्सर्जन
  • (B) प्रकाशमिति
  • (C) प्रकाश-संश्लेषण
  • (D) फोटोग्राफी
Multiple Choice
ID- 19545

17. प्रकाश-वैद्युत प्रभाव के आविष्कारक थे:

  • (A) डी-ब्रोग्ली
  • (B) हालवाश
  • (C) मिलिकान
  • (D) आइन्स्टीन
Multiple Choice
ID- 19546

18. प्रकाश-विद्युत सेल में धारा:

  • (A) आपतित प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर नहीं करती
  • (B) आपतित प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने पर बढ़ती है
  • (C) आपतित प्रकाश की आवृत्ति बढ़ाने पर बढ़ती है
  • (D) आपतित प्रकाश की आवृत्ति बढ़ाने पर घटती है
Multiple Choice
ID- 19547
BSEB, 2017 (A)

19. उत्सर्जित फोटो-इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा निर्भर करती है:

  • (A) आपाती प्रकाश की तीव्रता पर
  • (B) आपाती प्रकाश की तरंगदैर्ध्य पर
  • (C) धातु के कार्यफलन पर
  • (D) इनमें से किसी पर नहीं
Multiple Choice
ID- 19548

20. किसी पृष्ठ से प्रकाश-विद्युत उत्सर्जन तभी प्रारम्भ होता है जबकि पृष्ठ पर आपतित प्रकाश की होती है एक निश्चित:

  • (A) न्यूनतम आवृत्ति
  • (B) न्यूनतम चाल
  • (C) न्यूनतम तीव्रता
  • (D) न्यूनतम तरंगदैर्ध्य
Multiple Choice
ID- 19549

21. जब hv ऊर्जा के फोटोन किसी फोटो-सुग्राही पृष्ठ (कार्य फलन hv$_0$) पर गिरते हैं तो:

  • (A) सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा (hv – hv$_0$) होती है
  • (B) सबसे तेज निकलने वाले इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा (hv – hv$_0$) होती है
  • (C) सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा h$_v$ होती है
  • (D) सभी उत्सर्जित इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा hv$_0$ होती है
Multiple Choice
ID- 19550

22. दो विभिन्न विकिरण जिनके फोटोनों की ऊर्जाएँ 1eV तथा 2.5eV हैं, 0.5 eV कार्य फलन वाली धातु के पृष्ठ पर बारी-बारी से डाले जाते हैं। उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉनों के वेगों का अनुपात होगा:

  • (A) 1 : 5
  • (B) 2 : 5
  • (C) 1 : 2
  • (D) 1 : 4
Multiple Choice
ID- 19551

23. एक धातु की सतह पर 3500 Å तरंगदैर्घ्य का प्रकाश डालने पर फोटो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते हैं। इन इलेक्ट्रॉनों की गतिज ऊर्जा बढ़ाने के लिए:

  • (A) विकिरण की तीव्रता बढ़ानी चाहिए
  • (B) विकिरण की तरंगदैर्घ्य बढ़ानी चाहिए
  • (C) विकिरण की तरंगदैर्ध्य घटानी चाहिए
  • (D) विकिरण तीव्रता तथा तरंगदैर्घ्य दोनों बढ़ानी चाहिए
Multiple Choice
ID- 19552

24. एक धातु के पृष्ठ पर जब 6eV ऊर्जा के फोटोन गिरते हैं तो फोटो इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम गतिज ऊर्जा 4ev है। निरोधी विभव है:

  • (A) 2 वोल्ट
  • (B) 4 वोल्ट
  • (C) 6 वोल्ट
  • (D) 10 वोल्ट
Multiple Choice
ID- 19553

25. एक पदार्थ का कार्य फलन 4.0eV है। प्रकाश की दीर्घतम तरंगदैर्ध्य जो पदार्थ से फोटो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित कर सकती है, लगभग है:

  • (A) 540 nm
  • (B) 400 nm
  • (C) 310 nm
  • (D) 220 nm
Multiple Choice
ID- 19554

26. प्रकाश-विद्युत सेल:

  • (A) विद्युत ऊर्जा को प्रकाश में बदलता है
  • (B) प्रकाश को विद्युत में बदलता है
  • (C) प्रकाश का संचय करता है
  • (D) विद्युत का संचय करता है
Multiple Choice
ID- 19555

27. प्लांक नियतांक की विमा है:

  • (A) बल x समय
  • (B) बल x दूरी
  • (C) बल x दूरी x समय
  • (D) बल x दूरी/समय
Multiple Choice
ID- 19556

28. आधुनिक डिजिटल घड़ियों में सेलेनियम सेल का व्यवहार होता है जो कि:

  • (A) प्रकाश-उत्सर्जक सेल है
  • (B) प्रकाश-वोल्टीय सेल है
  • (C) प्रकाश-संचालकीय सेल है
  • (D) शुष्क रासायनिक सेल है
Multiple Choice
ID- 19557

29. प्रकाश-विद्युत प्रभाव समर्थन करता है:

  • (A) प्रकाश की तरंग-प्रकृति का
  • (B) प्रकाश की कण-प्रकृति का
  • (C) प्रकाश की द्वैती प्रकृति का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19558
BSEB, 2016

30. λ तरंगदैर्घ्य वाले की ऊर्जा होती है:

  • (A) h / λ
  • (B) hλ
  • (C) hλ/ c
  • (D) hv / λ
Multiple Choice
ID- 19559

31. यदि किसी धातु का कार्य फलन 2.8eV हो, तो देहली तरंगदैर्ध्य होगी:

  • (A) 4000 Å
  • (B) 5000 Å
  • (C) 4433 Å
  • (D) 3344 Å
Multiple Choice
ID- 19560

32. प्रकाश-विद्युत में आपतित प्रकाश की देहली आवृत्ति वह है जिस पर:

  • (A) फोटो-इलेक्ट्रॉन मात्र उत्सर्जित होते हैं
  • (B) फोटो-इलेक्ट्रॉन का वेग महत्तम होता है
  • (C) फोटो-इलेक्ट्रॉन के उत्सर्जन की दर न्यूनतम होती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19561

33. फोटो-इलेक्ट्रॉनों के लिए निरोधी विभव:

  • (A) आपतित प्रकाश की आवृत्ति पर निर्भर नहीं करता
  • (B) कैथोड के पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता
  • (C) आपतित प्रकाश की आवृत्ति तथा कैथोड के पदार्थ की प्रकृति दोनों पर निर्भर करता है
  • (D) आपतित प्रकाश की तीव्रता पर निर्भर करता है
Multiple Choice
ID- 19562

34. निम्न में से किस धातु का विद्युतीय कार्यफलन न्यूनतम है:

  • (A) लोहा
  • (B) ताँबा
  • (C) बेरियम
  • (D) सोडियम
Multiple Choice
ID- 19563
BSEB, 2017 (C)

35. पूर्ण तरंग दिष्टकारक में उपयोग होता है:

  • (A) दो डायोड
  • (B) तीन डायोड
  • (C) चार डायोड
  • (D) पाँच डायोड
Multiple Choice
ID- 19564
BSEB, 2021 (A)

36. फोटॉन का विराम-द्रव्यमान होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) अनंत
  • (C) 9.1 x 10$^{–31}$ kg
  • (D) 1.6 x 10$^{–27}$ kg