Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति (Producer Behavior and Supply)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » अर्थशास्त्र (Economics) » L-3: उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति (Producer Behavior and Supply)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 5613

1. वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं, जिसे विक्रेता निश्चित समय, बाजार तथा कीमत पर बेचने के लिए तैयार हो?

  • (A) पूर्ति
  • (B) माॅंग
  • (C) पूर्ति की लोच
  • (D) माॅंग की लोच
Multiple Choice
ID- 5614

2. पूर्ति निम्नलिखित में किससे जुड़ी होती है?

  • (A) किसी समय की अवधि
  • (B) किमत
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5615

3. वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से हैं?

  • (A) वस्तु की कीमत
  • (B) संबंधित वस्तुओं की कीमत
  • (C) उत्पादन साधनों की कीमत
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5616

4. निम्नलिखित में कौन-सा कथन पूर्ति के लिए सही है?

  • (A) वस्तु की कीमत एवं उनकी पूर्ति के बीच सीधा संबंध होता है
  • (B) पूर्ति वक्र बाये से दाये ऊपर की ओर उठता है
  • (C) पूर्ति को अनेक तत्व प्रभावित करते हैं
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5617

5. यदि किसी वस्तु की कीमत में 40 % की वृद्धि हो, परन्तु पूर्ति में केवल 15 % की वृद्धि हो, ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी—

  • (A) अत्यधिक लोचदार
  • (B) लोचदार
  • (C) बेलोचदार
  • (D) पूर्णतः लोचदार
Multiple Choice
ID- 5618

6. निम्नलिखित में किस बाजार दशा में सीमांत आगम (MR) शून्य अथवा ऋणात्मक हो सकता है?

  • (A) एकाधिकार
  • (B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) पूर्ण प्रतियोगिता
Multiple Choice
ID- 5619

7. किस बाजार में AR=MR होता है?

  • (A) एकाधिकार
  • (B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) पूर्ण प्रतियोगिता
Multiple Choice
ID- 5620

8. एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है—

  • (A) AR = MR
  • (B) AR > MR
  • (C) AR < MR
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5621

9. फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा?

  • (A) जहां MR = MC
  • (B) जहां MC रेखा MR को नीचे से काटे
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5622

10. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थित जाता है?

  • (A) AR
  • (B) MR
  • (C) AR तथा MR दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5623

11. पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है?

  • (A) AR = MR
  • (B) AR > MR
  • (C) AR < MR
  • (D) AR + AC = MR
Multiple Choice
ID- 5624

12. एक वस्तु की 5 इकाइयां बेचने पर कुल संप्राप्ति (आगम) ₹ 100 है । 6 इकाइयां बेचने पर सीमांत संप्राप्ति ₹ 8 है । 6 इकाइयां किस कीमत पर बेची जाती है?

  • (A) ₹ 28 प्रति इकाई
  • (B) ₹ 20 प्रति इकाई
  • (C) ₹ 18 प्रति इकाई
  • (D) ₹ 12 प्रति इकाई
Multiple Choice
ID- 5625

13. MR प्रदर्शित किया जाता है—

  • (A) ∆TR / ∆Q
  • (B) TR / Q
  • (C) ∆AR / Q
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5626

14. AR प्रदर्शित किया जाता है—

  • (A) TR / Q
  • (B) ∆Q / P
  • (C) ∆TR / ∆Q
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5627

15. उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है?

  • (A) कीमत का
  • (B) उत्पत्ति के साधनों का
  • (C) कुल व्यय का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5628

16. उत्पति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है?

  • (A) साधनों की सीमितता
  • (B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5629

17. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्नलिखित में किस नियम के द्वारा की जाती है?

  • (A) मांग के नियम से
  • (B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम द्वारा
  • (C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा
  • (D) मांग की लोच द्वारा
Multiple Choice
ID- 5630

18. दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में किससे है?

  • (A) मांग के नियम से
  • (B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम से
  • (C) पैमाने के प्रतिफल नियम से
  • (D) मांग की लोच से
Multiple Choice
ID- 5631

19. अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसंद करेगा?

  • (A) प्रथम अवस्था
  • (B) द्वितीय अवस्था
  • (C) तृतीय अवस्था
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5632

20. परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में—

  • (A) सीमांत और औसत उत्पादन बढ़ते हैं
  • (B) सीमांत उत्पादन बढ़ता है
  • (C) औसत उत्पादन गिरता है
  • (D) सीमांत उत्पादन शून्य होता है
Multiple Choice
ID- 5633

21. वह कौन-सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं?

  • (A) अल्पकाल
  • (B) दीर्घकाल
  • (C) अति दीर्घकाल
  • (D) ये तीनों
Multiple Choice
ID- 5634

22. अल्पकालीन उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन से साधन होते हैं?

  • (A) स्थिर साधन
  • (B) परिवर्तनशील साधन
  • (C) (A) तथा (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5635

23. जो चक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटना आरंभ करता है वह कौन-सा चक्र कहलाता है?

  • (A) APP
  • (B) MPP
  • (C) TPP
  • (D) ये सभी
Multiple Choice
ID- 5636

24. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

  • (A) AC = TFC-TVC
  • (B) AC = AFC+TVC
  • (C) AC = TFC + AVC
  • (D) AC = AFC + AVC
Multiple Choice
ID- 5637

25. अवसर लागत क्या है?

  • (A) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया
  • (B) खोया हुआ अवसर
  • (C) हस्तांतरण आय
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5638

26. औसत लागत वक्र का आकार होता है—

  • (A) U-अक्षर जैसा
  • (B) समकोणीय अतिपरवलय जैसा
  • (C) x-अक्ष की समांतर रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5639

27. उत्पादन की 5 इकाइयों की औसत स्थिर लागत ₹ 20 है । 5 इकाइयों की औसत परिवर्ती लागत ₹ 40 है । 5 इकाइयों की औसत लागत कितनी है?

  • (A) ₹20
  • (B) ₹40
  • (C) ₹56
  • (D) ₹60
Multiple Choice
ID- 5640

28. निम्नलिखित में सही अंकित कीजिए—

  • (A) TVC = TC - TFC
  • (B) TC = TVC - TFC
  • (C) TFC = TVC + TC
  • (D) TC = TVC × TFC
Multiple Choice
ID- 5641

29. औसत परिवर्तनशील लागत है—

  • (A) TVC × Q
  • (B) TVC + Q
  • (C) TVC - Q
  • (D) TVC ÷ Q
Multiple Choice
ID- 5642

30. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल परिवर्तनशील लागत में अंतर—

  • (A) घटता जाता है
  • (B) बढ़ता जाता है
  • (C) स्थिर रहता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5643

31. अल्पकाल में उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में कौन-से साधन होते हैं?

  • (A) स्थिर साधन
  • (B) परिवर्तनशील साधन
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5644

32. उत्पादन का निम्न में कौन-सा साधन है?

  • (A) भूमि
  • (B) श्रम
  • (C) पूंजी
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5645

33. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है—

  • (A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से
  • (B) दीर्घकाल से
  • (C) अल्पकाल से
  • (D) अति दीर्घकाल से
Multiple Choice
ID- 5646

34. उत्पादन का सक्रिय साधन है—

  • (A) पूंजी
  • (B) श्रम
  • (C) भूमि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5647

35. उत्पादन के सभी साधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि के परिणाम स्वरुप उत्पादन में अधिक अनुपात में वृद्धि हो तो इसे कहते हैं—

  • (A) स्थिर पैमाने का प्रतिफल
  • (B) ह्रासमान पैमाने का प्रतिफल
  • (C) वर्द्धमान पैमाने का प्रतिफल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5648

36. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है?

  • (A) सामान्य लाभ
  • (B) व्यक्त लगते
  • (C) अव्यक्त लगते हैं
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5649

37. निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है?

  • (A) बीमे की प्रीमियम
  • (B) ब्याज
  • (C) कच्चे माल की लागत
  • (D) फैक्ट्री का किराया
Multiple Choice
ID- 5650

38. उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अंतर—

  • (A) स्थिर रहता है
  • (B) बढ़ता जाता है
  • (C) घटता जाता है
  • (D) घटता-बढ़ता रहता है
Multiple Choice
ID- 5651

39. उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन का प्रभाव—

  • (A) स्थिर एवं परिवर्तनशील लागतो पर पड़ता है
  • (B) केवल परिवर्तनशील लागतो पर पड़ता है
  • (C) केवल स्थिर लागतो पर पड़ता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5652

40. उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में कौन-सा प्रभाव पड़ता है?

  • (A) स्थिर लागते बढ़ जाती है
  • (B) परिवर्तनशील लागते कम हो जाती है
  • (C) परिवर्तनशील लागते शून्य हो जाती है
  • (D) स्थिर लागते शून्य हो जाती है
Multiple Choice
ID- 5653

41. किस बाजार में AR वक्र X-अक्ष के सामानन्तर होता है?

  • (A) पूर्ण प्रतियोगिता
  • (B) एकाधिकार
  • (C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
  • (D) इनमें से सभी में
Multiple Choice
ID- 5655

42. निम्नलिखित में कौन सा कथन औसत आगम के लिए सही है?

  • (A) औसत आगम (AR) और कीमत एक है
  • (B) औसत आगम रेखा की मांग रेखा होती है
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5656

43. फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त है—

  • (A) MC = MR
  • (B) MR = TR
  • (C) MR = AR
  • (D) AC = AR
Multiple Choice
ID- 5657

44. अंतिम संतुलन दशा में—

  • (A) MC विक्र MR को ऊपर से काटता है
  • (B) MC वक्र MR को नीचे से काटता है
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) सभी असत्य
Multiple Choice
ID- 5658

45. प्रत्येक बाजार दशा में एक फर्म के संतुलन के लिए कौन-सा शर्त पूरी होनी आवश्यक है?

  • (A) AR = MC
  • (B) MR = MC
  • (C) MC वक्र MR वक्र को नीचे से काटे
  • (D) (B) और (iii) दोनों
Multiple Choice
ID- 5659

46. उत्पादक संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी रीतियां है?

  • (A) कुल आगम एवं कुल लागत रीति
  • (B) सीमांत आगम एवं सीमांत लागत रीति
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5660

47. फर्म के संतुलन में होता है—

  • (A) MR = MC
  • (B) MR > MC
  • (C) MR < MC
  • (D) MR = MC = 0
Multiple Choice
ID- 5661

48. पूर्ति के नियम की निम्नलिखित में कौन-सी मान्यताएं हैं?

  • (A) बाजार में क्रेताओ और विक्रेताओं के आय स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए
  • (B) उत्पत्ति के साधनों की कीमतें स्थिर रहती है
  • (C) तकनीकी ज्ञान का स्तर स्थिर रहता है
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5662

49. अन्य बातें समान रहें तो वस्तु की कीमत तथा पूर्ति की मात्रा में धनात्मक संबंध क्या व्यक्त करता है?

  • (A) मांग का नियम
  • (B) पूर्ति की लोच
  • (C) पूर्ति का नियम
  • (D) पूर्ति फलन
Multiple Choice
ID- 5663

50. पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन से कारण है?

  • (A) उत्पादन लागत में वृद्धि
  • (B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
  • (C) उद्योग में फर्मों की संख्या में कमी
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5664

51. यदि किसी वस्तु की कीमत में 60 % की वृद्धि हो परंतु पूर्ति में केवल 50 % की वृद्धि हो, ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी—

  • (A) अत्यधिक लोचदार
  • (B) लोचदार
  • (C) बेलोचदार
  • (D) पूर्णतः बेलोचदार
Multiple Choice
ID- 5665

52. जब किसी वस्तु की पूर्ति में अनुपातिक परिवर्तन उसकी कीमत में होने वाले अनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है तो पूर्ति की लोच होगी—

  • (A) इकाई से कम
  • (B) इकाई के बराबर
  • (C) इकाई से अधिक
  • (D) अनंत
Multiple Choice
ID- 5666

53. जब कीमत में थोड़ा-सा परिवर्तन होने पर पूर्ति में ज्यादा वृद्धि हो जाए तो पूर्ति का स्वरूप निम्नलिखित में कौन-सा होगा?

  • (A) लोचदार
  • (B) बेलोचदार
  • (C) पूर्ण लोचदार
  • (D) पूर्ण बेलोचदार
Multiple Choice
ID- 5667

54. अक्षो के केंद्र से निकलने वाली पूर्ति रेखा की लोच होती है—

  • (A) इकाई से कम
  • (B) इकाई से अधिक
  • (C) इकाई के बराबर
  • (D) शून्य के बराबर
Multiple Choice
ID- 5668

55. जब 100 इकाई उत्पादन करने की कुल स्थिर लागत ₹ 30 हो और औसत परिवर्ती लागत ₹ 3 हो, तो कुल लागत होगी—

  • (A) 3
  • (B) 30
  • (C) 270
  • (D) 330
Multiple Choice
ID- 5669

56. जब औसत उत्पाद (AP) अधिकतम होता है, तब सीमांत उत्पादन (MP)—

  • (A) औसत उत्पाद के समान होता है
  • (B) औसत उत्पाद से कम होता है
  • (C) औसत उत्पाद से अधिक होता है
  • (D) उपर्युक्त में से कोई भी हो सकता है