Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

जैव प्रोद्योगिकी : सिद्धांत व प्रक्रम

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » Science (विज्ञान) » Biology (जीव-विज्ञान) » L-11 : जैव प्रौद्योगिकी : सिद्धांत व प्रक्रम (Principles and Processes In Biotechnology)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 8635

1. प्रथम पुनर्योगज DNA बनाने के लिए निम्न में से किस बैक्टीरिया से पृथक्कृत प्लाज्मिड का उपयोग किया गया था ?

  • (A) एश्चेरिचिया कोलाई
  • (B) साल्मोनेला टायफीम्यूरियम
  • (C) एग्रोबैक्टीरियम ट्युमीफेशियंस
  • (D) थर्मस एक्वेटिकस
Multiple Choice
ID- 8636

2. "आण्विक कैंची" शब्द से अभिप्राय है

  • (A) पुनर्योगज DNA
  • (B) प्रतिबंधन एन्जाइम्स
  • (C) टेक (Taq) पॉलीमरेज
  • (D) पेलिन्ड्रोमिक न्यूक्लियोटाइड अनुक्रम ।
Multiple Choice
ID- 8637

3. अनुवांशिक अभियांत्रिकी के पिता कौन हैं ?

  • (A) स्टीवर्ड लिन
  • (B) स्टेनले कोहेन
  • (C) पॉल बर्ग
  • (D) केरी मुलिस
Multiple Choice
ID- 8638

4. 'रासायनिक चाकू' से अभिप्राय है

  • (A) पालीमरेजेस
  • (B) एण्डोन्यूक्लियेजेस
  • (C) राइबोन्यूक्लियेजेस
  • (D) सेल्यूलेजेस
Multiple Choice
ID- 8639

5. वह मुख्य कारक, जिसके कारण प्लाज्मिड को अनुवांशिक अभियांत्रिकी में वाहक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) एन्टीबायोटिक के लिए प्रतिरोधकता ।
  • (B) रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम के लिए प्रतिरोधकता ।
  • (C) बाह्य जीन का वहन करने की क्षमता ।
  • (D) होस्ट कोशिका को संक्रमित करने की क्षमता ।
Multiple Choice
ID- 8640

6. रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज किनके मध्य बने बंधों को तोड़ते हैं ?

  • (A) DNA अणु के क्षार युग्मों
  • (B) DNA-RNA हाइब्रिड अणु के क्षार युग्मों
  • (C) न्यूक्लिक अम्ल अणु के शर्करा और फास्फेट घटकों
  • (D) DNA अणु के एक्सॉन और इन्ट्रॉन
Multiple Choice
ID- 8641

7. जेल-इलेक्ट्रोफोरेसिस है

  • (A) चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में आवेशित अणुओं को पृथक करने की विधि
  • (B) विद्युत-आवेगों द्वारा कोशिकाओं में उत्पन्न अस्थायी छिद्रों द्वारा DNA अणु को कोशिका में डालना
  • (C) विद्युत क्षेत्र के प्रभाव में एगरोज जेल में उपस्थित छिद्रों द्वारा DNA खण्डों को पृथक करने की तकनीक
  • (D) जीन उत्पादों को पृथक एव शुद्ध करने की तकनीक
Multiple Choice
ID- 8642

8. Eco RI रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज एन्जाइम के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

  • (A) इसे E. coli RY 13 से विलगित किया गया है।
  • (B) इसके पहचान अनुक्रम है : 5' - G A A T T C - 3' 3' - CT T A A G - 5'
  • (C) यह पूरक भोथरे (Blunt) सिरे उत्पन्न करता
  • (D) इनमें से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 8643

9. यदि आप लक्ष्य DNA की बहुत सी प्रतियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एक वाहक चुनेंगे

  • (A) जिसमें रेप्लीकेशन का उद्भव स्थल न हो
  • (B) जिसमें एन्टीबायोटिक प्रतिरोधी जीन उपस्थित हों
  • (C) जिसका उद्गम स्थल अधिक प्रतियों को बनने में मदद करे
  • (D) जिसमें केवल एक पहचान स्थल हो ।
Multiple Choice
ID- 8646

10. निम्न में से रिकॉम्बीनेन्ट DNA तकनीक का कौन सा साधन उसके कार्य के साथ सुमेलित नहीं हैं ?

  • (A) Eco RI- चिपकने वाले सिरे उत्पन्न करना
  • (B) DNA लाइगेज--DNA अणुओं का बहुगुणन
  • (C) DNA पॉलीमरेज-पॉलीमरेज चेन अभिक्रिया में DNA खण्डों का प्रवर्धन
  • (D) वरणयोग्य चिन्हक रूपान्तरित कोशिका की पहचान
Multiple Choice
ID- 8649

11. रिकाम्बीनेंट DNA टेक्नालॉजी में वाहक शब्द से अभिप्राय है

  • (A) वह एन्जाइम जो DNA को रेस्ट्रिक्शन खण्डों में काटता है।
  • (B) एक DNA खण्ड के चिपकने वाले सिरे
  • (C) एक प्लाज्मिड जिसका उपयोग जीवित कोशिकाओं में DNA को स्थानान्तरित करने के लिए किया जाता है
  • (D) एक DNA का वह खण्ड जिसमें केवल ori जीन पाया जाता है।
Multiple Choice
ID- 8654

12. DNA कोशिका झिल्ली को पार नहीं कर सकता, क्योंकि

  • (A) झिल्ली को पार करने के लिए इसका आकार बहुत बड़ा है
  • (B) यह एक जलस्नेही अणु है
  • (C) झिल्ली में इसके परिवहन के लिए विशिष्ट प्रोटीन अणु नहीं पाये जाते हैं
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 8656

13. शब्द "सक्षम (Competent)" से आशय है

  • (A) कोशिकाओं के मध्य प्रतियोगिता बढ़ाना
  • (B) कोशिका को DNA के लिए अपारगम्य बनाना
  • (C) बैक्टीरियल कोशिका में DNA के प्रवेश करने की दक्षता को कोशिका भित्ति में छिद्र उत्पन्ने करके बढ़ाना
  • (D) द्विसंयोजी धनायनों के लिए कोशिकाओं को पारगम्य बनाना ।
Multiple Choice
ID- 8659

14. Eco RI में R किससे व्युत्पन्न होता है ?

  • (A) वंश का नाम
  • (B) प्रभेद का नाम
  • (C) जाति का नाम
  • (D) 'रेस्ट्रिक्शन' शब्द
Multiple Choice
ID- 8663

15. जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस में DNA खण्डों के बैण्डस को देखने के लिए एक व्यक्ति को निम्न में से किन पदों का प्रयोग करना चाहिये ?

  • (A) DNA खण्डों को UV-विकिरणों में अनावरित करना ।
  • (B) ब्रोमोफिनाल ब्लू से अभिजित करके UV-विकिरणों में अनावरित करना
  • (C) इथीडियम ब्रोमाइड से अभिरंजित करके UV-विकिरणों में अनावरित करना ।
  • (D) व्यक्ति बिना अभिरंजन के DNA बैण्ड्स को देख सकता है।
Multiple Choice
ID- 8666

16. वाहक pBR 322 में पाया जाने वाला rop जीन कोड करता है

  • (A) अनुरूपण में संलग्न प्रोटीन्स के लिए
  • (B) प्लाज्मिड के गुणन में संलग्न प्रोटीन्स के लिए
  • (C) सिर्फ एम्पीसिलिन के संश्लेषण में संलग्न प्रोटीन्स के लिए
  • (D) सिर्फ टेट्रासायक्लिन के संश्लेषण में संलग्न प्रोटीन्स के लिए ।
Multiple Choice
ID- 8786

