Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

विपणन/बाजार मूल्यांकन (Market Assessment)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » उद्यमिता [Entrepreneurship (EPS)] » L-3: विपणन/बाजार मूल्यांकन (Market Assessment)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5945

1. मांग पूर्वानुमान मे .......... शामिल हैं।

  • (A) अल्पकालीन पूर्वानुमान
  • (B) उपभोक्ता पूर्वानुमान
  • (C) उत्पादन पूर्वानुमान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5946

2. निम्न में से कौन मांग पूर्वानुमान की विधि नहीं है?

  • (A) सर्वेक्षण विधि
  • (B) संख्याकिय विधि
  • (C) मार्गदर्शन निदेशक विधि
  • (D) उत्पादन विधि
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5947

3. मांग पूर्वानुमान को ............. के रूप में भी जाना जाता है।

  • (A) बाजार मांग
  • (B) विपणन
  • (C) मांग एवं पूर्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 5948

4. निम्न में से कौन मांग पूर्वानुमान में सम्मिलित कारक है?

  • (A) पूर्वानुमान की लंबाई
  • (B) पूर्वानुमान के स्तर
  • (C) उत्पाद का वर्गीकरण
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5949
BSEB, 2018

5. अल्पकालीन पूर्वानुमान कितने माह की अवधि को शामिल करता है?

  • (A) 12 माह
  • (B) 24 माह
  • (C) 18 माह
  • (D) 36 माह
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5950
BSEB, 2017 Modified, 2018

6. मांगू पूर्वानुमान को निम्न में से किस रूप में जाना जाता है?

  • (A) विपणन
  • (B) बाजार मांग
  • (C) मांग एवं पूर्ति
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5951
BSEB, 2017 modified

7. विपणन के स्वभाव में क्या शामिल है?

  • (A) उतपाद नियोजन
  • (B) उत्पाद का वर्गीकरण
  • (C) उपभोक्ता
  • (D) ग्राहक
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5952
BSEB, 2017 Modified

8. मांग पूर्वानुमान में क्या शामिल है?

  • (A) ग्राहक
  • (B) उत्पाद नियोजन
  • (C) अल्पकालीन पूर्वानुमान
  • (D) उपभोक्ता पूर्वानुमान
Multiple Choice
Verified
ID- 5953

9. निम्न में से कौन-सा घटक बाजार मूल्यांकन पर प्रभाव डालता है?

  • (A) सूक्ष्म वातावरण
  • (B) उत्पाद की लागत
  • (C) मांग
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 5954

10. "कंपनी का विपणन वातावरण उन सब घटकों और शक्तियों से होता है जिनका विपणन प्रबंध की क्षमता को विकसित करने तथा वांछित उपभोक्ताओं को सफलतापूर्वक विपणन क्रियाओं को रोकने से होता है।'' यह कथन किसका है?

  • (A) क्रेवेन्स
  • (B) कोटला एवं आर्मस्ट्रांग
  • (C) मार्शल
  • (D) थामस
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5955

11. बाजार मूल्यांकन के लिए निम्नलिखित बातें आवश्यक है—

  • (A) पूर्ति
  • (B) मांग
  • (C) प्रतिस्पर्धा की प्रकृति
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5956

12. बाजार मूल्यांकन को कौन-सा तत्व प्रभावित नहीं करता है?

  • (A) मांग
  • (B) सुक्ष्म वातावरण
  • (C) विपणन मध्यस्थ
  • (D) प्रतियोगी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5957
BSEB, 2018, 19

13. बाजार की मांग को जाना जाता है—

  • (A) मांग की भविष्यवाणी
  • (B) वास्तविक मांग
  • (C) पूर्ति
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 5958

14. विपणन के स्वभाव में ........... शामिल है।

  • (A) उत्पाद नियोजन
  • (B) उत्पाद का वर्गीकरण
  • (C) माॅंग पूर्वानुमान
  • (D) इनमें से कोई नहीं