Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

मानव जनन

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-3 : मानव जनन (Human Reproduction)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 6675

1. सरतोली कोशिकाएं जिस पिट्यूटरी हार्मोन द्वारा नियमित होती है, उसे कहते है

  • (A) LH
  • (B) FSH
  • (C) GH
  • (D) प्रोलेक्टिन
Multiple Choice
ID- 6676

2. यदि किसी कारण से मनुष्य के जनन तंत्र की वासा इफरेंशिया बंद हो जाती है, तो गैमिट्स का संवहन यहां से नहीं होगा

  • (A) टेस्टिस से एपीडीडायमिस
  • (B) एपीडीडायमिस से वांस डिफरेंस
  • (C) ओवरी से यूटेरस
  • (D) वेजाइना से यूटेरस
Multiple Choice
ID- 6677

3. मनुष्य में सेमाइनल प्लाज्मा निम्न से भरपूर होती है

  • (A) फ्रक्टोस और कैल्शियम, परंतु एंजाइम्स नहीं होते हैं
  • (B) ग्लूकोज और कुछ एंजाइम्स, परंतु कैल्शियम नहीं होता है
  • (C) फ्रक्टोस और कुछ एंजाइम्स, परंतु कैल्शियम कम होता हैं
  • (D) फ्रक्टोस, कैल्शियम और कुछ एंजाइम्स सोते हैं
Multiple Choice
ID- 6678

4. प्रोस्टेट ग्रंथि से स्रावण का कार्य है

  • (A) स्पर्म की सक्रियता को कम करना
  • (B) स्पर्म को आकर्षित करना
  • (C) स्पर्म सक्रियता को प्रोत्साहित करना
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6679

5. एपीडीडायमिस का वह सिरा जो टेस्टिस के शीर्ष पर होता है कहलाता है

  • (A) कॉडा एपीडीडायमिस
  • (B) वास डिफरेंस
  • (C) केप्यूट एपीडीडायमिस
  • (D) गूबेरनाक्यूलम
Multiple Choice
ID- 6680

6. प्रोटेस्ट ग्रंथियां इनके नीचे स्थित होती हैं

  • (A) गूबेरनाक्यूलम
  • (B) सेमाइनल वेसीकल्स
  • (C) एपीडीडायमिस
  • (D) बल्बोयूरेथ्रल ग्रन्थि
Multiple Choice
ID- 6681

7. स्क्रोटम का तापमान जो वृषण के क्रियात्मक रहने हेतु आवश्यक होता है, सदैव शरीर के तापमान से लगभग ........... कम होता है।

  • (A) 2°C
  • (B) 4°C
  • (C) 6°C
  • (D) 8°C
Multiple Choice
ID- 6682

8. ओव्यूलेशन के बाद मैमल्स की ओवरी का कौन सा भाग एक अत्यंत स्रावी ग्रंथि की तरह कार्य करता है?

  • (A) स्ट्रोमा
  • (B) जरमाइनल उपकला
  • (C) वाइटेलाइन झिल्ली
  • (D) ग्राफियन फॉलिकल
Multiple Choice
ID- 6683

9. मादा बाह्य जेनाइटेलिआ में होते है

  • (A) ओवरी, स्तन ग्रंथि, मोंस न्यूबिस
  • (B) क्लाइटोरिस, लेबिया मेजोरा
  • (C) मोंस न्यूबिस, क्लाइटोरिस, लेबिया मेजोरा
  • (D) लेबिया मेजोरा, ओवरी, स्तन ग्रंथि
Multiple Choice
ID- 6684

10. यूटेरस का निचला संकरा सिरा कहलाता है

  • (A) यूरेथ्रा
  • (B) सरविक्स
  • (C) क्लाइटोरिस
  • (D) वल्वा
Multiple Choice
ID- 6685

11. ओवरी में हम पा सकते है

  • (A) प्राथमिक फॉलीकन, रक्त वाहिनियाँ
  • (B) ग्राफियन फॉलीकल
  • (C) कॉरपस ल्यूटियम
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6686

12. एक प्राथमिक स्परमेटोसाइट मे 2n = 16 है, जो प्रथम अर्द्ध सूत्री विभाजन की मेटाफेज में है प्रत्येक द्वितीयक स्परमेटोसाइट मे क्रोमेटिड की संख्या कुल कितनी होगी

  • (A) 16
  • (B) 24
  • (C) 32
  • (D) 8
Multiple Choice
ID- 6687

13. मनुष्यों में पहले मियोटीक विभाजन का अन्त में नर जर्म कोशिकाएं इनमे विभेदित होगी

  • (A) स्परमेटिड
  • (B) स्परमेटोगोनिया
  • (C) प्राथमीक स्परमेटोसाइट्स
  • (D) द्वितीयक स्परमेटोसाइट्स
Multiple Choice
ID- 6688

14. मनुष्य के स्पर्म की पूंछ का मुख्य भाग (principal tail price) निम्न प्रकार की माइक्रोट्यूब्यूलर व्यवस्था को दर्शाता है

  • (A) 7+2
  • (B) 9+2
  • (C) 11+2
  • (D) 13+2
Multiple Choice
ID- 6689

15. स्परमेटोजेनेसिस में क्रोमोसोम का न्यूनकारी विभाजन इनके परिवर्तन के दौरान होता है।

  • (A) स्परमेटोगोनिया से प्राथमिक स्परमेटोसाइट्स
  • (B) प्राथमिक स्परमेटोसाइट्स से द्वितीयक स्परमेटोसाइट्स
  • (C) द्वितीयक स्परमेटोसाइट्स से स्परमेटिड्स
  • (D) स्परमेटिड्स से स्पर्म
Multiple Choice
ID- 6690

16. स्पर्म के फिजियोलॉजीकल परिपक्वन के समय उसकी गतिशीलत और निषेचन की क्षमता यहाँ बढ़ जाती है।

  • (A) सेमिनीफेरस नलिकाएँ
  • (B) वासा इफेरेन्शिया
  • (C) ऐपीडीडायमिस
  • (D) वेजाइना
Multiple Choice
ID- 6691

17. ओवरी से निम्न में से क्या मुक्त होता है?

  • (A) प्राथमिक ऊसाइट
  • (B) द्वितियक ऊसाइट
  • (C) ग्राफियन फॉलीकल्स
  • (D) ऊगोनियन
Multiple Choice
ID- 6699

18. एक मनुष्य की मादा में जीवन की कौन सी अवस्था में यूजेनेसिस प्रारंभ होती है?

  • (A) यौवनावस्था पर
  • (B) मेनार्च के दौरान
  • (C) मेनोपॉज के दौरान
  • (D) भ्रूणीय विकास के दौरान
Multiple Choice
ID- 6701

19. ओव्यूलेशन के बाद ग्राफियन फॉलीकल इमसें परिवर्तित हो जाती है।

  • (A) कॉरपस एट्रेसिया
  • (B) कॉरपस कैलोसम
  • (C) कॉरपस ल्यूटियम
  • (D) कॉरपस एल्बीकेन्स
Multiple Choice
ID- 6702

20. सेमिनि फेरस नलिकाओं की गुहा में सरटोली कोशिकाओं द्वारा स्परमेटोजोआ को मुक्त करने की विधि कहलाती है

  • (A) स्परमियोलेनेसिस
  • (B) स्परमेटोजेनेसिस
  • (C) स्परमेरोसाइटोजनेसिस
  • (D) स्परमिएशन
Multiple Choice
ID- 6705

21. स्पर्म के मध्य भाग में होता है

  • (A) प्रोटीन्स
  • (B) माइटोकान्ड्रिया
  • (C) सेन्टियोल
  • (D) केन्द्रक
Multiple Choice
ID- 6706

22. ओक्यूलेशन के तत्काल बाद, मैमेलीयन अण्ड एक झिल्ली से ढंका होता है, उसे कहते है

  • (A) कोरियॉन
  • (B) जोना पेल्यूसिडा
  • (C) कोरोना रेडिएटा
  • (D) वाइेटलाइन झिल्ली
Multiple Choice
ID- 6707

23. कॉरपस ल्यूटियम निम्न से विकसित होती है।

  • (A) ग्राफियन फॉलीकल
  • (B) नेफ्रोस्टोम
  • (C) ऊसाइट
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6708

24. स्परमटोजेनेसिस निम्न के द्वारा प्रेरित होती है

  • (A) FSH
  • (B) ICSH
  • (C) STH
  • (D) ATH
Multiple Choice
ID- 6709

25. ऊसाइट में द्वितियक परिपक्वन होता है

  • (A) ओवरी में
  • (B) उदरगुहा में
  • (C) फेलोपियन नली में
  • (D) यूटेरस में
Multiple Choice
ID- 6710

26. ऊजेनेसिस की कौन सी अवस्था मे पहली पोलर बॉडी बनती है?

  • (A) 1st मियोसिस
  • (B) 2nd माइटोसिस
  • (C) 1st माइटोसिस
  • (D) विभेदन
Multiple Choice
ID- 6711

27. स्परोमेटोजेनेसिस मे, परिपक्वन अवस्था मे होता है।

  • (A) स्परमेटोगोनिया की प्राथमिक स्परमेटोसाइट में वृद्धि
  • (B) माइटोसिस द्वारा गोनोसाइट्स से स्परमेटोगोनिया का बनना
  • (C) मियोसिस द्वारा प्राथमिक स्परमेटोसाइट्स से स्परमेटिड्स का बनना
  • (D) मियोसिस के द्वारा स्परमेटोसाइट्स से ऊगोनिया का बनना
Multiple Choice
ID- 6712

28. नर गोनेड्स की निम्न में से कौन सी कोशिकाओं का समूह अगुणित कोशिकाओं को दर्शाता है?

  • (A) स्परमेटोगोनिया कोशिकाओं
  • (B) जरमाइनल उपकाल कोशिकाएं
  • (C) द्वितीयक स्परमेटोसाइटस
  • (D) प्राथमिक स्परमेटोसाइटस
Multiple Choice
ID- 6713

29. ऊजेनेसिस में अगुणित अण्ड स्पर्म से कौन सी अवस्था मे निषचित होता है ?

  • (A) प्राथमिक ऊसाइट
  • (B) द्वितीयक ऊसाइट
  • (C) ऊगोनियम
  • (D) ओवम
Multiple Choice
ID- 6714

30. एक साधारण ऋतु स्राव चक्र में निम्न में से कौन सी एक घटना समय अवधि के साथ सही मेल खाती है?

  • (A) अण्ड का मुक्त होना : 5वाँ दिन
  • (B) एण्डोमेट्रीयम का पुन: बनना : 5-10 दिन
  • (C) एण्डोमिट्रीयम इम्पलान्टेशन के लिये पोषक तत्व स्रावित करती हैः 11-18 दिन
  • (D) प्रोजेस्ट्रॉन स्तर का बढ़ना : 1-15 दिन
Multiple Choice
ID- 6715

31. उस हार्मोन का नाम बताओ जिसकी ऋतु स्रावण मे कोई भुमिका नही होती है?

  • (A) LH
  • (B) FSH
  • (C) एस्ट्राडिआल
  • (D) TSH
Multiple Choice
ID- 6716

32. एक स्त्री के लिए ऋतु स्रवण के शुरू के दिन से लकर गर्भ धारण करने की अधिकतम संभावना का समय .......... है

  • (A) 1 ला दिन
  • (B) 4 था दिन
  • (C) 14वाँ दिन
  • (D) 26वां दिन
Multiple Choice
ID- 6717

33. मनुष्य के 28 दिन के ओवेरियन चक्र में, ओव्यूलेशन होता है

  • (A) चक्र के पहले दिन
  • (B) चक्र के 14वें दिन
  • (C) चक्र के 5वें दिन
  • (D) चक्र के 28वें दिन
Multiple Choice
ID- 6718

34. मनुष्य की मादा में सामान्यतः ऋतु स्राव चक्र के दौरान ओव्यूलेशन होता है

  • (A) मध्य स्रावी प्रावस्था में
  • (B) स्रावी प्रावस्था (Secretory phase) के अन्त के तत्काल पहले
  • (C) प्रोलोफरेटिव प्रावस्था के आरंभ में
  • (D) प्रोलोफरेटिव प्रावस्था के अन्त में
Multiple Choice
ID- 6719

35. ऋतु स्राव चक्र की वह अवस्था जो 7-8 दिनों के लिए होता है

  • (A) फॉलीवयूलर प्रावस्था
  • (B) ओव्यूलेटरी प्रावस्था
  • (C) ल्यूटियल प्रावस्था
  • (D) ऋतु स्राव
Multiple Choice
ID- 6720

36. एण्डोमेट्रियम की मरम्मत निम्न द्वारा होती है

  • (A) LH
  • (B) FSH
  • (C) एस्ट्रोजन
  • (D) प्रोलेक्टीन
Multiple Choice
ID- 6721

37. एक मानव मादा, रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) की अवस्था में इस उम्र के आर पास पहुंचती है

  • (A) 50 साल
  • (B) 15 साल
  • (C) 70 साल
  • (D) 25 साल
Multiple Choice
ID- 6722

38. मानव मादा के लिए निम्न में से क्या गलत है?

  • (A) ऋतु स्राव चक्र लगभग 28 दिनों का होता है
  • (B) मेनोपॉज 45-55 साल की उम्र में होता है
  • (C) गर्भावस्था के दौरान निकले हुए अण्ड मर जाते है
  • (D) ऋतु स्राव लगभग 4 दिनों तक चलता है
Multiple Choice
ID- 6723

39. मेनोपॉज पर मूत्र में इसका उत्सर्जन बढ़ जाता है

  • (A) FSH
  • (B) STH
  • (C) MSH
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6724

40. मनुष्य की वयस्क मादाओ में ऑक्सीटोसिन

  • (A) पिट्यूटरी को वेसोप्रेसिन स्रावित करने के लिए प्रेरित करता है
  • (B) प्रसव के समय शक्तिशाली यूटेराइन संकूचनों को उत्पन्न करता है
  • (C) अग्र पिट्यूटरी द्वारा स्रावित होता है
  • (D) स्तन ग्रंथियों की वृद्धि को प्रोत्साहित करता है
Multiple Choice
ID- 6725

41. स्पर्मस् का निम्न में इनकी गति शीलता और निषेचन क्षमता बढ़ने के साथ फिजायोलॉजीकल परिपक्वन होता है

  • (A) सेमिनिफेरस नलिकाएँ
  • (B) वासा इफेरेन्शिया
  • (C) एपीडीडायमिस
  • (D) वेजाइना
Multiple Choice
ID- 6726

42. ग्रेन्यू लस पदार्थ की एक क्रिया जो जो ना पेल्यूसिडा को कड़ा बनाती है और पॉलीस्पर्मी के बंद होने को सुनिश्चित करती है

  • (A) एक्रोसोमल क्रिया
  • (B) कॉरटीकल क्रिया
  • (C) एक्रोसीन क्रिया
  • (D) बाइन्डिन क्रिया
Multiple Choice
ID- 6727

43. ओवम में भेदन के पहले स्पर्म की तैयारी है

  • (A) स्परमिएशन
  • (B) कॉरतीकल क्रिया
  • (C) स्परमियोजेनेसिस
  • (D) कैपासिटेशन
Multiple Choice
ID- 6728

44. माइटाटिक विभाजन के बाद जायगोट से सफलतापूर्वक 8-16 कोशिकाओं के ठोस समूह का बजना कहलाता है।

  • (A) ब्लास्टुला
  • (B) गेस्टुला
  • (C) मोरूला
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Multiple Choice
ID- 6736

45. क्लीवेज माइटोसिस से इसके न होने के कारण अलग होता है

  • (A) संश्लेषित प्रावस्था
  • (B) वृद्धि प्रावस्था
  • (C) (a) व (b) दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Multiple Choice
ID- 6737

46. स्पर्म का कौन-सा भाग अण्ड झिल्ली को भेदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • (A) एलोसोम
  • (B) पूँछ
  • (C) ऑटोसोम
  • (D) एक्रोसोम
Multiple Choice
ID- 6738

47. अण्ड को क्रियाशील बनाने के अलावा स्पर्म की एक अन्य भुमिका निम्न कों अण्ड तक ले जाने की होती है।

  • (A) RNA
  • (B) माइटोकॉन्ड्रिया
  • (C) DNA
  • (D) राइबोसोम्स
Multiple Choice
ID- 6739

48. गर्भावस्था के किस माह के दौरान फिटास की पहली गतिशीलता और उसके सिर पर बाल दिखाई देते है?

  • (A) चौथे माह में
  • (B) पांचवे माह में
  • (C) छठे माह में
  • (D) तीसरे माह में
Multiple Choice
ID- 6740

49. फिटस को पोषण और ऑक्सीजन इसके द्वारा मिलती है

  • (A) एलेनटॉइस
  • (B) प्लेसेन्टा
  • (C) योक सैक
  • (D) कोरियॉन
Multiple Choice
ID- 6741

50. गेस्टुला वह भ्रुणीय अवस्था है जिसमे

  • (A) क्लीवेज होता है
  • (B) ब्लास्टोसिल बनता है
  • (C) जरमाइनल परते बनाती है
  • (D) विलाई बनता है
Multiple Choice
ID- 6742

51. गर्भावस्था के दौरान मूत्र परिक्षण मे निम्न की उपस्थिति ज्ञात की जाती है।

  • (A) ह्यूमन कोरियोनिक गोनैडोट्रॉपिन हार्मोन
  • (B) एस्ट्रोजन
  • (C) प्रोजस्ट्रॉन
  • (D) ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन
Multiple Choice
ID- 6746

52. मानव भ्रूण में आरंभिक अवस्था में सुस्पष्टत: (Distinctly) पाया जाता है

  • (A) गिल्स
  • (B) गिल छिद्र
  • (C) बाह्य कर्ण (पिन्ना)
  • (D) भौंहे (Eyebrows)
Multiple Choice
ID- 6751

53. मानव शरीर के विकास में एक्टोडर्म निम्न को बनाने के लिए उत्तरदायी होता है

  • (A) आँख का लेन्स
  • (B) तंत्रिका तंत्र
  • (C) स्वेद ग्रन्थियो
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6755

54. वर्तिब्रल कालम निम्न से व्युत्पन्न होता है

  • (A) एक्टोडर्म
  • (B) नर्व कॉर्ड
  • (C) एण्डोडर्म
  • (D) नोटोकॉर्ड
Multiple Choice
ID- 6759

55. फिट्स को प्लेसेन्टा से जोड़ने वाली रचना है

  • (A) अम्बिलिकल कॉर्ड
  • (B) एमनियॉन
  • (C) योक सैक
  • (D) कोरियान
Multiple Choice
ID- 6769

56. गर्भधारण की घटनाओं में, कारपस ल्यूटियम निम्न के प्रभाव से बनी रहती है

  • (A) LS
  • (B) FSH
  • (C) कोरियोनिक गोनैडोट्रॉपिन
  • (D) प्रोजेस्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 6770

57. भ्रूण के विकास के दौरान निम्न में से पहले क्या होता है?

  • (A) अंगो का विभेदन
  • (B) ऊतकों का विभेदन
  • (C) अंग तंत्रो का विभेदन
  • (D) कोशिकाओं का विभेदन
Multiple Choice
ID- 6771

58. जन्म के बाद, स्तन ग्रंथियों से कोलोस्ट्रम निकलता है, इसमें निहित होती है

  • (A) वसा और प्रोटीन्स की कम मात्रा
  • (B) प्रोटीन्स और वसा की कम मात्रा
  • (C) प्रोटीन्स व एन्टीबाडीस और कम वसा
  • (D) प्रोटीन्स व वसा और एन्टीबॉडीस की कम मात्रा
Multiple Choice
ID- 6772

59. नर जनन तंत्र की निम्न रचनाओं में से बेमेल को चुनें

  • (A) रेटे टेस्टिस
  • (B) ऐपीडीडायमिस
  • (C) वासा इफरेन्शिया
  • (D) इस्थमस
Multiple Choice
ID- 6773

60. सीमेंट का द्रव भाग, सेमाइनल प्लाज्मा, निम्न के द्वारा बनता है

  • (A) सेमाइनल वेसीकलस
  • (B) प्रोस्टेट, सेमाइनल वेसीकलस, बल्बोयूरेथ्रल ग्रंथि
  • (C) यूरेथ्रा, सेमाइनल वेसीकलस, प्रोस्टेट
  • (D) बल्बोयूरेथ्रल ग्रंथि
Multiple Choice
ID- 6774

61. एक स्वस्थ स्त्री के ओवा में परिपक्व ग्रॉफीयन फॉलीकल सामान्यत: उपस्थित होते है।

  • (A) ऋतु स्राव चक्र के 5-8 दिनों में
  • (B) ऋतु स्राव चक्र के 11-17 दिनों में
  • (C) ऋतु स्राव चक्र के 18-23 दिनों में
  • (D) ऋतु स्राव चक्र के 24-28 दिनों में
Multiple Choice
ID- 6775

62. स्पर्म की एक्रोसोमल क्रिया इसके कारण होती है

  • (A) इसकी ओवा की जोना पेल्यूसिडा के साथ सम्पर्क
  • (B) मादा के यूटेराइन वातावरण मे क्रियाएँ
  • (C) नर के ऐपीडीडायमल वातावरण में क्रियाएँ
  • (D) यूटेरस में एन्ड्रोजेन्स के उत्पादन
Multiple Choice
ID- 6776

63. सेमाइनल वेसीकल्स से निकली वाहिनी वास डिफरेंस में जाति है और यूरेथ्रा में इस रूप में खुलती है

  • (A) एपीडीडायमिस
  • (B) इजाक्यूलेटरी वाहिका
  • (C) इफरेन्ट वाहिका
  • (D) यूरेटर
Multiple Choice
ID- 6777

64. यूरेथ्रल मीटस (Urethral Meatus) संबंधित है।

  • (A) यूरिनोजेनाइटल वाहिनी
  • (B) वास डिफरेंस का यूरेथ्रा में खुलना
  • (C) यूरिनोजेनाइटल वाहिनी का बाह्य छिद्र
  • (D) यूरिनोजेनाइटल वाहिनी को घेरने वाली पेशियाँ
Multiple Choice
ID- 6778

65. मोरुला एक विकासशील अवस्था है

  • (A) जायगोट और ब्लास्टोसिस्ट के बीच की
  • (B) ब्लास्टोसिस्ट और गेस्टुला के बीच की
  • (C) इम्प्लान्टेशन के बाद की
  • (D) इम्पलान्टेशन और प्रसव के बीच की।
Multiple Choice
ID- 6779

66. ओव्यूलेशन के समय ओवम को ढँकने वाली झिल्ली होती है

  • (A) कोरोना रेडिएटा
  • (B) जोना रेडीएटा
  • (C) जोना पेल्यूसिडा
  • (D) कोरियॉन
Multiple Choice
ID- 6780

67. बारथोलिन्स ग्रीन्थियाँ स्थित होती है।

  • (A) मनुष्य में वेजाइना के दोनों ओर
  • (B) मनुष्य में वास डिफरेंस के दोनो ओर
  • (C) मनुष्य में पेनिस के दोनों ओर
  • (D) मनुष्य में फेलोपियन नली के दोनों ओर
Multiple Choice
ID- 7888

68. प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्रावन होता है -

  • (A) कॉर्पस कोलोसम से
  • (B) कॉर्पस यूटेरी से
  • (C) कॉर्पस ल्यूटियम से
  • (D) कॉर्पस एब्लीकेन्स से
Multiple Choice
ID- 7889

69. मानव मादा में गर्भकाल है -

  • (A) 30 दिन
  • (B) 90 दिन
  • (C) 9 माह
  • (D) 7 माह
Multiple Choice
ID- 7890

70. कोरक की गुहा कहलाती है -

  • (A) ब्लास्टोसील
  • (B) सीलोम
  • (C) आर्केन्ट्रान
  • (D) होमोसील
Multiple Choice
ID- 7891

71. स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहां होती हैं ?

  • (A) लीवर में
  • (B) अण्डकोष में
  • (C) किडनी में
  • (D) फेफडा़ में
Multiple Choice
ID- 7892

72. निम्नलिखित में त्वचा क्या बनाती है?

  • (A) एकटोडर्म
  • (B) एंडोडर्म
  • (C) मेसोडर्म
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 7893

73. निम्नलिखित में कौन पुरुषों में पाया जाता है -

  • (A) गर्भाशय
  • (B) भाग
  • (C) लेबिया मेजोरा
  • (D) काऊपर ग्रंथि
Multiple Choice
ID- 7894

74. प्रत्येक मासिक चक्र के दौरान अण्डोत्सर्जन होता है -

  • (A) दो अण्डाणुओं का
  • (B) एक अण्डाणु का
  • (C) दो से अधिक अण्डाणुओं का
  • (D) अण्डाणुओं का उत्सर्जन नहीं होता है
Multiple Choice
ID- 7895

75. अंडाशय में अंडाणुओं का निर्माण होता है-

  • (A) शुक्राणु जनन द्वारा
  • (B) अंड जनन द्वारा
  • (C) दोनों के द्वारा
  • (D) इनमें किसी के द्वारा नहीं
Multiple Choice
ID- 7896

76. अंडाणुओं का निर्माण होता है-

  • (A) जनन इंडोथिलियम से
  • (B) जननी एलिथिलियम से
  • (C) जनन मिजोथिलियम से
  • (D) अंतराली कोशिकाओं से
Multiple Choice
ID- 7897

77. अंडाशय से अंडाणु के बाहर निकलने की क्रिया कहलाती है-

  • (A) उत्सर्जन
  • (B) अण्डजनन
  • (C) अंडोत्सर्जन
  • (D) स्खलन
Multiple Choice
ID- 7898

78. निम्नलिखित में अल्पकालिक अंतः स्रावी ग्रंथि का कार्य करता है-

  • (A) अंडाशय
  • (B) वृषण
  • (C) माफी पुटक
  • (D) कॉर्पस ल्युटियम
Multiple Choice
ID- 7899

79. शुक्रजनक नलिका में पाए जाने वाले पोषक कोशिकाओं को कहते हैं-

  • (A) सर्टोली कोशिकाएं
  • (B) लीडिंग कोशिका
  • (C) स्पर्मेटागोनियल कोशिका
  • (D) एपिथीलियम कोशिका
Multiple Choice
ID- 7900

80. प्राइमरी स्पर्मेटोसाइट से बनने वाले शुक्राणुओं की संख्या होती है-

  • (A) 8
  • (B) 4
  • (C) 3
  • (D) 1
Multiple Choice
ID- 7901

81. द्विगुणित है-

  • (A) अंड
  • (B) पराग
  • (C) A और B दोनों
  • (D) युग्मनज
Multiple Choice
ID- 7902

82. किस हार्मोन द्वारा अंडोत्सर्ग नियंत्रित होता है ?

  • (A) TSH
  • (B) ACTH
  • (C) ADH
  • (D) FSH तथा LH
Multiple Choice
ID- 7903

83. सर्टोली कोशिकाएं पाई जाती हैं-

  • (A) यकृत में
  • (B) वृषणों में
  • (C) अंडाशय में
  • (D) अग्न्याशयी ग्रंथि में
Multiple Choice
ID- 7904

84. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ?

  • (A) अनिषेचित अंड
  • (B) सहायक कोशिका
  • (C) एंटीपोडल्स
  • (D) द्वितीयक केंद्रक
Multiple Choice
ID- 7905

85. जीवो में प्रजनन की क्रिया होती है-

  • (A) जीवो की संख्या में वृद्धि के लिए
  • (B) पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता बनाए रखने के लिए
  • (C) अपनी जाति के जीवो को बनाए रखना
  • (D) A, B एवं C तीनों
Multiple Choice
ID- 7906

86. नरमे वृषणकोष स्थित रहता है -

  • (A) वक्ष गुहा में
  • (B) उदर गुहा में
  • (C) उदर गुहा के बाहर
  • (D) अंडाशय में
Multiple Choice
ID- 7907

87. नर में पाया जाने वाला प्रमुख जनन अंग है -

  • (A) वृषणकोष
  • (B) वृषण
  • (C) शुक्र नलिकाएं
  • (D) अधिवृषण
Multiple Choice
ID- 7908

88. शुक्राणु के मध्य भाग का निर्माण होता है-

  • (A) केंद्रक से
  • (B) सेंट्रियोल से
  • (C) माइट्रोकांड्रिया से
  • (D) एक्सोनियम से
Multiple Choice
ID- 7909

89. लीडिग कोशिकाएं पाई जाती है-

  • (A) यकृत में
  • (B) वृषणों में
  • (C) वृक्क में
  • (D) आंत में
Multiple Choice
ID- 7910

90. मानव में निषेचन होता है -

  • (A) गर्भाशय में
  • (B) योनि में
  • (C) अंडाशय में
  • (D) फेलोपियन नलिका में
Multiple Choice
ID- 7912

91. प्राथमिक लैंगिक जनन अंग है-

  • (A) अधिवृषण
  • (B) शुक्रवाहक
  • (C) वृषण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7913

92. टेस्टोस्टरॉन हार्मोन का उत्पादन होता है-

  • (A) अंडाशय द्वारा
  • (B) वृषण द्वारा
  • (C) जनन ग्रंथियां द्वारा
  • (D) गर्भाशय द्वारा
Multiple Choice
ID- 7914

93. नर एवं मादा युग्मक के संयोजन से बनता है-

  • (A) अंडाणु
  • (B) शुक्राणु
  • (C) वीर्य
  • (D) युग्मनज
Multiple Choice
ID- 7915

94. प्रोस्टेट ग्रंथिओं से उत्पन्न होता है-

  • (A) हार्मोन
  • (B) एंजाइम
  • (C) एक प्रकार का द्रव
  • (D) वीर्य
Multiple Choice
ID- 7916

95. पुरुष की एक अतिरिक्त जनन ग्रंथि हैं-

  • (A) प्रोस्टेट ग्रंथि
  • (B) शुक्राशय
  • (C) काऊपर ग्रंथि
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 7918

96. अंडाशय द्वारा उत्पन्न मादा युग्मक है-

  • (A) शुक्राणु
  • (B) अंडवाहिनी
  • (C) अंडाणु
  • (D) प्रोस्टेट
Multiple Choice
ID- 7921

97. गर्भाशय एक होता है, जो कहलाता है-

  • (A) फिसब्री
  • (B) इस्थमस
  • (C) एम्पुला
  • (D) वूम्ब
Multiple Choice
ID- 7922

98. बुलवाउरेथ्राल ग्रंथि स्थित होती है-

  • (A) वृषण के निकट
  • (B) यूरेथ्रा के समीप
  • (C) अधिवृषण के नीचे
  • (D) प्रोस्टेट ग्रंथिओं के नीचे
Multiple Choice
ID- 7924

99. शुक्राणुओं के परिपक्वन कौन होते हैं-

  • (A) वृषण से
  • (B) शुक्रवाहिका में
  • (C) अधिवृषण में
  • (D) शुक्राशय में
Multiple Choice
ID- 7925

100. अंडवाहिनी का अंतिम भाग कहलाता है-

  • (A) इस्थमस
  • (B) एम्पुला
  • (C) फिम्ब्री
  • (D) इनफन्डीबुलम
Multiple Choice
ID- 7927

101. इफंडिबुलम में अंगुलाकार प्रवर्ध कहलाते हैं-

  • (A) फिम्ब्री
  • (B) एम्पुला
  • (C) इस्थमस
  • (D) इनमें से कोई नहींइनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7929

102. योनि द्वार पर आया एक पतली झिल्ली से ढका होता है जिसे कहते हैं-

  • (A) क्लाइटोरिस
  • (B) मेजोरा
  • (C) इस्थमस
  • (D) हायमन
Multiple Choice
ID- 7937

103. सर्टोली कोशिकाओं का नियमन कौन से पिट्यूटरी हार्मोन से होता है ?

  • (A) FSH
  • (B) GH
  • (C) प्रोलैक्टिन
  • (D) LH
Multiple Choice
ID- 7938

104. मानवों में वह कौन-सी भ्रूणबाह्य झिल्ली है, जिसके द्वारा गर्भाशय के भीतर भ्रूण का शुष्कन नहीं हो पाता है?

  • (A) जरायु
  • (B) अपरापोषिका
  • (C) पितक कोश
  • (D) उल्ब
Multiple Choice
ID- 7940

105. रजोधर्म के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन गलत है -

  • (A) सामान्य रजोधर्म के दौरान लगभग 40ml रक्त नष्ट हो जाता है
  • (B) रज आसानी से थक्का बन जाता है
  • (C) स्त्री में रजोनिवृत्ति पर गोनेडोट्रॉपिक हार्मोन में विशेष रूप से आकस्मिक वृद्धि हो जाती है
  • (D) रजोधर्म के आरंभ होने को 'रजोदर्शन' कहते हैं
Multiple Choice
ID- 7942

106. मानवों में प्रथम अर्धसूत्री विभाजन के बाद जनन कोशिकाएं किसके रूप में विभेदित हो जाते हैं ?

  • (A) प्राथमिक प्रशुक्राणुजन
  • (B) द्वितीयक प्रशुक्राणुजन
  • (C) प्रशुक्राणु
  • (D) शुक्राणुजन
Multiple Choice
ID- 7944

107. एक नियमित चक्र वाली स्त्री में रजोधर्म ना होने का मुख्य कारण है -

  • (A) अण्ड का निषेचन
  • (B) हाइपरट्राफिकल एण्डोमीट्रीयम स्तर का बना रहता हैं
  • (C) रक्त धारा में लिंगय हार्मोन्स की उच्च मात्रा
  • (D) सविकसित काॅर्पस ल्यूटियम धारण किए रहना
Multiple Choice
ID- 7945

108. एक व्यस्क मनुष्य के वृषण में शुक्राणु का निर्माण करने वाली शुक्र जानिए अवस्थाओं का सही क्रम है -

  • (A) स्पर्मेटोसाइट-स्पर्मेटोगोनिया-स्पर्मेटिड-शुक्राणु
  • (B) स्पर्मेटिड-स्पर्मेटोसाइट-स्पर्मेटोगोनिया-शुक्राणु
  • (C) स्पर्मेटोसाइट-स्पर्मेटिड-स्पर्मेटोगोनिया-शुक्राणु
  • (D) स्पर्मेटोगोनिया-स्पर्मेटोसाइट-स्पर्मेटिड-शुक्राणु
Multiple Choice
ID- 7947

109. 16 कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है?

  • (A) गैस्ट्रूला
  • (B) माॅरूला
  • (C) ब्लास्टोमीयर
  • (D) ब्लास्टुला
Multiple Choice
ID- 7950

110. शशक, मनुष्य एवं अन्य प्लेसेण्टल स्तनियों में अंडे का निषेचन होता है-

  • (A) अंडाशय में
  • (B) फैलोपियन नलिकाओं में
  • (C) सर्विक्स में
  • (D) गर्भाशय में
Multiple Choice
ID- 7951

111. शुक्रवाहिका वे नलिकाएं है जो फैली होती है-

  • (A) वृषण पालिकाओं से वृषण जालिका तक
  • (B) वृषणजालिका से शुक्रवाहक तक
  • (C) शुक्रवाहक से अधिवृषण तक
  • (D) अधिवृषण से मूत्रमार्ग तक
Multiple Choice
ID- 7953

112. यदि किसी कारणवश मनुष्य के जनन तंत्र में अपवाही नलिकाएं बंद हो जाएं, तो युग्मकों का स्थानांतरण नहीं होगा-

  • (A) एपीडीडाइमिस से शुक्रवाहिनी को
  • (B) अंडाशय से गर्भाशय को
  • (C) योनि से गर्भाशय को
  • (D) वृषणों से एपिडिडाइमिस को
Multiple Choice
ID- 7954

113. सर्टोली कोशिकाएं सहायक है-

  • (A) एंजाइम उत्पादन में
  • (B) अंड निर्माण में
  • (C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में
  • (D) अंडाणुओं के परिपक्वन
Multiple Choice
ID- 7956

114. अंडाणु के भेदने से पूर्व शुक्राणु का परिपक्वन कहलाता है-

  • (A) कैपेसिटेसन
  • (B) शुक्राणु जनन
  • (C) शुक्राणु
  • (D) शुक्राणु को चित्र
Multiple Choice
ID- 7957

115. एक्रोसोम का निर्माण होता है-

  • (A) माइट्रोकांड्रिया द्वारा
  • (B) केंद्रक द्वारा
  • (C) गॉल्जीकाय द्वारा
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7958

116. गोनेडोटरोपिन हार्मोन्स है -

  • (A) FSH तथा LH
  • (B) MSH
  • (C) GH
  • (D) ADH
Multiple Choice
ID- 7959

117. स्तन ग्रंथियां व्युत्पन्न है-

  • (A) स्वेद ग्रंथियों के
  • (B) वसीय उत्तक के
  • (C) हेयर फॉलिकिल के
  • (D) सिवेसियस ग्रंथि के
Multiple Choice
ID- 7960

118. शुक्राणु जनन प्रेरित होता है-

  • (A) FSH द्वारा
  • (B) ACTH द्वारा
  • (C) ICSH द्वारा
  • (D) ATH द्वारा
Multiple Choice
ID- 7962

119. एक्रोसोम से स्रावित होता है-

  • (A) हाइलुरोनिक अम्ल
  • (B) हाइलुरोनिडेज
  • (C) TSH
  • (D) फर्टिलाइजिन
Multiple Choice
ID- 7963

120. कॉर्पस ल्यूटेनियम से स्रावित होता है -

  • (A) LH
  • (B) प्रोजेस्ट्रॉन
  • (C) एस्ट्रोजन
  • (D) FSH
Multiple Choice
ID- 7965

121. मुख्यतः कौन से प्रकार के हार्मोन, मानव में मासिक चक्र को निर्धारित करते हैं-

  • (A) FSH
  • (B) LH
  • (C) FSH, LH, एस्ट्रोजन
  • (D) प्रोजेस्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 7967

122. निम्न में से कौन सा हार्मोन मनुष्य के अपरा से स्रावित नहीं होता है ?

  • (A) ह्यूमन कोरियोनिक गोनेडोट्रोपीन
  • (B) प्रोलैक्टिन
  • (C) एस्ट्रोजन
  • (D) प्रोजेस्टीरॉन
Multiple Choice
ID- 7969

123. फैलोपियन नलिका का अंडाशय से निकटस्थ भाग होता है-

  • (A) संकीर्ण पथ
  • (B) वायुकोष्ठीका
  • (C) गर्भाशय ग्रीवा
  • (D) तुम्बिका
Multiple Choice
ID- 7971

124. गर्व की प्रथम गति तथा इसके सिर पर बालों की उपस्थिति प्राय: गर्भावस्था के किस माह के दौरान अनुभव होती है ?

  • (A) चौथे माह के
  • (B) पांचवें माह के
  • (C) छठे माह के
  • (D) तीसरे माह के
Multiple Choice
ID- 7973

125. निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रसव हेतु संकेतों की उत्पत्ति होती हैं ?

  • (A) केवल अपरा द्वारा
  • (B) अपरा तथा पूर्ण विकसित गर्भ द्वारा
  • (C) मातृ पिट्यूटरी से स्रावित ऑक्सीटॉसिन द्वारा
  • (D) केवल पूर्ण विकसित गर्भ द्वारा
Multiple Choice
ID- 7975

126. स्त्री में भ्रूणीय निष्कासन प्रतिवर्तन प्रेरित होता है-

  • (A) उल्ब द्रव द्वारा उत्पन्न दाब से
  • (B) पिट्यूटरी ग्रंथि से ऑक्सीटोसिन हार्मोन के निर्मोचन द्वारा
  • (C) पूर्ण विकसित भ्रूण तथा अपना द्वारा
  • (D) दुग्ध ग्रंथियों के विभेदन द्वारा
Multiple Choice
ID- 7976

127. नर हार्मोन की उत्पत्ति कहां से होती है ?

  • (A) अंडाशय
  • (B) शुक्राणु
  • (C) वृषण
  • (D) वृक्क
Multiple Choice
ID- 7977

128. एकोसोम इनमें से किसका संभाग है ?

  • (A) मानव शुक्राणु के सिर का
  • (B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का
  • (C) प्रारंभिक डिंबाणुजनकोशिका का
  • (D) ब्लास्टोसिस्ट का
Multiple Choice
ID- 7978

129. एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है -

  • (A) 4000
  • (B) 400
  • (C) 40
  • (D) 365