Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

पृष्ट रसायन (Surface Chemistry)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » रसायन विज्ञान (Chemistry) » भाग-1 » एकक-5: पृष्ट रसायन (Surface Chemistry)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 16531
BSEB, 2020 (A)

1. रासायनिक अधिशोषण अभिक्रिया है:

  • (A) उत्क्रमणीय
  • (B) अनुत्क्रमणीय
  • (C) बहुलकीकरण
  • (D) इनमें से कोई
Multiple Choice
ID- 16532
BSEB, 2009; 2013

2. निम्नलिखित में किसके लिए हिमांक और अवनमन अधिकतम होगा?

  • (A) K$_2$SO$_4$
  • (B) NaCl
  • (C) यूरिया
  • (D) ग्लुकोज
Multiple Choice
ID- 16533
BSEB, 2010

3. निम्नलिखित में कौन-सा अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है?

  • (A) हिमांक का अवनमन
  • (B) प्रकाशीय क्रियाशीलता
  • (C) वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन
  • (D) क्वथनांक का उन्नयन
Multiple Choice
ID- 16534
BSEB, 2015

4. सामान्य ताप एवं दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन है:

  • (A) 11.2 लीटर
  • (B) 22.4 लीटर
  • (C) 10.2 लीटर
  • (D) 22.8 लीटर
Multiple Choice
ID- 16535
BSEB, 2015

5. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लीविस अम्ल है:

  • (A) BF$_3$
  • (B) BCl$_3$
  • (C) BBr$_3$
  • (D) BI$_3$
Multiple Choice
ID- 16536
BSEB, 2011

6. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलर सान्द्रण क्या है?

  • (A) 0.1
  • (B) 0.5
  • (C) 5.5
  • (D) 55
Multiple Choice
ID- 16537
BSEB, 2012

7. 5% केन-सुगर (अणुभार = 342) आइसोटॉनिक है 1% घोल X के साथ। X का अणुभार कितना है?

  • (A) 34.2
  • (B) 171.2
  • (C) 68.4
  • (D) 136.8
Multiple Choice
ID- 16538

8. दूध हैं:

  • (A) जल में परिक्षेपित वसा
  • (B) वसा में परिक्षेपित जल
  • (C) तेल में परिक्षेपित वसा
  • (D) तेल में परिक्षेपित जल
Multiple Choice
ID- 16539
BSEB, 2013; 2015

9. किसी विलियन में 200ml में 2 ग्राम NaoH घुले हैं। विलयन की मोलरता है:

  • (A) 0.25
  • (B) 0.5
  • (C) 5
  • (D) 10
Multiple Choice
ID- 16540

10. जब प्रकाश पुँज कोलाइडी विलयन से गुजरा जाता है तो:

  • (A) प्रकाश का प्रकीर्णन होता है
  • (B) वह नही गुजरता है
  • (C) प्रकाश परावर्तित होता है
  • (D) पूर्णतयाः अतशोषित होता है
Multiple Choice
ID- 16541

11. जांतव झिल्ली में छन जाने वाला विलयन कहलाता है:

  • (A) समांगी तिलयन
  • (B) निलम्बन
  • (C) कोलाइडी विलयन
  • (D) अवक्षेप का विलयन
Multiple Choice
ID- 16542

12. जाग (Foam) में परिक्षेपण माध्यम एवं परिक्षेपित दशा है:

  • (A) ठोस तथा गैस
  • (B) ठोस तथा ठोस
  • (C) द्रव तथा द्रव
  • (D) द्रव तथा गैस
Multiple Choice
ID- 16543

13. चिमनी से निकलने वाला 'धुँआ' (smoke) उदाहरण है:

  • (A) ठोस में गैस
  • (B) द्रव में गैस
  • (C) गैस में गैस
  • (D) गैस में ठोस
Multiple Choice
ID- 16544

14. किसी कोलॉइडी विलयन में विद्युत्-अपघट्य मिलाने पर:

  • (A) उसका आयनीकरण होता है
  • (B) पैप्टीकरण होता है
  • (C) स्कन्दन होता है
  • (D) वैद्युत कण संचालन होता है
Multiple Choice
ID- 16545

15. $\ce{H_2S}$ प्रवाहित करने पर यदि कोलॉइडी गंधक का पीला अवक्षेप प्राप्त हो, तो कोलॉइडी विलयन की प्रकृति होगी:

