1. एक सर्वमान्य सिद्धांत के अनुसार जीवन की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी का वातावरण था
(A) ऑक्सीकारक
(B) H2 के साथ ऑक्सीकारक
(C) O2 की कम मात्रा के साथ अपचायक
(D) O2 के रूप में आक्सीजन की अनुपस्थिति के साथ अपचायक
Multiple Choice
ID- 7207
2. प्रथमतः रासायनिक विकास की परिकल्पना के अनुसार, जिससे पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति हुई, सबसे महत्त्वपूर्ण निर्मित सरल कार्बनिक अणु थे
(A) शर्करा व अमीनो अम्ल
(B) ग्लिसरॉल व वसीय अम्ल
(C) प्यूरीन्स् व पिरीमिडीन्स
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7208
3. आद्य पृथ्वी पर यौगिकों के बनने का सही क्रम है
(A) NH3, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट
(B) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, जल व न्यूक्लिड अम्ल
(C) NH3, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट व न्यूक्लिक अम्ल
(D) NH3, जल, न्यूक्लिक अम्ल और प्रोटीन
Multiple Choice
ID- 7209
4. ओपेरिन के अनुसार, निम्न में से क्या पृथ्वी के आद्य वायुमण्डल में उपस्थित नहीं था ?
(A) मीथेन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) जल वाष्प
Multiple Choice
ID- 7210
5. संभवतः ऊर्जा का आरम्भिक स्रोत था
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) हरे पौधे
(D) UV किरणें व बिजली
Multiple Choice
ID- 7222
6. जीवन की उत्पत्ति का क्रम हो सकता है
(A) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → कोलॉइडल समूह →इओबायोन्ट → कोशिका
(B) कार्बनिक पदार्थ → अकार्बनिक पदार्थ → कोलॉइडल समूह → इओबायोन्ट → कोशिका
(C) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → इओबायोन्ट कोशिका→ कोलॉइडल समूह
(D) कार्बनिक पदार्थ → अकार्बनिक पदार्थ → इओबायोन्ट → कोशिका→ कोलॉइडल समूह
Multiple Choice
ID- 7223
7. पूर्व वातावरण में मीथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन थे। अब ये निम्न द्वारा विस्थापित हो गये हैं
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन
Multiple Choice
ID- 7224
8. प्रथम जीवन उत्पन्न हुआ
(A) पृथ्वी पर
(B) हवा में
(C) जल में
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7225
9. उत्पत्ति का स्वतः जननवाद समर्थन करता है
(A) स्वतः उत्पत्ति
(B) नीला-हरी शैवाल से जीवन की उत्पत्ति
(C) पूर्व-अस्तित्व वाले जीवों के कारण जीवन की उत्पत्ति
(D) रासायनिक क्रियाओं के कारण कार्बनिक विकास
Multiple Choice
ID- 7226
10. कोसरवेट्स हैं
(A) कोलॉइड बूंदें
(B) न्यूक्लियोप्रोटीन युक्त तत्व
(C) (a) व (b) दोनों
(D) प्रोटोबायोन्ट
Multiple Choice
ID- 7281
11. आद्य पृथ्वी पर प्रोटीन्स और न्यूक्लीक अम्लों जैसे बहुलकों ने जलीय घोल में गोल एग्रीगेट्स बनाये। उन्हें कहते हैं
(A) प्रिमिटोसोम्स
(B) लाइपोसोम्स
(C) प्रिमिटोजेन्स
(D) कोएसरवेट्स
Multiple Choice
ID- 7285
12. निम्न में से कौन सी संरचनाओं / अंगों के समूहों के समान कार्य होते हैं ?
(A) केंचुए में आंत्रवलन, चूहे में आंत्रीय अंकुर और अमीबा में संकुचनशील रिक्तिका
(B) केंचुए में वृक्कक, कॉकरोच में मैल्पीजियन नलिकाएँ और चूहे में यूरिनरी ट्युब्यूल्स
(C) काकरोच की श्रृंगिकाएँ, मेढक का कर्णपटह और केंचुए का पर्याणिक
(D) चूहे के कृंतक दांत, कॉकरोच की पेषणी (प्रोवेन्ट्रीक्युलस) और तारा मछली का ट्यूबफीट
Multiple Choice
ID- 7287
13. निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ?
(A) पक्षियों और कीटों के पंख होमोलॉगस (समजात) अंग हैं।
(B) मनुष्य के हाथ व पक्षियों के पंख एनालॉगस (समरूप) अंग हैं
(C) मनुष्य के हाथ व चमगादड़ के पंख एनालॉगस (समरूप) अंग है
(D) सील के फ्लिपर और पक्षियों के पंख होमोलॉगस (समजात) अंग हैं
Multiple Choice
ID- 7291
14. मियोटीक रिकॉम्बीनेशन के उत्परिवर्तन के दौरान होने वाली विभिन्नताएँ होती हैं
(A) क्रमहीन और दिशाविहीन
(B) क्रमहीन और दिशात्मक
(C) क्रमहीन और छोटी
(D) क्रमहीन छोटी और दिशात्मक
Multiple Choice
ID- 7293
15. अभिसारी विकास (Evolutionary convergence) को निम्न लक्षणों द्वारा पहचाना जाता है
(A) समीपस्थ संबंधित समूहों में असमान लक्षणों का विकास
(B) विभिन्न पूर्वजों से सम्बन्धित समूहों में समान लक्षणों का विकास
(C) अव्यवस्थित प्रजनन (Random mating) द्वारा लक्षणों का विकास
(D) विभिन्न समूहों में सामान्य लक्षणों का प्रतिस्थापन
Multiple Choice
ID- 7294
16. निम्न में से कौन सी संरचनाओं की जोड़ियाँ समजात हैं ?
(A) टिड्डे के पंख और उड़ने वाली गिलहरी के अग्रपाद
(B) हाइड्रा के स्पर्शक और तारा मछली की भुजाएँ
(C) चमगादड़ की अग्रभुजाएँ और घोड़े के अग्रपाद
(D) पक्षी और मॉथ के पंख
Multiple Choice
ID- 7296
17. आर्कियोप्टेरिक्स के संरक्षित जीवाश्म अवशेष दर्शाते हैं कि
(A) यह परमियन कल्प का एक उड़ने वाला सरीसृप था
(B) जूरासिक कल्प के दौरान सरीसृप से पक्षी बने
(C) यह ट्राइसिक कल्प का एक उड़ने वाला सरीसृप था
(D) परमियन कल्प के दौरान सरीसृपों से पक्षी बने
Multiple Choice
ID- 7297
18. “Ontogeny repeats phylogeny" प्रक्रिया की व्याख्या इसके द्वारा की जा सकती है
(A) पुनरावृत्ति के सिद्धांत
(B) वंशागति के सिद्धांत
(C) उत्परिवर्तन के सिद्धांत
(D) प्राकृतिक चुनाव के सिद्धांत
Multiple Choice
ID- 7299
19. निम्न में से कौन से आइसोटोप का 4500 वर्षों से अधिक उम्र के जीवाश्मों का पता लगाने में प्रयोग किया जाता है
(A) 238U
(B) 14C
(C) 3H
(D) 206pb
Multiple Choice
ID- 7300
20. सभी कशेरूकियों के भ्रूण में क्लोम छिद्रों की उपस्थिति इस सिद्धांत को पुष्टि करती है
(A) कायांतरण
(B) बॉयोजेनेसिस
(C) कार्बनिक विकास
(D) पुनरावृत्ति
Multiple Choice
ID- 7301
21. मनुष्य में कौन सा एक अवशेषी अंग नहीं है ?
(A) निमेषक पटल
(B) पुच्छ कशेरूक
(C) कृमिरूप परिशेषिका
(D) नाखून
Multiple Choice
ID- 7302
22. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग नहीं है
(A) कीवी के पंख
(B) मनुष्य में कॉक्सिस
(C) अजगर की श्रोणि मेखला
(D) सील के फ्लिपर
Multiple Choice
ID- 7304
23. एकल चरणीय वृहद उत्परिवर्तन जिससे जाति उद्भवन होता है, को यह भी कहते हैं
(A) संस्थापक प्रभाव
(B) साल्टेशन
(C) ब्राचिंग डीसेन्ट
(D) प्राकृतिक चुनाव
Multiple Choice
ID- 7306
24. "उपयुक्ततम् की उत्तरजीविता" कथन से डार्विन का तात्पर्य था
(A) सभी जातियों में से सबसे अधिक शक्तिशाली ही जीवित रहता है।
(B) जातियों में से सबसे बुद्धिमान ही जीवित रहता है।
(C) जातियों में से सबसे चतुर ही जीवित रहता है।
(D) वह जाति जो परिवर्तनों के लिए सबसे अधिक अनुकूल हो वही जीवित रहती है।
Multiple Choice
ID- 7308
25. निम्न में से कौन से दो मुख्य तथ्य डार्विन के विकास के सिद्धांत के हैं ?
(A) अनुवांशिक अपवाह व उत्परिवर्तन
(B) अनुकूली विकिरण और समजातता
(C) उत्परिवर्तन और प्राकृतिक चुनाव
(D) शाखित वंश और प्राकृतिक चुनाव
Multiple Choice
ID- 7311
26. "मानव जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है जबकि भोज्य पदार्थ अंकगणितीय अनुपात में बढ़ते हैं।" यह कथन निम्न में से किसका है ?
(A) डार्विन
(B) बेटसन
(C) अमर्त्य सेन
(D) माल्थस
Multiple Choice
ID- 7313
27. लैमार्किज्म के अनुसार, लम्बी गर्दन वाले जिराफों का विकास हुआ क्योंकि
(A) प्रकृति ने केवल लम्बी गर्दन वालों को चुना
(B) मनुष्यों ने केवल लम्बी गर्दन वालों को प्राथमिकता दी
(C) छोटी गर्दनें अचानक लम्बी गर्दनों में बदल गई
(D) छोटी गर्दन वालों द्वारा गर्दन को कई पीढ़ियों तक खींचा गया ।
Multiple Choice
ID- 7315
28. डार्विन व वालेस ने कार्बनिक विकास के लिये निम्न में से कौन से एक क्रम को प्रतिपादित किया ?
(A) अतिउत्पादन, विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व प्राकृतिक चुनाव ।
(B) विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व, अति उत्पादन, प्राकृतिक चुनाव ।
(C) अति उत्पादन, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व, विभिन्नताएँ, प्राकृतिक चुनाव ।
(D) विभिन्नताएँ, प्राकृतिक चुनाव, अतिउत्पादन, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व ।
Multiple Choice
ID- 7319
29. निम्न में से कौन सी प्रक्रिया डार्विन के कार्बनिक विकास में प्राकृतिक चुनाव के सिद्धांत का समर्थन करती है ?
(A) ट्रान्सजेनिक जन्तुओं का विकास
(B) क्लोनिंग द्वारा डॉली भेड़ का उत्पादन
(C) कीटनाशकरोधी कीटों का प्रचलन
(D) अंग प्रत्यारोपण के लिये स्टेम कोशिकाओं से अंगों का विकास
Multiple Choice
ID- 7320
30. किसने सबसे पहले जातियों की स्थिरता (Firity) के विचार को नकारा ?
(A) जी बैप्टिस्ट लैमार्क
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) रॉबर्ट हुक
(D) विलियम हार्वे
Multiple Choice
ID- 7321
31. बेमेल जोड़ी को चुनें।
(A) कोएसरवेट्स - कार्बनिक यौगिकों का समूह जो एक कार्बनिक झिल्ली द्वारा पृथक होते हैं।
(B) स्पीशीज अनुत्परिवर्तनीय (Immutable) नहीं हैं - लैमार्क
(C) एलोपेट्रिक - स्थान / जगह द्वारा पृथक ।
(D) डार्विन फिन्चेस - गैलापागोस के लिए विशिष्ट
Multiple Choice
ID- 7322
32. हार्डी-वीनबर्ग का सिद्धांत नहीं होगा यदि
(A) समष्टि बहुत बड़ी हो।
(B) समष्टि में बारम्बार उत्परिवर्तन होते हो ।
(C) समष्टि की अन्य समष्टियों के साथ अन्तःक्रिया करने की कोई संभावना नहीं हो।
(D) समष्टि के सभी सदस्यों के बीच स्वतंत्र प्रजनन होता हो ।
Multiple Choice
ID- 7323
33. स्थायीकारी (Stabilising) चयन प्राथमिकता देता है ।
(A) एक विशेषक के दोनों पराकाष्ठ रूपों को
(B) एक विशेषक के मध्यवर्ती रूप को
(C) वातावरणीय अंतरों का
(D) एक चरम रूप को अन्य चरम रूप पर तथा एक विशेषक के मध्यम रूपों को ।
Multiple Choice
ID- 7324
34. अनुवांशिक अपवाह होता है केवल
(A) बड़ी समष्टियों में
(B) मेंडेलियन समष्टियों में
(C) द्विपीय समष्टियों में
(D) छोटी समष्टियों में।
Multiple Choice
ID- 7325
35. “औद्योगिक अतिकृष्णता" की प्रक्रिया दर्शाती है
(A) भौगोलिक पृथक्करण
(B) जननीय पृथक्करण
(C) प्राकृतिक चयन
(D) प्रेरित उत्परिवर्तन
Multiple Choice
ID- 7326
36. जाति उद्भवन के लिये निम्न में से क्या सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ?
(A) मौसमी पृथक्करण
(B) जननीय पृथक्करण
(C) व्यावहारिक पृथक्करण
(D) कालिक पृथक्करण
Multiple Choice
ID- 7327
37. एक विशेष लोकस पर अलील A की आवृत्ति 0.6 और अलील a की आवृत्ति 0.4 है। साम्य पर एक यादृच्छिक प्रजनित समष्टि (Random mating population) में हेटरोजाइगोट्स की आवृत्ति क्या होगी ?
(A) 0.36
(B) 0.16
(C) 0.24
(D) 0.48
Multiple Choice
ID- 7328
38. पैपर्ड मॉथ में देखी गयी औद्योगिक अतिकृष्णता यह सिद्ध करती है कि
(A) औद्योगिक क्षेत्र में मॉथ के मैलेनिक रूप का हल्के रंगों पर कोई चयनित लाभ नहीं होता है ।
(B) प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र या अप्रदूषित क्षेत्र में हल्के रंग की मॉथ को कोई चयनित लाभ नहीं होता है।
(C) मैलेनिज्म प्रदूषण से उत्पन्न लक्षण है
(D) सत्य काले मैलेनिक रूप बिना निगाह में आए बच निकले, जिससे वे जीवित रहने में सफल रहे। इसके फलस्वरूप काले मॉथ की जनसंख्या और अधिक हो गई।
Multiple Choice
ID- 7329
39. नई जाति के निर्माण में भाग लेने वाले कारक हैं
(A) पृथक्करण और जीन प्रवाह
(B) जीन प्रवाह व प्रतियोगिता
(C) प्रतियोगिता और उत्परिवर्तन
(D) पृथक्करण व विभिन्नता
Multiple Choice
ID- 7368
40. आपस में प्रजनन करने वाली विभिन्न जातियाँ जो अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं, कहलाती हैं
(A) सिब्लिंग जाति
(B) समस्थानिक जाति
(C) विस्थानिक जाति
(D) पॉलीटाइपिक जाति
Multiple Choice
ID- 7369
41. हार्डी-वीनबर्ग साम्यता जीन प्रवाह, जेनेटिक ड्रिफ्ट, उत्परिवर्तन, जेनेटिक रिकॉम्बीनेशन और ......... द्वारा प्रभावित होती है।
(A) विकास
(B) लिमिटिंग कारक
(C) साल्टेशन
(D) प्राकृतिक चयन
Multiple Choice
ID- 7370
42. विस्थानिक जाति का निर्माण तब होता है जब
(A) अनुवांशिक रूप से संबंधित समिष्टयाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
(B) अनुवांशिक रूप से असंबंधित समष्टियाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
(C) अनुवांशिक रूप से संबंधित समष्टियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
(D) अनुवांशिक रूप से असंबंधित समष्टियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
Multiple Choice
ID- 7371
43. बर्टीब्रेट के परिकल्पित विकास के लिये भू वैज्ञानिक काल का कौन-सा बढ़ता हुआ क्रम सही है ?