Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

उपक्रम का चुनाव एवं स्थापना (Selection and Setting Up of an Enterprise)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » उद्यमिता [Entrepreneurship (EPS)] » L-5: उपक्रम का चुनाव एवं स्थापना (Selection and Setting Up of an Enterprise)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5965

1. एक सफल उद्यमी में अवश्य ही निम्न गुण होने चाहिए—

  • (A) नेतृत्व का
  • (B) नियंत्रण का
  • (C) नवप्रवर्तन का
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5966
BSEB, 2018

2. व्यवसाय का .............. भी व्यवसाय के रूप को निर्धारित करता है।

  • (A) आकार
  • (B) स्थान
  • (C) अध्ययन
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5967

3. .................. व्यवसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित की जाती है।

  • (A) विपणन
  • (B) आविष्कार
  • (C) परावर्तन
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5968

4. ................ बाजार में पूर्णता की स्थिति को सृजित करता है जो अंतः में बिक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है।

  • (A) प्रवर्तन
  • (B) आविष्कार
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5969

5. यदि उत्पादन छोटे पैमाने पर करना हो तो एक उद्यमी व्यवसाय के किस प्रारूप को पसंद करता है?

  • (A) एकाकी व्यापार
  • (B) साझेदारी
  • (C) कंपनी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5970
BSEB, 2018

6. व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण आप कैसे करेंगे?

  • (A) उत्पादन नियोजन करके
  • (B) लागत नियोजन करके
  • (C) वित्तीय नियोजन करके
  • (D) उपरोक्त सभी करके
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5971
BSEB, 2018

7. बाजार में पूर्णता की स्थिति को क्या सृजित करता है जो अन्ततः बिक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है?

  • (A) अविष्कार
  • (B) प्रवर्तन
  • (C) विपणन
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 5972

8. वे क्या है? जिन्हें उपक्रम करती है। यह वैसी राय है जिस पर वह चलती है तथा यह वह निर्णय है जिसके द्वारा यह सफलता के निश्चित स्तर पर पहुंचती है।

  • (A) उत्पादन
  • (B) वितरण
  • (C) विपणन
  • (D) रणनीतियां
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5973

9. अग्र में से किसको व्यवसायिक अवसरों की खोज के रूप में परिभाषित किया जाता है?

  • (A) उत्पाद
  • (B) प्रवर्तन
  • (C) विपणन
  • (D) उत्पादन
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5974

10. उपक्रम का चुनाव करते समय ध्यान देने योग्य बिंदु है—

  • (A) उत्पाद
  • (B) विपणन
  • (C) पूंजी की उपलब्धता
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5975

11. स्थापना में आसान है—

  • (A) एकाकी व्यापार
  • (B) साझेदारी फर्म
  • (C) संयुक्त पूंजी कंपनी
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5976

12. उपक्रम का चुनाव निर्भर करता है—

  • (A) एकाकी व्यापार
  • (B) साहसी का अधिकार
  • (C) साहसी की स्वयं की योग्यता
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5977

13. प्रारंभिक जांच के लिए किस पहलू या किन पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है?

  • (A) सरकारी प्राथमिकता के अनुरूप
  • (B) प्रवर्तक से संगति
  • (C) निवेश की उपलब्धता
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5978

14. एक उपक्रम की स्थापना करते समय उद्यमी को जिस तत्व का ध्यान रखना चाहिए वह है—

  • (A) व्यवसाय का चयन
  • (B) इकाई का आकार
  • (C) वित्तीय साधन
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 5979

15. निम्न में से कौन-सी व्यवसाय के विस्तार से जुड़ी समस्या नहीं है?

  • (A) जोखिम प्रबंध
  • (B) लाभ नियोजन एवं व्यय नियंत्रण
  • (C) मूल्य नीति
  • (D) माॅंग की प्रवृत्ति
Multiple Choice
Verified
ID- 5980

16. सफल उपक्रम की आवश्यक शर्त है—

  • (A) सुपरिभाषित संस्थागत लक्ष्य
  • (B) प्रभावपूर्ण नियोजन
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) उपरोक्त न (A) और न (B)