Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

गतिमान आवेश और चुंबकत्व (Moving Charges And Magnetism)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-4: गतिमान आवेश और चुंबकत्व (Moving Charges And Magnetism)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 19035
BSEB, 2019 (A)

1. चुम्बकीय क्षेत्र $\overset{→}{B}$ में अवस्थित $\overset{→}{(M)}$ में चुंबकीय आघूर्ण वाले धारा-पाश द्वारा अनुभूत बल-आघूर्ण $\overset{→}{(τ)}$ का मान होगा:

  • (A) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{M}$ x $\overset{→}{B}$
  • (B) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{B}$ x $\overset{→}{M}$
  • (C) $\overset{→}{τ}$ = $\frac{\overset{→}{M}}{\overset{→}{B}}$
  • (D) $\overset{→}{τ}$ = $\overset{→}{M}$ · $\overset{→}{B}$
Multiple Choice
ID- 19036
BSEB, 2018 (C)

2. एक इलेक्ट्रॉन क्षैतिज तल में पूरब दिशा में गति कर रहा है। एक चुबकीय क्षेत्र उदग्रतः नीचे की दिशा में विद्यमान है। इस चुंबकीय क्षेत्र द्वारा इलेक्ट्रॉन पर बर लगाया जायेगा:

  • (A) दक्षिण दिशा में
  • (B) पूरब दिशा में
  • (C) पश्चिम दिशा में
  • (D) उत्तर दिशा में
Multiple Choice
ID- 19037
BSEB, 2018 (C)

3. समान लम्बाई के तीन अलग-अलग चुम्बकों के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्रमशः A, 2A तथा 6A है। उनके चुंबकीय आघूर्ण का अनुपात होगा:

  • (A) 6 : 2 : 1
  • (B) 1 : 2 : 6
  • (C) 2 : 6 : 1
  • (D) 1 : 2 : 1
Multiple Choice
ID- 19038
BSEB, 2018 (C)

4. जब कोई आवेशित कण एक ऐसे क्षेत्र में गति करता है जहाँ चुंबकीय क्षेत्र विद्यमान हो, तब—

  • (A) कण के वेग का परिमाण बदलता रहता है।
  • (B) वेग अचर रहता है।
  • (C) संवेग की दिशा बदलती रहती है।
  • (D) कण की गतिज ऊर्जा बदलती रहती है।
Multiple Choice
ID- 19039
BSEB, 2009

5. A क्षेत्रफल के वृत्तीय पाश के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B है, तो उस पाश का चुम्बकीय आघूर्ण होगा:

  • (A) $\frac{BA^2}{μ_0π}$
  • (B) $\frac{BA^{3/2}}{μ_0}$
  • (C) $\frac{BA^{3/2}}{μ_0π}$
  • (D) $\frac{2BA^{3/2}}{μ_0\sqrt{π}}$
Multiple Choice
ID- 19040
BSEB, 2010

6. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है:

  • (A) केवल विद्युत क्षेत्र
  • (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
  • (C) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19041
BSEB, 2015; 2016

7. डायनेमो के कार्य का सिद्धांत आधारित है:

  • (A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
  • (B) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
  • (C) चुम्बकीय प्रेरण पर
  • (D) विद्युतीय प्रेरण पर
Multiple Choice
ID- 19042

8. 1mA परास तथा 1.0 Ω प्रतिरोध वाले मिली-ऐमीटर को 10V परास वाले वोल्टमापी में बदलने के लिए उसके साथ कितना व किस क्रम में प्रतिरोध जोड़ना होगा:

  • (A) 999 Ω श्रेणीक्रम में
  • (B) 999 Ω समान्तर क्रम में
  • (C) 9999 Ω श्रेणीक्रम में
  • (D) 9999 Ω समान्तर क्रम में
Multiple Choice
ID- 19043

9. G ओम प्रतिरोध वाले एक वोल्टमापी का परास V वोल्ट है। इसे nV वोल्ट परास के वोल्टमापी में बदलने के लिए श्रेणीक्रम में प्रतिरोध लगाना होगा:

