Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.
Question
Multiple Choice
ID- 7206

1. एक सर्वमान्य सिद्धांत के अनुसार जीवन की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी का वातावरण था

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) H2 के साथ ऑक्सीकारक
  • (C) O2 की कम मात्रा के साथ अपचायक
  • (D) O2 के रूप में आक्सीजन की अनुपस्थिति के साथ अपचायक
Multiple Choice
ID- 7207

2. प्रथमतः रासायनिक विकास की परिकल्पना के अनुसार, जिससे पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति हुई, सबसे महत्त्वपूर्ण निर्मित सरल कार्बनिक अणु थे

  • (A) शर्करा व अमीनो अम्ल
  • (B) ग्लिसरॉल व वसीय अम्ल
  • (C) प्यूरीन्स् व पिरीमिडीन्स
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7208

3. आद्य पृथ्वी पर यौगिकों के बनने का सही क्रम है

  • (A) NH3, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट
  • (B) प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, जल व न्यूक्लिड अम्ल
  • (C) NH3, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट व न्यूक्लिक अम्ल
  • (D) NH3, जल, न्यूक्लिक अम्ल और प्रोटीन
Multiple Choice
ID- 7209

4. ओपेरिन के अनुसार, निम्न में से क्या पृथ्वी के आद्य वायुमण्डल में उपस्थित नहीं था ?

  • (A) मीथेन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) हाइड्रोजन
  • (D) जल वाष्प
Multiple Choice
ID- 7210

5. संभवतः ऊर्जा का आरम्भिक स्रोत था

  • (A) CO2
  • (B) क्लोरोफिल
  • (C) हरे पौधे
  • (D) UV किरणें व बिजली
Multiple Choice
ID- 7222

6. जीवन की उत्पत्ति का क्रम हो सकता है

  • (A) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → कोलॉइडल समूह →इओबायोन्ट → कोशिका
  • (B) कार्बनिक पदार्थ → अकार्बनिक पदार्थ → कोलॉइडल समूह → इओबायोन्ट → कोशिका
  • (C) अकार्बनिक पदार्थ → कार्बनिक पदार्थ → इओबायोन्ट कोशिका→ कोलॉइडल समूह
  • (D) कार्बनिक पदार्थ → अकार्बनिक पदार्थ → इओबायोन्ट → कोशिका→ कोलॉइडल समूह
Multiple Choice
ID- 7223

7. पूर्व वातावरण में मीथेन और अन्य हाइड्रोकार्बन थे। अब ये निम्न द्वारा विस्थापित हो गये हैं

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) कार्बन डाइ ऑक्साइड
  • (D) हाइड्रोजन
Multiple Choice
ID- 7224

8. प्रथम जीवन उत्पन्न हुआ

  • (A) पृथ्वी पर
  • (B) हवा में
  • (C) जल में
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7225

9. उत्पत्ति का स्वतः जननवाद समर्थन करता है

  • (A) स्वतः उत्पत्ति
  • (B) नीला-हरी शैवाल से जीवन की उत्पत्ति
  • (C) पूर्व-अस्तित्व वाले जीवों के कारण जीवन की उत्पत्ति
  • (D) रासायनिक क्रियाओं के कारण कार्बनिक विकास
Multiple Choice
ID- 7226

10. कोसरवेट्स हैं

  • (A) कोलॉइड बूंदें
  • (B) न्यूक्लियोप्रोटीन युक्त तत्व
  • (C) (a) व (b) दोनों
  • (D) प्रोटोबायोन्ट
Multiple Choice
ID- 7281

11. आद्य पृथ्वी पर प्रोटीन्स और न्यूक्लीक अम्लों जैसे बहुलकों ने जलीय घोल में गोल एग्रीगेट्स बनाये। उन्हें कहते हैं

  • (A) प्रिमिटोसोम्स
  • (B) लाइपोसोम्स
  • (C) प्रिमिटोजेन्स
  • (D) कोएसरवेट्स
Multiple Choice
ID- 7285

12. निम्न में से कौन सी संरचनाओं / अंगों के समूहों के समान कार्य होते हैं ?

  • (A) केंचुए में आंत्रवलन, चूहे में आंत्रीय अंकुर और अमीबा में संकुचनशील रिक्तिका
  • (B) केंचुए में वृक्कक, कॉकरोच में मैल्पीजियन नलिकाएँ और चूहे में यूरिनरी ट्युब्यूल्स
  • (C) काकरोच की श्रृंगिकाएँ, मेढक का कर्णपटह और केंचुए का पर्याणिक
  • (D) चूहे के कृंतक दांत, कॉकरोच की पेषणी (प्रोवेन्ट्रीक्युलस) और तारा मछली का ट्यूबफीट
Multiple Choice
ID- 7287

13. निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ?

  • (A) पक्षियों और कीटों के पंख होमोलॉगस (समजात) अंग हैं।
  • (B) मनुष्य के हाथ व पक्षियों के पंख एनालॉगस (समरूप) अंग हैं
  • (C) मनुष्य के हाथ व चमगादड़ के पंख एनालॉगस (समरूप) अंग है
  • (D) सील के फ्लिपर और पक्षियों के पंख होमोलॉगस (समजात) अंग हैं
Multiple Choice
ID- 7291

14. मियोटीक रिकॉम्बीनेशन के उत्परिवर्तन के दौरान होने वाली विभिन्नताएँ होती हैं

  • (A) क्रमहीन और दिशाविहीन
  • (B) क्रमहीन और दिशात्मक
  • (C) क्रमहीन और छोटी
  • (D) क्रमहीन छोटी और दिशात्मक
Multiple Choice
ID- 7293

15. अभिसारी विकास (Evolutionary convergence) को निम्न लक्षणों द्वारा पहचाना जाता है

  • (A) समीपस्थ संबंधित समूहों में असमान लक्षणों का विकास
  • (B) विभिन्न पूर्वजों से सम्बन्धित समूहों में समान लक्षणों का विकास
  • (C) अव्यवस्थित प्रजनन (Random mating) द्वारा लक्षणों का विकास
  • (D) विभिन्न समूहों में सामान्य लक्षणों का प्रतिस्थापन
Multiple Choice
ID- 7294

16. निम्न में से कौन सी संरचनाओं की जोड़ियाँ समजात हैं ?

