Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

चुंबकत्व एवं द्रव्य (Magnetism And Matter)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-5: चुंबकत्व एवं द्रव्य (Magnetism And Matter)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 19101
BSEB, 2019 (C)

1. चुम्बकीय आघूर्ण बढ़ाने से दोलन करते चुम्बक का आवर्तकाल:

  • (A) बढ़ता है
  • (B) घटता है
  • (C) नहीं बदलता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19102
BSEB, 2019 (C)

2. टेसला इकाई होती है:

  • (A) विद्युत फ्लक्स की
  • (B) चुम्बकीय फ्लक्स की
  • (C) चुम्बकीय क्षेत्र की
  • (D) विद्युतीय क्षेत्र की
Multiple Choice
Verified
ID- 19103
BSEB, 2020 (A)

3. चुम्बक की ज्यामितीय लम्बाई (L$_g$) तथा चुम्बकीय लम्बाई (L$_m$) में सम्बन्ध होता है:

  • (A) L$_m$ = $\frac{5}{6}$ L$_g$
  • (B) L$_m$ = $\frac{6}{5}$ L$_g$
  • (C) L$_m$ = L$_g$
  • (D) L$_m$ = 2L$_g$
Multiple Choice
Verified
ID- 19104
BSEB, 2020 (A)

4. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर:

  • (A) स्थिर रहता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) घटता है
  • (D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19105
BSEB, 2019 (A)

5. अनुचुम्बकाय पदार्थ की प्रवृत्ति है:

  • (A) स्थिर
  • (B) शून्य
  • (C) अनंत
  • (D) चुंबकीय क्षेत्र पर निर्भर
Multiple Choice
Verified
ID- 19106
BSEB, 2019 (A)

6. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र B$_H$ में यदि किसी चुम्बकीय सूई के दोलन की आवृत्ति n हो, तो:

  • (A) n ∝ B$_H$
  • (B) n$^2$ ∝ B$_H$
  • (C) n ∝ B$^2$$_H$
  • (D) n$^2$ ∝ $\frac{1}{B_H}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19107
BSEB, 2019 (A)

7. पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नति कोण (नमन कोण) का मान होता है:

  • (A) 0°
  • (B) 45°
  • (C) 90°
  • (D) 180°
Multiple Choice
Verified
ID- 19108
BSEB, 2018 (C)

8. निम्नलिखित में से किन पदार्थों की प्रवृति बाह्य चुंबकीय क्षेत्र में मजबूत चुंबकीय क्षेत्र से कमजोर क्षेत्र की ओर जाने की होती है?

  • (A) प्रतिचुंबकीय पदार्थ
  • (B) अनुचुंबकीय पदार्थ
  • (C) लौहचुंबकीय पदार्थ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19109
BSEB, 2012

9. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीतला (μ) है:

  • (A) μ > 1
  • (B) μ = 1
  • (C) μ < 1
  • (D) μ = 0
Multiple Choice
Verified
ID- 19110
BSEB, 2009

10. चुम्बक के tanA तथा tanB स्थिति में दूरी d पर चुम्बकीय क्षेत्र क्रमशः B$_1$ तथा B$_2$ हो, तो:

  • (A) B$_1$ = $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{2Md}{(d^2 –1^2)^2}$, B$_2$ = $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{M}{(d^2 +1^2)^{3/2}}$
  • (B) B$_1$ = B$_2$ ; d >> 1
  • (C) B$_1$ = 2B$_2$ ; d >> 1
  • (D) दोनों 'A' और 'C'
Multiple Choice
Verified
ID- 19111
BSEB, 2009

11. विद्युत चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है:

  • (A) 0
  • (B) $\frac{π}{2}$
  • (C) $π$
  • (D) कुछ भी
Multiple Choice
Verified
ID- 19112
BSEB, 2015; 2017 (A)

12. चुम्बकशीलता की बीमा है:

  • (A) MLT$^{–2}$I$^{–2}$
  • (B) MLT$^2$I$^{–2}$
  • (C) MLT$^2$I$^2$
  • (D) MLT$^{–2}$I
Multiple Choice
Verified
ID- 19113

13. कुछ पदार्थों की चुम्बकशीलता 1 से कम है। उनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति होगी:

  • (A) धनात्मक एवं बड़ी
  • (B) धनात्मक एवं छोटी
  • (C) शून्य
  • (D) ऋणात्मक
Multiple Choice
Verified
ID- 19114

14. विद्युत चुम्बक नर्म लोहे के बनाये जाते हैं, क्योंकि नर्म लोहा रखती है:

  • (A) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा कम धारणशीलता
  • (B) अधिक चुम्बकीय प्रवृत्ति तथा अधिक धारणशीलता
  • (C) अधिक चुम्बकशीलता तथा अधिक धारणशीलता
  • (D) कम चुम्बकशीलता तथा अधिक धारणशीलता
Multiple Choice
Verified
ID- 19115

15. M चुम्बकीय आघूर्ण का एक चुम्बकीय द्विध्रुव B तीव्रता के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में साम्यावस्था में है। इसे 180° घुमाने में कृत कार्य होगा:

  • (A) – MB
  • (B) + MB
  • (C) शून्य
  • (D) + 2MB
Multiple Choice
Verified
ID- 19116

16. पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुवों पर नति कोण होता है:

  • (A) 0°
  • (B) 45°
  • (C) 60°
  • (D) 90°
Multiple Choice
Verified
ID- 19117

17. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का ऊर्ध्वाधर घटक शून्य होता है:

  • (A) चुम्बकीय ध्रुवों पर
  • (B) भौगोलिक ध्रुवों पर
  • (C) चुम्बकीय निरक्ष पर
  • (D) प्रत्येक स्थान पर
Multiple Choice
Verified
ID- 19118

18. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं:

  • (A) चुम्बकीय नति
  • (B) चुम्बकीय दिक्पात
  • (C) चुम्बकीय आघूर्ण
  • (D) चुम्बकीय क्षेत्र की शक्ति
Multiple Choice
Verified
ID- 19119

19. चुम्बकीय प्रेरण का S.I. मात्रक है:

  • (A) वेबर (Wb)
  • (B) टेसला (T)
  • (C) फैराडे (F)
  • (D) ऐम्पियर x मीटर (Am)
Multiple Choice
Verified
ID- 19120

20. ध्रुव प्राबल्य m से निर्वात् में r दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान होता है:

  • (A) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r^2}$
  • (B) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r}$
  • (C) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r^3}$
  • (D) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r^4}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19121

21. ध्रुव प्रबलता m से r दूरी पर चुम्बकीय विभव का मान होता है:

  • (A) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r^2}$
  • (B) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r}$
  • (C) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{m}{r^3}$
  • (D) शून्य
Multiple Choice
Verified
ID- 19122
BSEB, 2010, 2017 (A), 2021 (A)

22. ध्रुव प्रबलता का S.I. मात्रक है:

  • (A) ऐम्पियर x मीटर (Axm)
  • (B) टेसला (T)
  • (C) ऐम्पियर x मीटर$^2$ (A x m$^2$)
  • (D) फैराड (F)
Multiple Choice
Verified
ID- 19123

23. ध्रुव प्रबलता की विमा है:

  • (A) [IL]
  • (B) [IL]$^2$
  • (C) [IT]
  • (D) [I$^2$T$^2$]
Multiple Choice
Verified
ID- 19124

24. किसी चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण है:

  • (A) अदिश राशि
  • (B) सदिश राशि
  • (C) उदासीन राशि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19125

25. चुम्बकीय आघूर्ण $\overset{→}{M}$ की दिशा होती है:

  • (A) उत्तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर
  • (B) चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत्
  • (C) दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19126
BSEB, 2016

26. चुम्बकीय आघूर्ण का मात्रक होता है:

  • (A) ऐम्पियर/मीटर
  • (B) ऐम्पियर -मी 2 ,
  • (C) जूल
  • (D) जूल/टेस्ला
Multiple Choice
Verified
ID- 19127

27. SI मात्रक में चुंबकशीलता का इकाई है

  • (A) ऐम्पियर/मीटर
  • (B) ऐम्पियर-मीटर
  • (C) हेनरी/मीटर
  • (D) कोई मात्रक नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19128

28. यदि किसी छड़-चुम्बक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए, तो किसका मान अपरिवर्तित रहेगा:

  • (A) ध्रुव-प्रबलता
  • (B) जड़त्व आघूर्ण
  • (C) चुम्बकीय आघूर्ण
  • (D) कोई चुम्बक की प्रभावी लम्बाई
Multiple Choice
Verified
ID- 19129

29. किसी एकल ध्रुव से r दूरी पर चुम्बकीय प्रेरण का मान व्युत्क्रमानुपाती होता है:

  • (A) r के
  • (B) r$^2$ के
  • (C) $\frac{1}{r}$ के
  • (D) $\frac{1}{r^2}$ के
Multiple Choice
Verified
ID- 19130

30. m ध्रुवीय प्रबलता वाले चुम्बक को चार भागों में इस प्रकार बाँटा जाता है कि इसकी लम्बाई और चौड़ाई पहले चुम्बक की आधी हो जाती है। तब प्रत्येक भाग की चुम्बकीय प्रबलता होगी:

  • (A) $\frac{m}{4}$
  • (B) $\frac{m}{8}$
  • (C) $\frac{m}{2}$
  • (D) 4m
Multiple Choice
Verified
ID- 19131

31. यदि दो ध्रुवों की ध्रुवीय प्रबलता और उनके बीच की दूरी दुगुनी कर दी जाय तब ध्रुवों के बीच लगा बल:

  • (A) घटकर आधा हो जाता है
  • (B) अपरिवर्तित रहता है
  • (C) बढ़कर दुगुना हो जाता है
  • (D) चार गुना हो जाता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19132

32. चुम्बकीय क्षेत्र में किसी परीक्षण ध्रुव m$_0$ पर लगा चुम्बकीय बल $\overset{→}{F}$ हो, तब चुम्बकीय प्रेरण $\overset{→}{B}$ बराबर होगा:

  • (A) $\frac{\overset{→}{F}}{m_0}$
  • (B) M$_0$$\overset{→}{F}$
  • (C) $\frac{m_0}{\overset{→}{F}}$
  • (D) शून्य
Multiple Choice
Verified
ID- 19133

33. किसी चुम्बक को लम्बाई के लम्बवत् दो बराबर भागों में बाँटने पर चुम्बक का चुम्बकीय आघूर्ण:

  • (A) आधा हो जाता है
  • (B) दुगुनी होती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19134

34. m ध्रुव प्रबलता वाले किसी चुम्बकीय को दो भागों में इसके अक्ष के अनुदिश इस प्रकार बाँटा जाता है कि प्रत्येक भाग की लम्बाई पूर्व लम्बाई के समान हो, परन्तु इसकी चौड़ाई आधी हो तब प्रत्येक भाग की ध्रुव प्रबलता होगी:

  • (A) m
  • (B) $\frac{m}{2}$
  • (C) 2m
  • (D) $\frac{m}{4}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19135

35. चुम्बकीय आघूर्ण की विमा है:

  • (A) [IL$^2$]
  • (B) [IL]
  • (C) [I$^2$L$^2$]
  • (D) [M$^0$L$^0$T$^0$]
Multiple Choice
Verified
ID- 19136

36. भू-चुम्बकीय निरक्ष पर नमन कोण का मान शून्य होता है, क्योंकि इस रेखा पर:

  • (A) V और H के मान बराबर होते हैं
  • (B) V और H के मान शून्य होते हैं
  • (C) V का मान शून्य होता है
  • (D) H का मान शून्य होता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19137

37. किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक B$_0$ तथा नमन कोण 45° है। उस स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की सम्पूर्ण तीव्रता का मान होगा:

  • (A) B$_0$
  • (B) B$_0$$\sqrt{2}$
  • (C) 2B$_0$
  • (D) B$^2_0$
Multiple Choice
Verified
ID- 19138

38. चुम्बकीय याम्योत्तर के लम्बवत् तल में एक नति सुई (dip needle)—

  • (A) क्षैतिज होगी
  • (B) उस स्थान पर नति कोण पर झुकी होगी
  • (C) ऊर्ध्वाधर होगी
  • (D) किसी भी दिशा में झुकी होगी
Multiple Choice
Verified
ID- 19139

39. किसी स्थान पर भू-चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज तथा ऊर्ध्व घटक बराबर है। उस स्थान पर नमन कोण है:

  • (A) 30°
  • (B) 45°
  • (C) 60°
  • (D) 90°
Multiple Choice
Verified
ID- 19140

40. बोहर मैग्नेट्रॉन (Bohr-magnetron) का मान है:

  • (A) $\frac{eh}{2πm}$
  • (B) $\frac{eh}{4πm}$
  • (C) $\frac{eh}{πm}$
  • (D) $\frac{e}{4πm}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19141

41. जब किसी चुम्बक को मध्य बिन्दु से किसी चुम्बकीय क्षेत्र में लटकाया जाता है तो इस पर बल युग्म महत्तम तब होगा जब चुम्बक का अक्ष, चुम्बकीय:

  • (A) क्षेत्र के समानांतर हो
  • (B) क्षेत्र के लम्बवत् हो
  • (C) क्षेत्र से 45° का कोण बनाता है
  • (D) क्षेत्र से 60° का कोण बनाता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19142

42. M आघूर्ण के चुम्बक को चुम्बकीय क्षेत्र $\overset{→}{B}$ की दिशा से 180° कोण से विक्षेपित करने में किया गया कार्य:

  • (A) MB
  • (B) 2MB
  • (C) शून्य
  • (D) अनंत
Multiple Choice
Verified
ID- 19143

43. चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से किसी चुम्बक को 90° से घुमाने में सम्पन्न कार्य है:

  • (A) 0
  • (B) $\frac{MB}{2}$
  • (C) 1 MB
  • (D) 2 MB
Multiple Choice
Verified
ID- 19144

44. चुम्बकीय विभव का मात्रक है:

  • (A) J Am
  • (B) JA$^{–1}$m$^{–1}$
  • (C) JA$^{–1}$m$^{–2}$
  • (D) JA$^{–2}$m$^{–2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19145

45. निरक्षीय स्थिति में चुम्बक के कारण चुम्बकीय क्षेत्र, चुम्बकीय आघूर्ण (दक्षिणी ध्रुव से उत्तरी ध्रुव की ओर) के:

  • (A) समान्तर होता है
  • (B) प्रति समान्तर (anti-parallel) होता है
  • (C) लम्बवत् होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19146

46. लघु छड़-चुम्बक के कारण किसी दूर स्थित बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र परिवर्तित होता है:

  • (A) $\frac{1}{r^2}$ के अनुक्रमानुपाती
  • (B) $\frac{1}{r^{3/2}}$ के अनुक्रमानुपाती
  • (C) $\frac{1}{r^3}$ के अनुक्रमानुपाती
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19147

47. L लम्बाई के एक स्टील के तार का चुम्बकीय आघूर्ण M है। इसे अर्द्ध-वृत्ताकार चाप में मोड़ने पर उसका नया चुम्बकीय आघूर्ण होगा:

  • (A) M
  • (B) M/L
  • (C) Ml
  • (D) 2M/$π$
Multiple Choice
Verified
ID- 19148

48. किसी छोटे चुम्बक के मध्य बिन्दु से समान दूरी पर अक्षीय तथा निरक्षीय स्थिति में चुम्बकीय क्षेत्रों का अनुपात होता है:

  • (A) 1 : 2
  • (B) 2 : 1
  • (C) $\sqrt{2}$ : 1
  • (D) 1 : $\sqrt{2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19149

49. एक छड़ चुम्बक के मध्य बिन्दु से चुम्बक की लम्ब रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर:

  • (A) चुम्बकीय क्षेत्र शून्य होता है
  • (B) चुम्बकीय विभव शून्य होता है
  • (C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा विभव दोनों शून्य होते हैं
  • (D) कोई शून्य नहीं होता
Multiple Choice
Verified
ID- 19150

50. चुम्बकीय याम्योत्तर के लम्बवत् तल में नमन सूई रहती है:

  • (A) क्षैतिज
  • (B) उस स्थान के नमन कोण पर झुकी हुई
  • (C) क्षेतिज से 45° के कोण पर
  • (D) उदग्र
Multiple Choice
Verified
ID- 19151
BSEB, 2019 (C)

51. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय नमन का मान होता है:

  • (A) 0°
  • (B) 30°
  • (C) 45°
  • (D) 90°
Multiple Choice
Verified
ID- 19152

52. एक स्थान पर नमन और पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक क्रमशः 60° और 4 x 10$^{–5}$ टेसला है। उस स्थान पर क्षेत्र का उदग्र घटक है:

  • (A) 4 x 10$^{–5}$ T
  • (B) 4$\sqrt{3}$ x T$^{–5}$T
  • (C) $\frac{4}{\sqrt{3}}$ x 10$^{–5}$ T
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19153

53. प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकशीलता:

  • (A) अधिक होती है
  • (B) बहुत कम होती है
  • (C) शून्य रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19154

54. कुछ पदार्थों की चुम्बकशीलता 1 से कम है। उनकी चुम्बकीय प्रवृत्ति:

  • (A) धनात्मक और बड़ी होगी
  • (B) धनात्मक और छोटी होगी
  • (C) शून्य होगी
  • (D) ऋणात्मक होगी
Multiple Choice
Verified
ID- 19155

55. निम्नलिखित में किनकी चुम्बकशीलता अधिक होगी?

  • (A) अनुचुम्बकीय
  • (B) प्रतिचुम्बकीय
  • (C) लौह चुम्बकीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19156

56. प्रति चुम्बकीय पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति:

  • (A) धनात्मक और 1 से छोटी होती है
  • (B) धनात्मक और 1 से बड़ी होती है
  • (C) ऋणात्मक होती है
  • (D) शून्य होती है
Multiple Choice
Verified
ID- 19157
BSEB, 2020 (A)

57. लोहे का परमाणु है:

  • (A) अनुचुम्बकीय
  • (B) प्रतिचुम्बकीय
  • (C) लौह चुम्बकीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19158

58. ताँबा होता है:

  • (A) प्रतिचुम्बकीय
  • (B) लौह चुम्बकीय
  • (C) अनुचुम्बकीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19159

59. चुम्बकीय द्विध्रुव की अक्षीय रेखा पर मध्य बिन्दु से r दूरी पर चुम्बकीय विभव का मान अनुक्रमानुपाती होता है:

  • (A) r$^2$ के
  • (B) $\frac{1}{r^2}$ के
  • (C) r$^3$ के
  • (D) $\frac{1}{r^3}$ के
Multiple Choice
Verified
ID- 19160

60. r त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर एक इलेक्ट्रॉन (आवेश 'e') समरूप चाल v से घूम रहा है। इसका चुम्बकीय आघूर्ण होगा:

  • (A) evr
  • (B) $\frac{1}{2}$ evr
  • (C) $π$r$^2$ev
  • (D) 2$π$rev
Multiple Choice
Verified
ID- 19161

61. M चुम्बकीय आघूर्ण के एक छड़-चुम्बक को B तीव्रता के एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में उसकी दिशा θ कोण बनाते हुए रखा गया है। उस पर लगने वाला बल आघूर्ण है:

  • (A) MB
  • (B) MB cos θ
  • (C) MB (1 – cos θ)
  • (D) MB sin θ
Multiple Choice
Verified
ID- 19162

62. एक वृत्ताकर कुण्डली में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। कुण्डली का चुम्बकीय आघूर्ण होगा:

  • (A) कुण्डली में तार की लम्बाई के अनुक्रमानुपाती
  • (B) कुण्डली में तार की लम्बाई के व्युत्क्रमानुपाती
  • (C) कुण्डली में तार की लम्बाई के वर्ग के अनुक्रमानुपाती
  • (D) कुण्डली में तार की लम्बाई के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Multiple Choice
Verified
ID- 19163

63. किसी चुम्बकीय क्षेत्र B द्वारा चुम्बक पर लगने वाला बल-युग्म का आघूर्ण होता है:

  • (A) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{M}$ . $\overset{→}{B}$
  • (B) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{B}$ x $\overset{→}{M}$
  • (C) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{M}$/$\overset{→}{B}$
  • (D) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{B}$/$\overset{→}{M}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19164

64. M आघूर्ण वाले चुम्बकीय द्विध्रुव को किसी समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B में संतुलन की स्थिति से क्षेत्र के लम्बवत् लाने में किया गया कार्य होगा:

  • (A) शून्य
  • (B) MB
  • (C) 2MB
  • (D) $\frac{1}{2}$ MB
Multiple Choice
Verified
ID- 19165

65. यदि किसी चुम्बक को चुम्बकीय याम्योत्तर की दिशा में इस प्रकार रखा जाए कि उसका उत्तरी ध्रुव उत्तर की ओर हो तब उदासीन बिन्दुओं की संख्या होगा:

  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) सोलह
  • (D) असंख्यक
Multiple Choice
Verified
ID- 19166

66. निम्न में से लौह-चुम्बकीय पदार्थ है:

  • (A) Mn
  • (B) Cr
  • (C) Co
  • (D) एलनिको
Multiple Choice
Verified
ID- 19167

67. निर्वात् या हवा की चुम्बकशीलता μ$_0$ का मान होता है:

  • (A) 4$π$ x 10$^{–7}$ हेनरी/मीटर
  • (B) 4$π$ x 10$^{–9}$ हेनरी/मीटर
  • (C) 4$π$ x 10$^9$ हेनरी/मीटर
  • (D) 4$π$ x 10$^7$ हेनरी/मीटर
Multiple Choice
Verified
ID- 19168

68. ध्रुव पर नमन का मान होता है:

  • (A) 0°
  • (B) 90°
  • (C) 45°
  • (D) 180°
Multiple Choice
Verified
ID- 19169

69. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय सुई:

  • (A) उदग्र रहती है
  • (B) 45° कोण पर झुकी रहती है
  • (C) क्षैतिज रहती है
  • (D) 60° कोण पर झुकी रहती है
Multiple Choice
Verified
ID- 19170
BSEB, 2020 (A)

70. जब नमन कोण δ हो तब tan δ का मान होगा:

  • (A) $\frac{B_v}{B_H}$
  • (B) $\frac{B_H}{B_Y}$
  • (C) B$_V$ . B$_H$
  • (D) $\frac{B^2_V}{B^2_H}$
Multiple Choice
Verified
ID- 19171

71. ज्यों-ज्यों चुम्बकीय विषुवत् रेखा से पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव को ओर जाया जाता है त्यों-त्यों नमन:

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) नियत रहता है
  • (D) पहले बढ़ता है और तब घटता है
Multiple Choice
Verified
ID- 19172

72. निम्नलिखित में किस स्थान पर नमन का मान शून्य होगा?

  • (A) चुम्बकीय विषुवत् रेखा पर
  • (B) उत्तरी ध्रुव पर
  • (C) दक्षिणी ध्रुव पर
  • (D) 45° के देशान्तर पर
Multiple Choice
Verified
ID- 19173

73. किसी स्थान पर पृथ्वी के क्षेत्र के क्षैतिज एवं उदग्र अवयव क्रमशः B$_H$ और B$_V$ हैं तथा उस स्थान पर नमन δ है, तो :

  • (A) B$_v$ = B cos σ
  • (B) B$_v$ = B$_H$ tan δ
  • (C) B$_v$ = B sin δ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19174

74. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर से बना कोण:

  • (A) दिक्पात
  • (B) नमन
  • (C) पृथ्वी के क्षेत्र का क्षैतिज अवयव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19175
BSEB, 2011; 2015; 2016 (C)

75. निकिल है:

  • (A) प्रतिचुम्बकीय
  • (B) अनुचुम्बकीय
  • (C) लौह-चुम्बकीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19176

76. अनुचुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति (susceptibiliy) है:

  • (A) शून्य
  • (B) स्थिर
  • (C) अनन्त
  • (D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर
Multiple Choice
Verified
ID- 19177

77. एक प्रबल विद्युत चुम्बक बनाने के लिए कौन-सी वस्तु अधिक उपयुक्त होगी:

  • (A) वायु
  • (B) नर्म लोहा
  • (C) इस्पात
  • (D) ताँबे और निकिल की मिश्र धातु
Multiple Choice
Verified
ID- 19178

78. शैथिल्य प्रदर्शित करते हैं:

  • (A) प्रतिचुम्बकीय पदार्थ
  • (B) अनुचुम्बकीय पदार्थ
  • (C) लौह-चुम्बकीय पदार्थ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 19179

79. क्यूरी ताप के ऊपर लौह-चुम्बकीय पदार्थ हो जाते हैं:

  • (A) अनुचुम्बकीय
  • (B) प्रतिचुम्बकीय
  • (C) अर्द्धचालक
  • (D) विद्युतरोधी
Multiple Choice
Verified
ID- 19180

80. अनुचुम्बकीय पदार्थों के लिए चुम्बकीय प्रवृत्ति $X$ की परम ताप T पर निर्भरता होगी:

  • (A) $X$ α T
  • (B) $X$ α $\frac{1}{T}$
  • (C) $X$ = e$^{kT}$
  • (D) $X$ = स्थिरांक
Multiple Choice
Verified
ID- 19181

81. निम्नलिखित में कौन सही नहीं है?

  • (A) $X$ = $\frac{M}{H}$
  • (B) $\frac{B}{μ_0}$ = (1 + $X$) H
  • (C) μ$_0$ = μ (1 + $X$)
  • (D) μ$_r$ = 1 + $X$
Multiple Choice
Verified
ID- 19182
BSEB, 2017 (C)

82. उदग्र तल में चालक तार की वृत्ताकार कुंडली रखी हुई है। इसकी ओर एक छड़ चुम्बक लाया जा रहा है। चुम्बक का उत्तरी ध्रुव कुंडली की ओर है। चुम्बक की तरफ से देखने पर कुंडली में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा होगी:

  • (A) वामावर्त
  • (B) दक्षिणावर्त
  • (C) पहले वामावर्त पुनः दक्षिणावर्त
  • (D) पहले दक्षिणावर्त पुनः वामावर्त
Multiple Choice
Verified
ID- 19183
BSEB, 2017 (C)

83. एक सीधा चालक छड़ पूर्व-पश्चिम की ओर क्षैतिज स्थिर रखा गया है। इसे गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके सिरों के बीच विभवान्तर:

  • (A) शून्य रहेगा
  • (B) बढ़ता जायेगा
  • (C) घटता जायेगा
  • (D) की दिशा बदलती रहेगी
Multiple Choice
Verified
ID- 19184
BSEB, 2021 (A)

84. 5 tesla (टेसला) का चुंबकीय क्षेत्र बराबर होता है:

  • (A) 5 x $\frac{बेवर}{(मीटर)^2}$
  • (B) 5 x 10$^5$$\frac{बेवर}{(मीटर)^2}$
  • (C) 5 x 10$^2$$\frac{बेवर}{(मीटर)^2}$
  • (D) 5 x 10$^2$ बेवर (मीटर)$^2$
Multiple Choice
Verified
ID- 19185
BSEB, 2021 (A)

85. चुम्बकशीलता (μ) के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है?

  • (A) μ = $\frac{H}{B}$
  • (B) μ = $\frac{B}{H}$
  • (C) μ = B·H
  • (D) μ = (B + H)
Multiple Choice
Verified
ID- 19186
BSEB, 2021 (A)

86. निर्वात की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है:

  • (A) 0.5 के बराबर
  • (B) अनन्त
  • (C) 1 के बराबर
  • (D) शून्य
Multiple Choice
Verified
ID- 19187
BSEB, 2021 (A)

87. चुम्बकीय याम्योत्तर में पार्थिव चुम्बकीय क्षेत्र B, नमन कोण δ, $\overset{→}{B}$ का क्षैतिज घटक B$_H$ और $\overset{→}{B}$ का उदग्र घटक B$_V$ हो तो निम्नलिखित में कौन सही है?

  • (A) B$_H$ = B cosδ
  • (B) B$_V$ = B cosδ
  • (C) B$_H$ = B sinδ
  • (D) B$_V$ = B$_H$ sinδ