Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

विधुत धारा (Current Electricity)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-3: विधुत धारा (Current Electricity)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 18910
BSEB, 2021 (A)

1. प्रतिरोधों के समांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि समान रहती है?

  • (A) विभवांतर
  • (B) धारा
  • (C) विभवांतर और धारा दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18911
BSEB, 2021 (A)

2. कार्बन प्रतिरोध का रंग-कोड में पीला रंग का मान होता है:

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4
Multiple Choice
ID- 18912
BSEB, 2021 (A)

3. t समय तक धारा I के प्रवाह के कारण R प्रतिरोध के चालक में उत्पन्न ऊष्मा होती है:

  • (A) I. R. t
  • (B) I. R$^2$. t
  • (C) I$^2$. R. t
  • (D) I$^2$. R$^2$. t
Multiple Choice
ID- 18913
BSEB, 2021 (A)

4. कार्बन प्रतिरोध के हरे रंग के कोड का मान है:

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6
Multiple Choice
ID- 18914
BSEB, 2021 (A)

5. पदार्थ की प्रतिरोधकता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?

  • (A) p = $\frac{RA}{L}$
  • (B) p = $\frac{L}{RA}$
  • (C) p = $\frac{RL}{A}$
  • (D) p = R.L.A
Multiple Choice
ID- 18915
BSEB, 2021 (A)

6. विद्युत का सबसे अच्छा चालक निम्नलिखित में कौन है?

  • (A) चाँदी
  • (B) ताँबा
  • (C) सोना
  • (D) जस्ता
Multiple Choice
ID- 18916
BSEB, 2021 (A)

7. एक ऐम्पियर बराबर होता है:

  • (A) $\frac{1 कूलॉम}{1 सेकेण्ड}$
  • (B) 1 कूलॉम x 1 सेकेण्ड
  • (C) 1 वोल्ट x 1 ओम
  • (D) $\frac{1 ओम}{1 वोल्ट}$
Multiple Choice
ID- 18917
BSEB, 2021 (A)

8. विद्युत वाहक बल की इकाई है:

  • (A) न्यूटन
  • (B) जूल
  • (C) वोल्ट
  • (D) न्यूटन प्रति एम्पीयर
Multiple Choice
ID- 18918
BSEB, 2021 (A)

9. वोल्टामीटर मापता है:

  • (A) प्रतिरोध
  • (B) विभवान्तर
  • (C) धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18919
BSEB, 2019 (C)

10. (25W, 220V) तथा ( 100W, 220V) के दो बल्बों में से प्रतिरोध ज्यादा होगा:

  • (A) 25W का
  • (B) 100W का
  • (C) दोनों का बराबर होगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18920
BSEB, 2019 (C)

11. अनुपात 3 : 4 के दो प्रतिरोध समानान्तर क्रम में जुडे हैं। इनमें उत्पन्न ऊष्मा के परिमाणों का अनुपात होगा:

  • (A) 4 : 3
  • (B) 3 : 4
  • (C) 6 : 8
  • (D) 9 : 16
Multiple Choice
ID- 18921
BSEB, 2020 (A)

12. कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड में लाल रंग का मान होता है:

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) 2
  • (D) 3
Multiple Choice
ID- 18922
BSEB, 2020 (A)

13. ऐम्मीटर का प्रतिरोध होता है:

  • (A) कम
  • (B) बड़ा
  • (C) बहुत कम
  • (D) बहुत बड़ा
Multiple Choice
ID- 18923
BSEB, 2020 (A)

14. प्लांक स्थिरांक की विमा है:

  • (A) ML$^2$T$^{–1}$
  • (B) ML$^2$T$^{–2}$
  • (C) MLT$^{–1}$
  • (D) MLT$^{–2}$
Multiple Choice
ID- 18924
BSEB, 2019 (A)

15. आदर्श एमीटर का प्रतिरोध होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) बहुत कम
  • (C) बहुत अधिक
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 18925
BSEB, 2018 (C)

16. धातु के बने किसी घनाभ की चौड़ाई और ऊँचाई बराबर है तथा लम्बाई चौड़ाई की दुगुनी है। समानान्तर सतहों के बीच महत्तम और लघुत्तम प्रतिरोधों की अनुपात होगा:

  • (A) 8
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18926
BSEB, 2018 (C)

17. एक चालक में 3.2 की धारा प्रवाहित हो रही है। इस चालक के किसी अनुप्रस्थ काट के आर-पार प्रति सेकेण्ड कितने इलेक्ट्रॉन प्रवाहित हो रहे होंगे?

  • (A) 2 x 10$^{19}$
  • (B) 3 x 10$^{20}$
  • (C) 5.2 x 10$^{19}$
  • (D) 9 x 10$^{20}$
Multiple Choice
ID- 18927
BSEB, 2018 (C)

18. किसी बन्द परिपथ के किसी लूप के विभिन्न बिन्दुओं के बीच के विभवान्तरों का बीजीय योग (प्रतिरोधों और सेलों को शामिल करते हुए):

  • (A) शून्य से अधिक होता है
  • (B) शून्य से कम होता है
  • (C) शून्य होता है
  • (D) उचर होता है
Multiple Choice
ID- 18928
BSEB, 2010, 2015, 2020 (A)

19. किलोवाट-घंटा (kWh) मात्रक है:

  • (A) शक्ति का
  • (B) ऊर्जा का
  • (C) बलाघूर्ण का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18929
BSEB, 2011

20. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है:

  • (A) 50,000 Ω
  • (B) 10,000 Ω
  • (C) 1,000 Ω
  • (D) 10 Ω
Multiple Choice
ID- 18930
BSEB, 2012

21. 10 ऐम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकेण्ड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवान्तर 15V हो, तो किया गया कार्य होगा:

  • (A) 1500 J
  • (B) 75 J
  • (C) 150 W
  • (D) 750 J
Multiple Choice
ID- 18931
BSEB, 2013

22. 5Ω प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवान्तर 7 वोल्ट है, 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती है। उत्पन्न ऊष्मा है:

  • (A) 140 कैलोरी
  • (B) 280 कैलोरी
  • (C) 700 कैलोरी
  • (D) 2800 कैलोरी
Multiple Choice
ID- 18932

23. एक स्थायी विद्युत धारा असमान परिच्छेद वाले धातु के एक चालक में बहती है। चालक की लम्बाई के अनुदिश स्थिर राशि/राशियाँ हैं:

  • (A) विद्युत धारा, विद्युत क्षेत्र तथा अनुगमन वेग
  • (B) केवल अनुगमन वेग
  • (C) विद्युत धारा एवं अनुगमन वेग
  • (D) केवल विद्युत धारा
Multiple Choice
ID- 18933

24. समान प्रतिरोधों वाले n चालकों को पहले श्रेणीक्रम में तथा फिर समान्तर क्रम में जोड़ा जाता है। श्रेणीक्रम के कुल प्रतिरोध तथा समान क्रम के कुल प्रतिरोध का अनुपात होगा:

  • (A) n$^2$ : 1
  • (B) n : 1
  • (C) $\sqrt{n}$ : 1
  • (D) n$^4$ : 1
Multiple Choice
ID- 18934

25. एक राशि X, व्यंजक $\varepsilon_0$L $\frac{∆V}{∆t}$ द्वारा व्यक्त की जाती है। यहाँ $\varepsilon_0$ निर्वात् की विद्युतशीलता, L लम्बाई, ∆V विभवान्तर तथा समय-अन्तराल है। X का विमीय सूत्र वही है जो कि है:

  • (A) प्रतिरोध का
  • (B) वोल्टेज का
  • (C) आवेश का
  • (D) धारा का
Multiple Choice
ID- 18935

26. धात्विक चालकों का ताप बढ़ने पर उनका प्रतिरोध:

  • (A) घटता है
  • (B) बढता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18936

27. एक सूखे सेल का वि. वा. बल 1.5V हो और आंतरिक प्रतिरोध 0.5Ω है। यदि यह सेल एक बाहरी प्रतिरोध में 1A की धारा भेजता है, तो सेल का विभवांतर होगा:

  • (A) 1.5 V
  • (B) 1 V
  • (C) 0.5 V
  • (D) 0 V
Multiple Choice
ID- 18937

28. चालकों के जाल से धारा प्रवाह को समझने के लिए उपयोग होता है:

  • (A) ओम के नियम का
  • (B) किर्कहॉफ के नियम का
  • (C) जूल के नियमों का
  • (D) फैराडे के नियमों का
Multiple Choice
ID- 18938
BSEB, 2015; 2016 (C)

29. विद्युत्-परिपथ किसी बिन्दु पर सभी धाराओं का बीजगणितीय योग होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) अनन्त
  • (C) धनात्मक
  • (D) ऋणात्मक
Multiple Choice
ID- 18939
BSEB, 2017 (A)

30. ह्वीट-स्टोन ब्रिज का उपयोग होता है:

  • (A) सिर्फ उच्च प्रतिरोध के मापन में
  • (B) सिर्फ अल्प प्रतिरोध के मापन में
  • (C) उच्च एवं निम्न दोनों ही प्रतिरोध के मापन में
  • (D) विभवान्तरों के मापन में
Multiple Choice
ID- 18940
BSEB, 2017

31. दो सेलों को, जिनका वि. वा. बल e$_1$ और e$_2$ तथा प्रतिरोध r$_1$ और r$_2$ है, समानांतर क्रम में जोड़ा गया है इसके समतुल्य वि. वा. बल होंगे:

  • (A) $\frac{e_1r_1+e_2r_2}{r_1+r_2}$
  • (B) $\frac{e_1r_2+e_2r_1}{r_1+r_2}$
  • (C) $\sqrt{e_1+e_2}$
  • (D) $\frac{e_1+e_2}{2}$
Multiple Choice
ID- 18941

32. 40 W, 60 W तथा 100 W के तीन बल्ब 220 V के स्रोत से श्रेणीक्रम में जोड़े गये हैं। तीनों में से किस बल्ब की दीप्ति उच्चतम होगी:

  • (A) 40 W
  • (B) 60 W
  • (C) 100 W
  • (D) तीनों की बराबर
Multiple Choice
ID- 18942

33. 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़े जाएँ तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी:

  • (A) 100 W
  • (B) 2400 W
  • (C) 30 W
  • (D) 24 W
Multiple Choice
ID- 18943

34. विद्युत्-धारा का मात्रक है:

  • (A) ऐम्पियर
  • (B) कूलम्ब
  • (C) फैराड
  • (D) वोल्ट
Multiple Choice
ID- 18944

35. एक विद्युत्-परिपथ में विभवांतर मापा जाता है:

  • (A) ऐम्पियर (A) में
  • (B) वोल्ट (V) में
  • (C) ओम (Ω) में
  • (D) वाट (W) में
Multiple Choice
ID- 18945

