Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

परिचय (Introduction)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » अर्थशास्त्र (Economics) » L-1: परिचय (Introduction)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 5521

1. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है—

  • (A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
  • (B) आय विश्लेषण में
  • (C) समष्टि अर्थशास्त्र में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5522

2. किसके अनुसार अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है?

  • (A) ए. मार्शल
  • (B) पाल सैम्यलसन
  • (C) जे. एस. मिल
  • (D) एडम स्मिथ
Multiple Choice
ID- 5523

3. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या है—

  • (A) क्या उत्पादन हो
  • (B) कैसे उत्पादन हो
  • (C) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5524

4. निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है?

  • (A) भूमि
  • (B) श्रम
  • (C) मुद्रा
  • (D) पूंजी
Multiple Choice
ID- 5525

5. सबसे पहले 'माइक्रो' शब्द का प्रयोग करने वाले हैं?

  • (A) मार्शल
  • (B) बोल्डिंग
  • (C) कीन्स
  • (D) रैगनर फ्रिश
Multiple Choice
ID- 5526

6. अर्थशास्त्र की कल्याण संबंधी परिभाषा के जन्मदाता थे—

  • (A) एडम स्मिथ
  • (B) मार्शल
  • (C) रॉबिंस
  • (D) सैम्युल्सन
Multiple Choice
ID- 5527

7. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे?

  • (A) जे. बी. से.
  • (B) माल्थस
  • (C) एडम स्मिथ
  • (D) जॉन रॉबिंसन
Multiple Choice
ID- 5528

8. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती हैं—

  • (A) व्यक्तिगत इकाई
  • (B) छोटे-छोटे इकाई
  • (C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5529

9. अर्थशास्त्र चयन का तर्कशास्त्र है' किसने कहा है?

  • (A) हिक्स
  • (B) कीन्स
  • (C) रॉबिंस
  • (D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5530

10. किसने कहा कि 'अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है'?

  • (A) मार्शल
  • (B) रॉबिंस
  • (C) एडम स्मिथ
  • (D) जे. के. मेहता
Multiple Choice
ID- 5531

11. आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के संदर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं-व्यस्टी और समष्टि में किस अर्थशास्त्री ने विभाजित किया?

  • (A) मार्शल
  • (B) रिकार्डो
  • (C) रैगनर फ्रिश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5532

12. व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है?

  • (A) व्यक्तिगत इकाई
  • (B) आर्थिक समग्र
  • (C) राष्ट्रीय आय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5533

13. निम्न में से कौन-सी आर्थिक क्रियाएं अर्थशास्त्र के अध्ययन सामग्री के अंतर्गत सम्मिलित की जाती है?

  • (A) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएं
  • (B) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएं
  • (C) (A)और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5534

14. निम्न में से किन आधार स्तंभ पर आर्थिक समस्याओं का ढांचा खड़ा है?

  • (A) असीमित आवश्यकताओं
  • (B) सीमित साधन
  • (C) (A) व (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5535

15. माइक्रो' जिसका अर्थ छोटा होता है, निम्न में से कौन-सा शब्द है?

  • (A) अरबी
  • (B) ग्रीक
  • (C) जर्मन
  • (D) अंग्रेजी
Multiple Choice
ID- 5536

16. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

  • (A) मनुष्य की आवश्यकताएं अनंत होती है
  • (B) साधन सीमित होते हैं
  • (C) दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5537

17. साधन की प्रमुख विशेषताएं कौन-सी है?

  • (A) यह मानव आवश्यकताओं की तुलना में सीमित है
  • (B) इनका वैकल्पिक प्रयोग संभव है
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5538

18. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन-सी है?

  • (A) साधनों का आवंटन
  • (B) साधनों का कुशलतम उपयोग
  • (C) आर्थिक विकास
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5539

19. आर्थिक क्रियाओं के निम्न में से कौन-से प्रकार हैं?

  • (A) उत्पादन
  • (B) उपभोग
  • (C) विनिमय व निवेश
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5540

20. आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है?

  • (A) चुनाव की
  • (B) उपभोक्ता चयन की
  • (C) फर्म चयन की
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5541

21. उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन है?

  • (A) भूमि
  • (B) श्रम
  • (C) पूंजी
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5542

22. व्यष्टि अर्थशास्त्र की शाखाएं कौन-सी है?

  • (A) वस्तु कीमत निर्धारण
  • (B) साधन कीमत निर्धारण
  • (C) आर्थिक कल्याण
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5543

23. समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है?

  • (A) राष्ट्रीय आय
  • (B) पूर्ण रोजगार
  • (C) कुल उत्पादन
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5544

24. उस वक्र का नाम बताएं जो आर्थिक समस्या दर्शाता है—

  • (A) उत्पादन वक्र
  • (B) मांग वक्र
  • (C) उदासीनता वक्र
  • (D) उत्पादन संभावना वक्र
Multiple Choice
ID- 5545

25. उत्पादन संभावना वक्र—

  • (A) अक्ष की ओर नतोदर होती है
  • (B) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है
  • (C) अक्ष के समानांतर होती है
  • (D) अक्ष के लंबवत होती है
Multiple Choice
ID- 5546

26. उत्पादन संभावना वक्र का ढाल गिरता है—

  • (A) बायें से दायें
  • (B) दायें से बायें
  • (C) ऊपर से नीचे
  • (D) नीचे से ऊपर
Multiple Choice
ID- 5547

27. किस अर्थव्यवस्था में कीमत तन्त्र के आधार पर निर्णय लिये जाते हैं?

  • (A) समाजवादी
  • (B) पूंजीवादी
  • (C) मिश्रित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5548

28. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मूल उद्देश्य होता है—

  • (A) अधिकाधिक उत्पादन
  • (B) आर्थिक स्वतंत्रता
  • (C) मुनाफा कमाना
  • (D) अधिकतम लोक कल्याण
Multiple Choice
ID- 5549

29. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है?

  • (A) पूंजीवादी
  • (B) समाजवादी
  • (C) मिश्रित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5550

30. अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जाता है—

  • (A) पूंजीवादी के रूप में
  • (B) समाजवादी के रूप में
  • (C) मिश्रित के रूप में
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5551

31. अर्थशास्त्र की विषय वस्तु का अध्ययन किन शाखाओं के अंतर्गत किया जाता रहा है—

  • (A) व्यष्टि अर्थशास्त्र
  • (B) समष्टि अर्थशास्त्र
  • (C) उपरोक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5552

32. साधनों के स्वामित्व के आधार पर अर्थव्यवस्था होती हैं?

  • (A) केंद्रीयकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था
  • (B) बाजार अर्थव्यवस्था
  • (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5553

33. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है—

  • (A) पूर्ण रोजगार
  • (B) समग्र कीमत स्तर
  • (C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5554

34. निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं है?

  • (A) जे. बी. से
  • (B) मार्शल
  • (C) पिगू
  • (D) कैनन