14. 1 M बेजोइक अम्ल की तुल्यांकी चालकता 12.8 ohm$^{–1}$cm$^2$ तथा बेजोएट आयन तथा H$^+$ आयनों की चालकताएँ क्रमश: 42 तथा 288.42 ohm$^{–1}$cm$^2$ है तो इसकी वियोजन की मात्रा होगी:
15. जल वोल्टमीटर से संयोजित सिल्वर वोल्टमीटर में एक विद्युत् धारा प्रवाहित की गती। विद्युत्-अपघटन के पश्चात सिल्वर वोल्टामीटर का कैथोड अधिक 0.108 g अधिक तोला गया। STP पर उत्पन्न ऑक्सीजन का आयतन होगाः
50. चालकता ( इकाई सीमेन्स) पात्र के क्षेत्रफल तथा पात्र में उपस्थित विलयन की सान्द्रता के अनुक्रमानुपाती तथा पात्र की लम्बाई के व्युत्क्रमानुपाती होती है, तब इकाई होगी:
59. बेरियम सल्फेट के संतृप्त घोल का समतुल्य सुचालकता 400 ohm$^{–1}$ cm$^2$ eqvt$^{–1}$ विशिष्ट सुचालकता 8 x 10$^{–5}$ ohm$^{–1}$ cm$^{–1}$ है BaSO$_4$ का K$_{SP}$ है: