Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

जैव-विविधता एवं संरक्षण

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-15 : जैव-विविधता एवं संरक्षण (Biodiversity And Conservation)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 9939

1. पिछले 500 सालों में डोडो, पैसेन्जर पिजन और स्टेलर्स सी काऊ के विलुप्त होने का कारण है

  • (A) आवास क्षति
  • (B) अति-दोहन
  • (C) बर्ड फ्लू वायरस संक्रमण
  • (D) प्रदूषण
Multiple Choice
ID- 9940

2. जातीय विविधता ......... है, जैसे ही हम ............से दूर .......... की ओर जाते हैं।

  • (A) घटती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों
  • (B) बढ़ती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों
  • (C) घटती, ध्रुवों, भूमध्य रेखा
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 9941

3. जाति विलुप्तीकरण की तीव्र दर के चार मुख्य कारण हैं जिन्हें सामूहिक रूप से 'द इविल क्वार्टेट' कहते हैं। निम्न में से कौन 'द इविल क्वार्टेट' में शामिल नहीं है ?

  • (A) अति दोहन
  • (B) प्रदूषण
  • (C) सह-विलुप्तीकरण
  • (D) विदेशी जातियों का आक्रमण
Multiple Choice
ID- 9942

4. एक विदेशी जाति जिसे एक नये क्षेत्र में प्रवेश कराया गया है तीव्रता से फैलती है और देशी जाति को नष्ट करती है, कहलाती है

  • (A) अप्रवासी जाति
  • (B) आक्रमणकारी जाति
  • (C) हानिकारक जाति
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 9943

5. वह विदेशी जाति जो जब भारत में आई तो एक शैतानी खरपतवात बन गई है

  • (A) लेनटाना कैमारा
  • (B) आइकोरनिया क्रेसिपेस
  • (C) पार्थेनियम हिस्टीरोफोरस
  • (D) उपरोक्त सभी ।
Multiple Choice
ID- 9944

6. निम्न में से कौन-सी मछली पूर्वी अफ्रीका की विक्टोरिया झील में संग्रहित पारिस्थितिक रूप से विशेषतः चिचाइल्ड मछली की 200 से अधिक जातियों की विलुप्ति का कारण है ?

  • (A) कतला कतला
  • (B) डॉग फिश
  • (C) नाइल पर्च
  • (D) अफ्रीकन कैटफिश
Multiple Choice
ID- 9945

7. एक स्थायी समुदाय के लक्षण है

  • (A) इसे साल-दर-साल उत्पादकता में अधिक विभिन्नताएँ नहीं दर्शानी चाहिए।
  • (B) इसे असामयिक प्राकृतिक या मानव निर्मित व्यवधानों का प्रतिरोधी होना चाहिए।
  • (C) यह विदेशी जाति द्वारा आक्रमण के प्रति प्रतिरोधी होना चाहिये।
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 9946

8. जैव विविधता की हानि के प्रभाव में शामिल हैं

  • (A) पादप उत्पादन का कम होना।
  • (B) वातावरणीय अशांति के प्रति प्रतिरोधकता का कम होना है।
  • (C) पारितंत्र प्रक्रियाओं, जैसे-पादप उत्पादकता, जल के उपयोग, पीड़क और रोग चक्रों में परिवर्तनशीलता का बढ़ना
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 9947

9. भारत विश्व के थल क्षेत्र का .......... % बनाता है और वैश्विक जातीय विविधता में ......... % योगदान देता है।

  • (A) 1.0, 5.5
  • (B) 5.5, 1.0
  • (C) 8.1, 2.4
  • (D) 2.4, 8.1
Multiple Choice
ID- 9948

10. भारत के संदर्भ में जन्तु जातियों की संख्या का घटता अनुक्रम क्या होगा ?

  • (A) मैमल्स, पक्षी, सरीसृप, उभयचर
  • (B) पक्षी, सरीसृप, मैमल्स, उभयचर
  • (C) मैमल्स, सरीसृप, उभयचर, पक्षी
  • (D) सरीसृप, उभयचर, मैमल्स, पक्षी
Multiple Choice
ID- 9949

11. जीवों की विविधता जो समान आवास या समुदाय को साझा करती है, कहलाती है

  • (A) अल्फा विविधता
  • (B) बीटा विविधता
  • (C) गामा विविधता
  • (D) डेल्टा विविधता ।
Multiple Choice
ID- 9950

12. रॉबर्ट मे द्वारा अनुमानित पृथ्वी पर उपस्थित कुल जातियों की संख्या क्या है ?

  • (A) 3 मिलियन
  • (B) 5 मिलियन
  • (C) 7 मिलियन
  • (D) 9 मिलियन
Multiple Choice
ID- 9951

13. 'द इविल क्वार्टेट' का संबंध निम्न में से किसके चार मुख्य कारणों से है ?

  • (A) वन हानि
  • (B) जनसंख्या विस्फोट
  • (C) वायु प्रदूषण
  • (D) जैव विविधता हानि
Multiple Choice
ID- 10054

14. भारत विश्व के 12 महाविविधता के केन्द्रों में से एक है और इसे .......... जैव भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।

  • (A) 8
  • (B) 10
  • (C) 16
  • (D) 18
Multiple Choice
ID- 10055

15. एन्टीलोप सर्वांकेपरा (ब्लैक बग) है

  • (A) सुभेद्य
  • (B) संकटग्रस्त
  • (C) गंभीर रूप से संकटग्रस्त
  • (D) वन्य में विलुप्त
Multiple Choice
ID- 10056

16. अल्फा विविधता वह जैव विविधता है जो उपस्थित होती है

  • (A) समुदाय के अंदर
  • (B) समुदायों के मध्य
  • (C) समुदायों की सीमा में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10057

17. एक संकटग्रस्त पक्षी (चिड़ियां) है

  • (A) पैसेन्जर पिजन
  • (B) डोडो
  • (C) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
  • (D) जेबू
Multiple Choice
ID- 10058

18. रेड डाटा बुक के प्रबंधन के लिये उत्तरदायी संगठन है

  • (A) IUCN
  • (B) WWF
  • (C) CITES
  • (D) IBWL
Multiple Choice
ID- 10059

19. अमेजन वर्षा वनों को 'पृथ्वी का फेफड़ा' माना जाता है, क्योंकि पृथ्वी के वायुमण्डल की कुल ऑक्सीजन में इनका % योगदान होता है

  • (A) 10%
  • (B) 15%
  • (C) 20%
  • (D) 30%
Multiple Choice
ID- 10063

20. नये क्षेत्र में विदेशी जातियों का प्रवेश देशी जातियों के विलुप्तीकरण के लिये इस प्रकार खतरा उत्पन्न करता है-

  • (A) उनकी उच्च पोषक आवश्यकता के कारण
  • (B) उनके सहजीवी संबंध के कारण
  • (C) उनके प्राकृतिक परभक्षियों की अनुपस्थिति के कारण
  • (D) उच्च अंतरजातीय प्रतिस्पर्धा के कारण ।
Multiple Choice
ID- 10065

21. पश्चिमी घाटों में पूर्वी घाटों की तुलना में उभयचर जातियों की संख्या अधिक है। यह कौन सी विविधत को दर्शाती हैं

  • (A) जातीय विविधता
  • (B) अनुवांशिक विविधता
  • (C) पारिस्थितिक विविधता
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 10066

22. रेड डाटा बुक संबंधित है

  • (A) उन जीवों से जो विलुप्तिकरण की कगार पर हैं।
  • (B) विशेष क्षेत्र में पाये जाने वाले पौधों से ।
  • (C) उन जीवों से जो फीटोपीरियोडिज्म दर्शाते हैं।
  • (D) वे जीव जो विलुप्त हो गये हैं।
Multiple Choice
ID- 10069

23. मूल जातियों को सुरक्षा की आवश्यकता होती हैं क्योंकि ये

  • (A) कठोर वातावरणीय परिस्थितियों में जीवित रहने योग्य होते हैं।
  • (B) मृदा में कुछ विशेष खनिजों की उपस्थिति को दर्शाते हैं।
  • (C) अतिदोहन के कारण दुर्लभ गये हैं।
  • (D) अन्य जातियों को सहारा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Multiple Choice
ID- 10072

24. जैव विविधता संरक्षण के पीछे के कारणों को निम्न में से कौन सी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है ?

  • (A) संकीर्ण रूप से उपयोगी
  • (B) व्यापक रूप से उपयोगी
  • (C) नैतिक रूप से उपयोगी
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10074

25. जैव विविधता संरक्षण की 'व्यापक रूप से उपयोगी (Broadly utilitarian)' बहस में यह शामिल नहीं है

  • (A) जैव संभावना
  • (B) परागण
  • (C) सौन्दर्य संबंधी मूल्य
  • (D) जलवायु नियमन
Multiple Choice
ID- 10077

26. ............ आर्थिक महत्ता के उत्पाद की प्राप्ति हेतु आण्विक, जेनेटिक और जातियों के स्तर पर विविधता की खोज/अन्वेषण है।

  • (A) दोहन
  • (B) जैव संभावना
  • (C) सह-विलुप्तता
  • (D) पेटेन्टिंग
Multiple Choice
ID- 10079

27. एक राष्ट्रीय उद्यान में, सुरक्षा प्रदान की जाती है

  • (A) पादप व जन्तुओं को
  • (B) सम्पूर्ण पारितंत्र को
  • (C) केवल जन्तुओं को
  • (D) केवल पादपों को
Multiple Choice
ID- 10081

28. वर्तमान में विश्व में उपस्थित जैव विविधता हॉट स्पॉट की कुल संख्या है

  • (A) 25
  • (B) 34
  • (C) 37
  • (D) 40
Multiple Choice
ID- 10082

29. निम्न में से कौन से जीव राजस्थान के 'विश्नोई' लोगों द्वारा संरक्षित किए जाते हैं ?

  • (A) प्रोसोपिस सिनेरारिया
  • (B) ब्लैक बक
  • (C) भोजपत्र
  • (D) (a) व (b) दोनों
Multiple Choice
ID- 10083

30. 25% से अधिक ड्रग्स पौधों से प्राप्त होती हैं। ये किस प्रकार के लाभ को दर्शाते हैं ?

  • (A) नैतिक मूल्य
  • (B) सौन्दर्यपरक मूल्य
  • (C) प्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य
  • (D) अप्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य
Multiple Choice
ID- 10084

31. वाह्य स्थाने संरक्षण का उपयोग निम्न के संरक्षण में होता है

  • (A) सभी पादपों
  • (B) सभी जन्तुओं
  • (C) संकटमयी जन्तुओं और पादपों
  • (D) (a) व (b) दोनों
Multiple Choice
ID- 10085

32. निम्न में से कौन सा एक जैव विविधता सम्मेलन का उद्देश्य नहीं था ?

  • (A) जैव विविधता का संरक्षण
  • (B) जैव विविधता को संभालकर उपयोग करना
  • (C) जेनेटिक संसाधनों से उत्पन्न लाभों का सही और उचित उपयोग करना
  • (D) खरतनाक और संकटमयी जातियों का चयनित शिकार
Multiple Choice
ID- 10086

33. निम्न में से कौन सा एक भारत के जैव विविधता हॉट स्पॉट में नहीं शामिल है ?

  • (A) पश्चिमी घाट
  • (B) हिमालय
  • (C) इण्डो-बर्मा
  • (D) उत्तर भारतीय समतल
Multiple Choice
ID- 10087

34. भारत में पाये जाने वाले पारिस्थितिक हॉट स्पॉट्स हैं

  • (A) एक
  • (B) दो
  • (C) तीन
  • (D) चार
Multiple Choice
ID- 10088

35. भारत में ठण्डा रेगिस्तान पाया जाता है

  • (A) माउन्ट आबू
  • (B) गुजरात
  • (C) कच्छ
  • (D) लद्दाख व स्पीती
Multiple Choice
ID- 10089

36. नन्दा देवी जीवमण्डल आरक्षिति यहाँ है

  • (A) उत्तराचंल
  • (B) असम
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) आन्ध्र प्रदेश
Multiple Choice
ID- 10090

37. WWF का चिह्न है

  • (A) शेर
  • (B) रोडोडेन्ड्रॉन
  • (C) सफेद भालू
  • (D) जायंट पान्डा
Multiple Choice
ID- 10091

38. क्रायोप्रिजर्वेशन, जर्मप्लाज्म का बहुत ही निम्न ताप पर संरक्षण है, ये ताप है

  • (A) -121°C
  • (B) -196°C
  • (C) 0°C
  • (D) -101°C
Multiple Choice
ID- 10092

39. संकटग्रस्त जातियों के वाह्यस्थाने संरक्षण की एक विधि है

  • (A) वन्य जीव अभ्यारण:
  • (B) जीवमण्डल आरक्षिति
  • (C) क्रायोप्रिजर्वेशन
  • (D) राष्ट्रीय उद्यान
Multiple Choice
ID- 10093

40. जीवमण्डल आरक्षिति, राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभ्यारणों से भिन्न होते हैं, क्योंकि इनमें

  • (A) मनुष्य को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।
  • (B) लोग इस तंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं।
  • (C) पौधों पर जन्तुओं की तुलना में अधिक ध्यान दिया जाता है।
  • (D) सजीवों को सम्पूर्ण जगत से लाया जाता है और भावी पीढ़ियों के लिये संरक्षित रखा जाता है।
Multiple Choice
ID- 10094

41. निम्न में से कौन-सा एक जैवविविधता की हानि का एक कारण नहीं है?

  • (A) आवास का नष्ट होना
  • (B) विदेशी जातियों द्वारा आक्रमण
  • (C) जन्तुओं को जन्तु उद्यानों में रखना
  • (D) प्राकृतिक संसाधनों का अतिदोहन
Multiple Choice
ID- 10095

42. निम्न में से कौन-सा एक जैव विविधता हॉट स्पॉटस का लक्षण नहीं है ?

  • (A) जातियों की अधिक संख्या
  • (B) स्थानिक जातियों की अधिकता
  • (C) अधिकांश ध्रुवीय क्षेत्रों में स्थित हैं।
  • (D) अधिकांश उष्ण कटिबंध में स्थित हैं
Multiple Choice
ID- 10096

43. एक सींग वाला राइनोसिरस निम्न में से कौन से अभ्यारण में विशिष्ट रूप से पाया जाता है ?

  • (A) भितार कनिका
  • (B) बन्दीपुर
  • (C) काजीरंगा
  • (D) कॉरबेट उद्यान
Multiple Choice
ID- 10097

44. नीचे दिये गये जन्तुओं के समूह में से किसमें संकटग्रस्त जातियों का प्रतिशत सबसे उच्च है ?

  • (A) कीट
  • (B) मैमल्स
  • (C) उभयचर
  • (D) सरीसृप
Multiple Choice
ID- 10098

45. निम्न में से कौन भारत की एक संकटग्रस्त पादप प्रजाति है ?

  • (A) रॉवोल्फिया सपेन्टीना
  • (B) सेन्टेलम एल्बम (चंदन)
  • (C) सायकस बेडोनी
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 10099

46. लैन्टाना, आइकोनिया और दक्षिणी कैट फिश में क्या समान है ?

  • (A) सभी भारत की संकटग्रस्त जातियाँ हैं।
  • (B) सभी मूल जातियाँ हैं।
  • (C) सभी भारत में मिलने वाले मैमल्स हैं।
  • (D) सभी जातियाँ भारत की ना तो संकटग्रस्त और ना ही देशी जातियाँ हैं।
Multiple Choice
ID- 10100

47. पैसेन्जर पिजन के विलुप्तिकरण का कारण है

  • (A) परभक्षी पक्षियों की संख्या का बढ़ना
  • (B) मनुष्यों द्वारा अति दोहन
  • (C) भोजन की अनुपल्बधता
  • (D) बर्ड फ्लू वायरस संक्रमण ।
Multiple Choice
ID- 10101

48. नीचे दिये गये परितंत्र में से कहाँ सबसे अधिक जैव विविधता मिल सकती है ?

  • (A) मैनग्रूव्स
  • (B) रेगिस्तान
  • (C) कोरल रीफ्स
  • (D) एल्पाइन चारागाह
Multiple Choice
ID- 10102

49. निम्न में से कौन से वन 'पृथ्वी ग्रह का फेफड़ा' कहलाते हैं

  • (A) टैगा वन
  • (B) टुन्ड्रा वन
  • (C) अमेजन वर्षा वन
  • (D) उत्तर-पूर्व भारत के वर्षा वन
Multiple Choice
ID- 10103

50. सक्रिय रासायनिक ड्रग रेसरपीन को निम्न से प्राप्त करते हैं

  • (A) धतूरा
  • (B) रॉवोल्फिया
  • (C) एट्रोपा
  • (D) पेपावर
Multiple Choice
ID- 10104

51. निम्न में से कौन-सा समूह उच्च जातीय विविधता दर्शाता है?

  • (A) जिमनोस्पर्मस
  • (B) एल्गी
  • (C) ब्रायोफाइट्स
  • (D) फन्जाई
Multiple Choice
ID- 10105

52. नीचे दिये गये क्षेत्रों में से कौन सबसे कम मौसमी विभिन्नताएं दर्शाता है ?

  • (A) उष्ण कटिबंध
  • (B) शीतोष्ण कटिबंध
  • (C) एल्पाइन्स
  • (D) (a) व (b) दोनों