  • (A) nG
  • (B) (n – 1) G
  • (C) G/n
  • (D) G/(n – 1)
Multiple Choice
ID- 19044

10. एक धारामापी 2A की धारा से पूर्ण विक्षेप देता है। धारामापी का प्रतिरोध 12 Ω है। धारामापी की परास 5A करने के लिए निम्न प्रतिरोध संयोजित करना होगा:

  • (A) 8 Ω श्रेणीक्रम में
  • (B) 18 Ω श्रेणीक्रम में
  • (C) 8 Ω समान्तर क्रम में
  • (D) 18 Ω समान्तर क्रम में
Multiple Choice
ID- 19045

11. यदि धारामापी (गैल्वेनोमीटर) का प्रतिरोध R$_G$, एमीटर का प्रतिरोध R$_A$ तथा वोल्टमीटर का प्रतिरोध R$_V$ हो, तो:

  • (A) R$_A$ < R$_G$ < R$_V$
  • (B) R$_A$ = R$_G$ = R$_V$
  • (C) R$_G$ > R$_A$ > R$_V$
  • (D) R$_V$ > R$_A$ > R$_G$
Multiple Choice
ID- 19046

12. साइक्लोट्रॉन किस कण को उच्च ऊर्जा तक त्वरित करने के लिए उपयुक्त नहीं है:

  • (A) प्रोटॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन
  • (C) ड्यूट्रॉन
  • (D) α-कण
Multiple Choice
ID- 19047

13. एक इलेक्ट्रॉन (आवेश q) H वेबर/मीटर$^2$ के चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र की दिशा में v मीटर/सेकण्ड के वेग से प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन पर लगने वाला बल है:

  • (A) qvH न्यूटन, चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में
  • (B) qvH डाइन, चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा में
  • (C) qvH न्यूटन, चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत्
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19048

14. चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान आवेशित कण पर लगने वाले चुम्बकीय बल का सूत्र है:

  • (A) F = qvB
  • (B) F = qvB sinθ
  • (C) F = q/vB
  • (D) F = $\frac{vB sinθ}{q}$
Multiple Choice
ID- 19049

15. लॉरेन्ज बल की दिशा ज्ञात करने का नियम है:

  • (A) फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम
  • (B) फ्लेमिंग के दायें हाथ का नियम
  • (C) ऐम्पियर के तैरने का नियम
  • (D) मैक्सवेल के दायें हाथ के पेंच का नियम
Multiple Choice
ID- 19050

16. एक आवेशित कण एक समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में गति करता है। किसी क्षण पर कण का वेग चुम्बकीय क्षेत्र के साथ न्यून कोण बनाता है। कण का पथ होगा:

  • (A) सरल रेखीय
  • (B) वृत्ताकार
  • (C) कुण्डलिनीवत्
  • (D) असमान पिच (pitch) की कुण्डलिनी
Multiple Choice
ID- 19051

17. L लम्बाई, i धारा तथा N फेरों वाली परिनालिका के मध्य चुम्बकीय क्षेत्र का व्यंजक होता है:

  • (A) $\frac{μ_0}{4π}$ · $\frac{Ni}{L}$
  • (B) μ$_0$NLi
  • (C) $\frac{μ_0}{4π}$ · NLi
  • (D) μ$_0$Ni/L
Multiple Choice
ID- 19052

18. एक लम्बी परिनालिका में प्रति सेमी 200 फेरे हैं और उसमें 2.5 A की धारा बह रही है । परिनालिका के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान होगा:

  • (A) 3.14 x 10$^{–2}$ वेबर/मीटर$^2$
  • (B) 6.28 x 10$^{–2}$ वेबर/मीटर$^2$
  • (C) 9.42 x 10$^{–2}$ वेबर/मीटर$^2$
  • (D) 12.56 x 10$^{–1}$ वेबर/मीटर$^2$
Multiple Choice
ID- 19053

19. R त्रिज्या के वृत्तीय लूप में धारा प्रवाहित होने के कारण उसके केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय प्रेरण B है। लुप का चुम्बकीय आघूर्ण है:

  • (A) $\frac{BR^3}{2πμ_0}$
  • (B) $\frac{2πBR^3}{μ_0}$
  • (C) $\frac{BR^2}{2πμ_0}$
  • (D) $\frac{2πBR^2}{μ_0}$
Multiple Choice
ID- 19054

20. चल कुण्डल धारामापी में कुण्डली के मध्य नर्म लोहे की क्रोड रखते हैं, ताकि:

  • (A) चुम्बकीय क्षेत्र समरूप हो जाए
  • (B) चुम्बकीय क्षेत्र का मान प्रबल एवं त्रिज्यीय (radial ) हो जाए
  • (C) चुम्बकीय क्षेत्र केवल त्रिज्यीय हो जाए
  • (D) कुण्डली का प्रतिरोध शून्य हो जाए
Multiple Choice
ID- 19055

21. एक धारामापी का प्रतिरोध G है। कुल धारा का $\frac{1}{n}$ भाग प्रवाहित करने के लिए व्यवहृत शंट का प्रतिरोध होगा:

  • (A) nG
  • (B) ($\frac{n – 1}{G}$)
  • (C) $\frac{G}{N}$
  • (D) G/(n – 1)
Multiple Choice
ID- 19056

22. किसी परिपथ में कुल धारा की 5% धारा गैल्वेनोमीटर में से प्रवाहित की जाती है। यदि गैल्वेनोमीटर का प्रतिरोध G हो, तो शंट का मान होगा:

  • (A) 19 G
  • (B) 20 G
  • (C) $\frac{G}{20}$
  • (D) $\frac{G}{19}$
Multiple Choice
ID- 19057

23. 50,000 ओम प्रतिरोध का वोल्टमापी किसी परिपथ में वोल्टता मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है। इसकी मापन सीमा तीन गुना करने के लिए इसके श्रेणीक्रम में अतिरिक्त प्रतिरोध लगाना पड़ेगा:

  • (A) 10$^5$ Ω
  • (B) 150 kΩ
  • (C) 900 kΩ
  • (D) 9 x 10$^6$ Ω
Multiple Choice
ID- 19058

24. विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव की खोज निम्न में से किस वैज्ञानिक ने की:

  • (A) फ्लेमिंग
  • (B) ऐम्पियर
  • (C) ओर्स्टेड
  • (D) फैराडे
Multiple Choice
ID- 19059
BSEB, 2016 (C)

25. एक गतिमान स्वतंत्र आवेश उत्पन्न करता है:

  • (A) केवल स्थिर विद्युत क्षेत्र
  • (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
  • (C) स्थिर विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19060

26. एक आवेशित कण को स्थायी व समरूप विद्युत व चुम्बकीय क्षेत्रों में जो परस्पर समान्तर हैं, विरामावस्था से छोड़ा जाता है। कण गति करेगा:

  • (A) सरल रेखा में
  • (B) वृत्त में
  • (C) कुण्डलिनी में
  • (D) चक्रण में
Multiple Choice
ID- 19061

27. एक इलेक्ट्रॉन धनात्मक X-अक्ष के अनुदिश गति कर रहा है। इसे X-Y तल में वृत्ताकार मार्ग और वामावर्त दिशा में गति कराने के लिए एक चुम्बकीय क्षेत्र लगाना होगा:

  • (A) धनात्मक Y-अक्ष की दिशा में
  • (B) धनात्मक Z-अक्ष की दिशा में
  • (C) ऋणात्मक X- अक्ष की दिशा में
  • (D) ऋणात्मक Z-अक्ष की दिशा में
Multiple Choice
ID- 19062

28. समान विद्युत आवेश वाले दो कण X तथा Y समान गतिज ऊर्जा से एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में प्रवेश करते हैं और उनके वृत्तीय पथ की त्रिज्याएँ r$_1$ व r$_2$ है । उनके द्रव्यमानों का अनुपात है:

  • (A) r$_1$ / r$_2$
  • (B) $\sqrt{(r_1 / r_2)}$
  • (C) (r$_1$ / r$_2$)$^2$
  • (D) r$_2$/r$_1$
Multiple Choice
ID- 19063

29. एक प्रोटॉन, एक ड्यूट्रॉन तथा एक α-कण जिनकी गतिज ऊर्जाएँ समान हैं, एक नियत चुम्बकीय क्षेत्र में वृत्तीय पथों में घूम रहे हैं। इन कणों के पथों की त्रिज्याएँ क्रमशः r$_p$, r$_d$ तथा r$_∝$ हों, तो:

  • (A) r$_∝$ = r$_p$ < r$_d$
  • (B) r$_∝$ > r$_d$ > r$_p$
  • (C) r$_∝$ = r$_d$ > r$_p$
  • (D) r$_p$ = r$_d$ = r$_∝$
Multiple Choice
ID- 19064

30. धारावाही चालक में धारा-अल्पांश के लिए बायो-सेवार्ट के नियम का सदिश रूप है:

  • (A) $\overset{→}{dB} = \dfrac{μ_0}{4π} \dfrac{idl\, \text{sin ф}}{r^2}$
  • (B) $\overset{→}{dB} = \dfrac{μ_0}{4π} \dfrac{\hat{id} \, l \, \text{sin} \, \hat{r}}{r^2}$
  • (C) $\overset{→}{dB} = (\dfrac{μ_0}{4π}) \dfrac{\hat{id} \, l \, \text{×} \, \hat{r}}{r^3}$
  • (D) $\overset{→}{dB} = \dfrac{μ_0}{4π} \dfrac{\overset{→}{id} \, l \, \text{×} \, \overset{→}{r}}{r^3}$
Multiple Choice
ID- 19065

31. चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान कण का अपरिवर्तित रहता है:

  • (A) वेग
  • (B) केवल चाल
  • (C) केवल गतिज ऊर्जा
  • (D) चाल और गतिज ऊर्जा दोनों
Multiple Choice
ID- 19066
BSEB, 2018 (C), 2020 (A)

32. लॉरेन्ज बल का परिकलन करने के लिए सूत्र है:

  • (A) $\overset{→}{F}$ = q ($\overset{→}{E}$ + $\overset{→}{v}$ x $\overset{→}{B}$)
  • (B) $\overset{→}{F}$ = q ($\overset{→}{E}$ – $\overset{→}{v}$ x $\overset{→}{B}$)
  • (C) $\overset{→}{F}$ = q ($\overset{→}{E}$ + $\overset{→}{v}$ . $\overset{→}{B}$)
  • (D) $\overset{→}{F}$ = q ($\overset{→}{E}$ x $\overset{→}{B}$ – $\overset{→}{v}$)
Multiple Choice
ID- 19067

33. एक आवेशित कण v वेग से B चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान है। कण पर लगने वाला बल अधिकतम होगा, जब:

  • (A) v और B एक ही दिशा में हों
  • (B) v और B परस्पर लम्बवत् हो
  • (C) v और B एक-दूसरे के विपरीत हों
  • (D) v और B परस्पर 45° के कोण पर हो
Multiple Choice
ID- 19068

34. एक इलेक्ट्रॉन पूरब की ओर गतिशील है, और चुम्बकीय क्षेत्र उत्तर की दिशा में कार्यरत है। इलेक्ट्रॉन पर बल की दिशा होगी:

  • (A) ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर
  • (B) ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर
  • (C) उत्तर की ओर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19069

35. आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) अति लघु
  • (C) अति वृहद
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 19070

36. एक गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है, जोड़कर:

  • (A) समान्तर क्रम में उच्च प्रतिरोध
  • (B) श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध
  • (C) श्रेणीक्रम में निम्न प्रतिरोध
  • (D) समान्तर क्रम में निम्न प्रतिरोध
Multiple Choice
ID- 19071

37. चल कुण्डल धारामापी की सुग्राहता बढ़ाई जा सकती है:

  • (A) कुण्डली में फेरों की संख्या घटाकर
  • (B) चुम्बकीय फ्लक्स बढ़ाकर
  • (C) कुण्डली का क्षेत्रफल घटाकर
  • (D) प्रति एकांक ऐंठन को बढ़ाकर
Multiple Choice
ID- 19072

38. गैल्वेनोमीटर में शंट का उपयोग किया जाता है:

  • (A) उसकी सुग्राहिता बढ़ाने के लिए
  • (B) उसका प्रतिरोध बढ़ाने के लिए
  • (C) उच्च धारा से उसकी सुरक्षा के लिए
  • (D) उसे वोल्टमापी में बदलने के लिए
Multiple Choice
ID- 19073

39. अनन्त लम्बाई के एक सीधे तार में 1 A धारा प्रवाहित हो रही है । इससे 1 मीटर दूर बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र है:

  • (A) 2 x 10$^{–3}$ T
  • (B) 0.2 T
  • (C) 2 x 10$^{–7}$ T
  • (D) 2$π$x 10$^{–6}$ T
Multiple Choice
ID- 19074

40. r त्रिज्या और n फेरों वाली वृत्ताकार कुण्डली में i धारा प्रवाहित हो रही है। कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय प्रेरण अनुक्रमानुपाती है:

  • (A) i और r
  • (B) n और r
  • (C) i और $\frac{1}{r}$
  • (D) i और $\frac{1}{n}$
Multiple Choice
ID- 19075

41. 0.0157 मीटर त्रिज्या के वृत्ताकार लूप में 2.0 A की धारा प्रवाहित हो रही है। लूप के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र का मन होगा:

  • (A) 1.57 x 10$^{–5}$ T
  • (B) 8 x 10$^{–5}$ T
  • (C) 2.5 x 10$^{–5}$ T
  • (D) 3.14 x 10$^{–5}$ T
Multiple Choice
ID- 19076

42. समान त्रिज्या तथा समान फेरों वाली दो वृत्ताकार कुण्डलियाँ इस प्रकार रखी गई हैं कि उनके तल एक-दूसरे के समकोणिक हैं। दोनों केन्द्र एक ही बिन्दु पर हैं। यदि प्रत्येक कुण्डली में समान धारा प्रवाहित हो, तो केन्द्र पर परिणामी चुम्बकीय क्षेत्र होगा:

  • (A) $\frac{μ_0n_i}{r}$
  • (B) $\frac{\sqrt{2}μ_0n_i}{r}$
  • (C) $\frac{μ_0ni}{\sqrt{2}r}$
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19077

43. एक आवेशित कण एक समरूप चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत् प्रक्षेपित किया जाता है कण के पथ द्वारा घेरे गये क्षेत्रफल का मान अनुक्रमानुपाती होगा:

  • (A) वेग के
  • (B) संवेग के
  • (C) गतिज ऊर्जा के
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19078

44. एक 5T वाला चुम्बकीय क्षेत्र बराबर होगा:

  • (A) 5 Wb/m$^2$
  • (B) 5 x 10$^5$ Wb./m$^2$
  • (C) 5 x 10$^2$ Wb/m$^2$
  • (D) 5 x 10$^2$ N/A-m
Multiple Choice
ID- 19079

45. चुम्बकीय प्रेरण (Magnetic Induction) की विमा है:

  • (A) ML$^0$T$^{–2}2T$^{–1}$
  • (B) MLT$^2$I$^0$
  • (C) MI
  • (D) M$^{–1}$L$^{–1}$T$^{–2}$I
Multiple Choice
ID- 19080

46. एक इलेक्ट्रॉन 1.0 × 10$^{–4}$ वेबर/मीटर$^2$ के चुम्बकीय क्षेत्र में वृत्तीय मार्ग में घूम रहा है। इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.0 x 10$^{–31}$ किग्रा है। इलेक्ट्रॉन का परिक्रमण काल है:

  • (A) 3.5 x 10$^{–7}$ सेकण्ड
  • (B) 7.0 x 10$^{–7}$ सेकण्ड
  • (C) 1.05 x 10$^{–6}$ सेकण्ड
  • (D) 2.1 x 10$^{–6}$ सेकण्ड
Multiple Choice
ID- 19081

47. एक धारावाही लघु कुण्डली लघु चुम्बक की भाँति व्यवहार करती है। यदि कुण्डली के तल का क्षेत्रफल A हो, तथा उसके चुम्बकीय आघूर्ण का मान M हो, तो कुण्डली में धारा:

  • (A) M/A
  • (B) A/M
  • (C) MA
  • (D) A$^2$/M
Multiple Choice
ID- 19082

48. L लम्बे तार की यथेच्छ आकृति की बंद कुण्डली में i ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही है। यदि कुण्डली का तल चुम्बकीय क्षेत्र B के लम्बवत् हो, तो कुण्डली पर बल लगेगा:

  • (A) शून्य
  • (B) iBL
  • (C) 2iBL
  • (D) $\frac{1}{2}$iBL
Multiple Choice
ID- 19083

49. r त्रिज्या वाली एक वृत्ताकार कुण्डली में i धारा प्रवाहित हो रही है। इस कुण्डली को B तीव्रता के समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र के समान्तर तल में रखा जाता है। कुण्डली पर लगने वाले बल आघूर्ण का मान है:

  • (A) शून्य
  • (B) 2$π$riB
  • (C) $π$r$^2$iB
  • (D) 2$π$r$^2$iB
Multiple Choice
ID- 19084

50. किसी चल कुण्डल धारामापी के विक्षेप θ और उसमें प्रवाहित धारा में संबंध है:

  • (A) i α tan θ
  • (B) i α θ
  • (C) i α θ$^2$
  • (D) i α 1 / θ
Multiple Choice
ID- 19085

51. तार की एक लम्बाई में स्थिर धारा प्रवाहित होती है। पहले इसे मोड़कर एक फेरे की वृत्ताकार समतल कुण्डली बनाई जाती है। फिर वही लम्बाई कम त्रिज्या की दो फेरों की कुण्डली के रूप में मोड़ी जाती है। उसी धारा के द्वारा उत्पन्न अब कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र होगा:

  • (A) पहले मान का 1.4
  • (B) उतना ही
  • (C) पहले मान का 4 गुना
  • (D) पहले मान का आधा
Multiple Choice
ID- 19086

52. R त्रिज्या की वृत्ताकार कुण्डली में धारा प्रवाहित हो रही है। कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र B$_0$ है। कुण्डली की अक्ष पर इसके केन्द्र से कितनी दूरी पर चुम्बकीय क्षेत्र का मान B$_0$/8 होगा:

  • (A) $\sqrt{7}$ R
  • (B) $\sqrt{3}$ R
  • (C) 2 R
  • (D) 8 R
Multiple Choice
ID- 19087

53. r$_1$ व r$_2$ त्रिज्याओं के दो समकेन्द्रिक, समतलीय वृत्ताकार लूपों में धाराएँ क्रमशः I$_1$ व I$_2$ परस्पर विपरीत दिशाओं में प्रवाहित हो रही हैं। लूपों के केन्द्र पर चुम्बकीय प्रेरण अकेले I$_1$ द्वारा उत्पन्न प्रेरण का आधा है। यदि r$_2$ = 2r$_1$ हो, तो I$_2$/I$_1$ का मान होगा:

  • (A) 2
  • (B) 1/2
  • (C) 1/4
  • (D) 1
Multiple Choice
ID- 19088

54. समरूप चुम्बकीय क्षेत्र B में l लम्बाई का चालक चुम्बकीय क्षेत्र के समान्तर स्थित है। चालक में I धारा प्रवाहित करने पर चालक पर बल होगा:

  • (A) IB l
  • (B) IB/l
  • (C) I l/B
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19089

55. दो लम्बे, सीधे, समान्तर तारों समान प्रबलता की धारा प्रवाहित हो रही है। वे एक-दूसरे पर F बल आरोपित करते हैं। यदि प्रत्येक चालक में धारा दुगनी कर दी जाए तथा दोनों के बीच की दूरी आधी कर दी जाए, तो अब बल होगा:

  • (A) 8 F
  • (B) 2 F
  • (C) F/2
  • (D) F/8
Multiple Choice
ID- 19090

56. दो समान्तर तारों में परस्पर विपरीत दिशाओं में धाराएँ प्रवाहित हो रही हैं वे:

  • (A) एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं
  • (B) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
  • (C) एक-दूसरे पर कोई बल नहीं लगाते
  • (D) एक-दूसरे की धाराओं को नष्ट करते हैं
Multiple Choice
ID- 19091

57. एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है:

  • (A) सीधे धारावाही चालक से
  • (B) धारावाही वृत्तीय लूप के केन्द्र पर
  • (C) वृत्तीय लूप में धारा प्रवाह से उसकी अक्ष पर
  • (D) धारावाही परिनालिका के अन्दर
Multiple Choice
ID- 19092

58. यदि किसी कमानी (spring) में धारा प्रवाहित की जाए, तो कमानी:

  • (A) संकुचित होती है
  • (B) फैलती है
  • (C) दोलन गति करती है
  • (D) अपरिवर्तित रहती है
Multiple Choice
ID- 19093

59. n फेरे प्रति मीटर वाली लम्बी परिनालिका में ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। परिनालिका के सिरों पर चुम्बकीय क्षेत्र है:

  • (A) $\frac{μ_0ni}{2}$
  • (B) μ$_0$ni
  • (C) शून्य
  • (D) 2μ$_0$ni
Multiple Choice
ID- 19094
BSEB, 2017 (A)

60. शोषित विद्युत ऊर्जा:

  • (A) विभवान्तर के समानुपाती होती है
  • (B) विभवान्तर के व्युत्क्रमानुपाती है
  • (C) विभवान्तर के वर्ग के समानुपाती है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19095
BSEB, 2018 (A)

61. किसी चालक के संवहन वेग (V$_d$) तथा आरोपित विद्युत क्षेत्र (E) के बीच सम्बन्ध है:

  • (A) V$_d$ ∝ $\sqrt{E}$
  • (B) V$_d$ ∝ E
  • (C) V$_d$ ∝ E$^2$
  • (D) V$_d$ = Constant
Multiple Choice
ID- 19096
BSEB, 2018 (A)

62. M चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक को दो समान टुकड़े में तोड़ा जाता है तो प्रत्येक नये टुकड़े का चुम्बकीय आघूर्ण है:

  • (A) M
  • (B) $\frac{M}{2}$
  • (C) 2M
  • (D) Zero
Multiple Choice
ID- 19097
BSEB, 2018 (A)

63. एक तार जिसका चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण M तथा लम्बाई L है, को त्रिज्या r के अर्द्धवृत्त के आकार में मोड़ा जाता है। नया द्विध्रुव आघूर्ण क्या होगा?

  • (A) M
  • (B) $\frac{M}{2π}$
  • (C) $\frac{M}{π}$
  • (D) $\frac{2M}{π}$
Multiple Choice
ID- 19098
BSEB, 2017 (C)

64. चुम्बकीय क्षेत्र के फ्लक्स की S. I. इकाई होती है:

  • (A) टेसला
  • (B) हेनरी
  • (C) वेबर
  • (D) जूल सेकेण्ड
Multiple Choice
ID- 19099
BSEB, 2017 (C)

65. चुम्बकीय क्षेत्र $\overset{→}{B}$ का ऊर्जा घनत्व होता है:

  • (A) $\frac{B^2}{μ_0}$
  • (B) $\frac{B^2}{2μ_0}$
  • (C) $\frac{B^2}{3μ_0}$
  • (D) $\frac{B^2}{4μ_0}$
Multiple Choice
ID- 19100
BSEB, 2021 (A)

66. चुम्बकीय क्षेत्र $\overset{→}{B}$ में $\overset{→}{V}$ वेग से गतिशील आवेश (q) पर लगने वाले बल का व्यंजक है:

  • (A) $\overset{→}{F}_m$ = q ($\overset{→}{V}$ x $\overset{→}{B}$)
  • (B) $\overset{→}{F}_m$ = q ($\overset{→}{B}$ x $\overset{→}{V}$)
  • (C) $\overset{→}{F}_m$ = $\frac{(\overset{→}{B} x \overset{→}{V})}{q}$
  • (D) $\overset{→}{F}_m$ = $\frac{(\overset{→}{V} x \overset{→}{B})}{q}$