Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-5 : वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत (Principles of Inheritance and Variation)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 6956

1. मेंडल द्वारा अध्ययनित सटर के पौधे में सात जोड़ो के विपर्यासी विशेषको में, फूल, फली और बीज के विशेषकों की संख्या क्रमशः थी

  • (A) 2, 2, 2
  • (B) 2, 2, 1
  • (C) 1, 2,2
  • (D) 1, 1, 2
Multiple Choice
ID- 6959

2. मेंडल द्वारा अध्ययनित मटर के पौधे में सात विपरीत जोड़ो में विपरीत रंग के विशेषक थे

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4
Multiple Choice
ID- 6960

3. मेंडल ने निम्न में से कौन-से लक्षणों को नहीं चुना ?

  • (A) फली का आकार
  • (B) फली का रंग
  • (C) फूल की स्थिति
  • (D) फली की स्थिति
Multiple Choice
ID- 6961

4. एन्टीरिनम (Dog flower) में, F2 पीढ़ी में फूलों के रंग की वंशागनि के लिये दृश्य प्रारूप अनुपात होगा

  • (A) 3 : 1
  • (B) 1 : 2 : 1
  • (C) 1 : 1
  • (D) 2 : 1
Multiple Choice
ID- 6962

5. मनुष्य में ABO रक्त समूह निम्न के उदाहरण को दर्शाता है

  • (A) अपूर्ण प्रभाविता
  • (B) सह-प्रभाविता
  • (C) बहुयुग्मविकल्पता
  • (D) (b) व (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 6963

6. F2 पीढ़ी के लम्बे पौधे के जीन प्रारूप को सुनिश्चित करने हेतु मेण्डल ने इसका एक बौने पौधे के साथ संकरण करवाया। यह संकरण दर्शाता है

  • (A) परीक्षार्थ संकरण
  • (B) संकरपूर्वज संकरण
  • (C) व्युत्क्रम संस्करण
  • (D) द्विसंकर संकरण
Multiple Choice
ID- 6964

7. मेंडल द्वारा अध्ययनित कुछ प्रभावी विशेषक थे

  • (A) बीज का गोल आकार, बीज का हरा रंग और फूल की अक्षीय स्थिति
  • (B) फूल की अंतस्थ स्थिति, फली का हरा रंग और बीज का फूला आकार
  • (C) फूल का बैंगनी रंग, फली का हरा रंग और बीज का गोल आकार
  • (D) बीज का झुर्रीदार आकार, फली का पीला रंग और फूल की अक्षीय स्थिति ।
Multiple Choice
ID- 6965

8. जीन्स जो एक जोड़ी विपरीत विशेषकों को कोड करते हैं, कहलाते हैं

  • (A) प्रभावी जीन्स
  • (B) अलील्स
  • (C) सहलग्न जीन्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6967

9. एन्टीरिनम (Dog flower) में फूलों के रंग की वंशागति निम्न का एक उदाहरण है

  • (A) अपूर्ण प्रभाविता
  • (B) सह-प्रभाविता
  • (C) बहुयुग्मविकल्पी
  • (D) सहलग्नता
Multiple Choice
ID- 6972

10. एक बच्चे को रक्त समूह '0' है। यदि पिता का रक्त समूह 'A' और माता का रक्त समूह 'B' हो, तो जनकों का जीनोटाइप क्या होगा ?

  • (A) IAIA व IBi
  • (B) IAi व IBi
  • (C) IAi व ii
  • (D) ii व IBIB
Multiple Choice
ID- 6975

11. मटर के दो लम्बे विषमयुग्मजी पौधों के बीच क्रॉस में बौनी संततियों के उत्पादन की क्या संभावनाएँ हैं ?

  • (A) शून्य
  • (B) 50%
  • (C) 25%
  • (D) 100%
Multiple Choice
ID- 6978

12. मवेशी में रोन कोट (Roan coat) की वंशागति इसका उदाहरण है -

  • (A) अपूर्ण प्रभाविता
  • (B) सह-प्रभाविता
  • (C) बहुविकल्पता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6981

13. यदि दोनों जनक थैलेसीमिया के वाहक हैं, जो एक ऑटोसोमल अप्रभावी विकृति है, तब प्रभावित बच्चे में परिणामित गर्भधारण की संभावना क्या होगी ?

  • (A) 25%
  • (B) 100%
  • (C) कोई संभावना नहीं
  • (D) 50%
Multiple Choice
ID- 6994

14. एक एलील को तब अप्रभावी कहते हैं जब वह निम्न में अभिव्यक्त होता है

  • (A) केवल विषमयुग्मजी स्थिति में
  • (B) केवल समयुग्मजी स्थिति में
  • (C) F3 पीढ़ी में
  • (D) विषमयुग्मजी व समयुग्मजी दोनों स्थिति में ।
Multiple Choice
ID- 6995

15. दो विषमयुग्मजी जीवों के बीच एक संकर संकरण में, F1 पीढ़ी में शुद्ध समयुग्मजी जीवों का प्रतिशत होगा

  • (A) 25%
  • (B) 50%
  • (C) 75%
  • (D) 100%
Multiple Choice
ID- 6996

16. प्रथम फिलियल पीढ़ी में दिखने वाले लक्षणों को कहते हैं

  • (A) अप्रभावी लक्षण
  • (B) प्रभावी लक्षण
  • (C) होलेण्ड्रिक लक्षण
  • (D) घातक लक्षण
Multiple Choice
ID- 6997

17. तम्बाकू का एक पौधा जो अप्रभावी लक्षण के लिए विषमयुग्मजी है, में स्व-परागण होता है और 1200 बीज अंकुरित होते हैं। कितने नवोद्भिदों (Seedlings) में जनक जीनोटाइप होंगे ?

  • (A) 1250
  • (B) 600
  • (C) 300
  • (D) 2250
Multiple Choice
ID- 6998

18. निम्न में से कौन-से संकरण में मटर के लंबे व बौने पौधे समान अनुपात में प्राप्त होंगे ?

  • (A) TT x tt
  • (B) Tt x tt
  • (C) TT × Tt
  • (D) tt x tt
Multiple Choice
ID- 6999

19. यदि दोनों जनकों का रक्त समूह AB है तो संतति का रक्त समूह क्या हो सकता है ?

  • (A) केवल AB
  • (B) A, B व AB
  • (C) A, B, AB व 0
  • (D) केवल A व B
Multiple Choice
ID- 7000

20. निम्न में से किस दशा में फीनोटाइपिक और जीनोटाइपिक अनुपात समान होता है ?

  • (A) पूर्ण प्रभाविता
  • (B) अपूर्ण प्रभाविता
  • (C) अति प्रभाविता (Over dominance)
  • (D) प्रबलता
Multiple Choice
ID- 7001

21. "एक संकर में जब विशेषकों के दो जोड़े संयोजित होते हैं, तो एक जोड़ी में लक्षणों का विसंयोजन (Segregation) दूसरी जोड़ी के लक्षणों से स्वतंत्र होता है।" यह कथन मेंडल के निम्न में से कौन से नियम/सिद्धांतों को समझाता है ?

  • (A) युग्मित कारकों का सिद्धांत
  • (B) प्रभावित का सिद्धांत
  • (C) विसंयोजन का नियम
  • (D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
Multiple Choice
ID- 7002

22. AbBb जनक से उत्पन्न ab युग्मक का प्रतिशत होगा

  • (A) 25%
  • (B) 50%
  • (C) 75%
  • (D) 12.5%
Multiple Choice
ID- 7003

23. उस द्विगुणित जीव द्वारा कितने प्रकार के युग्मक उत्पन्न किए जा सकते हैं जो चार बिन्दुपथों के लिये विषमयुग्मजी है ?

  • (A) 4
  • (B) 8
  • (C) 16
  • (D) 32
Multiple Choice
ID- 7004

24. स्वतंत्र अपव्यूहन के नियम (Law of independent assortment) को निम्न की मदद से समझाया जा सकता है

  • (A) द्विसंकर संकरण
  • (B) परीक्षार्थ संकरण
  • (C) संकर पूर्वज संकरण
  • (D) एक संकर संकरण
Multiple Choice
ID- 7005

25. मेंडल का स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम निम्न पर बहुत पास-पास स्थित जीन्स के लिये लागू नहीं होता है

  • (A) कुछ गुणसूत्र
  • (B) असमजात गुणसूत्र
  • (C) X गुणसूत्र
  • (D) ऑटोसोम्स
Multiple Choice
ID- 7006

26. YyRr पौधे के स्वपरागण से निम्न में से कौन सा परिणाम प्राप्त होगा ?

  • (A) 9 : 3 : 3 : 1, केवल फीनोटाइप्स का अनुपात
  • (B) 9 : 3 : 3 : 1, केवल जीनोटाइप्स का अनुपात
  • (C) 1 : 1 : 1 : 1, केवल फीनोटाइप्स का अनुपात
  • (D) 1 : 1 : 1 : 1, फीनोटाइप्स और जीनोटाइप्स का अनुपात
Multiple Choice
ID- 7007

27. अलग-अलग गुणसूत्रों पर उपस्थित दो या अधिक स्वतंत्र जीन्स जो लगभग समान फीनोटाइप का दर्शाते हैं, कहलाते हैं

  • (A) अनुपूरक जीन्स
  • (B) पूरक जीन्स
  • (C) डुप्लीकेट जीन्स
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7008

28. वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धांत निम्न द्वारा दिया गया-

  • (A) मॉरगन व साथी
  • (B) सटन व बोवेरी
  • (C) हयूगो डी ब्रीज
  • (D) ग्रेगर जे. मेंडल
Multiple Choice
ID- 7009

29. सहलग्न जीन्स के बीच क्रॉसिंग ओवर के बारे में क्या सही है ?

  • (A) जीन विनिमय किसी भी हालत में नहीं होगा ।
  • (B) जीन विनिमय का उच्च प्रतिशत ।
  • (C) शायद ही कोई जीन विनिमय हो ।
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 7010

30. सर्वप्रथम गुणसूत्र मानचित्र / अनुवांशिक मानचित्र निम्न द्वारा तैयार किए गए

  • (A) सटन और बोवेरी (1902)
  • (B) बेटसन और पुनेट (1906)
  • (C) मॉरगन (1910)
  • (D) स्टुअर्टवेन्ट (1911)
Multiple Choice
ID- 7011

31. किन्हीं दो जीन्स के बीच की उस दूरी के आधार पर जो सहलग्नता की सामर्थ्य के व्युत्क्रमानुपाती होती है, जीन विनिमेयों में कितनी भिन्नता होगी ?

  • (A) 50-100%
  • (B) 0-50%
  • (C) 75-100%
  • (D) 100-150%
Multiple Choice
ID- 7012

32. जीन्स के बीच की दूरी मापी जाती हैं

  • (A) एंगेस्ट्राम
  • (B) मैप इकाई
  • (C) डोबसन इकाई
  • (D) मिलीमीटर
Multiple Choice
ID- 7013

33. यदि मेंडल के समय सहलग्नता मालूम हो जाती तो निम्न में से कौन-से नियम का वर्णन संभव नहीं हो पाता ?

  • (A) प्रभाविता का नियम
  • (B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
  • (C) विसंयोजन का नियम
  • (D) युग्मकों की शुद्धता का नियम
Multiple Choice
ID- 7014

34. एक गुणसूत्र पर एक दूसरे के बहुत पास स्थित जीन्स, एक दूसरे के साथ स्थानान्तरित होते हैं, इन्हें कहते हैं

  • (A) अलीलोमॉर्स
  • (B) समरूप जीन्स
  • (C) सहलग्न जीन्स
  • (D) अप्रभावी जीन्स
Multiple Choice
ID- 7015

35. XO प्रकार का लिंग निर्धारण और XY प्रकार का लिंग निर्धारण निम्न के उदाहरण हैं

  • (A) नर विषमयुग्मकता
  • (B) मादा विषमयुग्मकता
  • (C) नर समयुग्मकता
  • (D) (b) व (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 7016

36. तिलचट्टा XO प्रकार के लिंग निर्धारण का एक उदाहरण है, जिसमें नर में होते हैं

  • (A) एक X गुणसूत्र
  • (B) एक Y गुणसूत्र
  • (C) दो X गुणसूत्र
  • (D) X गुणसूत्र नहीं होते हैं।
Multiple Choice
ID- 7017

37. XO प्रकार के लिंग निर्धारण में

  • (A) मादाएं दो विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न करती हैं।
  • (B) नर दो विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न करते हैं।
  • (C) मादाएँ Y गुणसूत्र वाले युग्मक उत्पन्न करती हैं।
  • (D) नर Y गुणसूत्र वाले युग्मक उत्पन्न करते हैं।
Multiple Choice
ID- 7018

38. निम्न में से ZW-ZZ प्रकार के लिंग निर्धारण के संबंध में क्या गलत है ?

  • (A) यह पक्षियों और कुछ सरीसृपों में होता है।
  • (B) मादाएँ समयुग्मकजी और नर विषमयुग्मजी होते हैं
  • (C) संततियों में 1 : 1 लिंग अनुपात उत्पन्न होता है
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7019

39. एक दंपत्ति की छः लड़कियाँ हैं। अगली बार लड़की होने की कितनी संभावना है ?

  • (A) 10%
  • (B) 50%
  • (C) 90%
  • (D) 100%
Multiple Choice
ID- 7020

40. मनुष्य की मादा की यकृत कोशिकाओं में उपस्थित ऑटोसोम्स की संख्या होती है

  • (A) 22 ऑटोसोम्स
  • (B) 22 जोड़ी
  • (C) 23 ऑटोसोम्स
  • (D) 23 जोड़ी
Multiple Choice
ID- 7021

41. एकल द्विगुणिता (Haplodiploidy) इसमें पाई जाती है

  • (A) टिड्डे और तिलचट्टे में
  • (B) पक्षियों और सरीसृपों में
  • (C) तितिलयों एवं पतंगों में
  • (D) मधुक्खियों, चीटियों व बर्र (Wasps ) में
Multiple Choice
ID- 7022

42. वंशावली विश्लेषण से संबंधित गलत कथन को चुनें।

  • (A) ठोस निशान अप्रभावित व्यक्तियों को दर्शाते हैं।
  • (B) प्रोबैण्ड वह व्यक्ति है जिससे केस हिस्ट्री शुरू होती है।
  • (C) यह अनुवांशिकी सलाहकारों के लिये उपयोगी है।
  • (D) यह एक परिवार की कई पीढ़ियों के विशेषकों का विश्लेषण है।
Multiple Choice
ID- 7023

43. सिकल सेल एनीमिया में, ऑक्सीजन तनाव के अन्तर्गत RBCs का आकार हो जाता है

  • (A) द्विअवतल डिस्क जैसा
  • (B) लम्बा और वक्रित
  • (C) वृत्ताकार
  • (D) गोलाकार
Multiple Choice
ID- 7024

44. यदि एक हीमोफिलिक पुरुष वाहक स्त्री से विवाह करता है तो उनकी संततियों के लिए निम्न में से क्या सही होगा ?

  • (A) 50% पुत्रियाँ वाहक होंगी और 50% हीमोफिलिक होंगी
  • (B) सभी पुत्रियाँ हीमोफिलिक होंगी
  • (C) सभी पुत्र हीमोफिलिक और सभी पुत्रियाँ सामान्य होंगी
  • (D) सभी पुत्र सामान्य और सभी पुत्रियाँ वाहक होंगी
Multiple Choice
ID- 7025

45. मंगोलिज्म एक अनुवांशिक विकार है जो एक अतिरिक्त गुणसूत्र संख्या की उपस्थिति के कारण होता है

  • (A) 20
  • (B) 21
  • (C) 17
  • (D) 23
Multiple Choice
ID- 7026

46. क्लाइनफेल्टर्स सिन्ड्रोम को निम्न केरियोटाइप (Karyotype) से पहचानने हैं

  • (A) XYY
  • (B) XO
  • (C) XXX
  • (D) XXY
Multiple Choice
ID- 7027

47. एक बच्चे का पिता वर्णान्ध और माता वर्णान्धता की वाहक है, बच्चे के वर्णान्ध होने की संभावना होगी

  • (A) 25%
  • (B) 50%
  • (C) 100%
  • (D) 75%
Multiple Choice
ID- 7028

48. टर्नर्स सिन्ड्रोम की स्त्रियों में होते हैं

  • (A) छोटा गर्भाशय
  • (B) अल्पवर्धित अण्डाशय
  • (C) अविकसित स्तन
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7029

49. बेमेल जोड़े को पहचानिए ।

  • (A) हीमोफीलिया - लिंग सहलग्न अप्रभावी
  • (B) सिस्टिक फाइब्रोसिस - ऑटोसोमल अप्रभावी
  • (C) डाउन्स सिन्ड्रोम - एकाधिसूत्रता 21
  • (D) टर्नर्स सिन्ड्रोम - X - लग्न
Multiple Choice
ID- 7030

50. कोशिका विभाजन की टीलोफेस अवस्था के बाद साइटोकाइनेसिस के निष्फल हो जाने पर एक जीव के गुणसूत्र के पूरे सेट में बढ़त होती है। इस प्रक्रिया को कहते हैं

  • (A) बहुगुणिता
  • (B) असुगुणिता
  • (C) अगुणिता
  • (D) द्विगुणिता
Multiple Choice
ID- 7031

51. इस रोग में, उपकलीय कोशिकाओं की सतही झिल्ली में क्लोराइड आयन का परिवहन निष्फल हो जाता है। रोगी के पसीने में बहुत अधिक मात्रा में Na+ और CI- आयन्स होते हैं। यह रोग है

  • (A) थैलसीमिया
  • (B) अल्जाइमर रोग
  • (C) गूचर्स रोग
  • (D) सिस्टिक फाइब्रोसिस
Multiple Choice
ID- 7032

52. एकाधिसूत्रता को इस प्रकार दर्शाया जाता है

  • (A) (2n - 1)
  • (B) (2n - 2)
  • (C) (2n + 2)
  • (D) (2n + 1)
Multiple Choice
ID- 7034

53. यह विसंगति एकन्यूनसूत्रता (2n - 1) के कारण होती है। इस व्यक्ति में 2n = 45 गुणसूत्र तथा जीनोटाइप 44 + XO होता है

  • (A) एडवर्ड्स सिन्ड्रोम
  • (B) डाउन्स सिन्ड्रोम
  • (C) टर्नर्स सिन्ड्रोम
  • (D) क्लाइनफेल्टर्स सिन्ड्रोम
Multiple Choice
ID- 7036

54. उस रोग को चुनें जो समयुग्मजी स्थिति में उपस्थित अप्रभावी ऑटोसोमल जीन्स द्वारा होता है

  • (A) एल्केप्टोन्यूरिया
  • (B) एल्बीनिज्म
  • (C) सिस्टिक फाइब्रोसिस
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7038

55. एक वर्णान्ध पुरुष और एक सामान्य महिला के विवाह से उत्पन्न

  • (A) सभी पुत्रियाँ वाहक और पुत्र सामान्य होंगे।
  • (B) 50% पुत्रियाँ वाहक और 50% पुत्रियाँ सामान्य होगी।
  • (C) 50% पुत्र वर्णान्ध और 50% पुत्र सामान्य होंगे।
  • (D) सभी संततियाँ वाहक होंगी।
Multiple Choice
ID- 7040

56. निम्न में से कौन-सा विशेषक प्रभावी ऑटोसोमल जीन्स द्वारा नियंत्रित होता है ?

  • (A) पॉलीडेक्टायली
  • (B) हटिंगटन्स कोरिया
  • (C) PTC (फिनाइलथायकार्बामाइड) परीक्षण
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7043

57. लाल-हरी वर्णान्धता एक लिंग सहलग्न विशेषक है। निम्न में से कौन-सा कथन वर्णान्धता के लिये सही नहीं है

  • (A) यह स्त्रियों की तुलना में पुरुषों में अधिक सामान्य है।
  • (B) स्त्रियों में वर्णान्धता की अभिव्यक्ति के लिये समयुग्मजी अप्रभावी अवस्था की आवश्यकता होती है।
  • (C) पुरुष इस विशेषक के वाहक हो सकते हैं।
  • (D) वर्णान्ध स्त्री के पिता हमेशा वर्णान्ध होते हैं और वे सदैव वर्णान्ध पुत्र उत्पन्न करती हैं।
Multiple Choice
ID- 7044

58. एक गुणसूत्र पर स्थित सभी जीन्स

  • (A) अपनी आपेक्षिक दूरी के आधार पर विभिन्न समूह बनाते हैं।
  • (B) एक सहलग्न समूह बनाते हैं।
  • (C) कोई सहलग्न समूह नहीं बनाते हैं।
  • (D) इन्टरएक्टिव समूह बनाते हैं जो फीनोटाइप को प्रभावित करते हैं।
Multiple Choice
ID- 7046

59. 2n ≠ 1 और 2n 2 केरियोटाइप स्थितियों को कहते हैं

  • (A) असुगुणिता
  • (B) बहुगुणिता
  • (C) एलोपॉलीप्लॉइडी
  • (D) मोनोसोमी
Multiple Choice
ID- 7049

60. जीन्स के बीच की दूरी और पुनर्योजन का प्रतिशत दर्शाता है

  • (A) एक सीधा संबंध
  • (B) एक विपरीत संबंध
  • (C) एक समानान्तर संबंध
  • (D) कोई संबंध नहीं
Multiple Choice
ID- 7053

61. यदि एक अनुवांशिक रोग एक दृश्य रूप से सामान्य परन्तु वाहक स्त्री से केवल कुछ नर संततियों में संचालित होता है, तो यह रोग है

  • (A) ऑटोसोमल प्रभावी
  • (B) ऑटोसोमल अप्रभावी
  • (C) लिंग सहलग्न प्रभावी
  • (D) लिंग सहलग्न अप्रभावी
Multiple Choice
ID- 7055

62. वे व्यक्ति जिनके जीनोटाइप IAIB हैं, वे AB रक्त समूह दर्शाएंगे। इसका कारण है

  • (A) बहुप्रभाविता
  • (B) सहप्रभावित
  • (C) विसंयोजन
  • (D) अपूर्ण प्रभाविता
Multiple Choice
ID- 7056

63. ZZ/ZW प्रकार का लिंग निर्धारण निम्न में देखा जाता है

  • (A) प्लैटीपस
  • (B) घोंघा
  • (C) कॉकरोच
  • (D) मोर
Multiple Choice
ID- 7057

64. दो लम्बे पौधों के बीच संकरण के फलस्वरूप संततियों में कुछ बौने पौधे मिलते हैं। दोनों जनकों का जीनोटाइप क्या होगा ?

  • (A) TT व Tt
  • (B) Tt व Tt
  • (C) TT व TT
  • (D) Tt व tt
Multiple Choice
ID- 7069

65. एक द्विसंकर संकरण में, यदि हमें 9 : 3 : 3 : 1 का अनुपात मिलता है, तो यह दर्शाता है कि

  • (A) दो जीन्स के अलील्स एक दूसरे के साथ अन्तरक्रिया कर रहे हैं।
  • (B) यह एक बहुजीनिक वंशागति है।
  • (C) यह एक बहुअलीलिज्म का केस है।
  • (D) दो जीन्स के अलील्स स्वतंत्र रूप से विसंयोजित हुए हैं।
Multiple Choice
ID- 7070

66. मेंडल का स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम उन जीन्स के लिये अच्छा है जो निम्न पर स्थित होते हैं

  • (A) असमजातीय गुणसूत्र
  • (B) समजातीय गुणसूत्र
  • (C) अतिरिक्त केन्द्रिकीय अनुवांशिक तत्व
  • (D) समान गुणसूत्र
Multiple Choice
ID- 7071

67. कीटों के कुछ टैक्सा में, कुछ में 17 गुणसूत्र होते हैं और अन्य में 18 गुणसूत्र होते । 17 व 18 गुणसूत्र वाले जीव होते हैं

  • (A) क्रमशः नर व मादा
  • (B) क्रमश: मादा व नर
  • (C) सभी नर
  • (D) सभी मादाएँ
Multiple Choice
ID- 7072

68. मेंडेलियन द्विसंकर क्रॉस की F2 पीढ़ी में फीनोटाइप्स और जीनोटाइप्स की संख्या है

  • (A) फीनोटाइप्स 4, ; जीनोटाइप्स-16
  • (B) फीनोटाइप्स-9 ; जीनोटाइप्स 4
  • (C) फीनोटाइप्स 4 ; जीनोटाइप्स-8
  • (D) फीनोटाइप्स -4; जीनोटाइप्स-9
Multiple Choice
ID- 8055

69. मेंडल अपने प्रयोगों में सफल हुए क्योंकि-

  • (A) उसने मटर के पौधे को चुना
  • (B) स्वतंत्र लक्षणों का अध्ययन किया गया
  • (C) अत्यधिक लक्षणों को चुना गया
  • (D) मटर का पौधा द्विलिंगी होता है
Multiple Choice
ID- 8056

70. मानव नर की आनुवंशिक पहचान की जाती है -

  • (A) केंद्रक द्वारा
  • (B) कोशिकाओं द्वारा
  • (C) ऑटोसोंम्स द्वारा
  • (D) लिंग गुणसूत्रों द्वारा
Multiple Choice
ID- 8057

71. Rh+ व्यक्ति जीन प्रारूप हो सकता है -

  • (A) rr
  • (B) TT
  • (C) Rr
  • (D) दोनों B व C
Multiple Choice
ID- 8165

72. मेंडल के सिद्धांत को दूहराने वाले वैज्ञानिक कौन थे ?

  • (A) डार्विन, वैलेस एवं ह्यूगो डि ब्रिज
  • (B) डार्विन, कोरेन्स एवम शेरमाक
  • (C) ह्यूगो डि ब्रिज, कोरेक्स एवं शेरमाक
  • (D) मॉर्गन, ह्यूगो डि ब्रिज एवम कोरेंस
Multiple Choice
ID- 8168

73. जब F2 पीढ़ी में फिनोटाइप एवम जिनोटाइप दोनों का अनुपात 1:2:1 हों तो इस प्रकार की स्थिति को कहते है -

  • (A) सहप्रभाविता
  • (B) बहुविकल्पता
  • (C) सहलग्नता
  • (D) अपूर्ण प्रभाविता
Multiple Choice
ID- 8170

74. युग्मन एवं विकास के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

  • (A) मॉर्गन
  • (B) बेटेसन एवं पुनेट
  • (C) ह्यूगो डि ब्रिज
  • (D) मेंडल
Multiple Choice
ID- 8172

75. नई प्रजातियों के जनन में पुष्प कणिकाओं से पुंकेसर का निकलना कहलाता है -

  • (A) बैगिंग
  • (B) इमैस्कुलेशन
  • (C) टैगिंग
  • (D) एंथेसिस
Multiple Choice
ID- 8174

76. हंसियाकार रक्तक्षीणता है -

  • (A) ऑटोसोमल अनुवांशिक रोग
  • (B) एलोसोमिक अनुवांशिक रोग
  • (C) एपिस्टेटिक प्रभाव
  • (D) पोषण विकृति
Multiple Choice
ID- 8176

77. मनुष्यों में लिंग निर्धारण होता है -

  • (A) मां के पोषण द्वारा
  • (B) पिता की प्रबलता द्वारा
  • (C) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा
  • (D) भ्रूण के विशिष्ट पोषण द्वारा
Multiple Choice
ID- 8178

78. एक जोड़े को दो लड़कियां हैं, तीसरा संभावित शिशु लड़की होने की संभावना होगी -

  • (A) 100%
  • (B) 50%
  • (C) 25%
  • (D) 12.5%
Multiple Choice
ID- 8180

79. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है-

  • (A) X-क्रोमोसोम पर
  • (B) Y-क्रोमोसोम पर
  • (C) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर
  • (D) अलिंग क्रोमोसोम पर
Multiple Choice
ID- 8182

80. दो जीन की वंशागति के लिए मंडल ने पौधा चुना -

  • (A) सेब
  • (B) आम
  • (C) उद्यान मटर
  • (D) आलू
Multiple Choice
ID- 8184

81. मेंडल ने क्षणों की वंशागति पर कार्य कब प्रकाशित कराया ?

  • (A) 1870
  • (B) 1900
  • (C) 1865
  • (D) 1845
Multiple Choice
ID- 8186

82. मादा विषमयुग्मता क्या है ?

  • (A) मादा द्वारा दो भिन्न प्रकार के युग्गोंमका निर्माण
  • (B) नर द्वारा चार प्रकार के भिन्न युग्मको का निर्माण
  • (C) A और B हो सकता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8189

83. जब किसी उत्परिवर्तन से प्यूरीन के स्थान पर पिरिमिडीन प्रतिस्थापित हो जाए तो इसे कहते हैं -

  • (A) ट्रांजिशन
  • (B) ट्रांसवर्सन
  • (C) ट्रांसलोकेशन
  • (D) इनवर्सन
Multiple Choice
ID- 8191

84. मेंडल ने चयन किया -

  • (A) चना
  • (B) पाइनस
  • (C) टमाटर
  • (D) गार्डेन मटर
Multiple Choice
ID- 8644

85. मानव रुधिर AB वर्ग में-

  • (A) एंटीबॉडी उपस्थित होते हैं
  • (B) एंटीबॉडी अनुपस्थित होते हैं
  • (C) एंटीबॉडी a उपस्थित होते हैं
  • (D) एंटीबॉडी b उपस्थित होते हैं
Multiple Choice
ID- 8645

86. एक जीन का जोड़ा दूसरे दिन के जोड़े के प्रभाव को रोकता है, जिसे कहते हैं-

  • (A) प्रभाविता
  • (B) पॉलीमेरिज्म
  • (C) एपिस्टेसिस
  • (D) अप्रभावित
Multiple Choice
ID- 8648

87. मेंडल सहलग्नता को किस कारण नहीं देख पाए-

  • (A) सिनेप्सिस
  • (B) विनिमय
  • (C) उत्परिवर्तन
  • (D) स्वतंत्र अपव्यूहन
Multiple Choice
ID- 8651

88. जीन विनिमय किस अवस्था में होता है-

  • (A) जाइगोटीन
  • (B) पैकीटीन
  • (C) डिप्लोटीन
  • (D) लिप्टोटीन
Multiple Choice
ID- 8652

89. समीपस्थ स्थित एक गुणसूत्र के दो जीनों पर होंगे-

  • (A) दोहरा विनिमय
  • (B) कोई विनिमय नहीं
  • (C) मुश्किल से कोई विनिमय
  • (D) लगातार विनिमय
Multiple Choice
ID- 8655

90. Y-सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n=14 है?

  • (A) 5
  • (B) 10
  • (C) 7
  • (D) 14
Multiple Choice
ID- 8657

91. एक बिंदु उत्परिवर्तन है-

  • (A) थैलेसीमिया
  • (B) सिकल सेल एनीमिया
  • (C) डाउन संलक्षण
  • (D) रतौंधी
Multiple Choice
ID- 8658

92. मेंडल का द्वितीय नियम है -

  • (A) पृथक्करण का नियम
  • (B) प्रभाविता का नियम
  • (C) बहु जीवी वंशागति का नियम
  • (D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
Multiple Choice
ID- 8660

93. एक लक्षण के असमान जींस वाला जीव कहलाता है-

  • (A) समजात
  • (B) विषमजात
  • (C) यह दोनों
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8662

94. मेंडल के नियमों को मान्यता दिलाई-

  • (A) कोरेंस
  • (B) शेरमैक
  • (C) डी ब्रिज
  • (D) इन सभी ने
Multiple Choice
ID- 8668

95. जब F1 पौधा लंबेपन के लिए विषमयुग्मजी को स्वपरागित कराया गया, F2 पीढ़ी में दोनों लंबे एवं बौने पौधे उत्पन्न हुए। यह सिद्धांत को सिद्ध करता है-

  • (A) प्रभाविता
  • (B) ब्लेन्डेड वंशागति
  • (C) पृथक्करण का नियम
  • (D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
Multiple Choice
ID- 9126

96. मेंडल ने प्रस्तावित किया था -

  • (A) सहलग्नता के नियम
  • (B) 10% ऊर्जा के नियम
  • (C) आनुवंशिकता के नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9127

97. F1 पीढ़ी के संकर पौधे को जब समयुग्मजी अप्रभावी जनक से क्रॉस कराया जाता है तो इसे क्या कहते हैं ?

  • (A) बैंक क्रॉस
  • (B) टेस्ट क्रॉस
  • (C) एकसंकर क्रॉस
  • (D) द्विसंकर क्रॉस
Multiple Choice
ID- 9128

98. मेंडल ने एक शुद्ध बैंगनी फूल वाले मटर के पौधे को जब सफेद फूल वाले पौधे से क्रॉस करवाया तो पहली पीढ़ी में कैसे पौधे मिले ?

  • (A) सभी बैंगनी फूल वाले पौधे
  • (B) सभी सफेद फूल वाले पौधे
  • (C) 50% बैंगनी एवम 50% सफेद फूल वाले पौधे
  • (D) 75% बैंगनी एवम 25% सफेद फूल वाले पौधे
Multiple Choice
ID- 9129

99. वर्णांधता (colour blindness) में रोगी पहचान नहीं कर पाता -

  • (A) लाल तथा पीले रंग की
  • (B) हरा तथा नीले रंग की
  • (C) लाल तथा हरे रंग की
  • (D) किसी भी रंग की
Multiple Choice
ID- 9207

100. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी अनुपात होता है-

  • (A) 3 : 1
  • (B) 1 : 2 : 1
  • (C) 9 : 1
  • (D) 9 : 3 : 3: 1
Multiple Choice
ID- 9208

101. निम्नलिखित में कौन सूक्ष्म उत्परिवर्तन है ?

  • (A) डिफिशिएंसी
  • (B) प्रतिलोपन
  • (C) स्थानांतरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9209

102. आनुवंशिकी के जनक हैं -

  • (A) ह्यूगो डी विज्र
  • (B) मॉर्गन
  • (C) मेंडल
  • (D) डार्विन
Multiple Choice
ID- 9210

103. बच्चों में मंगोलिज्म या डाउन सिंड्रोम होने का क्या कारण है ?

  • (A) नलीसोमी
  • (B) जीन उत्परिवर्तन
  • (C) ट्राईसोमी
  • (D) सुगुणिता
Multiple Choice
ID- 9211

104. किसी परिवार की अनेक पीढ़ियों के लक्षणों का विश्लेषण कहलाता है ?

