Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

स्थिरवैधुत विभव तथा धारिता (Electrostatic Potential And Capacitance)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-2: स्थिरवैधुत विभव तथा धारिता (Electrostatic Potential And Capacitance)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 18837
BSEB, 2021 (A)

1. विभव-प्रवणता बराबर होता है:

  • (A) $\frac{dx}{dV}$
  • (B) dx · dV
  • (C) $\frac{dV}{dx}$
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18838
BSEB, 2021 (A)

2. एक समांतर पट्टिका संधारित्र की धारिता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?

  • (A) $\frac{\varepsilon_0 A}{d}$
  • (B) $\frac{\varepsilon_0 d}{A}$
  • (C) $\frac{d}{\varepsilon_0 A}$
  • (D) $\frac{A}{\varepsilon_0 d}$
Multiple Choice
ID- 18839
BSEB, 2021 (A)

3. एक बिन्दु आवेश q से r दूरी पर विद्युत विभव का मान होता है:

  • (A) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$·$\frac{q}{r}$
  • (B) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$·$\frac{q}{r^2}$
  • (C) $\frac{q·r}{4π\varepsilon_0}$
  • (D) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$·$\frac{q^2}{r}$
Multiple Choice
ID- 18840
BSEB, 2021 (A)

4. R त्रिज्या की पृथ्वी की विद्युत-धारिता होती है:

  • (A) $\frac{R}{4π\varepsilon_0}$
  • (B) 4$π\varepsilon_0$ R
  • (C) $\frac{4π\varepsilon_0}{R}$
  • (D) 4$π\varepsilon_0 · R$_2$
Multiple Choice
ID- 18841
BSEB, 2021 (A)

5. विद्युत विभव बराबर होता है:

  • (A) $\frac{q}{W}$
  • (B) $\frac{W}{q}$
  • (C) Wq
  • (D) $\sqrt{Wq}$
Multiple Choice
ID- 18842
BSEB, 2021 (A)

6. एक फैराड (F) बराबर होता है:

  • (A) 1 CV
  • (B) 1 CV$^{–1}$
  • (C) 1 CV$^{–2}$
  • (D) 1 CV$^2$
Multiple Choice
ID- 18843
BSEB, 2021 (A)

7. आवेशित चालक की स्थितिज ऊर्जा होती है:

  • (A) CV$^2$
  • (B) $\frac{1}{2}$CV$^2$
  • (C) $\frac{1}{3}$CV$^2$
  • (D) $\frac{1}{4}$CV$^2$
Multiple Choice
ID- 18844
BSEB, 2020 (A)

8. 1 वोल्ट बराबर होता है:

  • (A) 1J
  • (B) 1 JC$^{–1}$
  • (C) 1 CJ$^{–1}$
  • (D) 1 JC
Multiple Choice
ID- 18845
BSEB, 2019 (A)

9. वैद्युत द्विध्रुव की निरक्षीय स्थिति में विद्युत विभव का व्यंजक होता है:

  • (A) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$ $\frac{p\,cos\,θ}{r^2}$
  • (B) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$ $\frac{p}{r^2}$
  • (C) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$ $\frac{p}{r}$
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18846
BSEB, 2019 (A)

10. +10 μc एवं –10μc के दो बिंदु आवेश वायु में परस्पर 40 cm की दूरी पर रखे हैं। निकाय की वैद्युत स्थितिज ऊर्जा होगी:

  • (A) 2.25 J
  • (B) 2.35 J
  • (C) –2.25 J
  • (D) –2.35 J
Multiple Choice
ID- 18847
BSEB, 2012

11. 1 स्टैट कूलॉम = .......... कूलॉम

  • (A) 3 x 10$^9$
  • (B) 3 x 10$^{–9}$
  • (C) $\frac{1}{3}$ x 10$^9$
  • (D) $\frac{1}{3}$ x 10$^{–9}$
Multiple Choice
ID- 18848

12. $\overset{→}{E}$ तीव्रता के समरूप विद्युत क्षेत्र में $\overset{→}{p}$ द्विध्रुव आघूर्ण वाला एक विद्युत द्विध्रुव क्षेत्र की दिशा के लम्बवत् स्थित है। इसे इस स्थिति से 180° घुमाने में किया गया कार्य होगा:

  • (A) pE
  • (B) 2pE
  • (C) – 2pE
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18849

13. साबुन के एक बुलबुले को कुछ ऋणात्मक आवेश दिया जाता है। इसकी त्रिज्या:

  • (A) घटेगी
  • (B) बढ़ेगी
  • (C) अपरिवर्तित रहेगी
  • (D) अनिश्चित
Multiple Choice
ID- 18850

14. परमाणु क्रमांक 50 वाले एक नाभिक की त्रिज्या 9 x 10$^{–15}$ मीटर है। इसके पृष्ठ पर विद्युत विभव है:

  • (A) 80 वोल्ट
  • (B) 8 x 10$^6$ वोल्ट
  • (C) 9 वोल्ट
  • (D) 9 x 10$^5$ वोल्ट
Multiple Choice
ID- 18851

15. एक प्रोटॉन को 1 वोल्ट विभवान्तर से त्वरित किया जाता है। इसके द्वारा ग्रहण की गई ऊर्जा होगी:

  • (A) 0
  • (B) 1eV
  • (C) 2eV
  • (D) 4eV
Multiple Choice
ID- 18852

16. R त्रिज्या के एक गोलाकार चालक को Q आवेश दिया गया है। q आवेश वाले कण को इसके केन्द्र से पृष्ठ तक ले जाने में किया गया कार्य होगा:

  • (A) 0
  • (B) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{Qq}{R}$
  • (C) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{Q}{R}$
  • (D) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{q}{R}$
Multiple Choice
ID- 18853

17. 2 कूलॉम आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में 20 जूल कार्य करना पड़ता है। इन बिन्दुओं के बीच विभवान्तर है:

  • (A) 2 वोल्ट
  • (B) 5 वोल्ट
  • (C) 10 वोल्ट
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18854

18. दो प्लेटों के बीच विभवान्तर 10$^5$ वोल्ट है और उनके बीच की दूरी 4 x 10$^{–3}$ मीटर है। इन प्लेटों के बीच स्थित एक इलेक्ट्रॉन पर बल है:

  • (A) 10$^5$ न्यूटन
  • (B) 4 x 10$^{–3}$ न्यूटन
  • (C) 1.6 x 10$^{–19}$ न्यूटन
  • (D) 4 x 10$^{–12}$ न्यूटन
Multiple Choice
ID- 18855

19. एक समरूप विद्युत क्षेत्र की दिशा X-अक्ष की धनात्मक दिशा के अनुदिश है। मूल बिन्दु 'A' है और X-अक्ष पर x = +1 सेमी पर बिन्दु B तथा Y-अक्ष पर y = + 1 सेमी पर बिन्दु C है। बिन्दुओं A, B तथा C पर विभव संतुष्ट करते हैं:

  • (A) V$_A$ < V$_B$
  • (B) V$_A$ > V$_B$
  • (C) V$_A$ < V$_C$
  • (D) V$_A$ > V$_C$
Multiple Choice
ID- 18856

20. दो समान बिन्दु आवेश X-अक्ष पर बिन्दुओं x = –a तथा x=+a पर स्थित है। एक अन्य बिन्दु आवेश Q मूल बिन्दु पर रखा है। यदि Q को x-अक्ष पर स्वल्प दूरी x से विस्थापित किया जाए तो उसकी स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तन लगभग अनुक्रमानुपाती है:

  • (A) x के
  • (B) x$^2$ के
  • (C) x$^3$ के
  • (D) $\frac{1}{x}$ के
Multiple Choice
ID- 18857

21. एक इलेक्ट्रॉन एक प्रोटोन के चारों ओर r त्रिज्या के वृत्तीय पथ पर घूम रहा है। एक चक्कर घूमने में कृत कार्य है:

  • (A) $\big{(}\frac{1}{4π\varepsilon_0}$·$\frac{e^2}{r^2}\big{)}$ x 2$π$r
  • (B) $\big{(}\frac{1}{4π\varepsilon_0}$·$\frac{e^2}{r^2}\big{)}$ x r
  • (C) $\big{(}\frac{1}{4π\varepsilon_0}$·$\frac{e^2}{r^2}\big{)}$ x $π$r
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18858

22. किसी बिन्दु आवेश से एक निश्चित दूरी पर विद्युत क्षेत्र 500 वोल्ट/मीटर तथा विद्युत विभव 3000 वोल्ट है। यह निश्चित दूरी है:

  • (A) 6 मीटर
  • (B) 12 मीटर
  • (C) 36 मीटर
  • (D) 144 मीटर
Multiple Choice
ID- 18859

23. + 8μC तथा + 12μC के दो बिन्दु आवेश वायु में 10 सेमी की दूरी पर स्थित हैं। इन्हें 4 सेमी निकट खिसकाने में कृत कार्य है:

  • (A) शून्य
  • (B) 3.8 जूल
  • (C) 4.8 जूल
  • (D) 5.8 जूल
Multiple Choice
ID- 18860

24. एक धनावेश को निम्न विभव के क्षेत्र से उच्च विभव के क्षेत्र में ले जाया जाता है। आवेश की स्थितिज ऊर्जा:

  • (A) बढ़ेगी
  • (B) घटेगी
  • (C) अपरिवर्तित रहेगी
  • (D) अनिश्चित
Multiple Choice
ID- 18861

25. X-अक्ष की दिशा में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E है। यदि 0.2 कूलॉम के आवेश को क्षेत्र की दिशा से 60° के कोण पर 2 मीटर विस्थापित करने में 4 जूल करना पड़े, तो E का मान है:

  • (A) 4 न्यूटन/कूलॉम
  • (B) 8 न्यूटन/कूलॉम
  • (C) $\sqrt{3}$ न्यूटन/कूलॉम
  • (D) 20 न्यूटन/कूलॉम
Multiple Choice
ID- 18862

26. एक इलेक्ट्रॉन को दूसरे इलेक्ट्रॉन की ओर लाने पर निकाय की स्थितिज ऊर्जा:

  • (A) घटती है
  • (B) बढती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) शून्य हो जाती है
Multiple Choice
ID- 18863

27. किसी बिन्दु x, y, z (मीटर में) पर विद्युत विभव V = 42 वोल्ट है। बिंदु (1 मी, 0,2 मी) पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता वोल्ट मीटर में है:

  • (A) 8 (ऋणात्मक X-अक्ष के अनुदिश)
  • (B) 8 (धनात्मक X- अक्ष के अनुदिश)
  • (C) 16 (ऋणात्मक X- अक्ष के अनुदिश)
  • (D) 16 (धनात्मक X- अक्ष के अनुदिश)
Multiple Choice
ID- 18864

28. Q परिमाण तथा समान प्रकृति के 4 बराबर-बराबर आवेश a भुजा वाले एक वर्ग के चारो कोनों पर स्थित है। –Q ओवश को वर्ग के केन्द्र से अनन्त तक ले जाने में किया गया कार्य होगा:

  • (A) शून्य
  • (B) $\frac{\sqrt{2}Q^2}{(4π\varepsilon_0a)}$
  • (C) $\frac{\sqrt{2}Q^2}{(π\varepsilon_0a)}$
  • (D) $\frac{Q^2}{(2π\varepsilon_0a)}$
Multiple Choice
ID- 18865

29. 10 सेमी भुजा वाले समबाहु त्रिभुज के प्रत्येक कोने पर + 10μC का आवेश रखा है। निकाय की स्थितिज ऊर्जा है:

  • (A) शून्य
  • (B) अनन्त
  • (C) 27 जूल
  • (D) 100 जूल
Multiple Choice
ID- 18866

30. निम्नलिखित में कौन-सा सदिश राशि है?

  • (A) विद्युत विभव
  • (B) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
  • (C) विद्युत आवेश
  • (D) आवेश का पृष्ठ-घनत्व
Multiple Choice
ID- 18867

31. सम-विभवी पृष्ठ पर एक इलेक्ट्रॉन को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक विस्थापित करने में:

  • (A) कार्य इलेक्ट्रॉन पर होता है
  • (B) कार्य इलेक्ट्रॉन द्वारा होता है
  • (C) कार्य अनन्त होता है
  • (D) कार्य नहीं होता है
Multiple Choice
ID- 18868

32. जब एक परीक्षण आवेश को अनन्त से किसी विद्युत द्विध्रुव के लम्ब- अर्धक के अनुदिश लाया जाता है, तब किया गया कार्य होता है:

  • (A) धनात्मक
  • (B) ऋणात्मक
  • (C) शून्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18869

33. एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन एक-दूसरे के समीप आ रहे हैं। इस निकाय की स्थितिज ऊर्जा:

  • (A) घट रही है
  • (B) बढ़ रही है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) अनिश्चित है
Multiple Choice
ID- 18870

34. विरामावस्था से 100 वोल्ट विभवान्तर पर एक इलेक्ट्रॉन तथा एक α-कण को त्वरित करने पर इनके संवेगों का अनुपात है:

  • (A) 1
  • (B) $\sqrt{\frac{2m_e}{m_a}}$
  • (C) $\sqrt{\frac{m_e}{m_a}}$
  • (D) $\sqrt{\frac{m_e}{2m_a}}$
Multiple Choice
ID- 18871

35. r दूरी पर स्थित दो बिन्दु आवेशों + q तथा +q के बीच बल F है । यदि एक आवेश स्थिर हो तथा दूसरा उसके चारों ओर r त्रिज्या के वृत्त में चक्कर लगाये, तो एक चक्कर में कृत कार्य होगा:

  • (A) F x r
  • (B) F x 2r
  • (C) $\frac{F}{2πr}$
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18872

36. m द्रव्यमान तथा e आवेश का एक इलेक्ट्रॉन विरामावस्था से V विभवान्तर पर त्वरित होता है। इलेक्ट्रॉन का अन्तिम वेग होगा:

  • (A) $\sqrt{\frac{2eV}{m}}$
  • (B) $\sqrt{\frac{eV}{m}}$
  • (C) $\frac{eV}{2m}$
  • (D) $\frac{eV}{m}$
Multiple Choice
ID- 18873

37. एक विद्युत द्विध्रुव के कारण किसी बिन्दु (r,θ) परी विभव का व्यंजक है:

  • (A) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{p\,cos\,θ}{r}$
  • (B) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{p\,cos\,θ}{r^2}$
  • (C) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{pr}{cos\,θ}$
  • (D) $\frac{1}{4π\varepsilon_0} \frac{pr^2}{cos\,θ}$
Multiple Choice
ID- 18874
BSEB, 2018 (A)

38. एक प्रोटॉन तथा एक α-कण समान विभवान्तर से त्वरित किये जाते हैं । यदि E$_p$ तथा E$_∝$ क्रमशः उनकी गतिज ऊर्जाएँ हों, और Vo तथा उनके वेग हों तो :

  • (A) E$_p$ = E$_∝$, v$_p$ = $\sqrt{2}$v$_a$
  • (B) E$_p$ = $\frac{1}{2}$ E$_∝$, v$_p$ = 2v$_a$
  • (C) E$_p$ = E$_∝$, v$_p$ = $\frac{v_a}{\sqrt{2}}$
  • (D) E$_p$ = $\frac{1}{2}$ E$_∝$, v$_p$ = $\frac{v_a}{\sqrt{2}}$
Multiple Choice
ID- 18875
BSEB, 2018 (A)

39. किसी सूक्ष्म विद्युत द्विध्रुव के मध्य बिन्दु से बहुत दूर 'r' दूरी पर विद्युत विभव समानुपाती होता है:

  • (A) r
  • (B) $\frac{1}{r}$
  • (C) $\frac{1}{r^2}$
  • (D) $\frac{1}{r^3}$
Multiple Choice
ID- 18876
BSEB, 2018 (A)

40. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है, जो निर्दिष्ट होती है:

  • (A) दक्षिण से उत्तर ध्रुव
  • (B) उत्तर से दक्षिण ध्रुव
  • (C) पूरब से पश्चिम दिशा
  • (D) पश्चिम से पूरब दिशा
Multiple Choice
ID- 18877
BSEB, 2019 (C)

41. एक परावैद्युत समानांतर पट्टिका संधारित्र की पट्टियों के बीच डाल देने पर धारिता का मान:

  • (A) बढ़ता है
  • (B) समान रहता है
  • (C) घटता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18878
BSEB, 2019 (C)

42. धातु का परावैद्युतांक होता है:

  • (A) 0
  • (B) ∞
  • (C) 1
  • (D) –1
Multiple Choice
ID- 18879
BSEB, 2019 (C)

43. 1μf धारिता वाले संधारित्र की पट्टियों के बीच 1 वोल्ट विभवान्तर रखने पर आवेशित संधारित्र पर आवेश होगा:

  • (A) शून्य
  • (B) 1μC
  • (C) 1C
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 18880
BSEB, 2020 (A)

44. दो समान धारिता (C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है:

  • (A) 2C
  • (B) C
  • (C) $\frac{C}{2}$
  • (D) $\frac{1}{2C}$
Multiple Choice
ID- 18881
BSEB, 2020 (A)

45. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक $\ce{\frac{volt}{metre}}$ होता है?

  • (A) विद्युतीय फ्लक्स
  • (B) विद्युतीय विभव
  • (C) विद्युत धारिता
  • (D) विद्युतीय क्षेत्र
Multiple Choice
ID- 18882
BSEB, 2020 (A)

46. आवेशित संधारित्र पर संग्राहक पट्टिका और संघनक पट्टिका के आवेशों का योग होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) 1μC
  • (C) 1C
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 18883
BSEB, 2019 (A)

47. यदि 100 V तक आवेशित करने पर एक संधारित्र की संचित ऊर्जा I J हो, तो संधारित्र की धारित होगी:

  • (A) 2 x 10$^4$ F
  • (B) 2 x 10$^{–4}$ F
  • (C) 2x 10$^2$ F
  • (D) 2 x 10$^{–2}$ F
Multiple Choice
ID- 18884

48. 1μF धारिता के दो संधारित्र समान्तर क्रम में जुड़े हैं। इनके श्रेणीक्रम में 0.5 μF का एक तीसरा संधारित्र जुड़ा है। परिणामी होगी:

  • (A) 16μF
  • (B) 12μF
  • (C) 10μF
  • (D) 0.4μF
Multiple Choice
ID- 18885

49. यदि शीशे की एक पट्टी को वायु- संधारित्र की प्लेटों के बीच खिसकाया जाए, तो इसकी धारिता:

  • (A) बढ़ेगी
  • (B) घटेगी
  • (C) स्थिर रहेगी
  • (D) शून्य होगी
Multiple Choice
ID- 18886
BSEB, 2018 (A)

50. 2μF तथा 4μF के दो संधारित्र श्रेणीबद्ध है। इस संयोजन के सिरों पर 1200 V का विभवान्तर आरोपित किया गया है। 2μF वाले संधारित्र पर विभवान्तर है:

  • (A) 400 V
  • (B) 600 V
  • (C) 800 V
  • (D) 900 V
Multiple Choice
ID- 18887

51. एक समान्तर पट्ट् वायु संधारित्र की धारिता 15μF है इसकी प्लेटों के बीच अन्तराल 6 mm है। दोनों प्लेटों के बीच 3 mm की ताँबे की प्लेट सममिततः (symmetrically) डाली जाती है। अब धारिता होगी:

  • (A) 5μF
  • (B) 7.5μF
  • (C) 22.5μF
  • (D) 30μF
Multiple Choice
ID- 18888

52. विद्युत धारिता का मात्रक होता है:

  • (A) वोल्ट
  • (B) न्यूटन
  • (C) ऐम्पियर
  • (D) फैराड
Multiple Choice
ID- 18889

53. वायु में गोलीय चालक की धारिता अनुक्रमानुपाती होती है:

  • (A) गोले के द्रव्यमान के
  • (B) गोले की त्रिज्या के
  • (C) गोले के आयतन के
  • (D) गोले के पृष्ठ-क्षेत्रफल के
Multiple Choice
ID- 18890

54. एक धात्विकगोले की धारिता 1.0μF है। इसकी त्रिज्या होगी:

  • (A) 9 किमी
  • (B) 10 मीटर
  • (C) 1.11 मीटर
  • (D) 1.11 सेमी
Multiple Choice
ID- 18891

55. समान त्रिज्या तथा समान आवेश की पारे की 8 बूँदें एक-दूसरे से मिलकर एक बड़ी बूँद बनाती हैं। बड़ी बूँद की धारिता छोटी बूँद की धारिता की तुलना में है:

  • (A) दोगुनी
  • (B) चार गुनी
  • (C) आठ गुनी
  • (D) सोलह गुनी
Multiple Choice
ID- 18892

56. दो आवेशित चालक गोले जिन पर आवेश की भिन्न-भिन्न मात्राएँ हैं, एक सुचालक तार द्वारा परस्पर सम्बन्धित कर दिये जाते हैं। इससे:

  • (A) गोलों की कुल ऊर्जा संरक्षित रहेगी
  • (B) कुल आवेश संरक्षित रहेगा
  • (C) ऊर्जा व आवेश दोनों संरक्षित रहेंगे
  • (D) कोई भी संरक्षित नहीं रहेगा
Multiple Choice
ID- 18893

57. दो आवेशित वस्तुओं को जोड़ने पर उनके बीच विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती, यदि उनके:

  • (A) आवेश समान है
  • (B) धारिताएँ समान हैं
  • (C) विभव समान हैं
  • (D) प्रतिरोध समान हैं
Multiple Choice
ID- 18894

58. दो समान संधारित्रों में से प्रत्येक की धारिता C है। एक को V$_1$ विभव तथा दूसरे को V$_2$ विभव तक आवेशित करके उनके ऋणात्मक सिरों को एक साथ तथा धनात्मक सिरों को भी परस्पर जोड़ा जाता है। सम्पूर्ण तंत्र की ऊर्जा में ह्रास होगा:

  • (A) $\frac{1}{4}$C (V$^2_1$ – V$^2_2$)
  • (B) $\frac{1}{4}$C (V$^2_1$ + V$^1_1$)
  • (C) $\frac{1}{4}$C (V$_1$ – V$_2$)$^2$
  • (D) $\frac{1}{4}$C (V$_1$ + V$_2$)$^2$
Multiple Choice
ID- 18895

59. 15 आपेक्षिक विद्युतशीलता वाले माध्यम से भरे संधारित्र A की धारिता 15μF है । वायु से भरे संधारित्र B की धारिता 1μF है। दोनों को 100V की बैटरी से अलग-अलग आवेशित किया गया है। आवेश के पश्चात् दोनों को बिना बैटरी तथा बिना परावैधुत के समान्तर क्रम में जोड़ा गया है। उभयनिष्ठ विभव:

  • (A) 400 V
  • (B) 800 V
  • (C) 1200 V
  • (D) 1600 V
Multiple Choice
ID- 18896

60. C$_1$ व C$_2$ धारिता से दो धात्विक गोलों पर कुछ आवेश है। उन्हें परस्पर स्पर्श करके हटा दिया जाता है। उन पर अंतिम q$_1$ व q$_2$ इस प्रकार होंगे:

  • (A) $\frac{q_1}{q_2}$ < $\frac{C_1}{C_2}$
  • (B) $\frac{q_1}{q_2}$ = $\frac{C_1}{C_2}$
  • (C) $\frac{q_1}{q_2}$ > $\frac{C_1}{C_2}$
  • (D) $\frac{q_1}{q_2}$ < $\frac{C_2}{C_1}$
Multiple Choice
ID- 18897
BSEB, 2017

61. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारित है:

  • (A) 3C
  • (B) 3/C
  • (C) C/3
  • (D) 1/3C
Multiple Choice
ID- 18898

62. संधारित्रों के समान्तर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के लिए समान रहती है, वह है:

  • (A) आवेश
  • (B) ऊर्जा
  • (C) धारिता
  • (D) विभवान्तर
Multiple Choice
ID- 18899

63. एक संधारित्र की धारिता निर्भर नहीं करती:

  • (A) प्लेटों की आकृति पर
  • (B) प्लेटों के आकार पर
  • (C) प्लेटों के आवेश पर
  • (D) प्लेटों के बीच अन्तराल
Multiple Choice
ID- 18900

64. एक समातर पट्ट वायु संधारित्र एक बैटरी से जुड़ा है। प्लेटों के बीच पूरे स्थान को एक परावैद्युत से भर दिया जाता है। परिणामतः जाते हैं:

  • (A) आवेश तथा विभवान्तर
  • (B) विभवान्तर तथा विद्युत क्षेत्र
  • (C) विद्युत क्षेत्र तथा धारिता
  • (D) आवेश तथा धारिता
Multiple Choice
ID- 18901

65. C धारिता के एक संधारित्र को V विभव तक आवेशित किया गया है इसे एक समरूप अनावेशित संधारित्र के समान्तर क्रम में जाता है। प्रत्येक संधारित्र पर नया आवेश होगा:

  • (A) CV
  • (B) $\frac{1}{2}$CV
  • (C) 2 CV
  • (D) $\frac{1}{4}$CV
Multiple Choice
ID- 18902

66. वान-डी-ग्राफ जनित्र एक ऐसी युक्ति है जो उत्पन्न करती है:

  • (A) प्रत्यावर्ती शक्ति
  • (B) उच्च आवृत्ति की धारा
  • (C) उच्च वोल्टता
  • (D) जल-विद्युत
Multiple Choice
ID- 18903

67. 125 एक समान बूँदों में से प्रत्येक को 50 V विभव तक आवेशित किया गया है। इन्हें जोड़कर नई बनी बूँद का विभव होगा:

  • (A) 50 V
  • (B) 150 V
  • (C) 500 V
  • (D) 1250 V
Multiple Choice
ID- 18904

68. एक समान्तर पट्ट वायु संधारित्र को एक बैटरी से आवेशित करके बैटरी को हटा दिय जाता है । फिर दोनों प्लेटों के बीच एक पर पट्टी खिसकाई जाती है। इस घटना में निम से सही कथन है:

  • (A) पलेटों पर आवेश घटता है तथा उनके बीच विभवान्तर बढ़ता है
  • (B) आवेश नहीं बदलता, विभवान्तर बढ़ता है तथा संचित ऊर्जा घटती है
  • (C) आवेश नहीं बदलता, किन्तु विभवान्तर व ऊर्जा दोनों घटते हैं
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18905

69. समान धारिता के तीन संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर तुल्यधारिता 6μF होती है। यदि उन्हें समान्तर क्रम में जोड़ा जाए, तो धारिता होगी:

  • (A) 18μF
  • (B) 2μF
  • (C) 54μF
  • (D) 3μF
Multiple Choice
ID- 18906

70. समान धारिता के N संधारित्रों को पहले समान्तर क्रम में तथा फिर श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं में तुल्य धारिता अनुपात है:

  • (A) N : 1
  • (B) N$^2$ : 1
  • (C) 1 : N
  • (D) 1 : N$^2$
Multiple Choice
ID- 18907

71. C धारिता के संधारित्र को q आवेश देने पर उस पर संचित ऊर्जा U है। यदि आवेश बढ़ाकर 2q कर दिया जाए तो संचित होगी:

  • (A) 2U
  • (B) $\frac{1}{2}$U
  • (C) 4U
  • (D) $\frac{1}{4}$U
Multiple Choice
ID- 18908
BSEB, 2018 (A)

72. C$_1$ = 2μF तथा C$_2$ = 4μF के दो संधारित्रों को श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है और उनके सिरों के बीच 1200 वोल्ट (V) का विभवान्तर आरोपित किया जाता है। 2μF वाले संधारित्र के सिरों के बीच का विभावान्तर होगा:

  • (A) 400 V
  • (B) 600 V
  • (C) 800 V
  • (D) 900 V
Multiple Choice
ID- 18909
BSEB, 2018 (A)

73. प्रभावी धारिता 5μF को प्राप्त करने के लिए सिर्फ 2μF के कम-से-कम कितने संधारित्र की आवश्यकता होगी?

  • (A) 4
  • (B) 3
  • (C) 5
  • (D) 6