Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वंशागति तथा आणविक आधार

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-6 : वंशागति तथा आणविक आधार (Molecular Basis of Inheritance)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 7074

1. निम्न में से कौन-सी जोड़ी बेमेल है ?

  • (A) प्यूरीन्स - एडिनीन और गुआनीन
  • (B) पिरिमिडीन्स - साइटोसीन और यूरेसिल
  • (C) न्यूक्लियोसाइड्स - एडिनोसीन और थाइमिडीन
  • (D) DNA - मूल जैव अणु
Multiple Choice
ID- 7075

2. यदि एक द्विरज्जुकीय DNA में 20% साइटोसीन है, तो इसमें एडिनीन का प्रतिशत क्या होगा ?

  • (A) 20%
  • (B) 40%
  • (C) 30%
  • (D) 60%
Multiple Choice
ID- 7077

3. हिस्टोन प्रोटीन्स हैं

  • (A) क्षारीय, ऋणावेशित
  • (B) क्षारीय, धनावेशित
  • (C) अम्लीय, धनावेशित
  • (D) अम्लीय, ऋणावेशित
Multiple Choice
ID- 7143

4. यदि DNA के एक रज्जुक में क्षारों का क्रम atgcatgca है, तो सम्पूरक रज्जुक पर क्षारों का क्रम क्या होगा ?

  • (A) ATGCATGCA
  • (B) AUGCAUGCA
  • (C) TACGTACGT
  • (D) UACGUACGU
Multiple Choice
ID- 7144

5. RNA निम्न का अनुवांशिक पदार्थ है

  • (A) प्रोकैरियोट्स
  • (B) यूकैरियोट्स
  • (C) टोबैको माजैक वायरस (TMV)
  • (D) ई. कोलाई
Multiple Choice
ID- 7145

6. RNA के माध्यम से DNA संश्लेषण को निम्न द्वारा समझाया गया

  • (A) सेन्ट्रल डोगमा रिवर्स
  • (B) व्युत्क्रम अनुलेखन
  • (C) टेमीनिज्म
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7146

7. DNA के द्विकुण्डलित नमूने में प्रत्येक क्षार युग्म अगले युग्म से कितनी दूर स्थित होती है?

  • (A) 2 nm
  • (B) 3.4 nm
  • (C) 34 nm
  • (D) 0.34 nm
Multiple Choice
ID- 7147

8. एक DNA रज्जुक में न्यूक्लियोटाइड्स एक-दूसरे से इसके द्वारा जुड़े होते हैं

  • (A) ग्लाइकोसिडिक बन्ध
  • (B) फॉस्फोडाइएस्टर बन्ध
  • (C) पेप्टाइड बन्ध
  • (D) हाइड्रोजन बन्ध
Multiple Choice
ID- 7148

9. एक DNA अणु के एक पॉलीन्यूक्लियोटाइड में A + T/G + C का अनुपात 0.3 है । सम्पूर्ण DNA अणु में A + G/T + C का अनुपात क्या होगा ?

  • (A) 0.3
  • (B) 0.6
  • (C) 1.2
  • (D) 1
Multiple Choice
ID- 7149

10. क्रोमेटिन की संरचना में दिखने वाले 'सूत्र पर मोती' (Beads on strand) को इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में देखने पर कहते हैं

  • (A) न्यूक्लियोटाइड्स
  • (B) न्यूक्लियोसाइड्स
  • (C) हिस्टोन अष्टक
  • (D) न्यूक्लियोसोम्स
Multiple Choice
ID- 7150

11. यदि एक वायरस के DNA को 32P से और प्रोटीन को 358 से नामांकित करते हैं, तो ट्रांसडक्शन के बाद कौन सा अणु-जीवाण्वीय कोशिकाओं के अंदर उपस्थित होगा ?

  • (A) केवल 32p
  • (B) केवल 35g
  • (C) 35S व 32p दोनों
  • (D) कोई भी अणु कोशिका के अंदर उपस्थित नहीं होगा।
Multiple Choice
ID- 7151

12. निम्न में से किस प्रक्रिया को मीसेल्सन और स्टाल द्वारा प्रायोगिक रूप से प्रमाणित किया गया ?

  • (A) रूपान्तरण
  • (B) पारक्रमण
  • (C) अर्द्धसंरक्षी DNA प्रतिकृतिकरण
  • (D) सेन्ट्रल डोग्मा
Multiple Choice
ID- 7152

13. यह प्रमाणित करने के लिये कि. DNA एक अनुवांशिक पदार्थ है हर्षे और चेस (1952) ने अपने प्रयोगों में कौन से समस्थानिकों (Isotopes) का उपयोग किया ?

  • (A) 35S और 15N
  • (B) 32p और 35S
  • (C) 32P और 15N
  • (D) 14N और 15N
Multiple Choice
ID- 7153

14. अर्द्ध-संरक्षी DNA प्रतिकृतिकरण के लिये प्रथम प्रमाणित प्रयोग निम्न पर दर्शाया गया था

  • (A) स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी
  • (B) इश्चेरिचिया कोलाई
  • (C) न्यूरोस्पोरा क्रासा
  • (D) रैटस रैटस
Multiple Choice
ID- 7154

15. DNA प्रतिकृतिकरण कोशिका चक्र की ........ अवस्था में होता है।

  • (A) G1
  • (B) S
  • (C) G2
  • (D) M
Multiple Choice
ID- 7155

16. एन्जाइमों का उनसे संबंधित कार्यों से सही मेल को चुनिए ।

  • (A) DNA पॉलीमरेस - DNA रज्जुकों का संश्लेषण
  • (B) हेलीकेस - DNA हेलिक्स का अकुण्डलन
  • (C) लाइगेज - छोटे DNA टुकड़ों का आपस में जुड़ना
  • (D) सभी सही है।
Multiple Choice
ID- 7156

17. DNA पॉलीमरेस के अलावा DNA संश्लेषण में कौन से एन्जाइम्स भाग लेते हैं ?

  • (A) टोपोआइसोमरेस
  • (B) हेलीकेस
  • (C) RNA प्रोइमेस
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7157

18. अनुलेखन के दौरान DNA का वह स्थल जहाँ RNA पॉलीमरेस जुड़ता है, कहलाता है

  • (A) उन्नायक
  • (B) रेग्यूलेटर
  • (C) रिसेप्टर
  • (D) इन्हेन्सर (प्रेरक)
Multiple Choice
ID- 7158

19. यदि DNA में क्षारों का क्रम gettaggcaa है, तो इसके अनुलेख में क्षारों का क्रम होगा

  • (A) GCTTAGGAA
  • (B) CGAATCCGTT
  • (C) CGAAUCCGUU
  • (D) AACGGAUUCG
Multiple Choice
ID- 7159

20. यूकैरियोट्स में अनुलेखन में, विषमांगी केन्द्रकीय RNA (hnRNA) निम्न द्वारा अनुलेखित होता है

  • (A) RNA पॉलीमरेस I
  • (B) RNA पॉलीमरेस II
  • (C) RNA पॉलीमरेस III
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7160

21. यूकैरियोट्स में संरचनात्मक जीन्स में कूटित और अकूटित अनुक्रम क्रमश: (i) और (II) कहलाते हैं।

  • (A) (i) उन्नायक, (ii) प्रचालक
  • (B) (i) अव्यक्तेक, (ii) व्यक्तेक
  • (C) व्यक्तेक, (ii) अव्यक्तेक
  • (D) (i) इन्हैन्सर, (ii) साइलेन्सर
Multiple Choice
ID- 7161

22. यदि DNA रज्जुक के कूटलेखन रज्जुक में क्षारों का क्रम attegatg है तो mRNA में क्षारों का क्रम होगा

  • (A) TAAGCTAC
  • (B) UAAGCUAC
  • (C) ATTCGATG
  • (D) AUUCGAUG
Multiple Choice
ID- 7162

23. पॉलीसिस्ट्रॉनिक संवाहक RNA (mRNA) साधारणत: मिलता है

  • (A) बैक्टीरिया में
  • (B) प्रोकैरियोटस में
  • (C) यूकैरियोट्स में
  • (D) (a) व (b) दोनों में
Multiple Choice
ID- 7163

24. यूकैरियोट्स में, प्राथमिक अनुलेख के संसाधन की प्रक्रिया में शामिल होता है

  • (A) अव्यक्तेक का निष्कासन
  • (B) 5' सिरे पर आच्छादन
  • (C) 3' सिरे पर पुच्छन (पॉलीएडिनायलेशन)
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7164

25. DNA के एक रज्जुक से अनुवांशिक सूचनाओं के प्रतिलिपिकरण (Copy) की प्रक्रिया को कहते हैं

  • (A) प्रतिकृतिकरण
  • (B) अनुलेखन
  • (C) अनुरूपण
  • (D) व्युत्क्रम अनुलेखन
Multiple Choice
ID- 7165

26. अनुलेखन इकाई

  • (A) TATA बॉक्स में साथ प्रारंभ होती है
  • (B) पैलेन्ड्स क्षेत्र से शुरू होकर रो (rho) कारक के साथ समाप्त होती है
  • (C) उन्नायक क्षेत्र में आरंभ होती है और समापन क्षेत्र में समाप्त होती है
  • (D) CAAT क्षेत्र से प्रारंभ होती है
Multiple Choice
ID- 7166

27. कुछ अमीनो अम्ल एक से अधिक प्रकटों द्वारा कूटित होते हैं, इसलिये अनुवांशिक कूट होते हैं

  • (A) अंशछादन
  • (B) अपहासित
  • (C) ढुलमुल (Wobbled)
  • (D) असंदिग्ध
Multiple Choice
ID- 7167

28. वह उत्परिवर्तन जिसमें एक जीन में एक क्षार युग्म का योग, विलोपन या विस्थापन होता है, उसे कहते हैं

  • (A) बिन्दु उत्परिवर्तन
  • (B) लीथल उत्परिवर्तन
  • (C) साइलेन्ट उत्परिवर्तन
  • (D) रिट्रोग्रेसिव उत्परिवर्तन
Multiple Choice
ID- 7168

29. तीन प्रकूट जो पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला संश्लेषण का समापन करते हैं

  • (A) UAA, UAG, GUA
  • (B) UAA, UAG, UGA
  • (C) UAA, UGA, UUA
  • (D) UGU, UAG, UGA
Multiple Choice
ID- 7169

30. अमीनो अम्ल जो एकल प्रकूट द्वारा विशिष्ट होते हैं

  • (A) फिनाइल एलानाइन और आर्जिनीन
  • (B) ट्रिप्टोफैन और मेथियोनीन
  • (C) वेलीन और प्रोलीन
  • (D) मेथियोनीन और आर्जिनीन
Multiple Choice
ID- 7170

31. tRNA का अमीनो अम्ल एक्सेप्टर सिरा स्थित होता है

  • (A) 5' सिरे पर
  • (B) 3' सिरे पर
  • (C) T( )C लूप पर
  • (D) DHU लूप पर
Multiple Choice
ID- 7185

32. अनुरूपण के दौरान सक्रियित अमीनो अम्ल tRNA से जुड़ते हैं। इस प्रक्रिया को सामान्यतः कहते हैं

  • (A) tRNA का आवेशन
  • (B) tRNA का अनावेशन
  • (C) tRNA का अमीनोएसायलेशन
  • (D) (a) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 7186

33. प्रोटीन संश्लेषण के दौरान कौन-सा RNA अमीनो अम्लों को अमीनो अम्ल पूल से mRNA तक ले जाता है ?

  • (A) rRNA
  • (B) mRNA
  • (C) tRNA
  • (D) hnRNA
Multiple Choice
ID- 7187

34. DNA रज्जुक के न्यूक्लियोटाइड वह क्रम जिससे यह mRNA अनुलेखित (Transcribed) हुआ है

  • (A) TAC AAA TAC GGA CCA AGA ATT
  • (B) AUG UUU AUG CCU GUU UCU UAA
  • (C) UAC AAA UAC GGA CAA AGA AUU
  • (D) ATG TTT ATG CCT GTT TCT TAA
Multiple Choice
ID- 7188

35. एक mRNA अणु में अनट्रान्सलेटेड क्षेत्र (UTRs) निम्न पर उपस्थित होते हैं

  • (A) 5' सिरे पर (प्रारंभन प्रकूट से पहले)
  • (B) 3' सिरे पर (समापन प्रकूट के बाद)
  • (C) (a) और (b) दोनों
  • (D) mRNA में कोई UTRs उपस्थित नहीं होते ।
Multiple Choice
ID- 7189

36. एक ओपेरॉन की अभिव्यक्ति के दौरान RNA पॉलीमरेस निम्न से जुड़ता है

  • (A) संरचनात्मक जीन
  • (B) नियामक जीन
  • (C) प्रचालक
  • (D) उन्नायक
Multiple Choice
ID- 7190

37. मनुष्य में निर्धारित जीन्स की संख्या होती है

  • (A) 3,000
  • (B) 80,000
  • (C) 20,500
  • (D) 3 x 109
Multiple Choice
ID- 7191

38. एक DNA रज्जुक में न्यूक्लियोटाइड्स एक साथ निम्न द्वारा जुड़े होते हैं

  • (A) ग्लाइकोसिडिक
  • (B) फास्फोडायएस्टर बन्ध
  • (C) पेप्टाइड बन्ध
  • (D) हाइड्रोजन बन्ध
Multiple Choice
ID- 7192

39. डीऑक्सीराइबोस और राइबोस दोनों शर्कराओं के एक वर्ग से संबंधित हैं, जिसे कहते हैं

  • (A) ट्रायोसेज
  • (B) हेक्सोसेज
  • (C) पेन्टोसेज
  • (D) पॉलीसेकराइड्स
Multiple Choice
ID- 7193

40. DNA और हिस्टोन पर कुल विद्युत आवेश होता है

  • (A) दोनों धनात्मक
  • (B) दोनों ऋणात्मक
  • (C) क्रमशः ऋणात्मक और धनात्मक
  • (D) शून्य
Multiple Choice
ID- 7194

41. AUG के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) यह केवल मेथियोनीन के लिए कूट करता है।
  • (B) यह एक आरंभन प्रकूट भी है
  • (C) यह प्रोकैरियोट्स और यूकैरियोट्स दोनों में मेथियोनीन के लिये कोड करता है।
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7195

42. वे मानव गुणसूत्र जिसमें सबसे अधिक और सबसे कम संख्या में जीन्स होते हैं, वे क्रमश: हैं

  • (A) गुणसूत्र 21 और Y
  • (B) गुणसूत्र 1 और X
  • (C) गुणसूत्र 1 और Y
  • (D) गुणसूत्र X और Y
Multiple Choice
ID- 7196

43. DNA अणुओं का असतत् संश्लेषण एक रज्जुक में होता हैं क्योंकि

  • (A) संश्लेषित DNA अणु बहुत लम्बे होते हैं।
  • (B) DNA आधारित DNA पॉलीमरेस केवल एक दिशा में ही (5'→ 3') बहुलकीकरण को उत्प्रेरित करता है।
  • (C) यह एक बहुत प्रभावशाली प्रक्रिया है
  • (D) DNA लाइगेज की एक भूमिका होनी चाहिये ।
Multiple Choice
ID- 7197

44. RNA पॉलीमरेस अनुलेखन के निम्न में से कौन-से चरण को उत्प्रेरित करता है ?

  • (A) आरंभन
  • (B) दीर्घीकरण
  • (C) समापन
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7198

45. जीन अभिव्यक्ति का नियंत्रण इस स्तर पर होता है

  • (A) DNA प्रतिकृतिकरण
  • (B) अनुलेखन
  • (C) अनुरूपण
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7199

46. निम्न में से मनुष्य का पिछला पूर्णरूप से अनुक्रमित गुणसूत्र है

  • (A) गुणूसत्र 1
  • (B) गुणसूत्र 11
  • (C) गुणसूत्र 21
  • (D) गुणसूत्र-X
Multiple Choice
ID- 7200

47. कुछ विषाणुओं में, DNA का संश्लेषण RNA का एक टेम्पलेट के रूप में उपयोग करके होता है। इस प्रकार के DNA को कहते हैं

  • (A) A-DNA
  • (B) B-DNA
  • (C) cDNA
  • (D) rDNA
Multiple Choice
ID- 7201

48. RNA पॉलीमरेस होलोएन्जाइम अनुलेखित करता है

  • (A) उन्नायक, संरचनात्मक जीन और समापन क्षेत्र को
  • (B) उन्नायक और समापक क्षेत्र को
  • (C) संरचनात्मक जीन और समापक क्षेत्र को
  • (D) केवल संरचनात्मक जीन को
Multiple Choice
ID- 7202

49. यदि mRNA के एक प्रकूद में क्षार क्रम 5'-aug-3' है, तो इसके साथ युग्म बनाने वाले tRNA का क्रम होगा

  • (A) 5'-UAC-3'
  • (B) 5'-AUG-3'
  • (C) 5'-CAU-3'
  • (D) 5'-GUA-3'
Multiple Choice
ID- 7203

50. अमीनो अम्ल tRNA से जुड़ेंगे उसके

  • (A) 5'-सिरों पर
  • (B) 3'-सिरों पर
  • (C) प्रतिप्रकूट स्थल पर
  • (D) DHU लूप पर
Multiple Choice
ID- 7204

51. अनुरूपण को प्रारंभ करने के लिये mRNA पहले जुड़ता है

  • (A) छोटी राइबोसोमल उपइकाई से
  • (B) बड़ी राइबोसोमल उपइकाई से
  • (C) पूरे राबोसोम से
  • (D) ऐसी कोई विशिष्टता नहीं होती।
Multiple Choice
ID- 7205

52. ई. कोलाई में लैक ओपेरॉन की सक्रियता तब आरंभ होती है, जब-

  • (A) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह दमनकारी से जुड़ता है।
  • (B) दमनकारी, प्रचालक से जुड़ता है।
  • (C) RNA पॉलीमरेस प्रचालक से जुड़ता है
  • (D) लैक्टोज उपस्थित होता है और यह RNA पॉलीमरेस से जुड़ता है।
Multiple Choice
ID- 9860

53. DNA द्विगुणीन यह भी कहलाता है -

  • (A) प्रतिकृति करण
  • (B) पारक्रमण
  • (C) अनुवादन
  • (D) अनुलेखन
Multiple Choice
ID- 9935

54. लेग ऑपरेशन का घटक नहीं है-

  • (A) प्राइमर जीन
  • (B) प्रोमोटर जीन
  • (C) संरचनात्मक जीन
  • (D) नियामक जीन
Multiple Choice
ID- 9936

55. ओकाजाकी खण्ड है -

  • (A) RNA प्राइमर्स
  • (B) लीडिंग स्ट्रेंथ पर RNA के छोटे खण्ड
  • (C) लेजिंग स्ट्रेंड पर DNA के छोटे खण्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9937

56. DNA से प्रत्यक्ष रूप में संश्लेषण नहीं किया जा सकता -

  • (A) m-RNA
  • (B) t-RNA
  • (C) r-RNA
  • (D) प्रोटीन का
Multiple Choice
ID- 9938

57. ट्रिप्टोफैन ऑपरेशन किस प्रकार के तंत्र को दर्शाता है ?

  • (A) प्रेरणीय
  • (B) दमनकारी
  • (C) इनमें A एवम B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नही
Multiple Choice
ID- 9955

58. जीन को सिस्ट्रॉन,रिकॉन एवं म्यूटॉन के रूप में किसने परिभाषित किया था ?

  • (A) जैकब एवं मोनोद
  • (B) ब्रिटन एवं डेविडसन
  • (C) वाटसन एवं क्रिक
  • (D) बेंजर
Multiple Choice
ID- 9956

59. लैक ऑपरेरॉन में लैक्टोस क्या कार्य करता है -

  • (A) नियंत्रक
  • (B) प्रेरक
  • (C) अवरोधक
  • (D) इनमें हर प्रकार
Multiple Choice
ID- 9958

60. नियंत्रक जीन को क्या कहा जाता हैं ?

  • (A) निरोधक जीन
  • (B) रिप्रेसर
  • (C) ऑपरेटर जीन
  • (D) प्रोमोटर जीन
Multiple Choice
ID- 9962

61. युकैरिओट्स में पाए जाने वाले नॉनकोडिंग क्रम को क्या कहते है ?

  • (A) प्रोमोटर
  • (B) इक्सोन
  • (C) इण्ट्रोन
  • (D) विखंडित जीन
Multiple Choice
ID- 9963

62. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते है ?

  • (A) 4
  • (B) 16
  • (C) 32
  • (D) 64
Multiple Choice
ID- 9969

63. ऑपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था-

  • (A) वॉटसन तथा क्रिक ने
  • (B) निरेनवर्ग ने
  • (C) जेकॉब तथा मोनड ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9971

64. DNA अणु में साइटोसिन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है -

  • (A) 64
  • (B) 36
  • (C) 82
  • (D) 32
Multiple Choice
ID- 10005

65. एक ही अनुक्रम में DNA खंड जुड़ते हैं-

  • (A) DNA लाइगेज द्वारा
  • (B) RNA पॉलीमरेज द्वारा
  • (C) हेलिकेज द्वारा
  • (D) DNA पॉलीमरेज द्वारा
Multiple Choice
ID- 10007

66. एक जाति के लिए अनुपात नियम है -

  • (A) T + C/G + A
  • (B) A + C/T + G
  • (C) G + C/A +T
  • (D) A + C/C +T
Multiple Choice
ID- 10009

67. DNA रिपेयरिंग होती है-

  • (A) DNA पॉलीमरेज I द्वारा
  • (B) DNA पॉलीमरेज II द्वारा
  • (C) दोनों A और B
  • (D) लाइगेज
Multiple Choice
ID- 10012

68. राइबोटाइड बना होता है -

  • (A) राइबोज + फास्फेट + यूरेसिल
  • (B) डीऑक्सिराइबोस + यूरेसिल + फास्फेट
  • (C) थाइमीन + राइबोस + फास्फेट
  • (D) डीऑक्सिराइबोस + फास्फेट + एडेनीन
Multiple Choice
ID- 10130

69. DNA अणु के न्युक्लियोटाइडो का पूरक होता है -

  • (A) tRNA का नाइट्रोजनी बेस
  • (B) mRNA का नाइट्रोजनी बेस
  • (C) राइबोसोम का RNA
  • (D) इनमे कोई नही
Multiple Choice
ID- 10131

70. प्रोटीन संश्लेषण में एमिनो अम्ल को सक्रिय करने में किसकी आवश्यकता होती हैं ?

  • (A) AMP
  • (B) ADP
  • (C) GTP
  • (D) ATP
Multiple Choice
ID- 10132

71. एक जीन एक एंजाइम सिद्धांत को किन्होंने प्रतिपादित किया ?

  • (A) मेसेल्सन एवम स्टाल
  • (B) एवरी एवम मैक्कार्थी
  • (C) बीड़ल एवम टैटम
  • (D) टेमिन एवम बैल्टिमोर
Multiple Choice
ID- 10136

72. किस जिनके साथ एंजाइम RNA पॉलीमेरेज जुटा हुआ रहता है ?

  • (A) नियंत्रक जीन
  • (B) प्रोमोटर जीन
  • (C) संरचनात्मक जीन
  • (D) ऑपरेटन जीन
Multiple Choice
ID- 10138

73. लैक ऑपेरॉन में कितने संरचनात्मक जीन पाए जाते हैं ?

  • (A) तीन
  • (B) पॉच
  • (C) एक
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10140

74. किसके प्रयोग द्वारा यह पता चला कि आनुवांशिक कोड त्रिक् कोड होता है ?

  • (A) सर्वे तथा चेज
  • (B) मॉर्गन तथा स्टर्टवेंट
  • (C) बीबर तथा टॉटम
  • (D) नीरेनबर्ग तथा मथाई
Multiple Choice
ID- 10142

75. B-DNA की कुंडलिनी में एक चक्र होता है लगभग-

  • (A) 20 A
  • (B) 2 nm
  • (C) 20 nm
  • (D) 34 nm
Multiple Choice
ID- 10145

76. DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है -

  • (A) थायमीन एवं साइटोसिन
  • (B) एडीनीन एवं गुजप्रानिन
  • (C) साइटोंसिन एवम युरेसिल
  • (D) थायमिन एवम युरेसिल
Multiple Choice
ID- 10148

77. RNA के किस रूप में क्लोजर लीफ के समान संरचना होती है ?

  • (A) tRNA
  • (B) rRNA
  • (C) hnRNA
  • (D) mRNA
Multiple Choice
ID- 10150

78. प्रतिकोडोन या एंटीकोडोन पाते जाते हैं-

  • (A) DNA पर
  • (B) tRNA पर
  • (C) rRNA पर
  • (D) mRNA पर
Multiple Choice
ID- 10152

79. DNA संश्लेषण के समय बनने वाला खंड है-

  • (A) पॉलीमरेज खंड
  • (B) RNA खंड
  • (C) ओकाजाकी खंड
  • (D) RNA प्राइमर
Multiple Choice
ID- 10156

80. जंक DNA किसको कहा जाता हैं ?

  • (A) कोडिंग क्रम
  • (B) नॉनकोडिंग क्रम
  • (C) प्रामोटोर जीन
  • (D) हिस्टोन प्रोटिन
Multiple Choice
ID- 10157

81. हेटेरोजिनस mRNA से mRNA बनने में किस क्रिया से मदद मिलती हैं ?

  • (A) ट्रांसक्रिप्शन
  • (B) ट्रांसलेशन
  • (C) ट्रांसफॉरमेशन
  • (D) स्पलाइसिंग
Multiple Choice
ID- 10199

82. यूकैरिओट्स के DNA में एक ही नाइट्रोजन बेस के बारंबार उपस्थित थे को क्या कहते हैं ?

  • (A) जंग जीन
  • (B) जंपिंग जीन
  • (C) इक्सोन
  • (D) रिडडैट DNA
Multiple Choice
ID- 10201

83. प्रेरक-रिप्रेसर कॉन्प्लेक्स को क्या कहते हैं ?

  • (A) एपोरिप्रेसर
  • (B) विशिष्ट प्रेरक
  • (C) कोरिप्रेसर
  • (D) अवरोधक
Multiple Choice
ID- 10260

84. ट्रांसफर RNA में पाए जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक RNA कोडोन से बांधता है, कहलाता है-

  • (A) त्रिक्
  • (B) नॉनसेंस कोडोन
  • (C) एंटीकोडोन
  • (D) समापन कोडोन
Multiple Choice
ID- 10261

85. प्रारंभन कोडोन है-

  • (A) UUU
  • (B) AUG
  • (C) UAG
  • (D) UGA
Multiple Choice
ID- 10263

86. एक ट्रांसक्रिप्शन इकाई में क्रम से इण्ट्रोन का निकालना तथा एक्सॉन का जोड़ना कहलाता है-

  • (A) टेलिंग
  • (B) ट्रांसफॉरमेशन
  • (C) कैंपिंग
  • (D) स्प्लाईसिंग
Multiple Choice
ID- 10264

87. न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है-

  • (A) न्यूक्लियोटाइड का
  • (B) न्यूक्लियोसाइड का
  • (C) अमीनो अम्ल का
  • (D) न्यूक्लियोप्रोटीन का
Multiple Choice
ID- 10265

88. प्रोटीन संश्लेषण में अमीनो अम्ल का अनुक्रम किसके अनुक्रम द्वारा निर्धारित होता है ?

  • (A) cDNA
  • (B) rRNA
  • (C) tRNA
  • (D) mRNA
Multiple Choice
ID- 10266

89. DNA डुप्लेक्स का कुंडलीकरण है-

  • (A) वामावर्त
  • (B) दक्षिणावर्त
  • (C) समांतर
  • (D) ये सभी
Multiple Choice
ID- 10268

90. DNA द्वी-कुंडलिनी मॉडल दिया-

  • (A) नोल एवं रस्का ने
  • (B) खुराना ने
  • (C) वाटसन व क्रिक ने
  • (D) प्रीस्टले ने
Multiple Choice
ID- 10270

91. DNA द्वीगुणन में किस एंजाइम की मुख्य भूमिका रहती है ?

  • (A) लाइगेज
  • (B) RNA पॉलमरेज
  • (C) DNA पॉलीमेरेज
  • (D) रिवर्स ट्रोसकृपटेज
Multiple Choice
ID- 10271

92. निम्नलिखित में कौन चेन समापन कोडोन है-

  • (A) AUG
  • (B) GUG
  • (C) UAA
  • (D) ACC
Multiple Choice
ID- 10273

93. प्रोटीन संश्लेषण में दो एमिनो अम्लों के बीच किस प्रकार का बंद बनता है ?

  • (A) पेप्टाइड
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) न्यूक्लियोटाइड
  • (D) न्यूक्लियोसाइड
Multiple Choice
ID- 10274

94. DNA फिंगरप्रिंट का क्या कार्य है?

  • (A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना
  • (B) फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान क रना
  • (C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 10277

95. अनुलेखन के समय यदि DNA वलयक के न्यूक्लियोटाइड क्रम को ATACG द्वारा कोडित किया जाता हैं, तो mRAN में न्युक्लियोटाइड का वलयक होगा-

  • (A) UATgc
  • (B) tatgc
  • (C) tctgc
  • (D) uaugc
Multiple Choice
ID- 10278

96. एक आनुवंशिक स्थल के उत्परिवर्तन के बाद निम्न में से किसके परिवर्तन के कारण एक जीव में परिवर्तन होता है ?

  • (A) प्रोटीन संरचना
  • (B) प्रोटीन संश्लेषण पैटर्न
  • (C) DNA प्रतिकृतिकरण
  • (D) RNA अनुलेखन पैटर्न
Multiple Choice
ID- 10280

97. RNA के पाइरीमीडिन में पाया जाता है -

  • (A) साइटोसिन एवं थायमीन
  • (B) एडीनीन एवं गुआनीन
  • (C) साइटोसिन एवं यूरासिल
  • (D) थायमीन एवं युरासिल
Multiple Choice
ID- 10282

98. प्रोटीन संश्लेषण के समय एक स्थान पर प्रक्रिया रुक जाती है। निम्नलिखित में से उस समूह को बताइए जिसमें तीनों में से एक इसे रोकता है-

  • (A) UUC, UUA, UAC
  • (B) UAG, UGA, UAA
  • (C) UUG, UCA, UCG
  • (D) UU, UCC, UAU
Multiple Choice
ID- 10283

99. विषाणु रिप्लिकेशन के किस प्रकार के द्वारा विषाणु कोशिका में प्रवेश करता है, रिप्लिकेशन के पश्चात कोशिका को नष्ट करता है तथा नया विषाणु मुक्त होता है-

  • (A) लायटिक
  • (B) लायसोजेनिक
  • (C) रिप्रिओजेनिक
  • (D) A एवं B दोनों
Multiple Choice
ID- 10285

100. ट्रांसक्रिप्शन की समाप्ति किसके द्वारा होती है ?

  • (A) को-प्रोटीन के द्वारा
  • (B) सिगमा फैक्टर के द्वारा
  • (C) रो-प्रोटीन द्वारा
  • (D) ओमेगा फैक्टर के द्वारा
Multiple Choice
ID- 10286

101. DNA से RNA की भिन्नता है -

  • (A) फास्फेट रहने में
  • (B) राइबोस रहने में
  • (C) डीऑक्सि राइबोज रहने में
  • (D) साइटोसिन रहने में
Multiple Choice
ID- 10288

102. DNA का एक जीवाणु कोशिका से दूसरे जीवाणु कोशिका में जीवाणु भोजी द्वारा स्थानांतरण को क्या कहते हैं?

  • (A) ट्रांसफॉरमेशन या रूपांतरण
  • (B) ट्रांसडक्शन
  • (C) इनवर्सन
  • (D) ट्रांसलेशन
Multiple Choice
ID- 10289

103. निम्नलिखित जोड़ों में कौन RNA में मिलता है-

  • (A) एडीनिन एवं यूरेसिल
  • (B) ट्रांसडक्शन
  • (C) ट्रांसक्रिप्शन
  • (D) ट्रांसलेशन
Multiple Choice
ID- 10290

104. DNA से mRNA बनने की क्रिया को कहते हैं-

  • (A) रूपांतरण
  • (B) ट्रांसडक्शन
  • (C) ट्रांसक्रिप्शन
  • (D) ट्रांसलेशन
Multiple Choice
ID- 10291

105. मेसेल्सन एवं स्टाल के प्रयोग में ई-कोलाई के DNA को लेबल किया गया-

  • (A) भारी नाइट्रोजन से
  • (B) ऑक्सीजन से
  • (C) रेडियम से
  • (D) सल्फर से
Multiple Choice
ID- 10293

106. मक्का में जंपिंग जीन की खोज की थी -

  • (A) ह्यूगो डि वीज ने
  • (B) टी० एच० मार्गन ने
  • (C) बारबरा मैकक्लीनटोक ने
  • (D) मेंडल ने
Multiple Choice
ID- 10294

107. DNA के कूट क्रम कहलाते हैं-

  • (A) एक्सॉन
  • (B) इण्ट्रॉन
  • (C) मूलाभासक
  • (D) सिस्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 10295

108. निम्न में से कौन घुलनशील RNA कहलाता है-

  • (A) r-RNA
  • (B) t-RNA
  • (C) m-RNA
  • (D) hn-RNA
Multiple Choice
ID- 10297

109. निम्न में से कौन सा RNA कुल कोशिकीय RNA का लगभग 10-20% होता है -

  • (A) m-RNA
  • (B) r-RNA
  • (C) t-RNA
  • (D) hn-RNA
Multiple Choice
ID- 10298

110. कूट रहित DNA क्रम कहलाता है-

  • (A) एक्सॉन
  • (B) इण्ट्रान
  • (C) सिस्ट्रॉन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10299

111. आरंभक कोडोन है-

  • (A) AUG
  • (B) UUU
  • (C) UAG
  • (D) AAG
Multiple Choice
ID- 10307

112. जीवाणुओं में जीन नियंत्रण प्रदर्शित किया-

  • (A) जैकब एवं मोनॉड ने
  • (B) विडल एवं टेटम ने
  • (C) टेमिन एवं बाल्टीमीर ने
  • (D) कोरेनबर्ग
Multiple Choice
ID- 10309

113. निम्नलिखित में से कौन जीन कुट या अनुवांशिक कूट का प्रमुख अभिलक्षण नहीं है ?

  • (A) अपभ्रष्टता
  • (B) संदिग्धता
  • (C) सार्वभौमिकता
  • (D) विशिष्टता
Multiple Choice
ID- 10310

114. न्यूक्लिक अम्लों में नाइट्रोजन इन बेसों के किस एक जोड़े को उसके आगे दी गई श्रेणी के साथ गलत मिलाया गया है ?

  • (A) थाईमीन, यूरैलीस - पायरिमिडिन
  • (B) यूरैसिल, साइटोसीन - पायरिमिडिन
  • (C) ग्वावीन, ऐडीनीन - प्यूरीन
  • (D) एडीनीन, थाईमीन - प्यूरीन
Multiple Choice
ID- 10312

115. राइबोसोम की दो उप इकाइयां किसके क्रार्तिक आयन स्तर पर संयुक्त हुई रहती है ?

  • (A) कॉपर
  • (B) मैग्नीज
  • (C) मैग्नीशियम
  • (D) कैल्शियम
Multiple Choice
ID- 10314

116. ट्रांसक्रिप्शन इकाई में, एक निश्चित क्रम में इंट्रांस के निष्कासन तथा एक्सॉन्स के जुड़ने को कहते हैं-

  • (A) स्पलाइसिंग
  • (B) टेलिंग
  • (C) ट्रांसफॉरमेशन
  • (D) कैंपिंग
Multiple Choice
ID- 10316

117. निम्नलिखित में से कौन सा कथन जिन कुट के विषय में सत्य नहीं है ?

  • (A) mRNA में एक को असतत् रूप में पढ़ा जाता है
  • (B) यह सार्वत्रिक होता है
  • (C) यह अपभ्रष्ट होता है
  • (D) यह संदिग्ध होता हैयह संदिग्ध होता है
Multiple Choice
ID- 10317

118. निम्नलिखित में से किसके प्रयोगों द्वारा जीन कूट की त्रिक्प्रकृति की खोज हुई ?

  • (A) नीरेनबर्ग तथा मथाई
  • (B) हर्षे तथा चेज
  • (C) मोर्गन तथा स्टुटवेण्ट
  • (D) विडल तथा टेटम
Multiple Choice
ID- 10318

119. वह कौन सा वैज्ञानिक है जो 1995 में पॉली राइबोन्यूक्लियोटाइड के कृत्रिम संश्लेषण हेतु नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

  • (A) कोरेन वर्ग
  • (B) केल्विन
  • (C) खुराना
  • (D) ओकावा
Multiple Choice
ID- 10319

120. द्विगुणन में प्रयुक्त होने वाला एंजाइम है-

  • (A) डीएनएच
  • (B) एलडोलेज
  • (C) RNA पॉलीमरेज
  • (D) DNA पॉलीमरेज
Multiple Choice
ID- 10321

121. अनुवांशिक कूट में कूट के लिए कितने शब्द होते हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4
Multiple Choice
ID- 10322

122. RNA संबंधन के पश्चात कौन सा एंजाइम एक्जोन खंडों को पुनः जोड़ता है ?

  • (A) RNA पॉलीमरेज
  • (B) RNA प्राइमर
  • (C) RNA लाइगेज
  • (D) RNA प्रोटिएज
Multiple Choice
ID- 10324

123. अनुवांशिक कूट शब्दकोश में किस आवश्यक 20 एमिनो अम्ल हेतु कितने कोडोन प्रयोग किए जाते हैं ?

  • (A) 61
  • (B) 60
  • (C) 20
  • (D) 64
Multiple Choice
ID- 10326

124. एक DNA अणु में एडीनीन एवं थायमिन के मध्य उपस्थित हाइड्रोजन बंधो की संख्या है -

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 8
Multiple Choice
ID- 10343

125. यदि DNA के किसी पृथक किए गए स्ट्रेन को 82-92०C ताप पर रखा जाए तो-

  • (A) यह RNA में परिवर्तित हो जाता है
  • (B) यह दो खंडों में टूट जाता है
  • (C) यह अनेक खंडों में टूट
  • (D) यह खुल जाता है और दोनों रज्जुक पृथक हो जाता है
Multiple Choice
ID- 10344

126. दिए गए कोडोन में से कौन UGC के समान सूचना को कोड करता है ?

  • (A) UGU
  • (B) UGA
  • (C) UAG
  • (D) UGG
Multiple Choice
ID- 10345

127. एक जीन - एक एंजाइम अभिकल्पना किसने प्रस्तुत की थी ?

  • (A) आर० फ्रैंकलीन
  • (B) हर्षे तथा चेज
  • (C) ए० गैरोड
  • (D) विडल तथा टेटस
Multiple Choice
ID- 10346

128. B- स्वरूपी DNA कुंडलिनी का एक घुमाओ लगभग कितना होता है ?

  • (A) 20 mm
  • (B) 0.34 mm
  • (C) 3.4 mm
  • (D) 5 mm
Multiple Choice
ID- 10347

129. DNA अणु के प्रतिसमांतर रज्जूको का अर्थ है कि-

  • (A) एक रज्जुक वामावर्त घूमता है
  • (B) दो DNA राज्जुकों के सिरों पर साझा फास्फेट समूह होते हैं हैं
  • (C) दो DNA रज्जू को के आरंभ पर दो फास्फेट समूह विपरीत स्थितियों पर होते हैं
  • (D) एक रज्जुक दक्षिणावर्त घूमता है
Multiple Choice
ID- 10428

130. अंग विभाजन का आणविक आधार, ट्रांसक्रिप्शन में किसके द्वारा मॉडुलन पर आधारित होता है ?

  • (A) RNA पॉलीमरेज
  • (B) राइबोसोम
  • (C) ट्रांसक्रिप्शन कारक
  • (D) ऐंटीकोडोन
Multiple Choice
ID- 10429

131. ट्रांसक्रिप्शन के दौरान, RNA पॉलीमरेज पूर्ण एंजाइम, एक जीन उन्नायक के साथ बंधन करता है और एक काठी जैसी संरचना प्राप्त कर लेता है इसका DNA - बंधन अनुक्रम क्या है ?

  • (A) TTAA
  • (B) AATT
  • (C) CACA
  • (D) TATA
Multiple Choice
ID- 10430

132. DNA की दो पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखलाएं कैसी होती हैं ?

  • (A) समांतर
  • (B) असंतत
  • (C) प्रतिसमांतर
  • (D) अर्द्धसंरक्षी
Multiple Choice
ID- 10431

133. एक जीन-एक एंजाइम संबंध सर्वप्रथम किसमें स्थापित किया गया था ?

  • (A) न्यूरोस्पोरा क्रैसा
  • (B) साल्मोनेला टाइफिमुरियम
  • (C) इश्चेरिचिया कोलाइ
  • (D) डिप्लोकॉक्कस न्यूमोनी
Multiple Choice
ID- 10432

134. डी०एन०ए० फिंगर प्रिंटिंग निम्न में से क्या है ?

  • (A) DNA टाइपिंग
  • (B) DNA प्रोफाइलिंग
  • (C) A और B दोनों
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10433

135. निम्न में से किस DNA में फ्यूरिन है ?

  • (A) A तथा C
  • (B) C तथा T
  • (C) A तथा G
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10434

136. B-DNA के पूर्व घुमाव में नाइट्रोजीनस बेस के कितने पेयर्स होते हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 10
  • (C) 15
  • (D) 20
Multiple Choice
ID- 10435

137. डी०एन०ए० इनमें से किस का अनुवांशिक पदार्थ है ?

  • (A) टी०एम०व्ही०
  • (B) बैक्टैरियोफाज
  • (C) A और B दोनों में
  • (D) किसी में भी नहीं
Multiple Choice
ID- 10436

138. इनमें से कौन सा नाइट्रोजन बेस आर० एन० ए० में नहीं पाया जाता है ?

  • (A) थाइमिन
  • (B) साइटोसीन
  • (C) गुआनीन
  • (D) एडेनीन
Multiple Choice
ID- 10437

139. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है ?

  • (A) जीन का सिंथेसिस
  • (B) जीन का एक्सप्रेशन
  • (C) जीन का रेगुलेशन
  • (D) जीन का फंक्शन
Multiple Choice
ID- 10438

140. इनमें से कौन सा नाइट्रोजिनस बेस डी०एन०ए० में नहीं होता है ?

  • (A) थाइमिन
  • (B) युरासिल
  • (C) गुआनीन
  • (D) साइटोसिन
Multiple Choice
ID- 10439

141. डी०एन०ए० से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) ट्रांसिक्रिप्शन
  • (B) रिप्लिकेशन
  • (C) ट्रांसलेशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10440

142. इनमें से कौन-सा नेत्रजनीय बेस आर० एन० ए० में नहीं होता है ?

  • (A) थाइमिन
  • (B) यूरेसिल
  • (C) अडेनिन
  • (D) साइटोसीन
Multiple Choice
ID- 10441

143. आपेरशन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है ?

  • (A) जीन का बनना
  • (B) जीन का कार्यान्वयन/एक्सप्रेशन
  • (C) जीन का रेगुलेशन
  • (D) जीन की क्रियाविधि/फंक्शन
Multiple Choice
ID- 10442

144. सुकेन्द्रकियों में tRNA, 5 Sr RNA एवं Sn RNA के अनुलेखन में इनमे से कौन अन्तर्ग्रस्त है ?

  • (A) आर० एन० ए० पालीमेराज I
  • (B) आर० एन० ए० पालीमेराज II
  • (C) आर० एन० ए० पालीमेराज III
  • (D) इनमें से कोई नहीं