PDF
Url copied to clipboard
OK
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.
OK
More Info
Close
आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income and Employment)
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
वाणिज्य (Commerce)
»
अर्थशास्त्र (Economics)
» L-8: आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income and Employment)
Objective Questions (MCQs)
Based On
For Class
For Medium
Main Subject
Sub Subject
आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income and Employment)
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
वाणिज्य (Commerce)
»
अर्थशास्त्र (Economics)
» L-8: आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income and Employment)
Objective Questions (MCQs)
more info
Question
Question Analytics
Online Test
With One Answer
With Four Options
Night Mode
Day Mode
Online Test
Back
Exit Online Test
Submit & Check Score
Test Again
Next
Answer feedback sound turned on
OK
Answer feedback sound turned off
OK
Multiple Choice
ID- 5813
1. एक खुली अर्थव्यवस्था में सामूहिक माॅंग के संघटक कौन है?
(A) उपभोग
(B) निवेश
(C) उपभोग + सरकारी व्यय
(D) उपभोग + निवेश + सरकारी व्यय + शुद्ध निर्यात
Multiple Choice
ID- 5814
2. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?
(A) ∆Y / ∆C
(B) ∆C / ∆Y
(C) ∆Y / ∆I
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5815
3. Traited Economic Politique' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) पीगू
(B) जे. बी. से.
(C) कीन्स
(D) रिकार्डो
Multiple Choice
ID- 5816
4. यदि MPC = 0.5 तो गुणक (k) होगा—
(A) 1 / 2
(B) 0
(C) 1
(D) 2
Multiple Choice
ID- 5817
5. क्लासिकल विचारधारा निम्न में से किस तथ्य पर आधारित है?
(A) से' का बाजार नियम
(B) मजदूरी दर की पूर्ण लोचशीलता
(C) ब्याज दर की पूर्ण लोचशीलता
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5818
6. निम्नलिखित में किस के अनुसार मजदूरी कटौती अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार की दशा को स्वाभाविक ढंग से बनाए रखती है?
(A) पीगू
(B) कीन्स
(C) मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5819
7. कीन्सियन विचारधारा के अंतर्गत आय के संतुलन का निर्धारक निम्नलिखित में कौन है?
(A) सामूहिक मांग
(B) सामूहिक पूर्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5820
8. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का संतुलित स्तर निम्नलिखित में कहां स्थापित होगा?
(A) AD > AS
(B) AS > AD
(C) AD = AS
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5821
9. कीन्सियन बचत निवेश दृष्टिकोण के अनुसार आय-रोजगार संतुलन निर्धारण निम्नलिखित में किस बिंदु पर होगा?
(A) S > I
(B) I > S
(C) S = I
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5822
10. आय एवं उत्पादन के संतुलन स्तर पर सामूहिक मांग में वृद्धि होने पर निम्नलिखित में किस में वृद्धि होती है?
(A) रोजगार
(B) उत्पादन
(C) आय
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5823
11. पूर्ती स्वयं मांग का सृजन करती है।' निम्नलिखित में किसने प्रतिपादित किया?
(A) ए. सी. पीगू
(B) माल्थस
(C) जे. एम. कीन्स
(D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5824
12. General Theory of Employment, Interest and Money' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) ऐ. सी. पीगू
(B) माल्थस
(C) जे. एम. कीन्स
(D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5825
13. प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?
(A) अर्थव्यवस्था सदैव पूर्ण रोजगार की स्थिति में रहती है
(B) अर्थव्यवस्था में अति उत्पादन अथवा न्यून उत्पादन की संभावना नहीं होती है
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5826
14. कीन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित में किस पर निर्भर है?
(A) प्रभावपूर्ण मांग
(B) पूर्ति
(C) उत्पादन क्षमता
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5827
15. निवेश के निर्धारक घटक कौन-से हैं?