  • (A) टिड्डे के पंख और उड़ने वाली गिलहरी के अग्रपाद
  • (B) हाइड्रा के स्पर्शक और तारा मछली की भुजाएँ
  • (C) चमगादड़ की अग्रभुजाएँ और घोड़े के अग्रपाद
  • (D) पक्षी और मॉथ के पंख
Multiple Choice
ID- 7296

17. आर्कियोप्टेरिक्स के संरक्षित जीवाश्म अवशेष दर्शाते हैं कि

  • (A) यह परमियन कल्प का एक उड़ने वाला सरीसृप था
  • (B) जूरासिक कल्प के दौरान सरीसृप से पक्षी बने
  • (C) यह ट्राइसिक कल्प का एक उड़ने वाला सरीसृप था
  • (D) परमियन कल्प के दौरान सरीसृपों से पक्षी बने
Multiple Choice
ID- 7297

18. “Ontogeny repeats phylogeny" प्रक्रिया की व्याख्या इसके द्वारा की जा सकती है

  • (A) पुनरावृत्ति के सिद्धांत
  • (B) वंशागति के सिद्धांत
  • (C) उत्परिवर्तन के सिद्धांत
  • (D) प्राकृतिक चुनाव के सिद्धांत
Multiple Choice
ID- 7299

19. निम्न में से कौन से आइसोटोप का 4500 वर्षों से अधिक उम्र के जीवाश्मों का पता लगाने में प्रयोग किया जाता है

  • (A) 238U
  • (B) 14C
  • (C) 3H
  • (D) 206pb
Multiple Choice
ID- 7300

20. सभी कशेरूकियों के भ्रूण में क्लोम छिद्रों की उपस्थिति इस सिद्धांत को पुष्टि करती है

  • (A) कायांतरण
  • (B) बॉयोजेनेसिस
  • (C) कार्बनिक विकास
  • (D) पुनरावृत्ति
Multiple Choice
ID- 7301

21. मनुष्य में कौन सा एक अवशेषी अंग नहीं है ?

  • (A) निमेषक पटल
  • (B) पुच्छ कशेरूक
  • (C) कृमिरूप परिशेषिका
  • (D) नाखून
Multiple Choice
ID- 7302

22. निम्न में से कौन एक अवशेषी अंग नहीं है

  • (A) कीवी के पंख
  • (B) मनुष्य में कॉक्सिस
  • (C) अजगर की श्रोणि मेखला
  • (D) सील के फ्लिपर
Multiple Choice
ID- 7304

23. एकल चरणीय वृहद उत्परिवर्तन जिससे जाति उद्भवन होता है, को यह भी कहते हैं

  • (A) संस्थापक प्रभाव
  • (B) साल्टेशन
  • (C) ब्राचिंग डीसेन्ट
  • (D) प्राकृतिक चुनाव
Multiple Choice
ID- 7306

24. "उपयुक्ततम् की उत्तरजीविता" कथन से डार्विन का तात्पर्य था

  • (A) सभी जातियों में से सबसे अधिक शक्तिशाली ही जीवित रहता है।
  • (B) जातियों में से सबसे बुद्धिमान ही जीवित रहता है।
  • (C) जातियों में से सबसे चतुर ही जीवित रहता है।
  • (D) वह जाति जो परिवर्तनों के लिए सबसे अधिक अनुकूल हो वही जीवित रहती है।
Multiple Choice
ID- 7308

25. निम्न में से कौन से दो मुख्य तथ्य डार्विन के विकास के सिद्धांत के हैं ?

  • (A) अनुवांशिक अपवाह व उत्परिवर्तन
  • (B) अनुकूली विकिरण और समजातता
  • (C) उत्परिवर्तन और प्राकृतिक चुनाव
  • (D) शाखित वंश और प्राकृतिक चुनाव
Multiple Choice
ID- 7311

26. "मानव जनसंख्या ज्यामितीय अनुपात में बढ़ती है जबकि भोज्य पदार्थ अंकगणितीय अनुपात में बढ़ते हैं।" यह कथन निम्न में से किसका है ?

  • (A) डार्विन
  • (B) बेटसन
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) माल्थस
Multiple Choice
ID- 7313

27. लैमार्किज्म के अनुसार, लम्बी गर्दन वाले जिराफों का विकास हुआ क्योंकि

  • (A) प्रकृति ने केवल लम्बी गर्दन वालों को चुना
  • (B) मनुष्यों ने केवल लम्बी गर्दन वालों को प्राथमिकता दी
  • (C) छोटी गर्दनें अचानक लम्बी गर्दनों में बदल गई
  • (D) छोटी गर्दन वालों द्वारा गर्दन को कई पीढ़ियों तक खींचा गया ।
Multiple Choice
ID- 7315

28. डार्विन व वालेस ने कार्बनिक विकास के लिये निम्न में से कौन से एक क्रम को प्रतिपादित किया ?

