Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

जीवों में जनन

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-1 : जीवों में जनन (Reproduction In Organism)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 1130

1. आम के फल में खाने वाला भाग है—

  • (A) बाह्य फल भित्ति
  • (B) मध्य फल भित्ति
  • (C) अंतः फल भित्ति
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1131

2. समसूत्री विभाजन होता है—

  • (A) कायिक कोशिका में
  • (B) जनन कोशिका में
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1132

3. बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं—

  • (A) पॉलिकार्पिक
  • (B) पार्थेनोकार्पिक
  • (C) पोमोकार्पिक
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1133

4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है?

  • (A) पक्षी
  • (B) मेंढ़क
  • (C) स्तनपायी
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1134

5. द्विखंडन एक प्रकार का—

  • (A) कायिक प्रवर्धन है
  • (B) अलैंगिक जनन है
  • (C) लैंगिक जनन है
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1442

6. इनमें से कौन अण्डज है?

  • (A) एकिडना
  • (B) कँगारु
  • (C) गाय
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 4596

7. निम्न में से किसका जीवन काल सबसे लम्बा होता है?

  • (A) बरगद का पेड़
  • (B) कछुआ
  • (C) तोता
  • (D) हाथी
Multiple Choice
ID- 4597

8. निम्न मे से वह सही विकल्प चुनें जिसमे दिये गए जीवो के जीवन काल को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया गया है।

  • (A) तोता<कौआ<तितली<बरगद का पेड़
  • (B) तितली<कौआ<तोता<मगरमच्छ
  • (C) फल मक्खी<मगरमच्छ<तोता<बरगद का पेड़
  • (D) तोता<कछुआ<कुत्ता<कौआ
Multiple Choice
ID- 4598

9. अमीबा के द्विखण्डन के दौरान निम्न में से कौन से अंगक का प्रतिलिपिकरण होता है?

  • (A) प्लाज्मा झिल्ली
  • (B) केंद्रक
  • (C) संकुचनशील रिक्तिका
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 4731

10. अलैंगिक जनन इस जगत के सदस्यों में होता है

  • (A) मोनेरा
  • (B) प्लांटी
  • (C) एनिमेलिया
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 4732

11. ............. एक जीवन प्रक्रिया है जो जीव के जीने के लिए आवश्यक नही है परंतु स्पिशीज के अस्तित्व के लिए आवश्यक है।

  • (A) वृद्धि
  • (B) जनन
  • (C) श्वसन
  • (D) पोषण
Multiple Choice
ID- 4733

12. क्लोन्स वे जीव होते है जिनमें ये बिलकुल समान होता है।

  • (A) जीवन काल
  • (B) फिजियोलॉजी
  • (C) वृद्धि दर
  • (D) अनुवांशिक रूप
Multiple Choice
ID- 4734

13. कायिक प्रवर्धन शब्द का प्रयोग निम्न में से किसके लिए किया जाता है?

  • (A) जंतुओं में लैंगिक जनन
  • (B) पौंधे में लैंगिक जजन
  • (C) जंतुओं में अलैंगिक जजन
  • (D) पौंधे में अलैंगिक जजन
Multiple Choice
ID- 4735

14. निम्न में से किसका कायिक जनन में उपयोग नही किया जाता है?

  • (A) कालिक
  • (B) पत्रकान्द
  • (C) टूरियॉन
  • (D) पुमणु
Multiple Choice
ID- 4736

15. निम्न में से किस विकल्प के दोनों पौधे के समान अंगों से नये पौधे निकलते है?

  • (A) डहेलिया व अदरक
  • (B) आलू व शकरकन्द
  • (C) डहेलिया व गुलाब
  • (D) आलू व गन्ना
Multiple Choice
ID- 4737

16. निम्न में से कौन एक कायिक प्रवर्ध की तरह कार्य नही कर सकता है?

  • (A) आलू के कन्द का आँख सहित एक टुकड़ा
  • (B) गन्ने के अंतरपर्व के बीच का टुकड़ा
  • (C) अदरक प्रकन्द का एक टुकड़ा
  • (D) ब्रायोफिलम पत्ती का किनारे वाला भाग
Multiple Choice
ID- 4738

17. निम्न में से कौन सी विधि के फलस्वरूप बैक्टीरिया का क्लोन बनता है?

  • (A) ट्रांसफॉर्मेशन
  • (B) ट्राँसडक्शन
  • (C) द्विखण्डन
  • (D) कांजुगेशन
Multiple Choice
ID- 4739

18. निम्न में से कौन सा समूह केवल हरमाफ्रोडाइट जीवों से बना है

  • (A) केंचुआ, टेपवर्म, घरेलू मक्खी, मेदक
  • (B) केंचुआ, टेपवर्म, समुंद्री घोड़ा, घरेलू मक्खी
  • (C) केंचुआ, लीच, स्पॉन्ज, राउन्डवर्म
  • (D) केंचुआ, टेपवर्म, लीच, स्पॉन्ज
Multiple Choice
ID- 4740

19. लैंगिक प्रजनन में उत्पन्न संततियां, अलैंगिक प्रजनन की तुलना में अधिक विभिन्नताएं दर्शाती है क्योंकि

  • (A) लैंगिक प्रजनन एक लम्बी प्रक्रिया है
  • (B) जनक के गैमिट्स की जेनेटिक संरचना गुणात्मक रूप से भिन्न होती है
  • (C) जेनेटिक पदार्थ दो भिन्न स्पिशीज के जनको से आता है
  • (D) लैंगिक प्रजनन में DNA की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है
Multiple Choice
ID- 4741

20. लैंगिक रूप से परिपक्व होने के पहले जीव की वृद्धि अवस्था कहलाती है

  • (A) किशोर अवस्था
  • (B) कायिक अवस्था
  • (C) (a) व (b) दोनों
  • (D) उपरोक्त मे से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 4742

21. इनमे सुस्पष्ट कायिक, जनन तथा जरावस्था नही पाई जाती है

  • (A) वार्षिक पौधे
  • (B) सदाबहार पौधे
  • (C) द्विवर्षिकीय पौधे
  • (D) एफीमेरल पौधे
Multiple Choice
ID- 4821

22. स्ट्रोबिलेन्यस कुन्थीआना, बाँस से निम्न प्रकार से भिन्न होता है

  • (A) मोनोकार्पिक होने से
  • (B) किशोर अवस्था की लम्बाई में
  • (C) पॉलीकार्पिक होने से
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5007

23. यदि एगेव की पत्नी की एक कोशिका में x-क्रोमोसोम्स है तो इसकी अण्ड कोशिका में क्रोमोसोम्स की संख्या क्या होगी?

  • (A) 2x
  • (B) x/2
  • (C) x/4
  • (D) x
Multiple Choice
ID- 5014

24. मनुष्य में वे परिवर्तन जो उसकी जनन परिपक्वता को दर्शाते है, उनमें शामिल है?

  • (A) प्यूबिक हेयर्स की वृद्धि
  • (B) कंकाल में परिवर्तन
  • (C) वजन में वृद्धि
  • (D) (a) व (b)
Multiple Choice
ID- 5018

25. किसी जीव के जीवन काल किजारा अवस्था इससे पहचानी जा सकती है?

  • (A) धीमी उपापचय
  • (B) प्रजनन का समाप्त होना
  • (C) इम्यूनिटी कम होना
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5021

26. पंकेसरित पुष्प उत्पन्न करते है

  • (A) अण्डे
  • (B) पुमणु
  • (C) फल
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5031

27. अर्द्धसूत्री विभाजन नही होता है

  • (A) अलैंगिक रूप से प्रजनन करने वाले द्विगुणित जीवो में
  • (B) लैंगिक रूप से प्रजनन करने वाले अगुणित जीवो में
  • (C) लैंगिक रूप से प्रजनन करने वाला द्विगुणित जीवो में
  • (D) उपरोक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 5040

28. यदि एगेव की एक पत्ती की कोशिका में x क्रोमोसोम्स है, तो इसके पत्रकन्द की एक कोशिका में क्रोमोसोम्य की संख्या कितनी होगी?

  • (A) 2x
  • (B) x/2
  • (C) x/4
  • (D) x
Multiple Choice
ID- 5046

29. निम्न में से कौन सा विकल्प केवल द्विलिंगी जंतुओं को दर्शाता है?

  • (A) अमीबा, स्पॉन्ज, लीच
  • (B) स्पॉन्ज, कॉकरोच, अमीबा
  • (C) केंचुआ, स्पॉन्ज, लीच
  • (D) टेपवर्म, केंचुआ, मधुमक्खी
Multiple Choice
ID- 5047

30. मक्के में एक मियोसाइट में 20 क्रोमोसोम होता है। इसकी सोमैतिक कोशिकाओं में क्रोमोसोम्स की संख्या क्या होगी?

  • (A) 40
  • (B) 30
  • (C) 20
  • (D) 10
Multiple Choice
ID- 5048

31. यदि एक फंगल थैलास में नर व मादा दोनो जनन संरचनाएं हो, तो इसे कहा जाता है

  • (A) हेतरोथैलिक
  • (B) होमोथैलिक
  • (C) डायोसियस
  • (D) यूनिओसियस
Multiple Choice
ID- 5049

32. मद चक्र निम्न में पाया जाता है

  • (A) गाय व भेड़
  • (B) मनुष्य व बंदर
  • (C) चिम्पांजी व गोरिल्ला
  • (D) इनमे से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5092

33. निम्न में से कौन से जन्तु ऋतु स्राव चक्र दर्शाते है?

  • (A) गोरिल्ला व चिम्पांजी
  • (B) बंदर व मनुष्य
  • (C) ऑरेन्गूटैम्स व बंदर
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5127

34. निम्न में से मोनोकार्पिक पौधे को चुने।

  • (A) बांस
  • (B) लीची
  • (C) आम
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5128

35. बगैर निषेचन के मादा गैमीट से नए जीव का विकास कहलाता है

  • (A) सिनगैमी
  • (B) भ्रुणोद्भव/भ्रूण विकास
  • (C) ऊगैमी
  • (D) अनिषेकजनन
Multiple Choice
ID- 5171

36. वे जीव जिनमे आंतरिक निषेचन होता है, मादा गैमित अचलित होते है। अचलन की प्रक्रिया लाभदायक है क्योंकि यह

  • (A) ऊर्जा के व्यय को कम करती है
  • (B) मादा गैमीट के तीव्र विभाजन में सहायक होती है
  • (C) कोशिका को अधिक पोषक तत्वों के संग्रहण में मदद करती है जिससे भ्रुण परिवर्धन तीव्रता से हो
  • (D) (a) व (c) दोनो
Multiple Choice
ID- 5172

37. वह विकल्प चुनें जिसमें केवल सजीव प्रजक जन्तु है

  • (A) छिपकली कछुआ
  • (B) प्लेटीपस, मगरमच्छ
  • (C) गाय, मगरमच्छ
  • (D) व्हेल, चुहा
Multiple Choice
ID- 5173

38. इनमें सतही जल की अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है

  • (A) फ्युकस
  • (B) फ्यूनेरिया
  • (C) मार्सिलिया
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5174

39. युग्मनज के आसपास कैल्केरियस कवच का जमना इनमें पाया जाता है

  • (A) पक्षी व सरीसृप
  • (B) पक्षी व मैमल्स
  • (C) मैमल्स व सरीसृप
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5176

40. निम्न में से कौन से पौधे में निषेचन के बाद बाह्य दल गिरते नहीं है और फल से जुड़े रहते हैं?

  • (A) बैंगन
  • (B) ककड़ी
  • (C) पपीता
  • (D) करेला
Multiple Choice
ID- 5178

41. विवीपैरेटी निम्न में से पाई जाती है

  • (A) शार्क्स
  • (B) छिपकलियो
  • (C) मेढ़को
  • (D) पक्षियों
Multiple Choice
ID- 5181

42. पुष्पीय पौधों में नर व मादा दोनों युग्मक अचलित होते हैं। इन्हें निषेचन के लिये पास लाने की विधि है

  • (A) जल
  • (B) वायु
  • (C) परागण
  • (D) एपोमिक्सिस
Multiple Choice
ID- 5184

43. गन्ने और अदरक के पर्व पर कायिक प्रावर्ध मुख्यतः इस कारण विकसित होते हैं

  • (A) पर्व अन्तरपर्वो से छोटे होते है
  • (B) पर्व मे मेरिस्टेमेटिक कोशिकाएँ होती है
  • (C) पर्व मिट्टी के पास स्थित होते है।
  • (D) पर्व में प्रकाश-संश्लेषण करने वाली कोशिकाएँ नहीं होती है
Multiple Choice
ID- 5189

44. अमीबा और बैक्टीरिया जैसे एक कोशिकीय जीवो की प्राकृतिक मृत्यु नहीं होती है क्योंकि

  • (A) ये लैंगिक जनन नही कर सकते है
  • (B) ये द्विखण्डन द्वारा प्रजनन करते है
  • (C) जनकों का शरीर संत्तियो के बीच वितरित होता है
  • (D) ये सूक्ष्म होते है
Multiple Choice
ID- 5190

45. प्रजनन कई प्रकार के होते है। एक जीव द्वारा किस प्रकार का प्रजनन होगा, यह निर्भर करता है

  • (A) जीव के आवास और आकारिकी पर
  • (B) जीव की अकारिकी पर
  • (C) जीव की अकारिकी और फिजियोलॉजी पर
  • (D) जीव के आवास, फिजियोलॉजी और जेनेटिक संरचना पर
Multiple Choice
ID- 5191

46. निम्न में से कौन सी घटना पुष्पीय पौधे की एक निषेचन पश्च घटना है?

  • (A) पराग कण का स्थानान्तरण
  • (B) भ्रूण परिवर्धन
  • (C) पुष्प का बनना
  • (D) पराग कणों का बनना
Multiple Choice
ID- 5192

47. निम्न में से कौन सा कथन अण्ड प्रजक जंतुओं के संबंध में सही नही है?

  • (A) मादा सुरक्षित स्थान पर निषेचत/अनिषेचित अण्डे देती है
  • (B) जयगोट का विकास मादा के शरीर के बाहर होता है
  • (C) ओविपेरस जंतुओं के उदाहरण सभी पक्षी, अधिकांश सरीसृप और अण्डे देने वाले मैमल्स है
  • (D) उपरोक्त में से कोई नही
Multiple Choice
ID- 5193

48. निम्न में से कौन सा जन्तु नवजात को जन्म देते है?

  • (A) ऑरनिथोरिन्कस और एकिड़ना
  • (B) मैकरोपस और टेरोपस
  • (C) बैलेनोप्टेरा और होमो सेपिएन्स
  • (D) (b) व (c) दोनो
Multiple Choice
ID- 5194

49. क्लोन शब्द उन संततियो के ऊपर लागू नही होता है जो लैंगिक प्रजनन से बनती है क्योंकि

  • (A) संतति में जनक DNA की समरूप प्रति नहीं होती है
  • (B) केवल एक जनक के DNA का प्रतिकृतिकरण होता है और वह संतति में आता है
  • (C) संततियां अलग अलग समय पर बनती है
  • (D) जनक और संतति का DNA पूर्णतः भिन्न होता है
Multiple Choice
ID- 6793

50. शरीर से बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?

  • (A) इनविट्रो
  • (B) इन वीवो
  • (C) 'A' एवं 'B' दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6794

51. इनमें से कौन उभयलिंगी नहीं है ?

  • (A) फीता कृमि
  • (B) केंचुआ
  • (C) घरेलू मक्खी
  • (D) जोंक
Multiple Choice
ID- 6795

52. इनमें से कौन जलोद्भिद पौधा है ?

  • (A) सिंघाड़ा
  • (B) नागफनी
  • (C) शीशम
  • (D) एकेशिया
Multiple Choice
ID- 6796

53. उच्च श्रेणी के पौधों में अर्द्ध-सूत्रण किस समय होता है ?

  • (A) युग्मक बनते समय
  • (B) निषेचन के समय
  • (C) भ्रुणोद्भवन के समय
  • (D) बीज में
Multiple Choice
ID- 6797

54. केंचुआ प्राणी है -

  • (A) एकलिंगी
  • (B) द्विलिंगी
  • (C) अलिंगी
  • (D) नपुंसक
Multiple Choice
ID- 6798

55. इनमें कौन-सा भाग द्विगुणित है

  • (A) युग्मनज
  • (B) अंड
  • (C) पराग
  • (D) नर युग्मक
Multiple Choice
ID- 6799

56. इनमे कौन-सा भाग अगुणित है ?

  • (A) अंडाशय
  • (B) परागकोष
  • (C) पराग
  • (D) युग्मनज
Multiple Choice
ID- 6800

57. पुनरुद्भवन की क्रिया निम्नलिखित में किसमे होती हैं ?

  • (A) स्पंज
  • (B) स्पाइरोगाइरा
  • (C) पेनिसिलियम
  • (D) कारा
Multiple Choice
ID- 6801

58. जलकुंभी 65,000 से अधिक पौधों कितने माह में उत्पन्न कर सकता है ?

  • (A) 8 माह
  • (B) 6 माह
  • (C) 5 माह
  • (D) 12 माह
Multiple Choice
ID- 6802

59. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प करता है ?

  • (A) बांस
  • (B) जामुन
  • (C) लीची
  • (D) आम
Multiple Choice
ID- 6803

60. निम्नांकित में से किसमे १२ वर्ष में सिर्फ एक बार पुष्प खिलते हैं ?

  • (A) सूर्यमुखी
  • (B) पीपल
  • (C) नीला कुरेंजी
  • (D) नीम
Multiple Choice
ID- 6804

61. प्रकंद का एक उदाहरण हैं

  • (A) लहसुन
  • (B) प्याज
  • (C) अदरक
  • (D) नींबू
Multiple Choice
ID- 6805

62. कालिका रोपण उदाहरण हैं -

  • (A) कायिक जनन का
  • (B) ऊतक संवर्धन का
  • (C) लैंगिक जनन का
  • (D) प्रकीर्णन का
Multiple Choice
ID- 6806

63. गेंहू षट्गुणित होता है, जिसमें कुल गुणसूत्र संख्या 42 होती हैं तो इसके किसी युग्मक में गुणसूत्र होंगे -

  • (A) 14
  • (B) 28
  • (C) 42
  • (D) 7
Multiple Choice
ID- 6807

64. मक्का के अर्धसूत्राणु (2n) में गुणसूत्रों की संख्या होती है -

  • (A) 12
  • (B) 16
  • (C) 20
  • (D) 24
Multiple Choice
ID- 6808

65. निम्नांकित में किसका पादपकाय अगुणित (haploid) होता है ?

  • (A) शैवाल
  • (B) कवक
  • (C) ब्रायोफाइट्स
  • (D) इन सभी में
Multiple Choice
ID- 6809

66. इनमें किस समुदाय के पौधों में निषेचन के लिए जल माध्यम आवश्यक है ?

  • (A) शैवाल
  • (B) ब्रायोफाइट्स
  • (C) टेरिडोफाइट्स
  • (D) इन सभी का
Multiple Choice
ID- 6810

67. जब युग्संमक-संलयन (syngamy) जिव शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं -

  • (A) अधिशेष जनन
  • (B) बाह्य निषेचन
  • (C) आंतरिक निषेचन
  • (D) भ्रुणोद्भव
Multiple Choice
ID- 6820

68. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?

  • (A) अमीबा में
  • (B) पैरामीशियम में
  • (C) जलकुंभी में
  • (D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनो में
Multiple Choice
ID- 6821

69. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किस में होता है ?

  • (A) यीस्ट में
  • (B) म्यूकर में
  • (C) पाइनस में
  • (D) फन में
Multiple Choice
ID- 6823

70. इनमें कौन पुष्पी पौधों के जनन में काम नहीं आता है ?

  • (A) कंद
  • (B) भूस्तरी
  • (C) संकर
  • (D) कोनिडिया
Multiple Choice
ID- 6825

71. जब दो भिन्न विभेद (strain) के युग्मक संलयन करते हैं तो प्रजनन की इस विधि को कहेंगे -

  • (A) लैंगिक प्रजनन
  • (B) अलैंगिक प्रजनन
  • (C) कायिक प्रजनन
  • (D) वियुग्मन
Multiple Choice
ID- 6827

72. जीवाणुओं में कायिक प्रजनन होता है -

  • (A) द्विखंडन द्वारा
  • (B) संकरण द्वारा
  • (C) संलयन द्वारा
  • (D) खंडन द्वारा
Multiple Choice
ID- 6829

73. किसमें जनक कोशिका दो में विभक्त होकर नए जीव को जन्म देती है ?

  • (A) मोनेरा
  • (B) प्रोटिस्टा
  • (C) A और B दोनों
  • (D) पुष्पी पौधे
Multiple Choice
ID- 6830

74. जेम्यूल्स (gemmules) बनते है

  • (A) स्पंज में
  • (B) हाइड्रा में
  • (C) पेनिसिलियम में
  • (D) मिस्टर में
Multiple Choice
ID- 6832

75. इनमें किसे बंगाल का आतंक कहा गया है -

  • (A) ब्रायोफिल्म
  • (B) जलकुंभी
  • (C) अवेग
  • (D) केला
Multiple Choice
ID- 6833

76. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उपकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?

  • (A) जलकुंभी
  • (B) हाइड्रिला
  • (C) कमल
  • (D) धान
Multiple Choice
ID- 6853

77. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब यह कहलाता है -

  • (A) अलैंगिक जनन
  • (B) लैंगिक जनन
  • (C) वर्धी कायिक
  • (D) मुकुलन
Multiple Choice
ID- 6856

78. इनमें किस में बहुकशाभिका चलबिजाणु पाए जाते हैं ?

  • (A) यूलोथिक्स
  • (B) वाउचेरिया
  • (C) स्पाइरोगाइरा
  • (D) कारा
Multiple Choice
ID- 6858

79. कोनिडिया का निर्माण किस में होता है ?

  • (A) पेनिसिलियम
  • (B) स्पाइरोगाइरा
  • (C) कारा
  • (D) फर्न
Multiple Choice
ID- 6860

80. युग्मक जनन में भाग लेने वाली संरचना है -

  • (A) नर युग्मक
  • (B) मादा युग्मक
  • (C) A और B दोनों
  • (D) नर या मादा युग्मक
Multiple Choice
ID- 6862

81. निम्नलिखित में से कौन सा जीव सजीव प्रजक है -

  • (A) कौकरोच
  • (B) बिच्छू
  • (C) मक्खी
  • (D) तितली
Multiple Choice
ID- 6866

82. मद चक्र (oestrus cycle) पाई जाती है-

  • (A) गाय में
  • (B) भेड़ में
  • (C) कुत्ता में
  • (D) इन सभी में
Multiple Choice
ID- 6869

83. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ?

  • (A) मनुष्य में
  • (B) बंदर में
  • (C) चिंपैंजी में
  • (D) इन सभी में
Multiple Choice
ID- 6872

84. द्विलिंगी प्राणियों के उदाहरण है ?

  • (A) स्पंज
  • (B) टेपवर्म
  • (C) जोंक
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 6874

85. मनुष्य के युग्मक (gemete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है -

  • (A) 21
  • (B) 23
  • (C) 44
  • (D) 46
Multiple Choice
ID- 6877

86. इनमें कौन अंडप्रजक प्राणी है ?

  • (A) मुर्गी
  • (B) सांप
  • (C) मगरमच्छ
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 6879

87. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है -

  • (A) बाह्य
  • (B) आंतरिक
  • (C) जल में
  • (D) हवा में
Multiple Choice
ID- 6881

88. गेमा (gemma) द्वारा प्रजनन होता है-

  • (A) उच्च श्रेणी के पौधों में
  • (B) निम्न श्रेणी के जंतुओं में
  • (C) कुछ ब्रायोफाइटा में
  • (D) स्तनियो में
Multiple Choice
ID- 6882

89. शकल कंद (bulb) का उदाहरण है-

  • (A) अदरक
  • (B) दूब घास
  • (C) प्याज
  • (D) आलू
Multiple Choice
ID- 6885

90. एकलिंगता की स्थिति को उल्लिखित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है ?

  • (A) समयुग्मकी
  • (B) उभयलिंगाश्रयी
  • (C) एकलिंगाश्रयी
  • (D) विस्मय युग्मक
Multiple Choice
ID- 6888

91. इनमें कौन है उभयलिंगाश्रयी हैं ?

  • (A) नारियल
  • (B) पपीता
  • (C) खजूर
  • (D) नींबू
Multiple Choice
ID- 6890

92. निम्नलिखित में से कौन सी विधि अलैंगिक प्रजनन के नहीं है ?

  • (A) मुकुलन
  • (B) लियरिंग
  • (C) बोना
  • (D) दाब लगाना
Multiple Choice
ID- 6892

93. युग्मक स्थानांतरण (gamete trasfer) हो सकता है -

  • (A) जल द्वारा
  • (B) वायु द्वारा
  • (C) हवा द्वारा
  • (D) इन सभी द्वारा
Multiple Choice
ID- 6893

94. निम्न में से कौन सजीव प्रजक नहीं है ?

  • (A) मुर्गी
  • (B) गाय
  • (C) बकरी
  • (D) मनुष्य
Multiple Choice
ID- 6894

95. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?

  • (A) मेंढक
  • (B) हिरण
  • (C) मनुष्य
  • (D) घोंघा
Multiple Choice
ID- 6895

96. निम्न में से कौन उभयलिंगी पादप नहीं है ?

  • (A) पपीता
  • (B) सरसों
  • (C) मक्का
  • (D) गुड़हल
Multiple Choice
ID- 6896

97. सियोन शब्द का संबंध है -

  • (A) भ्रूण विज्ञान से
  • (B) लैंगिक प्रजनन से
  • (C) परागण से
  • (D) ग्राफ्टिंग से
Multiple Choice
ID- 6897

98. ब्रायोफिल्लम में वर्धी प्रजनन होता है-

  • (A) पुष्प कलिकाओं से
  • (B) पत्तियों से
  • (C) बीज से
  • (D) जड़ों से
Multiple Choice
ID- 6898

99. अगेव (agave) में वर्धी प्रजनन होता है ?

  • (A) बुलबिल द्वारा
  • (B) सकल द्वारा
  • (C) स्टोलेन द्वारा
  • (D) राइजोम द्वारा
Multiple Choice
ID- 6899

100. स्तनधारियों में निषेचन कहां होता है-

  • (A) अंडाशय
  • (B) वसीय भाग
  • (C) गर्भाशय
  • (D) फैलोपियन नली
Multiple Choice
ID- 6900

101. प्राकृतिक अनिषेकजनन पाया जाता है ?

  • (A) मधुमक्खी में
  • (B) मक्खी में
  • (C) मच्छश्र में
  • (D) उपर्युक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 6901

102. बिना निषेचन फल का निर्माण कहलाता है-

  • (A) बहूबीजाणुकता
  • (B) अनिषेकजनन
  • (C) बहुभ्रुणता
  • (D) अनिषेकफलन
Multiple Choice
ID- 6902

103. पूर्ण कयांतरण पाया जाता हैं-

  • (A) मक्खी और मच्छर में
  • (B) मक्खी और कॉकरोच में
  • (C) मच्छश्र और कॉकरोच में
  • (D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Multiple Choice
ID- 6903

104. द्विनिषेचन का परिणाम होता है -

  • (A) बीजपत्र
  • (B) बीजांडकाय
  • (C) भ्रूणपोष
  • (D) भ्रूण
Multiple Choice
ID- 6904

105. बीजाणु द्वारा जनन करने वाले पौधे जैसे- मार्स, फर्न सामान्यत: किस समूह में रखे जाते हैं ?

  • (A) स्पोरोफाइट्स
  • (B) थैलोफाइट्स
  • (C) कृपटोगेम्स
  • (D) ब्रायोफाइट्स
Multiple Choice
ID- 6905

106. वे परिवर्तन जो लार्वा को व्यस्क में परिवर्तित कर देते है, कहलाता हैं -

  • (A) मेटाजेनेसिस
  • (B) एकांतरण
  • (C) कायांतरण
  • (D) मेटास्टेसिस
Multiple Choice
ID- 6906

107. साइकस में परागण होता है-

  • (A) तीन कोशिकीय अवस्था में
  • (B) चार कोशिकीय अवस्था में
  • (C) दो कोशिकीय अवस्था में
  • (D) एक कोशिकीय अवस्था में
Multiple Choice
ID- 6907

108. आलू के कंद में आंखें होते हैं-

  • (A) पुष्प कालिकाएं
  • (B) प्ररोह कलिकाएं
  • (C) कक्षस्थ कालिकाएं
  • (D) मूल कालिकाएँ
Multiple Choice
ID- 6908

109. निम्नलिखित में से कौन सा पादप उभयलिंगाश्रयी होता है ?

  • (A) मार्केन्शिया
  • (B) पाइनस
  • (C) साइकस
  • (D) पपीता
Multiple Choice
ID- 6930

110. पोदीना में वर्धी प्रजनन होता है -

  • (A) उपरी भूस्तारी द्वारा
  • (B) भूस्तारिका द्वारा
  • (C) प्रकंद द्वारा
  • (D) अंतः भूस्तारी द्वारा
Multiple Choice
ID- 6931

111. अदरक में कायिक जनन होता है -

  • (A) कलिका द्वारा
  • (B) कंद द्वारा
  • (C) तने द्वारा
  • (D) प्रकंद
Multiple Choice
ID- 6966

112. द्विविभाजन (binary fission) है एक -

  • (A) कायिक जनन
  • (B) मेक्रोप्रोपेगेशन
  • (C) लैंगिक जनन
  • (D) माइक्रोप्रोपेगेशन
Multiple Choice
ID- 6968

113. निम्न में कौन द्विगुणित सरंचना है -

  • (A) अंडाणु
  • (B) शुक्राणु
  • (C) युग्मनज
  • (D) इनमे सभी
Multiple Choice
ID- 6969

114. निम्नलिखित में से कौन सा जंतु उभयलिंगी नहीं है ?

  • (A) जोंक
  • (B) केंचुआ
  • (C) फीता कृमि
  • (D) घरेलू मक्खी
Multiple Choice
ID- 6970

115. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं?

  • (A) इन विट्रो
  • (B) इन वीवो
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं