Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम (General Principles and Processes of Isolation of Elements)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » रसायन विज्ञान (Chemistry) » भाग-1 » एकक-6: तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम (General Principles and Processes of Isolation of Elements)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 16624
BSEB, 2019 (C)

1. जब किसी धातु के ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म किया जाता है, तो धातु का निर्माण होता है: m$_x$O$_y$ + yC → xM + yCO, यहाँ कार्बन है:

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) अवकारक
  • (C) स्टेबलाइजर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16625
BSEB, 2019 (C)

2. कॉपर का मुख्य अयस्क है:

  • (A) कॉपर पाइराइट
  • (B) कॉपर ग्लांस
  • (C) गेलेना
  • (D) सिडेराइड
Multiple Choice
ID- 16626
BSEB, 2020 (A)

3. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है?

  • (A) जिंक ब्लेण्ड
  • (B) कैलेमाइन
  • (C) जिंकाइट
  • (D) बॉक्साइड
Multiple Choice
ID- 16627
BSEB, 2020 (A)

4. वात्या भट्टी में, निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है?

  • (A) आयरन का ऑक्साइड
  • (B) कॉपर का ऑक्साइड
  • (C) सोडियम ऑक्साइड
  • (D) जिंक ऑक्साइड
Multiple Choice
ID- 16628
BSEB, 2020 (A)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

  • (A) सभी अयस्क खनिज होते हैं
  • (B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
  • (C) सभी क्षार भस्म नहीं है
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 16629
BSEB, 2020 (A)

6. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है:

  • (A) अयस्क
  • (B) गैंग
  • (C) स्लैग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16630
BSEB, 2016 (A)

7. बिना बुझा चूना को जब जल में डाला जाता है तो अभिक्रिया होती है:

  • (A) ऊष्माक्षेपी
  • (B) ऊष्माशोषी
  • (C) विस्फोटक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16631
BSEB, 2009

8. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहते हैं:

  • (A) फ्लक्स
  • (B) गैंग
  • (C) स्लैग
  • (D) मिश्रधातु
Multiple Choice
ID- 16632
BSEB, 2010; 2015, 2017 (C), 2021 (A)

9. कॉपर पायराइट का सूत्र है:

  • (A) CuFeS
  • (B) CuFeS$_2$
  • (C) Cu$_2$S
  • (D) Cu$_2$FeS$_2$
Multiple Choice
ID- 16633
BSEB, 2015, 2019 (C)

10. एल्युमिनियम का अयस्क है:

  • (A) बॉक्साइट
  • (B) हेमाटाइट
  • (C) डोलोमाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16634
BSEB, 2015

11. मालाकाईट अयस्क है:

  • (A) लोहा
  • (B) कॉपर
  • (C) जिंक
  • (D) सिल्वर
Multiple Choice
ID- 16635
BSEB, 2015

12. अर्वाचीन आवर्त सारणी किसने बताया?

  • (A) डेबोनीयर
  • (B) मोसले
  • (C) मैन्डल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16636

13. सिल्वर युक्त अयस्क है:

  • (A) सिल्वर ग्लांस
  • (B) डोलोमाइट
  • (C) लिमोनाइट
  • (D) मैग्नेटाइट
Multiple Choice
ID- 16637

14. कौन-सी धातु को उनके लवण विलन के विद्युत्-अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है:

  • (A) Ag
  • (B) Au
  • (C) Cu
  • (D) Al
Multiple Choice
ID- 16638

15. बॉक्साइट अयस्क के शोधन की बेयर प्रक्रम में अयस्क को भर्जित करने पर:

  • (A) कार्बन तथा सल्फर अशुद्धियाँ ऑक्सीकृत हो जाती है
  • (B) फेरस ऑक्साइड फेरिक ऑक्साइड में अपचयित हो जाता है
  • (C) नवी दूर हो जाती है
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 16639
BSEB, 2012

16. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु भू-पर्पटी में प्रचुरता से पायी जाती है:

  • (A) Mg
  • (B) Na
  • (C) Al
  • (D) Fe
Multiple Choice
ID- 16640

17. समीकरण 4M + $^8$CN$^–$ + 2H$_2$O + O$_2$ → 4 [M(CN$_2$)]$^–$ में धातु M है:

  • (A) Cu
  • (B) Fe
  • (C) Au
  • (D) Fe
Multiple Choice
ID- 16641

18. पायराइट को गर्म करके सल्फर का निष्कासन कहलाता है:

  • (A) प्रगलन
  • (B) निस्तापन
  • (C) द्रवीकरण
  • (D) भर्जन
Multiple Choice
ID- 16642

