Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

व्यवसाय में संवृद्धि एवं विकास की संभावनाएं एवं रणनीति (Possibilities and Strategies for Growth and Development in Business)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » उद्यमिता [Entrepreneurship (EPS)] » L-21: व्यवसाय में संवृद्धि एवं विकास की संभावनाएं एवं रणनीति (Possibilities and Strategies for Growth and Development in Business)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 6219

1. बाजार वेधन में—

  • (A) एक संपत्ति (स्कूटर) दूसरे के लिए विनिमय
  • (B) एक पुरानी संपत्ति (स्कूटर), एक नए से बदलना
  • (C) एक संपत्ति (स्कूटर) कैश में बेचना
  • (D) एक संपत्ति (स्कूटर), on-line purchase system पर बेचना
Multiple Choice
Verified
ID- 6220
BSEB, 2015, 16, 19

2. एकीकरण से अभिप्राय है—

  • (A) आंतरिक विस्तार
  • (B) बाहृ विस्तार
  • (C) आंतरिक एवं बाह्य विस्तार
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6221

3. संघीय एक तकनीक है—

  • (A) उसी उद्योग में विस्तार करना
  • (B) अन्य क्षेत्रों में विविधता करना
  • (C) अन्य इकाइयों को लेकर
  • (D) संगठन को उप इकाइयों में बांट कर
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6222

4. फ्रेन्चाइजिंग के अंतर्गत—

  • (A) उत्पाद पर नियंत्रण फ्रेन्चाइजर के पास
  • (B) उत्पाद पर नियंत्रण फ्रेन्चाइजी के हाथ में
  • (C) उपरोक्त (A) एवं (B) दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6223

5. सामान्यतः विविधीकरण वर्गीकृत किया जाता है—

  • (A) दो तरीकों में
  • (B) तीन तरीकों में
  • (C) चार तरीकों में
  • (D) पांच तरीकों में
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6224

6. समामेलन का अर्थ है—

  • (A) एक संगठन द्वारा दूसरे संगठन को ले लेना
  • (B) दो या अधिक व्यवसायियों का मिश्रण
  • (C) अन्य संगठन में नियंत्रक अंश प्राप्त करना
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6225

7. विकास की गिरती स्थिति में—

  • (A) उद्यम अपने आप को जीवित रखना कठिन पाता है
  • (B) उद्यम को तेज गति से हानियां होती है
  • (C) उद्यम दुकान बंद करने को अच्छा मानता है
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 6226

8. विस्तार चरण में—

  • (A) व्यवसायिक क्रियाएं विविध कर दी जाती है
  • (B) उद्यम नई शाखाएं खोलता है
  • (C) उद्यम अपने आप को अच्छी उपार्जन स्थिति में पाता है
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6227

9. विकास की परिपक्व स्थिति है—

  • (A) लाभ कम होता है
  • (B) लाभ में बढ़ने की प्रवृत्ति होती है
  • (C) लाभ स्थिर रहता है
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 6228

10. प्रारंभिक चरण में उत्पादन होता है—

  • (A) सीमित मात्रा में
  • (B) वृहद मात्रा में
  • (C) दोनों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 6229
BSEB, 2016

11. संवृद्धि को प्रभावित करने वाले तत्व है—

  • (A) प्रतियोगिता
  • (B) तकनीक में परिवर्तन
  • (C) सृजनशीलता
  • (D) इनमें से सभी