17. ..........बैक्टीरिया पौधों में क्राउन गॉल रोग उत्पन्न कराता है, इसे 'प्राकृतिक अनुवांशिक इंजीनियर' कहते हैं।

  • (A) एश्चरेचिया कोलाई
  • (B) स्ट्रोप्टोमायसीज एल्बस
  • (C) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियन्स
  • (D) एजोटोबेक्टर
Multiple Choice
ID- 8787

18. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम Hind III का स्रोत हैं

  • (A) एश्चरेचिया कोलाई RY 13
  • (B) हीमोफिलस इन्फ्लूएंजी Rd
  • (C) बेसिलस एमायलोलिक्विफेशियंस H
  • (D) स्ट्रेप्टोमायसीज एल्बस
Multiple Choice
ID- 8788

19. रिकॉम्बीनेन्ट DNA को होस्ट कोशिका में स्थानान्तरित करने के लिए निम्न में से किस विधि का उपयोग नहीं किया जाता है ?

  • (A) सूक्ष्म-अन्तः क्षेपण ( Micro-injection) विधि
  • (B) जीन-गन विधि
  • (C) बायोरिएक्टर्स
  • (D) भुजारहित रोगकारक वाहक (Disarmed pathogen vector)
Multiple Choice
ID- 8789

20. जीन स्थानान्तरण की सूक्ष्म अन्तःक्षेपण विधि में निम्न में से किसकी आवश्यकता होती है ?

  • (A) माइक्रो-पार्टिकल
  • (B) माइक्रो-पिपेट्स
  • (C) द्विसंयोजी धनायन
  • (D) UV-विकिरण
Multiple Choice
ID- 8790

21. जीन स्थानान्तरण की बायोलिस्टिक विधि में, बाह्य DNA से विलेपित सूक्ष्म कणों की उच्च वेग के साथ लक्ष्य कोशिकाओं पर बमबारी की जाती है। ये सूक्ष्म कण बने होते हैं

  • (A) चाँदी या टंगस्टन
  • (B) आर्सेनिक या चाँदी
  • (C) इनमें से कोई नहीं ।
  • (D) सोने या टंगस्टन
Multiple Choice
ID- 8791

22. सूक्ष्म अन्तः क्षेपण विधि का उपयोग किया जाता है

  • (A) DNA में चिपकने वाले सिरे उत्पन्न करने हेतु
  • (B) रोग जनकों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए
  • (C) DNA को शुद्ध करने में
  • (D) जन्तु कोशिका के केंद्रक में रिकाम्बीनेन्ट DNA को इन्जेक्ट करने के लिए।
Multiple Choice
ID- 8792

23. यदि किसी व्यक्ति को अधिक मात्रा में रिकाम्बीनेंट प्रोटीन का उत्पादन करना है तो निम्न में से किसे सबसे अच्छी उत्पादकता के लिए चुनना चाहिये ?

  • (A) सबसे अधिक क्षमता वाले प्रयोगशाला फ्लास्क का ।
  • (B) बिना इनलेट और आउटलेट वाले विलोडक हौज-बायोरिएक्टर का ।
  • (C) एक सतत् संवर्धन तंत्र का ।
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी ।
Multiple Choice
ID- 8793

24. आण्विक प्रोब्स (Molecular probes) के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है ?

  • (A) न्यूक्लिक अम्ल के नमूने में पूरक क्रमों को पता करने में इसका उपयोग किया जाता है।
  • (B) एक जन्तु कोशिका में रिकॉम्बीनेन्ट DNA को डालने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
  • (C) DNA को अनिश्चित स्थलों पर काटने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
  • (D) DNA के बहुगुणन में सहायता करता है ।
Multiple Choice
ID- 8794

25. जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस का उपयोग किया जाता है

  • (A) क्लोनिंग वाहक के साथ जोड़कर रिकॉम्बीनेंट DNA के
  • (B) DNA अणुओं के पृथक्करण में
  • (C) DNA को खण्डों में काटने में
  • (D) DNA खण्डों को उनके आकार के अनुसार पृथक्कृत
Multiple Choice
ID- 8795

26. यदि pBR322, एक क्लोनिंग वाहक में 'Orl' स्थल न हो तो क्या होगा ?

  • (A) चिपकने वाले सिरे नहीं उत्पन्न होंगे।
  • (B) रूपान्तरण नहीं होगा ।
  • (C) कोशिका एक ट्यूमर कोशिका में बदल जायेगी।
  • (D) रेप्लीकेशन नहीं होगा ।
Multiple Choice
ID- 8796

27. पादप अनुवांशिक अभियांत्रिकी में निम्न में से किस बैक्टीरिया वाहक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

  • (A) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियंस
  • (B) बैक्टीरियोफेज
  • (C) थर्मस एक्वेटिकस
  • (D) पायरोकॉकस फुरिओम
Multiple Choice
ID- 8797

28. सबसे पहले पृथक्कृत किया जाने वाला रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लियेज एन्जाइम था

  • (A) Eco RI
  • (B) Bam HI
  • (C) Sal I
  • (D) Hind II
Multiple Choice
ID- 8798

29. खण्डित DNA के चिपकने वाले सिरे बने होते हैं

  • (A) कैल्सियम लवण से
  • (B) एण्डोन्यूक्लिएज एन्ज
  • (C) अयुग्मित क्षारों से
  • (D) मेथिल समूहों से।
Multiple Choice
ID- 8799

30. यदि एक प्लाज्मिड DNA को Eco RI से एकल स्थल पर काटा जाए तो ?

  • (A) एक चिपकने वाला सिरा उत्पन्न होगा
  • (B) दो चिपकने वाले सिरे उत्पन्न होंगे
  • (C) चार चिपकने वाले सिरे उत्पन्न होंगे
  • (D) छः चिपकने वाले सिरे उत्पन्न होंगे।
Multiple Choice
ID- 8800

31. वायरस का जीनोम जो कि होस्ट कोशिका के DNA से जुड़ जाता है, कहलाता है

  • (A) प्रोफेस (Prophase)
  • (B) प्रोफेज (Prophage)
  • (C) बैक्टीरियोफेज
  • (D) इनमें से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 8801

32. आण्विक प्रोथ के लक्षणों का सही जोड़ा है

  • (A) बहुत लम्बा अणु
  • (B) द्विरज्जुकी (Double Stranderd)
  • (C) सिंगल स्ट्रेन्डेड RNA या DNA , वांछित जीन के सम्पूरक
  • (D) वांछित जीन के सम्पूरक
Multiple Choice
ID- 8802

33. निम्न में से कौन अनुवांशिक अभियांत्रिकी का साधन नहीं है ?

  • (A) क्लोनिंग वाहक
  • (B) रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम
  • (C) बाह्य DNA
  • (D) GMO
Multiple Choice
ID- 8803

34. रिकाम्बीनेन्ट DNA टेक्नालॉजी में प्लाज्मिड वाहक को काटा जाता है

  • (A) रूपान्तरित DNA लाइगेज द्वारा
  • (B) एक गर्म क्षारीय विलयन द्वारा
  • (C) उसी एन्जाइम द्वारा जिससे दाता DNA को काटा जाता है
  • (D) दाता DNA को काटने वाले एन्जाइम से भिन्न एन्जाइम द्वारा
Multiple Choice
ID- 8804

35. विलोडक हौज बायोरिएक्टर्स, शेक फ्लास्क की अपेक्षा अधिक लाभदायक होते हैं क्योंकि थे

  • (A) उच्च ताप और pH प्रदान करते हैं
  • (B) बेहतर वातन और मिश्रण क्षमता प्रदान करते हैं
  • (C) CO2 को अंदर आने से रोकते हैं
  • (D) संचालन (Operation) आसान होता है।
Multiple Choice
ID- 8805

36. पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया के विभिन्न पदों का सही क्रम है ?

  • (A) एनीलिंग → निष्क्रियकरण → प्रसार
  • (B) निष्क्रियकरण → प्रसार → एनीलिंग
  • (C) निष्क्रियकरण → एनीलिंग → विस्तार
  • (D) विस्तार → निष्क्रियकरण → एनीलिंगर
Multiple Choice
ID- 8806

37. पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया तकनीक का उपयोग किया जाता है

  • (A) DNA के प्रवर्धन के लिए
  • (B) एन्जाइम के प्रवर्धन के लिए
  • (C) प्रोटीन के प्रवर्धन के लिए
  • (D) इन सभी के लिए।
Multiple Choice
ID- 8807

38. प्राइमर्स हैं

  • (A) रासायनिक रूप से बनाये गए ऐसे ऑलिगोन्यूक्लियोटाइड्स जो DNA क्षेत्रों के पूरक होते हैं।
  • (B) रासायनिक रूप से बनाये गए ऑलिगोन्यूक्लियोटाइड्स जो DNA के क्षेत्रों के पूरक नहीं होते हैं।
  • (C) रासायनिक रूप से बने, स्वतः गुणन करने वाले वृत्ताकार DNA अणु
  • (D) रिकॉम्बीनेंट DNA पर उपस्थित विशिष्ट क्रम ।
Multiple Choice
ID- 8808

39. PCR में उपयोग किये जाने वाले एंजाइम Taq पॉलीमरेज को इस बैक्टीरिया से पृथक्कृत किया जाता है

  • (A) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियंस
  • (B) थर्मस एक्वेटिकस
  • (C) स्ट्रेप्टोमायसीज एल्बस
  • (D) एश्चरेचिया कोलाई ।
Multiple Choice
ID- 8809

40. पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया हेतु निम्न में से किसकी आवश्यकता होती है ?

  • (A) प्राइमर्स, dNTPS और DNA पॉलीमरेज
  • (B) DNA, CaCl½ और न्यूक्लियेज
  • (C) Mg2+, DNA
  • (D) (a) और (b) दोनों
Multiple Choice
ID- 8810

41. अनुवांशिक पदार्थ के पृथक्करण में शुद्ध DNA को अवक्षेपित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रसायन है

  • (A) ब्रोमोफिनॉल ब्लू
  • (B) शीतित इथेनॉल
  • (C) इथीडियम ब्रोमाइड
  • (D) (a) और (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 8811

42. ठण्डे इथेनॉल को शुद्ध किये गए DNA के साथ मिलाने पर DNA अवक्षेप निलम्बन में महीन धागों के रूप में दिखाई देता है। इस प्रक्रिया को कहा जाता है

  • (A) DNA रूपान्तरण
  • (B) DNA लाइगेशन
  • (C) DNA स्पूलिंग
  • (D) DNA डुप्लीकेशन ।
Multiple Choice
ID- 8812

43. पालीमरेज चेन चक्रिया में निष्क्रियकरण पद के बाद मिश्रण को कम ताप तक ठण्डा क्यों करना होता है ?

  • (A) प्राइमर्स की विशिष्ट एनीलिंग करवाने के लिए
  • (B) अभिक्रिया मिश्रण की एक ठहराव देने के लिए
  • (C) टैक पालीमरेज एन्जाइम की क्रियाशीलता बढ़ाने के लिए
  • (D) DNA की बहुत सारी प्रतियाँ प्राप्त करने के लिए
Multiple Choice
ID- 8813

44. 'काइमेरिक DNA' शब्द से आशय है

  • (A) लटके हुए सिरों वाले DNA
  • (B) पेलिन्ड्रोमिक क्रम वाले DNA
  • (C) एक रिकाम्बीनेंट DNA
  • (D) आण्विक कैंची।
Multiple Choice
ID- 8814

45. जब यूकैरियोटिक जीन को बैक्टीरियल कोशिका में क्लोन करवाया जाता है तब वह सही रूप से कार्य नहीं करता है, क्योंकि

  • (A) बैक्टीरियल कोशिका का pH अधिक होता है
  • (B) इन्ट्रान्स को काटने की अक्षमता और बैक्टीरिया के रेस्ट्रिक्शन द्वारा विघटन के कारण
  • (C) जीन्स के असमुचित निवेशन (Insertion) के कारण
  • (D) (a) और (b) दोनों।
Multiple Choice
ID- 8815

46. वह संयंत्र जिसमें विशिष्ट उत्पाद प्राप्त करने के लिए जीवित कोशिकाओं को बड़े स्तर पर संवर्धित किया जाता है

  • (A) PCR
  • (B) प्रक्षोभक
  • (C) बायोरिएक्टर
  • (D) स्वांगीकारक ।
Multiple Choice
ID- 8818

47. मनुष्य में अनुवांशिक विकृतियों को पता करने हेतु निम्न में से किस तकनीक का उपयोग किया जा सकता है ?

  • (A) PCR
  • (B) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
  • (C) क्रोमेटोग्राफी
  • (D) स्पेक्ट्रोस्कोपी
Multiple Choice
ID- 8819

48. यूकैरियोट्स में DNA रिकॉम्बीनेशन में बैक्टीरिया के स्थान पर यीस्ट कोशिकाओं का उपयोग अधिक उपयुक्त होता है, क्योंकि यीस्ट कोशिकाएँ-'

  • (A) रेस्ट्रिक्शन एंजाइम बना सकती हैं।
  • (B) RNA ट्रांसक्रिप्ट से इन्ट्रॉन्स को हटा सकती हैं।
  • (C) मेथिल समूह को हटाती हैं।
  • (D) अधिक तेजी से गुणन करती हैं।
Multiple Choice
ID- 8820

49. DNA फिंगर प्रिंटिंग में DNA के प्रवर्धन या गुणन के लिए उपयोग की जाने वाली प्रक्रिया है

  • (A) पालीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया
  • (B) सदर्न ब्लॉटिंग
  • (C) नदर्न ब्लॉटिंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 8821

50. आटे (Dough) के फूलने का कारण है

  • (A) यीस्ट का गुणन
  • (B) CO2 का उत्पादन
  • (C) पायसीकरण
  • (D) गेहूँ के आटे के स्टार्च का ग्लूकोज में जलअपघटन ।
Multiple Choice
ID- 8822

51. वह एन्जाइम जो DNA के सिरों से न्यूक्लियोटाइट्स के निष्कासन को उत्प्रेरित करता है

  • (A) एण्डोन्यूक्लियेज
  • (B) एक्सोन्यूक्लियेज
  • (C) DNA लाइगेज
  • (D) Hin II
Multiple Choice
ID- 8823

52. वायरस जैसे वाहक (Vector) द्वारा एक बैक्टीरिया से दूसरे बैक्टीरिया में अनुवांशिक पदार्थ का स्थानान्तरण कहलाता है

  • (A) पारक्रमण
  • (B) संयुग्मन
  • (C) रूपान्तरण
  • (D) अनुरूपण
Multiple Choice
ID- 8824

53. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम में 'रेस्ट्रिक्शन' से आशय है

  • (A) एन्जाइम द्वारा DNA में फॉस्फोडायस्टर बंध को तोड़ना
  • (B) किसी विशिष्ट स्थल मात्र पर ही DNA को काटाना
  • (C) बैक्टीरिया में बैक्टीरियोफेज में गुणन को रोकना
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8825

54. रिकॉम्बीनेंट DNA अणु के निर्माण में निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं होती है ?

  • (A) रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएज
  • (B) DNA लाइगेज
  • (C) DNA खण्ड
  • (D) E. coli
Multiple Choice
ID- 8826

55. एगरोज जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस में DNA अणुओं के पृथक्करण का आधार है

  • (A) केवल आवेश
  • (B) केवल आमाप ( size)
  • (C) आवेश और आमाप का अनुपात
  • (D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8827

56. प्लाज्मिड के वाहक के रूप में प्रयोग किये जाने के लिए आवश्यक लक्षण है

  • (A) रेप्लीकेशन का उद्भव (ori)
  • (B) वरणयोग्य चिन्हक की उपस्थिति
  • (C) रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएज के लिए स्थल की उपस्थिति
  • (D) (a) और (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 8828

57. बैक्टीरिया से DNA पृथक करने के दौरान निम्न में से किस एन्जाइम का उपयोग नहीं किया जाता है ?

  • (A) लायसोजाइम
  • (B) डीऑक्सीराइबोन्यूक्लियेज
  • (C) राइबोन्यूक्लियेज
  • (D) प्रोटीयेज
Multiple Choice
ID- 8829

58. PCR (पॉलीमरेज श्रृंखला अभिक्रिया) निम्न में से किसके कारण प्रसिद्ध हुई ?

  • (A) DNA सांचे की सरल उपलब्धता के कारण
  • (B) संश्लेषित प्राइमर्स की उपलब्धता के कारण
  • (C) सस्ते डीऑक्सीराइबोन्यूक्लियोटाइड्स की उपलब्धता के कारण
  • (D) "थापस्थायी" DNA पालीमरेज की उपलब्धता के कारण
Multiple Choice
ID- 8830

59. किसी वाहक में एन्टीबायोटिक प्रतिरोधी, जीन प्रायः इसके चयन में सहायता करता है

  • (A) दक्ष कोशिका (Competent Cell )
  • (B) रूपान्तरित कोशिका
  • (C) पुनर्योगज कोशिका
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Multiple Choice
ID- 8831

60. बैक्टीरियल रूपान्तरण में "ताप चटका" (Heat Shock) विधि का महत्व इसको सुगम बनाना है

  • (A) DNA को कोशिका भित्ति के साथ जोड़ने में
  • (B) झिल्ली में उपस्थित ट्रांसपोर्ट प्रोटीन्स द्वारा DNA के अंतर्ग्रहण में
  • (C) बैक्टीरिया की कोशिका भित्ति में उपस्थित अस्थायी छिद्रों द्वारा DNA के अंतर्ग्रहण में
  • (D) एन्टीबायोटिक प्रतिरोधी जीन्स की अभिव्यक्ति में
Multiple Choice
ID- 8832

61. रिकाम्बीनेंट DNA अणु के निर्माण में DNA लाइगेज की क्या उपयोगिता है ?

  • (A) दो DNA खण्डों के मध्य फास्फोडाइएस्टर बंध के निर्माण में
  • (B) DNA के चिपकने वाले सिरों के मध्य H-Bonds के निर्माण में
  • (C) समस्त प्यूरीन और पिरीमिडीन क्षारों को जोड़ने में
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8833

62. निम्न में से कौन रेस्ट्रिक्शन एण्डोन्यूक्लिएज का स्रोत नहीं है ?

  • (A) हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा
  • (B) एश्चरेचिया कोलाई
  • (C) एन्टअमीबा कोली
  • (D) बेसिलस अमायलोलिक्वीफेशियंस
Multiple Choice
ID- 8834

63. PCR अभिक्रिया में निम्न में से कौन सा चरण टैक पालीमरेज द्वारा उत्प्रेरित किया जाता है ?

  • (A) टेम्प्लेट DNA का निष्क्रियकरण
  • (B) प्राइमर्स की टेम्प्लेट DNA के साथ एनीलिंग
  • (C) टेम्प्लेट DNA पर प्राइमर्स के सिरों का प्रसार
  • (D) उपरोक्त सभी।