  • (A) वंशावली विश्लेषण
  • (B) मेंडल विश्लेषण
  • (C) पनेट विश्लेषण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9212

105. जब किसी जीव में एक लक्षण के लिए दो से ज्यादा ऐलील जिम्मेदार हो तो इसे कहते हैं-

  • (A) सहप्रभाविता
  • (B) अपूर्ण प्रभाविता
  • (C) बहुविकल्पता
  • (D) सहलग्नता
Multiple Choice
ID- 9213

106. युग्विमकल्पी जो किसी दूसरे की उपस्थिति में स्वयं को अभिव्यक्त नहीं कर सकता, कहलाता है-

  • (A) सह-प्रभावी
  • (B) पूरक
  • (C) संपूरक
  • (D) अप्रभावी
Multiple Choice
ID- 9214

107. अधिकांश उत्परिवर्तन है-

  • (A) अप्रभावी
  • (B) हानिकारक
  • (C) जननीय
  • (D) ये सभी
Multiple Choice
ID- 9215

108. अनुवांशिक पदार्थ का उत्परिवर्तन से प्रभावित होने वाला छोटे-से-छोटा खंड है-

  • (A) रीकॉन
  • (B) सिस्ट्रॉन
  • (C) म्यूटॉन
  • (D) एक्सॉन
Multiple Choice
ID- 9216

109. Y-गुणसूत्र पर स्थित जींस है-

  • (A) उत्परिवर्ति जीन
  • (B) ऑटोसोमल जींस
  • (C) होलेन्ड्रिक जीन्स
  • (D) लिंग सहलग्न जीन
Multiple Choice
ID- 9217

110. एक प्रबल म्यूटाजन है -

  • (A) ठंड
  • (B) गर्मी
  • (C) पानी
  • (D) X-किरणों
Multiple Choice
ID- 9362

111. पूर्ण प्रभावित अनुपस्थित पाया गया-

  • (A) मीराबिलिस जलापा में
  • (B) पाइसम सेटाइवम में
  • (C) लेथरस ओडेरेटस में
  • (D) ओइनोथेरा लामार्किआना में
Multiple Choice
ID- 9363

112. मेंडल के नियम का एक अपवाद है-

  • (A) प्रभाविता
  • (B) युग्म की शुद्धता
  • (C) सहलग्नता
  • (D) स्वतंत्र अपव्यूहन
Multiple Choice
ID- 9364

113. AABbcc से कितने प्रकार के युग्मक निर्माण होगा ?

  • (A) दो
  • (B) चार
  • (C) छः
  • (D) नौ
Multiple Choice
ID- 9365

114. डाउंस सिंड्रोम है एक-

  • (A) मेंडेलियन विधि
  • (B) गुणसूत्रीय व्याधि
  • (C) दोनों हो सकते हैं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9366

115. उस वैज्ञानिक का नाम क्या है जिसमें वंशागति के नियम दिए -

  • (A) ग्रेगर मेंडल
  • (B) न्यूटन
  • (C) पुन्नेट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9367

116. पुन्नेट वर्ग विकसित किया -

  • (A) मेंडल ने
  • (B) वाटसन एवं सटन ने
  • (C) रेजीनेल्ड ने
  • (D) बोसेरी ने
Multiple Choice
ID- 9368

117. वंशागति का गुणसूत्री सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?

  • (A) मेंडल ने
  • (B) सटन में
  • (C) रेजीनेल्ड ने
  • (D) बोसेरी ने
Multiple Choice
ID- 9369

118. मेंडल के प्रयोग में विपरीत लक्षणों की जोड़ी को क्या कहते हैं ?

  • (A) जीन
  • (B) फीनोटाइप
  • (C) जीनोटाइप
  • (D) ऐलील
Multiple Choice
ID- 9370

119. रक्त समूह A में होती है-

  • (A) प्रतिजन A, प्रतिरक्षी B
  • (B) प्रतिजन B, प्रतिरक्षी A
  • (C) प्रतिजन A, प्रतिरक्षी b
  • (D) प्रतिजन A, प्रतिरक्षी अनुपस्थित
Multiple Choice
ID- 9371

120. कई लक्षणों को प्रभावित करने वाला जीन कहलाता है -

  • (A) एडीटिव
  • (B) प्लियोट्रॉपिक
  • (C) एपिस्टेपिक
  • (D) सप्लीमेन्टरी
Multiple Choice
ID- 9372

121. विभिन्न नेताओं का स्रोत है-

  • (A) समसूत्री
  • (B) अर्धसूत्री
  • (C) निवेशन
  • (D) उत्परिवर्तन
Multiple Choice
ID- 9373

122. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है ?

  • (A) लेप्टोटीन
  • (B) सायटोकायनेसिस
  • (C) पैकीटीन
  • (D) डायकायनेसिस
Multiple Choice
ID- 9374

123. बिंदु उत्परिवर्तन में एडीनिन ग्वानिन द्वारा प्रतिस्थापित होता है -

  • (A) इन्वर्शन में
  • (B) फ्रेस शिफ्ट उत्परिवर्तन में
  • (C) ट्रांसवर्सन में
  • (D) ट्रांजीशन में
Multiple Choice
ID- 9375

124. पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है -

  • (A) मक्का में
  • (B) स्त्री में
  • (C) मादा ड्रोसोफिला में
  • (D) नर ड्रोसॉफिला में
Multiple Choice
ID- 9376

125. यदि दो पौधों (aaBB एवम AaBB) के बीच क्रॉस करवाया जाए, तो F1 पीढ़ी के पौधों में किस प्रकार का जीनोटाइप होगा-

  • (A) सभी AaBB
  • (B) 1 AaBB : 1 aaBB
  • (C) 1 AaBB : 3 aaBB
  • (D) 3 AaBB : 1 aaBB
Multiple Choice
ID- 9377

126. मेंडल द्वारा दिया गया युग्मको की शुद्धता का नियम आधारित है-

  • (A) परीक्षण संकरण
  • (B) प्रतीप संकरण
  • (C) एक संकर संकरण
  • (D) द्वि-संकर संकरण
Multiple Choice
ID- 9387

127. TT,Tt से संयोग करता है, संतान का लक्षण होगा-

  • (A) 75% अप्रभावी
  • (B) 50% अप्रभावी
  • (C) 25% अप्रभावी
  • (D) सभी प्रभावी
Multiple Choice
ID- 9388

128. कोशिका विभाजन के समय अर्द्धगुणसूत्रों का पृथक्करण असफल होने पर गुणसूत्रों की हानि या लाभ कहलाती है-

  • (A) मादा विषमयुग्मजता
  • (B) न विषमयुग्मजता
  • (C) असुगुणिता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9389

129. हीमोफीलिया है-

  • (A) मेंडेलियन व्याधि
  • (B) गुणसूत्री व्याधि
  • (C) 'A' या 'B' में से कोई एक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9390

130. गुण सूत्रीय में उत्परिवर्तन का कारण है-

  • (A) असगुणिता
  • (B) बहुगुणिता
  • (C) भौतिक प्रभाव
  • (D) यह सब
Multiple Choice
ID- 9391

131. मेंडल का जन्म हुआ -

  • (A) 17वीं सदी
  • (B) 18वीं सदी
  • (C) 19वीं सदी
  • (D) 8वीं सदी
Multiple Choice
ID- 9392

132. एक गुणसूत्र पर अत्यंत समीप स्थित जींस प्रदर्शित करते हैं -

  • (A) जीन विनिमय नहीं
  • (B) उच्च जीन विनिमय
  • (C) मुश्किल से कोई विनिमय
  • (D) केवल द्वि-विनिमय
Multiple Choice
ID- 9393

133. दो समान युग्मविकल्पी वाला एक व्यष्टि हैं-

  • (A) संकर
  • (B) प्रभावी
  • (C) समयुगमजी
  • (D) विषम युग्मजी
Multiple Choice
ID- 9394

134. मेंडल के नियमो को तभी लागू किया जा सकता है। जब-

  • (A) लक्षण सहलग्न हैं
  • (B) जनक शुद्ध ब्रीड हो
  • (C) F1 एक संकर अनुपात 2 प्रकार की व्यष्टी दर्शाए
  • (D) विपर्यासी लक्षणों का जोड़ा दूसरे जोड़े पर निर्भर हो
Multiple Choice
ID- 9395

135. बिंदू उत्परिवर्तन में होता है -

  • (A) सन्निवेशन
  • (B) एक क्षार युग्म में परिवर्तन
  • (C) द्विगुणन
  • (D) विलोपन
Multiple Choice
ID- 9396

136. प्रभावी लक्षण प्रारूप किसका परिणाम होता है ?

  • (A) परिक्षार्थ संकरण
  • (B) द्विसंकर संकरण द्वारा
  • (C) वंशावली विश्लेषण द्वारा
  • (D) प्रतीप संस्करण द्वारा
Multiple Choice
ID- 9397

137. किसी जीव का लक्षणप्रारूप किसका परिणाम होता है ?

  • (A) उत्परिवर्तन तथा सहलग्नताएं
  • (B) कोशिकाद्रव्यी प्रभाव तथा लैंगिक द्विरूपता
  • (C) पर्यावरणीय परिवर्तन तथा लैंगिक द्विरूपता
  • (D) जीनप्ररूप तथा पर्यावरण की परस्परक्रीयाएं
Multiple Choice
ID- 9399

138. एक पौधे से जिसका जिनप्रारूप AABbCC है कितने भिन्न प्रकार के युग्मक बनेंगे ?

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) नौ
  • (D) दो
Multiple Choice
ID- 9402

139. मानवों में त्वचा के रंग की वंशगति किसका एक उदाहरण है ?

  • (A) गुणसूत्र विपथन
  • (B) बिंदू उत्परिवर्तन
  • (C) बहुजीनी वंशागति
  • (D) सहप्रभाविता
Multiple Choice
ID- 9406

140. किसी संकर का जीनप्रारूप पता लगाने के लिए किसके द्वारा सामान्य परीक्षण किया जाता हैं ?

  • (A) एक F2 संतान का नर जनक के साथ प्रसंकरण करके
  • (B) एक F2 संतान का मादा जनक के साथ प्रसंकरण करके
  • (C) F1 संतानों के लेंगिक व्यवहार का अध्ययन करके
  • (D) एक F1 संतान का नर जनक के साथ प्रसंकरण करने
Multiple Choice
ID- 9408

141. छोटी गर्दन, छोटे कान और चौड़ी छाती लक्षण संबंधित है -

  • (A) XXX गुणसूत्र वाली महिला से
  • (B) XO गुणसूत्र वाली महिला से
  • (C) XX गुणसूत्र वाली महिला से
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9430

142. असामान्य वंध्य नर, शरीर पर कम बाल, कम विकसित जननांग लक्षण है-

  • (A) XXX गुणसूत्र वाले नर के
  • (B) XY गुणसूत्र वाले नर के
  • (C) XXY गुणसूत्र वाले नर के
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9432

143. XXY नर लक्षण दर्शाता है-

  • (A) अविकसित जननांग, वंध्य, अविकसित छाती
  • (B) अतिविकसित जननांग, लंबाई में और सामान्य मानसिक विकार
  • (C) सामान्य ऊंचाई एवं जननांग का सामान्य विकास
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9434

144. रुधिर वर्ग 'A' का जिनोटाइप होगा -

  • (A) BB या AB
  • (B) BB या BO
  • (C) AA या AO
  • (D) BB या AA
Multiple Choice
ID- 9437

145. रुधीर वर्ग 'B' का जीनोटाइप होगा -

  • (A) BB या AB
  • (B) BB या BO
  • (C) AB या OO
  • (D) BB या AA
Multiple Choice
ID- 9438

146. जब लंबे एवं छोटे पौधों का संकरण कराया जाता है तब किसमें 1 : 1 प्राप्त होता है ?

  • (A) Tt और tt
  • (B) tt और tt
  • (C) Tt और Tt
  • (D) TT और TT
Multiple Choice
ID- 9441

147. मीराबिलस पौधे के लाल (RR) एवम सफेद (rr) पुष्पों के संकरण से गुलाबी रंग (Rr) का संकर पोस्ट उत्पन्न होता है। अब संभावित फेनोटाइप अनुपात क्या होगा, यदि गुलाबी पुष्प का संकलन सफेद पुष्प से कराया जाए ?

  • (A) लाल : गुलाबी : सफेद (1:2:1)
  • (B) गुलाबी : सफेद (1:1)
  • (C) लाल : गुलाबी (1:1)
  • (D) लाल : सफेद (3:1)
Multiple Choice
ID- 9447

148. एकल संकर संकरण में जब F1 का क्रॉस प्रभावी समयुग्मी जनक से कराया जाता है। तब संतान उत्पन्न होगी-

  • (A) प्रभावी : अप्रभावी
  • (B) केवल प्रभावी
  • (C) अप्रभावी : प्रभावी
  • (D) प्रभावी नहीं
Multiple Choice
ID- 9450

149. डाउन सिंड्रोम का कारण है-

  • (A) 21वीं जोड़ी ऑटोसोम पर गुणसूत्र का बढ़ना
  • (B) 21वीं जोड़ी ऑटोसोम पर गुणसूत्र का घटना
  • (C) 18वीं जोड़ी ऑटोसोम पर गुणसूत्र का बढ़ना
  • (D) 18वीं जोड़ी ऑटोसोम पर गुणसूत्र का घटना
Multiple Choice
ID- 9453

150. जीनोटाइप D/d : E/e : F/f के द्वारा कितने प्रकार के युग्म को का निर्माण होगा-

  • (A) 27
  • (B) 8
  • (C) 3
  • (D) 6
Multiple Choice
ID- 9457

151. जब जीवो का एक समूह सहलग्नता दर्शाता है तब-

  • (A) यह स्वतंत्र अपव्यूहन नहीं दर्शाते
  • (B) यह कोशिका विभाजन को प्रेरित करते हैं
  • (C) गुणसूत्र नक्शा नहीं दर्शाते हैं
  • (D) मिओसिस के समय रिकांबिनेशन दर्शाता है
Multiple Choice
ID- 9460

152. 'क्रिसमस रोग' का दूसरा नाम है-

  • (A) डाउन सिंड्रोम
  • (B) निद्रा रोग
  • (C) हीमोफीलिया-B
  • (D) हेपिटाइटिस-B
Multiple Choice
ID- 9463

153. समान जीनोटाइप या फिनोटाइप के जोड़ों के मध्य दो संकरण जिनमें से एक नए युग्मों का स्रोत विपरीत कर दिया जाता है, कहलाता है-

  • (A) द्विसंकर संकरण
  • (B) प्रतीप संकरण
  • (C) परीक्षण संकरण
  • (D) व्युत्क्रम संकरण
Multiple Choice
ID- 9471

154. एक सामान्य स्त्री जिसके पिता वर्णान्ध है कि शादी एक सामान्य पुरुष से होती है। उसके पुत्र होंगे-

  • (A) 75% वर्णान्ध
  • (B) 50% वर्णान्ध
  • (C) सभी सामान्य
  • (D) सभी वर्णान्ध
Multiple Choice
ID- 9474

155. किसी जीव का किसी द्वि-अप्रभावी से संगम कराके विषमयुग्मी या समयुग्मी का निर्धारण करना, कहलाता है-

  • (A) व्युत्क्रम संकरण
  • (B) परीक्षार्थ संकरण
  • (C) द्विसंकरा
  • (D) प्रतीप संकरा
Multiple Choice
ID- 9475

156. मनुष्य में अप्रभावी जीन जब X गुणसूत्र पर स्थित हो तो सदैव -

  • (A) सब लिथल होगा
  • (B) नर को प्रदर्शित करेगा
  • (C) मादा को प्रदर्शित करेगा
  • (D) घातक
Multiple Choice
ID- 9477

157. गायनेकोमेस्टिया लक्षण है-

  • (A) क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का
  • (B) टर्नर्स सिंड्रोम का
  • (C) सार्स का
  • (D) डाउन सिंड्रोम का
Multiple Choice
ID- 9479

158. लिंग निर्धारण की 'बेलेंस थ्योरी' किसने दी ?

  • (A) वाल्देयर ने
  • (B) टी॰ एच॰ मॉर्गन ने
  • (C) सट्रास वर्गर ने
  • (D) केल्विन बी॰ बृजेश ने
Multiple Choice
ID- 9481

159. क्लानेफेल्टर्स सिंड्रोम में लिंग गुणसूत्र संघटक होते हैं-

  • (A) 22A + XXY
  • (B) 22A + XO
  • (C) 22A + XY
  • (D) 22A + XY
Multiple Choice
ID- 9559

160. DNA पर UV किरणों की क्रिया करती है -

  • (A) थाइमिडनी में प्रेरणा
  • (B) क्षार युग्म का विलोपन
  • (C) क्षार युग्म का निवेशन
  • (D) क्षारक युग्म का मिथाइलेशन
Multiple Choice
ID- 9562

161. AaBb जीनोटाइप के मटर के पौधे से विभिन्न प्रकार के युग्मक प्राप्त करने हेतु इसका संकरण कराया जाना चाहिए -

  • (A) aaBB वाले पौधे से
  • (B) AaBb वाले पौधे से
  • (C) AABB वाले पौधे से
  • (D) aabb वाले पौधे से
Multiple Choice
ID- 9563

162. हीमोफीलिया महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में सामान्य रूप से पाया जाता है, क्योंकि-

  • (A) यह रोग X- सहलग्न प्रभावी उत्परिवर्तन के कारण होता है
  • (B) लड़कियों की संख्या का बहुत बड़ा भाग बाल्यावस्था में मर जाता है
  • (C) यह रोग X-सहलग्न अप्रभावी उत्परिवर्तन द्वारा होता है
  • (D) यह रोग Y-सहलग्न अप्रभावी उत्परिवर्तन द्वारा होता है
Multiple Choice
ID- 9564

163. किसी महिला में 21वीं गुणसूत्र की तीन प्रतिकृतियों के कारण 47 गुणसूत्रों की उपस्थिति मुख्य लक्षण है-

  • (A) डाउन-सिंड्रोम का
  • (B) त्रिगुणीता का
  • (C) टर्नर-सिंड्रोम का
  • (D) सुपर-फीमेलनेस का
Multiple Choice
ID- 9565

164. एक सामान्य महिला जिसके पिता वर्णान्ध थे, एक वर्णान्ध पुरुष से विवाह करती है। यदि यह माना जाए कि इस जोड़ी का चौथा बच्चा लड़का है, तब यह लड़का-

  • (A) सामान्य दृष्टि वाला होना चाहिए
  • (B) आंशिक रूप से वर्णान्ध होगा क्योंकि यह वर्णान्ध प्रभावी एलील हेतु विषमयुग्मजी हैं
  • (C) वर्णान्ध होना चाहिए
  • (D) वर्णान्ध हो सकता है अथवा सामान्य हो सकता है
Multiple Choice
ID- 9566

165. पौधे में कोशिकाद्रव्यी नर-वंध्याता हेतु जीन स्थित होते हैं-

  • (A) माइट्रोकांड्रियल जीनोम में
  • (B) साइटोसॉल में
  • (C) हरितलवक जीनोम में
  • (D) केंद्रकिय जिनोम में
Multiple Choice
ID- 9567

166. एक महिला एवं पुरुष जो किसी अनुवांशिक रोग के लक्षण नहीं दर्शाते हैं के सात बच्चे (2 लड़कियां तथा 5 लड़के) है। इनमें से तीन लड़के रोग से पीड़ित है जबकि कोई भी लड़की रोग से प्रभावित नहीं है। इस रोग हेतु तुम निम्न में से वंशागति के किस विधि को प्रस्तावित करोगे ?

  • (A) अलिंगी प्रभावी
  • (B) लिंग-सहलग्न प्रभावी
  • (C) लिंग -सीमित अप्रभावी
  • (D) लिंग-सहलग्न अप्रभावी
Multiple Choice
ID- 9568

167. G-6-P डीहाइड्रोजीनेज की कमी किसके हीमोलाइसिस से संबंधित है-

  • (A) लिम्फोसाइटस के
  • (B) RBCs के
  • (C) प्लेटलेट्स के
  • (D) ल्यूकोसाइट्स के
Multiple Choice
ID- 9569

168. निम्नलिखित में से कौन सा एक लक्षण बहुजीनीय वंशागती का उदाहरण है ?

  • (A) मिरैबिलीस जलापा में फूल का रंग
  • (B) नर मधुमक्खी का उत्पादन
  • (C) उद्यान मटर में फली की आकृति
  • (D) मानवों में त्वचा का रंग