19. मैग्नीशियम निष्कर्षण धातुकर्म में निम्न से प्रयुक्त प्रक्रम है:

  • (A) गलित लवण विद्युत्-अपघटन
  • (B) स्व-अपचयन
  • (C) जलीय विलयन विद्युत्-अपघटन
  • (D) थर्माइट अपचयन
Multiple Choice
ID- 16643

20. कॉपर निष्कर्षण की प्रगलन क्रिया में निर्मित धातुमल का रासायनिक संघठन है:

  • (A) $\ce{Cu_2O + FeS}$
  • (B) $\ce{FeSiO_3}$
  • (C) $\ce{SuFeS}$
  • (D) $\ce{Cu_2S + FeO}$
Multiple Choice
ID- 16644

21. हॉल-हेरॉल्ट प्रक्रम में ऐलुमिना का एल्युमिनियम में विद्युत्-अपघटनी अपत्रयन होता है:

  • (A) NaCl की उपस्थिति में
  • (B) फ्लोराइड की उपस्थिति में
  • (C) क्रोयोलाइट की उपस्थिति में जो की ऐलुमिना का गलनांक निम्न कर देता है
  • (D) क्रोयोलाइट की उपस्थिति में जो की ऐलुमिना का गलनांक उच्च कर देता है
Multiple Choice
ID- 16645

22. ऐल्युमिनियम निष्कर्षण के व्यावसायिक विद्युत्-रासायनिक प्रक्रम में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य है:

  • (A) NaOH विलयन में Al (OH)$_3$
  • (B) Al$_2$ (SO$_4$)$_3$का जलीय विलयन
  • (C) Al$_2$O$_3$ तथा Na$_3$AlF$_6$ की गलित मिश्रण
  • (D) Al (OH)$_3$ का गलित मिश्रण
Multiple Choice
ID- 16646

23. सल्फाइड अयस्क से Cu के निष्कर्षण में Cu$_2$O के अपचयन से धातु का निर्माण किसके साथ होता है:

  • (A) FeS
  • (B) Co
  • (C) Cu$_2$S
  • (D) SO$_2$
Multiple Choice
ID- 16647

24. निम्नलिखित में से कार्बोनेट अयस्क है:

  • (A) पायरोल्यूसाइट
  • (B) मैलेकाइट
  • (C) डायस्पोर
  • (D) कैसीटेराइट
Multiple Choice
ID- 16648

25. किसके धातुकर्म से स्वतः अपचयन प्रक्रम का प्रयोग नहीं किया जाता है:

  • (A) Hg
  • (B) Cu
  • (C) Pb
  • (D) Fe
Multiple Choice
ID- 16649

26. लाइम एक रिफ्रैक्ट्री मटेरियल है:

  • (A) क्षारीय
  • (B) अम्लीय
  • (C) उदासीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16650

27. सिलिका एक रिफ्रैक्ट्री मटेरियल है:

  • (A) क्षारीय
  • (B) अम्लीय
  • (C) उदासीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16651

28. जारण निस्तापन की अपेक्षा सम्पन्न किया जाता है:

  • (A) उच्चतर ताप पर
  • (B) निम्नतर ताप पर
  • (C) दोनों में से कोई नहीं
  • (D) दोनों
Multiple Choice
ID- 16652

29. अयस्क में उपस्थित अशुद्धि को कहा जाता है:

  • (A) फ्लक्स
  • (B) गैंग
  • (C) जारण
  • (D) स्लैग
Multiple Choice
ID- 16653

30. निम्नलिखित में से एक का आर्द्र-विधि द्वारा निष्कर्षण किया जाता है:

  • (A) Ag
  • (B) Na
  • (C) Al
  • (D) Hg
Multiple Choice
ID- 16654

31. ऐल्युमिनियम का वैद्युत-अपघटनी शोधन कहलाता है:

  • (A) हाल प्रक्रम
  • (B) बेयर प्रक्रम
  • (C) हूप प्रक्रम
  • (D) सर्पेक प्रक्रम
Multiple Choice
ID- 16655

32. निम्न में से कौन-सा तत्व पिग आयरन में मुख्य अशुद्धि बनाता है:

  • (A) सिलिकॉन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) सल्फर
  • (D) ग्रेफाइट
Multiple Choice
ID- 16656

33. कॉपर के विद्युत्-अपघटनी शोधन में कुछ धातुएँ अशुद्धियों के रूप में एनोड पंक के रूप में व्यवस्थित हो जाती है, यह है:

  • (A) Fe तथा Ni
  • (B) Ag तथा Au
  • (C) Pb तथा Zn
  • (D) Se तथा Ag
Multiple Choice
ID- 16657

34. निम्न से कौन-से अयस्कों का श्रेष्ठ सान्द्रण झाग प्लवन विधि से होता है:

  • (A) मैग्नेटाइट
  • (B) कैसीटैराइट
  • (C) गेलेना
  • (D) मेलेकाइट
Multiple Choice
ID- 16658

35. सायनाइट प्रक्रम का प्रयोग किसके निष्कर्षण में प्रयुक्त किया जाता है:

  • (A) बेरियम
  • (B) सिल्वर
  • (C) बोरॉन
  • (D) जिंक
Multiple Choice
ID- 16659
BSEB, 2016

36. सिनेबार है:

  • (A) HgS
  • (B) PbS
  • (C) SnO$_2$
  • (D) PbCO$_3$
Multiple Choice
ID- 16660

37. किस अयस्क में आइरन तथा कॉपर दोनों होते हैं:

  • (A) क्यूप्राइट
  • (B) कैल्कोसाइट
  • (C) कैलकोपायराइट
  • (D) मेलेकाइट
Multiple Choice
ID- 16661

38. जिंक ब्लेड से जिंक का निष्कर्षण होता है:

  • (A) विद्युत् अपघटनी अपचयन द्वारा
  • (B) भर्जन तथा कार्बन के अपचयन द्वारा
  • (C) भर्जन तथा अन्य धातु के अपचयन द्वारा
  • (D) भर्जन तथा स्व-अपचयन द्वारा
Multiple Choice
ID- 16662

39. प्राकृतिक सिल्वर धातु NaCN के तनु जलीय विलयन के साथ किसकी उपस्थिति में जल में विलेय संकुल बनाती है:

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
  • (D) आर्गन
Multiple Choice
ID- 16663

40. धातुओं का मण्डल परिष्करण का सिद्धांत है:

  • (A) शुद्ध धातु की अधिक गतिशीलता
  • (B) शुद्ध धातु से अधिक शुद्धता
  • (C) गलित अवस्था का अधिक विलेयता लक्षण (अशुद्धि की तुलना में)
  • (D) गलित अवस्था में अशुद्धि को अधिक विलेयता
Multiple Choice
ID- 16664

41. कैसीटेराइट अयस्क है :

  • (A) Mn का
  • (B) Ni का
  • (C) Sb का
  • (D) Sn का
Multiple Choice
ID- 16665

42. निम्न में से कौन-से अयस्कों का श्रेष्ठ सान्द्रण झाग प्लवन विधि से होता है:

  • (A) मैग्नेटाइट
  • (B) कैसीटैराइट
  • (C) मेलेना
  • (D) मेलेकाइट
Multiple Choice
ID- 16666

43. निम्नलिखित में से कौन-सी अयस्क में ऑक्सीजन नहीं है?

  • (A) मैग्नेसाइट
  • (B) कैलसाइट
  • (C) क्रायोलाइट
  • (D) कॉपर पायराइट
Multiple Choice
ID- 16667

44. विद्युतीय अवकरण प्रक्रिया निष्कर्षण में नहीं अपनाई जाती है:

  • (A) Mg
  • (B) Al
  • (C) Ca
  • (D) Fe
Multiple Choice
ID- 16668

45. किस धातुकर्मीय विधि में पिछली अवस्था में प्राप्त होता है?

  • (A) निस्तापन
  • (B) जारण
  • (C) प्रद्रावण
  • (D) शुद्धिकरण
Multiple Choice
ID- 16669

46. निम्न में से वह लवण जो खनिजों में सबसे कम पाया जाता है, है:

  • (A) क्लोराइड
  • (B) सल्फेट
  • (C) सल्फाइड
  • (D) नाइट्रेट
Multiple Choice
ID- 16670

47. आंशिक भर्जन के पश्चात कॉपर के सल्फाइड किसके द्वारा अपचयित होते हैं?

  • (A) कार्बन
  • (B) विद्युत्-अपघटन
  • (C) स्व-अपचयन
  • (D) सायनाइड प्रक्रम
Multiple Choice
ID- 16671

48. झाग प्लवन विधि में अयस्क कण तैरते हैं क्योंकि:

  • (A) वे हल्के होते हैं
  • (B) इनकी सतह आसानी से जल द्वारा गीली नहीं होती है
  • (C) इन पर स्थिर-विद्युत् आवेश होता है
  • (D) यह अघुलनशील होते हैं
Multiple Choice
ID- 16672

49. लैंड तथा टीन को उनके अयस्कों से निष्कर्षत करने में प्रयुक्त विधियाँ क्रमशः है:

  • (A) स्व-अपचयन तथा कार्बन अपचयन
  • (B) स्व-अपचयन तथा विद्युत्-अपघटनी अपचयन
  • (C) कार्बन अपचयन तथा स्व-अपचयन
  • (D) सायनाइड प्रक्रम तथा कार्बन अपचयन
Multiple Choice
ID- 16673

50. एल्यूमिनो थर्मिक विधि द्वारा निष्कर्षित होता है:

  • (A) Au
  • (B) Pb
  • (C) Fe
  • (D) Cr
Multiple Choice
ID- 16674

51. विद्युत-विच्छेदन विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है:

  • (A) Pb
  • (B) C
  • (C) Cu
  • (D) Si
Multiple Choice
ID- 16675

52. कॉपर पाइराइट अयस्क है:

  • (A) Fe का
  • (B) Na का
  • (C) Al का
  • (D) Cu का
Multiple Choice
ID- 16676

53. गैंग और फ्लक्स मिलकर बनाता है:

  • (A) स्लैग
  • (B) अयस्क
  • (C) खनिज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16677

54. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु विद्युत-विच्छेदन प्राप्त की जाती है:

  • (A) Ca
  • (B) Zn
  • (C) Cu
  • (D) Fe
Multiple Choice
ID- 16678
BSEB, 2016 (C)

55. स्पेलटर है:

  • (A) शुद्ध जींक
  • (B) अशुद्ध जिंक
  • (C) अशुद्ध एल्युमिनियम
  • (D) अशुद्ध पारा
Multiple Choice
ID- 16679
BSEB, 2016 (C)

56. एल्युमिनियम के मुख्य अयस्क का नाम बताएँ:

  • (A) बॉक्साइट
  • (B) क्रायोलाइट
  • (C) कोरडम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16680
BSEB, 2016 (C)

57. डोलामाइड खनिज में पाया जाता है:

  • (A) Mg
  • (B) Al
  • (C) Ca
  • (D) K
Multiple Choice
ID- 16681
BSEB, 2016 (C)

58. नीला थोथा का रासायनिक सूत्र है:

  • (A) CuSO$_4$
  • (B) CuSO$_4$5H$_2$O
  • (C) CaSO$_4$2H$_2$O
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16682
BSEB, 2016 (C)

59. NaOH इनमें से किसे कहते हैं?

  • (A) कॉस्टिक सोडा
  • (B) धोबिया सोडा
  • (C) कॉस्टिक पोटाश
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 16683

60. निम्नलिखित में से कौन भष्मीय फलक्स नहीं है?

  • (A) CaO
  • (B) CaCO$_3$
  • (C) SiO$_2$
  • (D) MgO
Multiple Choice
ID- 16684
BSEB, 2018 (A)

61. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है:

  • (A) CuI$_2$
  • (B) Cu$_2$I$_2$
  • (C) Cu$_2$SO$_4$
  • (D) I$_2$
Multiple Choice
ID- 16685
BSEB, 2017 (C)

62. जिंक ब्लेन्ड अयस्क का सान्द्रण किस विधि से होता है?

  • (A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
  • (B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
  • (C) फेन उत्प्लावन विधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16686
BSEB, 2019 (A)

63. लोहे का मुख्य अयस्क है:

  • (A) मैग्नेटाइट
  • (B) सिडेराइट
  • (C) हेमेटाइट
  • (D) सभी
Multiple Choice
ID- 16687
BSEB, 2019 (A)

64. एक विधि जिसमें किसी धात्विक अयस्क को हवा की अधिकता में उसके गलनांक के नीचे गर्म किया जाता है, उसे कहते हैं:

  • (A) भर्जन
  • (B) प्रगलन
  • (C) निस्तापन
  • (D) सभी
Multiple Choice
ID- 16688
BSEB, 2019 (A)

65. कॉपर धातु का शोधन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाता है?

  • (A) वैधुत अपघटनी शोधन
  • (B) मण्डल परिष्करण
  • (C) वर्ग लेखिकी
  • (D) कोई नही
Multiple Choice
ID- 16689
BSEB, 2021 (A)

66. प्रगलन विधि में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में प्रयुक्त होता है:

  • (A) Al
  • (B) c
  • (C) Mg
  • (D) CO
Multiple Choice
ID- 16690
BSEB, 2021 (A)

67. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है:

  • (A) फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
  • (B) विद्युत-विच्छेदन विधि द्वारा
  • (C) भर्जन द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16691
BSEB, 2021 (A)

68. गेलेना किसका अयस्क है?

  • (A) Sn
  • (B) Pb
  • (C) Si
  • (D) Ag