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) अपचायक
  • (C) संकुल कारक
  • (D) उदासीन कारक
Multiple Choice
ID- 16546

16. माध्यम में कोलॉइडी कणों की अनियमित गति Zig-Zag motion कहलाती है:

  • (A) पैप्टीकरण
  • (B) अपोहन
  • (C) स्कन्दन
  • (D) ब्राऊनियन गति
Multiple Choice
ID- 16547

17. जब कोलॉइडल घोल से होकर प्रकाश पुँज प्रवाहित किया जाता है तो घोल चमकने लगता है। इसका कारण यह है कि कोलॉइडल कणों द्वारा प्रकाश की किरणें विकसित हो जाती है। इस प्रभाव को कहा जाता है:

  • (A) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव
  • (B) टिन्डल प्रभाव
  • (C) रमन प्रभाव
  • (D) इनमें से कोई नहींइनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16548

18. निम्नलिखित में से कौन कॉलॉइडल घोल नहीं है?

  • (A) जल
  • (B) दूध
  • (C) गोंद
  • (D) धुऑं
Multiple Choice
ID- 16549
BSEB, 2018 (C)

19. टिन्डल प्रभाव प्रदर्शित होता है:

  • (A) वास्तविक घोल द्वारा
  • (B) घोल द्वारा
  • (C) कोलॉइड द्वारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16550

20. वह क्रिया जिसमें कोलॉइडल कण अवक्षेपित होते हैं, कहलाता है:

  • (A) व्याश्लेषण
  • (B) अधिशोषण
  • (C) स्कन्दन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16551

21. जब एक द्रव दूसरे द्रव में श्लेषाभीय स्थिति (Colloidal state) में वितरित रहता है, तो ऐसे विलन को कहा जाता है:

  • (A) पायस
  • (B) वास्तविक विलयन
  • (C) निलम्बन
  • (D) इनमें से कोई नही
Multiple Choice
ID- 16552

22. अपमार्जक को कहा जाता है:

  • (A) पृष्ठ सक्रियण
  • (B) कोलॉइड
  • (C) निलम्बन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16553

23. अधिशोषण द्वारा अवक्षेपण अनुमापनों के अन्त्य बिंदु के निर्धारण में प्रयुक्त कासोन है:

  • (A) रसायनिक सूचक
  • (B) सामान्य सूचक
  • (C) अवशोषण सूचक
  • (D) अधिशोषण सूचक
Multiple Choice
ID- 16554

24. किसकी स्वर्ण संख्या सबसे कम है?

  • (A) जिलेटिन
  • (B) स्टार्च
  • (C) एलब्यूमिन
  • (D) रक्त
Multiple Choice
ID- 16555

25. ऑक्सेलिक अम्ल के सक्रियित चारकोल पर अधिशोषण में चारकोल कहलायेगा:

  • (A) अधिशोषक
  • (B) अधिशोष्य
  • (C) अवशोस्थ
  • (D) अवशोधक
Multiple Choice
ID- 16556

26. विधुत्-अपघट्य ताजे अवक्षेप में मिलाकर कोलाइडी विलियन को बनाना, कहलाता है:

  • (A) विद्युत् परासरण
  • (B) अपोहन
  • (C) पेप्टीकरण
  • (D) वैद्युत-कण संचलन
Multiple Choice
ID- 16557

27. कोलॉइडी अवस्था में कोणों का आकार होता है:

  • (A) 1 से 10 Å
  • (B) 20 से 50 Å
  • (C) 10 से 1000 Å
  • (D) 1 से 280 Å
Multiple Choice
ID- 16558

28. तेल तथा पानी के सहयोग से बना कोलॉइडी विलियन कहलाता है:

  • (A) जिओलाइट
  • (B) मिसेल
  • (C) पायस
  • (D) इमल्शन
Multiple Choice
ID- 16559

29. कोलॉइडों को आवेश विहीन करके अवक्षेपित करना कहलाता है:

  • (A) अपोहन
  • (B) स्कन्दन
  • (C) परिरक्षण
  • (D) पायसीकरण
Multiple Choice
ID- 16560

30. यूरियेज उदाहरण हैं:

  • (A) अम्ल-क्षार-उत्प्रेरक का
  • (B) एक कोलॉइड का
  • (C) एक इन्जाइम का
  • (D) एक अपमार्जक का
Multiple Choice
ID- 16561

31. अधिशोषण सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्प्रेरण की व्याख्या करता है?

  • (A) समांगी उत्प्रेरक
  • (B) अम्ल-क्षार-उत्प्रेरक
  • (C) विषमांगी उत्प्रेरक
  • (D) एन्जाइम उत्प्रेरक
Multiple Choice
ID- 16562
BSEB, 2012; 2016 (A)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव स्नेही (लायोफिलिक) कोलॉइड है?

  • (A) दूध
  • (B) गोद
  • (C) कोहरा
  • (D) रक्त
Multiple Choice
ID- 16563

33. निम्न में से किसमें टिन्डल प्रभाव सम्भव नहीं है?

  • (A) निलम्बन
  • (B) पायस
  • (C) शर्करा विलयन
  • (D) स्वर्ण सॉल
Multiple Choice
ID- 16564

34. भौतिक अधिशोषण में गैस के अणु की सतह पर बॅंधे रहते हैं:

  • (A) गुरुत्व बलों द्वारा
  • (B) वाण्डर वाल बलों द्वारा
  • (C) स्थिर वैद्युत बलों द्वारा
  • (D) रसायनिक बलों द्वारा
Multiple Choice
ID- 16565

35. कोहरा (Mist) उदाहरण है:

  • (A) ठोस में गैस
  • (B) द्रव में गैस
  • (C) गैस में गैस
  • (D) गैस में द्रव
Multiple Choice
ID- 16566

36. रक्त का आवेश पाया जाता है:

  • (A) शून्य
  • (B) ऋणात्मक
  • (C) धनात्मक
  • (D) गैस से द्रव
Multiple Choice
ID- 16567

37. स्कन्दन कारकों की घटती हुई स्कन्दन क्षमता का क्रम है:

  • (A) $\ce{PO^{3Θ}_4 > SO^{2Θ}_4 > Cl^{1Θ}}$
  • (B) $\ce{Na^⊕ > Al^{3⊕} > Ba^{2⊕}}$
  • (C) $\ce{Al^3^⊕ > Ba^{2⊕} > Na^⊕}$
  • (D) $\ce{Cl^{1Θ} > SO^{2Θ}_4 > PO^{3Θ}_4}$
Multiple Choice
ID- 16568

38. निम्न में से कौन-सा विलयन कोलाइडी नहीं है?

  • (A) तेल तथा पानी
  • (B) दूध तथा पानी
  • (C) थम्स अप
  • (D) सादा पानी
Multiple Choice
ID- 16569

39. स्वर्ण सॉल का रंग नीले से लाल कर देता है:

  • (A) 10% नमक का विलयन
  • (B) 10% स्टार्च का विलयन
  • (C) 10% ग्लूकोस का विलयन
  • (D) 01% जिलेटिन का विलयन
Multiple Choice
ID- 16570

40. द्रव स्नेही कोलाइडों के स्थायित्व का प्रमुख कारण है:

  • (A) आकार
  • (B) आवेश
  • (C) घनत्व
  • (D) द्रव्यीकरण
Multiple Choice
ID- 16571

41. द्रव-स्नेही कोलाइड स्थायी होने के कारण है:

  • (A) कणों का आवेश
  • (B) कणों का वृहत् आकार
  • (C) कणों का लघु आकार
  • (D) कणों का परिक्षेपण माध्यम की परत
Multiple Choice
ID- 16572

42. आरोपित विद्युत् क्षेत्र में कोलॉइडी कणों की गति कहलाती है:

  • (A) अपोहन
  • (B) वैद्युत-कण संचलन
  • (C) वैद्युत अपोहन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16573

43. पैलेडियम द्वारा हाइड्रोजन का अवशोषण कहलाता है:

  • (A) हाइड्रेशन
  • (B) अपचयन
  • (C) ऊर्णन
  • (D) हाइड्रोजनीकरण
Multiple Choice
ID- 16574

44. गैसों का ठोस सतह पर भौतिक अधिशोषण का कारण है:

  • (A) हाइड्रोजन आबन्धन
  • (B) सहसंयोजी आबन्धन
  • (C) वाण्डर वालस बल
  • (D) आयनिक आबन्धन
Multiple Choice
ID- 16575

45. एन्जाइम का मुख्य अवयव होता है:

  • (A) प्रोटीन
  • (B) कार्बोहाइड्रेट
  • (C) वसा
  • (D) हॉर्मोन्स
Multiple Choice
ID- 16576

46. 'सीस कक्ष' प्रक्रम में प्रयुक्त उत्प्रेरक होता है:

  • (A) N$_2$O
  • (B) MnO$_2$
  • (C) H$_2$SO$_4$
  • (D) HNO$_3$
Multiple Choice
ID- 16577

47. निम्न में से कौन-सा पदार्थ जल का शुद्धिकरण करने में प्रयुक्त होता है?

  • (A) ब्लीचिंग पाउडर
  • (B) मीठा सोडा
  • (C) फिटकरी
  • (D) स्टार्च
Multiple Choice
ID- 16578

48. कोलॉइडल पर आवेश की जानकारी प्राप्त होते हैं:

  • (A) अपोहन द्वारा
  • (B) वैद्युत कण संचालन द्वारा
  • (C) अति सूक्ष्मदर्शी द्वारा
  • (D) स्टैनले उपकरण द्वारा
Multiple Choice
ID- 16579

49. स्कन्दन कारक का आवेश से स्कन्दन की व्याख्या की थी:

  • (A) टिन्डल ने
  • (B) ब्राउनियन ने
  • (C) हार्डी एवं शुल्जे ने
  • (D) फ्रॉयडलिक ने
Multiple Choice
ID- 16580

50. जिलेटिन के स्कन्दन हेतु सबसे अधिक प्रभावी होता है:

  • (A) एल्कोहॉल
  • (B) नमक
  • (C) नौसादर
  • (D) मीठा सोडा
Multiple Choice
ID- 16581

51. द्रव स्नेही कोलॉइड स्थिर होते हैं क्योंकि:

  • (A) उनके कणों पर आवेश मिलता है
  • (B) उनके कणों पर परिक्षिप्त माध्यम की परत होती है
  • (C) उनके कणों का आकार छोटा होता है
  • (D) उनके कणों का आकार बड़ा होता है
Multiple Choice
ID- 16582

52. तेल की वसा में बदलने हेतु प्रयुक्त उत्प्रेरक हैं:

  • (A) PbO$_2$
  • (B) MnO$_2$
  • (C) Ni
  • (D) CrO$_2$
Multiple Choice
ID- 16583

53. यूरिया को अमोनियम कार्बोनेट में बदलने वाला एन्जाइम कहलाता है:

  • (A) टॉइलिन
  • (B) इन्वर्टेज
  • (C) जाइमेज
  • (D) यूरियेस
Multiple Choice
ID- 16584

54. ग्लूकोस को एथेनॉल में परिवर्तित करने वाला एन्जाइम कहलाता है:

  • (A) इन्वर्टेज
  • (B) जाइमेस
  • (C) लेक्टेज
  • (D) माल्टेज
Multiple Choice
ID- 16585

55. उत्प्रेरक की व्याख्या सबसे पहले करने वाला वैज्ञानिक था:

  • (A) शीले
  • (B) प्रीस्टले
  • (C) लेवोशिये
  • (D) बर्जीलियस
Multiple Choice
ID- 16586

56. कोलॉइडल कणों की आकृति रहती है:

  • (A) 10$^{–7}$ से 10$^{– 5}$ सेमी तक
  • (B) 10$^{–1}$ से 10$^{–3}$ सेमी तक
  • (C) 10$^{–10}$ से 10$^{–3}$ सेमी तक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16587

57. विलायक विरागी कोलॉइड कहलाता है:

  • (A) लायोफिलिक कोलॉइड
  • (B) लायोफोबिक कोलॉइड
  • (C) न लायोफिलिक और न लायोफोबिक कोलॉइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16588

58. विलायक स्नेही कोलॉइड कहलाता है:

  • (A) लायोफिलिक
  • (B) लायोफोबिक
  • (C) न लायोफिलिक और न लायोफोबिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16589

59. कोलॉइडल कणों की गति जिग-जैग होती है। इसका आविष्कार किया था:

  • (A) ग्राहम ने
  • (B) फैराडे ने
  • (C) टिन्डल ने
  • (D) ब्राउन ने
Multiple Choice
ID- 16590
BSEB, 2021 (A)

60. दूध एक उदाहरण है:

  • (A) जैल का
  • (B) सॉल का
  • (C) निलम्बन का
  • (D) पायस का
Multiple Choice
ID- 16591

61. पायसीकारक करता हैः

  • (A) पायस को स्थिर
  • (B) परिक्षेपण को त्वरित
  • (C) पायस का समांगीकरण
  • (D) पायस का विघटन
Multiple Choice
ID- 16592

62. As$_2$O$_3$ उदाहरण हैः

  • (A) धनात्मक उत्प्रेरक का
  • (B) विष उत्प्रेरक का
  • (C) स्वतः उत्प्रेरक का
  • (D) वर्धक उत्प्रेरक का
Multiple Choice
ID- 16593

63. लेंगम्यूर आइसोथर्म के अनुसार दाब बढ़ाने पर अधिशोषित गैस की मात्रा में:

  • (A) वृद्धि होती है
  • (B) कमी होती है
  • (C) अप्रभावित रहती है
  • (D) कभी बढ़ती है कभी घटती है
Multiple Choice
ID- 16594

64. कोई उत्प्रेरक रासायनिक क्रिया का वेग एवं दर:

  • (A) बढ़ा सकता है
  • (B) घटा सकता है
  • (C) क्रिया प्रारम्भ कर सकता है
  • (D) बढ़ा घटा सकता है यदि क्रिया चल रही है
Multiple Choice
ID- 16595

65. निम्न में से धनावेशित सॉल का उदाहरण है:

  • (A) स्वर्ण
  • (B) जिलेटिन
  • (C) Fe (OH)$_3$
  • (D) As$_2$S$_3$
Multiple Choice
ID- 16596

66. As$_2$S$_3$ के सॉल के अपेक्षापण की क्षमता निम्न में से किस विलयन में अधिकतम होती है?

  • (A) AlCl$_3$
  • (B) Na$_2$PO$_4$
  • (C) CaCl$_2$
  • (D) K$_s$SO$_4$
Multiple Choice
ID- 16597

67. Pt का उपयोग निम्न में से किस रासायनिक क्रिया में किया जाता है?

  • (A) NH$_3$ से HNO$_3$ बनाने में
  • (B) तेल की वसा में बदलने में
  • (C) ऐथाइन को स्थीन में बदलने में
  • (D) शर्करा के जल-अपघटन में
Multiple Choice
ID- 16598

68. किसी आयन की नोलॉइड को स्कन्दित करने की क्षमता निर्भर करती है:

  • (A) आकार
  • (B) आवेश पर
  • (C) मात्रा एवं आवेश पर
  • (D) ताप पर
Multiple Choice
ID- 16599

69. कोलॉइडी कणों का आकार होता है:

  • (A) 0.2 mμ से 1.0 mμ
  • (B) 1 mμ से 100 mμ
  • (C) 100 mμ से 500 mμ
  • (D) 3000 mμ से अधिक
Multiple Choice
ID- 16600

70. ठोस में द्रव परिक्षेपित कोलाइडी तन्त्र कहलाता है:

  • (A) जैल
  • (B) सॉल
  • (C) इमल्शन
  • (D) पायस
Multiple Choice
ID- 16601

71. आइसक्रीम बनते समय जिलेटिन मिलाते हैं क्योंकि यह:

  • (A) आइसक्रीम से जल सोखता है
  • (B) आइसक्रीम को जमाता है
  • (C) दूध को फाड़ता है
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 16602

72. कोलॉइडी अवस्था की जानकारी दी थी:

  • (A) ग्राहम बेल ने
  • (B) हार्डी एवं शुन्जे ने
  • (C) थॉमस ग्राहम ने
  • (D) टिन्डिल ने
Multiple Choice
ID- 16603

73. कोलॉइडल घोल उदाहरण है:

  • (A) समांगी घोल का
  • (B) विषमांगी घोल का
  • (C) जटिल घोल का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16604

74. दूध में वस्तुतः

  • (A) जल में फैट परिक्षेपित रहता है
  • (B) फैट में जल परिक्षेपित रहता है
  • (C) जल तथा फैट एक-दूसरे में परिक्षेपित रहते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16605

75. टॉइलिन नामक एन्जाइम का स्रोत है:

  • (A) आँत
  • (B) आमाशय
  • (C) जीभ की लार
  • (D) अग्न्याशय
Multiple Choice
ID- 16606

76. भौतिक अधिशोषण की क्रिया होती है:

  • (A) कक्ष ताप पर
  • (B) उच्च ताप पर
  • (C) किसी भी ताप पर
  • (D) अति निम्न ताप पर
Multiple Choice
ID- 16607

77. निम्न में से द्रव स्नेही कोलाइड का उदाहरण है:

  • (A) स्वर्ण
  • (B) गंधक
  • (C) कोयला
  • (D) जिलेटिन
Multiple Choice
ID- 16608

78. $\ce{\frac{x}{m}}$ तथा p के मध्य सम्बन्ध स्थापित किया था:

  • (A) लेंगम्यूर ने
  • (B) ब्राऊनियन ने
  • (C) फ्रॉयंडलिक ने
  • (D) टिन्डल ने
Multiple Choice
ID- 16609

79. एक बहुस्तरीय (Multilayer) अधिशोषण होता है:

  • (A) भौतिक अधिशोषण
  • (B) रासायनिक अधिशोषण
  • (C) सतह अधिशोषण
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 16610

80. $\ce{\frac{x}{m}}$ तथा p के मध्य वक्र कहलाता है:

  • (A) अधिशोषण समतापी वक्र
  • (B) अधिशोषण समदाबी वक्र
  • (C) भौतिक अधिशोषण वक्र
  • (D) परासरणी वक्र
Multiple Choice
ID- 16611

81. निम्न में से कौन द्रव-स्नेही कोलाइड है:

  • (A) दूध
  • (B) गोंद
  • (C) कुहरा
  • (D) रक्त
Multiple Choice
ID- 16612

82. कोलॉइडी सॉल हैः

  • (A) वास्तविक विलयन
  • (B) निलम्बन
  • (C) विषमांगी सॉल
  • (D) समांगी सॉल
Multiple Choice
ID- 16613

83. साबुन ग्रीस को किसके द्वारा निकालता है:

  • (A) अधिशोषण
  • (B) इमल्सीकरण
  • (C) स्कन्दन
  • (D) किसी से नहीं
Multiple Choice
ID- 16614
BSEB, 2017 (A)

84. उत्प्रेरक एक वस्तु है, जो:

  • (A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है
  • (B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है
  • (C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है
  • (D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है
Multiple Choice
ID- 16615
BSEB, 2016 (C)

85. निम्नलिखित में ठोस-ठोस समुदाय कौन है?

  • (A) घुम्र
  • (B) केक
  • (C) सश्लेषित जेम
  • (D) प्यूमिस पत्थर
Multiple Choice
ID- 16616

86. Alum शुद्धिकृत करता है कीचड़ युक्त जल को:

  • (A) डाइलासिस द्वारा
  • (B) अधिशोषण द्वारा
  • (C) कोएगुलेशन द्वारा
  • (D) वास्तविक विलयन बनाकर
Multiple Choice
ID- 16617

87. यदि परिक्षीप्त प्रवस्था द्रव हो और परिक्षेपण माध्यम ठोस हो तब colloid जाना जाता है:

  • (A) सॉल
  • (B) जेल
  • (C) इमलसन
  • (D) फोम
Multiple Choice
ID- 16618

88. ताजे अवच्छेप को colloid में बदलता जा सकता है:

  • (A) Coagulation द्वारा
  • (B) Peptization द्वारा
  • (C) Diffusion द्वारा
  • (D) None of these
Multiple Choice
ID- 16619
BSEB, 2018 (A)

89. किसी गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है?

  • (A) CO
  • (B) NH$_3$
  • (C) NCl$_3$
  • (D) H$_2$
Multiple Choice
ID- 16620

90. ठोस सतह पर गैस के अधिशोषण के लिए log$\frac{x}{m}$log P के बीच ग्राफ एकरेखीय होता है। ग्राफ की ढलान (स्लोप) बराबर है:

  • (A) K
  • (B) log K
  • (C) In K
  • (D) $\ce{\frac{1}{n}}$
Multiple Choice
ID- 16621
BSEB, 2017 (C)

91. P$_2$O$_5$ अच्छा है एक:

  • (A) अधिशोषक
  • (B) अवशोषक
  • (C) अवकारक
  • (D) रंग विनाशक
Multiple Choice
ID- 16622
BSEB, 2021 (A)

92. रसायनिक अधिशोषण में कितनी परते होती है?

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) अनेक
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 16623
BSEB, 2021 (A)

93. भौतिक अधिशोषण में लगभग ऊष्मा उत्सर्जित होती है (kJ/mol) में:

  • (A) 20-40
  • (B) 40-60
  • (C) 60-80
  • (D) 40-100