36. बोर के हाइड्रोजन परमाणु मॉडल में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 5 x 10$^{–11}$ मीटर त्रिज्या वाली वृत्तीय कक्षा में घूमता है। इसका समय-अन्तराल 1.5 x 10$^{–16}$ सेकण्ड है। इलेक्ट्रॉन की गति से सम्बद्ध धारा का मान है:

  • (A) शून्य
  • (B) 1.6 x 10$^{–19}$ A
  • (C) 0.17 A
  • (D) 1.07 x 10$^{–3}$ A
Multiple Choice
ID- 18946
BSEB, 2019 (A)

37. एक तार में 1μA की धारा प्रवाहित हो रही है। यदि इलेक्ट्रॉन पर आवेश 1.6 x 10$^{–19}$ कूलॉम हो, तो प्रति सेकण्ड तार से प्रवाहित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है:

  • (A) 0.625 x 10$^{13}$
  • (B) 0.625 x 10$^{19}$
  • (C) 1.6 x 10$^{–19}$
  • (D) 1.6 x 10$^{19}$
Multiple Choice
ID- 18947

38. किसी चालक-तार में धारा i ऐम्पियर होने पर मुक्त इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग v है। यदि इसी धातु के परन्तु दुगुनी त्रिज्या के तार में धारा 2i ऐम्पियर हो, तो इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग होगा:

  • (A) v/4
  • (B) v/2
  • (C) v
  • (D) 4v
Multiple Choice
ID- 18948

39. कौन सही है:

  • (A) धारा अदिश है और धारा-घनत्व सदिश है
  • (B) धारा सदिश है और धारा-घनत्व अदिश है
  • (C) दोनों सदिश है
  • (D) दोनों अदिश है
Multiple Choice
ID- 18949

40. ताँबे के वोल्टामीटर में 1.6A की धारा प्रवाहित हो रही है। कैथोड पर प्रति मिनट एकत्र होने वाले Cu$^{++}$ आयनों की संख्या होगी:

  • (A) 3.0 x 10$^{20}$
  • (B) 1.5 x 10$^{20}$
  • (C) 1.6 x 10$^{19}$
  • (D) 3.2 x 10$^{19}$
Multiple Choice
ID- 18950
BSEB, 2016, 2016 (C); 2019 (A), 2019 (C), 2021 (A)

41. विद्युत परिपथ की शक्ति होती है:

  • (A) V x R
  • (B) V$^2$ x R
  • (C) V$^2$/R
  • (D) V$^2$ x R x I
Multiple Choice
ID- 18951

42. निम्नलिखित में कौन विद्युत शक्ति का मात्रक नहीं है?

  • (A) वाट
  • (B) ऐम्प्यिर x वोल्ट
  • (C) ऐम्पियर$^2$/ओम
  • (D) ऐम्पियर$^2$ x ओम
Multiple Choice
ID- 18952

43. 100 वाट के विद्युत बल्ब को 220 वोल्ट के विद्युत स्रोत से जोड़ा गया है। बल्ब के तंतु का प्रतिरोध है:

  • (A) 484 ओम
  • (B) 100 ओम
  • (C) 2200 ओम
  • (D) 242 ओम
Multiple Choice
ID- 18953
BSEB, 2019 (A)

44. स्थिर विभवान्तर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाता है। उत्पन्न ऊष्मा होगी:

  • (A) आधी
  • (B) दोगुनी
  • (C) चार गुनी
  • (D) अपरिवर्तित
Multiple Choice
ID- 18954

45. किसी विद्युत परिपथ का वह गुण जो विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में बदल देता है, कहा जाता है:

  • (A) वि. वा. बल
  • (B) धारा
  • (C) विभवान्तर
  • (D) प्रतिरोध
Multiple Choice
ID- 18955

46. 2V विद्युत् वाहक बल का सेल जब परिपथ में जोड़ा जाता है तो 5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। इसका आन्तरिक प्रतिरोध ओम में होगा:

  • (A) 0.4
  • (B) 10
  • (C) 2.5
  • (D) 7
Multiple Choice
ID- 18956

47. नियत विभवांतर में किसी विद्युतीय परिपथ में प्रतिरोध को आधा कर देने से उत्पन्न ताप हो जाता है:

  • (A) आधा
  • (B) दुगुना
  • (C) चार गुना
  • (D) अपरिवर्तित
Multiple Choice
ID- 18957

48. यदि विद्युत् बल्ब में धारा 3% से बढ़ायी जाती है तो उसकी शक्ति बढ़ेगी:

  • (A) 6% से
  • (B) 1.5% से
  • (C) 3% से
  • (D) 1% से
Multiple Choice
ID- 18958

49. एक तार की लम्बाई को खींचकर दुगुना कर दिया जाता है। यदि खींचने के पूर्व इसका प्रतिरोध R है तो खींचने के बाद इसका प्रतिरोध होगा:

  • (A) 4R
  • (B) R
  • (C) 2R
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18959

50. विभवांतर की शुद्ध माप के लिए आप किसे पसंद करेंगे?

