Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-10 : मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव (Microbes In Human Welfare)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 7886

1. सूक्ष्मजीव पाये जाते हैं

  • (A) मृदा में
  • (B) ऊष्मीय द्वार में
  • (C) प्रदूषित जल में
  • (D) उपरोक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 7887

2. निम्न में से कौन से जीवों का संयोजन दही बनाने और उसके स्वाद के लिये उत्तरदायी है ?

  • (A) लैक्टोबैसिलस बुल्गेरिकस और स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलस
  • (B) राइजोबियम मेलीलोटी और एजोटोबैक्टर
  • (C) बैसीलस सबटिलिस और इश्चेरिचिया कोलाई
  • (D) बैसीलस मेगाथर्मस और जैंथोमोनास जातियाँ
Multiple Choice
ID- 7911

3. इनोक्यूलम को ताजे दूध को दही में परिवर्तित करने के लिये डाला जाता है, यहाँ इनोक्यूलम शब्द से तात्पर्य है

  • (A) विटामिन B12 से परिपूर्ण एक आरंभक
  • (B) प्रोटीन से परिपूर्ण एक आरंभक
  • (C) एक आरंभक जिसमें मिलियन्स LAB हो
  • (D) एक वायवीय पाचक
Multiple Choice
ID- 7917

4. निम्न में से कौन से एन्टीबायोटिक का उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकन सैनिकों के उपचार में व्यापक रूप से किया गया ?

  • (A) नियोमायसिन
  • (B) बेसीट्रेसिन
  • (C) क्लोरमफेनिकॉल
  • (D) पेनीसीलिन
Multiple Choice
ID- 7919

5. प्रोबायोटिक्स हैं

  • (A) कैन्सर को प्रोत्साहित करने वाले सूक्ष्मजीव
  • (B) नए प्रकार के भोजन एलर्जेन्स
  • (C) जीवित सूक्ष्मजीवी भोजन पूरक
  • (D) सुरक्षित एन्टीबायोटिक्स ।
Multiple Choice
ID- 7920

6. स्ट्रेप्टोमाइसिन प्रात होता है

  • (A) स्ट्रेप्टोमाइसीज ग्रेसीयस से
  • (B) एस. सैरेविसी से
  • (C) एस. वेनेजुएली से
  • (D) एस. रामोसस से
Multiple Choice
ID- 7923

7. निम्न में से कौन से विकल्प में यीस्ट में अवायवीय श्वसन के दौरान बनने वाले उत्पाद हैं ?

  • (A) H2O, CO2 व ऊर्जा
  • (B) H2S, C6H12O6 व ऊर्जा
  • (C) CO2, C2H5OH व ऊर्जा
  • (D) H2O व CO2
Multiple Choice
ID- 7926

8. निम्न में से कौन से जीवों को उपयोग बीवरेजेंस के उत्पादन में होता है ?

  • (A) पेनीसीलियम नोटेटम
  • (B) सैकरोमाइसीज सैरीविसी
  • (C) एस्परजिलस नाइगर
  • (D) क्लॉस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम
Multiple Choice
ID- 7928

9. एन्जाइम जो फाइब्रिन को तोड़ने के लिये प्रभावी है

  • (A) प्रोटीयेज
  • (B) एमाइलेज
  • (C) लाइपेज
  • (D) स्ट्रेप्टोकाइनेज
Multiple Choice
ID- 7930

10. कुछ सूक्ष्मजीवों से उत्पन्न रसायन जो अन्य सूक्ष्मजीवों को मार सकते हैं या उनकी वृद्धि को अवरूद्ध कर सकते हैं, वे कहलाते हैं

  • (A) एन्टीसेप्टिक्स
  • (B) एन्टएसिड्स
  • (C) एन्टीबायोटिक्स
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7931

11. स्टेटिन्स जो रक्त कॉलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में उपयोग होते हैं। उनका निष्कर्षण होता है

  • (A) एल्गी से
  • (B) बैक्टीरिया से
  • (C) वायरस से
  • (D) यीस्ट से
Multiple Choice
ID- 7932

12. मोनस्कस परप्यूरियस एक यीस्ट है, जिसका उपयोग व्यावसायिक रूप से निम्न के उत्पादन में होता है

  • (A) साइट्रिक एसिड
  • (B) इथेनॉल
  • (C) रक्त कॉलेस्ट्राल स्तर कम करने वाले स्टेटिन्स
  • (D) स्ट्रेप्टोकाइनेज में जो रक्त वाहिनियों से थक्के को हटाता है।
Multiple Choice
ID- 7933

13. निम्न में से कौन से एन्टीबायोटिक का उपयोग गले के संक्रमण को ठीक करने में होता है ?

  • (A) नियोमाइसिन
  • (B) पॉलीमिक्सिस
  • (C) टेट्रासाइक्लिन्स
  • (D) विरीडीन
Multiple Choice
ID- 7934

14. बैक्टीरिया के समूह जो स्लाइम और फन्गल तन्तुओं द्वारा जुड़ कर जालीनुमा संरचना बनाते हैं, कहलाती है

  • (A) प्राथमिक आपंक
  • (B) ऊर्णक
  • (C) सक्रियीत आपंक
  • (D) अवायवीय आपक
Multiple Choice
ID- 7935

15. पर्यावरण व वन मंत्रालय ने नदियों के जल प्रदूषण को रोकने के लिये निम्न में से कौन-से कदम उठाए हैं ?

  • (A) गंगा ऐक्शन प्लान
  • (B) नर्मदा ऐक्शन प्लान
  • (C) यमुना ऐक्शन प्लान
  • (D) (a) व (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 7936

16. वाहित मल के प्राथमिक उपचार के दौरान, जो ठोस कण नीचे बैठ जाते हैं, उन्हें कहते हैं

  • (A) ऊर्णक
  • (B) प्राथमिक आपंक
  • (C) सक्रियीत आपंक
  • (D) अवायवीय आपंक
Multiple Choice
ID- 7939

17. वाहित मल उपचार की एक प्रक्रिया जिसमें व्यर्थ में उपस्थित अपघटक बैक्टीरिया के एक भाग को प्रक्रिया के आरंभ में पुनः चक्रित करते हैं, उसे कहते हैं

  • (A) प्राथमिक उपचार
  • (B) सक्रियीत आपक उपचार
  • (C) तृतीयक उपचार
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7941

18. एक नदी के जल की बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (BOD)

  • (A) का संबंध जल में ऑक्सीजन की सान्द्रता से नहीं है।
  • (B) यह जल में साल्मोनेला की मात्रा बताती है।
  • (C) यह नदी के जल में वाहित मल मिलने पर बढ़ती है
  • (D) शैवाला प्रस्फुटन के दौरान यह अपरिवर्तित रहती है।
Multiple Choice
ID- 7943

19. व्यर्थ जल के जैविक उपचार का उद्देश्य है

  • (A) BOD को कम करना
  • (B) BOD को बढ़ाना
  • (C) अवसादन को कम करना
  • (D) अवसादन को बढ़ाना।
Multiple Choice
ID- 7946

20. द्वितीयक वाहित मल उपचार के दौरान बनने वाले सक्रियीत आपंक से संबंधित सही कथन का चयन करें।

  • (A) इसकी छोटी मात्रा को तीव्रता से अवसादन टैन्क से वायवाय टैन्क में भेज दिया जाता है
  • (B) नि:सादन टैंक की तली पर जमते समय यह व्यर्थ जल में उपस्थित रोगजनक बैक्टीरिया को अवशोषित करता है।
  • (C) इसके एक मुख्य भाग का अवायवीय रूप से पाचन होता है।
  • (D) (a) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 7948

21. बायोगैस उत्पादन की प्रक्रिया है

  • (A) वायवीय प्रक्रिया
  • (B) अवायवीय प्रक्रिया
  • (C) सक्रिय प्रक्रिया
  • (D) अक्रिय प्रक्रिया
Multiple Choice
ID- 7949

22. निम्न में से कौन सा बैक्टीरिया पशुओं के रूमेन (आमाशय) में उपस्थित होता है ?

