Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

जीव और समष्टियाँ

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-13 : जीव और समष्टियाँ (Organism And Population)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 8912

1. दिए गए प्रवाह आलेख (Flowchart) का संदर्भ लें। जीव→समष्टि→X X को पहचानिए एवं सही विकल्प चुनिए ।

  • (A) समुदाय
  • (B) जीवमण्डल
  • (C) जीवोम
  • (D) जातियाँ
Multiple Choice
ID- 8913

2. किसी स्थान पर उपस्थित अनेक पादप एवं जन जातियाँ निर्माण करती हैं

  • (A) वंश
  • (B) समष्टि
  • (C) जीवोम
  • (D) समुदाय
Multiple Choice
ID- 8914

3. पारिस्थितिकीय पदानुक्रम (Ecological hierarchy) की आधारभूत इकाई है

  • (A) समष्टि
  • (B) समुदाय
  • (C) पारिस्थितिक तंत्र
  • (D) जीव ।
Multiple Choice
ID- 8915

4. पृथ्वी की सतह पर विभिन्न जीवोम का निर्माण .......... में वार्षिक परिवर्तन होने के कारण होता है।

  • (A) तापमान
  • (B) अवक्षेपण
  • (C) आपतित सौर विरिकण
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8916

5. रेगिस्तान, वर्षावन, टुण्ड्रा आदि निम्न में से किसके उदाहरण हैं ?

  • (A) समुदाय
  • (B) पारिस्थितिक तंत्र
  • (C) जीवोम
  • (D) जनसंख्या
Multiple Choice
ID- 8917

6. तापमान को सर्वाधिक प्रासंगिक पारिस्थितिकीय वातावरणीय कारक माना जाता है क्योंकि यह जीवों के पर प्रभाव डालता है।

  • (A) शरीर विज्ञान
  • (B) आकारिकी
  • (C) भौगोलिक वितरण
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8918

7. समशीतोष्ण क्षेत्रों में आम की पैदावार नहीं होती है और वहाँ हो भी नहीं सकती है। इसके लिए उत्तरदायी मुख्य महत्वपूर्ण वातावरणीय कारक है

  • (A) मृदा
  • (B) तापमान
  • (C) जल
  • (D) प्रकाश
Multiple Choice
ID- 8919

8. ऐसी जगह / क्षेत्र (Place) जहाँ बहुत ही अल्प मात्रा में वर्षा होती है, वहाँ प्रभावी पादप हो सकते हैं

  • (A) ओपॅशिया
  • (B) निम्फिया
  • (C) एस्पेगम
  • (D) (a) एवं (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 8920

9. निम्न में से कौन जीवों के भौतिक वातावरण का हिस्सा नहीं है ?

  • (A) तापमान
  • (B) प्रकाश
  • (C) अन्य जीव
  • (D) आर्द्रता
Multiple Choice
ID- 8921

10. वे जीव जो लवण सांद्रता की विस्तृत सीमा को सहन करने की क्षमता रखते हैं, कहलाते हैं

  • (A) स्टेनोसैलाइन
  • (B) स्टेनो लाइन
  • (C) यूरी हैलाइन
  • (D) यूरीसैलाइन
Multiple Choice
ID- 8922

11. निम्न में से कौन-सा शैवाल (Algae) सबसे गहरे समुद्री जल में पाया जाता है ?

  • (A) लाल शैवाल
  • (B) पीला शैवाल
  • (C) हरा शैवाल
  • (D) भूरा शैवाल
Multiple Choice
ID- 8923

12. स्थलीय बायोम (Terrestrial biome) के लक्षण इससे बहुत अधिक प्रभावित होते हैं

  • (A) वनस्पति
  • (B) मौसम
  • (C) प्राणी समूह
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8924

13. मुदा की जल धारण क्षमता निर्भर करती है

  • (A) मृदा के रासायनिक संघटन पर
  • (B) मृदा कणों के आकार पर
  • (C) मृदा कणों के एकीकरण पर
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8925

14. पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन इनके कारण होता है

  • (A) झुकी हुई घुरी
  • (B) अपनी धुरी के आस-पास परिभ्रमण (Rotation)
  • (C) सूर्य के चारों ओर परिक्रमा
  • (D) (a) एवं (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 9304

15. वे जीवधारी जो आंतरिक तापमान को स्थिर बनाए रख सकते हैं, कहलाते हैं

  • (A) समतापी
  • (B) असमतापी
  • (C) अल्पतापी
  • (D) विषमतापी
Multiple Choice
ID- 9305

16. एक प्राणी जो 10°C एवं 40°C दोनों ही तापमान पर जीवित रह सकता है, को इस वर्ग में रखा जा सकता है

  • (A) संरूपी
  • (B) नियंत्रक / नियामक
  • (C) प्रवासीय
  • (D) परिवर्तन करने वाले ।
Multiple Choice
ID- 9306

17. बहुत से प्राणियों द्वारा प्रकाश की तीव्रता तथा प्रकाश अवधि (Photoperiod) में दैनिक एवं मौसम की भिन्नताओं का उपयोग उनके.. ..के समय निर्धारण के लिए किया जाता है।

  • (A) प्रवासन
  • (B) प्रजनन क्रिया
  • (C) निलंबन
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9307

18. कठोर (Harsh) वातावरण में बचने के लिए जब जीवधारी अपना स्थान बदलते हैं, तब इसे कहते हैं

  • (A) शीत निष्क्रियता/शीत निद्रा
  • (B) वर्नेलाइजेशन
  • (C) प्रवासन
  • (D) ग्रीष्मनिद्रा ।
Multiple Choice
ID- 9308

19. जब हम गर्म कमरे में होते है, तो बहुत अधिक पसीना आता है। यह होमियोस्टेसिस (Homeostasis) बनाए रखने का.........एक साधन है।

  • (A) आकारिकीय
  • (B) शारीरिकीय
  • (C) व्यवहारिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 9309

20. जीवधारियों द्वारा प्रवासन इन प्रतिकूल अवस्थाओं को टालने के लिए किया जाता है

  • (A) तापमान
  • (B) भोजन की उपलब्धता
  • (C) अवक्षेपण
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9310

21. प्राणियों का ठंडे मौसम के प्रति निम्न में से कौन-सा एक महत्वपूर्ण अनुकूलन है ?

  • (A) शारीरिक वसा की पतली परत (Thin layer of body fat)
  • (B) एस्टीवेशन (Aestivation)
  • (C) कंपकपी के प्रति बढ़ी हुई प्रवृत्ति
  • (D) आयतन की तुलना में घटा हुआ सतही क्षेत्र
Multiple Choice
ID- 9311

22. ............ प्राणियों (आकारिकीय, शारीरिकीय, व्यवहारिकीय) की उत्तरजीविता तथा सन्तानोत्पत्ति हेतु एक विशेषता है।

  • (A) प्रवासन
  • (B) अनुकूलन
  • (C) हाइबरनेशन (शीत निद्रा)
  • (D) होमियोस्टेसिस
Multiple Choice
ID- 9312

23. निम्न में से कौन-सा जोड़ा बेमेल है ?

  • (A) बैक्टीरिया - सुप्तावस्था में मोटी भित्ति वाले
  • (B) भालू - हाइबरनेशन
  • (C) जंतुप्लवक (Zooplanktons) - उपरति
  • (D) छिपकली एस्टीवेशन
Multiple Choice
ID- 9313

24. गहरे समुद्र में बारंबार गोताखोरी करने वाले जीवधारियों, जैसे व्हेल्स को निम्न में से कौन-सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ?

  • (A) वायु गुहिकाओं के आसपास के ऊतकों में संपीडन
  • (B) खून में नाइट्रोजन का उच्च स्तर
  • (C) ऑक्सीजन की कमी
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9314

25. ओपंशिया (Opuntia) में कांटे के समान पत्तियाँ होती हैं, जो इसमें सहायता करती हैं

  • (A) वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) की दर को कम करने में
  • (B) वाष्पोत्सर्जन की दर में वृद्धि करने में
  • (C) प्रकाश संश्लेषण क्रिया की दर में वृद्धि करने में
  • (D) प्रकाश संश्लेषण क्रिया की दर में कमी करने में।
Multiple Choice
ID- 9315

26. ......... नियम यह बताता है कि ऊष्मीय हानि को कम करने हेतु ठंडी जलवायु वाले स्तनपाइयों में कान एवं पैर सामान्यतः छोटे होते हैं।

  • (A) एलेन्स (Allen's)
  • (B) बर्गर्स (Berger's)
  • (C) बोरगेस (Borge's)
  • (D) पॉवेल्स (Powell's)
Multiple Choice
ID- 9378

27. अनुकूलन हो सकता है

  • (A) व्यवहारिकीय
  • (B) आकारिकीय
  • (C) शारीरिकीय
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9379

28. अनुकूलन की व्यवहारिकीय रणनीति, इकोलोकेशन (Echolocation) कहलाती है, जो इनमें पायी जाती है

  • (A) चमगादड़
  • (B) तितली
  • (C) प्रेइंग मेन्टिस
  • (D) आर्कटिक टर्न ।
Multiple Choice
ID- 9380

29. यदि किसी जीवधारी के शरीर की आकृति उसके वातावरण के सदृश्य इस प्रकार होती है, जिससे उसे ढूंढना कठिन हो जाता है, तब यह कहलाता है

  • (A) छद्मावरण
  • (B) मिमिक्री
  • (C) वार्निंग कलरेशन
  • (D) (a) एवं (b) दोनों।
Multiple Choice
ID- 9381

30. जनसंख्या के विकास को सामान्यतः निम्न समीकरण द्वारा वर्णित किया जाता है। dN / dt = rN[K-N/K] दिए गए समीकरण में '' क्या दर्शाता है ?

  • (A) जनसंख्या घनत्व 't' समय पर
  • (B) स्वाभाविक वृद्धि की मूलभूत दर
  • (C) वहन क्षमता
  • (D) प्राकृतिक लघुगणक का आधार
Multiple Choice
ID- 9382

31. प्रजातियों द्वारा एक-दूसरे पर नकारात्मक प्रभाव के साथ अन्तरक्रिया कहलाती है

  • (A) एमेनसलिज्म
  • (B) पारस्परिकता
  • (C) सहभोजिता
  • (D) प्रतियोगिता/स्पर्धा ।
Multiple Choice
ID- 9383

32. निम्न में से कौन-सा विकल्प पारस्परिकता को दर्शाता है ?

  • (A) उच्च पादपों की जड़ों में रहने वाले माइकोराइजा
  • (B) अंजीर के पुष्पक्रम को परागित करने वाली बरं ततैया
  • (C) प्रायः हर्मिट क्रेब के कवच पर पाया जाने वाला समुद्री एनीमोन
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9384

33. प्रति इकाई क्षेत्रफल एवं प्रति इकाई समय में किसी जाति के कुल जीवों की संख्या कहलाती है

  • (A) समष्टि आकार
  • (B) समष्टि घनत्व
  • (C) जनसांख्यिकी (Demography)
  • (D) समष्टि गतिकी (Population dynamics)
Multiple Choice
ID- 9385

34. किसी दी गई समष्टि में किसी दिए गए आयु समूह के जीवों का प्रतिशत कहलाता है

  • (A) आयु वितरण
  • (B) आयु घनत्व
  • (C) आयु ग्राफ
  • (D) आयु वक्र
Multiple Choice
ID- 9386

35. यदि किसी समष्टि के लिए आयु वितरण को आरेखित किया गया है, तो परिणामी संरचना कहलाती है

  • (A) आयु ग्राफ
  • (B) आयु वक्र
  • (C) आयु पिरामिड
  • (D) आयु डायग्राम ।
Multiple Choice
ID- 9657

36. आयु संरचना से संबंधित पैमानों (Parameters) में शामिल हैं

  • (A) अण्डजनन शक्ति (जन्म दर )
  • (B) जनन समय
  • (C) मृत्यु दर
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9658

37. समष्टि की आयु संरचना (Age structure) दर्शाती है

  • (A) प्रत्येक आयु पर जीवों की आपेक्षिक संख्या
  • (B) प्रति वर्ष जन्म लेने वाले नवजातों की संख्या
  • (C) प्रतिवर्ष तरुणावस्था (Puberty) प्राप्त करने वाले जीवों की संख्या
  • (D) प्रत्येक आयु पर मृत्युओं की आपेक्षिक संख्या ।
Multiple Choice
ID- 9659

38. निम्न में से कौन-से कारक का समष्टि की वृद्धि दर पर नकारात्मक प्रभाव होता है ?

  • (A) उत्प्रवासन
  • (B) आप्रवासन
  • (C) जन्म दर
  • (D) जनन शक्ति (Fecundity)
Multiple Choice
ID- 9660

39. निम्न में से किस प्रकरण के लिए, समष्टि घनत्व को अजैविक पैरामीटर का उपयोग करते हुए आसानी से निर्धारित किया जा सकता है ?

  • (A) मछलियों का घनत्व
  • (B) संवर्धन प्लेट में जीवाणु का घनत्व
  • (C) भरतपुर वेटलैंड्स (Wetlands) में साइबेरियाई सारस
  • (D) टाइगर जनगणना
Multiple Choice
ID- 9661

40. किसी समष्टि में चरघातांकी वृद्धि तब होती है जब

  • (A) आवास में संस्वधन असीमित होते हैं।
  • (B) प्रत्येक प्रजाति में अपनी पूर्ण स्वाभाविक क्षमता को अनुभूत करने की योग्यता होती है।
  • (C) (a) एवं (b) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 9662

41. जीवों की वह अधिकतम सम्भव संख्या जिसे एक आवास सहारा प्रदान कर सकता है, कहलाती है

  • (A) उर्वरता
  • (B) उत्तरजीवी योग्यता
  • (C) वहन क्षमता
  • (D) जैवीय क्षमता
Multiple Choice
ID- 9663

42. निम्न में से कौन-सा समीकरण सही रूप से चरातांकी समष्टि वृद्धि वक्र को दर्शाता है ?

  • (A) dN/dt = rN
  • (B) dN / dt = rN (K – N/K)
  • (C) Nt=N0ert
  • (D) (a) एवं (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 9664

43. कम उम्र वाले जीवों की तुलना में अधिक उम्र वाले जीवों की वृहद संख्या वाली किसी समष्टि में इसकी सम्भावना होगी

  • (A) अत्यधिक वृद्धि करने तथा फिर गिरावट करने की
  • (B) अत्यधिक रूप से लगातार वृद्धि करने की
  • (C) कम वृद्धि करने की तथा लघुत्तर समष्टि आकार पर स्थिर हो जा सकने की
  • (D) समष्टि आकार में परिवर्तन अनुभव न करने की।
Multiple Choice
ID- 9665

44. कलश के आकार वाला समष्टि आयु पिरामिड दर्शाता है

  • (A) बढ़ती हुई समष्टि
  • (B) स्थिर समष्टि
  • (C) गिरती हुई समष्टि
  • (D) विलुप्त समष्टि
Multiple Choice
ID- 9666

45. निम्न में से कौन-सा कथन गलत नही है ?

  • (A) ज्यामितीय वृद्धि J-आकार वाले समष्टि वृद्धि वक्र को उत्पन्न करती है।
  • (B) लॉजिस्टिक वृद्धि तब प्राप्त होती है जब संसाधन सीमित होते हैं।
  • (C) चरघातांकी वृद्धि के लिए समीकरण Nt=N0ert होता है।
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9667

46. अविकल्पी (Obligate) परजीवी ऐसे प्राणी हैं जो

  • (A) केवल मृत, क्षय होने वाले कार्बनिक पदार्थ से पोषण प्राप्त करते हैं।
  • (B) केवल जीवित प्राणियों से पोषण प्राप्त करते हैं।
  • (C) आवश्यक रूप से मृतोपजीवी होते हैं लेकिन परजीवी भी बन सकते हैं।
  • (D) आवश्यक रूप से परजीवी होते हैं लेकिन मृतोपजीवी भी हो सकते हैं।
Multiple Choice
ID- 9668

47. पुष्पीय पौधों एवं परागण करने वाले कीटों के अंतरआश्रित विकास/ उद्विकास को एक-साथ जाना जाता है

  • (A) पारस्परिकता
  • (B) सह विकास
  • (C) सहभोजिता
  • (D) सहयोग
Multiple Choice
ID- 9669

48. प्रिकली पीयर कैक्टस ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रवेश के पश्चात् असामान्य रूप से प्रचुर हो गया क्योंकि

  • (A) इनमें कोई भी सह-उविकसित शाकाहारी (Herbivorces) नहीं थे ।
  • (B) इसने नये माइकोराइजल साहचर्य को निर्मित किया।
  • (C) इसके काँटे लुप्त हो गये।
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9670

49. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) दो प्रजातियाँ समान आवास में नहीं रह सकती हैं।
  • (B) दो प्रजातियों के आवास (Niches) जितने अधिक असमान होते हैं, उनके मध्य प्रतिस्पर्धा उतनी ही प्रबल होती हैं।
  • (C) कोई भी दो प्रजातियाँ समान भौगोलिक क्षेत्र में ठीक समान आवास ग्रहण नहीं कर सकती हैं।
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9671

50. निम्न में से कौन सा भक्ष्य- परभक्षी (Prey-predator) सम्बन्ध का एक उदाहरण नहीं है ?

  • (A) हिरण को खाता हुआ टाइगर
  • (B) कीट को पकड़ता हुआ नेपेन्थीस पौधा
  • (C) कार्बनिक पदार्थ को अपघटित करता हुआ जीवाणु
  • (D) किसी व्यक्ति को मारता हुआ मगरमच्छ
Multiple Choice
ID- 9672

51. निम्न में से कौन परभक्षण के लाभ हैं ?

  • (A) इससे ट्रॉफिक स्तरों से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है।
  • (B) इससे निम्न ट्रॉफिक स्तर के प्राणियों की समष्टि नियंत्रण में रहती है।
  • (C) प्रतिस्पर्धी भक्ष्य प्रजातियों के मध्य प्रतिस्पर्धा की तीव्रता को कम करके परभक्षी किसी समुदाय में प्रजाति विविधता को बनाए रखते हैं ।
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9698

52. दो जीवों के मध्य एक ऐसी अन्तरक्रिया जहां एक तो लाभान्वित होता है तथा दूसरा न तो लाभान्वित होता है और न ही उसे कोई हानि पहुँचती है, कहलाती है

  • (A) परभक्षिता
  • (B) सहजीविता
  • (C) अमेन्सेलिज्म
  • (D) सहभोजिता
Multiple Choice
ID- 9699

53. दो विभिन्न प्रजातियाँ एक ही समान स्थान या आवास में लम्बी अवधि के लिए नहीं रह सकती। इस नियम को कहा जाता है

  • (A) एलन का नियम
  • (B) ग्लॉगर का नियम
  • (C) प्रतिस्पर्धात्मक निषेध सिद्धांत
  • (D) वीजमेन सिद्धांत
Multiple Choice
ID- 9700

54. कर्मस्थिति अतिव्यापन (Niche overlap) इंगित करता है

  • (A) दो प्रजातियों के मध्य पारस्परिकता
  • (B) दो प्रजातियों के मध्य सक्रिय सहयोग
  • (C) समान होस्ट पर दो भिन्न परजीवी
  • (D) दो प्रजातियों के मध्य एक या अधिक संसाधनों का साझा किया जाना
Multiple Choice
ID- 9701

55. ऑटइकोलॉजी हैं

  • (A) विषम समष्टि (Heterogeneous population) का अपने वातावरण के साथ संबंध
  • (B) किसी एक जीव का अपने वातावरण के साथ संबंध
  • (C) किसी समुदाय का अपने वातावरण के साथ संबंध
  • (D) (a) और (b) दोनो
Multiple Choice
ID- 9702

56. ईकोटोन है

  • (A) एक प्रदूषित क्षेत्र
  • (B) किसी झील की तलहटी
  • (C) दो समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र
  • (D) विकासशील समुदाय का क्षेत्र ।
Multiple Choice
ID- 9703

57. जैवमण्डल है

  • (A) ईकोसिस्टम का एक घटक
  • (B) मिट्टी में उपस्थित पौधों से निर्मित
  • (C) बाह्य आकाश में जीवन
  • (D) पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवित प्राणियों से निर्मित जो भौतिक वातावरण के साथ अंतरक्रिया करते है ।
Multiple Choice
ID- 9704

58. पारिस्थितिक कर्मस्थिति (Ecological niche) है

  • (A) समुद्र का पृष्ठीय क्षेत्र
  • (B) पारिस्थितिकीय रूप से अपनाया गया क्षेत्र
  • (C) समुदाय के अंतर किसी प्रजाति की भौतिक स्थिति एवं क्रियात्मक - भूमिका
  • (D) किसी झील की तलहटी पर रहने वाले सभी पादपों एवं जन्तुओं से निर्मित ।
Multiple Choice
ID- 9705

59. ऐलन के नियमानुसार, ठण्डे मौसम वाले स्तनपायियों के होते हैं

  • (A) छोटे कान एवं लम्बे पाद
  • (B) लम्बे कान एवं छोटे पाद
  • (C) लम्बे कान एवं लम्बे पाद
  • (D) छोटे कान एवं छोटे पाद
Multiple Choice
ID- 9706

60. अंश प्रति हजार में मापी गई समुद्र की लवण सान्द्रता (Salinity) है

  • (A) 10-5
  • (B) 30-70
  • (C) 0-5
  • (D) 30-35
Multiple Choice
ID- 9707

61. यदि किसी पूल में उपस्थित 50 पैरामीसियस की समष्टि एक घंटे में बढ़कर 150 हो जाती है, तो समष्टि की वृद्धि दर क्या होगी ?

  • (A) 50 प्रतिघंटा
  • (B) 100 प्रतिघंटा
  • (C) 5 प्रतिघंटा
  • (D) 200 प्रतिघंटा
Multiple Choice
ID- 9708

62. निम्न में से कौन-सी स्थिति किसी दिए गए आवास में समष्टि के घनत्व को आवश्यक रूप से कम करेगी ?

  • (A) जन्म दर > मृत्यु दर
  • (B) आप्रवासन > उत्प्रवासन
  • (C) मृत्यु दर एवं उत्प्रवासन
  • (D) जन्म दर एवं आप्रवासन
Multiple Choice
ID- 9709

63. एक प्रोटोजोआ प्राणी द्विखण्डन द्वारा प्रजनन करता है । छः पीढ़ियों के पश्चात् प्रोटोजोआ प्राणियों की समष्टि की क्या संख्या होगी ?

  • (A) 128
  • (B) 24
  • (C) 64
  • (D) 32
Multiple Choice
ID- 9710

64. लाइकेन्स निम्न के मध्य संबंध है

  • (A) जीवाणु एवं कवक
  • (B) शैवाल एवं जीवाणू
  • (C) कवक एवं शैवाल
  • (D) कवक एवं वायरस
Multiple Choice
ID- 9711

65. निम्न में से कौन-सा आंशिक मूल परजीवी है

  • (A) चंदन की लकड़ी
  • (B) मिस्टलेटो
  • (C) ऑरोबैन्की
  • (D) गैनोडर्मा
Multiple Choice
ID- 9712

66. निम्न में से कौन-सा सजीव अपने जीवन काल में केवल एक ही बार लैंगिक प्रजनन करता है ?

  • (A) केले का पौधा
  • (B) आम
  • (C) यूकेलिप्टस
  • (D) टमाटर