PDF
Url copied to clipboard
OK
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.
OK
More Info
Close
जीवों में जनन
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
Science (विज्ञान)
»
Biology (जीव-विज्ञान)
» L-1 : जीवों में जनन (Reproduction In Organism)
Objective Questions (MCQs)
Based On
For Class
For Medium
Main Subject
Sub Subject
जीवों में जनन
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
Science (विज्ञान)
»
Biology (जीव-विज्ञान)
» L-1 : जीवों में जनन (Reproduction In Organism)
Objective Questions (MCQs)
more info
Question
Question Analytics
Online Test
With One Answer
With Four Options
Night Mode
Day Mode
Online Test
Back
Exit Online Test
Submit & Check Score
Test Again
Next
Answer feedback sound turned on
OK
Answer feedback sound turned off
OK
Multiple Choice
ID- 1130
1. आम के फल में खाने वाला भाग है—
(A) बाह्य फल भित्ति
(B) मध्य फल भित्ति
(C) अंतः फल भित्ति
(D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1131
2. समसूत्री विभाजन होता है—
(A) कायिक कोशिका में
(B) जनन कोशिका में
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1132
3. बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं—
(A) पॉलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1133
4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है?
(A) पक्षी
(B) मेंढ़क
(C) स्तनपायी
(D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1134
5. द्विखंडन एक प्रकार का—
(A) कायिक प्रवर्धन है
(B) अलैंगिक जनन है
(C) लैंगिक जनन है
(D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 1442
6. इनमें से कौन अण्डज है?
(A) एकिडना
(B) कँगारु
(C) गाय
(D) कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 4596
7. निम्न में से किसका जीवन काल सबसे लम्बा होता है?
(A) बरगद का पेड़
(B) कछुआ
(C) तोता
(D) हाथी
Multiple Choice
ID- 4597
8. निम्न मे से वह सही विकल्प चुनें जिसमे दिये गए जीवो के जीवन काल को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया गया है।
(A) तोता<कौआ<तितली<बरगद का पेड़
(B) तितली<कौआ<तोता<मगरमच्छ
(C) फल मक्खी<मगरमच्छ<तोता<बरगद का पेड़
(D) तोता<कछुआ<कुत्ता<कौआ
Multiple Choice
ID- 4598
9. अमीबा के द्विखण्डन के दौरान निम्न में से कौन से अंगक का प्रतिलिपिकरण होता है?
(A) प्लाज्मा झिल्ली
(B) केंद्रक
(C) संकुचनशील रिक्तिका
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 4731
10. अलैंगिक जनन इस जगत के सदस्यों में होता है
(A) मोनेरा
(B) प्लांटी
(C) एनिमेलिया
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 4732
11. ............. एक जीवन प्रक्रिया है जो जीव के जीने के लिए आवश्यक नही है परंतु स्पिशीज के अस्तित्व के लिए आवश्यक है।
(A) वृद्धि
(B) जनन
(C) श्वसन
(D) पोषण
Multiple Choice
ID- 4733
12. क्लोन्स वे जीव होते है जिनमें ये बिलकुल समान होता है।
(A) जीवन काल
(B) फिजियोलॉजी
(C) वृद्धि दर
(D) अनुवांशिक रूप
Multiple Choice
ID- 4734
13. कायिक प्रवर्धन शब्द का प्रयोग निम्न में से किसके लिए किया जाता है?
(A) जंतुओं में लैंगिक जनन
(B) पौंधे में लैंगिक जजन
(C) जंतुओं में अलैंगिक जजन
(D) पौंधे में अलैंगिक जजन
Multiple Choice
ID- 4735
14. निम्न में से किसका कायिक जनन में उपयोग नही किया जाता है?
(A) कालिक
(B) पत्रकान्द
(C) टूरियॉन
(D) पुमणु
Multiple Choice
ID- 4736
15. निम्न में से किस विकल्प के दोनों पौधे के समान अंगों से नये पौधे निकलते है?
(A) डहेलिया व अदरक
(B) आलू व शकरकन्द
(C) डहेलिया व गुलाब
(D) आलू व गन्ना
Multiple Choice
ID- 4737
16. निम्न में से कौन एक कायिक प्रवर्ध की तरह कार्य नही कर सकता है?