  • (A) एजोटोबैक्टर
  • (B) राइजोबियम
  • (C) मीथेनोबैक्टीरियम
  • (D) एजोस्पाइरिलम
Multiple Choice
ID- 7952

23. बायोगैस उत्पन्न होती है

  • (A) बायोमास के वायवीय विघटन द्वारा
  • (B) बायोमास के अवायवीय विघटन द्वारा
  • (C) मीथेनोजेनिक बैक्टीरिया की सहायता से
  • (D) (a) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 7955

24. सेल्यूलोजिक पदार्थ पर अवायवीय रूप से वृद्धि करने वाले मीथेनोजन्स उत्पन्न करते हैं

  • (A) मीथेन
  • (B) मीथेन व कार्बन डाय ऑक्साइड
  • (C) मीथेन व हाइड्रोजन
  • (D) मीथेन, कार्बन डाय ऑक्साइड व हाइड्रोजन ।
Multiple Choice
ID- 7961

25. बैसीलस थुरिंजिएसिस (Bt) स्ट्रेन का उपयोग निम्न के उत्कर्ष डिजाइन में होता है

  • (A) जैव उर्वरक
  • (B) जैव-धातु उत्खनन तकनीक
  • (C) जैव-खनिज निर्माण प्रक्रिया
  • (D) जैव कीटनाशक पौधों ।
Multiple Choice
ID- 7964

26. निम्न में से कौन एक जैव पीड़कनाशी के रूप में उपयोग नहीं होता है ?

  • (A) ट्राइकोडर्मा हार्जिएनम
  • (B) न्यूक्लियोपॉलीहिड्रोवायरस
  • (C) जैन्थोमोनास कम्पेस्ट्रिस
  • (D) बैसीलस थुरिनजिएसिस
Multiple Choice
ID- 7966

27. एक सूक्ष्मजीवी जैव नियंत्रण कारक जिसको तितलियों के कैटरपिलर्स को नियंत्रित करने में उपयोग करते हैं

  • (A) ट्राइकोडर्मा पॉलीस्पोरम
  • (B) बैसीलस थुरिंजिएसिस
  • (C) स्ट्रेप्टोकोकस
  • (D) माइकोराइजा
Multiple Choice
ID- 7968

28. बैक्यूलोवायरस ( न्यूक्लियोपॉलीहिड्रोवायरस ) नहीं दर्शाता हैै

  • (A) परपोषी विशिष्टता
  • (B) कम लाभदायक क्रिया
  • (C) लक्ष्यहीन रोगजनकों पर प्रभाव
  • (D) IPM कार्यक्रम में उपयोगिता
Multiple Choice
ID- 7970

29. जैव पीड़कनाशक हैं

  • (A) वह रसायन जिनका उपयोग पीड़क को नष्ट करने में होता है।
  • (B) सजीव या उनके उत्पादन जिनका उपयोग पीड़कों के नियंत्रण में होता है।
  • (C) वे जीव जो फसलों को नष्ट करते हैं।
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7972

30. समाकलित पीड़क प्रबंधन (IPM) इनके अधिक उपयोग का विरोध करता है

  • (A) जैविक विधियों
  • (B) रसायन पीड़क नाशकों
  • (C) यांत्रिकी विधियों
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7974

31. जब एक प्राकृतिक परभक्षी (सजीव ) को अन्य रोगजनक जीवों के नियंत्रण के लिये प्रयोग करते हैं, तब यह प्रक्रिया कहलाती है

  • (A) जैविक नियंत्रण
  • (B) जेनेटिक अभिया
  • (C) कृत्रिम नियंत्रण
  • (D) कन्फ्यूजन टैक्नीक
Multiple Choice
ID- 8011

32. बैसीलस थूरिजिएंसिस का प्रयोग निम्न का नियंत्रण करने में होता है

  • (A) बैक्टीरिया रोगजनक
  • (B) फन्गल रोगजनक
  • (C) निमेटोड्स
  • (D) कीट पीड़क ।
Multiple Choice
ID- 8012

33. ट्राइकोडर्मा हार्जिएनम इसके लिए एक उपयोगी सूक्ष्मजीव सावित हुआ है

  • (A) उच्च पादपों में जीन स्थानान्तरण
  • (B) मृदा जनित पादप रोगजनकों का जैविक नियंत्रण
  • (C) संदूषित मृदा का बायोरेमीडिएशन
  • (D) व्यर्थ स्थलों का पुनः निर्माण
Multiple Choice
ID- 8013

34. किसानों ने निम्न में से कौन से जैव उर्वरकों का उपयोग करके धान का उत्पादन 50% से अधिक बढ़ाया है ?

  • (A) बैसीलस थूरिंजिएंसिसस
  • (B) फली- राइजोबियम- सहजीविता
  • (C) माइकोराइजा
  • (D) एसोला पिन्नैटा
Multiple Choice
ID- 8014

35. एक कोशिकीय सहजीवी जीव फलियों के उत्पादन को निम्न द्वारा उन्नत करते हैं

  • (A) परपोषी पादप की जड़ों में बगैर कॉलोनी बनाये वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करके ।
  • (B) वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण और परपोषी पादप की जड़ों में कालोनी बनाकर ।
  • (C) परपोषी पादप को अधिक फॉस्फोरस अवशोषण के लिये प्रेरित करके ।
  • (D) परपोषी पादप को सूखे के लिये सहनशील बनने के लिये उदीप्त करके ।
Multiple Choice
ID- 8015

36. जैव उर्वरक वह जीव हैं, जो मृदा की पोषक गुणवत्ता को बढ़ाते हैं। निम्न में से किसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?

  • (A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण साइनोबैक्टीरवा
  • (B) नाइट्रोजन स्थिरीकरण बैक्टीरिया
  • (C) माइकोराइजा
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8016

37. सजीव जिनका उपयोग मृदा की पोषक गुणवत्ता को प्रचुर करने में होता है, कहलाते हैं

  • (A) जैव नियंत्रण कारक
  • (B) जैव उर्वरक
  • (C) संश्लेषित उर्वरक
  • (D) प्राकृतिक उर्वरक ।
Multiple Choice
ID- 8017

38. माइकोराइजा से संबंधित कौन सा कथन सही नहीं है ?

  • (A) यह मृदा से फॉस्फोरस अवशोषित करने में मदद करता है।
  • (B) यह फन्जाई का उच्च पादपों की जड़ों के साथ एक सहजीवी संबंध है
  • (C) यह पौधों को जड़ से उत्पन्न रोगजनकों के प्रति प्रतिरोधक बनने में मदद करता है।
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8018

39. साइनोबैक्टीरिया हैं

  • (A) विषमपोषी
  • (B) रसायनपोषी
  • (C) स्वपोषी
  • (D) ऑरगेनोट्रॉफ्स ।
Multiple Choice
ID- 8019

40. फन्जाई और उच्च पादपों की जड़ों के बीच सहजीवी संबंध है

  • (A) लाइकेन
  • (B) माइकोराइजा
  • (C) जैव उर्वरक
  • (D) जैव नियंत्रण कारक ।
Multiple Choice
ID- 8536

41. धान के खेतों में फर्न एजोला के साथ संबंध स्थापित करने वाला एक नाइट्रोजन स्थिरीकारक सूक्ष्मजीव है

  • (A) फ्रेन्किया
  • (B) राइजोबियम
  • (C) स्पाइरूलीना
  • (D) एनाबीना ।
Multiple Choice
ID- 8541

42. धान की खेती के लिये एजोला पिन्नेटा एक महत्त्वपूर्ण जैव उर्वरक है। इसकी गुणवत्ता का कारण निम्न की उपस्थिति है

  • (A) N2 स्थिरीकरण बैक्टीरिया
  • (B) N2 स्थिरीकरण, साइनोबैक्टीरिया
  • (C) माइकोराइजा
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8544

43. निम्न में से कौन से विकल्प में जैव उर्वरक शामिल होते हैं ?

  • (A) पशुओं के गोबर से बनी खाद और खेतों/ गोशालाओं का व्यर्थ
  • (B) जल्द वृद्धि करने वाली फसल को वापस खेत में लगाना
  • (C) नास्टॉक, ऑसीलेटोरिया
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8546

44. जैव उर्वरक वे जीव हैं जो

  • (A) मृदा की पोषक गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
  • (B) पारिस्थितिक लाभों को बढ़ाते हैं
  • (C) वातावरणीय हानियों को कम करते हैं
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8548

45. एल्नस की जड़ों की ग्रन्थियों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण इनके द्वारा होता है

  • (A) फ्रेन्किजया
  • (B) एजोराइजोबियम
  • (C) ब्रेडीराइजोबियम
  • (D) क्लोस्ट्रीडियम
Multiple Choice
ID- 8551

46. कपास के खेतों में निम्न में से किसे एक जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जा सकता है ?

  • (A) एजोला-एनाबीना
  • (B) स्ट्रेप्टोकोकस
  • (C) एजोस्पाइरिलम
  • (D) एजोटोबैक्टर का क्रोकोकम
Multiple Choice
ID- 8556

47. व्यर्थ जल उपचार से बहुत बड़ी मात्रा में आपक उत्पन्न होता जिसे निम्न द्वारा उपचारित किया जा सकता है

  • (A) अवायवीय संपाचित्र
  • (B) ऊर्णक
  • (C) रसायन
  • (D) आक्सीकरण कुण्ड
Multiple Choice
ID- 8559

48. मीथेनोजनिक बैक्टीरिया इनमें नहीं मिलते हैं

  • (A) पशुओं के रूमेन
  • (B) गोबर गैस प्लान्ट
  • (C) धान के पानी भरे खेतों के तेल
  • (D) सक्रियीत आपक
Multiple Choice
ID- 8563

49. व्यर्थ जल के प्राथमिक उपचार में निम्न का निष्कासन होता है

  • (A) घुलनशील अशुद्धियाँ
  • (B) स्थाई कण
  • (C) जहरीले पदार्थ
  • (D) हानिकारक बैक्टीरिया ।
Multiple Choice
ID- 8564

50. व्यर्थ जल की BOD का परीक्षण निम्न की मात्रा का मापन करके किया जाता है

  • (A) कुल कार्बनिक पदार्थ
  • (B) जैव अपघटित कार्बनिक पदार्थ
  • (C) ऑक्सीजन का निकलना
  • (D) ऑक्सीजन की खपत
Multiple Choice
ID- 8567

51. भारत में बहुत बड़े पैमाने पर गाय के गोबर से बायो गैस उत्पन्न करने की तकनीक इसके प्रयासों से विकसित हुई है

  • (A) भारतीय गैस अथॉरिटी
  • (B) आयल और नेचुरल गैस कमीशन
  • (C) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग
  • (D) इण्डियन आयल कारपोरेशन
Multiple Choice
ID- 8573

52. स्वतंत्र जीवी फन्स ट्राइकोडर्मा का उपयोग निम्न के लिये कर सकते हैं

  • (A) कीटों को मारने के लिये
  • (B) पादप रोगों के जैविक नियंत्रण हेतु
  • (C) तितलियों के कैटरपिलर्स के नियंत्रण हेतु
  • (D) एन्टीबायोटिक्स के उत्पादन हेतु
Multiple Choice
ID- 8578

53. माइकोराइजा परपोषी पादप की निम्न में मदद नहीं करता है

  • (A) फॉस्फोरस ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाना
  • (B) सूखे के लिए इसकी सहनशीलता को बढ़ाना
  • (C) जड़ रोगजनकों के प्रति प्रतिरोधता को बढ़ाना
  • (D) कीटों के प्रति इनकी प्रतिरोधकता को बढ़ाना।
Multiple Choice
ID- 8583

54. स्विस चीज में बड़े छिद्र निम्न के द्वारा उत्पन्न होते हैं

  • (A) मशीन द्वारा
  • (B) एक बैक्टीरिया जो मीथेन गैस उत्पन्न करता है।
  • (C) एक बैक्टीरियम जो बड़ी मात्रा में CO2 उत्पन्न करता है।
  • (D) एक फन्गस द्वारा जो उपापचय क्रियाओं के दौरान बहुत सी गैसें उत्पन्न करती है।
Multiple Choice
ID- 8587

55. गोबर (पशुओं) से मीथेन उत्पन्न होने के बाद बचा हुआ अवशेष

  • (A) जलाया जाता है।
  • (B) जमीन के गड्डों में दफना दिया जाता है।
  • (C) खाद की तरह उपयोग किया जाता है।
  • (D) सिविल कन्स्ट्रक्शन में प्रयोग होता है।
Multiple Choice
ID- 8590

56. मीथेनोजन्स उत्पन्न नहीं करते हैं

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) मीथेन
  • (C) हाइड्रोजन सल्फाइड
  • (D) कार्बन डाय आक्साइड ।
Multiple Choice
ID- 8613

57. सक्रियीत आपंक में तीव्रता से नीचे जमने की क्षमता होती है ताकि ये -

  • (A) तीव्रता से अवसादन टैन्क से वायवीय टैंक में पुनः पंप किए जा सकें ।
  • (B) सेटलिंग टैन्क के तल में बैठते/जमते समय व्यर्थ जल में उपस्थित रोगजनक बैक्टीरिया को अवशोषित कर सकें।
  • (C) निष्कासित किए जा सकें और इनका अवायवीय पाचन हो सके।
  • (D) कोलाइडल कार्बनिक पदार्थ को अवशोषित कर सकें।