1. दिए गए प्रवाह आलेख (Flowchart) का संदर्भ लें। जीव→समष्टि→X X को पहचानिए एवं सही विकल्प चुनिए ।
(A) समुदाय
(B) जीवमण्डल
(C) जीवोम
(D) जातियाँ
Multiple Choice
ID- 8913
2. किसी स्थान पर उपस्थित अनेक पादप एवं जन जातियाँ निर्माण करती हैं
(A) वंश
(B) समष्टि
(C) जीवोम
(D) समुदाय
Multiple Choice
ID- 8914
3. पारिस्थितिकीय पदानुक्रम (Ecological hierarchy) की आधारभूत इकाई है
(A) समष्टि
(B) समुदाय
(C) पारिस्थितिक तंत्र
(D) जीव ।
Multiple Choice
ID- 8915
4. पृथ्वी की सतह पर विभिन्न जीवोम का निर्माण .......... में वार्षिक परिवर्तन होने के कारण होता है।
(A) तापमान
(B) अवक्षेपण
(C) आपतित सौर विरिकण
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8916
5. रेगिस्तान, वर्षावन, टुण्ड्रा आदि निम्न में से किसके उदाहरण हैं ?
(A) समुदाय
(B) पारिस्थितिक तंत्र
(C) जीवोम
(D) जनसंख्या
Multiple Choice
ID- 8917
6. तापमान को सर्वाधिक प्रासंगिक पारिस्थितिकीय वातावरणीय कारक माना जाता है क्योंकि यह जीवों के पर प्रभाव डालता है।
(A) शरीर विज्ञान
(B) आकारिकी
(C) भौगोलिक वितरण
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8918
7. समशीतोष्ण क्षेत्रों में आम की पैदावार नहीं होती है और वहाँ हो भी नहीं सकती है। इसके लिए उत्तरदायी मुख्य महत्वपूर्ण वातावरणीय कारक है
(A) मृदा
(B) तापमान
(C) जल
(D) प्रकाश
Multiple Choice
ID- 8919
8. ऐसी जगह / क्षेत्र (Place) जहाँ बहुत ही अल्प मात्रा में वर्षा होती है, वहाँ प्रभावी पादप हो सकते हैं
(A) ओपॅशिया
(B) निम्फिया
(C) एस्पेगम
(D) (a) एवं (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 8920
9. निम्न में से कौन जीवों के भौतिक वातावरण का हिस्सा नहीं है ?
(A) तापमान
(B) प्रकाश
(C) अन्य जीव
(D) आर्द्रता
Multiple Choice
ID- 8921
10. वे जीव जो लवण सांद्रता की विस्तृत सीमा को सहन करने की क्षमता रखते हैं, कहलाते हैं
(A) स्टेनोसैलाइन
(B) स्टेनो लाइन
(C) यूरी हैलाइन
(D) यूरीसैलाइन
Multiple Choice
ID- 8922
11. निम्न में से कौन-सा शैवाल (Algae) सबसे गहरे समुद्री जल में पाया जाता है ?
(A) लाल शैवाल
(B) पीला शैवाल
(C) हरा शैवाल
(D) भूरा शैवाल
Multiple Choice
ID- 8923
12. स्थलीय बायोम (Terrestrial biome) के लक्षण इससे बहुत अधिक प्रभावित होते हैं
(A) वनस्पति
(B) मौसम
(C) प्राणी समूह
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8924
13. मुदा की जल धारण क्षमता निर्भर करती है
(A) मृदा के रासायनिक संघटन पर
(B) मृदा कणों के आकार पर
(C) मृदा कणों के एकीकरण पर
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8925
14. पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन इनके कारण होता है
(A) झुकी हुई घुरी
(B) अपनी धुरी के आस-पास परिभ्रमण (Rotation)
(C) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
(D) (a) एवं (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 9304
15. वे जीवधारी जो आंतरिक तापमान को स्थिर बनाए रख सकते हैं, कहलाते हैं
(A) समतापी
(B) असमतापी
(C) अल्पतापी
(D) विषमतापी
Multiple Choice
ID- 9305
16. एक प्राणी जो 10°C एवं 40°C दोनों ही तापमान पर जीवित रह सकता है, को इस वर्ग में रखा जा सकता है
(A) संरूपी
(B) नियंत्रक / नियामक
(C) प्रवासीय
(D) परिवर्तन करने वाले ।
Multiple Choice
ID- 9306
17. बहुत से प्राणियों द्वारा प्रकाश की तीव्रता तथा प्रकाश अवधि (Photoperiod) में दैनिक एवं मौसम की भिन्नताओं का उपयोग उनके.. ..के समय निर्धारण के लिए किया जाता है।
(A) प्रवासन
(B) प्रजनन क्रिया
(C) निलंबन
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9307
18. कठोर (Harsh) वातावरण में बचने के लिए जब जीवधारी अपना स्थान बदलते हैं, तब इसे कहते हैं
(A) शीत निष्क्रियता/शीत निद्रा
(B) वर्नेलाइजेशन
(C) प्रवासन
(D) ग्रीष्मनिद्रा ।
Multiple Choice
ID- 9308
19. जब हम गर्म कमरे में होते है, तो बहुत अधिक पसीना आता है। यह होमियोस्टेसिस (Homeostasis) बनाए रखने का.........एक साधन है।
(A) आकारिकीय
(B) शारीरिकीय
(C) व्यवहारिक
(D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 9309
20. जीवधारियों द्वारा प्रवासन इन प्रतिकूल अवस्थाओं को टालने के लिए किया जाता है
(A) तापमान
(B) भोजन की उपलब्धता
(C) अवक्षेपण
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9310
21. प्राणियों का ठंडे मौसम के प्रति निम्न में से कौन-सा एक महत्वपूर्ण अनुकूलन है ?
(A) शारीरिक वसा की पतली परत (Thin layer of body fat)
(B) एस्टीवेशन (Aestivation)
(C) कंपकपी के प्रति बढ़ी हुई प्रवृत्ति
(D) आयतन की तुलना में घटा हुआ सतही क्षेत्र
Multiple Choice
ID- 9311
22. ............ प्राणियों (आकारिकीय, शारीरिकीय, व्यवहारिकीय) की उत्तरजीविता तथा सन्तानोत्पत्ति हेतु एक विशेषता है।
(A) प्रवासन
(B) अनुकूलन
(C) हाइबरनेशन (शीत निद्रा)
(D) होमियोस्टेसिस
Multiple Choice
ID- 9312
23. निम्न में से कौन-सा जोड़ा बेमेल है ?
(A) बैक्टीरिया - सुप्तावस्था में मोटी भित्ति वाले
(B) भालू - हाइबरनेशन
(C) जंतुप्लवक (Zooplanktons) - उपरति
(D) छिपकली एस्टीवेशन
Multiple Choice
ID- 9313
24. गहरे समुद्र में बारंबार गोताखोरी करने वाले जीवधारियों, जैसे व्हेल्स को निम्न में से कौन-सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ?
(A) वायु गुहिकाओं के आसपास के ऊतकों में संपीडन
(B) खून में नाइट्रोजन का उच्च स्तर
(C) ऑक्सीजन की कमी
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9314
25. ओपंशिया (Opuntia) में कांटे के समान पत्तियाँ होती हैं, जो इसमें सहायता करती हैं
(A) वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) की दर को कम करने में
(B) वाष्पोत्सर्जन की दर में वृद्धि करने में
(C) प्रकाश संश्लेषण क्रिया की दर में वृद्धि करने में
(D) प्रकाश संश्लेषण क्रिया की दर में कमी करने में।
Multiple Choice
ID- 9315
26. ......... नियम यह बताता है कि ऊष्मीय हानि को कम करने हेतु ठंडी जलवायु वाले स्तनपाइयों में कान एवं पैर सामान्यतः छोटे होते हैं।
(A) एलेन्स (Allen's)
(B) बर्गर्स (Berger's)
(C) बोरगेस (Borge's)
(D) पॉवेल्स (Powell's)
Multiple Choice
ID- 9378
27. अनुकूलन हो सकता है
(A) व्यवहारिकीय
(B) आकारिकीय
(C) शारीरिकीय
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9379
28. अनुकूलन की व्यवहारिकीय रणनीति, इकोलोकेशन (Echolocation) कहलाती है, जो इनमें पायी जाती है
(A) चमगादड़
(B) तितली
(C) प्रेइंग मेन्टिस
(D) आर्कटिक टर्न ।
Multiple Choice
ID- 9380
29. यदि किसी जीवधारी के शरीर की आकृति उसके वातावरण के सदृश्य इस प्रकार होती है, जिससे उसे ढूंढना कठिन हो जाता है, तब यह कहलाता है
(A) छद्मावरण
(B) मिमिक्री
(C) वार्निंग कलरेशन
(D) (a) एवं (b) दोनों।
Multiple Choice
ID- 9381
30. जनसंख्या के विकास को सामान्यतः निम्न समीकरण द्वारा वर्णित किया जाता है। dN / dt = rN[K-N/K] दिए गए समीकरण में '' क्या दर्शाता है ?
(A) जनसंख्या घनत्व 't' समय पर
(B) स्वाभाविक वृद्धि की मूलभूत दर
(C) वहन क्षमता
(D) प्राकृतिक लघुगणक का आधार
Multiple Choice
ID- 9382
31. प्रजातियों द्वारा एक-दूसरे पर नकारात्मक प्रभाव के साथ अन्तरक्रिया कहलाती है
(A) एमेनसलिज्म
(B) पारस्परिकता
(C) सहभोजिता
(D) प्रतियोगिता/स्पर्धा ।
Multiple Choice
ID- 9383
32. निम्न में से कौन-सा विकल्प पारस्परिकता को दर्शाता है ?
(A) उच्च पादपों की जड़ों में रहने वाले माइकोराइजा
(B) अंजीर के पुष्पक्रम को परागित करने वाली बरं ततैया
(C) प्रायः हर्मिट क्रेब के कवच पर पाया जाने वाला समुद्री एनीमोन
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9384
33. प्रति इकाई क्षेत्रफल एवं प्रति इकाई समय में किसी जाति के कुल जीवों की संख्या कहलाती है
(A) समष्टि आकार
(B) समष्टि घनत्व
(C) जनसांख्यिकी (Demography)
(D) समष्टि गतिकी (Population dynamics)
Multiple Choice
ID- 9385
34. किसी दी गई समष्टि में किसी दिए गए आयु समूह के जीवों का प्रतिशत कहलाता है
(A) आयु वितरण
(B) आयु घनत्व
(C) आयु ग्राफ
(D) आयु वक्र
Multiple Choice
ID- 9386
35. यदि किसी समष्टि के लिए आयु वितरण को आरेखित किया गया है, तो परिणामी संरचना कहलाती है
(A) आयु ग्राफ
(B) आयु वक्र
(C) आयु पिरामिड
(D) आयु डायग्राम ।
Multiple Choice
ID- 9657
36. आयु संरचना से संबंधित पैमानों (Parameters) में शामिल हैं
(A) अण्डजनन शक्ति (जन्म दर )
(B) जनन समय
(C) मृत्यु दर
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9658
37. समष्टि की आयु संरचना (Age structure) दर्शाती है
(A) प्रत्येक आयु पर जीवों की आपेक्षिक संख्या
(B) प्रति वर्ष जन्म लेने वाले नवजातों की संख्या
(C) प्रतिवर्ष तरुणावस्था (Puberty) प्राप्त करने वाले जीवों की संख्या
(D) प्रत्येक आयु पर मृत्युओं की आपेक्षिक संख्या ।
Multiple Choice
ID- 9659
38. निम्न में से कौन-से कारक का समष्टि की वृद्धि दर पर नकारात्मक प्रभाव होता है ?
(A) उत्प्रवासन
(B) आप्रवासन
(C) जन्म दर
(D) जनन शक्ति (Fecundity)
Multiple Choice
ID- 9660
39. निम्न में से किस प्रकरण के लिए, समष्टि घनत्व को अजैविक पैरामीटर का उपयोग करते हुए आसानी से निर्धारित किया जा सकता है ?
(A) मछलियों का घनत्व
(B) संवर्धन प्लेट में जीवाणु का घनत्व
(C) भरतपुर वेटलैंड्स (Wetlands) में साइबेरियाई सारस
(D) टाइगर जनगणना
Multiple Choice
ID- 9661
40. किसी समष्टि में चरघातांकी वृद्धि तब होती है जब
(A) आवास में संस्वधन असीमित होते हैं।
(B) प्रत्येक प्रजाति में अपनी पूर्ण स्वाभाविक क्षमता को अनुभूत करने की योग्यता होती है।
(C) (a) एवं (b) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 9662
41. जीवों की वह अधिकतम सम्भव संख्या जिसे एक आवास सहारा प्रदान कर सकता है, कहलाती है
(A) उर्वरता
(B) उत्तरजीवी योग्यता
(C) वहन क्षमता
(D) जैवीय क्षमता
Multiple Choice
ID- 9663
42. निम्न में से कौन-सा समीकरण सही रूप से चरातांकी समष्टि वृद्धि वक्र को दर्शाता है ?
(A) dN/dt = rN
(B) dN / dt = rN (K – N/K)
(C) Nt=N0ert
(D) (a) एवं (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 9664
43. कम उम्र वाले जीवों की तुलना में अधिक उम्र वाले जीवों की वृहद संख्या वाली किसी समष्टि में इसकी सम्भावना होगी
(A) अत्यधिक वृद्धि करने तथा फिर गिरावट करने की
(B) अत्यधिक रूप से लगातार वृद्धि करने की
(C) कम वृद्धि करने की तथा लघुत्तर समष्टि आकार पर स्थिर हो जा सकने की
(D) समष्टि आकार में परिवर्तन अनुभव न करने की।
Multiple Choice
ID- 9665
44. कलश के आकार वाला समष्टि आयु पिरामिड दर्शाता है
(A) बढ़ती हुई समष्टि
(B) स्थिर समष्टि
(C) गिरती हुई समष्टि
(D) विलुप्त समष्टि
Multiple Choice
ID- 9666
45. निम्न में से कौन-सा कथन गलत नही है ?
(A) ज्यामितीय वृद्धि J-आकार वाले समष्टि वृद्धि वक्र को उत्पन्न करती है।
(B) लॉजिस्टिक वृद्धि तब प्राप्त होती है जब संसाधन सीमित होते हैं।
(C) चरघातांकी वृद्धि के लिए समीकरण Nt=N0ert होता है।
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9667
46. अविकल्पी (Obligate) परजीवी ऐसे प्राणी हैं जो
(A) केवल मृत, क्षय होने वाले कार्बनिक पदार्थ से पोषण प्राप्त करते हैं।
(B) केवल जीवित प्राणियों से पोषण प्राप्त करते हैं।
(C) आवश्यक रूप से मृतोपजीवी होते हैं लेकिन परजीवी भी बन सकते हैं।
(D) आवश्यक रूप से परजीवी होते हैं लेकिन मृतोपजीवी भी हो सकते हैं।
Multiple Choice
ID- 9668
47. पुष्पीय पौधों एवं परागण करने वाले कीटों के अंतरआश्रित विकास/ उद्विकास को एक-साथ जाना जाता है
(A) पारस्परिकता
(B) सह विकास
(C) सहभोजिता
(D) सहयोग
Multiple Choice
ID- 9669
48. प्रिकली पीयर कैक्टस ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रवेश के पश्चात् असामान्य रूप से प्रचुर हो गया क्योंकि
(A) इनमें कोई भी सह-उविकसित शाकाहारी (Herbivorces) नहीं थे ।
(B) इसने नये माइकोराइजल साहचर्य को निर्मित किया।
(C) इसके काँटे लुप्त हो गये।
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9670
49. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) दो प्रजातियाँ समान आवास में नहीं रह सकती हैं।
(B) दो प्रजातियों के आवास (Niches) जितने अधिक असमान होते हैं, उनके मध्य प्रतिस्पर्धा उतनी ही प्रबल होती हैं।
(C) कोई भी दो प्रजातियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में ठीक समान आवास ग्रहण नहीं कर सकती हैं।
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9671
50. निम्न में से कौन सा भक्ष्य- परभक्षी (Prey-predator) सम्बन्ध का एक उदाहरण नहीं है ?
(A) हिरण को खाता हुआ टाइगर
(B) कीट को पकड़ता हुआ नेपेन्थीस पौधा
(C) कार्बनिक पदार्थ को अपघटित करता हुआ जीवाणु
(D) किसी व्यक्ति को मारता हुआ मगरमच्छ
Multiple Choice
ID- 9672
51. निम्न में से कौन परभक्षण के लाभ हैं ?
(A) इससे ट्रॉफिक स्तरों से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है।
(B) इससे निम्न ट्रॉफिक स्तर के प्राणियों की समष्टि नियंत्रण में रहती है।
(C) प्रतिस्पर्धी भक्ष्य प्रजातियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को कम करके परभक्षी किसी समुदाय में प्रजाति विविधता को बनाए रखते हैं ।
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9698
52. दो जीवों के मध्य एक ऐसी अन्तरक्रिया जहां एक तो लाभान्वित होता है तथा दूसरा न तो लाभान्वित होता है और न ही उसे कोई हानि पहुँचती है, कहलाती है
(A) परभक्षिता
(B) सहजीविता
(C) अमेन्सेलिज्म
(D) सहभोजिता
Multiple Choice
ID- 9699
53. दो विभिन्न प्रजातियाँ एक ही समान स्थान या आवास में लम्बी अवधि के लिए नहीं रह सकती। इस नियम को कहा जाता है
(A) एलन का नियम
(B) ग्लॉगर का नियम
(C) प्रतिस्पर्धात्मक निषेध सिद्धांत
(D) वीजमेन सिद्धांत
Multiple Choice
ID- 9700
54. कर्मस्थिति अतिव्यापन (Niche overlap) इंगित करता है
(A) दो प्रजातियों के मध्य पारस्परिकता
(B) दो प्रजातियों के मध्य सक्रिय सहयोग
(C) समान होस्ट पर दो भिन्न परजीवी
(D) दो प्रजातियों के मध्य एक या अधिक संसाधनों का साझा किया जाना
Multiple Choice
ID- 9701
55. ऑटइकोलॉजी हैं
(A) विषम समष्टि (Heterogeneous population) का अपने वातावरण के साथ संबंध
(B) किसी एक जीव का अपने वातावरण के साथ संबंध
(C) किसी समुदाय का अपने वातावरण के साथ संबंध
(D) (a) और (b) दोनो
Multiple Choice
ID- 9702
56. ईकोटोन है
(A) एक प्रदूषित क्षेत्र
(B) किसी झील की तलहटी
(C) दो समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र
(D) विकासशील समुदाय का क्षेत्र ।
Multiple Choice
ID- 9703
57. जैवमण्डल है
(A) ईकोसिस्टम का एक घटक
(B) मिट्टी में उपस्थित पौधों से निर्मित
(C) बाह्य आकाश में जीवन
(D) पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवित प्राणियों से निर्मित जो भौतिक वातावरण के साथ अंतरक्रिया करते है ।
Multiple Choice
ID- 9704
58. पारिस्थितिक कर्मस्थिति (Ecological niche) है
(A) समुद्र का पृष्ठीय क्षेत्र
(B) पारिस्थितिकीय रूप से अपनाया गया क्षेत्र
(C) समुदाय के अंतर किसी प्रजाति की भौतिक स्थिति एवं क्रियात्मक - भूमिका
(D) किसी झील की तलहटी पर रहने वाले सभी पादपों एवं जन्तुओं से निर्मित ।
Multiple Choice
ID- 9705
59. ऐलन के नियमानुसार, ठण्डे मौसम वाले स्तनपायियों के होते हैं
(A) छोटे कान एवं लम्बे पाद
(B) लम्बे कान एवं छोटे पाद
(C) लम्बे कान एवं लम्बे पाद
(D) छोटे कान एवं छोटे पाद
Multiple Choice
ID- 9706
60. अंश प्रति हजार में मापी गई समुद्र की लवण सान्द्रता (Salinity) है
(A) 10-5
(B) 30-70
(C) 0-5
(D) 30-35
Multiple Choice
ID- 9707
61. यदि किसी पूल में उपस्थित 50 पैरामीसियस की समष्टि एक घंटे में बढ़कर 150 हो जाती है, तो समष्टि की वृद्धि दर क्या होगी ?
(A) 50 प्रतिघंटा
(B) 100 प्रतिघंटा
(C) 5 प्रतिघंटा
(D) 200 प्रतिघंटा
Multiple Choice
ID- 9708
62. निम्न में से कौन-सी स्थिति किसी दिए गए आवास में समष्टि के घनत्व को आवश्यक रूप से कम करेगी ?
(A) जन्म दर > मृत्यु दर
(B) आप्रवासन > उत्प्रवासन
(C) मृत्यु दर एवं उत्प्रवासन
(D) जन्म दर एवं आप्रवासन
Multiple Choice
ID- 9709
63. एक प्रोटोजोआ प्राणी द्विखण्डन द्वारा प्रजनन करता है । छः पीढ़ियों के पश्चात् प्रोटोजोआ प्राणियों की समष्टि की क्या संख्या होगी ?
(A) 128
(B) 24
(C) 64
(D) 32
Multiple Choice
ID- 9710
64. लाइकेन्स निम्न के मध्य संबंध है
(A) जीवाणु एवं कवक
(B) शैवाल एवं जीवाणू
(C) कवक एवं शैवाल
(D) कवक एवं वायरस
Multiple Choice
ID- 9711
65. निम्न में से कौन-सा आंशिक मूल परजीवी है
(A) चंदन की लकड़ी
(B) मिस्टलेटो
(C) ऑरोबैन्की
(D) गैनोडर्मा
Multiple Choice
ID- 9712
66. निम्न में से कौन-सा सजीव अपने जीवन काल में केवल एक ही बार लैंगिक प्रजनन करता है ?