  • (A) अतिउत्पादन, विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व प्राकृतिक चुनाव ।
  • (B) विभिन्नताएँ, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व, अति उत्पादन, प्राकृतिक चुनाव ।
  • (C) अति उत्पादन, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व, विभिन्नताएँ, प्राकृतिक चुनाव ।
  • (D) विभिन्नताएँ, प्राकृतिक चुनाव, अतिउत्पादन, जनसंख्या के आकार का स्थायित्व ।
Multiple Choice
ID- 7319

29. निम्न में से कौन सी प्रक्रिया डार्विन के कार्बनिक विकास में प्राकृतिक चुनाव के सिद्धांत का समर्थन करती है ?

  • (A) ट्रान्सजेनिक जन्तुओं का विकास
  • (B) क्लोनिंग द्वारा डॉली भेड़ का उत्पादन
  • (C) कीटनाशकरोधी कीटों का प्रचलन
  • (D) अंग प्रत्यारोपण के लिये स्टेम कोशिकाओं से अंगों का विकास
Multiple Choice
ID- 7320

30. किसने सबसे पहले जातियों की स्थिरता (Firity) के विचार को नकारा ?

  • (A) जी बैप्टिस्ट लैमार्क
  • (B) चार्ल्स डार्विन
  • (C) रॉबर्ट हुक
  • (D) विलियम हार्वे
Multiple Choice
ID- 7321

31. बेमेल जोड़ी को चुनें।

  • (A) कोएसरवेट्स - कार्बनिक यौगिकों का समूह जो एक कार्बनिक झिल्ली द्वारा पृथक होते हैं।
  • (B) स्पीशीज अनुत्परिवर्तनीय (Immutable) नहीं हैं - लैमार्क
  • (C) एलोपेट्रिक - स्थान / जगह द्वारा पृथक ।
  • (D) डार्विन फिन्चेस - गैलापागोस के लिए विशिष्ट
Multiple Choice
ID- 7322

32. हार्डी-वीनबर्ग का सिद्धांत नहीं होगा यदि

  • (A) समष्टि बहुत बड़ी हो।
  • (B) समष्टि में बारम्बार उत्परिवर्तन होते हो ।
  • (C) समष्टि की अन्य समष्टियों के साथ अन्तःक्रिया करने की कोई संभावना नहीं हो।
  • (D) समष्टि के सभी सदस्यों के बीच स्वतंत्र प्रजनन होता हो ।
Multiple Choice
ID- 7323

33. स्थायीकारी (Stabilising) चयन प्राथमिकता देता है ।

  • (A) एक विशेषक के दोनों पराकाष्ठ रूपों को
  • (B) एक विशेषक के मध्यवर्ती रूप को
  • (C) वातावरणीय अंतरों का
  • (D) एक चरम रूप को अन्य चरम रूप पर तथा एक विशेषक के मध्यम रूपों को ।
Multiple Choice
ID- 7324

34. अनुवांशिक अपवाह होता है केवल

  • (A) बड़ी समष्टियों में
  • (B) मेंडेलियन समष्टियों में
  • (C) द्विपीय समष्टियों में
  • (D) छोटी समष्टियों में।
Multiple Choice
ID- 7325

35. “औद्योगिक अतिकृष्णता" की प्रक्रिया दर्शाती है

  • (A) भौगोलिक पृथक्करण
  • (B) जननीय पृथक्करण
  • (C) प्राकृतिक चयन
  • (D) प्रेरित उत्परिवर्तन
Multiple Choice
ID- 7326

36. जाति उद्भवन के लिये निम्न में से क्या सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ?

  • (A) मौसमी पृथक्करण
  • (B) जननीय पृथक्करण
  • (C) व्यावहारिक पृथक्करण
  • (D) कालिक पृथक्करण
Multiple Choice
ID- 7327

37. एक विशेष लोकस पर अलील A की आवृत्ति 0.6 और अलील a की आवृत्ति 0.4 है। साम्य पर एक यादृच्छिक प्रजनित समष्टि (Random mating population) में हेटरोजाइगोट्स की आवृत्ति क्या होगी ?

  • (A) 0.36
  • (B) 0.16
  • (C) 0.24
  • (D) 0.48
Multiple Choice
ID- 7328

38. पैपर्ड मॉथ में देखी गयी औद्योगिक अतिकृष्णता यह सिद्ध करती है कि

  • (A) औद्योगिक क्षेत्र में मॉथ के मैलेनिक रूप का हल्के रंगों पर कोई चयनित लाभ नहीं होता है ।
  • (B) प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र या अप्रदूषित क्षेत्र में हल्के रंग की मॉथ को कोई चयनित लाभ नहीं होता है।
  • (C) मैलेनिज्म प्रदूषण से उत्पन्न लक्षण है
  • (D) सत्य काले मैलेनिक रूप बिना निगाह में आए बच निकले, जिससे वे जीवित रहने में सफल रहे। इसके फलस्वरूप काले मॉथ की जनसंख्या और अधिक हो गई।
Multiple Choice
ID- 7329

39. नई जाति के निर्माण में भाग लेने वाले कारक हैं

  • (A) पृथक्करण और जीन प्रवाह
  • (B) जीन प्रवाह व प्रतियोगिता
  • (C) प्रतियोगिता और उत्परिवर्तन
  • (D) पृथक्करण व विभिन्नता
Multiple Choice
ID- 7368

40. आपस में प्रजनन करने वाली विभिन्न जातियाँ जो अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं, कहलाती हैं

  • (A) सिब्लिंग जाति
  • (B) समस्थानिक जाति
  • (C) विस्थानिक जाति
  • (D) पॉलीटाइपिक जाति
Multiple Choice
ID- 7369

41. हार्डी-वीनबर्ग साम्यता जीन प्रवाह, जेनेटिक ड्रिफ्ट, उत्परिवर्तन, जेनेटिक रिकॉम्बीनेशन और ......... द्वारा प्रभावित होती है।

  • (A) विकास
  • (B) लिमिटिंग कारक
  • (C) साल्टेशन
  • (D) प्राकृतिक चयन
Multiple Choice
ID- 7370

42. विस्थानिक जाति का निर्माण तब होता है जब

  • (A) अनुवांशिक रूप से संबंधित समिष्टयाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
  • (B) अनुवांशिक रूप से असंबंधित समष्टियाँ बहुत अलग भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
  • (C) अनुवांशिक रूप से संबंधित समष्टियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
  • (D) अनुवांशिक रूप से असंबंधित समष्टियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में रहती हैं।
Multiple Choice
ID- 7371

43. बर्टीब्रेट के परिकल्पित विकास के लिये भू वैज्ञानिक काल का कौन-सा बढ़ता हुआ क्रम सही है ?

  • (A) सिनोजोइक, मीसोजोइक, पैलियोजोइक, प्रीकेम्ब्रियन
  • (B) सिनोजोइक, पैलियोजोइक, मीसोजोइक, प्रीकेम्ब्रियन
  • (C) प्रीकेम्ब्रियन, सिनोजोइक, पैलियोजोइक, मीसोजोइक
  • (D) प्रीकेम्ब्रियन, पैलियोजोइक, मीसोजोइक, सिनोजोइक
Multiple Choice
ID- 7372

44. 'डिवोपियन काल' को माना जाता है

  • (A) मछलियों का काल
  • (B) उभयचरों का काल
  • (C) सरीसृपों का काल
  • (D) मैमल्स का काल
Multiple Choice
ID- 7374

45. मेढ़क के टैडपोल में गिल्स की उपस्थिति दर्शाती है

  • (A) मछलियाँ पहले उभयचर थीं।
  • (B) मछलियाँ मेढक जैसे पूर्वजों से विकसित हुई हैं।
  • (C) भविष्य में मेढकों में गिल्स होंगे।
  • (D) मेढक गिल्स वाले पूर्वजों से विकसित हुए हैं।
Multiple Choice
ID- 7376

46. वह लक्षण जो यह सिद्ध करता है कि मेढक, मछलियों से विकसित हुए हैं

  • (A) उनकी जल में तैरने की क्षमता
  • (B) मेढक में टैडपोल लार्वा
  • (C) सिर के आकार में समानता
  • (D) जलीय पौधों पर आधारित उनका भोजन
Multiple Choice
ID- 7379

47. निम्न में से कौन सा विकल्प विकास के सही क्रम को दर्शाता है ?

  • (A) अमीबा → ल्युकोसोलीनिया → हाइड्रा → एस्केरिस
  • (B) ल्यूकोसोलीनिया → हाइड्रा → अमीबा → एस्केरिस
  • (C) एस्केरिस → अमीबा → ल्यूकोसोलीनिया → हाइड्रा
  • (D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7381

48. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

  • (A) उभयचर, सरीसृपों में विकसित हुए
  • (B) मछलियाँ, जिनके फिन्स मोटे व मजबूत होते हैं, धरती पर चल सकती है और वापस पानी में जा सकती हैं। यह लगभग 350 मिलियन वर्ष पहले हुआ।
  • (C) विशालकाय फर्नस् उपस्थित थे, परंतु वे सभी गिरकर धीमे-धीमे कोयले के रूप में संग्रहित हो गए।
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7384

49. मैमल्स, पक्षियों और परागित कीटों का मुख्य विकिरण किस युग में हुआ ?

  • (A) ओलिगोसीन
  • (B) इयोसीन
  • (C) प्लिओसीन
  • (D) पैलिओसीन
Multiple Choice
ID- 7386

50. जूरॉसिक कल्प ..... महाकाल्प में आता है।

  • (A) सिनोजोइक
  • (B) मीसोजोइक
  • (C) पैलियोजोइक
  • (D) प्रोटेरोजोइक
Multiple Choice
ID- 7388

51. सरीसृपों का स्वर्ण काल था

  • (A) प्रोटेरोजोइक महाकल्प
  • (B) पैलियोजोइक महाकल्प
  • (C) मीसोजोइक महाकल्प
  • (D) सिनोजोइक महाकल्प
Multiple Choice
ID- 7391

52. उभयचर .......... कल्प के दौरान प्रभावी थे।

  • (A) कार्बोनिफेरस
  • (B) सिल्यूरिय
  • (C) ऑर्डोविशियन
  • (D) केम्ब्रियन
Multiple Choice
ID- 7394

53. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य नही है ?

  • (A) आस्ट्रेलोपिथेकस आधुनिक मानव के असल पूर्वज हैं।
  • (B) निएंथडरथल मानव होमो सेपियन्स के सीधे पूर्वज हैं।
  • (C) होमो इरेक्टस मनुष्य का पूर्वज है।
  • (D) क्रो-मैग्नन मानव के जीवाश्म इथोपिया में मिले थे।
Multiple Choice
ID- 7398

54. कौन सा प्रमाण यह सिद्ध करता है कि मनुष्य अन्य होमोनिड वनमनुषों की तुलना में चिम्पैंजी के अधिक समीप है ?

  • (A) केवल लिंग क्रोमोसोम के DNA के प्रमाण से।
  • (B) केवल क्रोमोसोम की मॉरफोलॉजी की तुलना के आधार पर।
  • (C) जीवाश्म के अवशेषों और जीवाश्म के केवल माइटोकॉन्ड्रियल DNA के आधार पर।
  • (D) लिंग क्रोमोसोम और ऑटोसोम्स से DNA निष्कर्षण के आधार पर।
Multiple Choice
ID- 7400

55. होमो इरेक्टस की मस्तिष्क क्षमता थी लगभग

  • (A) 650 cc
  • (B) 900 cc
  • (C) 1500 cc
  • (D) 1400 cc
Multiple Choice
ID- 7404

56. मानव के विलुप्त पूर्वज जो केवल फल खाते थे और पत्थरों के औजारों के साथ शिकार करते थे

  • (A) रामापिथेकस
  • (B) आस्ट्रेलोपिथेकस
  • (C) ड्रायोपिथेकस
  • (D) होमो इरेक्टस ।
Multiple Choice
ID- 7405

57. होमो सेपियेन्स के ऐतिहासिक विकास के दौरान सर्वाधिक सुस्पष्ट परिवर्तन निम्न में देखा गया

  • (A) शरीर के बालों का समाप्त होना
  • (B) सीधे चलना
  • (C) जबड़ों का छोटे होना
  • (D) मस्तिष्क के आकार में उल्लेखनीय वृद्धि ।
Multiple Choice
ID- 7406

58. मानव के विकास से संबंधित कौन सा कथन सही है ?

  • (A) होमो इरेक्टस से पहले होमो हैबिलिस अस्तित्व में आया।
  • (B) नियेंडरथल मानव और क्रो-मैग्नन मानव समान समय में रहते थे।
  • (C) ऑस्ट्रेलोपिथेकस, आस्ट्रेलिया में रहता था ।
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7407

59. इनकी कपालीय क्षमता सबसे अधिक थी

  • (A) पेकिंग मानव
  • (B) जावा ऐप मानव
  • (C) अफ्रीकन मानव
  • (D) नियेंडरथल मानव
Multiple Choice
ID- 7408

60. निम्न में से कौन सा महाकल्प, भूवैज्ञानिक काल पैमाने पर उस कल्प के समानान्तर है जब पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति नहीं हुई थी ?

  • (A) एज़ोइक
  • (B) पैलियोज़ोइक
  • (C) मीसोज़ोइक
  • (D) आर्कियोज़ोइक
Multiple Choice
ID- 7409

61. निम्न में से कौन एक वातावरणीय प्रदूषण संकेतक की तरह प्रयुक्त होता है ?

  • (A) लेपिडोप्टेरा
  • (B) लाइकेन्स
  • (C) लाइकोपर्सिकॉन
  • (D) लाइकोपोडियम
Multiple Choice
ID- 7410

62. स्वतः जनन का सिद्धांत बताता है कि

  • (A) जीवन केवल जीव रूपों से प्रारम्भ हुआ
  • (B) जीवन जैविक और अजैविक दोनों से प्रारंभ हो सकता हैं
  • (C) जीवन केवल अजैविक पदार्थों से प्रारंभ हो सकता है।
  • (D) जीवन स्वत: प्रारंभ हुआ, न तो जैविक और ना ही अजैविक रूपों से ।
Multiple Choice
ID- 7411

63. पशुपालन और पादप प्रजनन कार्यक्रम इसके उदाहरण हैं

  • (A) व्युत्क्रम विकास
  • (B) कृत्रिम चयन
  • (C) उत्परिवर्तन
  • (D) प्राकृतिक चयन
Multiple Choice
ID- 7412

64. विकास के जीवाश्म प्रमाण (Palaentological) संबंधित है

  • (A) भ्रूण के विकास
  • (B) समजात अंगों
  • (C) जीवाश्मों
  • (D) समरूप अंगों
Multiple Choice
ID- 7413

65. व्हेल, चमगादड़, चीता और मनुष्य के अग्रपाद की हड्डी की संरचना समान है, क्योंकि

  • (A) एक जीव ने अन्य जीव को जन्म दिया
  • (B) इनके पूर्वज समान हैं।
  • (C) वे समान कार्य करते हैं
  • (D) उनमें जैव रसायनिक समानताएँ हैं।
Multiple Choice
ID- 7414

66. समरूप अंग निम्न कारण से उत्पन्न हुए

  • (A) अपसारी विकास
  • (B) कृत्रिम चयन
  • (C) अनुवांशिक अपवाह
  • (D) अभिसारी विकास
Multiple Choice
ID- 7415

67. (p+q)2=p2+2pq+q2=1 समीकरण निम्न में प्रयुक्त होता है

  • (A) समष्टि जेनेटिक्स
  • (B) मेंडेलियन जेनेटिक्स
  • (C) बायोमैट्रिक्स
  • (D) मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स
Multiple Choice
ID- 7416

68. एन्टीबायोटिक रेसिस्टेन्ट बैक्टीरिया निम्न का उदाहरण है

  • (A) अनुकूली विकिरण
  • (B) ट्रांसडक्शन
  • (C) समष्टि में पहले से स्थित विभिन्नताएँ
  • (D) अपसारी विकास
Multiple Choice
ID- 7417

69. जीवन का विकास यह दर्शाता है कि जीवन के रूपों में इस गति की प्रवृत्ति होती है

  • (A) धरती से जल में
  • (B) सूखी धरती से गीली धरती में
  • (C) मीठे जल से समुद्री जल में
  • (D) जल से धरती में
Multiple Choice
ID- 7418

70. जीवाश्म साधारणतः पाये जाते हैं

  • (A) तलछटी चट्टानों में
  • (B) आग्नेय चट्टानों में
  • (C) मेटामॉर्फिक चट्टानों में
  • (D) किसी भी प्रकार की चट्टानों में।
Multiple Choice
ID- 7419

71. MN रक्त समूह तंत्र के लिये, M व N अलील्स की आवृत्ति क्रमशः 0.7 और 0.3 हैं। MN रक्त समूह वाले जीवों की अपेक्षित आवृत्ति हो सकती है

  • (A) 42%
  • (B) 49%
  • (C) 9%
  • (D) 58%
Multiple Choice
ID- 7420

72. मॉथ, बिस्टन बेटुलेरिया में किस प्रकार की औद्योगिक अतिकृष्णता को देखा गया

  • (A) स्थायीकारी
  • (B) दिशात्मक
  • (C) विचलित
  • (D) कृत्रिम
Multiple Choice
ID- 10443

73. आबादी का प्रसरण निर्भर करता है -

  • (A) आगमन पर
  • (B) बहिर्गमन पर
  • (C) स्थानांतरण पर
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 10444

74. किसी जीव का विकासीय इतिहास कहलाता है -

  • (A) ओंटोंजेनी
  • (B) फाइलोजेनी
  • (C) पूर्वजता
  • (D) जीवाश्मिकी
Multiple Choice
ID- 10445

75. 'फिलोसोफिक जूलोजिक' पुस्तक किसने लिखी ?

  • (A) लामार्क
  • (B) मेंडल
  • (C) डार्विन
  • (D) ह्यूगो डि वीज
Multiple Choice
ID- 10470

76. कौन सी एक परिघटना जैव विकास में प्राकृतिक चयन का डार्विन की धारणा को सहयोग देती है ?

  • (A) परजीवी जंतुओं का विकास
  • (B) क्लोनिंग द्वारा डॉली भेड़ का उत्पादन
  • (C) कीटों में कीटनाशक प्रतिरोधकता उत्पन्न होना
  • (D) अंग स्थानांतरण के लिए स्टेम कोशिका से अंग विकास
Multiple Choice
ID- 10471

77. हेकल का बायोजेनेटिक नियम है -

  • (A) ओम्निस वाइवम-ए-वाइवम
  • (B) ओम्निस सेलुला-ए-सेलुला
  • (C) ओन्टोजेनी रिपीट्स फाइलोजेनी
  • (D) फाइलोजेनी रिपीट्स ओन्टोजेनी
Multiple Choice
ID- 10472

78. प्राकृतिक चुनाव का प्रवर्तक है-

  • (A) लामार्क
  • (B) डार्विन
  • (C) फिशर
  • (D) मॉर्मन
Multiple Choice
ID- 10473

79. डायनासोर किस यूग के दौरान उपस्थित थे ?

  • (A) पेलियोजोइक
  • (B) प्रीकैम्ब्रियन
  • (C) सीनोजोइक
  • (D) मेसोजोइक
Multiple Choice
ID- 10474

80. जीवन के रसायनिक उत्पत्ति का सिद्धांत किसके द्वारा बनाया गया है ?

  • (A) मिलर एवं फॉक्स
  • (B) ओपेरिन एवं हेल्डेन
  • (C) मिलर एवं वाटसन
  • (D) वाटसन व मेल्वीन
Multiple Choice
ID- 10475

81. निम्नलिखित में से संयोजन कड़ी है-

  • (A) एकिडना
  • (B) पेरीपेटस
  • (C) प्रोटोप्टेरस
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10476

82. मनुष्यों में पाए जाने वाले अवशेषी अंग है-

  • (A) कर्ण-पेशियां
  • (B) उदर पेशियां
  • (C) खोपड़ी की पेशियां
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 10477

83. मेसोजोइक युग है-

  • (A) मत्स्यों का
  • (B) उभयचरों का
  • (C) सरीसृपों का
  • (D) ट्राइलोबाट्स का
Multiple Choice
ID- 10478

84. पुनरावृत्ति का सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है-

  • (A) वॉन बेयर द्वारा
  • (B) डार्विन द्वारा
  • (C) हेकल द्वारा
  • (D) अरस्तु द्वारा
Multiple Choice
ID- 10479

85. अनुवांशिक आपवाहन किसकी जीन तीव्रता में परिवर्तन लाता है ?

  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) अगली पीढ़ी
  • (C) अप्रभावी जैन
  • (D) प्रभावी जीन
Multiple Choice
ID- 10480

86. कोएसरवेट्स को प्रायोगिक रूप से किसके द्वारा उत्पन्न किया गया था ?

  • (A) ओपेरिन
  • (B) फिशर
  • (C) जैकब एवं मोनाड
  • (D) यूरे एवं मिलर
Multiple Choice
ID- 10481

87. पक्षियों एवं कीटों के पंख हैं-

  • (A) समजात अंग
  • (B) असमजात अंग
  • (C) अवशेषी अंग
  • (D) अवशोषी प्राणी
Multiple Choice
ID- 10482

88. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत विकास को जीन आवृत्ति के परिवर्तन का कारण मानता है ?

  • (A) नव-लामार्किज्म
  • (B) नव-डार्विनिज्म
  • (C) संश्लेषणात्मक सिद्धांत
  • (D) डार्विनिज्म
Multiple Choice
ID- 10483

89. एक समष्टि या आबादी में लाए जाने वाले जीन की कुल संख्या कहलाती है-

  • (A) जीनोटाइप
  • (B) जीनोमिक
  • (C) जीन पूल
  • (D) केरियोटाइप
Multiple Choice
ID- 10484

90. निम्नलिखित में से किसके द्वारा जैव विकास का स्पष्ट प्रमाण प्राप्त होता है ?

  • (A) जीवाश्म
  • (B) अवशेषी अंग
  • (C) भ्रूण
  • (D) आकारिकी
Multiple Choice
ID- 10485

91. हार्डी-वेनबर्ग को लागू किया जा सकता है, इनमें से किस की अनुपस्थिति में ?

  • (A) उत्परिवर्तन
  • (B) प्राकृतिक चयन
  • (C) पुनर्संयोजन
  • (D) इन सभी की अनुपस्थिति में
Multiple Choice
ID- 10486

92. मानव के वे पूर्वज जिन्होंने गुफाओं में चित्रकारी की-

  • (A) निएण्डरथल मानव
  • (B) क्रोमैग्नॉन मानव
  • (C) जावा कपि मानव
  • (D) पैकिंग मानव
Multiple Choice
ID- 10487

93. योग्यता की उत्तरजीविता विचार किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है ?

  • (A) लामार्क
  • (B) डार्विन
  • (C) वीजमैन
  • (D) हर्बर्ट
Multiple Choice
ID- 10488

94. सर्वाधिक कपाल क्षमता होती है -

  • (A) निएण्डरथल मानव की
  • (B) क्रो-मैग्नॉन मानव की
  • (C) आधुनिक मानव की
  • (D) जावा मानव की
Multiple Choice
ID- 10489

95. डार्विन ने किस जहाज पर भ्रमण किया ?

  • (A) एच० एन० एस० ईगल
  • (B) एच० एम० एस० विगल
  • (C) टाइटेनिक
  • (D) डी मैट्रिका
Multiple Choice
ID- 10490

96. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने प्रोबायोटिक संरचनाओं को कोएसरवेट नाम दिया ?

  • (A) स्टेनलेस मिलर
  • (B) काल्विन-मेल्विन
  • (C) ए० आई० ओपेरिन
  • (D) जे० बी० एस० हेल्डेन
Multiple Choice
ID- 10491

97. कीट एवं पक्षी के पंख दिखाते हैं-

  • (A) समानांतर उद्विकास
  • (B) अभिसारी उद्विकास
  • (C) अपसारी उद्विकास
  • (D) सहजैव विकास
Multiple Choice
ID- 10492

98. पूर्ण वातावरण में उपस्थित था-

  • (A) मिथेन
  • (B) जल में हाइड्रोजन
  • (C) अमोनिया
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10493

99. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति से संबंधित पुस्तक लिखी गई थी -

  • (A) ओपिनियन द्वारा
  • (B) हेल्डेन द्वारा
  • (C) डार्विन द्वारा
  • (D) इन सभी के द्वारा
Multiple Choice
ID- 10494

100. मिलर के प्रयोग में उपयोग में लाया गया था -

  • (A) H2O, HCN, H2 एवम CH4
  • (B) CH4, NH3, N2 एवम H2O
  • (C) CH4, HCN, N2 एवम H2
  • (D) CH4, H2O, N2 एवम H2
Multiple Choice
ID- 10495

101. सबसे प्रारंभिक जीव थे-

  • (A) रसायन स्वपोषी
  • (B) रसायन विषमपोषी
  • (C) प्रकाश स्वपोषी
  • (D) स्वत: उत्पन्न होने वाला
Multiple Choice
ID- 10496

102. हार्डी विन वर्ग का नियम व्याख्या करता है-

  • (A) गुणसूत्री विपथन की
  • (B) आनुवंशिक अवपटन की
  • (C) आनुवंशिक साम्यावस्था की
  • (D) यह सभी
Multiple Choice
ID- 10497

103. नव डार्विनवाद के अनुसार कौन सा विकास के लिए उत्तरदाई है-

  • (A) उत्परिवर्तन
  • (B) प्राकृतिक अपटन
  • (C) यह दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10498

104. जैव विकास के समर्थन में पाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रमाण किसका पाया जाना है ?

  • (A) समजात तथा अवशेषी अंग
  • (B) समवृत्ति तथा अवशेषी अंग
  • (C) केवल समजात अंग
  • (D) समजात तथा संवृत्ति अंग
Multiple Choice
ID- 10499

105. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवित जीवाश्म नहीं है ?

  • (A) नृप केकड़ा
  • (B) स्फीनोडॉन
  • (C) आर्कियॉप्टेरिक्स
  • (D) पेरीपैटस
Multiple Choice
ID- 10500

106. मिलर के प्रयोग में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अमीनो अम्ल संश्लिष्ट हुआ नहीं पाया गया था ?

  • (A) ग्लाइसिन
  • (B) एस्पार्टिक अम्ल
  • (C) ग्लूटैमिक अम्ल
  • (D) ऐलेनीन
Multiple Choice
ID- 10501

107. किसी जीव के विकास में इतिहास को क्या कहते हैं ?

  • (A) जातिवृत्त
  • (B) पूर्वजता
  • (C) जीवाश्म विज्ञान
  • (D) व्यक्तिवृत
Multiple Choice
ID- 10502

108. मानव पूर्वजों में मस्तिष्क का आकार 1000 c.c.से ज्यादा किसका था ?

  • (A) होमो निएंडर थैलेसिस
  • (B) होमो इरेक्टस
  • (C) रामापिथेकस
  • (D) होमा हैबिलिस
Multiple Choice
ID- 10503

109. निम्न में किसमें उच्चतम कपाल क्षमता पाई जाती हैं ?

