Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वैधुतचुंबकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-6: वैधुतचुंबकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 19188
BSEB, 2018 (C)

1. रिएक्टेन्स का मात्रक होता है:

  • (A) फैराड
  • (B) म्हो
  • (C) ओम
  • (D) एम्पियर
Multiple Choice
ID- 19189
BSEB, 2018 (C)

2. किसी LR परिपथ का इम्पिडेंस होता है:

  • (A) R$^2$ + ω$^2$L$^2$
  • (B) $\sqrt{R + ωL}$
  • (C) R + ωL
  • (D) $\sqrt{R^2 + ω^2L^2}$
Multiple Choice
ID- 19190
BSEB, 2018 (C)

3. हेनरी मात्रक है:

  • (A) प्रेरकत्व का
  • (B) चुंबकीय फ्लक्स का
  • (C) चुंबकीय क्षेत्र का
  • (D) विद्युत क्षेत्र का
Multiple Choice
ID- 19191

4. एक 3 मीटर लम्बे चालक को 10$^{–3}$ टेस्ला के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् 100 मीटर/सेकण्ड के वेग से इस प्रकार चलाया जाता है कि वेग की दिशा, चालक की लम्बाई तथा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा दोनों के लम्बवत् रहती है। चालक के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर होगा:

  • (A) 3 x 10$^{–3}$ वोल्ट
  • (B) 3 x 10$^{–2}$ वोल्ट
  • (C) 0.3 वोल्ट
  • (D) 3 वोल्ट
Multiple Choice
ID- 19192

5. एक वृत्ताकार कुण्डली में तार के 500 फेरे हैं और उसकी त्रिज्या 5 सेमी है। इस कुण्डली के स्व-प्रेरकत्व का मान (लगभग) होगा:

  • (A) 50 x 10$^{–1}$ H
  • (B) 50 x 10$^{–1}$ mH
  • (C) 2.5 x 10$^{–3}$ mH
  • (D) 25 mH
Multiple Choice
ID- 19193

6. एक परिनालिका की लम्बाई L तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A है । N फेरों की इस परिनालिका का स्व-प्रेरकत्व होगा:

  • (A) $\frac{μ_0N^2A}{L}$
  • (B) $\frac{μ_0NA}{L}$
  • (C) μ$_0$N$^2$ AL
  • (D) μ$_0$ NAL
Multiple Choice
ID- 19194

7. दो एकसमान वृत्तीय, समाक्ष, चालक लूपों में से प्रत्येक में i धारा एक ही दिशा में बह रही है। यदि लूप एक-दूसरे के निकट लाये जाए तो:

  • (A) प्रत्येक लूप में धारा बढ़ेगी
  • (B) प्रत्येक लूप में धारा घटेगी
  • (C) प्रत्येक लूप में धारा अपरिवर्ती रहेगी
  • (D) एक लूप में धारा बढ़ेगी, दूसरे में घटेगी
Multiple Choice
ID- 19195

8. एक कुण्डली तथा बल्ब 12 V के दिष्ट धारा स्रोत से श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। जब एक नर्म लोहे की छड़ को कुण्डली में प्रवेशित किया जाता है तो बल्ब से निकलने वाला प्रकाश:

  • (A) बढ़ जाता है
  • (B) घट जाता है
  • (C) वही रहता है
  • (D) बल्ब बुझ जाता है
Multiple Choice
ID- 19196

9. प्रेरण कुण्डली से प्राप्त होता है:

  • (A) उच्च धारा पर प्रलब वि. वा. बल
  • (B) निम्न धारा पर प्रबल वि. वा. बल
  • (C) प्रबल धारा पर निम्न वि. वा. बल
  • (D) निम्न धारा पर निम्न वि. वा. बल
Multiple Choice
ID- 19197

10. प्रेरण कुण्डली एक यंत्र है जिसके द्वारा उत्पन्न होती हैं:

  • (A) उच्च धारा
  • (B) उच्च वोल्टता
  • (C) अल्प धारा
  • (D) अल्प वोल्टता
Multiple Choice
ID- 19198

11. प्रेरण कुण्डली का व्यवहार किया जाता है:

  • (A) प्रतिरोध मापने के लिए
  • (B) विभवांतर मापने के लिए
  • (C) धारा मापने के लिए
  • (D) विसर्जन नलियों को चलाने के लिए
Multiple Choice
ID- 19199

12. प्रेरण कुण्डली में संधारित्र के व्यवहार से द्वितीयक का वि. वा. बल:

  • (A) बढ़ जाता है
  • (B) घट जाता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) शून्य हो जाता है
Multiple Choice
ID- 19200

13. लेंज का नियम पालन करता है:

  • (A) बॉयो-सावर्त नियम का सिद्धांत
  • (B) संवेग संरक्षणता का सिद्धांत
  • (C) ऊर्जा संरक्षणता का सिद्धांत
  • (D) आवेश संरक्षणता का सिद्धांत
Multiple Choice
ID- 19201

14. प्रेरकत्व L में बहने वाली i धारा के कारण गतिज ऊर्जा होती है:

  • (A) शून्य
  • (B) $\frac{1}{2}$Li$^2$
  • (C) $\frac{1}{2}$iL$^2$
  • (D) $\frac{1}{2}$L$^2$i$^2$
Multiple Choice
ID- 19202

15. एक ताँबे के छल्ले को क्षैतिज तल पर रखा गया है। उसकी अक्ष के अनुदिश एक दण्ड-चुम्बक अपनी लम्बाई के सहारे नीचे गिरता इस गिरते हुए चुम्बक का त्वरण है:

  • (A) गुरुत्वीय त्वरण के बराबर
  • (B) गुरुत्वीय त्वरण से कम
  • (C) गुरुत्वीय त्वरण से अधिक
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19203

16. एक लघुपथित कुण्डली को एक समय-परिवर्ती (time-varying) चुम्बकीय क्षेत्र में रखा गया है। कुण्डली में प्रेरित धारा के कारण विद्युत शक्ति का क्षय होता है । यदि कुण्डली के फेरों की संख्या 4 गुनी कर दी जाए तथा कुण्डली की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो विद्युत शक्ति का क्षय:

  • (A) आधा हो जाएगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) दुगुना हो जाएगा
  • (D) चार गुना हो जाएगा
Multiple Choice
ID- 19204

17. l लम्बाई का एक चालक B तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र के समान्तर v वेग से गतिमान है। चालक में प्रेरित वि. वा. बल होगा:

  • (A) lvB
  • (B) $\frac{1}{2}$lvB
  • (C) शून्य
  • (D) $\frac{1}{2}$l$^2$vB
Multiple Choice
ID- 19205

18. यदि dA क्षेत्र पर डाला गया लम्ब चुम्बकीय क्षेत्र $\overset{→}{B}$ के साथ θ कोण बनाता हो तब dA क्षेत्र पर चुम्बकीय फ्लक्स होगा:

  • (A) BdA cos θ
  • (B) B.dA.cosθ
  • (C) B.dA
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19206

19. यदि dA क्षेत्र पर चुम्बकीय $\overset{→}{B}$ लम्बवत् हो, तब dA क्षेत्र पर चुम्बकीय फ्लक्स होगा:

  • (A) BdA cos θ
  • (B) B.dA.cosθ
  • (C) B.dA
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19207

20. चुम्बकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक है:

  • (A) वेबर
  • (B) वेबर x मीटर
  • (C) वेबर/मीटर$^2$
  • (D) टेसला
Multiple Choice
ID- 19208

21. जब किसी कुण्डली के निकट से किसी चुम्बक के दक्षिणी ध्रुव ले जाया जाता है तब उसमें उत्पन्न प्रेरित विद्युतधारा की दिशा होती है:

  • (A) वामावर्त
  • (B) दक्षिणावर्त
  • (C) कभी वामावर्त कभी दक्षिणावर्त
  • (D) कोई भी
Multiple Choice
ID- 19209

22. 600 फेरों वाली एक चालक कुण्डली का स्व-प्रेरकत्व 108 mH है। इसी प्रकार की एक दूसरी 500 फेरों वाली कुण्डली का स्व-प्रेरकत्व होगा:

  • (A) 75 mH
  • (B) 90 mH
  • (C) 130 mH
  • (D) 155 mH
Multiple Choice
ID- 19210

23. R त्रिज्या का एक वृत्ताकार लूप जिसमें i धारा बह रही है, X-Y तल में स्थित है जिसका केन्द्र मूल-बिन्दु पर है। X-Y तल से गुजरने वाला कुल चुम्बकीय फ्लक्स:

  • (A) i के अनुक्रमानुपाती है
  • (B) R के अनुक्रमानुपाती है
  • (C) R$^2$ के अनुक्रमानुपाती है
  • (D) शून्य है
Multiple Choice
ID- 19211

24. यदि L तथा R क्रमशः प्रेरकत्व व प्रतिरोध को व्यक्त करते हों, तो L/R की विमा होगी:

  • (A) M$^0$L$^0$T$^{–1}$
  • (B) M$^0$LT
  • (C) M$^0$L$^0$T
  • (D) MLT$^{–2}$
Multiple Choice
ID- 19212

25. अन्योन्य-प्रेरकत्व का मात्रक है:

  • (A) वेबर
  • (B) ओम
  • (C) हेनरी
  • (D) गॉस
Multiple Choice
ID- 19213

26. किसी कुण्डली का स्व-प्रेरकत्व माप होती है:

  • (A) विद्युतीय जड़त्व की
  • (B) विद्युतीय घर्षण की
  • (C) प्रेरित वि. वा. बल की
  • (D) प्रेरित धारा की
Multiple Choice
ID- 19214

27. यदि किसी कुण्डली की लम्बाई को अपरिवर्तित रखते हुए उसमें फेरों की संख्या दुगने कर दी जाए, तो उसका स्व-प्रेरकत्व हो जाएगा:

  • (A) चार गुना
  • (B) दो गुना
  • (C) आधा
  • (D) अपरिवर्तित
Multiple Choice
ID- 19215

28. विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण की घटना के आविष्कारक थे:

  • (A) लेंज
  • (B) फैराडे
  • (C) रूमकार्फ
  • (D) फ्लेमिंग
Multiple Choice
ID- 19216

29. एक चुम्बक एक बन्द चालक के निकट स्थित है। चालक में धारा उत्पन्न की जा सकती है यदि:

  • (A) केवल चुम्बक गतिशील हो
  • (B) केवल चालक गतिशील हो
  • (C) चुम्बक तथा चालक दोनों गतिशील हों
  • (D) चालक और चुम्बक के बीच आपेक्षिक गति हो
Multiple Choice
ID- 19217
BSEB, 2016

30. लेंज का नियम किसके संरक्षण के सिद्धान्त का परिणाम है?

  • (A) आवेश
  • (B) धारा
  • (C) ऊर्जा
  • (D) संवेग
Multiple Choice
ID- 19218
BSEB, 2018 (C), 2019 (A)

31. डायनमो के कार्य का सिद्धान्त आधारित है:

  • (A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
  • (B) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
  • (C) प्रेरित चुम्बकत्व पर
  • (D) प्रेरित विद्युत पर
Multiple Choice
ID- 19219
BSEB, 2018 (C)

32. एक कुण्डली से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स 0.1 वसेकण्ड में 1 वेबर से 0.1 वेबर कर दिया जाता है। कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल है:

  • (A) 9 वोल्ट
  • (B) 10 वोल्ट
  • (C) 0.9 वोल्ट
  • (D) 0.09 वोल्ट
Multiple Choice
ID- 19220
BSEB, 2015; 2016

33. स्व-प्रेरकत्व का SI मात्रक है:

  • (A) कूलॉम
  • (B) वोल्ट
  • (C) ओम
  • (D) हेनरी
Multiple Choice
ID- 19221

34. एक कुण्डली का स्व-प्रेरण गुणांक 5 mH है। यदि इस कुण्डली से 2A की धारा प्रवाहित की जाए तो इस कुण्डली से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स होगा:

  • (A) 1 Wb
  • (B) 0.1 Wb
  • (C) 0.01 Wb
  • (D) 0.001 Wb
Multiple Choice
ID- 19222
BSEB, 2018 (C)

35. एक आवेश 'q', विद्युत क्षेत्र 'E' तथा चुम्बकीय क्षेत्र 'B' की संयुक्त उपस्थिति में गतिमान हो तो, उस पर लगने वाला बल होगा:

  • (A) q ($\overset{→}{v}$ x $\overset{→}{B}$)
  • (B) q $\overset{→}{E}$
  • (C) q {$\overset{→}{E}$ + ($\overset{→}{v}$ x $\overset{→}{B}$)}
  • (D) q {$\overset{→}{B}$ + ($\overset{→}{v}$ x $\overset{→}{B}$)}
Multiple Choice
ID- 19223
BSEB, 2018 (A)

36. एक वृत्ताकार लूप की त्रिज्या R है, जिसमें I धारा प्रवाहित हो रही है, तथा जिसके केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है। वृत्त के अक्ष पर उसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकी क्षेत्र का मान B/8 होगा:

  • (A) $\sqrt{2}$R
  • (B) 2R
  • (C) $\sqrt{3}$R
  • (D) 3R
Multiple Choice
ID- 19224
BSEB, 2021 (A)

37. एक हेनरी बराबर होता है:

  • (A) 10$^3$ mH
  • (B) 10$^6$ mH
  • (C) 10$^{–3}$ mH
  • (D) 10$^{–6}$ mH