Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वैधुत आवेश तथा क्षेत्र (Electric Charges and Fields)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » भौतिक विज्ञान (Physics) » भाग-1 » अध्याय-1: वैधुत आवेश तथा क्षेत्र (Electric Charges and Fields)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 18686
BSEB, 2021 (A)

1. हवा में ∈$_r$ का मान होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) अनंत
  • (C) 1
  • (D) 9 x 10$^9$
Multiple Choice
ID- 18687
BSEB, 2021 (A)

2. विद्युत-क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान होता है:

  • (A) qE
  • (B) $\frac{q}{E}$
  • (C) $\frac{E}{q}$
  • (D) $\sqrt{qE}$
Multiple Choice
ID- 18705
BSEB, 2021 (A)

3. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है:

  • (A) ओम-मीटर
  • (B) एम्पीयर-मीटर
  • (C) वोल्ट-मीटर
  • (D) (वोल्ट)(मीटर)$^{–1}$
Multiple Choice
ID- 18706
BSEB, 2021 (A)

4. संबंध Q = ne में निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है?

  • (A) 4
  • (B) 8
  • (C) 4.2
  • (D) 100
Multiple Choice
ID- 18707
BSEB, 2021 (A)

5. आवेश का पृष्ठ-घनत्व बराबर होता है:

  • (A) कुल आवेश x कुल क्षेत्रफल
  • (B) $\frac{कुल आवेश}{कुल क्षेत्रफल}$
  • (C) $\frac{कुल आवेश}{कुल आयतन}$
  • (D) कुल आवेश x कुल आयतन
Multiple Choice
ID- 18708
BSEB, 2021 (A)

6. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता (∈$_r$) होती है:

  • (A) $\frac{∈}{∈_0}$
  • (B) ∈ x ∈$_0$
  • (C) ∈ + ∈$_0$
  • (D) ∈ – ∈$_0$
Multiple Choice
ID- 18709
BSEB, 2021 (A)

7. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है:

  • (A) 80
  • (B) 60
  • (C) 1
  • (D) 42.5
Multiple Choice
ID- 18710
BSEB, 2021 (A)

8. $\frac{1}{4π∈_0}$ का मान होता है:

  • (A) 9 x 10$^9$ Nm$^2$ c$^{–2}$
  • (B) 9 x 10$^{–9}$ Nm$^2$ c$^{–2}$
  • (C) 9 x 10$^{12}$ Nm$^2$ c$^{–2}$
  • (D) 9 x 10$^{–12}$ Nm$^2$ c$^{–2}$
Multiple Choice
ID- 18711
BSEB, 2021 (A)

9. निम्नलिखित में कौन संबंध सही है?

  • (A) $\ce{\overset{→}{E} = \frac{\overset{→}{F}}{q}}$
  • (B) $\ce{\overset{→}{E} = q\overset{→}{F}}$
  • (C) $\ce{\overset{→}{E} = \frac{q}{\overset{→}{F}}}$
  • (D) $\ce{\overset{→}{E} = \frac{1}{4π∈_0}\frac{q}{\overset{→}{F}}}$
Multiple Choice
ID- 18712
BSEB, 2019 (C)

10. किसी दूरी पर अवस्थित दो आवेशित कण के बीच विद्युत बल F है। यदि उनके बीच की दूरी आधी कर जाए तो विद्युत बल का मान होगा:

  • (A) 4 F
  • (B) 2 F
  • (C) $\frac{1}{4}$ F
  • (D) $\frac{1}{2}$ F
Multiple Choice
ID- 18713
BSEB, 2020 (A)

11. आवेश का विमा होता है:

  • (A) AT
  • (B) AT$^{–1}$
  • (C) A$^{–1}$T
  • (D) AT$^2$
Multiple Choice
ID- 18714
BSEB, 2018 (C)

12. धातु के बने गोले A को धन आवेश दिया गया तथा गोले A के बराबर द्रव्यमान के दूसरे धातु के गोले B को उतने ही परिमाण का ऋण आवेश दिया गया जितना धन आवेश गोले A को दिया गया था, तो:

  • (A) गोले A और B का द्रव्यमान अब भी बराबर ही रहेगा।
  • (B) गोले A का द्रव्यमान बढ़ जायेगा।
  • (C) गोले B का द्रव्यमान घट जायेगा।
  • (D) गोले B का द्रव्यमान बढ़ जायेगा।
Multiple Choice
ID- 18715
BSEB, 2018 (A)

13. जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान:

  • (A) बढ़ता है
  • (B) घटता है
  • (C) अचर रहता है
  • (D) बढ़ या घट सकता है
Multiple Choice
ID- 18716
BSEB, 2017 (C)

14. विद्युत क्षेत्र $\ce{\overset{→}{E}}$ से लम्बवत रखे विद्युत द्विध्रुव का आघूर्ण $\ce{\overset{→}{P}}$ है। इस स्थिति में द्विध्रुव की स्थैितिक ऊर्जा शून्य मान लेने पर $\ce{\overset{→}{E}}$ और $\ce{\overset{→}{P}}$ के बीच θ कोण की स्थिति में द्विध्रुव की स्थैतिज ऊर्जा होती है:

  • (A) $\ce{\overset{→}{P} · \overset{→}{E}}$
  • (B) $\ce{– \overset{→}{P} · \overset{→}{E}}$
  • (C) $\ce{\overset{→}{P} X \overset{→}{E}}$
  • (D) PE (1 – cos θ)
Multiple Choice
ID- 18717
BSEB, 2009

15. कूलम्ब बल है:

  • (A) केन्द्रीय बल
  • (B) विद्युत बल
  • (C) 'A' और 'B' दोनों
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18718

16. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम-विभव होगा:

  • (A) XY-तल की दिशा में
  • (B) XZ-तल की में
  • (C) YZ-तल की दिशा में
  • (D) कहीं भी
Multiple Choice
ID- 18719
BSEB, 2010

17. विद्युत आवेश का क्वांटक S.I. मात्रक में होता है:

  • (A) 4.78 x 10$^{–10}$
  • (B) 1.6 x 10$^{–19}$
  • (C) 2.99 x 10$^9$
  • (D) – 1.6 x 10$^{–19}$
Multiple Choice
ID- 18720
BSEB, 2010, 2011

18. स्थिर विद्युत क्षेत्र होता है:

  • (A) संरक्षी
  • (B) असंरक्षी
  • (C) कहीं संरक्षी कहीं असंरक्षी
  • (D) इनमें से कोई नही
Multiple Choice
ID- 18721
BSEB, 2010

19. एक एकांकी चालक के लिए निम्न में से कौन अनुपात अचर होता है:

  • (A) कुल आवेश/विभव
  • (B) दिया गया आवेश/विभवांतर
  • (C) कुल आवेश/विभवांतर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18722
BSEB, 2011

20. 1 कूलॉम आवेश = .......... e.s.u.

  • (A) 3 x 10$^9$
  • (B) 9 x 10$^9$
  • (C) 8.85 x 10$^{–12}$
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18723
BSEB, 2015

21. एक विद्युतीय द्विध्रुव दो विपरीत आवेशों से बना है जिनके परिणाम + 3.2 x 10$^{–19}$ c एवं – 3.2 × 10$^{–19}$ c है और उनके बीच की दूरी 2.4 x 10$^{–10}$ m है। विद्युतीय द्विध्रुव का आघूर्ण है:

  • (A) 7.68 x 10$^{–27}$ cm
  • (B) 7.68 x 10$^{–29}$ cm
  • (C) 7.86 x 10$^{–29}$ cm
  • (D) 7.68 x 10$^{–27}$ cm
Multiple Choice
ID- 18724
BSEB, 2015

22. एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता:

  • (A) शून्य होती है
  • (B) सतह के लम्बवत् होती है
  • (C) सतह के स्पर्शीय होती है
  • (D) सतह पर 45° पर होती है
Multiple Choice
ID- 18725

23. दो बिन्दु आवेश पहले वायु में तथा फिर k परावैद्युतांक वाले माध्यम में उतनी ही परस्पर दूरी पर रखे जाते हैं। दोनों दशाओं में आवेशों के बीच लगने वाले बलों में अनुपात है:

  • (A) 1 : k
  • (B) k : 1
  • (C) 1 : k$^2$
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18726

24. किसी विद्युतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक (आपेक्षिक परावैद्युतता) $\varepsilon_r$ हो सकता है:

  • (A) –1
  • (B) 0
  • (C) 0.5
  • (D) 5
Multiple Choice
ID- 18727

25. धातुओं का परावैद्युतांक होता है:

  • (A) शून्य
  • (B) 1
  • (C) 1 से अधिक
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 18728

26. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का S.I. मात्रक है:

  • (A) N/C
  • (B) N x C
  • (C) C x m
  • (D) A x m
Multiple Choice
ID- 18729

27. दो बिन्दु आवेश वायु में परस्पर r दूरी पर स्थित होने पर एक-दूसरे पर F बल लगाते हैं। k परावैद्युतांक वाले माध्यम में R दूरी पर रखने पर भी वे उतना ही बल अनुभव करते हैं। R का मान है:

  • (A) r x k
  • (B) r/k
  • (C) r/$\sqrt{k}$
  • (D) rx$\sqrt{k}$
Multiple Choice
ID- 18730

28. विद्युत-क्षेत्र E और विभव V के बीच सम्बन्ध होता है:

  • (A) $\ce{E = \frac{dV}{dx}}$
  • (B) $\ce{E = –\frac{dV}{dx}}$
  • (C) $\ce{V = \frac{dE}{dx}}$
  • (D) $\ce{V = –\frac{dE}{dx}}$
Multiple Choice
ID- 18731

29. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धन आवेशित किया जाए, तो उसके भीतर का विभव:

  • (A) शून्य होगा
  • (B) धनात्मक और समरूप होगा
  • (C) धनात्मक और असमरूप होगा
  • (D) ऋणात्मक और समरूप होगा
Multiple Choice
ID- 18732

30. साबून के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है। तो उसकी त्रिज्या:

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) शून्य हो जाता है
Multiple Choice
ID- 18733
BSEB, 2021 (A)

31. विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है:

  • (A) कूलम्ब x मी. (C x m)
  • (B) कूलम्ब x मीटर ($\frac{C}{M}$)
  • (C) कूलम्ब-मी$^2$ (C x m$^2$)
  • (D) कूलम्ब$^2$ x मीटर (C$^2$ x m)
Multiple Choice
ID- 18734

32. विद्युत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले एक इलेक्ट्रॉन का प्रारम्भिकवेग विद्युत क्षेत्र से भिन्न दिशा में है। विद्युत क्षेत्र में इलेक्ट्रॉन का पथ होगा:

  • (A) सरल रेखीय
  • (B) वृत्त
  • (C) दीर्घ वृत्त
  • (D) परिवलय
Multiple Choice
ID- 18735

33. समरूप विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन व एक प्रोटॉन स्थित है। उनके त्वरणों के अनुपात है:

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) $\frac{m_p}{m_e}$
  • (D) $\frac{m_e}{m_p}$
Multiple Choice
ID- 18736

34. एक पृथक्कृत चालक गोले को कुछ धनावेश दिया जाता है। इसका द्रव्यमान:

  • (A) घटेगा
  • (B) बढ़ेगा
  • (C) अपरिवर्तित रहेगा
  • (D) अनिश्चित
Multiple Choice
ID- 18737

35. $\varepsilon_0$ की विमाएँ हैं:

  • (A) M$^{–1}$L$^{–3}$T$^3$A
  • (B) M$^{–1}$L$^{–3}$T$43$A$^2$
  • (C) M$^0$L$^0$T$^0$A$^0$
  • (D) M$^3$L$^{–3}$T$^3$A$^3$
Multiple Choice
ID- 18738

36. एक प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन को समान विद्युत् क्षेत्र में रखा जाता है:

  • (A) उन पर लगा विद्युत् बल बराबर होंगे
  • (B) विद्युत् बलों के परिमाण बराबर होंगे
  • (C) उनके त्वरण बराबर होंगे
  • (D) उनके त्वरण के परिमाण बराबर होंगे
Multiple Choice
ID- 18739

37. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है?

  • (A) आवेश
  • (B) धारिता
  • (C) विद्युत-तीव्रता
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18740

38. विद्युत विभव का मात्रक वोल्ट है और यह तुल्य है:

  • (A) जूल/कूलम्ब
  • (B) जूल x कूलम्ब
  • (C) कूलम्ब/जूल
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18741

39. समान त्रिज्या के दो छोटे सुचालक गोलों पर क्रमश: +10μC तथा - 20μC आवेश है। एक-दूसरे से R दूरी पर रखने पर वे एक-दूसरे पर F$_1$ बल लगाते हैं। यदि उन्हें परस्पर सम्पर्क में लाने के बाद पुनः उतनी ही दूरी पर रखने पर वे F$_2$ बल लगाते हो, तो F$_1$ : F$_2$ का मान है:

  • (A) 1 : 8
  • (B) – 8 : 1
  • (C) 1 : 2
  • (D) – 2 : 1
Multiple Choice
ID- 18742

40. दो सजातीय व बराबर आवेश Q को मिलाने वाली रेखा के बीच में एक अन्य आवेश q रखने पर निकाय संतुलित हो जाता है। q का मान है:

  • (A) Q/2
  • (B) – Q/2
  • (C) Q/4
  • (D) – Q/4
Multiple Choice
ID- 18743

41. तीन आवेश 4q, Q तथा q एक सीधी रेखा में क्रमशः 0, x/2 तथा x स्थितियों में रखे हैं। q पर परिणामी बल शून्य होगा, यदि Q=

  • (A) – q
  • (B) – 2q
  • (C) – q/2
  • (D) 4q
Multiple Choice
ID- 18744

42. एक स्थिर आवेश उत्पन्न करता है:

  • (A) केवल विद्युत क्षेत्र
  • (B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
  • (C) विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र दोनों
  • (D) कोई क्षेत्र उत्पन्न नहीं करता
Multiple Choice
ID- 18745

43. निम्न में कौन-सा विद्युत क्षेत्र का मात्रक नहीं है:

  • (A) NC$^{–1}$
  • (B) JC$^{–1}$
  • (C) Vm$^{–1}$
  • (D) JC$^{–1}$m$^{–1}$
Multiple Choice
ID- 18746

44. निम्नलिखित में किसका अस्तित्व संभव नहीं है?

  • (A) 3.2 x 10$^{–19}$ C
  • (B) 6.4 x 10$^{–19}$ C
  • (C) 2.4 x 10$^{–19}$ C
  • (D) 1.6 x 10$^{–19}$ C
Multiple Choice
ID- 18747

45. विद्युत आवेशों के बीच, बल का नियम दिया जाता है निम्नलिखित नाम से:

  • (A) गौस
  • (B) किरचॉफ
  • (C) कूलम्ब
  • (D) फैराडे
Multiple Choice
ID- 18748

46. 1 कूलम्ब वह आवेश है जो शून्य में 1 मीटर की दूरी पर स्थित समान आवेश पर लगाता है:

  • (A) 1 N
  • (B) 9 x 10$^{–9}$ N
  • (C) 9 x 10$^9$ N
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18749
BSEB, 2016 (C)

47. मुक्त आकाश (Free space) की परावैद्युतता ($\varepsilon_0$) होती है:

  • (A) 9 x 10$^9$ mF$^{–1}$
  • (B) 1.6 x 10$^{–19}$
  • (C) 8.85 x 10$^{–12}$ Fm$^{–1}$
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18750

48. एक वस्तु पर 1 कूलॉम का ऋणावेश है। उस पर इलेक्ट्रॉनों की संख्या है सामान्य अवस्था में:

  • (A) 6.25 x 10$^{–18}$ अधिक
  • (B) 6.25 x 10$^{18}$ कम
  • (C) 1.6 x 10$^{–19}$ अधिक
  • (D) 6.25 x 10$^{18}$ अधिक
Multiple Choice
ID- 18751

49. विद्युत आवेशों के बीच लगने वाला बल दिया जाता है:

  • (A) फैराडे के नियम से
  • (B) कूलॉम के नियम से
  • (C) लाप्लास के नियम से
  • (D) गॉस के नियम से
Multiple Choice
ID- 18752

50. इलेक्ट्रॉन पे आवेश होता है:

  • (A) 2 x 10 $^{–21}$C
  • (B) 1.6 x 10$^{–19}$ C
  • (C) 1.6 x 10$^{–9}$ C
  • (D) 9.1 x 10$^{–31}$ C
Multiple Choice
ID- 18775

51. S.I. पद्धति में $\varepsilon_0$ (विद्युतशीलता) का मात्रक होता है:

  • (A) Nm$^{–1}$
  • (B) C$^2$N$^{–1}$m$^{–2}$
  • (C) C$^{–2}$N$^{–1}$m$^2$
  • (D) CV$^{–1}$
Multiple Choice
ID- 18776

52. यदि दो आवेशों के बीच दूरी दुगनी कर दी जाए, तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाता है:

  • (A) $\frac{1}{2}$ गुना
  • (B) 2 गुना
  • (C) $\frac{1}{4}$ गुना
  • (D) 4 गुना
Multiple Choice
ID- 18777

53. $\overset{→}{P}$ आघूर्ण वाला एक विद्युतीय द्विध्रुव क्षेत्र $\overset{→}{E}$ के साथ 90° का कोण बनाता है, तब इस पर लगा बल आघूर्ण:

  • (A) pE
  • (B) शून्य
  • (C) $\frac{1}{2}$pE
  • (D) 2pE
Multiple Choice
ID- 18779
BSEB, 2020 (A)

54. विद्युतशीलता ($\varepsilon_0$) का मात्रक होता है:

  • (A) न्यूटन/मी (Nm$^{–1}$)
  • (B) फैराडे/मी (Fm$^{–1}$)
  • (C) कूलम्ब/वोल्ट (CV$^{–1}$)
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18780

55. एक बिन्दुवत् आवेश Q से r दूरी पर स्थित बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का परिमाण होता है:

  • (A) $\ce{\frac{1}{4π\varepsilon_0} · \frac{Q}{r}}$
  • (B) $\ce{\frac{1}{4π\varepsilon_0} · \frac{Q}{r^2}}$
  • (C) $\ce{\frac{1}{4π\varepsilon_0} · \frac{Q}{r^3}}$
  • (D) $\ce{\frac{1}{4π\varepsilon_0} · \frac{Q^2}{r^2}}$
Multiple Choice
ID- 18781
BSEB, 2016

56. $\overset{→}{E}$ तीव्रता के विद्युत क्षेत्र में $\overset{→}{P}$ द्विध्रुव आघूर्ण वाले विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाला बल आघूर्ण है:

  • (A) $\overset{→}{p}$ x $\overset{→}{E}$
  • (B) $\overset{→}{p}$ . $\overset{→}{E}$
  • (C) $\overset{→}{E}$ x $\overset{→}{p}$
  • (D) $\frac{p}{E}$
Multiple Choice
ID- 18782

57. किसी विद्युत् द्विध्रुव के अक्ष से दूरी पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती है:

  • (A) Eαr$^2$
  • (B) Eα$\frac{1}{r^2}$
  • (C) Eαr$^3$
  • (D) Eα$\frac{1}{r^3}$
Multiple Choice
ID- 18783

58. यदि एक विद्युत द्विध्रुव की अक्षीय रेखा पर स्थित किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E$_1$ है और उतनी ही दूरी पर अनुप्रस्थ स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता E$_2$ है, तो:

  • (A) E$_1$ = 2E$_2$
  • (B) E$_2$ = 2E$_1$
  • (C) E$_1$ = E$_2$
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18784

59. एक आवेश Q को दो भागों q तथा (Q – 9) में विभक्त करके दोनों भागों को एक-दूसरे से कुछ दूरी पर रख दिया जाता है। उनके बीच लगने वाला वद्युत बल अधिकतम होगा, यदि:

  • (A) $\frac{Q}{q}$ = $\frac{4}{1}$
  • (B) $\frac{Q}{q}$ = $\frac{2}{1}$
  • (C) $\frac{Q}{q}$ = $\frac{3}{1}$
  • (D) $\frac{Q}{q}$ = $\frac{3}{2}$
Multiple Choice
ID- 18785

60. विद्युत् तीव्रता की विमा है:

  • (A) [MLT$^{–2}$I$^{–1}$]
  • (B) [MLT$^{–3}$T$^{–1}$]
  • (C) [ML$^2$T$^{–3}$I$^{–2}$]
  • (D) [ML$^2$T$^2$I$^2$]
Multiple Choice
ID- 18786

61. आवेश का S.I. मात्रक होता है:

  • (A) एम्पीयर (A)
  • (B) फैराडे (F)
  • (C) वोल्ट (V)
  • (D) कूलम्ब (C)
Multiple Choice
ID- 18787

62. आवेश की विमा है:

  • (A) [IT]
  • (B) [L/T]
  • (C) [IT$^{–1}$]
  • (D) [IT$^{–2}$]
Multiple Choice
ID- 18788
BSEB, 2019 (A), 2019 (C)

63. किसी गोलीय पृष्ठ के अन्दर यदि +q आवेश रख दिया जाए, तो संपूर्ण पृष्ठ से निकलने वाला विद्युत फ्लक्स कितना होगा?

  • (A) q x $\varepsilon_0$
  • (B) $\frac{q}{varepsilon_0}$
  • (C) $\frac{varepsilon_0}{q}$
  • (D) $\frac{q^2}{varepsilon_0}$
Multiple Choice
ID- 18789
BSEB, 2018 (A)

64. चालक पदार्थ से बने असीमित आवेशित पतली चादर की सतह के निकट स्थित किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र का मान होता है:

  • (A) $\varepsilon_0$σ
  • (B) $\frac{σ}{\varepsilon_0}$
  • (C) $\frac{σ}{2 \varepsilon_0}$
  • (D) $\frac{1}{2}$ σ $\varepsilon_0$
Multiple Choice
ID- 18790
BSEB, 2018 (A)

65. $\frac{1}{2} \varepsilon_0 E^2$ के विमीय सूत्र के समतुल्य विमा की राशि है:

  • (A) $\frac{B^2}{2μ_0}$
  • (B) $\frac{1}{2}$ B$^2$μ$_0$
  • (C) $\frac{μ^2_0}{2B}$
  • (D) $\frac{1}{2}$ Bμ$^2_0$
Multiple Choice
ID- 18791
BSEB, 2013

66. यदि गोले पर आवेश 10 μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है:

  • (A) 36π x 10$^4$ Nm$^2$/C
  • (B) 36π x 10$^{–4}$ Nm$^2$/C
  • (C) 36π x 10$^6$ Nm$^2$/C
  • (D) 36π x 10$^{–6}$ Nm$^2$/C
Multiple Choice
ID- 18792
BSEB, 2015; 2016

67. 64 समरूप बूँदें जिनमें प्रत्येक की धारिता 5uF है मिलकर एक बड़ा बूँद बनाते हैं। बड़े बूँद की धारिता क्या होगी?

  • (A) 16μF
  • (B) 20μF
  • (C) 4μF
  • (D) 25μF
Multiple Choice
ID- 18793

68. एक खोखले गोले की त्रिज्या मीटर तथा उस पर आवेश 9 कूलॉम है। उसके केन्द्र पर विद्युत विभव होगा:

  • (A) शून्य
  • (B) $\frac{q}{4π\varepsilon_0r^2}$
  • (C) $\frac{q}{4π\varepsilon_0r}$
  • (D) $\frac{qr}{4π\varepsilon_0}$
Multiple Choice
ID- 18794

69. E = 0 वाले क्षेत्र में विभव V का दूरी के साथ विवरण होगा:

  • (A) Vαr
  • (B) V α 1 / r
  • (C) V α 1 / r$^2$
  • (D) V का मान r पर निर्भर नहीं करता
Multiple Choice
ID- 18795

70. हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक 10$^{–15}$ मीटर त्रिज्या का गोला है। नाभिक के पृष्ठ पर विद्युत क्षेत्र होगा:

  • (A) 14.4 x 10$^4$ V/m
  • (B) 14.4 x 10$^{10}$ V/m
  • (C) 14.4 x 10$^{19}$ V/m
  • (D) 14.4 x 10$^{20}$ V/m
Multiple Choice
ID- 18796

71. 9 x 10$^{–15}$ मीटर त्रिज्या के नाभिक (z = 50) की सतह पर विद्युत् विभव होगा:

  • (A) 80 वोल्ट
  • (B) 8 x 10$^6$ वोल्ट
  • (C) 9 वोल्ट
  • (D) 9 x 10$^5$ वोल्ट
Multiple Choice
ID- 18797

72. किसी भूयोजित चालक को विद्युत्रोधित आवेशित चालक के निकट ले जाने पर बाद वाले चालक की विद्युत्धारिता का मान:

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) शून्य हो जाता है
Multiple Choice
ID- 18798

73. किसी विद्युतीय क्षेत्र में चालक को रखने पर उसके अन्दर विद्युतीय क्षेत्र का मान:

  • (A) घट जाता है
  • (B) बढ़ जाता है
  • (C) शून्य होता है
  • (D) अपरिवर्तित रहता है
Multiple Choice
ID- 18799
BSEB, 2017 (C)

74. यदि किसी सुचालक की सतह के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर आवेश σ हो, तो सतह के किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी:

  • (A) $\frac{σ}{\varepsilon_0}$, सतह के स्पर्शीय
  • (B) $\frac{σ}{2\varepsilon_0}$, सतह के स्पर्शीय
  • (C) $\frac{σ}{\varepsilon_0}$, सतह के लम्बवत्
  • (D) $\frac{σ}{2\varepsilon_0}$, सतह के लम्बवत्
Multiple Choice
ID- 18800

75. R$_1$ व R$_2$ त्रिज्याओं के दो चालक गोलों के पृष्ठों पर आवेशों के पृष्ठ घनत्व बराबर है । पृष्ठों पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रताओं का है:

  • (A) R$^2_1$/$^2_2$
  • (B) R$^2_2$/$^2_1$
  • (C) R$_1$/R$_2$
  • (D) 1 : 1
Multiple Choice
ID- 18801

76. R$_1$ व R$_2$ त्रिज्याओं के दो चालक गोलों के पृष्ठों पर आवेशों के पृष्ठ घनत्व बराबर हैं। इनके पृष्ठों पर विभवों का अनुपात होगा:

  • (A) R$^2_1$ : $^2_2$
  • (B) R$_1$ : R$_2$
  • (C) R$_2$ : R$_1$
  • (D) 1 : 1
Multiple Choice
ID- 18802

77. किसी वस्तु का परावैद्युत् स्थिरांक हमेशा अधिक होता है:

  • (A) शून्य से
  • (B) 0.5 से
  • (C) 1 से
  • (D) 2 से
Multiple Choice
ID- 18803

78. एक समान्तर प्लेट संधारित्र 2 परावैद्युत् स्थिरांक के तेल में डूबा दिया जाता है तो दोनों प्लेटों के बीच विद्युतीय क्षेत्र:

  • (A) 2 के समानुपाती बढ़ती है
  • (B) $\frac{1}{2}$ के समानुपाती घटती है
  • (C) $\frac{1}{\sqrt{2}}$ के समानुपाती घटती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18804

79. गोलीय संधारित्र की धारिता 1μF है। यदि गोले के बीच की रिक्तियाँ 1 मिमी. है तो बाहरी गोले की त्रिज्या होगी है:

  • (A) 0.30 मी.
  • (B) 3 सेमी.
  • (C) 6 मीटर
  • (D) 3 मीटर
Multiple Choice
ID- 18805

80. यदि किसी स्थान पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता $\overset{→}{E}$ हो, तो उस स्थान पर $\overset{→}{A}$ क्षेत्रफल से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स ф निम्न सम्बन्ध से ज्ञात होता है:

  • (A) ф = $\overset{→}{E}$ x $\overset{→}{A}$
  • (B) ф = $\overset{→}{E}$ . $\overset{→}{A}$
  • (C) ф = $\overset{→}{E}$$\overset{→}{A}$
  • (D) ф = $\overset{→}{E}$/$\overset{→}{A}$
Multiple Choice
ID- 18806

81. जब संधारित्रों में K परावैद्युत् स्थिरांक का माध्यम है, तो हवा की अपेक्षा उसकी धारिता:

  • (A) K गुना बढ़ती है
  • (B) K गुना घटती है
  • (C) K$^2$ गुना बढ़ती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18807

82. गॉस के नियमानुसार:

  • (A) ф$_E$ = $\frac{q}{\varepsilon_0}$
  • (B) ф$_E$ = q$_{\varepsilon_0}$
  • (C) ф$_E$ = $\frac{\varepsilon_0}{q}$
  • (D) ф$_E$ = $\frac{1}{\varepsilon_0q}$
Multiple Choice
ID- 18808
BSEB, 2017 (A), 2019 (C)

83. आवेशित खोखले गोलीय चालक के अन्दर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती है:

  • (A) σ$\varepsilon_0$
  • (B) σ / $\varepsilon_0$
  • (C) $\frac{\varepsilon_0}{σ}$
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18809

84. एक बन्द पृष्ठ के अन्दर एक विद्युत द्विध्रुव स्थित है। बन्द पृष्ठ से निर्गत् कुल विद्युत फ्लक्स होगा:

  • (A) q / $\varepsilon_0$
  • (B) 2q / $\varepsilon_0$
  • (C) शून्य
  • (D) अनन्त
Multiple Choice
ID- 18810

85. 10 मीटर$^2$ क्षेत्रफल के आयताकार फ्रेम को 20 वोल्ट/मीटर के विद्युत क्षेत्र में इस प्रकार रखा गया है कि फ्रेम का तल विद्युत क्षेत्र की दिशा से 30° का कोण बनाता है। फ्रेम से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स है:

  • (A) 100 V-m
  • (B) 200 V-m
  • (C) 50 $\sqrt{3}$V-m
  • (D) 100 $\sqrt{3}$V-m
Multiple Choice
ID- 18811

86. किसी चालक की विद्युत् धारिता का व्यंजक है:

  • (A) C = $\frac{Q}{V}$
  • (B) C = $\frac{V}{Q}$
  • (C) C = QV
  • (D) C = $\frac{Q^2}{V}$
Multiple Choice
ID- 18812

87. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है:

  • (A) वोल्ट (V)
  • (B) न्यूटन (N)
  • (C) फैराड (F)
  • (D) ऐम्पियर (A)
Multiple Choice
ID- 18813

88. विद्युत् धारिता की विमा है:

  • (A) [M$^{–1}$L$^{–2}$T$^4$I$^{–2}$]
  • (B) [ML$^2$T$^4$I$^{–2}$]
  • (C) [M$^2$L$^{–2}$T$^4$I$^{–2}$]
  • (D) M$^2$L$^2$T$^2$I$^{–2}$]
Multiple Choice
ID- 18814

89. अनन्त लम्बाई के आवेशित बेलनाकार चालक की अक्ष से r दूरी पर विद्युत क्षेत्र होगा:

  • (A) $\frac{λ}{π\varepsilon_0r}$
  • (B) $\frac{λ}{2π\varepsilon_0r}$
  • (C) $\frac{λ}{4π\varepsilon_0r}$
  • (D) $\frac{λ}{r}$
Multiple Choice
ID- 18815

90. यदि किसी खोखले गोलीय चालक को धनावेशित किया जाये, तो उसके भीतर का विद्युत विभव:

  • (A) शून्य होगा
  • (B) धनात्मक एवं समरूप होगा
  • (C) धनात्मक परन्तु असमरूप होगा
  • (D) ऋणात्मक समरूप होगा
Multiple Choice
ID- 18816

91. आवेशित खोखले गोलाकार चालक के केन्द्र पर:

  • (A) विद्युत क्षेत्र एवं विभव दोनों ही शून्य होते हैं
  • (B) विभव शून्य होता है, विद्युत क्षेत्र नहीं
  • (C) विद्युत क्षेत्र शून्य होता है, विभव नहीं
  • (D) दोनों ही शून्य नहीं होते हैं
Multiple Choice
ID- 18817

92. 5 सेमी त्रिज्या के धातु के खोखले गोले को इस प्रकार आवेशित किया जाता है कि उसके पृष्ठ पर विभव 10 वोल्ट है गोले के पृष्ठ पर वोल्ट में विभव होगा:

  • (A) 5
  • (B) 10
  • (C) 15
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18818

93. 50 μF धारितावाला एक संधारित्र 10V विभव तक आविष्ट किया जाता है। इसकी ऊर्जा है:

  • (A) 2.5 x 10$^{–3}$ J
  • (B) 2.5 x 10$^{–4}$ J
  • (C) 5 x 10$^{–2}$ J
  • (D) 1.2 x 10$^{–5}$ J
Multiple Choice
ID- 18819

94. यदि 10 μF धारिता वाले संधारित्र 5 वोल्ट तक आवेशित किया जाए, तो उस पर आवेश होगाः

  • (A) 50 C
  • (B) 50 x 10$^{–6}$ C
  • (C) 5 x 10$^{–6}$ C
  • (D) 2C
Multiple Choice
ID- 18820

95. दो संधारित्र जिनकी धारिताएँ C तथा C, हैं और वे समांतर क्रम में जुड़े हैं, उनकी समतुल्य धारिता क्या होगी?