  • (A) जावा मानव
  • (B) पेकिंग मानव
  • (C) हैण्डी मानव
  • (D) आधुनिक मानव
Multiple Choice
ID- 10504

110. स्टेनले मिलर के प्रयोग में मेथेन, अमोनिया तथा हाइड्रोजन का अनुपात था-

  • (A) 3 : 1 : 2
  • (B) 2 : 1 : 2
  • (C) 2 : 2 : 1
  • (D) 5 : 4 : 1
Multiple Choice
ID- 10505

111. आधुनिक मानव का नवीनतम एवं सीधा प्रागैतिहासिक पूर्वज है-

  • (A) क्रोमैग्नान
  • (B) प्री-निएण्डरथल
  • (C) निएण्डरथल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10506

112. अनुकूलन के फलस्वरुप जब भिन्न वंशवृक्षों की दो प्रजातियां परस्पर सदृशता प्रदर्शित करती है तब इस घटना को कहते हैं-

  • (A) अप्रसारी विकास
  • (B) सुक्ष्म विकास
  • (C) सह विकास
  • (D) अभिसारी विकास
Multiple Choice
ID- 10507

113. मुर्दे को दफन करने एवं धर्म के प्रमाण सर्वप्रथम किस जीवाश्म से मिलते हैं ?

  • (A) निण्डरथल
  • (B) क्रो-मैग्नान
  • (C) होमो हरेक्टस
  • (D) होमोहेविलस
Multiple Choice
ID- 10508

114. डार्विन की पुस्तक 'ओरिजिन ऑफ न्यू स्पीशीज वाई नेचुरल सिलेक्शन' प्रकाशित हुई थी -

  • (A) 1809 में
  • (B) 1858 में
  • (C) 1857 में
  • (D) 1869 में
Multiple Choice
ID- 10509

115. एक सर्वाधिक स्वीकार्य सिद्धांत के अनुसार यदि वातावरण में H2O, H2, NH3 के अतिरिक्त निम्न गैस थी-

  • (A) CH4
  • (B) O2
  • (C) N2
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10510

116. अजीवोत्पत्तिवाद है-

  • (A) निर्जीव जीवो से जीवन की उत्पत्ति
  • (B) सजीवों से जीवन की उत्पत्ति
  • (C) विषाणु एवं सूक्ष्म जीवों से उत्पत्ति
  • (D) स्वत: उत्पत्ति
Multiple Choice
ID- 10511

117. औद्योगिक मिलेनिज्म की घटना दर्शाती है -

  • (A) जननिक पृथक्करण
  • (B) आनुवंशिक पृथक्करण
  • (C) प्राकृतिक वरण
  • (D) भौगोलिक वितरण
Multiple Choice
ID- 10512

118. मिलर तथा यूरे ने जीवन की उत्पत्ति के प्रमाण है तू प्रयोग किए थे। उन्होंने गैसों का प्रयोग किया NH3, H2 तथा-

  • (A) N2 एवम H2O
  • (B) H2O तथा CH4
  • (C) CH4 तथा N2
  • (D) CO2 तथा सी
Multiple Choice
ID- 10513

119. अब तक खोजे गए जीवाश्म के अनुसार मानव की उत्पत्ति और विकास किस स्थान से प्रारंभ हुआ ?

  • (A) फ्रांस
  • (B) जावा
  • (C) अफ्रीका
  • (D) चीन
Multiple Choice
ID- 10514

120. सरीसृप किस महाकल्प में प्रभावित थे ?

  • (A) सीनोजोइक महाकाल
  • (B) मीसोजोइक महाकल्प
  • (C) पेलियोजोइक महाकल्प
  • (D) आर्कियोजोइक महाकल्प
Multiple Choice
ID- 10515

121. अभिसारी विकास दर्शाता है-

  • (A) सितारा मछली एवं कटल फिश
  • (B) कुत्ता मछली एवं ह्वेल
  • (C) चूहा एवं कुत्ता
  • (D) जीवाणु एवं प्रोटोजोअन
Multiple Choice
ID- 10516

122. डार्विन की फिंच एक अच्छा उदाहरण है-

  • (A) औद्योगिक मिलेनीकरण का
  • (B) सन्योजि कड़ी का
  • (C) अनुकुली विकिरण का
  • (D) अभिसारी जैव विकास का
Multiple Choice
ID- 10517

123. पूर्वजों से आधुनिक मनुष्य के विकास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रवृत्ति थी -

  • (A) जबड़ों का छोटा होना
  • (B) द्विनेत्री दृष्टि
  • (C) मस्तिष्क क्षमता में वृद्धि
  • (D) सीधी मुद्रा
Multiple Choice
ID- 10518

124. 'अभिसारी विकास' प्रदर्शित होता है-

  • (A) समजात अंगो द्वारा
  • (B) समवृत्ति अंगों द्वारा
  • (C) अवशेषी अंगों द्वारा
  • (D) उपरोक्त सभी द्वारा
Multiple Choice
ID- 10519

125. रेड डाटा बुक में सम्मिलित है-

  • (A) विलुप्त हो रहे पौधों की सूची
  • (B) दुर्लभ पौधों की सूची
  • (C) आपत्ती ग्रस्त प्राणियों की सूची
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 10520

126. अर्जित गुणों के वंश गति का सिद्धांत किन के द्वारा दिया गया ?

  • (A) डार्विन
  • (B) लैमार्क
  • (C) डी-विरीज
  • (D) हैकल
Multiple Choice
ID- 10521

127. ऑस्ट्रेलिया के शिशु धानी प्राणियों के अनुकूली विकिरण इनमें से किसका उदाहरण है ?

  • (A) अपसारी क्रम विकास
  • (B) अभिसारी क्रम विकास
  • (C) साल्टेशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10522

128. मनुष्य में हीम अंधता का मुख्य कारण इनमें से कौन से हैं ?

  • (A) युवी बीटा किरण का अवशोषण
  • (B) इंफ्रा विकिरण का अवशोषण
  • (C) कॉस्मिक विकिरण का अवशोषण
  • (D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन