1. सरतोली कोशिकाएं जिस पिट्यूटरी हार्मोन द्वारा नियमित होती है, उसे कहते है
(A) LH
(B) FSH
(C) GH
(D) प्रोलेक्टिन
Multiple Choice
ID- 6676
2. यदि किसी कारण से मनुष्य के जनन तंत्र की वासा इफरेंशिया बंद हो जाती है, तो गैमिट्स का संवहन यहां से नहीं होगा
(A) टेस्टिस से एपीडीडायमिस
(B) एपीडीडायमिस से वांस डिफरेंस
(C) ओवरी से यूटेरस
(D) वेजाइना से यूटेरस
Multiple Choice
ID- 6677
3. मनुष्य में सेमाइनल प्लाज्मा निम्न से भरपूर होती है
(A) फ्रक्टोस और कैल्शियम, परंतु एंजाइम्स नहीं होते हैं
(B) ग्लूकोज और कुछ एंजाइम्स, परंतु कैल्शियम नहीं होता है
(C) फ्रक्टोस और कुछ एंजाइम्स, परंतु कैल्शियम कम होता हैं
(D) फ्रक्टोस, कैल्शियम और कुछ एंजाइम्स सोते हैं
Multiple Choice
ID- 6678
4. प्रोस्टेट ग्रंथि से स्रावण का कार्य है
(A) स्पर्म की सक्रियता को कम करना
(B) स्पर्म को आकर्षित करना
(C) स्पर्म सक्रियता को प्रोत्साहित करना
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6679
5. एपीडीडायमिस का वह सिरा जो टेस्टिस के शीर्ष पर होता है कहलाता है
(A) कॉडा एपीडीडायमिस
(B) वास डिफरेंस
(C) केप्यूट एपीडीडायमिस
(D) गूबेरनाक्यूलम
Multiple Choice
ID- 6680
6. प्रोटेस्ट ग्रंथियां इनके नीचे स्थित होती हैं
(A) गूबेरनाक्यूलम
(B) सेमाइनल वेसीकल्स
(C) एपीडीडायमिस
(D) बल्बोयूरेथ्रल ग्रन्थि
Multiple Choice
ID- 6681
7. स्क्रोटम का तापमान जो वृषण के क्रियात्मक रहने हेतु आवश्यक होता है, सदैव शरीर के तापमान से लगभग ........... कम होता है।
(A) 2°C
(B) 4°C
(C) 6°C
(D) 8°C
Multiple Choice
ID- 6682
8. ओव्यूलेशन के बाद मैमल्स की ओवरी का कौन सा भाग एक अत्यंत स्रावी ग्रंथि की तरह कार्य करता है?
(A) स्ट्रोमा
(B) जरमाइनल उपकला
(C) वाइटेलाइन झिल्ली
(D) ग्राफियन फॉलिकल
Multiple Choice
ID- 6683
9. मादा बाह्य जेनाइटेलिआ में होते है
(A) ओवरी, स्तन ग्रंथि, मोंस न्यूबिस
(B) क्लाइटोरिस, लेबिया मेजोरा
(C) मोंस न्यूबिस, क्लाइटोरिस, लेबिया मेजोरा
(D) लेबिया मेजोरा, ओवरी, स्तन ग्रंथि
Multiple Choice
ID- 6684
10. यूटेरस का निचला संकरा सिरा कहलाता है
(A) यूरेथ्रा
(B) सरविक्स
(C) क्लाइटोरिस
(D) वल्वा
Multiple Choice
ID- 6685
11. ओवरी में हम पा सकते है
(A) प्राथमिक फॉलीकन, रक्त वाहिनियाँ
(B) ग्राफियन फॉलीकल
(C) कॉरपस ल्यूटियम
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6686
12. एक प्राथमिक स्परमेटोसाइट मे 2n = 16 है, जो प्रथम अर्द्ध सूत्री विभाजन की मेटाफेज में है प्रत्येक द्वितीयक स्परमेटोसाइट मे क्रोमेटिड की संख्या कुल कितनी होगी
(A) 16
(B) 24
(C) 32
(D) 8
Multiple Choice
ID- 6687
13. मनुष्यों में पहले मियोटीक विभाजन का अन्त में नर जर्म कोशिकाएं इनमे विभेदित होगी
(A) स्परमेटिड
(B) स्परमेटोगोनिया
(C) प्राथमीक स्परमेटोसाइट्स
(D) द्वितीयक स्परमेटोसाइट्स
Multiple Choice
ID- 6688
14. मनुष्य के स्पर्म की पूंछ का मुख्य भाग (principal tail price) निम्न प्रकार की माइक्रोट्यूब्यूलर व्यवस्था को दर्शाता है
(A) 7+2
(B) 9+2
(C) 11+2
(D) 13+2
Multiple Choice
ID- 6689
15. स्परमेटोजेनेसिस में क्रोमोसोम का न्यूनकारी विभाजन इनके परिवर्तन के दौरान होता है।
(A) स्परमेटोगोनिया से प्राथमिक स्परमेटोसाइट्स
(B) प्राथमिक स्परमेटोसाइट्स से द्वितीयक स्परमेटोसाइट्स
(C) द्वितीयक स्परमेटोसाइट्स से स्परमेटिड्स
(D) स्परमेटिड्स से स्पर्म
Multiple Choice
ID- 6690
16. स्पर्म के फिजियोलॉजीकल परिपक्वन के समय उसकी गतिशीलत और निषेचन की क्षमता यहाँ बढ़ जाती है।
(A) सेमिनीफेरस नलिकाएँ
(B) वासा इफेरेन्शिया
(C) ऐपीडीडायमिस
(D) वेजाइना
Multiple Choice
ID- 6691
17. ओवरी से निम्न में से क्या मुक्त होता है?
(A) प्राथमिक ऊसाइट
(B) द्वितियक ऊसाइट
(C) ग्राफियन फॉलीकल्स
(D) ऊगोनियन
Multiple Choice
ID- 6699
18. एक मनुष्य की मादा में जीवन की कौन सी अवस्था में यूजेनेसिस प्रारंभ होती है?
(A) यौवनावस्था पर
(B) मेनार्च के दौरान
(C) मेनोपॉज के दौरान
(D) भ्रूणीय विकास के दौरान
Multiple Choice
ID- 6701
19. ओव्यूलेशन के बाद ग्राफियन फॉलीकल इमसें परिवर्तित हो जाती है।
(A) कॉरपस एट्रेसिया
(B) कॉरपस कैलोसम
(C) कॉरपस ल्यूटियम
(D) कॉरपस एल्बीकेन्स
Multiple Choice
ID- 6702
20. सेमिनि फेरस नलिकाओं की गुहा में सरटोली कोशिकाओं द्वारा स्परमेटोजोआ को मुक्त करने की विधि कहलाती है
(A) स्परमियोलेनेसिस
(B) स्परमेटोजेनेसिस
(C) स्परमेरोसाइटोजनेसिस
(D) स्परमिएशन
Multiple Choice
ID- 6705
21. स्पर्म के मध्य भाग में होता है
(A) प्रोटीन्स
(B) माइटोकान्ड्रिया
(C) सेन्टियोल
(D) केन्द्रक
Multiple Choice
ID- 6706
22. ओक्यूलेशन के तत्काल बाद, मैमेलीयन अण्ड एक झिल्ली से ढंका होता है, उसे कहते है
(A) कोरियॉन
(B) जोना पेल्यूसिडा
(C) कोरोना रेडिएटा
(D) वाइेटलाइन झिल्ली
Multiple Choice
ID- 6707
23. कॉरपस ल्यूटियम निम्न से विकसित होती है।
(A) ग्राफियन फॉलीकल
(B) नेफ्रोस्टोम
(C) ऊसाइट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6708
24. स्परमटोजेनेसिस निम्न के द्वारा प्रेरित होती है
(A) FSH
(B) ICSH
(C) STH
(D) ATH
Multiple Choice
ID- 6709
25. ऊसाइट में द्वितियक परिपक्वन होता है
(A) ओवरी में
(B) उदरगुहा में
(C) फेलोपियन नली में
(D) यूटेरस में
Multiple Choice
ID- 6710
26. ऊजेनेसिस की कौन सी अवस्था मे पहली पोलर बॉडी बनती है?
(A) 1st मियोसिस
(B) 2nd माइटोसिस
(C) 1st माइटोसिस
(D) विभेदन
Multiple Choice
ID- 6711
27. स्परोमेटोजेनेसिस मे, परिपक्वन अवस्था मे होता है।
(A) स्परमेटोगोनिया की प्राथमिक स्परमेटोसाइट में वृद्धि
(B) माइटोसिस द्वारा गोनोसाइट्स से स्परमेटोगोनिया का बनना
(C) मियोसिस द्वारा प्राथमिक स्परमेटोसाइट्स से स्परमेटिड्स का बनना
(D) मियोसिस के द्वारा स्परमेटोसाइट्स से ऊगोनिया का बनना
Multiple Choice
ID- 6712
28. नर गोनेड्स की निम्न में से कौन सी कोशिकाओं का समूह अगुणित कोशिकाओं को दर्शाता है?
(A) स्परमेटोगोनिया कोशिकाओं
(B) जरमाइनल उपकाल कोशिकाएं
(C) द्वितीयक स्परमेटोसाइटस
(D) प्राथमिक स्परमेटोसाइटस
Multiple Choice
ID- 6713
29. ऊजेनेसिस में अगुणित अण्ड स्पर्म से कौन सी अवस्था मे निषचित होता है ?
(A) प्राथमिक ऊसाइट
(B) द्वितीयक ऊसाइट
(C) ऊगोनियम
(D) ओवम
Multiple Choice
ID- 6714
30. एक साधारण ऋतु स्राव चक्र में निम्न में से कौन सी एक घटना समय अवधि के साथ सही मेल खाती है?
(A) अण्ड का मुक्त होना : 5वाँ दिन
(B) एण्डोमेट्रीयम का पुन: बनना : 5-10 दिन
(C) एण्डोमिट्रीयम इम्पलान्टेशन के लिये पोषक तत्व स्रावित करती हैः 11-18 दिन
(D) प्रोजेस्ट्रॉन स्तर का बढ़ना : 1-15 दिन
Multiple Choice
ID- 6715
31. उस हार्मोन का नाम बताओ जिसकी ऋतु स्रावण मे कोई भुमिका नही होती है?
(A) LH
(B) FSH
(C) एस्ट्राडिआल
(D) TSH
Multiple Choice
ID- 6716
32. एक स्त्री के लिए ऋतु स्रवण के शुरू के दिन से लकर गर्भ धारण करने की अधिकतम संभावना का समय .......... है
(A) 1 ला दिन
(B) 4 था दिन
(C) 14वाँ दिन
(D) 26वां दिन
Multiple Choice
ID- 6717
33. मनुष्य के 28 दिन के ओवेरियन चक्र में, ओव्यूलेशन होता है
(A) चक्र के पहले दिन
(B) चक्र के 14वें दिन
(C) चक्र के 5वें दिन
(D) चक्र के 28वें दिन
Multiple Choice
ID- 6718
34. मनुष्य की मादा में सामान्यतः ऋतु स्राव चक्र के दौरान ओव्यूलेशन होता है
(A) मध्य स्रावी प्रावस्था में
(B) स्रावी प्रावस्था (Secretory phase) के अन्त के तत्काल पहले
(C) प्रोलोफरेटिव प्रावस्था के आरंभ में
(D) प्रोलोफरेटिव प्रावस्था के अन्त में
Multiple Choice
ID- 6719
35. ऋतु स्राव चक्र की वह अवस्था जो 7-8 दिनों के लिए होता है
(A) फॉलीवयूलर प्रावस्था
(B) ओव्यूलेटरी प्रावस्था
(C) ल्यूटियल प्रावस्था
(D) ऋतु स्राव
Multiple Choice
ID- 6720
36. एण्डोमेट्रियम की मरम्मत निम्न द्वारा होती है
(A) LH
(B) FSH
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोलेक्टीन
Multiple Choice
ID- 6721
37. एक मानव मादा, रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) की अवस्था में इस उम्र के आर पास पहुंचती है
(A) 50 साल
(B) 15 साल
(C) 70 साल
(D) 25 साल
Multiple Choice
ID- 6722
38. मानव मादा के लिए निम्न में से क्या गलत है?
(A) ऋतु स्राव चक्र लगभग 28 दिनों का होता है
(B) मेनोपॉज 45-55 साल की उम्र में होता है
(C) गर्भावस्था के दौरान निकले हुए अण्ड मर जाते है
(D) ऋतु स्राव लगभग 4 दिनों तक चलता है
Multiple Choice
ID- 6723
39. मेनोपॉज पर मूत्र में इसका उत्सर्जन बढ़ जाता है
(A) FSH
(B) STH
(C) MSH
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6724
40. मनुष्य की वयस्क मादाओ में ऑक्सीटोसिन
(A) पिट्यूटरी को वेसोप्रेसिन स्रावित करने के लिए प्रेरित करता है
(B) प्रसव के समय शक्तिशाली यूटेराइन संकूचनों को उत्पन्न करता है
(C) अग्र पिट्यूटरी द्वारा स्रावित होता है
(D) स्तन ग्रंथियों की वृद्धि को प्रोत्साहित करता है
Multiple Choice
ID- 6725
41. स्पर्मस् का निम्न में इनकी गति शीलता और निषेचन क्षमता बढ़ने के साथ फिजायोलॉजीकल परिपक्वन होता है
(A) सेमिनिफेरस नलिकाएँ
(B) वासा इफेरेन्शिया
(C) एपीडीडायमिस
(D) वेजाइना
Multiple Choice
ID- 6726
42. ग्रेन्यू लस पदार्थ की एक क्रिया जो जो ना पेल्यूसिडा को कड़ा बनाती है और पॉलीस्पर्मी के बंद होने को सुनिश्चित करती है
(A) एक्रोसोमल क्रिया
(B) कॉरटीकल क्रिया
(C) एक्रोसीन क्रिया
(D) बाइन्डिन क्रिया
Multiple Choice
ID- 6727
43. ओवम में भेदन के पहले स्पर्म की तैयारी है
(A) स्परमिएशन
(B) कॉरतीकल क्रिया
(C) स्परमियोजेनेसिस
(D) कैपासिटेशन
Multiple Choice
ID- 6728
44. माइटाटिक विभाजन के बाद जायगोट से सफलतापूर्वक 8-16 कोशिकाओं के ठोस समूह का बजना कहलाता है।
(A) ब्लास्टुला
(B) गेस्टुला
(C) मोरूला
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Multiple Choice
ID- 6736
45. क्लीवेज माइटोसिस से इसके न होने के कारण अलग होता है
(A) संश्लेषित प्रावस्था
(B) वृद्धि प्रावस्था
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Multiple Choice
ID- 6737
46. स्पर्म का कौन-सा भाग अण्ड झिल्ली को भेदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
(A) एलोसोम
(B) पूँछ
(C) ऑटोसोम
(D) एक्रोसोम
Multiple Choice
ID- 6738
47. अण्ड को क्रियाशील बनाने के अलावा स्पर्म की एक अन्य भुमिका निम्न कों अण्ड तक ले जाने की होती है।
(A) RNA
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) DNA
(D) राइबोसोम्स
Multiple Choice
ID- 6739
48. गर्भावस्था के किस माह के दौरान फिटास की पहली गतिशीलता और उसके सिर पर बाल दिखाई देते है?
(A) चौथे माह में
(B) पांचवे माह में
(C) छठे माह में
(D) तीसरे माह में
Multiple Choice
ID- 6740
49. फिटस को पोषण और ऑक्सीजन इसके द्वारा मिलती है
(A) एलेनटॉइस
(B) प्लेसेन्टा
(C) योक सैक
(D) कोरियॉन
Multiple Choice
ID- 6741
50. गेस्टुला वह भ्रुणीय अवस्था है जिसमे
(A) क्लीवेज होता है
(B) ब्लास्टोसिल बनता है
(C) जरमाइनल परते बनाती है
(D) विलाई बनता है
Multiple Choice
ID- 6742
51. गर्भावस्था के दौरान मूत्र परिक्षण मे निम्न की उपस्थिति ज्ञात की जाती है।
(A) ह्यूमन कोरियोनिक गोनैडोट्रॉपिन हार्मोन
(B) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजस्ट्रॉन
(D) ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन
Multiple Choice
ID- 6746
52. मानव भ्रूण में आरंभिक अवस्था में सुस्पष्टत: (Distinctly) पाया जाता है
(A) गिल्स
(B) गिल छिद्र
(C) बाह्य कर्ण (पिन्ना)
(D) भौंहे (Eyebrows)
Multiple Choice
ID- 6751
53. मानव शरीर के विकास में एक्टोडर्म निम्न को बनाने के लिए उत्तरदायी होता है
(A) आँख का लेन्स
(B) तंत्रिका तंत्र
(C) स्वेद ग्रन्थियो
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6755
54. वर्तिब्रल कालम निम्न से व्युत्पन्न होता है
(A) एक्टोडर्म
(B) नर्व कॉर्ड
(C) एण्डोडर्म
(D) नोटोकॉर्ड
Multiple Choice
ID- 6759
55. फिट्स को प्लेसेन्टा से जोड़ने वाली रचना है
(A) अम्बिलिकल कॉर्ड
(B) एमनियॉन
(C) योक सैक
(D) कोरियान
Multiple Choice
ID- 6769
56. गर्भधारण की घटनाओं में, कारपस ल्यूटियम निम्न के प्रभाव से बनी रहती है
(A) LS
(B) FSH
(C) कोरियोनिक गोनैडोट्रॉपिन
(D) प्रोजेस्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 6770
57. भ्रूण के विकास के दौरान निम्न में से पहले क्या होता है?
(A) अंगो का विभेदन
(B) ऊतकों का विभेदन
(C) अंग तंत्रो का विभेदन
(D) कोशिकाओं का विभेदन
Multiple Choice
ID- 6771
58. जन्म के बाद, स्तन ग्रंथियों से कोलोस्ट्रम निकलता है, इसमें निहित होती है
(A) वसा और प्रोटीन्स की कम मात्रा
(B) प्रोटीन्स और वसा की कम मात्रा
(C) प्रोटीन्स व एन्टीबाडीस और कम वसा
(D) प्रोटीन्स व वसा और एन्टीबॉडीस की कम मात्रा
Multiple Choice
ID- 6772
59. नर जनन तंत्र की निम्न रचनाओं में से बेमेल को चुनें
(A) रेटे टेस्टिस
(B) ऐपीडीडायमिस
(C) वासा इफरेन्शिया
(D) इस्थमस
Multiple Choice
ID- 6773
60. सीमेंट का द्रव भाग, सेमाइनल प्लाज्मा, निम्न के द्वारा बनता है