(A) पूंजी की सीमांत क्षमता
(B) ब्याज की दर
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5828
16. कीन्स के अनुसार विनियोग से अभिप्राय है—
(A) वित्तीय विनियोग से
(B) वास्तविक विनियोग से
(C) (A) और (B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5829
17. विनियोग की मात्रा में वृद्धि होने के साथ-साथ MEC—
(A) बढ़ती रहती है
(B) घटती जाती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5830
18. निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है—
(A) शेयर खरीदना
(B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना
(C) भवनों का निर्माण
(D) बैंक में जमा खाता खोलना
Multiple Choice
ID- 5831
19. कौन सा कथन सत्य है?
(A) MPC + MPS = 0
(B) MPC + MPS < 1
(C) MPC + MPS = 1
(D) MPC + MPS > 1
Multiple Choice
ID- 5832
20. सामूहिक मांग का प्रमुख घटक है—
(A) व्यक्तिगत उपभोग
(B) सार्वजनिक उपभोग
(C) विनियोग
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5833
21. व्यापार चक्र उत्पन्न होने के कारण है—
(A) अवस्फीतिक दशाएं
(B) स्फीतिक दशाएं
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5834
22. न्यून मांग को ठीक करने के निम्नलिखित में कौन-से उपाय हैं?
(A) राजकोषीय उपाय
(B) मौद्रिक उपाय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5835
23. राजकोषीय नीति के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) सार्वजनिक व्यय
(B) करारोपण
(C) सार्वजनिक ऋण
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5836
24. न्यून मांग को ठीक करने में निम्नलिखित में कौन-से राजकोषीय उपाय किये जाने चाहिए?
(A) सार्वजनिक कार्यों में सरकार को अधिक व्यय करना चाहिए
(B) करों में कमी की जानी चाहिए
(C) सार्वजनिक ऋण में कमी की जानी चाहिए
(D) उपर्युक्त में सभी
Multiple Choice
ID- 5837
25. केंद्रीय बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था में आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए मौद्रिक नीति द्वारा निम्नलिखित में किसे नियंत्रित किया जाता है?
(A) मुद्रा की पूर्ति
(B) ब्याज दर
(C) मुद्रा की उपलब्धता
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5838
26. केंद्रीय बैंक निम्नलिखित में किस के द्वारा मात्रात्मक साख पर नियंत्रण रखता है?
(A) बैंक दर
(B) खुले बाजार की क्रियाएं
(C) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5839
27. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(A) ऋणों की सीमांत आवश्यकता में परिवर्तन
(B) साख की राशनिंग
(C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5840
28. न्यून मांग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन-से मौद्रिक उपाय किये जा सकते हैं?
(A) बैंक दर में कमी
(B) खुले बाजार से प्रतिभूतियां खरीदना
(C) नकद कोष अनुपात को कम करना
(D) उपर्युक्त में सभी
Multiple Choice
ID- 5841
29. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख राजकोषीय उपाय कौन-से हैं?
(A) सार्वजनिक व्यय में कटौती
(B) करों में वृद्धि
(C) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5842
30. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन-से हैं?
(A) बैंक दर में वृद्धि
(B) खुले बाजार में प्रतिभूतियां बेचना
(C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
(D) उपर्युक्त में सभी
Multiple Choice
ID- 5843
31. कीन्स का गुणांक सिद्धांत निम्नलिखित में किसके बीच संबंध स्थापित करता है?
(A) निवेश तथा आय के बीच
(B) आय तथा उपभोग के बीच
(C) बचत तथा निवेश के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5844
32. K के लिए कौन-सा कथन सत्य है?
(A) K = 1 / MPC
(B) K = 1 / MPS
(C) K = 1 / 1 - MPS
(D) K = 1 / 1 + MPS
Multiple Choice
ID- 5845
33. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है?
(A) K = ∆S / ∆I
(B) K = ∆Y / ∆I
(C) K = I - S
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5846
34. कीन्स ने विनियोग गुणक का विचार निम्नलिखित में किससे प्राप्त किया?
(A) काहन के आय गुणांक
(B) काहन के उपभोग गुणक
(C) काहन के रोजगार गुणक
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5847
35. कीन्स के विनियोग गुणक का मूल्य निम्नलिखित पर निर्भर है—
(A) आय का स्तर
(B) पूंजी की सीमांत उत्पादकता
(C) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(D) विनियोग की मात्रा
Multiple Choice
ID- 5848
36. कीन्स के गुणक को निम्नलिखित में कौन-से तत्व प्रभावित कर सकते हैं?
(A) सीमांत बचत प्रवृत्ति
(B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5849
37. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गुणक के लिए सही है?
(A) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) तथा गुणक की मात्रा में सीधा व प्रत्यक्ष संबंध होता है
(B) सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) तथा गुणक में उल्टा संबंध होता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5850
38. MPC का मान होता है—
(A) 1
(B) 0
(C) 0 से अधिक किंतु 1 से कम
(D) अन्नत
Multiple Choice
ID- 5851
39. यदि MPC = 0.5 और आरंभिक विनियोग 100 करोड़ है, तो अर्थव्यवस्था में कुल आय में वृद्धि होगी—
(A) 5 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 200 करोड़
(D) 500 करोड़
Multiple Choice
ID- 5852
40. रोजगार गुणक सिद्धांत के जन्मदाता है—
(A) कीन्स
(B) काहन
(C) हेन्सेन
(D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5853
41. यदि अर्थव्यवस्था में आय का संतुलन स्तर पूर्ण रोजगार के स्तर से पहले निर्धारित हो जाता है, तब इसे कहा जाता है—
(A) न्यून मांग की दशा
(B) मांग की आधिक्य
(C) आंशिक मांग की दशा
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5854
42. कीन्स ने अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को किस नाम से पुकारा है?
(A) पूर्ण रोजगार संतुलन
(B) अपूर्ण रोजगार संतुलन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5855
43. न्यून मांग की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएं हैं?
(A) सामूहिक मांग का स्तर पूर्ण रोजगार स्तर के लिए आवश्यक सामूहिक मांग से कम होता है
(B) सामूहिक मांग पूर्ण रोजगार के लिए आवश्यक सामूहिक पूर्ति से कम होता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5856
44. अवस्फीतिक अंतराल किसकी माप बताता है?
(A) न्यून मांग की
(B) आधिक्या मांग की
(C) पूर्ण संतुलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5857
45. न्यून मांग के उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन-से कारण है?
(A) देश में कुल मुद्रा पूर्ति में कमी
(B) बैंक दर में वृद्धि से निवेश मांग में कमी
(C) करों में वृद्धि के परिणाम स्वरुप व्यय योग्य आय एवं उपभोग मांग में कमी
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5858
46. निम्नलिखित में कौन-सा कथन माँग के लिए सही है?
(A) मांग की कमी के कारण रोजगार के स्तर में कमी आ जायेगी
(B) न्यून मांग के कारण देश के कीमत स्तर में कमी आ जायेगी
(C) न्यून मांग के कारण उत्पादन का स्तर घट जाएगा
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5859
47. पूर्ण रोजगार के आगे की सामूहिक मांग तथा पूर्ण रोजगार वाली सामूहिक मांग के अंतर को व्यक्त करता है—
(A) स्फीतिक अंतराल
(B) अवस्फीतिक अंतराल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5860
48. अतिरेक मांग उत्पन्न होने के निम्न में कौन-से कारण है?
(A) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
(B) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
(C) करों में वृद्धि
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5861
49. अवस्फीतिक अंतराल की दशाएं—
(A) मांग में तेजी से वृद्धि
(B) पूर्ती में तेजी से वृद्धि
(C) पूर्ति एवं मांग दोनों बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5862
50. निम्नलिखित में कौन-सा कथन अर्थव्यवस्था में आय का संतुलन स्तर के लिए सही है?
(A) Y = C + I
(B) अर्थव्यवस्था में आय का संतुलन स्तर (Y) = उत्पादन का संतुलन स्तर (O) = रोजगार का संतुलन स्तर [ Y = 0 = N ]
(C) C + S = C + I
(D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5863
51. कीन्स के सिद्धांत का संबंध है—
(A) प्रभावपूर्ण मांग प्रवृत्ति से
(B) उपभोग प्रवृत्ति से
(C) बचत प्रवृत्ति से
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5864
52. APC + APS = ?
(A) 0
(B) 1
(C) अनन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5865
53. MPC + MPS = ?
(A) अनन्त
(B) 2
(C) 1
(D) 0