  • (A) C$_1$ – C$_2$
  • (B) C$_2$ – C$_1$
  • (C) $\frac{C_1xC_2}{C_1+C_2}$
  • (D) C$_1$ + C$_2$
Multiple Choice
ID- 18821

96. चार संधारित्रों में प्रत्येक की धारिता 2μF है। एक 8μF का संधारित्र बनाने के लिए उन्हें जोड़ना होगा:

  • (A) श्रेणीक्रम में
  • (B) समानांतर क्रम में
  • (C) कुछ श्रेणी में, कुछ समानांतर क्रम में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18822

97. किसी दिये गये पृष्ठ के लिए गॉस का नियम इस प्रकार लिखा गया है: $\oint$ $\overset{→}{E}$.d$\overset{→}{A}$ = 0 इससे हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि:

  • (A) पृष्ठ पर $\overset{→}{E}$ अवश्य ही शून्य है
  • (B) पृष्ठ के प्रत्येक बिन्दु पर $\overset{→}{E}$ तल के लम्बवत् है
  • (C) पृष्ठ से होकर सम्पूर्ण विद्युत फ्लक्स शून्य है
  • (D) फ्लक्स पृष्ठ में से केवल बाहर जा रहा है
Multiple Choice
ID- 18823

98. वायु में स्थित एकांक धनावेश से निकलने वाले सम्पूर्ण विद्युत फ्लक्स का मान होता है:

  • (A) $\varepsilon_0$
  • (B) 1 / $\varepsilon_0$
  • (C) $\frac{1}{4π\varepsilon_0}$
  • (D) 4π$\varepsilon_0$
Multiple Choice
ID- 18824

99. एक आविष्ट चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता:

  • (A) शून्य होती है
  • (B) सतह के लम्बवत् होती है
  • (C) सतह के स्पर्शीय होती है
  • (D) सतह से 45° के कोण पर होती है
Multiple Choice
ID- 18825

100. द्रव की एक बूँद को आवेशित करने पर उसके सिकुड़ने की प्रवृत्ति:

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18826

101. दो संधारित्र, जिसमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है:

  • (A) 2C
  • (B) C
  • (C) $\frac{C}{2}$
  • (D) $\frac{1}{2C}$
Multiple Choice
ID- 18827

102. यदि कई संधारित्र उपलब्ध हों, तो उनके समूहन से उच्चतम धारिता प्राप्त करने के लिए उन्हें जोड़ना चाहिए:

  • (A) श्रेणीक्रम में
  • (B) समान्तर क्रम में
  • (C) मिश्रित क्रम में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18828
BSEB, 2010

103. एक समानान्तर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच अभ्रक की एक पतली प्लेट रख देने पर उसकी धारिता:

  • (A) बढ़ती है
  • (B) घटती है
  • (C) समान रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18829

104. किसी संधारित्र पर आवेश की स्थितिज ऊर्जा का व्यंजक है:

  • (A) E = $\frac{1}{2}$CV$^2$
  • (B) E = $\frac{1}{2}$QV$^2$
  • (C) E = CV
  • (D) E = C$^2$V$^2$
Multiple Choice
ID- 18830

105. आवेश वितरण से:

  • (A) ऊर्जा का ह्रास होता है
  • (B) ऊर्जा की वृद्धि होती है
  • (C) ऊर्जा का मान नियत रहता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 18831

106. जब समांतर पट्टिका वायु संधारित्र की पट्टिकाओं के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तब इसकी धारिता:

  • (A) बढती जाती है
  • (B) घटती है
  • (C) में कोई परिवर्तन नहीं होता
  • (D) शून्य हो जाता है
Multiple Choice
ID- 18832

107. R त्रिज्या और L लम्बाई का एक बेलन E तीव्रता के समरूप विद्युत क्षेत्र में इस प्रकार रखा है कि बेलन की अक्ष विद्युत क्षेत्र के समान्तर है। बेलन के पृष्ठ से कुल फ्लक्स होगा:

  • (A) 2πR$^2$E
  • (B) πR$^2$E
  • (C) (πR$^2$ + 2πRL) E
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 18833

108. निम्न में से किसके लिये विद्युत क्षेत्र की तीव्रता Eαr$^0$ = ?

  • (A) एक बिन्दुवत् आवेश
  • (B) एक विद्युत द्विधुव
  • (C) आवेश की अनन्त आकार की समतल चादर
  • (D) अनन्त लम्बाई का रेखीय आवेश
Multiple Choice
ID- 18834

109. l लम्बाई की भुजा वाले एक धन के केन्द्र पर 9 आवेश स्थित है। घन के किसी एक पृष्ठ से निकलने वाला विद्युत् फ्लक्स है:

  • (A) $\frac{q}{\varepsilon_0}$
  • (B) $\frac{q}{6\varepsilon_0}$
  • (C) $\frac{aq^2}{\varepsilon_0}$
  • (D) $\frac{6q}{\varepsilon_0}$
Multiple Choice
ID- 18835

110. संधारित्रों के समांतर संयोजन में जो राशि प्रत्येक संधारित्र के समान रहती है, वह है:

  • (A) आवेश
  • (B) ऊर्जा
  • (C) विभवांतर
  • (D) धारिता
Multiple Choice
ID- 18836

111. समान धारिता के n संधारित्रों को पहले समानांतर क्रम और फिर श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। दोनों अवस्थाओं की तुल्य धारिताओं का अनुपात है:

  • (A) n
  • (B) n$^3$
  • (C) n$^2$
  • (D) $\frac{1}{n^2}$