Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

तरंग-प्रकाशिकी (Wave Optics)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-2 » अध्याय-10: तरंग-प्रकाशिकी (Wave Optics)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 19461
BSEB, 2020 (A)

1. किसी m द्रव्यमान के V वेग से गतिमान कण का तरंगदैर्ध्य होता है:

  • (A) λ = $\frac{mV}{h}$
  • (B) λ = $\frac{h}{mV}$
  • (C) λ = h.mV
  • (D) λ = $\frac{mV}{h^2}$
Multiple Choice
ID- 19462
BSEB, 2019 (A)

2. किसी बिन्दुवत स्रोत से परिमित दूरी पर तरंगाग्र होता है:

  • (A) गोलाकार
  • (B) बेलनाकार
  • (C) समतल
  • (D) वृत्ताकार
Multiple Choice
ID- 19463
BSEB, 2018 (C)

3. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

  • (A) वेवफ्रन्ट (तरंगाग्र) समान कला में कंपित होने वाले बिन्दुओं का लोकस है।
  • (B) तरंगदैर्घ्य समान कला में कंपित हो रहे दो लगातार कणों के बीच की दूरी है।
  • (C) दो स्रोतों को कोहेरेन्ट होने के लिए उनकी आवृत्तियाँ समान होनी चाहिए।
  • (D) ऊपर के सारे कथन सही हैं।
Multiple Choice
ID- 19464

4. हाइगेन्स के अनुसार प्रकाश की तरंगें होती हैं:

  • (A) यांत्रिक, अनुदैर्ध्य
  • (B) यांत्रिक, अनुप्रस्थ
  • (C) विद्युत-चुम्बकीय
  • (D) यांत्रिक, गोलीय
Multiple Choice
ID- 19465

5. प्रकाश-फोटोन की ऊर्जा होती है:

  • (A) hv
  • (B) $\frac{hv}{c}$
  • (C) $\frac{h}{v}$
  • (D) $\frac{v}{h}$
Multiple Choice
ID- 19466

6. द्वितीयक तरंगिकाओं की अवधारणा दी थी:

  • (A) फ्रेनेल ने
  • (B) न्यूटन ने
  • (C) हाइगेन्स ने
  • (D) मैक्सवेल ने
Multiple Choice
ID- 19467

7. प्रकाश के कणिका सिद्धान्त के प्रतिपादक थे:

  • (A) हाइगेन्स
  • (B) न्यूटन
  • (C) फ्रेनल
  • (D) मैक्सवैल
Multiple Choice
ID- 19468

8. प्रकाश किस प्रकार के कम्पनी से बनता है:

  • (A) ईथर-कण
  • (B) वायु कण
  • (C) विद्युत व चुम्बकीय क्षेत्र
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं
Multiple Choice
ID- 19469

9. न्यूटन के अनुसार प्रकाश का वेग:

  • (A) वायु की अपेक्षा जल में अधिक होता है
  • (B) वायु की अपेक्षा जल में कम होता है
  • (C) वायु तथा जल दोनों में समान होता है
  • (D) जल की अपेक्षा निर्वात् में अधिक होता है
Multiple Choice
ID- 19470

10. प्रकाश के तरंग-गति सिद्धान्त के अनुसार प्रकाश के वर्ण-निर्णायक है:

  • (A) आयाम
  • (B) तरंग की चाल
  • (C) आवृत्ति
  • (D) तरंगदैर्घ्य
Multiple Choice
ID- 19471
BSEB, 2018 (A)

11. किसी m द्रव्यमान तथा q आवेश के कण को V विभव द्वारा त्वरित किया जाता है। कण की दे-बोग्ली तरंगदैर्ध्य होगी:

  • (A) $\frac{Vh}{\sqrt{2qm}}$
  • (B) $\frac{q}{\sqrt{2mV}}$
  • (C) $\frac{h}{\sqrt{2qmV}}$
  • (D) $\frac{mh}{\sqrt{2qV}}$
Multiple Choice
ID- 19472
BSEB, 2018 (A)

12. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन का न्यूनतम कोणीय संवेग होगा:

  • (A) $\frac{h}{π}$Js
  • (B) $\frac{h}{2π}$Js
  • (C) h$π$ Js
  • (D) 2$π$ h
Multiple Choice
ID- 19473
BSEB, 2020 (A)

13. व्यतिकरण फ्रिंज की चौड़ाई होती है:

  • (A) β = $\frac{Dλ}{d}$
  • (B) β = $\frac{d}{Dλ}$
  • (C) B = $\frac{dλ}{D}$
  • (D) B = d · Dλ
Multiple Choice
ID- 19474
BSEB, 2018 (C)

14. यंग के द्विछिद्र प्रयोग में छिद्रों की चौड़ाई तथा पर्दे से छिद्रों की दूरी दोनों दुगनी कर दी जाती है, तो फ्रिज की चौड़ाई:

  • (A) बढ़ जायेगी
  • (B) घट जायेगी
  • (C) अपरिवर्तित होगी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19475

15. निम्नलिखित में से कौन कथन सही है?

  • (A) लॉयड मिरर एक्सपेरीमेंट में सेन्ट्रल ब्राइट फ्रिंज गायब होता है
  • (B) इनकोहेरेन्ट स्रोतों से भी सस्टेन्ड इंटरफेयरेन्स (व्यतिकरण) प्राप्त किया जा सकता है
  • (C) कन्स्ट्रक्टिव इंटरफेयरेन्स के लिए पर्दे के उस बिन्दु पर दोनों वेव्स के बीच का पथांतर λ/2 का विषम गुणक होना चाहिए
  • (D) ऊपर के सभी कथन सत्य हैं
Multiple Choice
ID- 19476
BSEB, 2012

16. निर्वात से 6000 Å तरंगदैर्घ्य का एकवर्षीय प्रकाश 1.5 अपवर्तनांक वाले एक माध्यम में प्रवेश करता है। इस माध्यम में इसका तरंगदैर्घ्य होगा:

  • (A) 4000 Å
  • (B) 4500 Å
  • (C) 6000 Å
  • (D) 9000 Å
Multiple Choice
ID- 19477
BSEB, 2015

17. एक पतले फिल्म के रंग का कारण है:

  • (A) प्रकीर्णन
  • (B) व्यतिकरण
  • (C) वर्ण-विक्षेपण
  • (D) विवर्तन
Multiple Choice
ID- 19478

18. एक समान्तर एकवर्णी प्रकाश पुंज एक संकीर्ण स्लिट पर अभिलम्बवत् गिरता है आपतित पुंज की दिशा के लम्बवत् रखे एक पर्दे पर विवर्तन प्रारूप बनता है । विवर्तन प्रारूप के प्रथम निम्निष्ठ पर स्लिट के दोनों किनारों से आने वाली किनारों से आने वाली किरणों के बीच कलान्तर है:

  • (A) शून्य
  • (B) $π$ / 2
  • (C) $π$
  • (D) 2$π$
Multiple Choice
ID- 19479

19. एक एकल स्लिट जिसकी चौड़ाई e है, λ तरंगदैर्घ्य के प्रकाश से प्रकाशित की जाती है। प्रथम निम्निष्ठ 60° के कोण पर प्राप्त होगा, यदि:

  • (A) e = λ / $\sqrt{3}$
  • (B) e = 2λ / $\sqrt{3}$
  • (C) e = λ$\sqrt{3}$
  • (D) e = $\frac{λ\sqrt{3}}{2}$
Multiple Choice
ID- 19480

20. एकल-स्लिट विवर्तन प्रयोग में स्लिट की चौड़ाई 0.6 मिमी है तथा पीला प्रकाश प्रयुक्त किया गया है। यदि पीले प्रकाश को X-किरणों से बदल दिया जाए, तो प्रेक्षित प्रतिरूप दर्शाएगा किः

  • (A) केन्द्रीय उच्चिष्ठ पहले से संकीर्ण हो जाता है
  • (B) फ्रिजों की संख्या बढ़ जाती है
  • (C) फ्रिजों की संख्या कम हो जाती है
  • (D) विवर्तन प्रतिरूप ही नहीं बनता
Multiple Choice
ID- 19481

21. यंग के प्रयोग में यदि प्रकाश की तरंगदैर्घ्य दुगनी कर दी जाए, तो फ्रिज की चौड़ाई:

  • (A) वही रहेगी
  • (B) दुगनी हो जाएगी
  • (C) आधी रह जाएगी
  • (D) चार गुनी हो जाएगी
Multiple Choice
ID- 19482

22. दो कला-संबद्ध स्रोतों के कारण प्रकाश के व्यतिकरण में फ्रिज की चौड़ाई होती है:

  • (A) तरंगदैर्घ्य के अनुक्रमानुपाती
  • (B) तरंगदैर्घ्य के व्युत्क्रमानुपाती
  • (C) तरंगदैर्ध्य के वर्ग के अनुक्रामनुपाती
  • (D) तरंगदैर्ध्य के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Multiple Choice
ID- 19483

23. यदि प्रकाश की तरंगदैर्घ्य λ, दो कला-संबद्ध स्रोतों के बीच की दूरी d तथा पर्दे एवं स्रोत के बीच की दूरी D हो, तो व्यतिकरण फ्रिजों की चौड़ाई निम्नांकित सम्बन्ध से दी जाती है:

  • (A) λ / dD
  • (B) d / λD
  • (C) λD / d
  • (D) λd / D
Multiple Choice
ID- 19484

24. तीक्ष्ण सीधी कोर से प्राप्त विवर्तन फ्रिजें:

  • (A) समान चौड़ाई की नहीं होती है
  • (B) समान चौड़ाई की नहीं होती है
  • (C) ज्यामितीय छाया में बनती है
  • (D) इनमें से कोई भी कथन सत्य नहीं है
Multiple Choice
ID- 19485

25. एकल स्लिट (single slit) के विवर्तन में जिसकी चौड़ाई e तथा प्रकाश की तरंगदैर्ध्य λ है, मुख्य उच्चिष्ठ (max) तथा प्रथम निम्निष्ठ (max) के बीच कोण होगा:

  • (A) θ = λ / e
  • (B) θ = λ / 2e
  • (C) θ = λ / 4e
  • (D) θ = π / 2
Multiple Choice
ID- 19486

26. संकीर्ण रेखा-छिद्र (narrow slit) की चौड़ाई बढ़ाने पर विवर्तन प्रतिरूप में क्या अन्तर पड़ेगा:

  • (A) विवर्तन क्षेत्र बढ़ जाएगा, केन्द्रीय पट्टी की चौड़ाई समान रहेगी
  • (B) विवर्तन क्षेत्र कम हो जाएगा, केन्द्रीय पट्टी की चौड़ाई समान रहेगी
  • (C) विवर्तन क्षेत्र घट जाता है, केन्द्रीय पट्टी की चौड़ाई घट जाती है
  • (D) विवर्तन क्षेत्र बढ़ जाता है, केन्द्रीय पट्टी की चौड़ाई भी बढ़ जाती है
Multiple Choice
ID- 19487

27. स्वस्थ आँख की विभेदन सीमा होती है:

  • (A) 1'
  • (B) 1"
  • (C) 1°
  • (D) 0.5°
Multiple Choice
ID- 19488

28. दूरदर्शी के अभिदृश्यक के द्वारक का व्यास बढ़ा देने पर इसकी:

  • (A) आवर्धन क्षमता बढ़ जाती है, विभेदन क्षमता कम हो जाती है
  • (B) आवर्धन क्षमता व विभेदन क्षमता दोनों बढ़ जाती है
  • (C) आवर्धन क्षमता अपरिवर्तित रहती है, विभेदन क्षमता बढ़ जाती हैं
  • (D) आवर्धन क्षमता तथा विभेदन क्षमता दोनों कम हो जाती हैं
Multiple Choice
ID- 19489

29. एक दूरदर्शी के अभिदृश्यक का व्यास 0.1 मीटर है तथा प्रकाश की तरंगदैर्घ्य 6000 Å है। इसकी विभेदन सीमा होगी लगभग:

  • (A) 6 × 10$^{–14}$ रेडियन
  • (B) 6 × 10$^{–5}$ रेडियन
  • (C) 6 × 10$^{–6}$ रेडियन
  • (D) 6 × 10$^{–2}$ रेडियन
Multiple Choice
ID- 19490

30. समान आयाम व समान तरंगदैर्ध्य की दो तरंगें विभिन्न कलाओं में अध्यारोपित की जाती है। परिणामी तरंग का आयाम अधिक है जब उनके बीच कलान्तर है:

  • (A) शून्य
  • (B) $π$ / 2
  • (C) $π$
  • (D) 3$π$ / 2
Multiple Choice
ID- 19491

31. तरंगों के दो स्रोत कला-संबद्ध (coherent) कहे जाते हैं, यदि:

  • (A) दोनों से उत्पन्न तरंगाय समान आकृति के हों
  • (B) दोनों समान तरंगदैर्ध्य की तरंगे उत्पन्न करते हों
  • (C) दोनों समान वेग की तरंगें उत्पन्न करते हों
  • (D) दोनों समान तरंगदैर्ध्य की तरंगें, जिनमें नियत कलान्तर रहता है, उत्पन्न करते
Multiple Choice
ID- 19492

32. दो स्रोतों को कला-संबद्ध तब कहा जाता है, जब:

  • (A) उनके कलान्तर में बराबर परिवर्तन हो रहा है
  • (B) उनका कलान्तर नियत है
  • (C) उनके कलान्तर में आवर्ती परिवर्तन होता है
  • (D) उनके कलान्तर में अनियमित परिवर्तन होता है।
Multiple Choice
ID- 19493

33. तरंगों के व्यतिकरण की घटना में:

  • (A) ऊर्जा का क्षय होता है
  • (B) ऊर्जा का लाभ होता है
  • (C) ऊर्जा का न तो क्षय होता है और न लाभ, केवल ऊर्जा का पुनर्वितरण होता है
  • (D) ऊर्जा के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता
Multiple Choice
ID- 19494

34. रचनात्मक व्यतिकरण (constructive interference) के लिए किसी बिन्दु पर पहुँचने वाली दो तरंगों के बीच कलान्तर होना चाहिए:

  • (A) शून्य
  • (B) $π$
  • (C) $π$ / 2
  • (D) $\frac{3π}{4}$
Multiple Choice
ID- 19495

35. यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में यदि किसी बिन्दु पर a तथा b आयाम की दो व्यतिकारी तरंगों के बीच ф कलान्तर हो, तो उस बिन्दु पर परिणामी तीव्रता होगी:

  • (A) $\sqrt{(a^2 + b^2 cos^2 ф)}$
  • (B) $\sqrt{(a^2 + b^2 + cos^2 ф)}$
  • (C) $\sqrt{(a + b cos \frac{ф}{2})}$
  • (D) $\sqrt{(a^2 + b^2 + 2ab cos ф)}$
Multiple Choice
ID- 19496

36. दो तरंगें जिनकी तीव्रताओं का अनुपात 9 : 1 है, व्यतिकरण उत्पन्न करती है। अधिकतम तथा न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात होगा:

  • (A) 10 : 8
  • (B) 9 : 1
  • (C) 4 : 1
  • (D) 2 : 1
Multiple Choice
ID- 19497

37. यंग के द्विक रेखा-छिद्र प्रयोग में व्यतिकरण प्रतिरूप में दीप्त तथा अदीप्त फ्रिजों की तीव्रताओं में 9 : 1 का अनुपात है। इसका अर्थ है:

  • (A) दोनों छिद्रों के कारण पर्दे पर तीव्रताएँ क्रमशः 5 तथा 4 मात्रक हैं
  • (B) दोनों छिद्रों के कारण पर्दे पर तीव्रताएँ क्रमशः 4 तथा 5 मात्रक हैं
  • (C) आयाम अनुपात 3 है
  • (D) आयाम अनुपात 2 है
Multiple Choice
ID- 19498

38. समान आयाम तथा आवृत्ति की दो तरंगें अध्यारोपण करती हैं। एक बिन्दु पर तरंगें समान कला में पहुँचती हैं तथा दूसरे बिन्दु पर $π$ / 2 कलान्तर में। इन दोनों बिन्दुओं पर 1 तीव्रताओं का अनुपात होगा:

  • (A) 1 : 1
  • (B) $\sqrt{2}$ : 1
  • (C) 2 : 1
  • (D) 4 : 1
Multiple Choice
ID- 19499

39. यंग के द्वि-स्लिट प्रयोग में संपोषी व्यतिकरण (constructive interference) उत्पन्न करने वाली तरंगों के बीच पथान्तर का मान नहीं होता है:

  • (A) nλ
  • (B) (n + 1) λ
  • (C) (2n + 1) λ
  • (D) (n + 1) λ / 2
Multiple Choice
ID- 19500

40. व्यतिकरण की घटना हो सकती है:

  • (A) सभी तरंगों में
  • (B) केवल अनुप्रस्थ तरंगों में
  • (C) केवल अनुदैर्घ्य तरंगों में
  • (D) केवल अप्रगामी तरंगों में
Multiple Choice
ID- 19501

41. तरंगदैर्घ्य λ की दो एकवर्णी प्रकाश तरंगों के मध्य संपोषी व्यतिकरण हेतु पथान्तर होना चाहिए:

  • (A) nλ
  • (B) (2n – 1) λ / 2
  • (C) n – λ
  • (D) (2n + 1) λ / 2
Multiple Choice
ID- 19502
BSEB, 2019 (C)

42. विनाशी व्यतिकरण (destructive interference) के लिए पथान्तर होना चाहिए:

  • (A) nλ
  • (B) (2n + 1) λ / 2
  • (C) शून्य
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 19503

43. दो कला-संबद्ध, एकवर्णी प्रकाश-पुंज जिनकी तीव्रताओं का अनुपात 4: 1 है, एक-दूसरे पर अध्यारोपित हैं। महत्तम आर न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात है:

  • (A) 5 : 1
  • (B) 5 : 3
  • (C) 3 : 1
  • (D) 9 : 1
Multiple Choice
ID- 19504

44. यंग के द्वि-स्लिट व्यतिकरण प्रयोग में स्लिटों के बीच की दूरी तीन गुनी करने पर फ्रिजों की चौड़ाई हो जाती है:

  • (A) $\frac{1}{3}$ गुनी
  • (B) $\frac{1}{9}$ गुनी
  • (C) 3 गुनी
  • (D) 9 गुनी
Multiple Choice
ID- 19505

45. यंग के द्विक रेखा-छिद्र प्रयोग में स्लिटों के बीच अन्तराल आधा एवं स्लिट व पर्दे के बीच की दूरी दुनी करने पर फ्रिजों की चौड़ाई:

  • (A) वही रहेगी
  • (B) आधी हो जाएगी
  • (C) दुगनी हो जाएगी
  • (D) चार गुनी हो जाएगी
Multiple Choice
ID- 19506

46. यंग के द्विक रेखा-छिद्र प्रयोग में फ्रिज-चौड़ाई 0.4 मिमी है। यदि पूरे उपकरण को 4/3 अपवर्तनांक वाले द्रव में डुबो दें, तो नई फ्रिज-चौड़ाई होगी:

  • (A) 0.3 मिमी
  • (B) 0.4 मिमी
  • (C) 0.53 मिमी
  • (D) 450 माइक्रोन
Multiple Choice
ID- 19507

47. यंग के द्विक रेखा-छिद्र प्रयोग में तरंगदैर्ध्य 6000 Å है, पर्दा रेखा-छिद्रों से 40 सेमी की दूरी पर है तथा फ्रिजों की परस्पर दूरी 0.012 सेमी है। रेखा छिद्रों के बीच अन्तराल है:

  • (A) 0.24 मिमी
  • (B) 0.024 मिमी
  • (C) 0.2 मिमी
  • (D) 2.0 मिमी
Multiple Choice
ID- 19508

48. साबुन का बुलबुला सूर्य के प्रकाश में रंगीन दिखाई देता है। इसका कारण है:

  • (A) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण
  • (B) प्रकाश का प्रकीर्णन
  • (C) प्रकाश का व्यतिकरण
  • (D) प्रकाश का ध्रुवण
Multiple Choice
ID- 19509

49. जब प्रकाश की किरण एक अवरोधक के किनारों से मुड़ती है, तो यह क्रिया कहलाती है:

  • (A) अपवर्तन
  • (B) विवर्तन
  • (C) व्यतिकरण
  • (D) ध्रुवण
Multiple Choice
ID- 19510

50. प्रकाश के विवर्तन के लिए अवरोधक का आकार:

  • (A) प्रकाश की तरंगदैर्घ्य से बहुत बड़ा होना चाहिए
  • (B) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से बहुत छोटा होना चाहिए
  • (C) प्रकाश को तरंगदैर्घ्य की कोटि होना चाहिए
  • (D) कुछ भी हो सकता है
Multiple Choice
ID- 19511

51. यद्यपि प्रकाश तथा ध्वनि दोनों की तरंग प्रकृति है, परन्तु ध्वनि में विवर्तन सुगमता से हो जाता है, जबकि प्रकाश में विवर्तन देखने के लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ती है, क्योंकि:

  • (A) प्रकाश निर्वात् में चल सकता है
  • (B) प्रकाश-तरंगें अनुप्रस्थ हैं
  • (C) प्रकाश की चाल बहुत अधिक है।
  • (D) प्रकाश की तरंगदैर्घ्य बहुत छोटी होती है
Multiple Choice
ID- 19512

52. यंग के द्विक-स्लिट प्रयोग में दोनों स्लिटों के बीच की दूरी 2.0 मिमी तथा इनसे पर्दे की दूरी 120 सेमी है। केन्द्रीय उच्चिष्ठ से वह न्यूनतम दूरी जहाँ 6500 Å तथा 5200 Å तरंगदैर्घ्यं वाले प्रकाश से उत्पन्न दीप्त फ्रिजें परस्पर सन्निपतित होंगी है:

  • (A) 0.117 सेमी
  • (B) 0.156 सेमी
  • (C) 0.234 सेमी
  • (D) 0.20 सेमी
Multiple Choice
ID- 19513

53. यंग के प्रयोग में व्यतिकरण प्रतिरूप की केन्द्रीय फ्रिंज की तीव्रता I है। एक स्लिट को बंद कर देने पर इसी स्थान पर तीव्रता I$_0$ हो जाते हैं। कौन-सा संबंध सत्य है:

  • (A) I = I$_0$
  • (B) I = 2I$_0$
  • (C) I = 4I$_0$
  • (D) I व I$_0$ में कोई संबंध नहीं है
Multiple Choice
ID- 19514

54. फ्रेनेल के द्वि-प्रिज्म (bi-prism) में कला-संबद्ध स्रोत प्राप्त किये जाते हैं:

  • (A) तरंगाय के विभाजन से
  • (B) आयाम के विभाजन से
  • (C) तरंगदैर्ध्य के विभाजन से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19515

55. द्वि-प्रिज्म के कोण को बढ़ाने से फ्रिंज की चौड़ाई:

  • (A) बढती है
  • (B) घटती है
  • (C) वही रहती है
  • (D) अनिश्चित है
Multiple Choice
ID- 19516

56. एक द्वि-प्रिज्म के एक ओर स्लिट तथा दूसरी ओर पर्दा है। प्रत्येक की द्वि-प्रिज्म से दूरी 0.4 मीटर है। द्वि-प्रिज्म का अधिक कोण 179° है तथा इसके पदार्थ का अपवर्तनांक 1.5 है। यदि फ्रिज-चौड़ाई 1.8 x 10$^{–4}$ मीटर हो, तो आभासी स्लिटों के बीच की दूरी होगी:

  • (A) 8.7 मिमी
  • (B) 4.36 मिमी
  • (C) 1.5 मिमी
  • (D) 3.5 मिमी
Multiple Choice
ID- 19517
BSEB, 2017 (C)

57. किरचॉफ का द्वितीय नियम है:

  • (A) आवेश संरक्षण नियम
  • (B) ऊर्जा संरक्षण नियम
  • (C) संवेग संरक्षण नियम
  • (D) कोणीय संवेग संरक्षण नियम
Multiple Choice
ID- 19518

58. काँच की एक पट्टिका पर प्रकाश-किरण 60° के कोण पर आपतित होती है। यदि परावर्तित तथा अपवर्तित किरणें परस्पर लम्बवत् हों, तो पदार्थ का अपवर्तनांक है:

  • (A) $\frac{\sqrt{3}}{2}$
  • (B) $\sqrt{3}$
  • (C) $\frac{1}{\sqrt{3}}$
  • (D) $\frac{1}{2}$
Multiple Choice
ID- 19519

59. जब प्रकाश की एक किरण वायु से काँच पर 57° पर आपतित होती है तो परावर्तित किरण पूर्णतः ध्रुवित होती है। यदि यही किरण वायु से जल पर θ कोण पर आपतित हो, तब भी परावर्तित किरण पूर्णतः ध्रुवित होती है। तब:

  • (A) θ > 57°
  • (B) θ = 57°
  • (C) θ = 90°
  • (D) θ < 57°
Multiple Choice
ID- 19520

60. प्रकाश की एक किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में आपतन कोण i पर टकराती है। परावर्तित तथा अपवर्तित किरणें परस्पर 90° का कोण बनाती है। परावर्तन तथा अपवर्तन कोण क्रमशः r व r' है तब क्रांतिक कोण है:

  • (A) sin$^{–1}$ (tan r)
  • (B) sin$^{–1}$ (tan r$^1$)
  • (C) tan$^{–1}$ (sin r')
  • (D) tan$^{–1}$ (sin i)
Multiple Choice
ID- 19521

61. जब प्रकाश को पोलेरॉयड से गुजारा जाता है तथा पोलेरॉयड को घुमाया जाता है, तो निर्गत् प्रकाश की तीव्रता नहीं बदलती। आपतित प्रकाश है:

  • (A) पूर्ण समतल ध्रुवित
  • (B) आंशिक समतल ध्रुवित
  • (C) अधुवित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19522

62. समतल-धुवित प्रकाश पोलेरॉयड से गुजरता है। निर्गत प्रकाश को देखते हुए पोलेरॉयड को प्रकाश की दिशा के परितः घुमाते हैं। पोलेरॉयड को पूरा एक चक्कर घुमाने पर यह देखा जाता है कि:

  • (A) प्रकाश की तीव्रता धीरे-धीरे घटकर शून्य हो जाती है तथा शून्य ही रहती हैं
  • (B) प्रकाश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़कर अधिकतम हो जाती है और अधिकतम ही रहती है
  • (C) प्रकाश की तीव्रता दो बार अधिकतम तथा दो बार शून्य हो जाती है
  • (D) प्रकाश की तीव्रता में कोई परिवर्तन नहीं होता
Multiple Choice
ID- 19523

63. जिस घटना से प्रकाश तरंगों की प्रकृति निर्विवाद रूप से अनुप्रस्थ सिद्ध होती है, वह है:

  • (A) व्यतिकरण
  • (B) विवर्तन
  • (C) ध्रुवण
  • (D) अपवर्तन
Multiple Choice
ID- 19524

64. समतल ध्रुवित प्रकाश में कम्पन होते हैं:

  • (A) सभी दिशाओं में समान
  • (B) केवल एक दिशा में
  • (C) परस्पर लम्बवत् दिशा में
  • (D) इनमे से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19525
BSEB, 2015, 2019 (C)

65. बुस्टर का नियम है:

  • (A) n = sin i$_p$
  • (B) n = cos i$_p$
  • (C) n = tan i$_p$
  • (D) n = tan$^2$ i$_p$
Multiple Choice
ID- 19526

66. 'ध्रुवण कोण की स्पर्शज्या पदार्थ के अपवर्तनांक के बराबर है', यह कहलाता है:

  • (A) मेलस का नियम
  • (B) बुस्टर का नियम
  • (C) ब्रैग का नियम
  • (D) कॉम्पटन का नियम
Multiple Choice
ID- 19527
BSEB, 2017 (C)

67. जीवाश्म की आयु पता की जाती है:

  • (A) कार्बन डेटिंग से
  • (B) X-ray से
  • (C) गामा किरण से
  • (D) लेजर
Multiple Choice
ID- 19528
BSEB, 2021 (A)

68. निम्नलिखित में किस भौतिक राशि का पुनर्वितरण प्रकाश का व्यतिकरण होता है?

  • (A) आवृत्ति
  • (B) तीव्रता
  • (C) तरंगदैर्ध्य
  • (D) चाल