Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income and Employment)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » अर्थशास्त्र (Economics) » L-8: आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income and Employment)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 5813

1. एक खुली अर्थव्यवस्था में सामूहिक माॅंग के संघटक कौन है?

  • (A) उपभोग
  • (B) निवेश
  • (C) उपभोग + सरकारी व्यय
  • (D) उपभोग + निवेश + सरकारी व्यय + शुद्ध निर्यात
Multiple Choice
ID- 5814

2. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति निम्न में से कौन है?

  • (A) ∆Y / ∆C
  • (B) ∆C / ∆Y
  • (C) ∆Y / ∆I
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5815

3. Traited Economic Politique' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • (A) पीगू
  • (B) जे. बी. से.
  • (C) कीन्स
  • (D) रिकार्डो
Multiple Choice
ID- 5816

4. यदि MPC = 0.5 तो गुणक (k) होगा—

  • (A) 1 / 2
  • (B) 0
  • (C) 1
  • (D) 2
Multiple Choice
ID- 5817

5. क्लासिकल विचारधारा निम्न में से किस तथ्य पर आधारित है?

  • (A) से' का बाजार नियम
  • (B) मजदूरी दर की पूर्ण लोचशीलता
  • (C) ब्याज दर की पूर्ण लोचशीलता
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5818

6. निम्नलिखित में किस के अनुसार मजदूरी कटौती अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार की दशा को स्वाभाविक ढंग से बनाए रखती है?

  • (A) पीगू
  • (B) कीन्स
  • (C) मार्शल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5819

7. कीन्सियन विचारधारा के अंतर्गत आय के संतुलन का निर्धारक निम्नलिखित में कौन है?

  • (A) सामूहिक मांग
  • (B) सामूहिक पूर्ति
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5820

8. कीन्स के अनुसार अर्थव्यवस्था में आय एवं रोजगार का संतुलित स्तर निम्नलिखित में कहां स्थापित होगा?

  • (A) AD > AS
  • (B) AS > AD
  • (C) AD = AS
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5821

9. कीन्सियन बचत निवेश दृष्टिकोण के अनुसार आय-रोजगार संतुलन निर्धारण निम्नलिखित में किस बिंदु पर होगा?

  • (A) S > I
  • (B) I > S
  • (C) S = I
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5822

10. आय एवं उत्पादन के संतुलन स्तर पर सामूहिक मांग में वृद्धि होने पर निम्नलिखित में किस में वृद्धि होती है?

  • (A) रोजगार
  • (B) उत्पादन
  • (C) आय
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5823

11. पूर्ती स्वयं मांग का सृजन करती है।' निम्नलिखित में किसने प्रतिपादित किया?

  • (A) ए. सी. पीगू
  • (B) माल्थस
  • (C) जे. एम. कीन्स
  • (D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5824

12. General Theory of Employment, Interest and Money' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

  • (A) ऐ. सी. पीगू
  • (B) माल्थस
  • (C) जे. एम. कीन्स
  • (D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5825

13. प्रतिष्ठित रोजगार सिद्धांत के बारे में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है?

  • (A) अर्थव्यवस्था सदैव पूर्ण रोजगार की स्थिति में रहती है
  • (B) अर्थव्यवस्था में अति उत्पादन अथवा न्यून उत्पादन की संभावना नहीं होती है
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5826

14. कीन्स का रोजगार सिद्धांत निम्नलिखित में किस पर निर्भर है?

  • (A) प्रभावपूर्ण मांग
  • (B) पूर्ति
  • (C) उत्पादन क्षमता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5827

15. निवेश के निर्धारक घटक कौन-से हैं?

  • (A) पूंजी की सीमांत क्षमता
  • (B) ब्याज की दर
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5828

16. कीन्स के अनुसार विनियोग से अभिप्राय है—

  • (A) वित्तीय विनियोग से
  • (B) वास्तविक विनियोग से
  • (C) (A) और (B) दोनों से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5829

17. विनियोग की मात्रा में वृद्धि होने के साथ-साथ MEC—

  • (A) बढ़ती रहती है
  • (B) घटती जाती है
  • (C) स्थिर रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5830

18. निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है—

  • (A) शेयर खरीदना
  • (B) पुरानी फैक्ट्री खरीदना
  • (C) भवनों का निर्माण
  • (D) बैंक में जमा खाता खोलना
Multiple Choice
ID- 5831

19. कौन सा कथन सत्य है?

  • (A) MPC + MPS = 0
  • (B) MPC + MPS < 1
  • (C) MPC + MPS = 1
  • (D) MPC + MPS > 1
Multiple Choice
ID- 5832

20. सामूहिक मांग का प्रमुख घटक है—

  • (A) व्यक्तिगत उपभोग
  • (B) सार्वजनिक उपभोग
  • (C) विनियोग
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5833

21. व्यापार चक्र उत्पन्न होने के कारण है—

  • (A) अवस्फीतिक दशाएं
  • (B) स्फीतिक दशाएं
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5834

22. न्यून मांग को ठीक करने के निम्नलिखित में कौन-से उपाय हैं?

  • (A) राजकोषीय उपाय
  • (B) मौद्रिक उपाय
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5835

23. राजकोषीय नीति के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

  • (A) सार्वजनिक व्यय
  • (B) करारोपण
  • (C) सार्वजनिक ऋण
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5836

24. न्यून मांग को ठीक करने में निम्नलिखित में कौन-से राजकोषीय उपाय किये जाने चाहिए?

  • (A) सार्वजनिक कार्यों में सरकार को अधिक व्यय करना चाहिए
  • (B) करों में कमी की जानी चाहिए
  • (C) सार्वजनिक ऋण में कमी की जानी चाहिए
  • (D) उपर्युक्त में सभी
Multiple Choice
ID- 5837

25. केंद्रीय बैंक द्वारा अर्थव्यवस्था में आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के लिए मौद्रिक नीति द्वारा निम्नलिखित में किसे नियंत्रित किया जाता है?

  • (A) मुद्रा की पूर्ति
  • (B) ब्याज दर
  • (C) मुद्रा की उपलब्धता
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5838

26. केंद्रीय बैंक निम्नलिखित में किस के द्वारा मात्रात्मक साख पर नियंत्रण रखता है?

  • (A) बैंक दर
  • (B) खुले बाजार की क्रियाएं
  • (C) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5839

27. गुणात्मक साख नियंत्रण के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?

  • (A) ऋणों की सीमांत आवश्यकता में परिवर्तन
  • (B) साख की राशनिंग
  • (C) प्रत्यक्ष कार्यवाही
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5840

28. न्यून मांग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन-से मौद्रिक उपाय किये जा सकते हैं?

  • (A) बैंक दर में कमी
  • (B) खुले बाजार से प्रतिभूतियां खरीदना
  • (C) नकद कोष अनुपात को कम करना
  • (D) उपर्युक्त में सभी
Multiple Choice
ID- 5841

29. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख राजकोषीय उपाय कौन-से हैं?

  • (A) सार्वजनिक व्यय में कटौती
  • (B) करों में वृद्धि
  • (C) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5842

30. स्फीतिक अंतराल को ठीक करने के लिए प्रमुख मौद्रिक उपाय कौन-से हैं?

  • (A) बैंक दर में वृद्धि
  • (B) खुले बाजार में प्रतिभूतियां बेचना
  • (C) नकद कोष अनुपात में वृद्धि
  • (D) उपर्युक्त में सभी
Multiple Choice
ID- 5843

31. कीन्स का गुणांक सिद्धांत निम्नलिखित में किसके बीच संबंध स्थापित करता है?

  • (A) निवेश तथा आय के बीच
  • (B) आय तथा उपभोग के बीच
  • (C) बचत तथा निवेश के बीच
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5844

32. K के लिए कौन-सा कथन सत्य है?

  • (A) K = 1 / MPC
  • (B) K = 1 / MPS
  • (C) K = 1 / 1 - MPS
  • (D) K = 1 / 1 + MPS
Multiple Choice
ID- 5845

33. गुणक को निम्नलिखित में किस सूत्र द्वारा व्यक्त किया जा सकता है?

  • (A) K = ∆S / ∆I
  • (B) K = ∆Y / ∆I
  • (C) K = I - S
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5846

34. कीन्स ने विनियोग गुणक का विचार निम्नलिखित में किससे प्राप्त किया?

  • (A) काहन के आय गुणांक
  • (B) काहन के उपभोग गुणक
  • (C) काहन के रोजगार गुणक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5847

35. कीन्स के विनियोग गुणक का मूल्य निम्नलिखित पर निर्भर है—

  • (A) आय का स्तर
  • (B) पूंजी की सीमांत उत्पादकता
  • (C) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
  • (D) विनियोग की मात्रा
Multiple Choice
ID- 5848

36. कीन्स के गुणक को निम्नलिखित में कौन-से तत्व प्रभावित कर सकते हैं?

  • (A) सीमांत बचत प्रवृत्ति
  • (B) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति
  • (C) (A) तथा (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5849

37. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गुणक के लिए सही है?

  • (A) सीमांत उपभोग प्रवृत्ति (MPC) तथा गुणक की मात्रा में सीधा व प्रत्यक्ष संबंध होता है
  • (B) सीमांत बचत प्रवृत्ति (MPS) तथा गुणक में उल्टा संबंध होता है
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5850

38. MPC का मान होता है—

  • (A) 1
  • (B) 0
  • (C) 0 से अधिक किंतु 1 से कम
  • (D) अन्नत
Multiple Choice
ID- 5851

39. यदि MPC = 0.5 और आरंभिक विनियोग 100 करोड़ है, तो अर्थव्यवस्था में कुल आय में वृद्धि होगी—

  • (A) 5 करोड़
  • (B) 100 करोड़
  • (C) 200 करोड़
  • (D) 500 करोड़
Multiple Choice
ID- 5852

40. रोजगार गुणक सिद्धांत के जन्मदाता है—

  • (A) कीन्स
  • (B) काहन
  • (C) हेन्सेन
  • (D) मार्शल
Multiple Choice
ID- 5853

41. यदि अर्थव्यवस्था में आय का संतुलन स्तर पूर्ण रोजगार के स्तर से पहले निर्धारित हो जाता है, तब इसे कहा जाता है—

  • (A) न्यून मांग की दशा
  • (B) मांग की आधिक्य
  • (C) आंशिक मांग की दशा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5854

42. कीन्स ने अर्थव्यवस्था में न्यून मांग की दशा को किस नाम से पुकारा है?

  • (A) पूर्ण रोजगार संतुलन
  • (B) अपूर्ण रोजगार संतुलन
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5855

43. न्यून मांग की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएं हैं?

  • (A) सामूहिक मांग का स्तर पूर्ण रोजगार स्तर के लिए आवश्यक सामूहिक मांग से कम होता है
  • (B) सामूहिक मांग पूर्ण रोजगार के लिए आवश्यक सामूहिक पूर्ति से कम होता है
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5856

44. अवस्फीतिक अंतराल किसकी माप बताता है?

  • (A) न्यून मांग की
  • (B) आधिक्या मांग की
  • (C) पूर्ण संतुलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5857

45. न्यून मांग के उत्पन्न होने के निम्नलिखित में कौन-से कारण है?

  • (A) देश में कुल मुद्रा पूर्ति में कमी
  • (B) बैंक दर में वृद्धि से निवेश मांग में कमी
  • (C) करों में वृद्धि के परिणाम स्वरुप व्यय योग्य आय एवं उपभोग मांग में कमी
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5858

46. निम्नलिखित में कौन-सा कथन माँग के लिए सही है?

  • (A) मांग की कमी के कारण रोजगार के स्तर में कमी आ जायेगी
  • (B) न्यून मांग के कारण देश के कीमत स्तर में कमी आ जायेगी
  • (C) न्यून मांग के कारण उत्पादन का स्तर घट जाएगा
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5859

47. पूर्ण रोजगार के आगे की सामूहिक मांग तथा पूर्ण रोजगार वाली सामूहिक मांग के अंतर को व्यक्त करता है—

  • (A) स्फीतिक अंतराल
  • (B) अवस्फीतिक अंतराल
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5860

48. अतिरेक मांग उत्पन्न होने के निम्न में कौन-से कारण है?

  • (A) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
  • (B) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
  • (C) करों में वृद्धि
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5861

49. अवस्फीतिक अंतराल की दशाएं—

  • (A) मांग में तेजी से वृद्धि
  • (B) पूर्ती में तेजी से वृद्धि
  • (C) पूर्ति एवं मांग दोनों बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5862

50. निम्नलिखित में कौन-सा कथन अर्थव्यवस्था में आय का संतुलन स्तर के लिए सही है?

  • (A) Y = C + I
  • (B) अर्थव्यवस्था में आय का संतुलन स्तर (Y) = उत्पादन का संतुलन स्तर (O) = रोजगार का संतुलन स्तर [ Y = 0 = N ]
  • (C) C + S = C + I
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 5863

51. कीन्स के सिद्धांत का संबंध है—

  • (A) प्रभावपूर्ण मांग प्रवृत्ति से
  • (B) उपभोग प्रवृत्ति से
  • (C) बचत प्रवृत्ति से
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 5864

52. APC + APS = ?

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) अनन्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 5865

53. MPC + MPS = ?

  • (A) अनन्त
  • (B) 2
  • (C) 1
  • (D) 0