  • (A) 50 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी
  • (B) 1000 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी
  • (C) 10000 ओम प्रतिरोध वाला विभवमापी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18960

51. 1 फैराडे बराबर होता है:

  • (A) 96,500 A
  • (B) 96,500 C
  • (C) 96,500 V
  • (D) 96,500 N
Multiple Choice
ID- 18961

52. रासायनिक तुल्यांक W तथा विद्युत् रासायनिक तुल्यांक Z के पदों में फैराडे नियतांक (F) है:

  • (A) F = WZ
  • (B) F = W/Z
  • (C) F = Z/W
  • (D) F = W$^2$/Z
Multiple Choice
ID- 18962

53. किसी चम्मच पर विद्युत लेपन के लिए उसे वोल्टामीटर में रखते हैं:

  • (A) एनोड के स्थान पर
  • (B) कैथोड के स्थान पर
  • (C) एनोड तथा कैथोड के ठीक मध्य में
  • (D) अपघट्य विलयन में किसी भी स्थान पर
Multiple Choice
ID- 18963

54. अनेक वोल्टामीटरों में समान धारा (i) को समान समय (t) के लिए प्रवाहित किया जाता है यदि इलेक्ट्रॉन पर निक्षेपित पदार्थ के द्रव्यमान m और इसका विद्युत रासायनिक तुल्यांक Z हो, तो

  • (A) $\frac{Zit}{m}$ = स्थिरांक
  • (B) $\frac{Z}{mit}$ = स्थिरांक
  • (C) $\frac{i}{Zmt}$ = स्थिरांक
  • (D) $\frac{it}{Zm}$ = स्थिरांक
Multiple Choice
ID- 18964

55. किर्कहॉफ का बिन्दु नियम (point rule) पालन करता है:

  • (A) ऊर्जा की संरक्षणता का सिद्धान्त
  • (B) आवेश की संरक्षता का सिद्धान्त
  • (C) संवेग की संरक्षता का सिद्धान्त
  • (D) द्रव्यमान की संरक्षता का सिद्धान्त
Multiple Choice
ID- 18965

56. परिपथ का गुण जो विद्युतीय ऊर्जा को ताप में बदलता है, कहलाता है:

  • (A) प्रतिरोध
  • (B) धारा
  • (C) वोल्टता
  • (D) विद्युत वाहक बल
Multiple Choice
ID- 18966

57. किसी चालक में विद्युत् धारा के प्रवाह का कारण है:

  • (A) प्रतिरोध में अन्तर
  • (B) तापक्रम में अंतर
  • (C) विद्युतीय विभव में अंतर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18967

58. विद्युतीय प्रतिरोधकता का मात्रक हैः

  • (A) ओम-मीटर
  • (B) ओम/मीटर
  • (C) मीटर/ओम
  • (D) ओम
Multiple Choice
ID- 18968

59. आपको एक-एक ओम के तीन प्रतिरोध दिये गये हैं। इनके संयोजन से न्यूनतम प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है:

  • (A) 1 ओम
  • (B) $\frac{1}{2}$ ओम
  • (C) 3 ओम
  • (D) $\frac{1}{3}$ ओम
Multiple Choice
ID- 18969

60. प्रतिरोध का मात्रक है:

  • (A) वेबर (Wb)
  • (B) ऐम्प्यिर (A)
  • (C) ओम (Ω)
  • (D) हेनरी (H)
Multiple Choice
ID- 18970

61. एक ही पदार्थ के बने दो तारों A तथा B की लम्बाइयाँ समान हैं । A का व्यास B से दुगुना है । A का प्रतिरोध B की तुलना में होगा:

  • (A) बराबर
  • (B) दुगुना
  • (C) आधा
  • (D) चौथाई
Multiple Choice
ID- 18971
BSEB, 2017 (A)

62. विद्युत् हीटर में जिस पदार्थ का उपयोग किया जाता है, वह है:

  • (A) ताँबा
  • (B) प्लेटिनम
  • (C) टंगस्टन
  • (D) नाइक्रोम
Multiple Choice
ID- 18972

63. किसी मकान में दो बच्चों A तथा B में से A अधिक प्रकाश देता है तथा B कम। दोनों में से किसका प्रतिरोध अधिक है:

  • (A) A का
  • (B) B का
  • (C) दोनों के
  • (D) प्रतिरोध समान हैं
Multiple Choice
ID- 18973

64. 210 वाट के एक विद्युत बल्ब में 5 मिनट में लगभग कितने कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न होगी:

  • (A) 15,000
  • (B) 1,050
  • (C) 63,000
  • (D) 80,000
Multiple Choice
ID- 18974

65. क्रमशः 2 ओम और 4 ओम के दो प्रतिरोधों A और B के समान्तर परिपथ में से होकर एक विद्युत धारा प्रवाहित होती है। A और B में उत्पन्न ऊष्मा का अनुपात है:

  • (A) 2 : 1
  • (B) 1 : 2
  • (C) 4 : 1
  • (D) 1 : 4
Multiple Choice
ID- 18975

66. यदि एक 60 W तथा एक 40 W का बल्ब श्रेणीक्रम में जोड़ दिया जाए तो:

  • (A) 60 W वाला बल्ब अधिक प्रकाशित होगा
  • (B) 40 W वाला बल्ब अतिधक प्रकाशित होगा
  • (C) दोनों एक ही तरह प्रकाशित होंगे
  • (D) केवल 60 W वाला बल्ब प्रकाशित होगा
Multiple Choice
ID- 18976

67. किसी चालक से प्रवाहित धारा होता है:

  • (A) I = neAV$_d$
  • (B) I = ne$^2$AV$_d$
  • (C) I = $\frac{neA}{V_d}$
  • (D) I = n$^2$e$^2$AV$_d$
Multiple Choice
ID- 18977

68. यदि विद्युतीय क्षेत्र E तथा अनुगमन वेग V$_d$ हो तब संचालकता होगा:

  • (A) $\frac{E}{V_d}$
  • (B) $\frac{V_d}{E}$
  • (C) E. V$_d$
  • (D) E$^2$V$_d$
Multiple Choice
ID- 18978

69. किसी धातु के तार को गर्म करने पर उसका प्रतिरोध:

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) शून्य हो जाता है
Multiple Choice
ID- 18979

70. विद्युत-अपघट्य के अन्दर विद्युत्-धारा प्रवाहित होती है:

  • (A) इलेक्ट्रॉनों द्वारा
  • (B) केवल धनायनों द्वारा
  • (C) केवल ऋणायनों द्वारा
  • (D) धन एवं ऋण आयनों द्वारा
Multiple Choice
ID- 18980

71. वोल्टामीटर से मापन होता है:

  • (A) धारा का
  • (B) वि. वा. बल का
  • (C) प्रतिरोध का
  • (D) आयनों के द्रव्यमान का
Multiple Choice
ID- 18981

72. रासायनिक तुल्यांक बराबर होता है:

  • (A) $\frac{परमाणु भार}{संयोजकता}$
  • (B) $\frac{संयोजकता}{परमाणु भार}$
  • (C) परमाणु भार x संयोजकता
  • (D) केवल परमाणु भार
Multiple Choice
ID- 18982

73. फैराडे मात्रक है:

  • (A) आवेश का
  • (B) धारिता का
  • (C) धारा का
  • (D) प्रतिरोध का
Multiple Choice
ID- 18983

74. एक तार का प्रतिरोध ताप गुणांक 0.00125 प्रति °C है । 300 K पर इसका प्रतिरोध 1 ओम है। निम्न में से किस ताप पर इसका प्रतिरोध 2 ओम होगा?

  • (A) 1154 K
  • (B) 1100 K
  • (C) 1400 K
  • (D) 1127 K
Multiple Choice
ID- 18984

75. दो प्रतिरोध समान्तर-क्रम में जुड़े हैं और उनका तुल्य प्रतिरोध 1.2 ओम है। जब इनमें से एक तार टूट जाता है तो प्रभावी प्रतिरोध 2 ओम हो जाता है। टूटे तार का प्रतिरोध था:

  • (A) 0.6 ओम
  • (B) 2 ओम
  • (C) 3 ओम
  • (D) 1.2 ओम
Multiple Choice
ID- 18985

76. वैद्युत् अपघटन में:

  • (A) ऋणायन एनोड पर तथा धनायन कैथोड पर एकत्रित होते हैं
  • (B) ऋणायन कैथोड पर तथा धनायन एनोड पर एकत्रित होते हैं
  • (C) ऋणायन तथा धनायन दोनों ही कैथोड पर एकत्रित होते हैं
  • (D) ऋणायन तथा धनायन दोनों ही एनोड पर एकत्रित होते हैं
Multiple Choice
ID- 18986

77. वैद्युत अपघटन के लिए प्रयुक्त होती है:

  • (A) A.C. (प्रत्यावर्ती धारा)
  • (B) D.C. (दिष्ट धारा)
  • (C) A.C. तथा D. C. दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18987

78. चार प्रतिरोध-कुण्डलियाँ जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध 4 ओम है, समानांतर क्रम में जोड़ी गई है। उनका संयुक्त प्रतिरोध होगा:

  • (A) 1 ओम
  • (B) 4 ओम
  • (C) 16 ओम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18988

79. 12 ओम प्रतिरोध का एक तार एक वृत्त के रूप में मोड़ दिया गया है। व्यास के किनारों के बीच प्रतिरोध होगा:

  • (A) 3Ω
  • (B) 6Ω
  • (C) 9Ω
  • (D) 12Ω
Multiple Choice
ID- 18989
BSEB, 2016, 2020 (A)

80. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट द्वारा मापा जाता है:

  • (A) आवेश
  • (B) ऊर्जा
  • (C) विभवान्तर
  • (D) धारा
Multiple Choice
ID- 18990
BSEB, 2016

81. विद्युत वाहक बल की विमा है:

  • (A) ML$^2$T$^{–2}$
  • (B) M$^{–1}$L$^2$T$^{–2}$
  • (C) MLT$^{–2}$
  • (D) ML$^2$T$^{–3}$A$^{–1}$
Multiple Choice
ID- 18991

82. यदि 0.005 ओम के एक प्रतिरोध को 1 मेगा-ओम प्रतिरोध के समान्तर-क्रम में जोड़ दिया जाए, तो तुल्य प्रतिरोध होगा:

  • (A) एक मेगा-ओम से कम, परन्तु 0.005 ओम से अधिक
  • (B) 0.005 ओम से कम
  • (C) 1 मेगा-ओम से अधिक
  • (D) 1 ओम तथा 1 मेगा-ओम के बीच
Multiple Choice
ID- 18992

83. विद्युतीय विभव की विमा है:

  • (A) ML$^2$T$^{–3}$A$^{–1}$
  • (B) MLT$^3$A$^{–3}$
  • (C) MLT$^{–3}$A$^{–2}$
  • (D) ML$^2$T$^{–3}$A$^{–2}$
Multiple Choice
ID- 18993

84. निश्चित द्रव्यमान के चाँदी के एक टुकड़े का तार बनाना है। लम्बाई l तथा अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल A के निम्न संयोजनों में से किसका प्रतिरोध न्यूनतम होगा:

  • (A) l तथा A
  • (B) 2l तथा A/2
  • (C) l/2 तथा 2A
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18994

85. मैंगनिन का विशिष्ट प्रतिरोध 50 x 10$^{–8}$ ओम-मीटर है। 50 सेमी लम्बाई के मैंगनिन के एक घन का प्रतिरोध होगा:

  • (A) 10$^{–6}$ ओम
  • (B) 2.5 x 10$^{–5}$ ओम
  • (C) 10$^{–8}$ ओम
  • (D) 5 x 10$^{–4}$ ओम
Multiple Choice
ID- 18995

86. समान वोल्टता के 200 वाट व 100 वाट वाले बल्बों के प्रतिरोध क्रमशः R$_1$ व R$_2$ है। तब:

  • (A) R$_1$ = 2R$_2$
  • (B) R$_2$ = 2R$_1$
  • (C) R$_2$ = 4R$_1$
  • (D) R$_1$ = 4R$_2$
Multiple Choice
ID- 18996

87. यदि एक ताँबे के तार को खींचकर उसकी लम्बाई 1% बढ़ा दी जाए तो प्रतिरोध में प्रतिशत वृद्धि होगी:

  • (A) 0.2
  • (B) 2
  • (C) 1
  • (D) 0.1
Multiple Choice
ID- 18997

88. प्रतिरोध का विमा है:

  • (A) [ML$^2$T$^{–3}$I$^{–2}$]
  • (B) [MLT$^{–2}$I$^{–2}$]
  • (C) [MLT$^{–2}$I$^{–1}$]
  • (D) [MLT$^{–2}$I]
Multiple Choice
ID- 18998

89. किसी तार का प्रतिरोध R, लम्बाई 1, अनुप्रस्थ-काट का क्षेत्रफल A तथा विशिष्ट प्रतिरोध p हो, तब:

  • (A) R = p$\frac{l}{A}$
  • (B) R = $\frac{Al}{p}$
  • (C) R = pAl
  • (D) p = $\frac{Al}{A}$
Multiple Choice
ID- 18999

90. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता का S.I. मात्रक है:

  • (A) Ω m
  • (B) Ω . m$^2$
  • (C) Am
  • (D) Ω . m$^{–1}$
Multiple Choice
ID- 19000

91. विशिष्ट प्रतिरोध या प्रतिरोधकता की विमा है:

  • (A) [ML$^3$T$^{–3}$I$^{–2}$]
  • (B) [ML$^2$T$^{–3}$I$^{–2}$]
  • (C) [MLT$^{–2}$I$^{–2}$]
  • (D) [MLT$^{–2}$I$^{–1}$]
Multiple Choice
ID- 19001
BSEB, 2017 (A)

92. एक विद्युत धारा का समीकरण I = 0.6 sin 100 πt से निरूपित होता है। विद्युत धारा की आवृत्ति है:

  • (A) 50 $π$
  • (B) 50
  • (C) 100 $π$
  • (D) 100
Multiple Choice
ID- 19002
BSEB, 2018 (A)

93. किसी बन्द परिपथ का प्रतिरोध 10 ओम है। इस परिपथ से समय (सेकेण्ड) में, चुम्बकीय फ्लक्स (वेवर में ) ф = 6t$^2$ – 5t +1 से परिवर्तित होता है । r = 0.25 सेकेण्ड पर परिपथ में प्रवाहित धारा (एम्पियर में) होगी:

  • (A) 0.4
  • (B) 0.2
  • (C) 2.0
  • (D) 4.0
Multiple Choice
ID- 19003
BSEB, 2019 (A), 2019 (C)

94. आवेश का पृष्ठ घनत्व का मात्रक होता है:

  • (A) कूलॉम / मीटर$^2$ (Cm$^{–2}$)
  • (B) न्यूटन / मीटर (Nm$^{–1}$)
  • (C) कूलॉम / वोल्ट (CV$^{–1}$)
  • (D) कूलॉम-मीटर (Cm)
Multiple Choice
ID- 19004
BSEB, 2009

95. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए:

  • (A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्र बढ़ाना चाहिए
  • (B) इसकी धारा को घटाना चाहिए
  • (C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए
  • (D) इसकी लंबाई को घटाना चाहिए
Multiple Choice
ID- 19005
BSEB, 2016 (C), 2019 (C)

96. सेल का वि. वा. बल मापा जा सकता है:

  • (A) वोल्टामापी द्वारा
  • (B) धारामापी (अमीटर) द्वारा
  • (C) गैल्वेनोमीटर द्वारा
  • (D) विभवमापी द्वारा
Multiple Choice
ID- 19006

97. विभवमापी के प्रयोग में जब गैल्वेनोमीटर में शून्य विक्षेप होता है, तब धारा का प्रवाह:

  • (A) मुख्य परिपथ में नहीं होता
  • (B) गैल्वेनोमीटर परिपथ में नहीं होता
  • (C) मुख्य तथा गैल्वेनोमीटर परिपथ में से किसी में नहीं होता
  • (D) विभवान्तर के तारों में नहीं होता
Multiple Choice
ID- 19007

98. यदि E$_1$ तथा E$_2$ वि. वा. बल वाले दो सेल एक विभवमापी के तार की क्रमशः l$_1$ व l$_2$ लम्बाई पर सन्तुलित होते हैं, तो:

  • (A) E$_1$ x E$_2$ = l$_1$ x l$_2$
  • (B) $\frac{E_1}{E_2}$ = $\frac{l_1}{l_2}$
  • (C) $\frac{E_1}{E_2}$ = $\frac{l_2}{l_1}$
  • (D) $\frac{E_1}{E_2}$ = $\frac{l^2_2}{l^2_2}$
Multiple Choice
ID- 19008

99. एक विभवमापी के तार की प्रतिरोधकता 40 x 10$^{–8}$ ओम-मीटर तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल 8 x 10$^{–6}$ मीटर$^2$ है। इसमें 0.2 ऐम्प्यिर की धारा प्रवाहित होती है। तार की विभव-प्रवणता है:

  • (A) 0.01 V/m
  • (B) 0.10 V/m
  • (C) 3.2 x 10$^{–2}$ V/m
  • (D) 1 V/m
Multiple Choice
ID- 19009

100. विभवमापी के दोनों सिरों के बीच एक निश्चित विभवान्तर है। दो सेलें श्रेणीक्रम में इस प्रकार जोड़ी जाती हैं कि एक व्यवस्था में दोनों एक-दूसरे की सहायता करती है तथा दूसरी व्यवस्था में एक-दूसरे का विरोध करती हैं। इन संयोजनों का सन्तुलन विभवमापी के तार पर क्रमशः 120 सेमी तथा 60 सेमी की लम्बाइयों पर होता है। दोनों सेलों के वि. वा. बलों में अनुपात है:

  • (A) 1 : 1
  • (B) 2 : 1
  • (C) 3 : 1
  • (D) 4 : 1
Multiple Choice
ID- 19010

101. ट्रान्जिस्टर की धारा लाभ α परिभाषित होता है:

  • (A) I$_c$ / I$_b$ द्वारा
  • (B) I$_c$ / I$_e$ द्वारा
  • (C) I$_E$ / I$_C$ द्वारा
  • (D) I$_B$ / I$_g$ द्वारा
Multiple Choice
ID- 19011

102. ट्रान्जिस्टर पैरामीटर α तथा β के बीच का सही मान सम्बन्ध है:

  • (A) α = $\frac{β}{β – 1}$
  • (B) β = $\frac{α}{1 – α}$
  • (C) α = $\frac{β + 1}{β}$
  • (D) β = $\frac{α + 1}{α}$
Multiple Choice
ID- 19012

103. E वि. वा. बल तथा r आन्तरिक प्रतिरोध वाले ठीक एक जैसे n सेल श्रेणीक्रम में इस प्रकार जोड़े जाते हैं कि वे एक बन्द परिपथ बनाते हैं। किसी भी एक सेल के सिरों पर विभवान्तर होगा:

  • (A) शून्य
  • (B) E
  • (C) $\frac{E}{n}$
  • (D) $\frac{(n–1) E}{n}$
Multiple Choice
ID- 19013

104. ह्वीटस्टोन सेतु का उपयोग किया जाता है:

  • (A) वि. वा. बल मापने में
  • (B) धारा मापने में
  • (C) प्रतिरोध मापने में
  • (D) आवेश मापने में
Multiple Choice
ID- 19014

105. सूत्र σ = e (n$_e$μ$_e$ + n$_h$μ$_h$) में σ क्या है?

  • (A) प्रतिरोधकता
  • (B) चालकता
  • (C) घनत्व
  • (D) प्वाइसन अनुपात
Multiple Choice
ID- 19015

106. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं:

  • (A) सौर सेल
  • (B) शुष्क सेल
  • (C) संचाक सेल
  • (D) बटन सेल
Multiple Choice
ID- 19016

107. एक सेल का वि. वा. बल E वोल्ट है। जब इसे लघुपथित कर देते हैं, तब इसका टर्मिनल वोल्टेज हो जाता है:

  • (A) E वोल्ट
  • (B) $\frac{E}{2}$ वोल्ट
  • (C) $\frac{E}{3}$ वोल्ट
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 19017

108. एक सेल का वि. वा. बल E वोल्ट तथा आन्तरिक प्रतिरोध r ओम है। इसे r ओम के बाह्य प्रतिरोध से जोड़ने पर सेल का टर्मिनल विभवान्तर होगा:

  • (A) E वोल्ट
  • (B) 2E वोल्ट
  • (C) $\frac{E}{2}$ वोल्ट
  • (D) $\frac{E}{4}$ वोल्ट
Multiple Choice
ID- 19018

109. एक प्राथमिक सेल का वि. वा. बल 2 वोल्ट है। इसे लघुपथित कर देने पर यह 4 ऐम्पियर की धारा देता है। इसका आन्तरिक प्रतिरोध है:

  • (A) 0.5 ओम
  • (B) 5 ओम
  • (C) 2 ओम
  • (D) 8 ओम
Multiple Choice
ID- 19019

110. एक सेल का वि. वा. बल 1.5 वोल्ट तथा आन्तरिक प्रतिरोध 0.15 ओम है। इस सेल से 2.0 ऐम्पियर की धारा ली जा रही है। सेल के दोनों सिरों के बीच वोल्ट में मापा गया विभवान्तर होगा:

  • (A) 1.35
  • (B) 1.20
  • (C) 1.00
  • (D) 1.50
Multiple Choice
ID- 19020

111. श्रेणीबद्ध m सेलों वाली n पंक्तियाँ समान्तर क्रम में जुड़ी हैं। इस संयोजन से 3 ओम के बाह्य प्रतिरोध में अधिकतम धारा ली जा रही है। यदि प्रत्येक सेल का आन्तरिक प्रतिरोध 0.5 ओम हो, तब:

  • (A) m = 12, n = 2
  • (B) m = 8, n = 3
  • (C) m = 2, n = 12
  • (D) m = 6, n = 4
Multiple Choice
ID- 19021

112. दो सेलें जिनमें प्रत्येक का वि. वा. बल E तथा आन्तरिक प्रतिरोध r है, प्रतिरोध R के सिरों के बीच समान्तर क्रम में जोड़ी गई है। प्रतिरोधक को दी गई शक्ति अधिकतम होगी, यदि:

  • (A) R = $\frac{r}{2}$
  • (B) R = r
  • (C) R = 2r
  • (D) R = 0
Multiple Choice
ID- 19022

113. किरचॉफ का विद्युत परिपथ सम्बन्धी प्रथम नियम आधारित है:

  • (A) ऊर्जा संरक्षण के नियम पर
  • (B) आवेश संरक्षण के नियम पर
  • (C) संवेग संरक्षण के नियम पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 19023

114. किरचॉफ का पाश नियम (द्वितीय नियम) किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित है?

  • (A) आवेश
  • (B) संवेग
  • (C) ऊर्जा
  • (D) द्रव्यमान
Multiple Choice
ID- 19024

115. प्रत्यावर्ती विभव लगाने पर एक दिष्ट धारा उत्पन्न करने वाले संयंत्र का नाम है:

  • (A) दिष्टकारी
  • (B) ट्रान्सफार्मर
  • (C) ऑसिलेटर
  • (D) फिल्टर
Multiple Choice
ID- 19025

116. धारालब्धि के लिए α तथा β पैरामीटर के बीच सही सम्बंध है?

  • (A) β = $\frac{α}{1–α}$
  • (B) α = 1 + β
  • (C) β= 1 – α
  • (D) α = α$^2$β
Multiple Choice
ID- 19026

117. निम्न में से अशुद्ध कथन है:

  • (A) ह्वीटस्टोन सेतु अधिकतम सुग्राही होता है जब चारों प्रतिरोध समान कोटि के हों।
  • (B) ह्वीटस्टोन सेतु में धारामापी तथा सेल का स्थान परस्पर बदलने पर सेतु का सन्तुलन प्रभावित होता है
  • (C) किरचॉफका दूसरा नियम ऊर्जा संरक्षण को दर्शाता है
  • (D) धारा नियंत्रक को विभव विभाजक की भांति भी प्रयुक्त किया जा सकता है
Multiple Choice
ID- 19027

118. विद्युतीय परिपथ के किसी बिन्दु पर सभी धाराओं का बीजीय योग होता है:

  • (A) धनात्मक
  • (B) ऋणात्मक
  • (C) शून्य
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 19028
BSEB, 2017 (A)

119. दो सेलों को जिनका वि. वा. बल E$_1$ व E$_2$ तथा आन्तरिक प्रतिरोध क्रमशः r$_1$ व r$_2$ हैं, समान्तर क्रम में जोड़ा गया है। संयोजन का तुल्य वि. वा. बल है:

  • (A) $\frac{E_1r_1 + E_2r_2}{r_1 + r_2}$
  • (B) $\frac{E_1r_2 + E_2r_1}{r_1 + r_2}$
  • (C) $\frac{E_1 + E_2}{2}$
  • (D) $\sqrt{E_1 + E_2}$
Multiple Choice
ID- 19029

120. विभवमापी के तार की लम्बाई बढ़ा देने पर सन्तुलन बिन्दु प्राप्त होता है:

  • (A) कम लम्बाई पर
  • (B) अधिक लम्बाई पर
  • (C) उतनी ही लम्बाई पर
  • (D) अनिश्चित
Multiple Choice
ID- 19030

121. विभवमापी के प्रयोग में जब धारामापी में शून्य विक्षेप मिलता है, तब धारा का प्रवाह:

  • (A) मुख्य परिपथ में नहीं होता
  • (B) धारामापी परिपथ में नहीं होता
  • (C) मुख्य तथा धारामापी परिपथ में से किसी में नहीं होता
  • (D) विभवमापी के तारों में नहीं होता
Multiple Choice
ID- 19031
BSEB, 2018 (A)

122. किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध बढ़ता है:

  • (A) तापमान बढ़ने से
  • (B) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल बढ़ने से
  • (C) लम्बाई घटने से
  • (D) अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल घटने से
Multiple Choice
ID- 19032
BSEB, 2017 (C)

123. ह्वीटस्टोन सेतु से तुलना करता है:

  • (A) प्रतिरोधों का
  • (B) धाराओं का
  • (C) विभवान्तरों का
  • (D) सभी का
Multiple Choice
ID- 19033
BSEB, 2017 (A)

124. ताँबा का कार्यफलन होता है:

  • (A) कुछ इलेक्ट्रॉन वोल्ट
  • (B) कुछ जूल
  • (C) कुछ वाट
  • (D) कुछ वोल्ट
Multiple Choice
ID- 19034
BSEB, 2017 (C)

125. सौर ऊर्जा का स्रोत है:

  • (A) न्यूक्लियर विखंडन
  • (B) न्यूक्लियर संलयन
  • (C) दोनों
  • (D) कोई नहीं