(A) आलू के कन्द का आँख सहित एक टुकड़ा
(B) गन्ने के अंतरपर्व के बीच का टुकड़ा
(C) अदरक प्रकन्द का एक टुकड़ा
(D) ब्रायोफिलम पत्ती का किनारे वाला भाग
Multiple Choice
ID- 4738
17. निम्न में से कौन सी विधि के फलस्वरूप बैक्टीरिया का क्लोन बनता है?
(A) ट्रांसफॉर्मेशन
(B) ट्राँसडक्शन
(C) द्विखण्डन
(D) कांजुगेशन
Multiple Choice
ID- 4739
18. निम्न में से कौन सा समूह केवल हरमाफ्रोडाइट जीवों से बना है
(A) केंचुआ, टेपवर्म, घरेलू मक्खी, मेदक
(B) केंचुआ, टेपवर्म, समुंद्री घोड़ा, घरेलू मक्खी
(C) केंचुआ, लीच, स्पॉन्ज, राउन्डवर्म
(D) केंचुआ, टेपवर्म, लीच, स्पॉन्ज
Multiple Choice
ID- 4740
19. लैंगिक प्रजनन में उत्पन्न संततियां, अलैंगिक प्रजनन की तुलना में अधिक विभिन्नताएं दर्शाती है क्योंकि
(A) लैंगिक प्रजनन एक लम्बी प्रक्रिया है
(B) जनक के गैमिट्स की जेनेटिक संरचना गुणात्मक रूप से भिन्न होती है
(C) जेनेटिक पदार्थ दो भिन्न स्पिशीज के जनको से आता है
(D) लैंगिक प्रजनन में DNA की अधिक मात्रा की आवश्यकता होती है
Multiple Choice
ID- 4741
20. लैंगिक रूप से परिपक्व होने के पहले जीव की वृद्धि अवस्था कहलाती है
(A) किशोर अवस्था
(B) कायिक अवस्था
(C) (a) व (b) दोनों
(D) उपरोक्त मे से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 4742
21. इनमे सुस्पष्ट कायिक, जनन तथा जरावस्था नही पाई जाती है
(A) वार्षिक पौधे
(B) सदाबहार पौधे
(C) द्विवर्षिकीय पौधे
(D) एफीमेरल पौधे
Multiple Choice
ID- 4821
22. स्ट्रोबिलेन्यस कुन्थीआना, बाँस से निम्न प्रकार से भिन्न होता है
(A) मोनोकार्पिक होने से
(B) किशोर अवस्था की लम्बाई में
(C) पॉलीकार्पिक होने से
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5007
23. यदि एगेव की पत्नी की एक कोशिका में x-क्रोमोसोम्स है तो इसकी अण्ड कोशिका में क्रोमोसोम्स की संख्या क्या होगी?
(A) 2x
(B) x/2
(C) x/4
(D) x
Multiple Choice
ID- 5014
24. मनुष्य में वे परिवर्तन जो उसकी जनन परिपक्वता को दर्शाते है, उनमें शामिल है?
(A) प्यूबिक हेयर्स की वृद्धि
(B) कंकाल में परिवर्तन
(C) वजन में वृद्धि
(D) (a) व (b)
Multiple Choice
ID- 5018
25. किसी जीव के जीवन काल किजारा अवस्था इससे पहचानी जा सकती है?
(A) धीमी उपापचय
(B) प्रजनन का समाप्त होना
(C) इम्यूनिटी कम होना
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5021
26. पंकेसरित पुष्प उत्पन्न करते है
(A) अण्डे
(B) पुमणु
(C) फल
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5031
27. अर्द्धसूत्री विभाजन नही होता है
(A) अलैंगिक रूप से प्रजनन करने वाले द्विगुणित जीवो में
(B) लैंगिक रूप से प्रजनन करने वाले अगुणित जीवो में
(C) लैंगिक रूप से प्रजनन करने वाला द्विगुणित जीवो में
(D) उपरोक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 5040
28. यदि एगेव की एक पत्ती की कोशिका में x क्रोमोसोम्स है, तो इसके पत्रकन्द की एक कोशिका में क्रोमोसोम्य की संख्या कितनी होगी?
(A) 2x
(B) x/2
(C) x/4
(D) x
Multiple Choice
ID- 5046
29. निम्न में से कौन सा विकल्प केवल द्विलिंगी जंतुओं को दर्शाता है?
(A) अमीबा, स्पॉन्ज, लीच
(B) स्पॉन्ज, कॉकरोच, अमीबा
(C) केंचुआ, स्पॉन्ज, लीच
(D) टेपवर्म, केंचुआ, मधुमक्खी
Multiple Choice
ID- 5047
30. मक्के में एक मियोसाइट में 20 क्रोमोसोम होता है। इसकी सोमैतिक कोशिकाओं में क्रोमोसोम्स की संख्या क्या होगी?
(A) 40
(B) 30
(C) 20
(D) 10
Multiple Choice
ID- 5048
31. यदि एक फंगल थैलास में नर व मादा दोनो जनन संरचनाएं हो, तो इसे कहा जाता है
(A) हेतरोथैलिक
(B) होमोथैलिक
(C) डायोसियस
(D) यूनिओसियस
Multiple Choice
ID- 5049
32. मद चक्र निम्न में पाया जाता है
(A) गाय व भेड़
(B) मनुष्य व बंदर
(C) चिम्पांजी व गोरिल्ला
(D) इनमे से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5092
33. निम्न में से कौन से जन्तु ऋतु स्राव चक्र दर्शाते है?
(A) गोरिल्ला व चिम्पांजी
(B) बंदर व मनुष्य
(C) ऑरेन्गूटैम्स व बंदर
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5127
34. निम्न में से मोनोकार्पिक पौधे को चुने।
(A) बांस
(B) लीची
(C) आम
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5128
35. बगैर निषेचन के मादा गैमीट से नए जीव का विकास कहलाता है
(A) सिनगैमी
(B) भ्रुणोद्भव/भ्रूण विकास
(C) ऊगैमी
(D) अनिषेकजनन
Multiple Choice
ID- 5171
36. वे जीव जिनमे आंतरिक निषेचन होता है, मादा गैमित अचलित होते है। अचलन की प्रक्रिया लाभदायक है क्योंकि यह
(A) ऊर्जा के व्यय को कम करती है
(B) मादा गैमीट के तीव्र विभाजन में सहायक होती है
(C) कोशिका को अधिक पोषक तत्वों के संग्रहण में मदद करती है जिससे भ्रुण परिवर्धन तीव्रता से हो
(D) (a) व (c) दोनो
Multiple Choice
ID- 5172
37. वह विकल्प चुनें जिसमें केवल सजीव प्रजक जन्तु है
(A) छिपकली कछुआ
(B) प्लेटीपस, मगरमच्छ
(C) गाय, मगरमच्छ
(D) व्हेल, चुहा
Multiple Choice
ID- 5173
38. इनमें सतही जल की अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है
(A) फ्युकस
(B) फ्यूनेरिया
(C) मार्सिलिया
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5174
39. युग्मनज के आसपास कैल्केरियस कवच का जमना इनमें पाया जाता है
(A) पक्षी व सरीसृप
(B) पक्षी व मैमल्स
(C) मैमल्स व सरीसृप
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5176
40. निम्न में से कौन से पौधे में निषेचन के बाद बाह्य दल गिरते नहीं है और फल से जुड़े रहते हैं?
(A) बैंगन
(B) ककड़ी
(C) पपीता
(D) करेला
Multiple Choice
ID- 5178
41. विवीपैरेटी निम्न में से पाई जाती है
(A) शार्क्स
(B) छिपकलियो
(C) मेढ़को
(D) पक्षियों
Multiple Choice
ID- 5181
42. पुष्पीय पौधों में नर व मादा दोनों युग्मक अचलित होते हैं। इन्हें निषेचन के लिये पास लाने की विधि है
(A) जल
(B) वायु
(C) परागण
(D) एपोमिक्सिस
Multiple Choice
ID- 5184
43. गन्ने और अदरक के पर्व पर कायिक प्रावर्ध मुख्यतः इस कारण विकसित होते हैं
(A) पर्व अन्तरपर्वो से छोटे होते है
(B) पर्व मे मेरिस्टेमेटिक कोशिकाएँ होती है
(C) पर्व मिट्टी के पास स्थित होते है।
(D) पर्व में प्रकाश-संश्लेषण करने वाली कोशिकाएँ नहीं होती है
Multiple Choice
ID- 5189
44. अमीबा और बैक्टीरिया जैसे एक कोशिकीय जीवो की प्राकृतिक मृत्यु नहीं होती है क्योंकि
(A) ये लैंगिक जनन नही कर सकते है
(B) ये द्विखण्डन द्वारा प्रजनन करते है
(C) जनकों का शरीर संत्तियो के बीच वितरित होता है
(D) ये सूक्ष्म होते है
Multiple Choice
ID- 5190
45. प्रजनन कई प्रकार के होते है। एक जीव द्वारा किस प्रकार का प्रजनन होगा, यह निर्भर करता है
(A) जीव के आवास और आकारिकी पर
(B) जीव की अकारिकी पर
(C) जीव की अकारिकी और फिजियोलॉजी पर
(D) जीव के आवास, फिजियोलॉजी और जेनेटिक संरचना पर
Multiple Choice
ID- 5191
46. निम्न में से कौन सी घटना पुष्पीय पौधे की एक निषेचन पश्च घटना है?
(A) पराग कण का स्थानान्तरण
(B) भ्रूण परिवर्धन
(C) पुष्प का बनना
(D) पराग कणों का बनना
Multiple Choice
ID- 5192
47. निम्न में से कौन सा कथन अण्ड प्रजक जंतुओं के संबंध में सही नही है?
(A) मादा सुरक्षित स्थान पर निषेचत/अनिषेचित अण्डे देती है
(B) जयगोट का विकास मादा के शरीर के बाहर होता है
(C) ओविपेरस जंतुओं के उदाहरण सभी पक्षी, अधिकांश सरीसृप और अण्डे देने वाले मैमल्स है
(D) उपरोक्त में से कोई नही
Multiple Choice
ID- 5193
48. निम्न में से कौन सा जन्तु नवजात को जन्म देते है?
(A) ऑरनिथोरिन्कस और एकिड़ना
(B) मैकरोपस और टेरोपस
(C) बैलेनोप्टेरा और होमो सेपिएन्स
(D) (b) व (c) दोनो
Multiple Choice
ID- 5194
49. क्लोन शब्द उन संततियो के ऊपर लागू नही होता है जो लैंगिक प्रजनन से बनती है क्योंकि
(A) संतति में जनक DNA की समरूप प्रति नहीं होती है
(B) केवल एक जनक के DNA का प्रतिकृतिकरण होता है और वह संतति में आता है
(C) संततियां अलग अलग समय पर बनती है
(D) जनक और संतति का DNA पूर्णतः भिन्न होता है
Multiple Choice
ID- 6793
50. शरीर से बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?
(A) इनविट्रो
(B) इन वीवो
(C) 'A' एवं 'B' दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6794
51. इनमें से कौन उभयलिंगी नहीं है ?
(A) फीता कृमि
(B) केंचुआ
(C) घरेलू मक्खी
(D) जोंक
Multiple Choice
ID- 6795
52. इनमें से कौन जलोद्भिद पौधा है ?
(A) सिंघाड़ा
(B) नागफनी
(C) शीशम
(D) एकेशिया
Multiple Choice
ID- 6796
53. उच्च श्रेणी के पौधों में अर्द्ध-सूत्रण किस समय होता है ?
(A) युग्मक बनते समय
(B) निषेचन के समय
(C) भ्रुणोद्भवन के समय
(D) बीज में
Multiple Choice
ID- 6797
54. केंचुआ प्राणी है -
(A) एकलिंगी
(B) द्विलिंगी
(C) अलिंगी
(D) नपुंसक
Multiple Choice
ID- 6798
55. इनमें कौन-सा भाग द्विगुणित है
(A) युग्मनज
(B) अंड
(C) पराग
(D) नर युग्मक
Multiple Choice
ID- 6799
56. इनमे कौन-सा भाग अगुणित है ?
(A) अंडाशय
(B) परागकोष
(C) पराग
(D) युग्मनज
Multiple Choice
ID- 6800
57. पुनरुद्भवन की क्रिया निम्नलिखित में किसमे होती हैं ?
(A) स्पंज
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) पेनिसिलियम
(D) कारा
Multiple Choice
ID- 6801
58. जलकुंभी 65,000 से अधिक पौधों कितने माह में उत्पन्न कर सकता है ?
(A) 8 माह
(B) 6 माह
(C) 5 माह
(D) 12 माह
Multiple Choice
ID- 6802
59. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प करता है ?
(A) बांस
(B) जामुन
(C) लीची
(D) आम
Multiple Choice
ID- 6803
60. निम्नांकित में से किसमे १२ वर्ष में सिर्फ एक बार पुष्प खिलते हैं ?
(A) सूर्यमुखी
(B) पीपल
(C) नीला कुरेंजी
(D) नीम
Multiple Choice
ID- 6804
61. प्रकंद का एक उदाहरण हैं
(A) लहसुन
(B) प्याज
(C) अदरक
(D) नींबू
Multiple Choice
ID- 6805
62. कालिका रोपण उदाहरण हैं -
(A) कायिक जनन का
(B) ऊतक संवर्धन का
(C) लैंगिक जनन का
(D) प्रकीर्णन का
Multiple Choice
ID- 6806
63. गेंहू षट्गुणित होता है, जिसमें कुल गुणसूत्र संख्या 42 होती हैं तो इसके किसी युग्मक में गुणसूत्र होंगे -
(A) 14
(B) 28
(C) 42
(D) 7
Multiple Choice
ID- 6807
64. मक्का के अर्धसूत्राणु (2n) में गुणसूत्रों की संख्या होती है -
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 24
Multiple Choice
ID- 6808
65. निम्नांकित में किसका पादपकाय अगुणित (haploid) होता है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) इन सभी में
Multiple Choice
ID- 6809
66. इनमें किस समुदाय के पौधों में निषेचन के लिए जल माध्यम आवश्यक है ?
(A) शैवाल
(B) ब्रायोफाइट्स
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) इन सभी का
Multiple Choice
ID- 6810
67. जब युग्संमक-संलयन (syngamy) जिव शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं -
(A) अधिशेष जनन
(B) बाह्य निषेचन
(C) आंतरिक निषेचन
(D) भ्रुणोद्भव
Multiple Choice
ID- 6820
68. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?
(A) अमीबा में
(B) पैरामीशियम में
(C) जलकुंभी में
(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनो में
Multiple Choice
ID- 6821
69. मुकुलन (Budding) द्वारा जनन किस में होता है ?
(A) यीस्ट में
(B) म्यूकर में
(C) पाइनस में
(D) फन में
Multiple Choice
ID- 6823
70. इनमें कौन पुष्पी पौधों के जनन में काम नहीं आता है ?
(A) कंद
(B) भूस्तरी
(C) संकर
(D) कोनिडिया
Multiple Choice
ID- 6825
71. जब दो भिन्न विभेद (strain) के युग्मक संलयन करते हैं तो प्रजनन की इस विधि को कहेंगे -
(A) लैंगिक प्रजनन
(B) अलैंगिक प्रजनन
(C) कायिक प्रजनन
(D) वियुग्मन
Multiple Choice
ID- 6827
72. जीवाणुओं में कायिक प्रजनन होता है -
(A) द्विखंडन द्वारा
(B) संकरण द्वारा
(C) संलयन द्वारा
(D) खंडन द्वारा
Multiple Choice
ID- 6829
73. किसमें जनक कोशिका दो में विभक्त होकर नए जीव को जन्म देती है ?
(A) मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा
(C) A और B दोनों
(D) पुष्पी पौधे
Multiple Choice
ID- 6830
74. जेम्यूल्स (gemmules) बनते है
(A) स्पंज में
(B) हाइड्रा में
(C) पेनिसिलियम में
(D) मिस्टर में
Multiple Choice
ID- 6832
75. इनमें किसे बंगाल का आतंक कहा गया है -
(A) ब्रायोफिल्म
(B) जलकुंभी
(C) अवेग
(D) केला
Multiple Choice
ID- 6833
76. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उपकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?
(A) जलकुंभी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) धान
Multiple Choice
ID- 6853
77. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है तब यह कहलाता है -
(A) अलैंगिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) वर्धी कायिक
(D) मुकुलन
Multiple Choice
ID- 6856
78. इनमें किस में बहुकशाभिका चलबिजाणु पाए जाते हैं ?
(A) यूलोथिक्स
(B) वाउचेरिया
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) कारा
Multiple Choice
ID- 6858
79. कोनिडिया का निर्माण किस में होता है ?
(A) पेनिसिलियम
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) कारा
(D) फर्न
Multiple Choice
ID- 6860
80. युग्मक जनन में भाग लेने वाली संरचना है -
(A) नर युग्मक
(B) मादा युग्मक
(C) A और B दोनों
(D) नर या मादा युग्मक
Multiple Choice
ID- 6862
81. निम्नलिखित में से कौन सा जीव सजीव प्रजक है -
(A) कौकरोच
(B) बिच्छू
(C) मक्खी
(D) तितली
Multiple Choice
ID- 6866
82. मद चक्र (oestrus cycle) पाई जाती है-
(A) गाय में
(B) भेड़ में
(C) कुत्ता में
(D) इन सभी में
Multiple Choice
ID- 6869
83. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ?
(A) मनुष्य में
(B) बंदर में
(C) चिंपैंजी में
(D) इन सभी में
Multiple Choice
ID- 6872
84. द्विलिंगी प्राणियों के उदाहरण है ?
(A) स्पंज
(B) टेपवर्म
(C) जोंक
(D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 6874
85. मनुष्य के युग्मक (gemete) में गुणसूत्रों की संख्या होती है -
(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 46
Multiple Choice
ID- 6877
86. इनमें कौन अंडप्रजक प्राणी है ?
(A) मुर्गी
(B) सांप
(C) मगरमच्छ
(D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 6879
87. उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है -
(A) बाह्य
(B) आंतरिक
(C) जल में
(D) हवा में
Multiple Choice
ID- 6881
88. गेमा (gemma) द्वारा प्रजनन होता है-
(A) उच्च श्रेणी के पौधों में
(B) निम्न श्रेणी के जंतुओं में
(C) कुछ ब्रायोफाइटा में
(D) स्तनियो में
Multiple Choice
ID- 6882
89. शकल कंद (bulb) का उदाहरण है-
(A) अदरक
(B) दूब घास
(C) प्याज
(D) आलू
Multiple Choice
ID- 6885
90. एकलिंगता की स्थिति को उल्लिखित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है ?
(A) समयुग्मकी
(B) उभयलिंगाश्रयी
(C) एकलिंगाश्रयी
(D) विस्मय युग्मक
Multiple Choice
ID- 6888
91. इनमें कौन है उभयलिंगाश्रयी हैं ?
(A) नारियल
(B) पपीता
(C) खजूर
(D) नींबू
Multiple Choice
ID- 6890
92. निम्नलिखित में से कौन सी विधि अलैंगिक प्रजनन के नहीं है ?
(A) मुकुलन
(B) लियरिंग
(C) बोना
(D) दाब लगाना
Multiple Choice
ID- 6892
93. युग्मक स्थानांतरण (gamete trasfer) हो सकता है -
(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) हवा द्वारा
(D) इन सभी द्वारा
Multiple Choice
ID- 6893
94. निम्न में से कौन सजीव प्रजक नहीं है ?
(A) मुर्गी
(B) गाय
(C) बकरी
(D) मनुष्य
Multiple Choice
ID- 6894
95. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?
(A) मेंढक
(B) हिरण
(C) मनुष्य
(D) घोंघा
Multiple Choice
ID- 6895
96. निम्न में से कौन उभयलिंगी पादप नहीं है ?
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) मक्का
(D) गुड़हल
Multiple Choice
ID- 6896
97. सियोन शब्द का संबंध है -
(A) भ्रूण विज्ञान से
(B) लैंगिक प्रजनन से
(C) परागण से
(D) ग्राफ्टिंग से
Multiple Choice
ID- 6897
98. ब्रायोफिल्लम में वर्धी प्रजनन होता है-
(A) पुष्प कलिकाओं से
(B) पत्तियों से
(C) बीज से
(D) जड़ों से
Multiple Choice
ID- 6898
99. अगेव (agave) में वर्धी प्रजनन होता है ?
(A) बुलबिल द्वारा
(B) सकल द्वारा
(C) स्टोलेन द्वारा
(D) राइजोम द्वारा
Multiple Choice
ID- 6899
100. स्तनधारियों में निषेचन कहां होता है-
(A) अंडाशय
(B) वसीय भाग
(C) गर्भाशय
(D) फैलोपियन नली
Multiple Choice
ID- 6900
101. प्राकृतिक अनिषेकजनन पाया जाता है ?
(A) मधुमक्खी में
(B) मक्खी में
(C) मच्छश्र में
(D) उपर्युक्त सभी में
Multiple Choice
ID- 6901
102. बिना निषेचन फल का निर्माण कहलाता है-
(A) बहूबीजाणुकता
(B) अनिषेकजनन
(C) बहुभ्रुणता
(D) अनिषेकफलन
Multiple Choice
ID- 6902
103. पूर्ण कयांतरण पाया जाता हैं-
(A) मक्खी और मच्छर में
(B) मक्खी और कॉकरोच में
(C) मच्छश्र और कॉकरोच में
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Multiple Choice
ID- 6903
104. द्विनिषेचन का परिणाम होता है -
(A) बीजपत्र
(B) बीजांडकाय
(C) भ्रूणपोष
(D) भ्रूण
Multiple Choice
ID- 6904
105. बीजाणु द्वारा जनन करने वाले पौधे जैसे- मार्स, फर्न सामान्यत: किस समूह में रखे जाते हैं ?
(A) स्पोरोफाइट्स
(B) थैलोफाइट्स
(C) कृपटोगेम्स
(D) ब्रायोफाइट्स
Multiple Choice
ID- 6905
106. वे परिवर्तन जो लार्वा को व्यस्क में परिवर्तित कर देते है, कहलाता हैं -
(A) मेटाजेनेसिस
(B) एकांतरण
(C) कायांतरण
(D) मेटास्टेसिस
Multiple Choice
ID- 6906
107. साइकस में परागण होता है-
(A) तीन कोशिकीय अवस्था में
(B) चार कोशिकीय अवस्था में
(C) दो कोशिकीय अवस्था में
(D) एक कोशिकीय अवस्था में
Multiple Choice
ID- 6907
108. आलू के कंद में आंखें होते हैं-
(A) पुष्प कालिकाएं
(B) प्ररोह कलिकाएं
(C) कक्षस्थ कालिकाएं
(D) मूल कालिकाएँ
Multiple Choice
ID- 6908
109. निम्नलिखित में से कौन सा पादप उभयलिंगाश्रयी होता है ?
(A) मार्केन्शिया
(B) पाइनस
(C) साइकस
(D) पपीता
Multiple Choice
ID- 6930
110. पोदीना में वर्धी प्रजनन होता है -
(A) उपरी भूस्तारी द्वारा
(B) भूस्तारिका द्वारा
(C) प्रकंद द्वारा
(D) अंतः भूस्तारी द्वारा
Multiple Choice
ID- 6931
111. अदरक में कायिक जनन होता है -
(A) कलिका द्वारा
(B) कंद द्वारा
(C) तने द्वारा
(D) प्रकंद
Multiple Choice
ID- 6966
112. द्विविभाजन (binary fission) है एक -
(A) कायिक जनन
(B) मेक्रोप्रोपेगेशन
(C) लैंगिक जनन
(D) माइक्रोप्रोपेगेशन
Multiple Choice
ID- 6968
113. निम्न में कौन द्विगुणित सरंचना है -
(A) अंडाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) इनमे सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 6969
114. निम्नलिखित में से कौन सा जंतु उभयलिंगी नहीं है ?
(A) जोंक
(B) केंचुआ
(C) फीता कृमि
(D) घरेलू मक्खी
Multiple Choice
Verified
ID- 6970
115. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं?
(A) इन विट्रो
(B) इन वीवो
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं