40. जीवमण्डल आरक्षिति, राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभ्यारणों से भिन्न होते हैं, क्योंकि इनमें
- (A) मनुष्य को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।
- (B) लोग इस तंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं।
- (C) पौधों पर जन्तुओं की तुलना में अधिक ध्यान दिया जाता है।
- (D) सजीवों को सम्पूर्ण जगत से लाया जाता है और भावी पीढ़ियों के लिये संरक्षित रखा जाता है।