1. निम्न में से कौन से कथन GM फसलों से होने वाली हानियों के संबंध में गलत है
(A) GM फासले मानव स्वास्थ्य को एलर्जिक क्रिया द्वारा प्रभावित करती है
(B) व्यवसायिक फसलों में परजीन देशी जातियों को संकटग्रस्त कर सकते है उदाहरण Bt जीव विष जिन पराग में अभिव्यक्त होकर पेलीनेटर्स जैसे मधुमक्खियों के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है
(C) GM फसलों का उत्पादन प्राकृतिक वातावरण को हानि पहुंचाता है और यह हमेशा महंगा होता है
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8836
2. ट्रांसजीन विधि द्वारा विकसित स्वर्ग चावल निम्न से परिपूर्ण होता है
(A) लाइसिन की उच्च मात्रा से
(B) मेथियोनिन की उच्च मात्रा से
(C) ग्लूटेनिन की उच्च मात्रा से
(D) विटामिन A की उच्च मात्रा से
Multiple Choice
ID- 8841
3. जैव प्रौद्योगिकी के निम्न सभी उपयोग भोज्य उत्पादन को बढ़ाने के लिए है केवल इसे छोड़कर
(A) एपिकल्चर
(B) कृषि रसायन पर आधारित कृषि
(C) कार्बनिक खेती
(D) अनुवांशिकता : अभियांत्रिकीय फसलों पर आधारित कृषि
Multiple Choice
ID- 8845
4. कृषि रसायन पर आधारित कृषि में शामिल है
(A) उर्वरक और कीटनाशक
(B) अनुवाशीकतः रूपांतरित फासले
(C) RNA अंतरक्षेप
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8848
5. स्वर्ण धान इसकी उपस्थिति के कारण पीले रंग का होता है
(A) राइबोफ्लेविन
(B) B कैरोटिन
(C) विटामिन B
(D) जटिल अनुवांशिक पदार्थ
Multiple Choice
ID- 8861
6. अनुवांशिकतः रूपान्तरित फसलों से संबंधित निम्न में से कौन सा कवन सही नहीं है?
(A) इससे फसलों की अजैविक प्रतिबलों (Stress) को सहने की शक्ति बढ़ती है।
(B) इससे पौधों द्वारा खनिजों के उपयोग की दक्षता कम होती है।
(C) यह फसल कटने के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है।
(D) यह भोज्य पदार्थों के पोषण मान को बढ़ाता
Multiple Choice
ID- 8862
7. RNA अंतरक्षेष प्रक्रिया का उपयोग तम्बाकू के पौधों को निम्न के लिए प्रतिरोधक बनाने हेतु होता है
(A) बेसिलस धूरीनजिएसिस
(B) मेलोइडोगाइन इनकॉनीटा
(C) मक्खियाँ और मच्छर
(D) (a) और (b) दोनों।
Multiple Choice
ID- 8863
8. एक कीट के शरीर में Bt जीव विष के अक्रियाशील रूप अर्थात् प्राक्-जीव विष को निम्न में से क्या क्रियाशील रूप में परिवर्तित करता है ?
(A) आहारनाल का ताप
(B) लार में उपस्थित एन्जाइम्स
(C) आहारनाल का क्षारीय pH
(D) कोई विशेष कारण नहीं है।
Multiple Choice
ID- 8864
9. Bt- मक्का को मक्का छेदक रोग से निम्न जीन के प्रवेश द्वारा प्रतिरोधी बनाया जाता है
(A) क्राई I Ab
(B) क्राई II Ab
(C) ampR
(D) Trp
Multiple Choice
ID- 8865
10. Bt-जीव विष कीटों को निम्न द्वारा मारता है।
(A) प्रोटीन संश्लेषण को बाधित करके
(B) अधिक मात्रा में ताप उत्पन्न करके
(C) मध्य आहारनाल की एपीथिलियल कोशिकाओं को छिद्रित करके कोशाओं को फूलाकर नष्ट करता है।
(D) जैव संश्लेषिक मार्ग को बाधित करके ।
Multiple Choice
ID- 8866
11. नाइट्रोजन स्थिरीकरण हेतु 'निफ (Nit) जीन को अनाज वाले पौधों जैसे गेहूं, ज्वार आदि में किसकी क्लोनिंग द्वारा प्रवेश कराया जाता है ?
(A) राइजोबियम मैलीलोटी
(B) बेसिलस थुरीनजिएसिस
(C) राइजोपस स्टोलोनीफर
(D) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशिएन्स
Multiple Choice
ID- 8867
12. ट्रान्सजेनिक पौधा 'फ्लेवर सेवर', किस हेतु एक कृत्रिम जीन को निहित रखता है ?
(A) फल परिवहन में विलम्ब हेतु
(B) लंबे जीवन काल के लिए
(C) स्वाद को बढ़ाने के लिए
(D) उपरोक्त सभी।
Multiple Choice
ID- 8868
13. RNA अंतरक्षेप में होता है
(A) रिवर्स ट्रान्सक्रिप्टेस के उपयोग द्वारा DNA व RNA का संश्लेषण
(B) सम्पूरक RNA द्वारा विशिष्ट mRNA की साइलेन्सिंग
(C) DNA संश्लेषण में RNA का अंतरक्षेप
(D) DNA से mRNA का संश्लेषण ।
Multiple Choice
ID- 8869
14. हिरुडिन है
(A) होरडेयम वल्गेयर द्वारा उत्पादित एक प्रोटीन जो लाइसीन से भरपूर होती है।
(B) गॉसीपियम हिरसूटम से पृथक किया गया एक विषाक्त अणु जो मनुष्य की उर्वरता को कम करता है।
(C) ट्रान्सजेनिक ब्रेसिका नेपस से उत्पादित एक ऐसी प्रोटीन जो रक्त का थक्का नहीं जमने देती हैं
(D) अभियांत्रिकी द्वारा प्राप्त पारजीनी इश्चेरिचिया कोलाई बैक्टीरियम से उत्पन्न एक प्रतिजैविक ।
Multiple Choice
ID- 8870
15. एक ट्रान्सजेनिक फसल जो विकसित देशों में रतौंधी की समस्या का समाधान करने में मदद कर सकती है
(A) Bt कंपास
(B) बासमती चावल
(C) फ्लेवर सेवर
(D) Bt मक्का ।
Multiple Choice
ID- 8871
16. क्राई II Ab और क्राई I Ab ऐसे जीव विष उत्पन्न करते हैं जो नियंत्रित करते हैं
(A) क्रमश: कपास के गोलक शलभ कृमि और मक्का छेदक को
(B) क्रमश: मक्का छेदक और कपास गोलक शलभ कृमि को
(C) तम्बाकू कलिका कृमि और सूत्रकृमि को
(D) क्रमश: सूत्रकृमि और तम्बाकू कलिका कृमि को ।
Multiple Choice
ID- 8873
17. भारत में प्रथम अनुवांशिकतः रूपान्तरित पौधा जो व्यावसायिक रूप से प्रस्तुत किया गया
(A) बासमती चाल
(B) फ्लेवर सेवर
(C) Bt बैंगन
(D) Bt कपास
Multiple Choice
ID- 8876
18. Bt कपास के कुछ लक्षण हैं
(A) लम्बे तंतु और एफिड्स के प्रति प्रतिरोधी
(B) मध्यम उत्पादन, लम्बे रेशे और भृंग-पीड़कों (Beetle pests) के प्रति प्रतिरोधी
(C) अधिक उत्पादन तथा जीव विष प्रोटीन के रवों का उत्पादन जो डिप्टेरॉन पीड़कों को मारतें है।
(D) अधिक उत्पादन और गोलक शलभ कृमि के प्रति प्रतिरोधी ।
Multiple Choice
ID- 8878
19. DNA अंगुलिछापी संबंधित है
(A) DNA प्रतिदशों की प्रोफाइल का आण्विक विश्लेषण
(B) इम्प्रिंटिंग डिवाइस का उपयोग कर DNA प्रतिदशों का विश्लेषण
(C) DNA के विभिन्न प्रतिदशों के रासायनिक विश्लेषण के लिए प्रयुक्त तकनीक
(D) लोगों के अंगुलिछापों की पहचान में प्रयुक्त तकनीक।
Multiple Choice
ID- 8880
20. एक रोग का आरंभिक अवस्था में निम्न द्वारा पता लगाया जा सकता है
(A) PCR
(B) जीन चिकित्सा
(C) पुनर्योग्ज DNA तकनीक और ELISA
(D) (a) व (c) दोनों
Multiple Choice
ID- 8882
21. निम्न में से किस विधि द्वारा एडीनोसीन डीएमीनेस न्यूनता को स्थाई रूप से उपचारित किया जा सकता है ?
(A) अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण
(B) एन्जाइम प्रतिस्थापन चिकित्सा
(C) आरंभिक भ्रूणीय अवस्थाओं में जीन चिकित्सा
(D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8883
22. एक क्लोन में DNA का पता लगाने की तकनीक है
(A) पॉलीमरेस श्रृंखला अभिक्रिया
(B) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(C) क्रोमेटोग्राफी
(D) ऑटोरेडियोग्राफी।
Multiple Choice
ID- 8884
23. एक एकल सूत्रीय DNA वा RNA को एक विकिरण सक्रिय अणु से नामांकित करते हैं और इसका उपयोग निम्न उत्परिवर्तित जीन का पता लगाने में होता है
(A) RNAi
(B) प्रोब
(C) प्लाज्मिड
(D) प्राइमर
Multiple Choice
ID- 8885
24. निम्न में से किस कंपनी ने सन् 1983 में यूलिन का विक्रय आरंभ कर दिया था ?
(A) एलो लिली
(B) जेनटेक
(C) GEAC
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8887
25. जीनोम द्वारा कुटित सभी प्रोटीन्स के अध्ययन को कहते हैं
(A) प्रोटियोमिक्स
(B) जीनोमिक्स
(C) जीन लाइब्रेरी
(D) प्रोटियोलॉजी
Multiple Choice
ID- 8888
26. जीन चिकित्सा का एक उदाहरण है
(A) सुई से प्रवेश कराने योग्य हिपेटाइटिस B टीके का उत्पादन
(B) आलू जैसी खाद्य फसलों में टीके का उत्पादन जिन्हें खाया जा
(C) एडीनोसीन डीएमीनेस के लिये जीन का उन रोगियों में प्रविष्टीकरण जो SCID से पीड़ित हैं।
(D) कृत्रिम इनसेमोशेन व निषेचित अण्डाणुओं के अध्यारोपण द्वारा टेस्ट ट्यूब बेबीज का उत्पादन ।
Multiple Choice
ID- 8889
27. मानव इन्सुलिन का व्यावसायिक उत्पादन किसकी पारजीनी जाति से किया जा रहा है ?
(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) राइजोबियम
(C) मैकमासी
(D) इश्चेरिचिया
Multiple Choice
ID- 8890
28. द्वितीय पीढ़ी की वैक्सीन पुनर्योगज DNA तकनीक द्वारा बनायी जाती हैं। निम्न में से कौन ऐसी वैक्सीन का उदाहरण है ?
(A) हिपेटाइटिस B वायरस वैक्सीन
(B) हर्पीस वाइरस वैक्सीन
(C) साल्क का पोलियो वैक्सीन
(D) (a) और (b) दोनों।
Multiple Choice
ID- 8891
29. वे जन्तु जिनके DNA मेनीयुलेटेड होते हैं और जो बाहरी जीन की अभिव्यक्ति करते हैं, वे कहलाते हैं
(A) पारजीनी जन्तु
(B) कायिक संकरित
(C) सोमाक्लोन्स
(D) उत्कृष्ट (Super) जन्तु ।
Multiple Choice
ID- 8892
30. वह मानव प्रोटीन जो ट्रांसजेनिक जन्तुओं से प्राप्त होती है और जिसका उपयोग एम्फीसीमा के उपचार में होता है
(A) अल्फा-लेक्टेल्बुमिन
(B) थाइरोक्सीन
(C) a-1- एन्टीट्रिप्सिन
(D) इन्सुलिन
Multiple Choice
ID- 8893
31. निम्न में से कौन-सा ट्रांसजेनिक अनुओं का लाभ नहीं है?
(A) बीमारियों के लिये नए उपचार का परीक्षण
(B) बीमारी की आरंभिक अवस्था में पहचान
(C) टीकों की सुरक्षा का परीक्षण
(D) उपयोगी जैविक उत्पादों का उत्पादन
Multiple Choice
ID- 8894
32. डॉली भेड़ अनुवांशिक रूप से समान थी
(A) उस माता के जिससे केन्द्रकहीन अण्ड कोशिका को लिया गया था।
(B) उस माता से जिससे केन्द्रक युक्त (Nucleated) थन (Udder) कोशिका को लिया गया था।
(C) सेरोगेट माता के।
(D) सेरोगेट माता और डोनर माता दोनों के।
Multiple Choice
ID- 8895
33. वह संगठन जो GM शोध की वैधानिकता तथा जन सेवाओं के लिये GM जीवों के प्रयोग के बारे में सुरक्षा से संबंधित निर्णय लेता है
(A) जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रूवल कमेटी
(B) जीनोम एन्वायरमेन्ट एक्शन कमेटी
(C) जेनेटिक एन्वायरमेन्ट अप्रूवल कमेटी
(D) जेनेटिक्स एण्ड एथिकल इश्यू एक्शन कमेटी
Multiple Choice
ID- 8896
34. जैविक संसार में हमारी क्रियाओं को नियमित करने के लिए बनाये गये नियम कहलाते हैं
(A) बायोएथिक्स
(B) जैवयुद्ध
(C) जैव एकस्व
(D) बायोपाइरेसी
Multiple Choice
ID- 8899
35. निम्न में से किसे वृहद एकस्व श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया है ?
(A) ट्रिटीकम
(B) ओराइजा
(C) पाइसम सेटाइवम
(D) ब्रेसिका
Multiple Choice
ID- 8900
36. यू. एस. कम्पनी द्वारा चावल की किस किस्म का पेटेन्ट कराया गया, यद्यपि इसकी भारत में अनेक किस्में पाई जाती हैं ?
(A) शरबती सोनोरा
(B) Co-667
(C) बासमती
(D) लरमा रोजो
Multiple Choice
ID- 8901
37. निम्न में से किस चरण को भारत सरकार ने पेटेन्ट की शर्तों की आवश्यकता और दूसरे आपातकालीन प्रावधानों के लिए शामिल किया है ?
(A) वायोपायरेसी एक्ट
(B) इण्डियन पेटेन्ट बिल
(C) ETI एक्ट
(D) निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट्स एक्ट
Multiple Choice
ID- 8902
38. Bt कपास नहीं है
(A) एक GM पौधा
(B) कीट प्रतिरोधी
(C) एक बैक्टीरियल जोन अभिव्यक्ति तंत्र
(D) सभी पीड़कनाशियों के लिये प्रतिरोधी ।
Multiple Choice
ID- 8903
39. geac का पूर्ण रूप है
(A) जीनोम इन्जीनियरिंग एक्शन कमेटी
(B) ग्राउन्ड एन्वायरमेन्ट एक्शन कमेटी
(C) जेनेटिक इन्जीनियरिंग अप्रूवल कमेटी
(D) जेनेटिक एण्ड एन्वायरमेन्ट अप्रूवल कमेटी
Multiple Choice
ID- 8904
40. a-1 एन्टीट्रिप्सिन है
(A) एक एन्टीएसिड
(B) एक एन्ज़ाइम
(C) अर्थराइटिस के उपचार में प्रयोग होता है
(D) एम्फीसीमा के उपचार में प्रयोग होता है।
Multiple Choice
ID- 8905
41. प्रोब एक अणु होता है जिसका उपयोग DNA या RNA अणु के मिश्रण में विशिष्ट अनुक्रम की स्थिति का पता लगाने में होता है, वह हो सकता है
(A) एकल रज्जुक RNA, एकल रज्जुक DNA
(B) RNA या DNA
(C) ssDNA तो हो सकता है परंतु ssRNA नहीं
(D) (a) और (b) दोनो
Multiple Choice
ID- 8906
42. रिट्रोवाइरस से संबंधित सही विकल्प चुनें
(A) संक्रमण के दौरान DNA का संश्लेषण करने वाला RNA वाइरस
(B) संक्रमण के दौरान RNA का संश्लेषण करने वाला DNA वाइरस
(C) एक ssDNA वाइरस
(D) एक dsDNA वाइरस ।
Multiple Choice
ID- 8907
43. शरीर में ADA के उत्पादन का स्थल है
(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) लिम्फोसाइट्स
(C) रक्त प्लाज्मा
(D) ओस्टियोसाइट्स ।
Multiple Choice
ID- 8908
44. पैथोफिजियोलाजी है
(A) रोगजनक की फिजियोलॉजी का अध्ययन
(B) होस्ट की साधारण फिजियोलॉजी का अध्ययन
(C) होस्ट की परिवर्तित फिजियोलॉजी का अध्ययन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
Multiple Choice
ID- 8909
45. बेसिलस थुरिनजिएन्सिस के जीव विष की क्रियाशीलता का प्ररेक है
(A) आमाशय का अम्लीय pH
(B) उच्च ताप
(C) आहार नाल का क्षारीय pH
(D) कीट के आहार नाल की क्रियाविधि ।
Multiple Choice
ID- 8910
46. RNAi में निम्न का उपयोग कर जीन साइलेसिंग होती है
(A) ssDNA
(B) dsDNA
(C) dsRNA
(D) ssRNA
Multiple Choice
ID- 8911
47. ADA एक एन्जाइम है जिसकी कमी से एक अनुवांशिक विकार SCID होता है। ADA का पूरा नाम है