Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

जनन स्वास्थ्य

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-4 : जनन स्वास्थ्य (Reproductive Health)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 6781

1. RCH का अर्थ है

  • (A) Routine check-up of health (स्वास्थ्य की नियमित जांच)
  • (B) Reproduction cum hygiene (प्रजनन व स्वच्छता)
  • (C) Reversible contraceptive hazards (गर्भ निरोधक के व्युत्क्रम खतरे)
  • (D) Reproduction and child health care (जनन व बाल स्वास्थ्य सेवा)
Multiple Choice
ID- 6782

2. निम्न में से कौन एक औषधिरहित इंट्रायूटेराइन डिवाइस (यूक्ति) हैं?

  • (A) Cu T
  • (B) लिप्पेस लूप
  • (C) Cu7
  • (D) LNG-20
Multiple Choice
ID- 6783

3. इन्ट्रायूटेराइन गर्भ निरोधक युक्तियो (IUDs) का मुख्य दोष यह है कि

  • (A) युक्ति को स्थाई तौर पर गर्भाशय में रखा जाता है और यदि दंपति बच्चा चाहते है तो भी उसे निकाला नही जा सकता है।
  • (B) फिजीशियन द्वारा ही इस युक्ति को वेजाइना द्वारा यूटेरस में डाला जा सकता है।
  • (C) युक्तियाँ बिना धारक की इच्छा के बाहर आ जाती है।
  • (D) (a) व (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 6784

4. निम्न में से कौन एक आदर्श गर्भ निरोधक का लक्षण नही है?

  • (A) उपयोग सुलभ
  • (B) अनुत्क्रमणीय
  • (C) आसानी से उपलब्ध
  • (D) कम दुष्प्रभाव
Multiple Choice
ID- 6785

5. IUDs गर्भधारण को इस प्रकार रोकती है

  • (A) अंतर्रोपण के लिये आवश्यक गर्भाशय के फिजियोलॉजिकल और मॉरफोलॉजिकल बदलावों को रोककर
  • (B) यूटेरस के अंदर स्पर्मेटोजोआ की फैगोसाइटोसिस को बढ़ाकर
  • (C) शुक्राणुओं की गतिशीलता और निषेचन क्षमता को कम करके
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6786

6. कॉपर-T का क्या कार्य है?

  • (A) अण्डोत्सर्ग को रोकना
  • (B) निषेचन को रोकना
  • (C) ब्लास्टोसिस्ट के अंतर्रोपण को रोकना
  • (D) गैमीटोजेनेसिस को रोकना
Multiple Choice
ID- 6787

7. प्रोजेस्ट्रॉन की गोलियाँ गर्भधारण को इसे अवरुद्ध करके रोकती है

  • (A) अण्ड निर्माण
  • (B) निषेचन
  • (C) अंतर्रोपण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6788

8. निम्न में से कौन से तथ्य पर आवधिक संयम की विधि आधारित होती है?

  • (A) अण्डोत्सर्ग ऋतु स्रावण के 14वें दिन होता है
  • (B) ओवम लगभग 1-2 दिन तक जीवित रहता है।
  • (C) शुक्राणु लगभग 3 दिन तक जीवित रहता है।
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6844

9. देश में जनसंख्या को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है

  • (A) लोगो को साक्षर करना
  • (B) अच्छे घरों का होना
  • (C) अधिक संख्या में लोगों को मारना
  • (D) परिवार नियोजन का पालन करना और लागू करना
Multiple Choice
ID- 6845

10. माल्टीलोड युक्ति में होता है

  • (A) मैंग्नीज
  • (B) आयन
  • (C) कॉपर
  • (D) कैल्शियम
Multiple Choice
ID- 6846

11. मुंह से ली जाने वाली गर्भ निरोधक गोलियों का मुख्य अवयव है

  • (A) प्रोजेस्ट्रॉन-एस्ट्रोजन
  • (B) वृद्धि हार्मोन
  • (C) थायरॉक्सिन
  • (D) ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन
Multiple Choice
ID- 6847

12. निम्न में से कौन सी युक्ति जन्म नियंत्रण के लिए सबसे अधिक सुरक्षित मानी जाती है?

  • (A) आवर्ती विधि
  • (B) भौतिक रोधक का उपयोग
  • (C) अनचाहे गर्भ का गर्भपात
  • (D) बंध्याकरण तकनीक
Multiple Choice
ID- 6848

13. वर्तमान में भारत निम्न में से कौन सी एक विधि गर्भ निरोध के लिए सबसे व्यापक रूप से अपनाई जाती है?

  • (A) गर्भाशय ग्रीवा टोपी
  • (B) त्युबेक्टोपी
  • (C) डायाफ्राम्स
  • (D) IUDs (इन्ट्रायूटेराइन डिवाइस)
Multiple Choice
ID- 6849

14. वासेटोमी से संबंधित कौन सा कथन सही है?

  • (A) यह वृषण मे शुक्राणुओ के उत्पादन को रोकती हैै।
  • (B) यह वीर्य के उत्पादन को रोकती है।
  • (C) यह यूरेथ्रा में स्पर्म की गति को रोकती है।
  • (D) यह एक पुरूष के शिशन को उन्नत होते से रोखती है।
Multiple Choice
ID- 6850

15. भारत में जनसंख्या वृद्धि का कारण है/हैं

  • (A) जन्म दर में बढ़ोतरी
  • (B) मृत्यु दर में गिरावट
  • (C) शिक्षा का अभाव
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6855

16. महिलाओं द्वारा जन्म-नियंत्रण हेतु उपयोग की जाने वाली युक्ति है

  • (A) डायाफ्राम
  • (B) कण्डोम
  • (C) कॉपर-T
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6863

17. इन्ट्रायूटेराइन युक्ति (IUDs) से निकलने वाले कॉपर आयन्स

  • (A) अण्डोत्सर्ग को रोकते है।
  • (B) यूटेरस को अंतर्रोपण के लिये अयोग्य बनाते है।
  • (C) शुक्राणुओं की फेगोसाइटोसिस को बढ़ाते है।
  • (D) शुक्राणुओ की गतिशीलता को कम करते है।
Multiple Choice
ID- 6875

18. संश्लेषित प्रोजेस्ट्रॉन के सबक्यूटेनिय अंतर्रोपण से संबंधित कौन सा कथन सही है?

  • (A) यह एक गर्भ निरोधक तकनीक है
  • (B) यह अण्डोत्सर्ग को अवरुद्ध करके और शुक्राणुओ की गतिशीलता को रोक कर कार्य करती है।
  • (C) छः माचिस की तीलियो के आकार के प्रोजेस्ट्रॉन स्टीरॉइड के केप्सूल कुहनी के ऊपर बांह की त्वचा में लगाये जाते है।
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6887

19. निम्न में से HIV, हेपेटाइटिस B, गोनोरिया और ट्राइकोमोनिएसिस से संबंधित कौन सा कथन सही है?

  • (A) ट्राइकोमोनिएसिस एक STD है जबकि अन्य नहीं है
  • (B) गोनोरिया एक वाइरस जनित रोग है जबकि अन्य बैक्टीरिया जनित रोग है।
  • (C) HIV एक पैथोजन है, जबकि अन्य रोग है।
  • (D) हेपेटाइटिस B पूर्णरूप से खत्म हो गई है जबकि अन्य नहीं
Multiple Choice
ID- 6891

20. विश्व AIDS दिवस मनाया जाता है

  • (A) 21 दिसम्बर
  • (B) 1 दिसम्बर
  • (C) 1 नवम्बर
  • (D) 11 जून
Multiple Choice
ID- 6926

21. AIDS के फैलने की सामान्य विधियाँ है

  • (A) लैंगिक संभोग
  • (B) रक्ताधान
  • (C) प्लेसेन्टन ट्रांसफर
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6927

22. निम्न में से कौन सी STDs पूर्ण रूप से ठीक नही होती है?

  • (A) क्लेमाइडिएसिस, गोनोरिया, ट्राइकोमोनिएसिस
  • (B) कॉनक्रॉइड, सिफिलिस, जेनाइटल, वार्टस
  • (C) AIDs, सिफिलिस, हेपेटाइटिस B
  • (D) AIDs, जेनाइटल हर्पिस, हेपेटाइटिस B
Multiple Choice
ID- 6928

23. हेपेटाइटिस B का संचरण इससे होता है

  • (A) रक्ताधान
  • (B) अंतरंग शारीरिक सम्बन्ध
  • (C) लैंगिक रूप से
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6929

24. STDs के संचरण को रोकने के लिए हमे ये करना चाहिए

  • (A) अनेक व्यक्तियों के साथ यौन संबंधों से बचना
  • (B) अनजान व्यक्ति से यौन संबंधन न बनाना, सुईयो को साझा न करे
  • (C) संभोग के दौरान कण्डोम का प्रयोग
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6940

25. पहली बार AIDS को रिपोर्ट किया गया था

  • (A) USA
  • (B) नाइजीरिया
  • (C) घाना
  • (D) भारत
Multiple Choice
ID- 6941

26. वह यौन संचारित रोग जो पुरुष व महिला दोनों के जनन अंगों को प्रभावित करता है और संक्रमित माता से उत्पन्न शिशुओं की आँखों को नष्ट कर सकता है, वह है

  • (A) AIDS
  • (B) सिफिलिस
  • (C) गोनोरिया
  • (D) हेपेटाइटिस
Multiple Choice
ID- 6942

27. जनन अंगों पर विकार (Chancre) की उपस्थिति द्वारा लक्षणित यौन संचारित रोग निम्न के संक्रमण द्वारा होता है

  • (A) ट्रेपोनीमा पैलीडम
  • (B) नाइसेरिया गोनोरियाई
  • (C) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियन्सी वाइरस
  • (D) हेपेटाइटिस B वाइरस
Multiple Choice
ID- 6943

28. निम्न में से कौन-सी एक विधि जन्म नियंत्रण की है ?

  • (A) IUDs
  • (B) GIFT
  • (C) HTF
  • (D) IVF-ET
Multiple Choice
ID- 6944

29. IVF-ET तकनीक का प्रथम सफल केस निम्न में से किसके द्वारा रिपोर्ट किया गया ?

  • (A) लुईस जॉय ब्राऊन और बेन्टिंग बेस्ट
  • (B) पैट्रिक स्टेपटो और राबर्ट एडवर्डस
  • (C) राबर्ट स्टेपटो और गिल्बर्ट ब्राऊन
  • (D) बैलिस ओर स्टलिंग टेलर
Multiple Choice
ID- 6945

30. टेस्ट ट्यूब बेबी कार्यक्रम में निम्न में से कौन-सी एक तकनीक प्रयोग की जाती है ?

  • (A) इन्ट्रा साइटोप्लाज्मिक स्पर्म इन्जेक्शन (ICSI)
  • (B) न्ट्रा यूटेराइन इनसेमीनेशन (IUI)
  • (C) गैमीट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर ( GIFT)
  • (D) जायगोट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर (ZIFT)
Multiple Choice
ID- 6946

31. इन विट्रो फर्टीलाइजेशन तकनीक में निम्न में से क्या फेलोपियन ट्यूब में स्थानांतरित किया जाता है ?

  • (A) केवल भ्रूण, आठ कोशिकीय अवस्था तक का
  • (B) या तो युग्मनज या आठ कोशिकीय अवस्था वाले आरंभिक भ्रूण को
  • (C) 32 कोशिकीय अवस्था का भ्रूण
  • (D) केवल युग्मनज
Multiple Choice
ID- 6947

32. गैमीट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर (GIFT) तकनीक उन महिलाओं को सुझाई जाती है

  • (A) जो अण्ड नहीं उत्पन्न कर सकती हैं
  • (B) जो गर्भ को गर्भाशय में नहीं रख सकती हैं
  • (C) जिनकी गर्भाशय ग्रीवा नाल इतनी संकरी होती है कि शुक्राणु उनमें प्रवेश नहीं कर सकते
  • (D) जो निषेचन हेतु उपयुक्त वातावरण नहीं प्रदान कर सकती हैं
Multiple Choice
ID- 6948

33. निम्न में से कौन-सा विकल्प उन जोड़ों की बन्ध्यता के उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है जिनके पुरुष सहभागी में शुक्राणुओं की संख्या बहुत कम होती है ?

  • (A) IUD
  • (B) GIFT
  • (C) IUI
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6949

34. वह विधि जिसमें सहायक जनन प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत एक स्पर्म को सीधे ओवम में इन्जेक्ट करते हैं, कहलाती है

  • (A) GIFT
  • (B) ZIFT
  • (C) ICSI
  • (D) FT
Multiple Choice
ID- 6950

35. एक जनसंख्या में IMR के बढ़ने और MMR के कम होने का परिणाम होगा

  • (A) वृद्धि दर तीव्रता से बढ़ेगी
  • (B) वृद्धि दर में कमी होगी
  • (C) वृद्धि दर में किसी भी प्रकार का महत्त्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा
  • (D) परिणामस्वरूप विस्फोटक जनसंख्या वृद्धि होती है।
Multiple Choice
ID- 6951

36. हमारे देश में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रजनित स्वस्थ सुमुदाय बनाने की शुरूआत इस वर्ष हुई थी

  • (A) 1950s
  • (B) 1960s
  • (C) 1990s
  • (D) 1980s
Multiple Choice
ID- 6952

37. नीचे दिए गए यौन संचारित रोगों में से उस रोग को पहचानें जो विशेष रूप से जनन अंगों को प्रभावित नहीं करता है।

  • (A) सिफिलिस
  • (B) AIDS
  • (C) गोनोरिया
  • (D) जेनाइटल वार्ट्स
Multiple Choice
ID- 6953

38. कण्डोम विख्यात गर्भ निरोधकों में से एक है। इसके निम्न कारण हैं

  • (A) यह इन्सेमिनेशन के लिये प्रभावशाली रोध है
  • (B) यह संभोग क्रिया में व्यवधान नहीं करता है
  • (C) यह STDs की संभावना को कम करने में मदद करते हैं।
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 6954

39. गर्भ निरोधक विधि के रूप में एक सही शल्य क्रिया प्रक्रिया है

  • (A) ओवरीटोमी
  • (B) हायस्टेरेक्टोमी
  • (C) वासेक्टोमी
  • (D) केस्ट्रेशन
Multiple Choice
ID- 6955

40. निम्न में से कौन गर्भ निरोध की एक परम्परागत विधि है ?

  • (A) अंतर्रोपण
  • (B) स्तनपान अनार्तव
  • (C) कण्डोम
  • (D) बंध्यकरण
Multiple Choice
ID- 8000

41. भारत में प्रथम जनगणना कब हुई -

  • (A) 1851 में
  • (B) 1872 में
  • (C) 1921 में
  • (D) 1951 में
Multiple Choice
ID- 8001

42. उच्च मृत्यु दर के कारण जनसंख्या में तीव्र ह्रास कहलाता है -

  • (A) जनसंख्या घनत्व
  • (B) जनसंख्या अवनपन
  • (C) जनसंख्या विस्फोट
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8002

43. एम्नीओसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है -

  • (A) हृदय में विकार जानने की
  • (B) दिमाग में कमी ज्ञात करने की
  • (C) भ्रूण में आनुवंशिक विकार ज्ञात करने की
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8003

44. RU-486 दवा प्रयोग की जाती है -

  • (A) गर्भनिरोधन में
  • (B) एम्नीओसेन्टेसिस
  • (C) गर्भपात कारक के रूप में
  • (D) म्यूटाजन के रूप में
Multiple Choice
ID- 8004

45. इनमें कौन यौन-संचारित रोग है ?

  • (A) गोनोरीया
  • (B) थूरेथ्राइटिस
  • (C) AIDS
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 8005

46. सीधे शुक्राणु को अंडाणु से सम्मिलित करने की क्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) इंट्रायूटरिन ट्रांसफर
  • (B) अंतः कोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण
  • (C) अंतः डिबवाहिनी स्थानांतरण
  • (D) भ्रूण स्थानांतरण विधि
Multiple Choice
ID- 8006

47. काॅपर-टी रोकती है -

  • (A) अंडोत्सर्ग को
  • (B) अंड-निषेचन को
  • (C) भ्रूण-रोपण को
  • (D) दोनों B और C
Multiple Choice
ID- 8007

48. मादा में मुखीय गर्भनिरोधक किसे रोकती हैं ?

  • (A) अंडोत्सर्ग
  • (B) निषेचन
  • (C) रोपण
  • (D) योनि में शुक्राणु का प्रवेश
Multiple Choice
ID- 8008

49. जन्म नियंत्रण के सर्वाधिक उपयुक्त विधि हैं -

  • (A) गर्भपात
  • (B) मुकीम गोलियां
  • (C) वीर्यसेवन
  • (D) बंध्याकरण
Multiple Choice
ID- 8009

50. केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान द्वारा कौन-सी गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है ?

  • (A) माला-D
  • (B) संयुक्त गोली
  • (C) सहेली
  • (D) निरोध
Multiple Choice
ID- 8010

51. निम्नलिखित में से कौन-सी जन्म नियंत्रण की प्राकृतिक विधि नहीं है ?

  • (A) बाह्य स्खलन
  • (B) आवधिक संयम
  • (C) वासेक्टोमी
  • (D) स्तनपान अनार्तव
Multiple Choice
ID- 8020

52. निम्न में से कौन राइट्रोवाइरस द्वारा उत्पन्न होता है -

  • (A) सुजाक
  • (B) एड्स
  • (C) ट्राइकोमोनिएसिस
  • (D) सिफलिस
Multiple Choice
ID- 8021

53. परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया -

  • (A) 1920
  • (B) 1930
  • (C) 1950
  • (D) 1951
Multiple Choice
ID- 8022

54. जनसंख्या पर निबंध लिखा गया-

  • (A) डार्विन द्वारा
  • (B) माल्थस द्वारा
  • (C) लेमार्क द्वारा
  • (D) ह्यगोडिब्रिज द्वारा
Multiple Choice
ID- 8023

55. जनसंख्या अधिक होने से -

  • (A) प्रति व्यक्ति आयु कम हो जायेगी
  • (B) प्रति व्यक्ति आयु ज्यादा हो जाएगी
  • (C) जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 8024

56. जनसंख्या का अध्ययन कहलाता है-

  • (A) केलोग्राफी
  • (B) मनो जीवविज्ञान
  • (C) बायोग्राफी
  • (D) डेमोग्राफी
Multiple Choice
ID- 8025

57. मानव जनसंख्या वृद्धि हैं-

  • (A) लॉग
  • (B) स्थिर
  • (C) एक्स पोटेंशियल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8026

58. मानव द्वारा कौन सी सबसे बड़ी समस्या का सामना किया जा रहा है ?

  • (A) जनसंख्या विस्फोट
  • (B) ओजोन परत का क्षरण
  • (C) प्राकृतिक स्रोतों का क्षरण
  • (D) मृदा अपरदन
Multiple Choice
ID- 8027

59. संतानोत्पत्ति नियंत्रण के क्या उपाय हैं ?

  • (A) हार्मोनल विधियां
  • (B) प्राकृतिक विधियां
  • (C) यांत्रिक विधियां
  • (D) इनमें सभी विधियां
Multiple Choice
ID- 8028

60. मानव जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए चिकित्सीय विधि द्वारा वृषणों का हटाया जाना कहलाता है ?

  • (A) बधियाकरा
  • (B) ट्यूबेक्टोमी
  • (C) लेप्रोस्कोपी
  • (D) बासेक्टोमी
Multiple Choice
ID- 8029

61. परखनली शिशु के संबंध में सत्य है ?

  • (A) मादा के जननांग में निषेचन तथा परखनली में विधि
  • (B) जन्म पूर्व शिशु को इनक्यूवेटर में रखना
  • (C) जननांगों से बाहर निषेचन तथा गर्भाशय में परिवर्धन
  • (D) निषेचन तथा परिवर्धन गर्भाशय के बाहर
Multiple Choice
ID- 8030

62. निम्न में से कौन सी जन्म नियंत्रण युक्ति स्त्री द्वारा प्रयोग नहीं की जाती हैं ?

  • (A) डायाफ्राम
  • (B) मुखिय गोली
  • (C) निरोध
  • (D) copper-t
Multiple Choice
ID- 8031

63. जन्म पूर्व भ्रूण को जांचने की विधि का नाम है ?

  • (A) लेप्रोस्कोपी
  • (B) एम्नीओसेन्टेसिस
  • (C) वीर्यसेचन
  • (D) कोइटस इण्टरप्ट्स
Multiple Choice
ID- 8043

64. परखनली शिशु एक तकनीकी है जिसमें -

  • (A) अंडवाहिनी से युग्मनज लेकर संबर्धित किया जाता है, फिर से रोपित करते हैं
  • (B) अंडाणु लेकर, फिर इसे निषेचित कराकर रोपित करते हैं
  • (C) शुक्राणु और अंडाणु का संलयन होता है और युग्मनज का विकास परखनली में होता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8044

65. गर्भनिरोधक पुटिका में प्रोजेस्ट्रोन

  • (A) अंडोत्सर्ग को रोकता है
  • (B) इस्ट्रोजन का दमन करता है
  • (C) युग्केमनज के एंडोमीट्रियम में व्यवस्थित होने को रोकता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8045

66. जन्म नियंत्रण की एक विधि है -

  • (A) GIFT
  • (B) HJF
  • (C) IVF-T
  • (D) IUDs
Multiple Choice
ID- 8046

67. कौन-सी तकनीकी पुरुषों से संबंधित है-

  • (A) मुखीय गोली
  • (B) ट्यूबेक्टमी
  • (C) वासेक्टोमी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8047

68. स्तनपान अनार्तव -

  • (A) गर्भनिरोधक के अस्थाई विधि
  • (B) आवर्त का अभाव
  • (C) गर्भनिरोधक की स्थाई विधि
  • (D) एक यौन संचारित रोग
Multiple Choice
ID- 8048

69. परखनली शिशु को उत्पन्न करने के लिए भ्रुण को कौन सी अवस्था में स्त्री के शरीर में रोपित किया जाता है ?

  • (A) 32-कोशिकीय अवस्था में
  • (B) 64-कोशिकीय अवस्था में
  • (C) 100-कोशिकीय अवस्था में
  • (D) 165-कोशिकीय अवस्था में
Multiple Choice
ID- 8049

70. इनमें से कौन स्वप्रतिरक्षा रोग का उदाहरण है ?

  • (A) दमा
  • (B) रूमेटाइड अर्थराइटिस
  • (C) कैंसर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8050

71. कॉपर मोचक अंतरा गर्भाशयी युक्तियों से निरमुक्त होने वाले हैं कॉपर आयन-

  • (A) गर्भाशय को रोपण के प्रति अनुपयुक्त बनाते हैं
  • (B) शुक्राणुओं के भक्षकाणुक्रिया में वृद्धि करते हैं
  • (C) शुक्राणुओं की गति का सन्दमन करते हैं
  • (D) अंडोत्सर्ग को रोकते हैं
Multiple Choice
ID- 8051

72. एम्नियोसेण्टेसिस की तकनीक का अनुमोदित उपयोग है-

  • (A) अजन्मे गर्भ के लिंग की जांच
  • (B) कृत्रिम वीर्यसेजन
  • (C) सरोगेट माता के गर्भाशय में भ्रूण का स्थानांतरण
  • (D) आनुवंशिक असमानता की जांच
Multiple Choice
ID- 8052

73. जीव निषेचन की तकनीक के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस का स्थानांतरण फैलोपियन नलिका में किया जाता है ?

  • (A) केवल भ्रण का, आठ-कोशिकीय अवस्था तक
  • (B) युग्मनज अथवा आठ-कोशिकीय अवस्था तक के प्राकभ्रुण का
  • (C) बत्तीस-कोशिकीय अवस्था के भ्रूण का
  • (D) केवल युग्मनज का
Multiple Choice
ID- 8053

74. वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोधक के सर्वाधिक मान्य विधि है -

  • (A) ट्यूबेक्टॉमी
  • (B) डायफ्राम्स
  • (C) अंत: गर्भाशयी युक्तियां
  • (D) सर्वाइकल कैप
Multiple Choice
ID- 8054

75. गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंत: गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है -

  • (A) शुक्राणु की निषेचन क्षमता में कमी
  • (B) गर्भाशय में कॉपर आयन मोचित होने के कारण शुक्राणुओं की भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि
  • (C) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी
  • (D) इनमें से सभी