Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

वित्तीय बाजार (Financial Market)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » व्यापार अध्ययन (Business Study) » L-10: वित्तीय बाजार (Financial Market)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 3507

1. राष्ट्रीय शेयर बाजार का निपटान (उधार चुकता) चक्र है—

  • (A) टी + 5
  • (B) टी + 3
  • (C) टी + 2
  • (D) टी + 1
Multiple Choice
Verified
ID- 3508

2. एन. एस. ई. के भावी व्यापार की शुरुआत किस वर्ष में हुई ?

  • (A) 1999
  • (B) 2000
  • (C) 2001
  • (D) 2002
Multiple Choice
Verified
ID- 3509

3. एन. एस. ई. के क्लीयरिंग एवं निपटारा क्रियाकलाप किसके द्वारा वहन किए जाते हैं ?

  • (A) एन. एस. डी. एल.
  • (B) एन. एस. वाई. ई.
  • (C) एस. बी. आई.
  • (D) सी. डी. एल. एल.
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3510

4. भारतीय राष्ट्रीय शेयर बाजार को स्टॉक एक्सचेंज (शेयर बाजार) के रूप में मान्यता किस वर्ष में मिली थी ?

  • (A) 1992
  • (B) 1993
  • (C) 1994
  • (D) 1955
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3511

5. प्राथमिक एवं द्वितीयक बाजार—

  • (A) एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं
  • (B) एक दूसरे को सहयोग देते (संपूरक) हैं
  • (C) स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं
  • (D) एक-दूसरे को नियंत्रित करते हैं
Multiple Choice
Verified
ID- 3512

6. ओ. टी. सी. ई. आई. मे सूचीबद्ध होने के लिए कितनी न्यूनतम पूंजी की आवश्यकता है ?

  • (A) 5 करोड़
  • (B) 3 करोड़
  • (C) 6 करोड़
  • (D) 1 करोड़
Multiple Choice
Verified
ID- 3513

7. राजकोष बिल मुलत होते हैं—

  • (A) अल्प कालिक फंड उधार के प्रपत्र
  • (B) दीर्घ कालिक फंड उधार के प्रपत्र
  • (C) पूंजी बाजार के एक प्रपत्र
  • (D) उपयुक्त कुछ भी नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3514

8. रेपो है—

  • (A) पुनर्खरीद समझौता (विलेख)
  • (B) रिलायंस पैट्रोलियम
  • (C) रीड एंड प्रोसेस ( पढ़ो और प्रक्रम करो )
  • (D) उपयुक्त कुछ भी नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 3515

9. ओ.टी.सी.ई.आई (OTCEI) का प्रारंभ किसकी तर्ज पर हुआ था?

  • (A) नेसडेक
  • (B) एन.एस.वाई.ई
  • (C) नासाक
  • (D) एन.एस.ई
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3516

10. भारत में सबसे पहले स्कंद विपणि की स्थापना हुई थी—

  • (A) 1857 में
  • (B) 1887 में
  • (C) 1877 में
  • (D) 1987 में
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3517
BSEB, 2016, 19

11. भारत में स्कंध विपणियों का भविष्य ......... है।

  • (A) उज्ज्वल
  • (B) अंधेरे में
  • (C) सामान्य
  • (D) कोई भविष्य नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3518
BSEB, 2015

12. वाणिज्यिक पत्र की अधिकतम अवधि ......... होती है।

  • (A) 3 महीने
  • (B) 6 महीने
  • (C) 12 महीने
  • (D) 24 महीने
Multiple Choice
Verified
ID- 3519

13. ............ बाजार में नये अंशों का निर्गमन होता है।

  • (A) प्रारंभिक
  • (B) द्वितीयक
  • (C) संगठित
  • (D) असंगठित
Multiple Choice
ID- 3520

14. सेबी का क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है—

  • (A) दिल्ली
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) इन तीनों जगह
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3521
BSEB, 2019

15. वर्ष 2004 में भारत में स्कंध विपणियों की संख्या थी—

  • (A) 20
  • (B) 21
  • (C) 23
  • (D) 24
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3522
BSEB, 2015, 19

16. सेबी का मुख्य कार्यालय है—

  • (A) दिल्ली
  • (B) मुंबई
  • (C) कोलकाता
  • (D) चेन्नई
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3523
BSEB, 2016

17. वैधानिक रूप में सेबी की स्थापना हुई थी—

  • (A) 1988
  • (B) 1990
  • (C) 1992
  • (D) 1994
Multiple Choice
Verified
ID- 3524
BSEB , 2015

18. नवीन निर्गमित अंशो में व्यवहार करता है—

  • (A) गौण बाजार
  • (B) प्राथमिक बाजार
  • (C) गौण बाजार तथा प्राथमिक बाजार दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 3525
BSEB, 2010, 15

19. पूंजी बाजार व्यवहार करता है—

  • (A) अल्पकालीन कोष
  • (B) मध्यकालीन कोष
  • (C) दीर्घकालीन कोष
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 3526
BSEB, 2018

20. वाणिज्यक विपत्र ....... लिखा जाता है।

  • (A) क्रेता द्वारा
  • (B) विक्रेता द्वारा
  • (C) बैंक द्वारा
  • (D) सरकार द्वारा
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3527
BSEB, 2015, 16, 18

21. स्कंध विपणी हित की सुरक्षा करती है—

  • (A) निवेशक
  • (B) कंपनी
  • (C) सरकार
  • (D) किसी का नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3528
BSEB, 2016, 18

22. तरलता का निर्माण करता है—

  • (A) संगठित बाजार
  • (B) असंगठित बाजार
  • (C) प्राथमिक बाजार
  • (D) गौण बाजार
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3529
BSEB, 2016, 18

23. मुद्रा बाजार व्यवहार करता है—

  • (A) अल्पकालीन कोष
  • (B) मध्यकालीन कोष
  • (C) दीर्घकालीन कोष
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3530
BSEB, 2018, 19

24. विश्व में सबसे पहले स्कंध विपणि की स्थापना हुई थी—

  • (A) दिल्ली
  • (B) लंदन
  • (C) अमेरिका
  • (D) जापान
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3531
BSEB, 2018, 19

25. भारत में कुल स्टॉक एक्सचेंज (शेयर बाजारों) की संख्या है—

  • (A) 20
  • (B) 21
  • (C) 22
  • (D) 23
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3532
BSEB, 2010, 18

26. खजाना बिल मूलतः है—

  • (A) अल्पकालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
  • (B) दीर्घकालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
  • (C) पूंजी बाजार का एक विपत्र
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 3533

27. स्कंध विपणि किसी देश की .............. का मापन यंत्र है।

  • (A) सम्पन्न्ता
  • (B) विकास
  • (C) वृद्धि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3534

28. पूंजी बाजार पर नियंत्रण है—

  • (A) सेबी
  • (B) रिजर्व बैंक
  • (C) IRDA
  • (D) सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 3535

29. स्कंध विपणि में ............. प्रतिभूतियों का क्रय विक्रय कर सकता है।

  • (A) कोई भी व्यक्ति
  • (B) सिर्फ रजिस्टर्ड व्यक्ति
  • (C) दोनों
  • (D) कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3536

30. भारतीय प्रतिभूति एवं स्कंध मंडल का संक्षिप्त नाम—

  • (A) सेबी
  • (B) रिजर्व बैंक
  • (C) SBI
  • (D) BOI
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3537

31. एक स्वस्थ ........... किसी देश के औद्योगिक विकास के लिए जरूरी है।

  • (A) मुद्रा बाजार
  • (B) पूंजी बाजार
  • (C) प्राथमिक बाजार
  • (D) द्वितीयक बाजार