Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वैद्युतरसायन (Electrochemistry)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » विज्ञान (Science) » रसायन विज्ञान (Chemistry) » भाग-1 » एकक-3: वैद्युतरसायन (Electrochemistry)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 16400
BSEB, 2019 (C)

1. सेल, जिसमें रासायनिक ऊर्जा, विद्युत ऊर्जा में बदलती है उसे कहते हैं:

  • (A) विद्युत अपघटनी सेल
  • (B) गैल्वेनिक सेल
  • (C) चालकता सेल
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 16401
BSEB, 2019 (C)

2. विद्युत धारा जब किसी चालक में इलेक्ट्रॉनों के द्वारा प्रवाहित होती है, तो चालक को कहते हैं:

  • (A) धात्विक चालक
  • (B) विद्युत-अपघटय चालक
  • (C) कुचालक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 16402
BSEB, 2020 (A)

3. गैलवेनीक सेल मे ऐनोड होता हैः

  • (A) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड
  • (B) धनात्मक इलेक्ट्रोड
  • (C) उदासीन इलेक्ट्रोड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 16403
BSEB, 2010; 2016 (A)

4. फैराडे की विधुत विच्छेदन का द्वितीय नियम सम्बन्धित है:

  • (A) धनायन के परमाणु संख्या के
  • (B) विद्युत अपघटय के समतुल्य भार के
  • (C) ऋणायन के परमाणु संख्या के
  • (D) धनायन के वेग से
Multiple Choice
Verified
ID- 16405
BSEB, 2011

5. निम्नलिखित में कौन द्वितीयक सेल है?

  • (A) लेकलांशे सेल
  • (B) लेड स्टोरेज बैटरी
  • (C) सान्द्रण सेल
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 16406
BSEB, 2011

6. अर्द्ध सेल अभिक्रिया के लिए स्टैण्डर्ड (मानक) इलेक्ट्रॉड विभव है: $\ce{Zn -> Zn^2^+ 2e -> E^0 = 0.76 V}$ $\ce{Fe -> Fe^2^+ 2e -> E^0 = 0.41 V}$ सेल अभिक्रिया का विद्युत वाहक बल $\ce{Fe^2^+ + Zn -> Zn^2^+ Fe}$ है

  • (A) –0.35 V
  • (B) + 0.35 V
  • (C) – 1.17 V
  • (D) + 1.17 V
Multiple Choice
Verified
ID- 16407
BSEB, 2013

7. द्रवित सोडियम क्लोराइड के विद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है:

  • (A) क्लोरीन
  • (B) सोडियम
  • (C) सोडियम अमलगम
  • (D) हाइड्रोजन
Multiple Choice
Verified
ID- 16408

8. विद्युत-अपघट्य के विलियन से मोलर चालकता में तनुकरण द्वारा वृद्धि का कारण है:

  • (A) आयनिक आकर्षण में वृद्धि
  • (B) आण्विक आकर्षण में वृद्धि
  • (C) विधुत-अपघट्य के संगुणन की मात्रा में वृद्धि
  • (D) इनमे से सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 16409

9. जब एक एम्पियर की धारा एक सेकण्ड तक किसी चालक में बहती है, तो विद्युत की इस मात्रा को जाना जाता है:

  • (A) फैराडे से
  • (B) कूलॉम से
  • (C) EMF से
  • (D) ओम से
Multiple Choice
Verified
ID- 16410

10. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है:

  • (A) 4.8 x 10$^{–10}$ कूलॉम
  • (B) 1.6 x 10$^{–19}$ कूलॉम
  • (C) 4.8 x 10$^{–10}$ a.m.u.
  • (D) 1.5 x 10$^{–11}$ a.m.u.
Multiple Choice
Verified
ID- 16411

11. विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है:

  • (A) ओम $^{–1}$
  • (B) ओम$^{–1}$ सेमी$^{–1}$
  • (C) ओम सेमी
  • (D) ओम सेमी$^{–1}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16412

12. जब सोडियम सल्फेट के जलीय विलयन का विद्युत्- अपघटय किया जाता है तब कैथोड पर मिलता है:

  • (A) Na
  • (B) H$_2$
  • (C) SO$_2$
  • (D) SO$_3$
Multiple Choice
Verified
ID- 16413

13. यदि $\ce{Zn^{2+}/Zn}$ इलेक्ट्रोड को 100 गुना तनु करते हैं तो e.m.f. में परिवर्तन होगाः

  • (A) 59 mV बढ़ेगा
  • (B) 59 mV घटेगा
  • (C) 29.5 mV बढ़ेगा
  • (D) 29.5 mV घटेगा
Multiple Choice
Verified
ID- 16414

14. 1 M बेजोइक अम्ल की तुल्यांकी चालकता 12.8 ohm$^{–1}$cm$^2$ तथा बेजोएट आयन तथा H$^+$ आयनों की चालकताएँ क्रमश: 42 तथा 288.42 ohm$^{–1}$cm$^2$ है तो इसकी वियोजन की मात्रा होगी:

  • (A) 39%
  • (B) 8.9%
  • (C) 0.35%
  • (D) 0.39%
Multiple Choice
Verified
ID- 16415

15. जल वोल्टमीटर से संयोजित सिल्वर वोल्टमीटर में एक विद्युत् धारा प्रवाहित की गती। विद्युत्-अपघटन के पश्चात सिल्वर वोल्टामीटर का कैथोड अधिक 0.108 g अधिक तोला गया। STP पर उत्पन्न ऑक्सीजन का आयतन होगाः

  • (A) 56 cm$^2$
  • (B) 550 cm$^3$
  • (C) 5.6 cm$^3$
  • (D) 11.2 cm$^3$
Multiple Choice
Verified
ID- 16416

16. विद्युत्-अपघटन के नियम दिये थे:

  • (A) लेमार्क ने
  • (B) ओस्टवॉल्ड ने
  • (C) फैराडे ने
  • (D) आरहीनियस ने
Multiple Choice
Verified
ID- 16417

17. फैराडे का प्रथम नियम हैः

  • (A) E = mc$^2$
  • (B) m = ZCt Or, W = Zct
  • (C) E = hv
  • (D) PV= nRt
Multiple Choice
Verified
ID- 16418

18. विद्युत् रासायनिक तुल्यांक का मात्रक है:

  • (A) ग्राम
  • (B) ग्राम/ऐम्पियर
  • (C) ग्राम/कूलॉम
  • (D) कूलॉम/ग्राम
Multiple Choice
Verified
ID- 16419

19. एक फैराडे होता है:

  • (A) 69500 कूलॉम
  • (B) 96500 कूलॉम
  • (C) 96500 कूलॉम लगभग
  • (D) इनमें से कोइ नही
Multiple Choice
Verified
ID- 16420

20. फैराडे की इकाई हैं:

  • (A) ऐम्पियर
  • (B) C
  • (C) C mol$^{–1}$
  • (D) C sec$^{–1}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16421

21. सेल स्थिरांक है:

  • (A) $\ce{\frac{l}{a}}$
  • (B) $\ce{\frac{a}{l}}$
  • (C) a x l
  • (D) a + l
Multiple Choice
Verified
ID- 16422

22. धातु के निश्चित भार जो कि इसके रासायनिक तुल्यांक के बराबर है के जमाव के लिए 0.25s तक कितनी धारा प्रवाहित की जाए?

  • (A) 4 A
  • (B) 100 A
  • (C) 200 A
  • (D) 2 A
Multiple Choice
Verified
ID- 16423

23. विलयन की चालकता समानुपात होता है:

  • (A) तनुता के
  • (B) आयनों की संख्या के
  • (C) विधुत घनत्व के
  • (D) विलयन का आयतन के
Multiple Choice
Verified
ID- 16424
BSEB, 2016 (A)

24. निम्न में सबसे अच्छा विद्युत् का सुचालक है:

  • (A) NaCl
  • (B) ग्रेफाइट
  • (C) हीरा
  • (D) Na
Multiple Choice
Verified
ID- 16425

25. निम्न में सबसे खराब सुचालक है:

  • (A) CH$_3$COONa
  • (B) C$_2$H$_5$OH
  • (C) NaCl
  • (D) KOh
Multiple Choice
Verified
ID- 16426

26. विद्युत्-अपघटनी चालकता मापता है:

  • (A) प्रतियोध का
  • (B) विभव का
  • (C) सान्द्रता का
  • (D) आयनन का
Multiple Choice
Verified
ID- 16427

27. विद्युत्-अपघटन में ऑक्सीकरण एवं अपचयन क्रमशः होता है:

  • (A) ऐनोड व कैथोड पर
  • (B) कैथोड व ऐनोड पर
  • (C) दोनो इलेक्ट्रोडों पर
  • (D) किसी पर भी नही
Multiple Choice
Verified
ID- 16428

28. 1 mol MnO$_4$ को MnO$_2$ मैं अपचयन के लिए आवश्यकता आवेश है:

  • (A) 1 F
  • (B) 3 F
  • (C) 5 F
  • (D) 6 F
Multiple Choice
Verified
ID- 16429

29. गलित धातु लवण में 2.0 A की धारा 5 घण्टे तक प्रवाहित करने पर 22.2 धातु (परमाणु भार = 177) प्राप्त हुई। धातु लवण की धातु की ऑक्सीकरण अवस्था है:

  • (A) +1
  • (B) +2
  • (C) +3
  • (D) +4
Multiple Choice
Verified
ID- 16430

30. द्वि-संयोजक विद्युत्-अपघट्य की मोलर चालकताएँ 57 तथा 73 है। विलयन की मोलर चालकता होगी:

  • (A) $\ce{130 S cm^2 mol^{–1}}$
  • (B) $\ce{65 S cm^2 mol^{–1}}$
  • (C) $\ce{260 S cm^2 mol^{–1}}$
  • (D) $\ce{187 S cm^2 mol^{–1}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16431

31. तुल्यांकी चालकता की इकाई है:

  • (A) $\ce{ohm^{–1} cm^2 equv^{–1}}$
  • (B) $\ce{ohm^{–1}}$
  • (C) $\ce{ohm^{–1} cm^{–1}}$
  • (D) $\ce{ohm^{–1} cm^2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16432

32. विधुत्-अपघटन में निक्षेपित आयनों की मात्रा निर्भर नहीं करती:

  • (A) प्रतिरोध पर
  • (B) समय पर
  • (C) विधुत-धारा पर
  • (D) विधुत् रासायनिक तुल्यांक
Multiple Choice
Verified
ID- 16433

33. कोलराऊश का नियम हैं:

  • (A) $λ^∞_m$ = $λ + xλ_{}$
  • (B) $λ^∞_m = λ_+ + λ_{}$
  • (C) $λ^∞_m = λ_– + λ_{}$
  • (D) $λ^∞_m = λ_– – λ_{}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16434

34. Cu$^{2+}$ के 4 gm तुल्याक को Cu धातु में अपचयित करने के लिए कितने फैराडे की आवश्यकता होगी?

  • (A) 1
  • (B) 2F
  • (C) 1/2
  • (D) 4
Multiple Choice
Verified
ID- 16435

35. एक फैराडे विद्युत् द्वारा किस विलयन में से एक ग्राम धातु निक्षेपित करती है:

  • (A) AuCl$_3$
  • (B) BaCl$_2$
  • (C) CuSO$_4$
  • (D) NaCl
Multiple Choice
Verified
ID- 16436

36. 0.1 फैराडे विधुत्-धारा AlCl$_3$ में प्रवाहित करने पर कैथोड पर निक्षेपित Al धातु की मात्रा होगीः (Al = 27)

  • (A) 0.27g
  • (B) 0.3 g
  • (C) 0.9 g
  • (D) 2.7 g
Multiple Choice
Verified
ID- 16437

37. इनमें से कौन सही है?

  • (A) λ = k
  • (B) λ = 1/k
  • (C) λ = k/c
  • (D) λ = 1/V
Multiple Choice
Verified
ID- 16438

38. निम्नलिखित में से प्रबल ऑक्सीकारक है।

  • (A) $\ce{Be_2}$
  • (B) $\ce{I_2}$
  • (C) $\ce{Cl_2}$
  • (D) $\ce{F_2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16439

39. एक विद्युत्-अपघट्य:

  • (A) विलयन में जटिल आयन बनता है
  • (B) केवल विद्युत प्रवाहित करने पर आयन देता है
  • (C) ठोस अवस्था में भी आयन रखता है
  • (D) केवल जल में घोले जाने पर आयन देता है
Multiple Choice
Verified
ID- 16440

40. एक विद्युत्-अपघट्य वह है जो:

  • (A) विद्युत्-धारा प्रवाहित करता है
  • (B) विद्युत्-धारा गुजरने पर आयनीकरण में सक्षम होता है
  • (C) विलायक में घोले जाने पर आयनों में विभक्त हो जाता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 16441

41. विद्युत्-अपघट्य को जल में घोलने पर वे आयनों में विभाजित हो जाते हैं, क्योंकि:

  • (A) वे अस्थायी है
  • (B) जल उन्हें घोल लेता है
  • (C) प्रतिकर्षण बल बढ़ता है
  • (D) विद्युत स्थैतिक आकर्षण बल को जल द्वारा तोड़ दिया जाता है
Multiple Choice
Verified
ID- 16442

42. प्रबल विद्युत्-अपघट्य वे है जो:

  • (A) जल में शीघ्र घुल जाते हैं
  • (B) विद्युत प्रवाहित करते हैं
  • (C) उच्च तनुता पर आयनों में वक्त हो जाते हैं
  • (D) सभी तनुताओं पर आयनों में विभक्त हो जाते हैं
Multiple Choice
Verified
ID- 16443

43. 3 एम्पियर की विद्युत धारा को 50 मीटर तक प्रवाहित करने पर एक धातु के 1.8 g जमा होते हैं। धातु का तुल्यांकी भार है:

  • (A) 20.5
  • (B) 25.8
  • (C) 19.3
  • (D) 30.7
Multiple Choice
Verified
ID- 16444
BSEB, 2013; 2015; 2016; (C)

44. 96500 कुलम्ब विद्युत् धारा $\ce{CuSO_4}$ के घोल से मुक्त करती है:

  • (A) 63.5g Cu
  • (B) 31.75g Cu
  • (C) 96500 g Cu
  • (D) 100 g Cu
Multiple Choice
Verified
ID- 16445

45. चालकता की इकाई हैः

  • (A) $\ce{ohm^{–1} cm^2}$
  • (B) $\ce{ohm cm^{–2}}$
  • (C) $\ce{ohm^{–1} cm^{–1}}$
  • (D) $\ce{ohm^{–1} cm^{–2}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16446

46. मोलर चालकता की इकाई है:

  • (A) $\ce{ohm^{–1} mol^{–1}}$
  • (B) $\ce{ohm^{–1}}$
  • (C) $\ce{ohm^{–1} cm^{–1}}$
  • (D) $\ce{ohm^{–1} cm^2 mol^{–1}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16447

47. $\ce{AgNO_2}$, $\ce{CuSO_4}$ तथा $\ce{AuCl_3}$ के विलयनों में 3 फैराडे विद्युत् प्रवाहित की गयी। कैथोड पर निक्षेपित धातुओं का मोलर अनुपात होगा:

  • (A) 1 : 1 : 1
  • (B) 1 : 2 : 3
  • (C) 3 : 2 : 1
  • (D) 6 : 3 : 2
Multiple Choice
Verified
ID- 16448

48. Ag$^+$ की आयनिक गतिशीलता है: $\ce{(λ_{ag^+} = 5 x 10^{–4} ohm^{–1} cm^2 eq^{–1})}$

  • (A) 5.2 x 10$^{–9}$
  • (B) 2.4 x 10$^{–9}$
  • (C) 1.52 x 10$^{–9}$
  • (D) 8.25 x 10$^{–9}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16449

49. एक सेल अभिक्रिया जिसमें 2 इलेक्ट्रॉन परिवर्तन होता है, का मानक e.m.f. 25°C पर 0.295 V पाया गया। 25°C पर अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक होगा:

  • (A) 2.95 x 10$^2$
  • (B) 10
  • (C) 1 x 10$^{10}$
  • (D) 1 x 10$^{–10}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16450

50. चालकता ( इकाई सीमेन्स) पात्र के क्षेत्रफल तथा पात्र में उपस्थित विलयन की सान्द्रता के अनुक्रमानुपाती तथा पात्र की लम्बाई के व्युत्क्रमानुपाती होती है, तब इकाई होगी:

  • (A) $\ce{S m mol^{–1}}$
  • (B) $\ce{S m^2 mol^{–1}}$
  • (C) $\ce{S^{–2} m^2 mol}$
  • (D) $\ce{S^2 m^2 mol^{–2}}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16451
BSEB, 2017 (A)

51. एक फराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगीः

  • (A) One gram equivalent
  • (B) One gram mole
  • (C) Electro Chemical equivalent
  • (D) Half gram equivalent
Multiple Choice
Verified
ID- 16452
BSEB, 2016 (C)

52. वैद्युत अपघटय में इलेक्ट्रॉन जिस इलेक्ट्रोड से घोल में प्रविष्ट करता है, उसे कहते है:

  • (A) कैथोड
  • (B) एनोड
  • (C) एनोड या कैथोड में कोई
  • (D) इनमें से कोई नही
Multiple Choice
Verified
ID- 16453

53. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिशाली अवकारक पदार्थ है?

  • (A) F$_2$
  • (B) Cl$_2$
  • (C) I$_2$
  • (D) Br$_2$
Multiple Choice
Verified
ID- 16454

54. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक पदार्थ है?

  • (A) F$_2$
  • (B) Cl$_2$
  • (C) I$_2$
  • (D) Br$_2$
Multiple Choice
Verified
ID- 16455

55. विद्युत की वह मात्रा जो $\ce{AgNO_3}$ के घोल से 180 g सिल्वर जमा करा सकता है:

  • (A) 1 Faraday
  • (B) 1 Ampear
  • (C) 1 Coulomb
  • (D) None of these
Multiple Choice
Verified
ID- 16456

56. 1 mole $\ce{Cr_2O_7^{2–}}$ से $\ce{Cr^{3+}}$ के अवकरण के लिए लगा आवेश:

  • (A) 96500 C
  • (B) 2 x 96500 C
  • (C) 6 x 96500 C
  • (D) 4 x 96500 C
Multiple Choice
Verified
ID- 16457

57. AlCl$_3$ के घोल से 1 mol Al को जमा होने से विद्युत की आवश्यकता होगी:

  • (A) 0.33 F
  • (B) 1 F
  • (C) 3 F
  • (D) 1 Ampear
Multiple Choice
Verified
ID- 16458

58. तनु $\ce{H_2SO_4}$ को विद्युत विच्छेदन करने से Anode पर मुक्त होता है:

  • (A) $\ce{H_2}$
  • (B) $\ce{SO_4^{2–}}$
  • (C) $\ce{SO_2}$
  • (D) $\ce{O_2}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16459
BSEB, 2018 (A)

59. बेरियम सल्फेट के संतृप्त घोल का समतुल्य सुचालकता 400 ohm$^{–1}$ cm$^2$ eqvt$^{–1}$ विशिष्ट सुचालकता 8 x 10$^{–5}$ ohm$^{–1}$ cm$^{–1}$ है BaSO$_4$ का K$_{SP}$ है:

  • (A) 4 x 10$^{–8}$ M$^2$
  • (B) 10$^{–8}$ M$^2$
  • (C) 2 x 10$^{–4}$ M$^2$
  • (D) 10$^{–4}$ M$^2$
Multiple Choice
Verified
ID- 16460
BSEB, 2018 (A)

60. सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल का विद्युत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद प्राप्त प्रतिफल है:

  • (A) Cl$_2$, Na
  • (B) Cl$_2$, H$_2$
  • (C) O$_2$, Na
  • (D) O$_2$, H$_2$
Multiple Choice
Verified
ID- 16461
BSEB, 2017 (C)

61. फैराडे का द्वितीय विधुत विच्छेदन नियम सम्बन्धित है:

  • (A) धनायन के परमाणु संख्या से
  • (B) विद्युत अपघट्य के समतुल्य भार से
  • (C) ऋणायन के परमाणु भार से
  • (D) धनायन के वेग से
Multiple Choice
Verified
ID- 16462
BSEB, 2018 (C)

62. जलीय घोल में हाइड्रोजन (H$_2$) इनमें किसे अवकृत नहीं करेगा:

  • (A) $\ce{Fe^{3+}}$
  • (B) $\ce{Cu^{2+}}$
  • (C) $\ce{Au^{2+}}$
  • (D) $\ce{Ag^+}$
Multiple Choice
Verified
ID- 16463
BSEB, 2018 (C)

63. किसका ऑक्सीकरण विभव सबसे अधिक है?

  • (A) Zn
  • (B) Cu
  • (C) Ag
  • (D) Mg
Multiple Choice
Verified
ID- 16464
BSEB, 2021 (A)

64. 1 मोल $\ce{Al^{3+}}$ को Al में अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी?

  • (A) 3.0 x 10$^5$ C
  • (B) 28.95 x 10$^5$ C
  • (C) 289.5 x 10$^5$ C
  • (D) 2895 x 10$^5$ C
Multiple Choice
Verified
ID- 16465
BSEB, 2021 (A)

65. A, B C तत्वों की मानक अपचयन विभव मान क्रमश: +0.68 V, –2.50 V और –0.50 V है। उनकी अपचयन शक्ति की क्रम हैः

  • (A) A > B > C
  • (B) A > C > B
  • (C) C > B > A
  • (D) B > C > A
Multiple Choice
Verified
ID- 16466
BSEB, 2021 (A)

66. किसी सेल अभिक्रिया की साम्यावस्था पर सेल का विद्युत वाहक बल (EMF) होता है:

  • (A) धनात्मक
  • (B) शून्य
  • (C) ऋणात्मक
  • (D) इनमें से कोई नही
Multiple Choice
Verified
ID- 16467
BSEB, 2021 (A)

67. Zn(s) | Zn$^{2+}$ (aq) || Cu$^{2+} (aq) | Cu (s) हैः

  • (A) वेस्टन सेल
  • (B) डेनियल सेल
  • (C) केलोमेल सेल
  • (D) इनमें से कोई नही