PDF
Url copied to clipboard
OK
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.
OK
More Info
Close
मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
Science (विज्ञान)
»
Biology (जीव-विज्ञान)
» L-10 : मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव (Microbes In Human Welfare)
Objective Questions (MCQs)
Based On
For Class
For Medium
Main Subject
Sub Subject
मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
Science (विज्ञान)
»
Biology (जीव-विज्ञान)
» L-10 : मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव (Microbes In Human Welfare)
Objective Questions (MCQs)
more info
Question
Question Analytics
Online Test
With One Answer
With Four Options
Night Mode
Day Mode
Online Test
Back
Exit Online Test
Submit & Check Score
Test Again
Next
Answer feedback sound turned on
OK
Answer feedback sound turned off
OK
Multiple Choice
ID- 7886
1. सूक्ष्मजीव पाये जाते हैं
(A) मृदा में
(B) ऊष्मीय द्वार में
(C) प्रदूषित जल में
(D) उपरोक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 7887
2. निम्न में से कौन से जीवों का संयोजन दही बनाने और उसके स्वाद के लिये उत्तरदायी है ?
(A) लैक्टोबैसिलस बुल्गेरिकस और स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलस
(B) राइजोबियम मेलीलोटी और एजोटोबैक्टर
(C) बैसीलस सबटिलिस और इश्चेरिचिया कोलाई
(D) बैसीलस मेगाथर्मस और जैंथोमोनास जातियाँ
Multiple Choice
ID- 7911
3. इनोक्यूलम को ताजे दूध को दही में परिवर्तित करने के लिये डाला जाता है, यहाँ इनोक्यूलम शब्द से तात्पर्य है
(A) विटामिन B12 से परिपूर्ण एक आरंभक
(B) प्रोटीन से परिपूर्ण एक आरंभक
(C) एक आरंभक जिसमें मिलियन्स LAB हो
(D) एक वायवीय पाचक
Multiple Choice
ID- 7917
4. निम्न में से कौन से एन्टीबायोटिक का उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकन सैनिकों के उपचार में व्यापक रूप से किया गया ?
(A) नियोमायसिन
(B) बेसीट्रेसिन
(C) क्लोरमफेनिकॉल
(D) पेनीसीलिन
Multiple Choice
ID- 7919
5. प्रोबायोटिक्स हैं
(A) कैन्सर को प्रोत्साहित करने वाले सूक्ष्मजीव
(B) नए प्रकार के भोजन एलर्जेन्स
(C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन पूरक
(D) सुरक्षित एन्टीबायोटिक्स ।
Multiple Choice
ID- 7920
6. स्ट्रेप्टोमाइसिन प्रात होता है
(A) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसीयस से
(B) एस. सैरेविसी से
(C) एस. वेनेजुएली से
(D) एस. रामोसस से
Multiple Choice
ID- 7923
7. निम्न में से कौन से विकल्प में यीस्ट में अवायवीय श्वसन के दौरान बनने वाले उत्पाद हैं ?
(A) H2O, CO2 व ऊर्जा
(B) H2S, C6H12O6 व ऊर्जा
(C) CO2, C2H5OH व ऊर्जा
(D) H2O व CO2
Multiple Choice
ID- 7926
8. निम्न में से कौन से जीवों को उपयोग बीवरेजेंस के उत्पादन में होता है ?
(A) पेनीसीलियम नोटेटम
(B) सैकरोमाइसीज सैरीविसी
(C) एस्परजिलस नाइगर
(D) क्लॉस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम
Multiple Choice
ID- 7928
9. एन्जाइम जो फाइब्रिन को तोड़ने के लिये प्रभावी है
(A) प्रोटीयेज
(B) एमाइलेज
(C) लाइपेज
(D) स्ट्रेप्टोकाइनेज
Multiple Choice
ID- 7930
10. कुछ सूक्ष्मजीवों से उत्पन्न रसायन जो अन्य सूक्ष्मजीवों को मार सकते हैं या उनकी वृद्धि को अवरूद्ध कर सकते हैं, वे कहलाते हैं
(A) एन्टीसेप्टिक्स
(B) एन्टएसिड्स
(C) एन्टीबायोटिक्स
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7931
11. स्टेटिन्स जो रक्त कॉलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में उपयोग होते हैं। उनका निष्कर्षण होता है
(A) एल्गी से
(B) बैक्टीरिया से
(C) वायरस से
(D) यीस्ट से
Multiple Choice
ID- 7932
12. मोनस्कस परप्यूरियस एक यीस्ट है, जिसका उपयोग व्यावसायिक रूप से निम्न के उत्पादन में होता है
(A) साइट्रिक एसिड
(B) इथेनॉल
(C) रक्त कॉलेस्ट्राल स्तर कम करने वाले स्टेटिन्स
(D) स्ट्रेप्टोकाइनेज में जो रक्त वाहिनियों से थक्के को हटाता है।
Multiple Choice
ID- 7933
13. निम्न में से कौन से एन्टीबायोटिक का उपयोग गले के संक्रमण को ठीक करने में होता है ?
(A) नियोमाइसिन
(B) पॉलीमिक्सिस
(C) टेट्रासाइक्लिन्स
(D) विरीडीन
Multiple Choice
ID- 7934
14. बैक्टीरिया के समूह जो स्लाइम और फन्गल तन्तुओं द्वारा जुड़ कर जालीनुमा संरचना बनाते हैं, कहलाती है
(A) प्राथमिक आपंक
(B) ऊर्णक
(C) सक्रियीत आपंक
(D) अवायवीय आपक
Multiple Choice
ID- 7935
15. पर्यावरण व वन मंत्रालय ने नदियों के जल प्रदूषण को रोकने के लिये निम्न में से कौन-से कदम उठाए हैं ?
(A) गंगा ऐक्शन प्लान
(B) नर्मदा ऐक्शन प्लान
(C) यमुना ऐक्शन प्लान
(D) (a) व (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 7936
16. वाहित मल के प्राथमिक उपचार के दौरान, जो ठोस कण नीचे बैठ जाते हैं, उन्हें कहते हैं
(A) ऊर्णक
(B) प्राथमिक आपंक
(C) सक्रियीत आपंक
(D) अवायवीय आपंक
Multiple Choice
ID- 7939
17. वाहित मल उपचार की एक प्रक्रिया जिसमें व्यर्थ में उपस्थित अपघटक बैक्टीरिया के एक भाग को प्रक्रिया के आरंभ में पुनः चक्रित करते हैं, उसे कहते हैं
(A) प्राथमिक उपचार
(B) सक्रियीत आपक उपचार
(C) तृतीयक उपचार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7941
18. एक नदी के जल की बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD)
(A) का संबंध जल में ऑक्सीजन की सान्द्रता से नहीं है।
(B) यह जल में साल्मोनेला की मात्रा बताती है।
(C) यह नदी के जल में वाहित मल मिलने पर बढ़ती है
(D) शैवाला प्रस्फुटन के दौरान यह अपरिवर्तित रहती है।
Multiple Choice
ID- 7943
19. व्यर्थ जल के जैविक उपचार का उद्देश्य है
(A) BOD को कम करना
(B) BOD को बढ़ाना
(C) अवसादन को कम करना
(D) अवसादन को बढ़ाना।
Multiple Choice
ID- 7946
20. द्वितीयक वाहित मल उपचार के दौरान बनने वाले सक्रियीत आपंक से संबंधित सही कथन का चयन करें।
(A) इसकी छोटी मात्रा को तीव्रता से अवसादन टैन्क से वायवाय टैन्क में भेज दिया जाता है
(B) नि:सादन टैंक की तली पर जमते समय यह व्यर्थ जल में उपस्थित रोगजनक बैक्टीरिया को अवशोषित करता है।
(C) इसके एक मुख्य भाग का अवायवीय रूप से पाचन होता है।
(D) (a) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 7948
21. बायोगैस उत्पादन की प्रक्रिया है
(A) वायवीय प्रक्रिया
(B) अवायवीय प्रक्रिया
(C) सक्रिय प्रक्रिया
(D) अक्रिय प्रक्रिया
Multiple Choice
ID- 7949
22. निम्न में से कौन सा बैक्टीरिया पशुओं के रूमेन (आमाशय) में उपस्थित होता है ?
(A) एजोटोबैक्टर
(B) राइजोबियम
(C) मीथेनोबैक्टीरियम
(D) एजोस्पाइरिलम
Multiple Choice
ID- 7952
23. बायोगैस उत्पन्न होती है
(A) बायोमास के वायवीय विघटन द्वारा
(B) बायोमास के अवायवीय विघटन द्वारा
(C) मीथेनोजेनिक बैक्टीरिया की सहायता से
(D) (a) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 7955
24. सेल्यूलोजिक पदार्थ पर अवायवीय रूप से वृद्धि करने वाले मीथेनोजन्स उत्पन्न करते हैं
(A) मीथेन
(B) मीथेन व कार्बन डाय ऑक्साइड
(C) मीथेन व हाइड्रोजन
(D) मीथेन, कार्बन डाय ऑक्साइड व हाइड्रोजन ।
Multiple Choice
ID- 7961
25. बैसीलस थुरिंजिएसिस (Bt) स्ट्रेन का उपयोग निम्न के उत्कर्ष डिजाइन में होता है
(A) जैव उर्वरक
(B) जैव-धातु उत्खनन तकनीक
(C) जैव-खनिज निर्माण प्रक्रिया
(D) जैव कीटनाशक पौधों ।
Multiple Choice
ID- 7964
26. निम्न में से कौन एक जैव पीड़कनाशी के रूप में उपयोग नहीं होता है ?
(A) ट्राइकोडर्मा हार्जिएनम
(B) न्यूक्लियोपॉलीहिड्रोवायरस
(C) जैन्थोमोनास कम्पेस्ट्रिस
(D) बैसीलस थुरिनजिएसिस
Multiple Choice
ID- 7966
27. एक सूक्ष्मजीवी जैव नियंत्रण कारक जिसको तितलियों के कैटरपिलर्स को नियंत्रित करने में उपयोग करते हैं
(A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम
(B) बैसीलस थुरिंजिएसिस
(C) स्ट्रेप्टोकोकस
(D) माइकोराइजा
Multiple Choice
ID- 7968
28. बैक्यूलोवायरस ( न्यूक्लियोपॉलीहिड्रोवायरस ) नहीं दर्शाता हैै
(A) परपोषी विशिष्टता
(B) कम लाभदायक क्रिया
(C) लक्ष्यहीन रोगजनकों पर प्रभाव
(D) IPM कार्यक्रम में उपयोगिता
Multiple Choice
ID- 7970
29. जैव पीड़कनाशक हैं
(A) वह रसायन जिनका उपयोग पीड़क को नष्ट करने में होता है।
(B) सजीव या उनके उत्पादन जिनका उपयोग पीड़कों के नियंत्रण में होता है।
(C) वे जीव जो फसलों को नष्ट करते हैं।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7972
30. समाकलित पीड़क प्रबंधन (IPM) इनके अधिक उपयोग का विरोध करता है
(A) जैविक विधियों
(B) रसायन पीड़क नाशकों
(C) यांत्रिकी विधियों
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7974
31. जब एक प्राकृतिक परभक्षी (सजीव ) को अन्य रोगजनक जीवों के नियंत्रण के लिये प्रयोग करते हैं, तब यह प्रक्रिया कहलाती है
(A) जैविक नियंत्रण
(B) जेनेटिक अभिया
(C) कृत्रिम नियंत्रण
(D) कन्फ्यूजन टैक्नीक
Multiple Choice
ID- 8011
32. बैसीलस थूरिजिएंसिस का प्रयोग निम्न का नियंत्रण करने में होता है
(A) बैक्टीरिया रोगजनक
(B) फन्गल रोगजनक
(C) निमेटोड्स
(D) कीट पीड़क ।
Multiple Choice
ID- 8012
33. ट्राइकोडर्मा हार्जिएनम इसके लिए एक उपयोगी सूक्ष्मजीव सावित हुआ है
(A) उच्च पादपों में जीन स्थानान्तरण
(B) मृदा जनित पादप रोगजनकों का जैविक नियंत्रण
(C) संदूषित मृदा का बायोरेमीडिएशन
(D) व्यर्थ स्थलों का पुनः निर्माण
Multiple Choice
ID- 8013
34. किसानों ने निम्न में से कौन से जैव उर्वरकों का उपयोग करके धान का उत्पादन 50% से अधिक बढ़ाया है ?
(A) बैसीलस थूरिंजिएंसिसस
(B) फली- राइजोबियम- सहजीविता
(C) माइकोराइजा
(D) एसोला पिन्नैटा
Multiple Choice
ID- 8014
35. एक कोशिकीय सहजीवी जीव फलियों के उत्पादन को निम्न द्वारा उन्नत करते हैं
(A) परपोषी पादप की जड़ों में बगैर कॉलोनी बनाये वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करके ।
(B) वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण और परपोषी पादप की जड़ों में कालोनी बनाकर ।
(C) परपोषी पादप को अधिक फॉस्फोरस अवशोषण के लिये प्रेरित करके ।
(D) परपोषी पादप को सूखे के लिये सहनशील बनने के लिये उदीप्त करके ।
Multiple Choice
ID- 8015
36. जैव उर्वरक वह जीव हैं, जो मृदा की पोषक गुणवत्ता को बढ़ाते हैं। निम्न में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण साइनोबैक्टीरवा
(B) नाइट्रोजन स्थिरीकरण बैक्टीरिया
(C) माइकोराइजा
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8016
37. सजीव जिनका उपयोग मृदा की पोषक गुणवत्ता को प्रचुर करने में होता है, कहलाते हैं
(A) जैव नियंत्रण कारक
(B) जैव उर्वरक
(C) संश्लेषित उर्वरक
(D) प्राकृतिक उर्वरक ।
Multiple Choice
ID- 8017
38. माइकोराइजा से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह मृदा से फॉस्फोरस अवशोषित करने में मदद करता है।
(B) यह फन्जाई का उच्च पादपों की जड़ों के साथ एक सहजीवी संबंध है
(C) यह पौधों को जड़ से उत्पन्न रोगजनकों के प्रति प्रतिरोधक बनने में मदद करता है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8018
39. साइनोबैक्टीरिया हैं
(A) विषमपोषी
(B) रसायनपोषी
(C) स्वपोषी
(D) ऑरगेनोट्रॉफ्स ।
Multiple Choice
ID- 8019
40. फन्जाई और उच्च पादपों की जड़ों के बीच सहजीवी संबंध है
(A) लाइकेन
(B) माइकोराइजा
(C) जैव उर्वरक
(D) जैव नियंत्रण कारक ।
Multiple Choice
ID- 8536
41. धान के खेतों में फर्न एजोला के साथ संबंध स्थापित करने वाला एक नाइट्रोजन स्थिरीकारक सूक्ष्मजीव है
(A) फ्रेन्किया
(B) राइजोबियम
(C) स्पाइरूलीना
(D) एनाबीना ।
Multiple Choice
ID- 8541
42. धान की खेती के लिये एजोला पिन्नेटा एक महत्त्वपूर्ण जैव उर्वरक है। इसकी गुणवत्ता का कारण निम्न की उपस्थिति है
(A) N2 स्थिरीकरण बैक्टीरिया
(B) N2 स्थिरीकरण, साइनोबैक्टीरिया
(C) माइकोराइजा
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8544
43. निम्न में से कौन से विकल्प में जैव उर्वरक शामिल होते हैं ?
(A) पशुओं के गोबर से बनी खाद और खेतों/ गोशालाओं का व्यर्थ
(B) जल्द वृद्धि करने वाली फसल को वापस खेत में लगाना
(C) नास्टॉक, ऑसीलेटोरिया
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8546
44. जैव उर्वरक वे जीव हैं जो
(A) मृदा की पोषक गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
(B) पारिस्थितिक लाभों को बढ़ाते हैं
(C) वातावरणीय हानियों को कम करते हैं
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8548
45. एल्नस की जड़ों की ग्रन्थियों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण इनके द्वारा होता है
(A) फ्रेन्किजया
(B) एजोराइजोबियम
(C) ब्रेडीराइजोबियम
(D) क्लोस्ट्रीडियम
Multiple Choice
ID- 8551
46. कपास के खेतों में निम्न में से किसे एक जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?
(A) एजोला-एनाबीना
(B) स्ट्रेप्टोकोकस
(C) एजोस्पाइरिलम
(D) एजोटोबैक्टर का क्रोकोकम
Multiple Choice
ID- 8556
47. व्यर्थ जल उपचार से बहुत बड़ी मात्रा में आपक उत्पन्न होता जिसे निम्न द्वारा उपचारित किया जा सकता है
(A) अवायवीय संपाचित्र
(B) ऊर्णक
(C) रसायन
(D) आक्सीकरण कुण्ड
Multiple Choice
ID- 8559
48. मीथेनोजनिक बैक्टीरिया इनमें नहीं मिलते हैं
(A) पशुओं के रूमेन
(B) गोबर गैस प्लान्ट
(C) धान के पानी भरे खेतों के तेल
(D) सक्रियीत आपक
Multiple Choice
ID- 8563
49. व्यर्थ जल के प्राथमिक उपचार में निम्न का निष्कासन होता है
(A) घुलनशील अशुद्धियाँ
(B) स्थाई कण
(C) जहरीले पदार्थ
(D) हानिकारक बैक्टीरिया ।
Multiple Choice
ID- 8564
50. व्यर्थ जल की BOD का परीक्षण निम्न की मात्रा का मापन करके किया जाता है
(A) कुल कार्बनिक पदार्थ
(B) जैव अपघटित कार्बनिक पदार्थ
(C) ऑक्सीजन का निकलना
(D) ऑक्सीजन की खपत
Multiple Choice
ID- 8567
51. भारत में बहुत बड़े पैमाने पर गाय के गोबर से बायो गैस उत्पन्न करने की तकनीक इसके प्रयासों से विकसित हुई है
(A) भारतीय गैस अथॉरिटी
(B) आयल और नेचुरल गैस कमीशन
(C) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग
(D) इण्डियन आयल कारपोरेशन
Multiple Choice
ID- 8573
52. स्वतंत्र जीवी फन्स ट्राइकोडर्मा का उपयोग निम्न के लिये कर सकते हैं
(A) कीटों को मारने के लिये
(B) पादप रोगों के जैविक नियंत्रण हेतु
(C) तितलियों के कैटरपिलर्स के नियंत्रण हेतु
(D) एन्टीबायोटिक्स के उत्पादन हेतु
Multiple Choice
ID- 8578
53. माइकोराइजा परपोषी पादप की निम्न में मदद नहीं करता है
(A) फॉस्फोरस ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाना
(B) सूखे के लिए इसकी सहनशीलता को बढ़ाना
(C) जड़ रोगजनकों के प्रति प्रतिरोधता को बढ़ाना
(D) कीटों के प्रति इनकी प्रतिरोधकता को बढ़ाना।
Multiple Choice
ID- 8583
54. स्विस चीज में बड़े छिद्र निम्न के द्वारा उत्पन्न होते हैं
(A) मशीन द्वारा
(B) एक बैक्टीरिया जो मीथेन गैस उत्पन्न करता है।
(C) एक बैक्टीरियम जो बड़ी मात्रा में CO2 उत्पन्न करता है।
(D) एक फन्गस द्वारा जो उपापचय क्रियाओं के दौरान बहुत सी गैसें उत्पन्न करती है।
Multiple Choice
ID- 8587
55. गोबर (पशुओं) से मीथेन उत्पन्न होने के बाद बचा हुआ अवशेष
(A) जलाया जाता है।
(B) जमीन के गड्डों में दफना दिया जाता है।
(C) खाद की तरह उपयोग किया जाता है।
(D) सिविल कन्स्ट्रक्शन में प्रयोग होता है।
Multiple Choice
ID- 8590
56. मीथेनोजन्स उत्पन्न नहीं करते हैं
(A) ऑक्सीजन
(B) मीथेन
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) कार्बन डाय आक्साइड ।
Multiple Choice
ID- 8613
57. सक्रियीत आपंक में तीव्रता से नीचे जमने की क्षमता होती है ताकि ये -
(A) तीव्रता से अवसादन टैन्क से वायवीय टैंक में पुनः पंप किए जा सकें ।
(B) सेटलिंग टैन्क के तल में बैठते/जमते समय व्यर्थ जल में उपस्थित रोगजनक बैक्टीरिया को अवशोषित कर सकें।
(C) निष्कासित किए जा सकें और इनका अवायवीय पाचन हो सके।
(D) कोलाइडल कार्बनिक पदार्थ को अवशोषित कर सकें।