PDF
Url copied to clipboard
OK
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.
OK
More Info
Close
प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
विज्ञान (Science)
»
भौतिक विज्ञान (Physics)
» भाग-1 » अध्याय-7: प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
Objective Questions (MCQs)
Based On
For Class
For Medium
Main Subject
Sub Subject
प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
विज्ञान (Science)
»
भौतिक विज्ञान (Physics)
» भाग-1 » अध्याय-7: प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current)
Objective Questions (MCQs)
more info
Question
Question Analytics
Online Test
With One Answer
With Four Options
Night Mode
Day Mode
Online Test
Back
Exit Online Test
Submit & Check Score
Test Again
Next
Answer feedback sound turned on
OK
Answer feedback sound turned off
OK
Multiple Choice
Verified
ID- 19225
BSEB, 2020 (A)
1. एक गर्म तार एम्मीटर मापता है:
(A) प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान
(B) प्रत्यावर्ती धारा का मूल-माध्य-वर्ग मान
(C) प्रत्यावर्ती धारा का तात्कालिक मान
(D) प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान
Multiple Choice
Verified
ID- 19226
BSEB, 2010 (A)
2. अपचायी ट्रांसफॉर्मर में कौन-सी राशि घटती है?
(A) धारा
(B) वोल्टेज
(C) शक्ति
(D) आवृत्ति
Multiple Choice
Verified
ID- 19227
BSEB, 2019 (A)
3. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा 1 एवं वोल्टेज के बीच कलांतर ф हो, तो धारा का वाटहीन घटक होगा:
(A) I cos ф
(B) I tan ф
(C) I sin ф
(D) I cos$^2$ ф
Multiple Choice
Verified
ID- 19228
BSEB, 2009
4. यदि L प्रेरकत्व, R प्रतिरोध एवं C संधारित्र की धारिता हो, तो $\frac{L}{R}$ एवं RC का विभिन्न सूत्र है:
(A) M$^0$LT$^{–1}$, ML$^0$T$^{–1}$
(B) M$^0$L$^0$T,MLT$^0$
(C) M$^0$L$^0$T, 1
(D) M$^0$L$^0$T,M$^0$L$^0$T
Multiple Choice
Verified
ID- 19229
BSEB, 2010
5. एक 0.05 Q प्रतिरोध वाले एमीटर को 1.5 V वि. वा. बल के सेल से जोड़ा जाता है। अगर 2.0 A की धारा परिपथ में बहती है, तो सेल का आंतरिक प्रतिरोध है:
(A) 1.0 Ω
(B) 0.9 Ω
(C) 0.8 Ω
(D) 0.7 Ω
Multiple Choice
Verified
ID- 19230
BSEB, 2010
6. LCR श्रेणी क्रम परिपथ में ω कोणीय आवृत्ति का एक A.C. स्रोत जुड़ा है। धारा का शिखर मान महत्तम होगा, यदि:
(A) ω < $\frac{1}{\sqrt{LC}}$
(B) ω < $\sqrt{LC}$
(C) ω = $\frac{1}{\sqrt{LC}}$
(D) ω > $\frac{1}{\sqrt{LC}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19231
BSEB, 2012
7. एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440V है। इसकी आभासी वोल्टता है:
(A) 220 V
(B) 440 V
(C) 220$\sqrt{2}$ V
(D) 440$\sqrt{2} V
Multiple Choice
Verified
ID- 19232
8. श्रेणीक्रम में जुड़े 10 ओम के प्रतिरोधक तथा 10 हेनरी प्रेरकत्व में दिष्ट धारा प्रवाहित है । परिपथ की प्रतिबाधा है:
(A) शून्य
(B) 1 ओम
(C) 20 ओम
(D) 10 ओम
Multiple Choice
Verified
ID- 19233
9. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में यदि प्रतिरोध R तथा स्व-प्रेरकत्व L हो, तो धारा तथा वोल्टेज में कलान्तर ф के लिए सम्बन्ध है:
(A) tan ф = $\frac{ωR}{L}$
(B) tan ф = $\frac{LR}{ω}$
(C) tan ф = $\frac{ωL}{R}$
(D) tan ф = ωLR
Multiple Choice
Verified
ID- 19234
BSEB, 2015, 2020 (A)
10. L-R परिपथ की प्रतिबाधा होती है:
(A) R$^2$ + ω$^2$L$^2$
(B) $\sqrt{R+ωL}$
(C) R + ωL
(D) $\sqrt{R^2+ω^2L^2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19235
11. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में शक्ति व्यय होती है:
(A) केवल प्रतिरोध में
(B) केवल धारिता में
(C) केवल प्रेरकत्व में
(D) इन सभी में
Multiple Choice
Verified
ID- 19236
BSEB, 2016; 2019 (A)
12. L-R परिपथ का शक्ति गुणांक होता है:
(A) R+ωL
(B) $\frac{ωL}{R}$
(C) $\frac{R}{\sqrt{R^2+(ωL)^2}}$
(D) $\frac{\sqrt{R^2+(ωL)^2}}{R}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19237
BSEB, 2015, 2017 (C)
13. यदि प्रत्यावर्ती धारा और वि. वा. बल के बीच ф कोण का कालान्तर हो, तो शक्ति गुणक का मान होता है:
(A) tan ф
(B) sin ф
(C) cos$^2$ ф
(D) cos ф
Multiple Choice
Verified
ID- 19238
14. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा और वि. वा. बल के बीच कलान्तर होता है:
(A) $\frac{π}{2}$
(B) $\frac{π}{4}$
(C) $π$
(D) शून्य
Multiple Choice
Verified
ID- 19239
BSEB, 2016, 2019 (A); 2019 (C)
15. किसी उच्चायी ट्रान्सफॉर्मर की प्राथमिक और द्वितीयक कुण्डली में तार के क्रमशः N$_1$ व N$_2$ फेरे हैं । तब:
(A) N$_1$ > N$_2$
(B) N$_2$ > N$_1$
(C) N$_1$ = N$_2$
(D) N$_1$ = 0
Multiple Choice
Verified
ID- 19240
16. उच्चायी ट्रान्सफॉर्मर से प्राप्त होता है:
(A) उच्च विभव और निम्न धारा
(B) उच्च विभव और उच्च धारा
(C) निम्न विभव और निम्न धारा
(D) निम्न विभव और उच्च धारा
Multiple Choice
Verified
ID- 19241
17. ट्रान्सफॉर्मर व अन्य विद्युत चुम्बकीय युक्तियों में प्रयुक्त क्रोड पटलित इसलिए होती है कि:
(A) चुम्बकीय क्षेत्र बढ़े
(B) क्रोड का अवशिष्ट चुम्बकत्व घटे
(C) क्रोड की चुम्बकीय संतृप्ति का स्तर बढ़े
(D) क्रोड में भँवर धारा हानि घटे
Multiple Choice
Verified
ID- 19242
18. यदि किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ की यथार्थ और आभासी शक्तियाँ क्रमशः P$_T$ तथा P$_A$ हों तो शक्ति गुणांक है:
(A) $\frac{P_T}{P_A}$
(B) P$_T$ x P$_A$
(C) $\frac{P_A}{P_T}$
(D) P$_A$ + P$_T$
Multiple Choice
Verified
ID- 19243
BSEB, 2015
19. एक प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण है : i = 60 sin 100 $π$t । धारा का वर्ग माध्य मूल मान तथा आवृत्ति होगी:
(A) 60$\sqrt{2}$A, 50 Hz
(B) 30$\sqrt{2}$A, 50 Hz
(C) 30 A, 50 Hz
(D) 60$\sqrt{2}$A, 100 Hz
Multiple Choice
Verified
ID- 19244
20. घरेलू विद्युत आपूर्ति की आवृत्ति 50 हर्ट्ज है। धारा का मान शून्य होने की आवृत्ति होगी:
(A) 25
(B) 50
(C) 100
(D) 200
Multiple Choice
Verified
ID- 19245
21. प्रत्यावर्ती धारा निम्न में से कौन-सा प्रभाव प्रदर्शित करती है?
(A) रासायनिक
(B) ऊष्मीय
(C) चुम्बकीय
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 19246
BSEB, 2013; 2016; 2017 (A)
22. प्रतिघात का मात्रक है:
(A) ओम
(B) म्हो
(C) फैराड
(D) ऐम्पियर
Multiple Choice
Verified
ID- 19247
BSEB, 2016
23. तप्त तार ऐमीटर मापता है प्रत्यावर्ती धारा का:
(A) उच्चतम मान
(B) औसत मान
(C) मूल औसत वर्ग मान
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19248
24. तप्त तार ऐमीटर में:
(A) धारा, विक्षेप के अनुक्रमानुपाती होती है
(B) धारा विक्षेप के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती है
(C) विक्षेप धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है
(D) विक्षेप धारा के वर्गमूल के अनुक्रमानुपाती होता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19249
25. एक कुण्डली का प्रेरण प्रतिघात 1000 ओम है। यदि इसका प्रेरकत्व दुगना कर दिया जाए तथा आवृत्ति भी दुगनी कर दी जाए, तब प्रेरण प्रतिघात होगा:
(A) 1000 ओम
(B) 2000 ओम
(C) 4000 ओम
(D) 8000 ओम
Multiple Choice
Verified
ID- 19250
26. 5 μ F संधारित्र के 0.001 ओम प्रतिघात के लिए आवृत्ति है:
(A) $\frac{100}{π}$ MHz
(B) $\frac{1000}{π}$ MHz
(C) $\frac{1}{1000}$ Hz
(D) 1000 Hz
Multiple Choice
Verified
ID- 19251
27. एक पूरे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है:
(A) शून्य
(B) i / 2
(C) i
(D) 2i
Multiple Choice
Verified
ID- 19252
BSEB, 2017 (A)
28. आभासी धारा होती है:
(A) $\sqrt{2}$ x शिखर धारा
(B) $\frac{शिखर\,धारा}{2}$
(C) $\frac{शिखर\,धारा}{\sqrt{2}}$
(D) $\frac{औसत\,धारा}{\sqrt{2}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19253
29. आधे चक्र में प्रत्यावर्ती धारा का माध्य मान होता है:
(A) शून्य
(B) $\frac{2 I_0}{π}$
(C) I$_0$/ $\sqrt{2}$
(D) $\frac{πI_0}{2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19254
30. यदि किसी परिपथ में प्रत्यावर्ती वि. वा. बल का शिखर मान E$_0$ हो, तो वर्ग माध्य मूल मान होगा:
(A) E$_0$/ 2
(B) E$_0$
(C) E$_0$/ $\sqrt{2}$
(D) E$_0$$^2$/ $\sqrt{2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19255
BSEB, 2015; 2019 (A)
31. प्रत्यावर्ती धारा के मूल-माध्य-वर्ग मान और इसके शिखर मान का अनुपात होता है:
(A) $\sqrt{2}$
(B) 1 / $\sqrt{2}$
(C) 1/2
(D) 2$\sqrt{2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19256
32. एक प्रत्यावर्ती धारा का समीकरण है: i = i$_1$ cos ωt + i$_2$ sin ωt इसके लिए वर्ग माध्य मूल धारा होगी:
(A) $\frac{1}{\sqrt{2}}$(i$_1$ + i$_2$)
(B) $\frac{1}{\sqrt{2}}$(i$^2_1$ + i$^2_2$)$^{1/2}$
(C) $\frac{1}{2}$(i$^2_1$ + i$^2_2$)$^{1/2}$
(D) $\frac{1}{\sqrt{2}}$(i$_1$ + i$_2$)$^2$
Multiple Choice
Verified
ID- 19257
33. एक L-C-R परिपथ में V$_R$ = 40 वोल्ट, V$_L$ = 90 वोल्ट तथा V$_C$ = 60 वोल्ट है। परिपथ में प्रयुक्त स्रोत की वोल्टता है:
(A) 50 वोल्ट
(B) 70 वोल्ट
(C) 110 वोल्ट
(D) 190 वोल्ट
Multiple Choice
Verified
ID- 19258
34. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में R = 25 ओम, L = 1 mH, V$_0$ = 50 वोल्ट तथा ω = 100 हर्ट्ज। अनुनाद की स्थिति में परिपथ में प्रवाहित धारा का मान होगा:
(A) 2 ऐम्पियर
(B) शून्य
(C) अनन्त
(D) $\sqrt{2}$ ऐम्पियर
Multiple Choice
Verified
ID- 19259
35. L-C-R परिपथ में अनुनाद की स्थिति में शक्ति गुणांक होता है:
(A) शून्य
(B) $\frac{1}{2}$
(C) अनन्त
(D) 1
Multiple Choice
Verified
ID- 19260
BSEB, 2019 (A)
36. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र कहलाता है:
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) डायनेमो
(C) मोटर
(D) प्रेरण कुण्डली
Multiple Choice
Verified
ID- 19261
37. L-C-R परिपथ में महत्तम धारा के लिए:
(A) ω$^2$ = LC
(B) ω$^2$ = $\frac{1}{LC}$
(C) ω = $\frac{1}{LC}$
(D) ω = $\sqrt{LC}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19262
38. यदि किसी डायनेमो के आर्मेचर की परिक्रमण चाल दुगनी कर दी जाए, तो प्रेरित वि. वा. बल:
(A) आधा हो जाता है
(B) दुगना हो जाता है
(C) चार गुना हो जाता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19263
BSEB, 2021 (A)
39. ट्रान्सफॉर्मर एक युक्ति है:
(A) a.c. को d.c. में बदलने के लिए
(B) d.c. को a.c. में बदलने के लिए
(C) d.c. वोल्टता बढ़ाने या घटाने के लिए
(D) a.c. वोल्टता बढ़ाने या घटाने के लिए
Multiple Choice
Verified
ID- 19264
40. ट्रान्सफॉर्मर में अपरिवर्तित रहने वाली राशि है:
(A) वोल्टता
(B) धारा
(C) आवृत्ति
(D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19265
BSEB, 2017 (A)
41. शीर्ष धारा I$_0$ और वर्ग मूल धारा I rms में संबंध है:
(A) I$_0$ = $\sqrt{2}$I$_{rms}$
(B) I$_0$ = I$_{rms}$
(C) I$_0$ = 2I$_{rms}$
(D) I$_0$ = $\frac{I_{rms}}{\sqrt{2}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19266
BSEB, 2018 (A)
42. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i = 5 cos wt एम्पियर तथा विभव V = 200 sin wt वोल्ट है। परिपथ में शक्ति हानि है:
(A) 20 W
(B) 40 W
(C) 1000 W
(D) Zero
Multiple Choice
Verified
ID- 19267
BSEB, 2018 (A)
43. दो उन तरंगों के व्यतिकरण से उत्पन्न अधिकतम परिणामी आयाम का मान होगा, जिसे प्रकट किया जाता है : y$_1$ = 4 sin wt और y$_2$ = 3. cos wt
(A) 7
(B) 5
(C) 1
(D) 25
Multiple Choice
Verified
ID- 19268
BSEB, 2018 (A)
44. तरंग का कलान्तर ф का पथान्तर ∆x से सम्बद्ध है:
(A) $\frac{λ}{π}$ф
(B) $\frac{π}{λ}$ф
(C) $\frac{λ}{2π}$ф
(D) $\frac{2π}{λ}$ф
Multiple Choice
Verified
ID- 19269
BSEB, 2017 (C)
45. $\frac{1}{Lw}$ की इकाई है:
(A) R की इकाई
(B) Lw की इकाई
(C) दोनों की इकाई
(D) किसी की नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19270
BSEB, 2017 (C)
46. गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर बनाने में जरूरत है:
(A) उच्च प्रतिरोध का
(B) निम्न प्रतिरोध का
(C) संधारित्र का
(D) प्रेरण कुंडली का
Multiple Choice
Verified
ID- 19271
BSEB, 2017 (C)
47. क्षय गुणांक की S.I. इकाई है:
(A) हर्ट्ज
(B) मीटर
(C) प्रति मीटर
(D) कुछ नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19272
BSEB, 2021 (A)
48. प्रत्यावर्ती धारा का r.m.s. मान (I$_{r.m.s.}$) और प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान (I$_0$) के बीच संबंध होता है:
(A) I$_{r.m.s.}$ = 0.505 I$_0$
(B) I$_{r.m.s.}$ = 0.606 I$_0$
(C) I$_{r.m.s.}$ = 0.707 I$_0$
(D) I$_{r.m.s.}$ = 0.808 I$_0$
Multiple Choice
Verified
ID- 19273
BSEB, 2021 (A)
49. कोणीय आवृत्ति ω वाले प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में L प्रेरकत्व वाले प्रेरक द्वारा उत्पन्न प्रेरणिक प्रतिघात का मान है:
(A) $\frac{ω}{L}$
(B) ω . L
(C) $\frac{1}{ω . L}$
(D) $\frac{L}{ω}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19274
BSEB, 2021 (A)
50. शक्ति गुणांक के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है?
(A) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति x आभासी माध्य शक्ति
(B) शक्ति गुणांक = $\frac{आभासी\,माध्य\,शक्ति}{यथार्थ\,माध्य\,शक्ति}$
(C) शक्ति गुणांक = $\frac{यथार्थ\,माध्य\,शक्ति}{आभासी\,माध्य\,शक्ति}$
(D) शक्ति गुणांक = $\frac{1}{2}$ [यथार्थ माध्य शक्ति x आभासी माध्य शक्ति]
Multiple Choice
Verified
ID- 19275
BSEB, 2021 (A)
51. धारितीय प्रतिघात होता है:
(A) $\frac{w}{c}$
(B) $\frac{c}{w}$
(C) w.c
(D) $\frac{1}{wc}$