11. निम्न में से कौन औषधियों के देशज तंत्र में भूमिका निभाता है ?
(A) पादप प्रजनन
(B) मत्स्यिकी
(C) मधुमक्खी पालन
(D) MOET
Multiple Choice
ID- 7644
12. 'एपीकल्चर' से तात्पर्य है
(A) ऊतक संवर्धन
(B) पिसीकल्चर
(C) मधुमक्खी पालन
(D) पशुपालन
Multiple Choice
ID- 7646
13. फूल आने के समय, मधुमक्खी के छत्तों को फसलीय खेतों में रखने से बढ़ता है
(A) फसल उत्पादन
(B) मधु उत्पादन
(C) खरपतवार उत्पादन
(D) (a) व (b) दोनों
Multiple Choice
ID- 7648
14. कृत्रिम वीर्यसेचयन में होता है
(A) उत्तम अण्डोत्सर्जन
(B) वीर्य संग्रहण
(C) अण्डों का संग्रहण
(D) भ्रणों का संग्रहण
Multiple Choice
ID- 7649
15. जलकृषि निम्न का पालन और प्रबंधन है
(A) मोलस्का और क्रस्टेशिया
(B) केवल ताजे पानी की मछलियों
(C) आर्थिक रूप से उपयोगी जलीय पौधे और जन्तुओं
(D) केवल जलीय पौधे
Multiple Choice
ID- 7651
16. पंजाब में विकसित भेड़ की एक नई नस्ल हिसारडेल निम्न के संकरण से प्राप्त हुई है
(A) मेरिनो रेम और बीकानेरी ऐवी
(B) एसेल रेम और व्हाइट लैग हॉर्न ऐवी
(C) रोड आयलैण्ड रेम और व्हाइट लैग हार्न ऐवी
(D) कोचीन रेम और गैगूस ऐवी
Multiple Choice
ID- 7692
17. पशुधन प्रजनन प्रयोगों में निम्न में से कौन सी अवस्था को प्रतिनियुक्त माता में स्थानान्तरित किया जाता है
(A) अनिषेचित अण्डे
(B) निषेचित अण्डे
(C) 8-32 कोशिकीय भ्रूण
(D) हिमीकृत वीर्य
Multiple Choice
ID- 7693
18. 'लीन मीट' या वसाहीन माँस को उच्च गुणवत्ता का माना जाता है, क्योंकि इसमें होता है
(A) कम परंतु आसानी से पचने वाली प्रोटीन
(B) कम लिपिड अंश
(C) अधिक वसा जो माँस को नरम बनाता है
(D) अधिक समय तक रखा जाने वाला क्योंकि इसमें संक्रमण की आशंका कम होती है।
Multiple Choice
ID- 7696
19. तीन कार्प मछलियाँ, कतला, लेबियो और सिरहिनस को एक ही तालाब में एक साथ वृद्धि करवाना आर्थिक रूप से अधिक किफायती है क्योंकि, उनमें होती है
(A) धनात्मक पारस्परिक क्रियाएँ
(B) सहभोजिता
(C) सहजीविता
(D) भोजन के लिये कई प्रतियोगिता नहीं
Multiple Choice
ID- 7702
20. एपिस डारसेटा है
(A) एक छोटी मक्खी
(B) चट्टानी मधुमक्खी
(C) यूरोपियन मक्खी
(D) भारतीय मक्खी
Multiple Choice
ID- 7705
21. उच्च दुग्ध उत्पादन करने वाली संकरित फ्राइसवाल गाय इनका उत्पाद है
(A) भूरी स्विस x साहीवाल
(B) फ्राइसिएन x साहीवाल
(C) होल्स्टीन x थरपारकर
(D) भूरी स्विस x रेड सिंधी
Multiple Choice
ID- 7707
22. जलकृषि में शामिल नहीं हैं
(A) झींगे
(B) मछलियाँ
(C) रेशम के कीड़े
(D) कवच मछलियाँ
Multiple Choice
ID- 7708
23. निम्न में से कौन सा मिलान सही है ?
(A) सेरीकल्चर - मछली
(B) एक्वाकल्चर - मच्छर
(C) एपीकल्चर - मधुमक्खी
(D) पिसीकल्चर - सिल्क मोथ
Multiple Choice
ID- 7711
24. वह संक्रामक और संचारित गंभीर जीवाणुजनित रोग जो पशुओं, भैंसों, घोड़ों, भेड़ों और बकरियों को प्रभावित करता है
(A) एन्थ्रेक्स
(B) रिन्डरपेस्ट
(C) टिक फीवर
(D) नेक्रोसिस
Multiple Choice
ID- 7713
25. होलस्टिन- फ्राइसिएन, भूरी स्विस और जर्सी, ये हैं
(A) गाय की विदेशी नस्लें
(B) बकरी की विदेशी नस्लें
(C) कुक्कुट की विदेशी नस्लें
(D) पशुपालन वैज्ञानिक
Multiple Choice
ID- 7714
26. निम्न में से कौन सी एक विदेशी कार्य जाति है ?
(A) लेबियो रोहिता
(B) सायप्रिनस कार्पियो
(C) लेबियो बाटा
(D) सिरहिनस मृगाला
Multiple Choice
ID- 7716
27. निम्न में से कौन सी एक पशु की नस्ल है ?
(A) आयरशायर
(B) घागस
(C) कड़कनाथ
(D) स्केम्पी
Multiple Choice
ID- 7717
28. निम्न में से कुक्कुट की कौन सी एक नस्ल इंग्लिश नस्ल नहीं है ?
(A) ससेक्स
(B) आस्ट्रालोप
(C) ओपिंगटॉन
(D) मिनोरका
Multiple Choice
ID- 7751
29. कुक्कुट का कवक रोग है
(A) कोकिडियोसिस
(B) कोराइजा
(C) एस्परजिलोसिस
(D) मार्क रोग
Multiple Choice
ID- 7752
30. मधु का मुख्य अवयव है
(A) कैल्शियम
(B) शर्करा
(C) प्रोटीन
(D) जल
Multiple Choice
ID- 7753
31. मधुमक्खी का उपयोग है
(A) परागण में सहयोग
(B) मधु मोम का उत्पादन
(C) मधु का उत्पादन
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 7754
32. निम्न में से कौन भारतीय पशुओं की एक अनावृष्टि (Drought) नस्ल है ?
(A) मालवी
(B) गिर
(C) साहीवाल
(D) देवनी
Multiple Choice
ID- 7755
33. निम्न में से कौन एक समुद्री मछली है ?
(A) रोहू
(B) हिल्सा
(C) कतला
(D) कॉमन कार्य
Multiple Choice
ID- 7756
34. निम्न में से गलत कथन का चयन करें ।
(A) मधुमक्खी पालन, किसानों को पैसा कमाने का एक अतिरिक्त उद्योग प्रदान करता है।
(B) मधुमक्खी पालना एक मेहनत की प्रक्रिया है।
(C) मधुमक्खी का वेनम कुछ रोगों, जैसे-गाउट और ऑर्थराइटिस को ठीक करने में होता है।
(D) मधु/शहद को विरेचक, रोगाणुरोधक और शामक औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है।
Multiple Choice
ID- 7757
35. निम्न में से कौन सी मुर्गी की उन्नत किस्म है ?
(A) जर्सी
(B) लेगहॉर्न
(C) हिमगिरि
(D) कल्याण सोना
Multiple Choice
ID- 7758
36. मोम निम्न की उदर ग्रन्थियों का एक स्रावण है
(A) नर
(B) श्रमिक मक्खियाँ
(C) रानी मक्खी
(D) श्रमिक और रानी मक्खियाँ।
Multiple Choice
ID- 7759
37. निम्न में से कौन ताजे पानी की सामान्य मछलियाँ हैं ?
(A) कतला और रोहू
(B) रोहू, कॉमन कार्प और कतला
(C) हिल्सा और सारडीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7760
38. निम्न में से किस संयोजन को साधारणतः भारत में मिश्र मत्स्य कृषि के लिये अनुमोदित किया जाता है ?
(A) कतला, लेबियो और सिरहिनस
(B) कतला, सायप्रिनस, क्लेरियस
(C) क्लेरियस, चन्ना, सायप्रिनस
(D) सिरहिनस, सायप्रिनस, चन्ना
Multiple Choice
ID- 7761
39. निम्न में से कौन सा युग्म बेमेल है ?
(A) क्रूसीफर्स का ब्लैक रॉट - बैक्टीरिया
(B) गेहूँ की ब्राउन रस्ट - फन्जाई
(C) आलू की लेट ब्लाइट - वायरस
(D) गन्ने की रेड रॉट - फन्जाई
Multiple Choice
ID- 7762
40. निम्न में से कौन सा रोग बैक्टीरिया द्वारा होता है ?
(A) टोबैको मोजेक
(B) क्रूसीफर्स का ब्लैक रॉट
(C) गन्ने का रेड रॉट
(D) आलू की लेट ब्लाइट
Multiple Choice
ID- 7763
41. गेहूँ का ब्लैक रस्ट इसके द्वारा होता है
(A) पक्सीनिया
(B) एल्बूगो
(C) अस्टीलागो
(D) सिस्टोपस
Multiple Choice
ID- 7764
42. जया और रत्ना इस की अर्द्ध-वामन किस्में हैं
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) लोबिया
(D) सरसों
Multiple Choice
ID- 7765
43. शक्ति रतन और प्रोटीना (मक्का की किस्में) निम्न से परिपूर्ण होती हैं
(A) लायसीन
(B) ग्लाइसीन
(C) वसा
(D) कार्बोहाइड्रेट
Multiple Choice
ID- 7766
44. आलू का लेट ब्लाइट रोग निम्न के कारण होता है
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) निमेटोडस्
(D) फन्जाई
Multiple Choice
ID- 7767
45. गेहूँ की एक किस्म, एटलस 66, का उपयोग एक डोनर (दाता) के रूप में उन्नतशील गेहूँ की फसल का उत्पादन करने के लिये करते हैं। यह निम्न से परिपूर्ण होती है
(A) लौह
(B) क्राबोहाइड्रेट्स
(C) प्रोटीन्स
(D) विटामिन्स
Multiple Choice
ID- 7768
46. जर्मप्लाज्म संग्रहण निम्न का संग्रहण है
(A) जर्म कोशिकाओं
(B) वीर्य
(C) सभी जीन्स के लिए विविध एलील्स वाले पौधे/बीज
(D) अण्ड कोशिकाएँ
Multiple Choice
ID- 7769
47. वे सम्मानीय व्यक्ति जिन्होंने मैक्सिको में गेहूं की अर्द्ध वामन किस्में विकसित की थीं
(A) नार्मन इ. बोरलॉग
(B) हरबर्ट बोयर
(C) विलियम हार्वे
(D) टायफॉइड मेरी
Multiple Choice
ID- 7770
48. पादप प्रजनन से संबंधित निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) यह फन्जीसाइड्स और बैक्टीरीसाइड्स पर निर्भरता को कम करता है ।
(B) यह सोमाक्लोनल विभिन्नताएँ प्रदान करता है।
(C) यह जर्मप्लाज्म संग्रहण से स्वतंत्र है।
(D) इसमें पौधों का स्वपरागण शामिल है।
Multiple Choice
ID- 7771
49. निम्न में से कौन सा रोग वायरस द्वारा होता है ?
(A) टोबैको मोजैक
(B) आलू का लेट ब्लाइट
(C) टर्निप मोजैक
(D) (a) व (b) दोनों
Multiple Choice
ID- 7772
50. बहुत से पौधों की रोमीय पत्तियाँ संबंधित होती हैं
(A) कीट नाशी के लिये प्रतिरोधकता
(B) वायरस के लिये प्रतिरोधकता
(C) फन्जाई के लिये प्रतिरोधकता
(D) बैक्टीरिया के लिये प्रतिरोधकता
Multiple Choice
ID- 7773
51. कपास के पौधों में जैसिड्स के लिए और गेहूं के पौधों में सीरियल लीफ बीटल के लिए प्रतिरोधकता निम्न के कारण होती है
(A) जैव रासायनिक लक्षण
(B) फिजियोलॉजिकल लक्षण
(C) आकारिकीय लक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7774
52. मक्का, तना भेदक (Stem borer) के प्रति प्रतिरोधकता इसके कारण उत्पन्न करता है
(A) निम्न एस्पारटिक अम्ल, उच्च नाइट्रोजन तथा शर्करा अंश
(B) निम्न एस्पारटिक अम्ल और शर्करा परंतु उच्च नाइट्रोजन अंश
(C) उच्च एस्पारटिक अम्ल और नाइट्रोजन परंतु निम्न शर्करा अंश
(D) उच्च एस्पारटिक अम्ल, निम्न नाइट्रोजन और शर्करा अंश
Multiple Choice
ID- 7775
53. निम्न में से कौन उत्परिवर्तन प्रजनन का उदाहरण है ?
(A) पूसा स्वर्णिम, व्हाइट रस्ट प्रतिरोधी
(B) मूंग दाल, पीला मोजैक वायरस प्रतिरोधी
(C) पूसा सदाबहार, चिली मोजैक वायरस प्रतिरोधी
(D) पूसा गौरव, एफिड्स प्रतिरोधी
Multiple Choice
ID- 7776
54. पीले मोजैक वायरस के प्रति प्रतिरोधी किस्म 'परभानी क्रान्ति' संबंधित है
(A) भिन्डी
(B) जौ
(C) मिर्च
(D) फूलगोभी
Multiple Choice
ID- 7777
55. बायोफोर्टिफिकेशन का तात्पर्य उन फसलीय पौधों के विकास से है जो
(A) रोग के प्रतिरोधी होते हैं
(B) कीट नाशकों के प्रति प्रतिरोधी होते हैं
(C) जिनकी पोषण गुणवत्ता उन्नत होती है।
(D) जिनमें उन्नत लौह अंश होता है।
Multiple Choice
ID- 7778
56. एकल कोशिका प्रोटीन को इससे प्राप्त किया जा सकता है
(A) बैक्टीरिया
(B) एल्गी
(C) फंजाई
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7779
57. निम्न से किसे एक एक्सप्लान्ट की तरह रोगमुक्त पौधा उत्पन्न करने के लिये उपयोग करते हैं
(A) परागकोष
(B) अण्ड कोशिका
(C) शीर्ष प्ररोह
(D) नवोद्भिद् भ्रूण
Multiple Choice
ID- 7780
58. सोमाक्लोन्स हैं
(A) कायिक संकर
(B) अनुवांशिक रूप से जनक पौधों के समान
(C) रोगमुक्त पौधों को प्राप्त करने में उपयोग किए जाते हैं।
(D) स्टेराइल पौधे
Multiple Choice
ID- 7781
59. विभज्योतक संवर्धन निम्न का संवर्धन है
(A) अक्षीय या शीर्ष प्ररोह विभज्योतक
(B) पराग कोष
(C) पौधों के बीज
(D) नवोद्भिद् भ्रूण
Multiple Choice
ID- 7782
60. विभज्योतक संवर्धन का प्रयोग किया जाता है
(A) रोगमुक्त पौधे को उत्पन्न करने में
(B) जर्मप्लाज्म के संरक्षण में
(C) तीव्र क्लोन बहुगुणन में
(D) उपरोक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 7783
61. सूक्ष्म प्रवर्धन में शामिल होता है
(A) सूक्ष्मजीवों के उपयोग द्वारा पौधों का कायिक बहुगुणन
(B) छोटे एक्सप्लान्ट के उपयोग द्वारा पौधों का कायिक बहुगुणन
(C) माइक्रोस्पोर्स के उपयोग द्वारा पौधें का कायिक बहुगुणन
(D) माइक्रोस्पोर्स और मेगास्पोर्स के उपयोग द्वारा पौधों का नॉन-वेजेटेटिव बहुगुणन
Multiple Choice
ID- 7784
62. एक कोशिका भित्ति रहित पादप कोशिका को कहते हैं
(A) प्रोप्लास्ट
(B) प्रोटोप्लास्ट
(C) न्यूक्लियोप्लाज्म
(D) एक्सप्लान्ट
Multiple Choice
ID- 7785
63. आलू और टमाटर से उत्पन्न कायिक संकर को कहते हैं
(A) बोमेटो
(B) मोपेटो
(C) पोमेटो
(D) टॉपेमो
Multiple Choice
ID- 7786
64. पादप ऊतक संवर्धन में साइटोकाइनिन निम्न की वृद्धि के लिये उत्तरदायी होते हैं
(A) जड़
(B) प्ररोह
(C) अपस्थानिक जड़ों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 7826
65. सूक्ष्मप्रवर्धन में जड़ों की वृद्धि के लिये उत्तरदायी हार्मोन है
(A) आक्सिन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एबसिसिक अम्ल
Multiple Choice
ID- 7828
66. एक पादप कोशिका से प्रोटोप्लास्ट प्राप्त करने में निम्न एन्जाइम की आवश्यकता होती है
(A) सेल्यूलेस
(B) काइटिनेस
(C) पेक्टीनेस
(D) (a) व (c) दोनों।
Multiple Choice
ID- 7835
67. अच्छे से पकी (100°C से ऊपर) हुई मुर्गी और अण्डे से बर्ड फ्लू के होने की संभावना होती है
(A) बहुत अधिक
(B) अधिक
(C) मध्यम
(D) नहीं ।
Multiple Choice
ID- 7838
68. जन्तुओं का एक समूह जो पूर्वजों से संबंधित है और उनसे बहुत सी समानताएँ रखता है, उसे कहते हैं
(A) नस्ल
(B) रेस
(C) किस्म
(D) जाति
Multiple Choice
ID- 7840
69. सोनालिका और कल्याण सोना किस्में हैं
(A) गेहूँ की
(B) चावल की
(C) बाजरे की
(D) तम्बाकू की
Multiple Choice
ID- 7842
70. वायरस संक्रमित पौधों में, शीर्ष और अक्षीय कलिकाएँ, दोनों विभज्योतकी ऊतक वायरस रहित होते हैं क्योंकि
(A) विभाजन कर रही कोशिकाएँ वायरस प्रतिरोधी होती हैं।
(B) विभज्योतक में वायरस रोधी यौगिक होते हैं।
(C) विभज्योतक का कोशिका विभाजन वायरल गुणन की दर की अपेक्षा तीव्रता से होता है।
(D) वायरस विभज्योतक के अंदर गुणित नहीं हो सकते हैं।
Multiple Choice
ID- 7843
71. फन्जीसाइड्स और एन्टीबायोटिक्स व रसायन हैं जो
(A) उत्पादन और रोग प्रतिरोधकता बढ़ाते हैं
(B) क्रमश: रोगजनक फन्जाई और वैक्टीरिया को मारते हैं
(C) सभी रोगजनक सूक्ष्मजीवों को मारते हैं
(D) क्रमशः रोगजनक बैक्टीरिया और फन्जाई को मारते हैं
Multiple Choice
ID- 7844
72. वह वैज्ञानिक प्रक्रिया जिसके द्वारा फसलीय पौधे कुछ विशेष वांछनीय पोषकों से परिपूर्ण होते हैं
(A) फसल सुरक्षा
(B) प्रजनन
(C) जैव प्रबलीकरण
(D) वायोरेमिडिएशन ।
Multiple Choice
ID- 7846
73. कत्तोंतकी है
(A) मृत पौधा
(B) पौधे का भाग
(C) ऊतक संवर्धन में प्रयोग किया जाने वाला पौधे का भाग
(D) पौधे का वह भाग जो एक विशिष्ट जीन की अभिव्यक्ति करता
Multiple Choice
ID- 7847
74. पादप प्रजनन की सबसे बड़ी अड़चन है
(A) पौधे (फसल) और उसके जंगली संबंधी (wild relatives) में वांछनीय जीन की उपलब्धता
(B) आधारभूत संरचना
(C) प्रशिक्षित जनशक्ति
(D) असंबंधित स्रोतों से जीन्स का स्थानान्तरण ।
Multiple Choice
ID- 7848
75. लायसीन और ट्रिप्टोफैन हैं
(A) प्रोटीन्स
(B) अनावश्यक अमीनो अम्ल
(C) आवश्यक अमीनो अम्ल
(D) एरोमेटिक अमीनो अम्ल ।
Multiple Choice
ID- 7849
76. सूक्ष्म प्रवर्धन है
(A) सूक्ष्मजीवों का इन वीट्रो प्रवर्धन
(B) पौधों का इन वीट्रो प्रवर्धन
(C) कोशिकाओं का इन वीट्रो प्रवर्धन
(D) पौधों को छोटे स्तर पर उगाना ।
Multiple Choice
ID- 7850
77. प्रोटोप्लास्ट है
(A) प्रोटोप्लाज्म का अन्य नाम
(B) एक जन्तु कोशिका
(C) बगैर कोशिका भित्ति के एक पादप कोशिका
(D) एक पादप कोशिका ।
Multiple Choice
ID- 7851
78. प्रोटोप्लास्ट को अलग करने के लिये आवश्यक है
(A) पेक्टीनेस
(B) सेल्यूलेज
(C) पेक्टीनेस व सेल्यूलेज दोनों
(D) काइटीनेस
Multiple Choice
ID- 7852
79. मधुमक्खी पालन का कौन सा एक उत्पाद कॉस्मेटिक और पालिश में उपयोग होता है
(A) शहद
(B) तेल
(C) मोम
(D) रॉयल जैली
Multiple Choice
ID- 7853
80. पशुओं की सत्तर प्रतिशत से अधिक जनसंख्या है
(A) डेनमार्क में
(B) भारत में
(C) चीन में
(D) भारत व चीन में ।
Multiple Choice
ID- 7854
81. भारत के कृषि क्षेत्र रोजगार देते हैं लगभग
(A) 50% जनसंख्या को
(B) 70% जनसंख्या को
(C) 30% जनसंख्या को
(D) 60% जनसंख्या को
Multiple Choice
ID- 7855
82. भारत का 33% (कुल घरेलू उत्पाद) आता है
(A) उद्योग से
(B) कृषि से
(C) निर्यात से
(D) छोटे लघु उद्योगों से ।
Multiple Choice
ID- 11244
83. भारतीय भैंस का जंतु वैज्ञानिक नाम है -
(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस
(B) बॉस इंडिकस
(C) बोस टॉरस
(D) गैलस गैलस
Multiple Choice
ID- 11246
84. विश्व की सबसे अच्छी दूधारू गाय नस्ल है-
(A) चित्तागोन्ग
(B) देवनी
(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन
(D) सिन्धी
Multiple Choice
ID- 11247
85. तीन फसलों जो विश्व खाद्य उत्पादन का सबसे अधिक भाग बनाती है-
(A) गेहूं, चावल और मक्का
(B) गेहूं, चावल और जौ
(C) गेहूं, मक्का और ज्वार
(D) चावल, मक्का और ज्वार
Multiple Choice
ID- 11249
86. इनमें कौन गाय की प्रजाति नहीं है-
(A) जर्सी
(B) करन स्विस
(C) करन फ्राइस
(D) सुर्ती
Multiple Choice
ID- 11251
87. कृत्रिम तरीके से उन्नत नस्ल के वीर्य एकत्रित करना कहलाता है-
(A) प्रतिरोपण
(B) वीर्य-संचयन
(C) निषेचन
(D) वीर्य - परिरक्षण
Multiple Choice
ID- 11252
88. कतला मछली पाई जाती है-
(A) अलवणीय जल
(B) खारे पानी में
(C) अलवणीय तथा लवणीय दोनों प्रकार के जल में
(D) किसी भी जल में नहीं
Multiple Choice
ID- 11254
89. निम्नांकित में कल्याण सोना किसकी किस्म है-
(A) धान की
(B) गेहूं की
(C) मक्का की
(D) मटर की
Multiple Choice
ID- 11256
90. अंगुलीकाएं किस जीव से संबंधित है ?
(A) मुर्गी
(B) मधुमक्खी
(C) मछली
(D) रेशम कीट
Multiple Choice
ID- 11258
91. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?
(A) तरल नाइट्रोजन
(B) PEG
(C) लैक्टिव अम्ल
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 11261
92. विश्व की बेशकीमती ऊन देने वाली पशमीना नस्ल है-
(A) भेड़ की
(B) बकरी की
(C) भेड़-बकरी संकरण
(D) कश्मीर भेड़-अफगान भेड़ संकर से
Multiple Choice
ID- 11264
93. सोमैटिक हाइब्रीड़ाइजेशन संपादित किया जा सकता है-
(A) प्रोटोप्लास्ट संलयन द्वारा
(B) अगुणित पराग कोष द्वारा
(C) कोशिका कल्चर द्वारा
(D) टोटीपोटेन्सी द्वारा
Multiple Choice
ID- 11265
94. गन्ना अनुसंधान संस्थान कहां अवस्थित है ?
(A) मुंबई में
(B) कोयंबटूर में
(C) गोहाटी में
(D) पटना में
Multiple Choice
ID- 11488
95. 'पूरा स्वर्णिम' सरसों की किस्म किस रोग की प्रतिरोधक किस्म है ?
(A) चिल्ली मोजैक वायरस
(B) बैक्टीरियल वायरस
(C) श्वेत गैरिक
(D) कुंचित अंगमारी
Multiple Choice
ID- 11490
96. सेकेंरम बारबेरी को मूलतः उगाया जाता था -
(A) दक्षिणी भारत में
(B) उत्तरी भारत में
(C) मॉरीशस में
(D) नागालैंड में
Multiple Choice
ID- 11491
97. पौधे की प्रत्येक कोशिका के अंदर एक नए पौधे को जन्म देने की क्षमता होती है, इसे कहते हैं-
(A) जीन क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनल वेरिएशन
(C) सेल्यूलर टोटीपोंटेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11494
98. कोशिकाओं के असंगठित समूह को जो मृदूतकीय होते हैं और उत्तक संवर्धन के दौरान एक्स प्लांट से उत्पन्न होते है, उन्हें कहा जाता है-
(A) एम्ब्रिवायड
(B) कैलस
(C) सोमेटिक एंब्रियो
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11659
99. संवर्धन पोषक माध्यमों को स्टेरलाइज किया जाता है-
(A) माध्यम को -20०C पर रखकर
(B) 120०C पर 15 मिनट के लिए आटोक्लोनिंग करके
(C) माध्यम को पतले फिल्टर से छानकर
(D) माध्यम में एंटिफंगल पाउडर
Multiple Choice
ID- 11662
100. शहद का निर्माण करती है -
(A) नर मधुमक्खी या ड्रोन
(B) कार्यकर्ता या सेवक मधुमक्खी
(C) रानी मधुमक्खी
(D) A एवम C दोनो
Multiple Choice
ID- 11665
101. मेहसाणा किसकी प्रजाति है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) बकरी कीबकरी की
Multiple Choice
ID- 11667
102. निम्न में से कौन सा अधिकतम पोषक है ?
(A) गेहूं
(B) मक्का
(C) बाजरा
(D) चावल
Multiple Choice
ID- 11670
103. संकर ओज प्रेरित किया गया है -
(A) क्लोनल वरण द्वारा
(B) पादप संकरण द्वारा
(C) दो पादपों के संकरण द्वारा
(D) जाति विभेदन द्वारा
Multiple Choice
ID- 11672
104. नॉर्मन बोरलॉग हरित क्रांति के जनक कहलाते हैं, उन्होंने किसकी नई किस्म उत्पन्न की ?
(A) धान
(B) चावल
(C) गेहूं
(D) गन्ना
Multiple Choice
ID- 11674
105. खच्चर की उत्पत्ति में किनके मध्य संकरण होता है ?
(A) नर गधा तथा मादा घोड़ा
(B) नर घोड़ा तथा मादा गधा
(C) सांढ तथा गधी
(D) कोई भी नहीं
Multiple Choice
ID- 11675
106. वीर्य को किसमे हिमीकृत किया जाता हैं ?
(A) जल मे
(B) सामान्य रेफ्रिजरेटर में
(C) तरल नायट्रोजन में
(D) इनमें किसी मे नही
Multiple Choice
ID- 11680
107. कृत्रिम वीर्य-सेचन में निषेचित अंडों को किस अवस्था में निकाला जाता है ?
(A) 4-12 कोशिका अवस्था में
(B) 8-16 कोशिका अवस्था में
(C) 8-32 कोशिका अवस्था में
(D) इनमें सभी अवस्था में
Multiple Choice
ID- 11682
108. इनमें किसे व्यवसायिक दृष्टि से शहद उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है ?
(A) एपिस डारसाटा
(B) एपस मेलीफेरा
(C) एपिस फ्लोरिया
(D) एपिस इंडिका
Multiple Choice
ID- 11685
109. प्रत्येक पादप कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है, इस गुण को कहते हैं-
(A) क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनिंग
(C) टोटीपोटेंसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11688
110. भारतीय नस्ल के किस नस्ल के संगकरण से जर्सी गाय प्राप्त होती हैं ?
(A) साहिवाल
(B) नागौरी
(C) माल्पी
(D) सिंधी
Multiple Choice
ID- 11689
111. गोल्डेन / सुनहरा धान में कौन सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) B12
(B) A
(C) D
(D) C
Multiple Choice
ID- 11691
112. निम्न में से केट-फिश है-
(A) कटला कटला
(B) वैलेगा अट्टू
(C) लेविधोरोहिता
(D) सिरहीनस मृगाला
Multiple Choice
ID- 11982
113. उत्तक संवर्धन द्वारा बड़ी संख्या में प्लांटेलट्स प्राप्त करने की तकनीक कहलाती है-
(A) ऑर्गन कल्चर
(B) सूक्ष्म प्रवर्धन
(C) मेक्रोप्रोगेशन
(D) प्लाण्टलेट कल्चर
Multiple Choice
ID- 11984
114. अधिकांश कृष्य पौधे होते हैं-
(A) ऑटोपॉलीप्लाइड
(B) एलोपॉलीप्लाइड
(C) एन्यूप्लॉइडस
(D) हैप्लोइडस
Multiple Choice
ID- 11986
115. एक ही नस्ल के पशुओं के बीच प्रजनन को कहते हैं-
(A) अंत: प्रजनन
(B) बहि:प्रजनन
(C) बहि:संकरण
(D) संकरण
Multiple Choice
ID- 11989
116. हिसारडैल किसकी किस्म है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की
Multiple Choice
ID- 11991
117. निम्न में से कौन सा एक कुक्कुट रोग है ?
(A) समट
(B) हैजा
(C) रानीखेत
(D) B एवम C दोनो
Multiple Choice
ID- 11992
118. SCP प्राप्त क्रिया जाता है -
(A) Chlorella
(B) Spirulina
(C) Scenadesmus
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 12386
119. कैलस संवर्धन निम्न में से कौन वैज्ञानिक ने किया था ?
(A) गोथेरट
(B) स्कूज एवं मिलर
(C) एंटोनी
(D) ल्यूबेनहॉक
Multiple Choice
ID- 12387
120. गुहा एवं माहेश्वरी ने कब बताया कि भ्रूण जैसी संरचना का निर्माण एकल कोशिका द्वारा हो सकता है ?
(A) 1966
(B) 1866
(C) 1960
(D) 1970
Multiple Choice
ID- 12389
121. आज से लगभग कितने वर्ष पूर्व गेहूं, धान, गन्ने, आदि की फसल उगाई जाती थी ?
(A) 5000
(B) 6000
(C) 3000
(D) 2000
Multiple Choice
ID- 12390
122. पॉमफ्रेट है -
(A) समुद्री मछली
(B) झीगा की एक प्रजाति
(C) अंत: स्थली मछली
(D) मृदुजलिय मछली
Multiple Choice
ID- 12393
123. मक्का में संकर ओज का समुपयोजन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) बीजू में DNA का प्रबंधन करके
(B) अंतः प्रजनन किए गए दो जनक वंशक्रमों में प्रसंकरण करके
(C) सर्वाधिक उत्पादनशील पौधों से बीज प्राप्त करके
(D) उत्परिवर्तनों का प्रेरण करके
Multiple Choice
ID- 12399
124. निम्नलिखित में से कौन सी एक दशा मुर्गियों का एक विषाणु रोग है ?
(A) साल्मोनेलोसिस
(B) कोराइजा
(C) न्यू कैलस रोग
(D) पाश्चुरेलोसिस
Multiple Choice
ID- 12400
125. भारत में, निम्नलिखित में से किस में सर्वाधिक अनुवांशिक विविधता पाई जाती हैं ?
(A) टीक
(B) आम
(C) गेहूं
(D) चाय
Multiple Choice
ID- 12401
126. सोमेक्लोन प्राप्त होते हैं -
(A) उत्तक संवर्धन द्वारा
(B) पादप प्रजनन द्वारा
(C) विकिरणन द्वारा
(D) जीनी अभियांत्रिकी द्वारा
Multiple Choice
ID- 12402
127. टान्सजीनिक जंतुओं के रूप में सर्वाधिक संख्या में पाए जाने वाले जीव हैं-
(A) चूहे
(B) गाय
(C) सूअर
(D) मछली
Multiple Choice
ID- 12403
128. भारत में हरित क्रांति के लिए विकसित की गई 'जया' और 'रत्ना' किस्में हैं -
(A) चावल की
(B) गेहूं की
(C) बाजरे की
(D) मक्के की
Multiple Choice
ID- 12404
129. भारत में सर्वाधिक आनुवंशिक विविधता प्रदर्शित करता है-
(A) चावल
(B) मक्का
(C) आम
(D) मूंगफली
Multiple Choice
ID- 12405
130. कॉल्चीसीन द्वारा होता है -
(A) गुणसूत्र विपथन
(B) गुणसूत्रों की द्विगुणन
(C) जीन उत्परिवर्तन
(D) त्वरित प्रतिलिपिकरण
Multiple Choice
ID- 12406
131. निम्न में से कौन मुर्गी पालन का विषाणु रोग है ?
(A) कोरीजा
(B) न्यू केसल रोग
(C) पाश्चुरेलोसिस
(D) साल्मोनेलोसिस
Multiple Choice
ID- 12407
132. पॉलिप्लोइडी को प्रेरित करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) साइटोकाइनिन
(B) नाइट्रस अम्ल
(C) कॉल्चीसीन
(D) IAA
Multiple Choice
ID- 12408
133. किन विधियों द्वारा पौधों की नई तथा श्रेष्ठ प्रजातियां निर्मित की जा सकती हैं ?
(A) चयन
(B) ग्राफ्टिंग
(C) संकरण
(D) संकरण के बाद चयन
Multiple Choice
ID- 12409
134. लैक्टिक एसिड जीवाणु उचित ताप पर दूध को दही में परिवर्तित करता है तथा किस विटामिन की मात्रा बढ़ाकर इसकी पोषकता में वृद्धि करता है ?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Multiple Choice
ID- 12410
135. स्पाइरूलिना किसका प्रचुर स्रोत है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 12411
136. एकल कृषि में उगाए जाने वाले फसल पौधे कैसे होते हैं ?
(A) कम उत्पादन करने वाले
(B) अंत:जातीय स्पर्धा से मुक्त
(C) क्षीण मूल तंत्र के अभिलक्षण वाले
(D) पीड़को के लिए अति प्रवृत्त
Multiple Choice
ID- 12412
137. मानव निर्मित प्रथम धान्य फसल ट्रिटीकेल को गेहूं के साथ किसका संकरण करके प्राप्त किया गया था ?
(A) राई
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(D) जौ
Multiple Choice
ID- 12413
138. उत्तक संवर्धन द्वारा विषाणु मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छी विधि क्या है ?
(A) जीवद्रव्यक संवर्ध
(B) भ्रूण 'रेस्क्यू'
(C) पराग संवर्ध
(D) विभज्योतक संवर्ध
Multiple Choice
ID- 12414
139. भ्रूण संवर्धन का मुख्य अनुप्रयोग है-
(A) भ्रूणाओं का निर्माण
(B) संकरण अवरोध से बाहर आना
(C) सोमाक्लोनल विविधताओं का प्रेरण
(D) क्लोनल वृधि
Multiple Choice
ID- 12415
140. कैलस में प्ररोह के लिए उत्तक संवर्धन माध्यम में प्रयुक्त पदार्थ है -
(A) ABA
(B) GA3
(C) IAA
(D) काइनेटिन
Multiple Choice
ID- 12416
141. अगुणित पादकों का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) परागकण कल्चर
(B) बीजपत्र कल्चर
(C) भ्रूण कल्चर
(D) मेरिस्टेम कल्चर
Multiple Choice
ID- 12417
142. पादपों की नई प्रजातियां किसके द्वारा निर्मित होती हैं ?
(A) प्रवेशन तथा चयन
(B) उत्परिवर्तन तथा चयन
(C) चयन तथा संकरण
(D) प्रवेशन तथा उत्परिवर्तन
Multiple Choice
ID- 12418
143. गेहूं की विकसित प्रजातियां ट्रिटीकम एस्टेवम होती है -
(A) 21 गुणसूत्रों सहित त्रिगुणीत
(B) 28 गुणसूत्रों सहित चतुर्गणित
(C) 42 गुणसूत्रों सहित षट्गुणित
(D) 14 गुणसूत्रों सहित द्विगुणित
Multiple Choice
ID- 12419
144. अधिकांश कृषि पादप है -
(A) ऑटोपॉलिप्लोइड्स
(B) एलोपॉलिप्लोइड्स
(C) एन्यूप्लोइड्स
(D) हेप्लोइड्स
Multiple Choice
ID- 12420
145. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी
Multiple Choice
ID- 12421
146. उच्च पैदावार एवं रोग प्रतिरोधी 'सोनालिका' एवं 'कल्याण सोना' किसकी किसमें है ?