Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वैधुतचुंबकीय तरंगें (Electromagnetic Waves)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-8: वैधुतचुंबकीय तरंगें (Electromagnetic Waves)

Objective Questions (MCQs)

Multiple Choice
Verified
ID- 19276
BSEB, 2019 (C)

1. निम्नांकित में किसकी महत्तम वेधन क्षमता है?

  • (A) X-किरणें
  • (B) कैथोड किरणें
  • (C) α-किरणें
  • (D) γ-किरणें
Multiple Choice
Verified
ID- 19277
BSEB, 2020 (A)

2. γ-किरणों की तरह है:

  • (A) α-किरणें
  • (B) β-किरणें
  • (C) कैथोड किरणें
  • (D) X-किरणें
Multiple Choice
Verified
ID- 19278
BSEB, 2019 (C), 2020 (A)

3. विद्युत चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति होती है:

  • (A) अनुप्रस्थ
  • (B) अनुदैर्ध्य
  • (C) अनुप्रस्थ और अनुदैर्घ्य दोनों
  • (D) यांत्रिक
Multiple Choice
Verified
ID- 19279
BSEB, 2020 (A)

4. तेजी से चलने वाली β-किरणें हैं:

  • (A) फोटोन
  • (B) प्रोटॉन
  • (C) इलेक्ट्रॉन
  • (D) न्यूट्रॉन
Multiple Choice
Verified
ID- 19280
BSEB, 2020 (A)

5. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है?

  • (A) प्रकाश तरंगें
  • (B) X-किरणें
  • (C) ध्वनि तरंगें
  • (D) अवरक्त किरणें
Multiple Choice
Verified
ID- 19281
BSEB, 2018 (C)

6. प्रकाश की एक किरण किसी पारदर्शी पदार्थ के स्लैब पर आपतन कोण 60° पर आपतित होती है। अगर अपवर्तित किरण और परावर्तित किरण एक दूसरे से 90° पर हैं, तो निम्नम्नलिखित में से कौन-सा सही है।

  • (A) अपवर्तन कोण 45° है।
  • (B) अपवर्तन कोण 30° है।
  • (C) स्लैब के पदार्थ का अपवर्तनांक 3 है ।
  • (D) स्लैब के पदार्थ का अपवर्तनांक 2 है।
Multiple Choice
Verified
ID- 19282
BSEB, 2018 (C)

7. एक वस्तु को 15 cm त्रिज्या वाले किसी अवतल दर्पण से 10 cm की दूरी परी खा गया है। दर्पण द्वारा इस वस्तु का:

  • (A) आवर्द्धित, वास्तविक और वस्तु का सापेक्ष उल्टा प्रतिबिंब बनेगा
  • (B) बिन्दु प्रतिबिंब बनेगा
  • (C) वस्तु के सापेक्ष उल्टा और छोटा प्रतिबिंब बनेगा
  • (D) प्रतिबिंब दर्पण से 30 cm की दूरी पर बनेगा
Multiple Choice
Verified
ID- 19283
BSEB, 2018 (C)

8. (μ0 ε0)1/2 का मान होता है:

  • (A) 3 × 107 m/s
  • (B) 3 × 108 m/s
  • (C) 3 × 109 m/s
  • (D) 3 × 1010 m/s
Multiple Choice
Verified
ID- 19284
BSEB, 2018 (C)

9. समय के साथ बदलते हुए विद्युतीय क्षेत्र के कारण एक विद्युतीय धारा ε0dфEdt = i परिभाषित होती है। इसे कहा जाता है:

  • (A) चालन धारा
  • (B) प्रेरित धारा
  • (C) 'A' और 'B' दोनों
  • (D) विस्थापन धारा
Multiple Choice
Verified
ID- 19285
BSEB, 2018 (C)

10. विद्युत चुंबकीय तरंगे विक्षेपित हो सकती है:

  • (A) सिर्फ विद्युतीय क्षेत्र द्वारा
  • (B) सिर्फ चुंबकीय क्षेत्र द्वारा
  • (C) 'A' और 'B' दोनों के द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19286
BSEB, 2015; 2017 (A); 2019 (A), 2021 (A)

11. विद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है:

  • (A) B के समानांतर
  • (B) E के समानांतर
  • (C) B x E के समानांतर
  • (D) E x B के समानांतर
Multiple Choice
Verified
ID- 19287

12. निम्नलिखित में से किस तरंग की तरंदैर्ध्य न्यूनतम होती है?

  • (A) अवरक्त किरणें
  • (B) पराबैंगनी किरणें
  • (C) γ-किरणें
  • (D) X-किरणें
Multiple Choice
Verified
ID- 19288

13. विद्युत चुम्बकीय तरंगों के इतिहास में किसका नाम नहीं है?

  • (A) चन्द्रशेखर वेंकटरमन
  • (B) जगदीशचन्द्र बोस
  • (C) हर्ट्ज
  • (D) मार्कोनी
Multiple Choice
Verified
ID- 19289

14. तरंगदैर्ध्य के बढ़ते क्रम में प्रकाश के रंग हैं:

  • (A) लाल, पीला, नीला
  • (B) पीला, लाल, नीला
  • (C) नीला, लाल, पीला
  • (D) नीला, पीला, लाल
Multiple Choice
Verified
ID- 19290

15. निम्नलिखित में सबसे अधिक तरंगदैर्घ्य होती है:

  • (A) माइक्रो-तरंगों की
  • (B) लाल प्रकाश की
  • (C) पराबैंगनी विकिरण की
  • (D) γ-किरणों की
Multiple Choice
Verified
ID- 19291

16. जल को कीटाणु रहित करने के लिए उपयुक्त है:

  • (A) अवरक्त विकिरण
  • (B) पराबैंगनी विकिरण
  • (C) पीला प्रकाश
  • (D) माइक्रो-तरंगें
Multiple Choice
Verified
ID- 19292

17. L-C परिपथ की आवृत्ति होती है:

  • (A) f = 1LC
  • (B) f = 12πLC
  • (C) f = 12π LC
  • (D) f = 2π CL
Multiple Choice
Verified
ID- 19293

18. विद्युत चुम्बकीय तरंगों के अस्तित्व की प्रायोगिक पुष्टि करने वाले वैज्ञानिक थे:

  • (A) फैराडे
  • (B) मैक्सवेल
  • (C) हर्ट्ज
  • (D) मारकोनी
Multiple Choice
Verified
ID- 19294

19. दूरसंचार के लिए उपयुक्त विकिरण है:

  • (A) पराबैंगनी
  • (B) दृश्य प्रकाश
  • (C) X-किरणें
  • (D) माइक्रो-तरंगें
Multiple Choice
Verified
ID- 19295

20. निर्वात् में विद्युत् चुम्बकीय तरंगों की चाल निम्न समीकरण से प्राप्त होती है:

  • (A) c = μ0ε0
  • (B) c = 1μ0ε0
  • (C) c = μ0ε0
  • (D) c = ε0μ0
Multiple Choice
Verified
ID- 19296

21. माइक्रो-तरंगों की आवृत्ति होती है:

  • (A) रेडियो तरंगों की आवृत्ति से कम
  • (B) रेडियो तरंगों की आवृत्ति से अधिक
  • (C) प्रकाश तरंगों की आवृत्ति से अधिक
  • (D) अवरक्त किरणों की आवृत्ति से अधिक
Multiple Choice
Verified
ID- 19297

22. निम्नलिखित में से विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम में नहीं है:

  • (A) γ-किरणें
  • (B) X-किरणें
  • (C) β-किरणें
  • (D) सूक्ष्म किरणें
Multiple Choice
Verified
ID- 19298

23. X-किरणों की तरंगदैर्ध्य लगभग होती है:

  • (A) 1020 Å
  • (B) 1010 Å
  • (C) 1 Å
  • (D) 1010 Å
Multiple Choice
Verified
ID- 19299

24. विद्युत चुम्बकीय तरंगों में दोलनी विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र में सम्बन्ध होता है:

  • (A) c = E0B0
  • (B) c = B0E0
  • (C) c2 = E0B0
  • (D) c2 = B0E0
Multiple Choice
Verified
ID- 19300

25. विद्युत चुम्बकीय तरंगों में:

  • (A) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों के दोलन तरंग से संचरण की दिशा में होते हैं
  • (B) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों के दोलन तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत् होते हैं
  • (C) विद्युत क्षेत्र के दोलन तरंग संचरण की दिशा में तथा चुम्बकीय क्षेत्र के दोलन तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत् होते हैं
  • (D) विद्युत क्षेत्र के दोलन तरंग संचरण की दिशा के लम्बवत् तथा चुम्बकीय क्षेत्र के दोलन तरंग संचरण की दिशा में होते हैं
Multiple Choice
Verified
ID- 19301

26. जब प्रकाश निर्वात् में गमन करता है, तो उसके साथ जुड़े विद्युत क्षेत्र व चुम्बकीय क्षेत्र:

  • (A) समय के साथ स्थिर रहते हैं
  • (B) का औसत मान शून्य होता है
  • (C) का औसत मान शून्य से अधिक होता है
  • (D) अनियमित ढंग से बदलते रहते हैं।
Multiple Choice
Verified
ID- 19302

27. सबसे अधिक आवृत्ति होती है:

  • (A) γ-किरणों की
  • (B) नीले प्रकाश की
  • (C) अवरक्त किरणों की
  • (D) पराबैंगनी विकिरण की
Multiple Choice
Verified
ID- 19303

28. अवरक्त किरणों के अध्ययन के लिए जिस पदार्थ का प्रिज्म प्रयुक्त करते हैं, वह है:

  • (A) क्राउन काँच
  • (B) रॉक साल्ट
  • (C) फ्लिण्ट काँच
  • (D) क्वार्ट्ज
Multiple Choice
Verified
ID- 19304

29. पराबैंगनी किरणों को फोकस करने के लिए किस पदार्थ का लेंस प्रयुक्त करेंगे?

  • (A) क्वार्ट्ज
  • (B) कैल्साइट
  • (C) काँच
  • (D) उच्च घनत्व वाला काँच
Multiple Choice
Verified
ID- 19305

30. कुहरे में फोटोग्राफी के लिए प्रयुक्त फिल्म होती है:

  • (A) पोलेरॉयड
  • (B) अवरक्त
  • (C) पराबैंगनी
  • (D) साधारण
Multiple Choice
Verified
ID- 19306

31. किस रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य 5450 Å होती है?

  • (A) लाल
  • (B) नीला
  • (C) हरा
  • (D) बैंगनी
Multiple Choice
Verified
ID- 19307

32. टेलीविजन संकेतों की आवृत्ति का परास है:

  • (A) 20 Hz से 20,000 Hz
  • (B) 100MHz से 200 MHz
  • (C) 10MHz से 20MHz
  • (D) 1014 Hz से 1015 Hz
Multiple Choice
Verified
ID- 19308
BSEB, 2017 (A)

33. चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विद्युत क्षेत्र E के अनुपात (B/E) का मात्रक होता है:

  • (A) ms1
  • (B) sm1
  • (C) ms
  • (D) ms2
Multiple Choice
Verified
ID- 19309
BSEB, 2018 (A)

34. किसी विद्युत चुम्बकीय विकिर्ण की ऊर्जा 13.2 KeV है । यह विकिर्ण जिस क्षेत्र से संबंधित है, वह है:

  • (A) दृश्य प्रकाश
  • (B) X-किरण
  • (C) पराबैंगनी
  • (D) अवरक्त