Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

पारितंत्र

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-14 : पारितंत्र (Ecosystem)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 9713

1. 'पारितंत्र' शब्द किसके द्वारा दिया गया था ?

  • (A) ओडम
  • (B) टैन्सले
  • (C) लिन्डमैन
  • (D) एल्टन
Multiple Choice
ID- 9714

2. निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है ?

  • (A) ई. हैकल-पारितंत्र शब्द दिया
  • (B) टैन्सले - पारिस्थितिक तंत्र शब्द दिया
  • (C) आर. मिश्रा - भारतीय पारितंत्र के पितामह
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9715

3. 'कैल्सिफ्यूजेस' इनमें वृद्धि करने वाले पौधे हैं

  • (A) निम्न कैल्शियम
  • (B) उच्च कैल्शियम
  • (C) संयत (मध्यम)
  • (D) इनमें से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 9716

4. घास के मैदान और तालाब के पारितंत्र के तुलनात्मक अध्ययन में, यह देखा जा सकता है कि

  • (A) अजैव घटक लगभग समान होते हैं।
  • (B) जैव घटक लगभग समान होते हैं।
  • (C) जैव व अजैव घटक दोनों असमान होते हैं।
  • (D) प्राथमिक व द्वितीयक उपभोक्ता समान होते हैं।
Multiple Choice
ID- 9717

5. उपभोक्ताओं द्वारा कार्बनिक पदार्थ के उत्पादन की दर ........ है

  • (A) प्राथमिक उत्पादकता
  • (B) द्वितीयक उत्पादकता
  • (C) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
  • (D) सकल प्राथमिक उत्पादकता
Multiple Choice
ID- 9718

6. प्राथमिक उत्पादकता निर्भर करती है

  • (A) प्रकाश व ताप
  • (B) जल व पोषक
  • (C) उत्पादकों की प्रकाश संश्लेषण क्षमता
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9719

7. समस्त जैवमण्डल की वार्षिक शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता है लगभग

  • (A) 150 बिलियन टन्स
  • (B) 160 बिलियन टन्स
  • (C) 170 बिलियन टन्स
  • (D) 180 बिलियन टन्स ।
Multiple Choice
ID- 9721

8. द्वितीय पोषक स्तर पर उत्पादकता सदैव होती है

  • (A) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता की अपेक्षा वृहत्तर
  • (B) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता की अपेक्षा कम
  • (C) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता के बराबर
  • (D) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता की तुलना में तीव्र रूप से परिवर्तनीय ।
Multiple Choice
ID- 9724

9. घासस्थल में खरगोश द्वारा नये कार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर को कहते हैं

  • (A) शुद्ध उत्पादकता
  • (B) द्वितीयक उत्पादकता
  • (C) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
  • (D) सकल प्राथमिक उत्पादकता
Multiple Choice
ID- 9726

10. शाकाहारियों और अपघटनकर्त्ताओं के उपयोग के लिये उपलब्ध जैवमात्रा को कहते हैं

  • (A) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
  • (B) द्वितीयक उत्पादकता
  • (C) खड़ी फसल
  • (D) सकल प्राथमिक उत्पादकता ।
Multiple Choice
ID- 9728

11. एक पारितंत्र में प्रकाश ऊर्जा की कार्बनिक अणुओं की रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन की दर है

  • (A) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
  • (B) सकल प्राथमिक उत्पादकता
  • (C) द्वितीयक उत्पादकता
  • (D) सकल द्वितीयक उत्पादकता ।
Multiple Choice
ID- 9734

12. निम्न में से कौन सबसे कम उत्पादकता का प्रदर्शन करता है ?

  • (A) लवणीय दलदल
  • (B) घास के मैदान
  • (C) खुले महासागर
  • (D) मूंगे की शैलभित्तियाँ
Multiple Choice
ID- 9737

13. अपघटन क्रिया के दौरान

  • (A) CO2 का उपभोग व 02 मुक्त होती है
  • (B) O2 का उपभोग व CO2 मुक्त होती है।
  • (C) CO2 का उपभोग व जल मुक्त होता है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 9740

14. अपघटन की दर निर्भर करती है

  • (A) अपरद का रासायनिक संघटन
  • (B) ताप
  • (C) मृदा नमी व मृदा pH
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9745

15. अपघटनकर्त्ताओं को ........... भी कहते हैं।

  • (A) ट्रांसड्यूसर्स्
  • (B) रिड्यूसर्स्
  • (C) सूक्ष्म उपभोक्ता
  • (D) (b) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 9747

16. आपतित सौर विकिरण में संश्लेषणात्मक सक्रिय विकिरण (पी. ए. आर.) का प्रतिशत होता है

  • (A) 1-5%
  • (B) 2-10%
  • (C) 50% से कम
  • (D) लगभग 100%
Multiple Choice
ID- 9750

17. संश्लेषणात्मक सक्रिय विकिरण, जो पौधों द्वारा कार्बनिक पदार्थों के संश्लेषण हेतु ग्रहण की जाती है, का प्रतिशत होता है

  • (A) 50-70%
  • (B) 30-40%
  • (C) 80-100%
  • (D) 2-10%
Multiple Choice
ID- 9753

18. यदि 10 जूल ऊर्जा उत्पादक स्तर पर उपलब्ध है, तो द्वितीयक उपभोक्ताओं के स्तर पर ऊर्जा की मात्रा होगी

  • (A) 10 J
  • (B) 1 J
  • (C) 0.1J
  • (D) 0.01 J
Multiple Choice
ID- 9755

19. जीव जो प्रथम और तृतीय पोषक स्तर से संबद्ध हैं

  • (A) मैक्रोफाइट्स
  • (B) पादपप्लवक
  • (C) रासायन स्वपोषी
  • (D) कीटभक्षी पौधे
Multiple Choice
ID- 9757

20. निम्न जंतुओं में कौन सा एक जन्तु एक पारितंत्र में एक समय में एक से अधिक पोषक स्तरों को ग्रहण कर सकता है ?

  • (A) चिड़िया
  • (B) शेर
  • (C) बकरी
  • (D) मेदक
Multiple Choice
ID- 9759

21. जलीय पारितंत्र में घासस्थल में गायों के पोषक स्तर के तुल्य स्तर पर जो जीव उपस्थित हैं, वे हैं

  • (A) पादप प्लवक
  • (B) बड़ी मछलियाँ
  • (C) समुद्री गल
  • (D) जन्तुप्लवक
Multiple Choice
ID- 9785

22. एक चारण खाद्य श्रृंखला के लिये जैवमात्रा का पिरैमिड दर्शाता है

  • (A) जैवमात्रा में शीर्ष से आधार की ओर क्रमिक कमी
  • (B) जैवमात्रा में उत्पादकों से तृतीयक उपभोक्ताओं की ओर क्रमिक कमी
  • (C) जैवमात्रा में उत्पादकों से तृतीयक उपभोक्ताओं की ओर क्रमिक बढ़त
  • (D) जैवमात्रा में कोई परिवर्तन नहीं।
Multiple Choice
ID- 9793

23. मिस्टर X ने दही/ योगर्ट खाया है। एक भोजन श्रृंखला में इस भोजन अन्तर्ग्रहण के लिये वह किस अधिग्रहण से सम्बद्ध होगा ?

  • (A) प्रथम पोषक स्तर
  • (B) द्वितीय पोषक स्तर
  • (C) तृतीय पोषक स्तर
  • (D) चतुर्थ पोषक स्तर ।
Multiple Choice
ID- 9795

24. जलक्रमक में पौधों का सही क्रम है

  • (A) वालवॉक्स → हाइड्रिला → पिस्टिया → स्रिपस → कारेक्स → क्यूरेक्स
  • (B) पिस्टिया → वालवॉक्स → स्रिपस → हाइड्रिला → क्यूरेक्स → कारेक्स
  • (C) क्यूरेक्स → कारेक्स → वालवॉक्स → हाइड्रिला → पिस्टिया → स्रिपस
  • (D) क्यूरेक्स → कारेक्स → स्रिपस → पिस्टिया → हाइड्रिला → वालवॉक्स।
Multiple Choice
ID- 9797

25. प्राथमिक अनुक्रमण होता है

  • (A) जंगल की आग के कारण नष्ट हुए क्षेत्र में
  • (B) नव निर्मित नदी डेल्टा
  • (C) कटी फसल के खेत
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9799

26. वे अनुक्रमण जो उस मृदा या क्षेत्रों में पाये जाते हैं जिन्होंने हाल ही में अपने समुदाय को खोया है, इससे संदर्भित होते हैं

  • (A) प्राथमिक अनुक्रमण
  • (B) द्वितीयक अनुक्रमण
  • (C) शैलक्रमक
  • (D) प्राक्क्रमक
Multiple Choice
ID- 9801

27. शैल क्रमक में पर्शिल लाइकेन्स निम्न की वृद्धि के लिये दशाओं को अनुकूल बनाते हैं

  • (A) पर्यटीय लाइन्स
  • (B) मॉसेस
  • (C) वार्षिक घासें
  • (D) बहुवर्षीय घासें ।
Multiple Choice
ID- 9805

28. एक नग्न चट्टान पर अनुक्रमण की अवस्थाओं का सही क्रम है

  • (A) लाइकेन्स → मॉसेस → घासें → झाड़ियाँ → वृक्ष
  • (B) वृक्ष → झाड़ियाँ → लाइकेन्स → मॉसेस → घासें
  • (C) मॉसेस → झाड़ियाँ → वृक्ष → लाइकेन्स → घासें
  • (D) मॉसेस → लाइकेन्स → घासें → झाड़ियाँ → वृक्ष ।
Multiple Choice
ID- 9806

29. एक पारितंत्र जो कि आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकता है, परंतु यदि क्षतिग्रस्त प्रभाव रूक जाते हैं, तो कुछ समय बाद पुनः अस्तित्व में आ जाएगा, इसमें होंगे

  • (A) निम्न स्थायित्व व उच्च समुत्थान शक्ति
  • (B) उच्च स्थायित्व व निम्न समुत्थान शक्ति
  • (C) निम्न स्थायित्व व निम्न समुत्थान शक्ति
  • (D) उच्च स्थायित्व व उच्च समुत्थान शक्ति ।
Multiple Choice
ID- 9807

30. जलक्रमक की द्वितीय अवस्था निम्न पौधों द्वारा अधिकृत की जाती है

  • (A) एजोला
  • (B) टायफा
  • (C) कारेक्स
  • (D) वैलिसनेरिया ।
Multiple Choice
ID- 9808

31. निम्न कथनों में से कौन-सा कथन द्वितीयक अनुक्रमण के लिये सही है ?

  • (A) यह नग्न चट्टान पर प्रारम्भ होता है ।
  • (B) यह वनरहित स्थल पर पाया जाता है।
  • (C) यह प्राथमिक अनुक्रमण का अनुसरण करता है।
  • (D) यह प्राथमिक अनुक्रमण के समान होता है, सिवाय इसके कि प्राथमिक अनुक्रमण तुलनात्मक रूप से द्रुत (तेज) गति से होता है ।
Multiple Choice
ID- 9809

32. निम्न में से किसे शुष्कतारंभी अनुक्रमण में अग्रणी समुदाय माना जाता है ?

  • (A) वार्षिक शाक
  • (B) बहुवर्षीय शाक
  • (C) झाड़ियाँ
  • (D) लाइकेन्स
Multiple Choice
ID- 9810

33. कुल भूमण्डलीय कार्बन का लगभग 70% इनमें पाया जाता है

  • (A) महासागरों
  • (B) वनों
  • (C) स्थल
  • (D) कृषि पारितंत्रों ।
Multiple Choice
ID- 9811

34. सल्फर का वृहत्तम स्रोत हैं

  • (A) महासागर
  • (B) घास के मैदानों
  • (C) चट्टानें
  • (D) झीलें ।
Multiple Choice
ID- 9812

35. निम्न में से कौन जल चक्र में सबसे महत्वपूर्ण है ?

  • (A) पत्तियों द्वारा वाष्पोत्सर्जन
  • (B) महासागरों से वाष्पीकरण
  • (C) भूमि में जल का अन्तःस्रावण या रिसाव
  • (D) पौधों द्वारा केशिकात्व जल का अवशोषण
Multiple Choice
ID- 9813

36. विभिन्न पारितंत्र सेवाओं की कुल प्रस्तावित लागत (मूल्य) में से वन्यजीवन के लिये जलवायु नियमनों व आवासों की लागत (मूल्य) है

  • (A) 50%
  • (B) 10%
  • (C) 6%
  • (D) 25%
Multiple Choice
ID- 9817

37. रॉबर्ट कोन्स्टेन्जा एवं उसके साथियों द्वारा निर्धारित 'नेचर्स लाइफ सपोर्ट सर्विसेज' का औसत मूल्य कितना है ?

  • (A) 3 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
  • (B) 13 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
  • (C) 23 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
  • (D) 33 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
Multiple Choice
ID- 9819

38. सूक्ष्मजीवों द्वारा खनिजीकरण की प्रक्रिया निम्न की मुक्ति में सहायता करती है

  • (A) जीवांश से अकार्बनिक पोषकों
  • (B) अपरद से कार्बनिक व अकार्बनिक दोनों पोषकों
  • (C) जीवांश से कार्बनिक पोषकों
  • (D) अपरद से अकार्बनिक पोषकों और जीवांश का निर्माण
Multiple Choice
ID- 9821

39. जैवमात्रा का एक उल्टा पिरैमिड किस पारितंत्र में पाया जा सकता हैं ?

  • (A) वन
  • (B) समुद्री
  • (C) घास स्थल
  • (D) टुण्ड्रा
Multiple Choice
ID- 9822

40. निम्न में से कौन उत्पादक नहीं है ?

  • (A) स्पाइरोगायरा
  • (B) एगेरिकस
  • (C) वालवॉक्स
  • (D) नास्टॉक
Multiple Choice
ID- 9825

41. संख्याओं के पिरैमिड होते हैं

  • (A) सदैव सीधे
  • (B) सदैव उल्टे
  • (C) या तो सीधे या उल्टे
  • (D) ना तो सीधे ना ही उल्टे ।
Multiple Choice
ID- 9828

42. अनुमानतः पौधे की पत्तियों पर पड़ने वाली कितनी सौर ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण द्वारा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है ?

  • (A) 1% से कम
  • (B) 2 से 10%
  • (C) 30%
  • (D) 50%
Multiple Choice
ID- 9830

43. एक स्थलीय पारितंत्र की शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता की कितनी मात्रा शाकाहारियों द्वारा खाई व पाचित की जाती है ?

  • (A) 1%
  • (B) 10%
  • (C) 40%
  • (D) 90%
Multiple Choice
ID- 9832

44. पारिस्थितिक अनुक्रमण के दौरान समुदायों में होने वाले परिवर्तन होते हैं

  • (A) नियमित व क्रमित
  • (B) अनियमित
  • (C) अतिशीघ्र
  • (D) भौतिक पर्यावरण द्वारा प्रभावित नहीं होते ।
Multiple Choice
ID- 9834

45. निम्न में से कौन सा एक जैव-भू रासायनिक चक्र श्वसन के दौरान नुकसान नहीं उठाता है ?

  • (A) फास्फोरस
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) सल्फर
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9836

46. जैव-भू- रासायनिक चक्र के गैसीय प्रकार के लिये भण्डार (संग्राहक) पाए जाते हैं

  • (A) समतापमण्डल
  • (B) वायुमण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) स्थल मण्डल ।
Multiple Choice
ID- 9838

47. उत्पादकों द्वारा स्थिर किया गया कार्बन परमाणु, जो पहले ही तीन जातियों से गुजर चुका है, अंतिम जाति का पोषक स्तर होगा

  • (A) अपमार्जक
  • (B) तृतीयक उत्पादक
  • (C) तृतीयक उपभोक्ता
  • (D) द्वितीयक उपभोक्ता ।
Multiple Choice
ID- 9840

48. पारितंत्र के निम्न प्रकार में से किसमें वह क्षेत्र होगा जहाँ पर वाष्पीकरण, अवक्षेपण से ज्यादा होता है और वार्षिक वर्षा 100 mm से कम होती है ?

  • (A) घास के मैदान
  • (B) झाड़ी वाले वन
  • (C) मरूस्थल
  • (D) मैन्यूव
Multiple Choice
ID- 9842

49. एक झील या महासागर के किनारे का क्षेत्र जो एकान्तर रूप से हवा में अनावरित व जल में डूबा रहता है, कहलाता है

  • (A) वेलापवर्ती (पिलैजिक) क्षेत्र
  • (B) नितलस्थ (बेन्थिक) क्षेत्र
  • (C) लेन्टिक क्षेत्र
  • (D) तटस्थ (लिटोरल) क्षेत्र ।
Multiple Choice
ID- 9843

50. मृदीय कारक से तात्पर्य है

  • (A) जल
  • (B) मृदा
  • (C) सापेक्षिक आर्द्रता
  • (D) समुद्र तल से ऊँचाई (एल्टिट्यूड)
Multiple Choice
ID- 9844

51. निम्न में से कौन सी पारितंत्र सेवा प्राकृतिक पारितंत्र द्वारा प्रदान की जाती है ?

  • (A) पोषकों का चक्र
  • (B) मृदा अपरदन की रोकथाम
  • (C) प्रदूषक का अवशोषण और भूमण्डलीय तापन की आशंका का ह्रास
  • (D) उपरोक्त सभी ।