Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

संगठन (Organisation)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » व्यापार अध्ययन (Business Study) » L-5: संगठन (Organisation)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3063

1. कार्य के आधार पर सामूहिक क्रिया अंग है—

  • (A) विकेंद्रीकृत संगठन का
  • (B) प्रभागीय संगठन का
  • (C) कार्यात्मक संगठन का
  • (D) केंद्रीकृत संगठन का
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3064

2. प्रभावी भारार्पण के लिए आवश्यक है —

  • (A) संपर्क की सुविधा
  • (B) सहयोग तथा समन्वय का पर्यावरण
  • (C) अधिकारों का स्पष्ट स्पष्टीकरण
  • (D) ये सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3065

3. प्रभावी अधिकार हस्तांतरण के लिए उत्तरदायित्व के साथ किसका होना अति आवश्यक है ?

  • (A) अधिकार
  • (B) मानव शक्ति
  • (C) प्रोत्साहन
  • (D) पदोन्नति
Multiple Choice
ID- 3066

4. कूण्टज एवं ओ डोनल के अनुसार संगठन प्रक्रिया के ....... कदम है ।

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3067

5. गलत संगठन संरचना व्यवसायिक निष्पादन को रोकती है तथा यहां तक कि उसे नष्ट कर देती है । यह कथन हैं

  • (A) ड्रकर
  • (B) ऐलन
  • (C) टैरी
  • (D) टेलर
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3068

6. ........ संगठन स्वतः निर्मित होता है।

  • (A) औपचारिक
  • (B) अनौपचारिक
  • (C) क्रियात्मक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 3069

7. अधिकार सौंपने के मार्ग में ....... कठिनाई आती है ।

  • (A) तीन
  • (B) चार
  • (C) दो
  • (D) पांच
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3070

8. संगठन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वृहद योजना जानी जाती है।

  • (A) नीति के रूप में
  • (B) कार्यक्रम के रूप में
  • (C) उद्देश्य के रूप में
  • (D) रणनीति के रूप में
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3071

9. केंद्रीकरण का अर्थ है—

  • (A) अधिकार का धारण
  • (B) अधिकार का वितरण
  • (C) लाभ केंद्र का निर्माण
  • (D) नया केंद्र खोलना
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3072

10. कर्मचारियों की स्वेच्छा पर निर्भर करता है ।

  • (A) औपचारिक संगठन
  • (B) अनौपचारिक संगठन
  • (C) क्रियात्मक संगठन
  • (D) विभागीय संगठन
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3073

11. संगठन प्रक्रिया के कदम है।

  • (A) 2
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3074

12. बड़े आकार वाले उपकरण में भारार्पण होता है ।

  • (A) ऐच्छिक
  • (B) आवश्यक
  • (C) अनिवार्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3075

13. भारार्पण किया जाता है —

  • (A) अधिकार का
  • (B) उत्तरदायित्व का
  • (C) जवाबदेही का
  • (D) इनमें से किसी का नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3076

14. संगठन में पक्षपात नहीं होता है ।

  • (A) औपचारिक संगठन
  • (B) अनौपचारिक संगठन
  • (C) विभागीय संगठन
  • (D) क्रियात्मक संगठन
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3077

15. संगठन प्रक्रिया में निहित है ।

  • (A) समान कार्य का समूहीकरण
  • (B) कार्य का विभाजन
  • (C) उपयुक्त व्यक्तियों को कार्य सौंपा जाना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 3078

16. अनौपचारिक संगठन की दशा में सताए होती है ।

  • (A) विकेंद्रित
  • (B) केंद्रीय
  • (C) समान रूप से वितरित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3079

17. अधिकार का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) दैनिक कार्य
  • (B) गोपनीय कार्य
  • (C) साधारण कार्य
  • (D) सरल कार्य
Multiple Choice
Verified
ID- 3080

18. निम्नलिखित में से कौन भारार्पण अंतरण का तत्व नहीं है ?

  • (A) उतरदेयता
  • (B) अधिकार
  • (C) उत्तरदायित्व
  • (D) अनौपचारिक संगठन
Multiple Choice
Verified
ID- 3081

19. कार्य करते हुए अंतः क्रिया से अचानक बना सामाजिक संबंध तंत्र कहलाता है।

  • (A) औपचारिक संगठन
  • (B) अनौपचारिक संगठन
  • (C) विकेंद्रीकरण
  • (D) भारार्पण
Multiple Choice
Verified
ID- 3082

20. निम्नलिखित में से कौन—सा श्रृंखला सोपान का अनुकरण नहीं करता ?

  • (A) कार्यात्मक संगठन
  • (B) प्रभागीय संगठन
  • (C) औपचारिक संगठन
  • (D) अनौपचारिक संगठन
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3083

21. एक लंबा ढांचा होता है —

  • (A) प्रबंध की सिकुड़ी हुई श्रृंखला
  • (B) प्रबंध की फैली हुई श्रृंखला
  • (C) प्रबंध की कोई श्रृंखला नहीं
  • (D) प्रबंध के कम स्तर
Multiple Choice
Verified
ID- 3084

22. केंद्रीकरण से तात्पर्य होता है ।

  • (A) निर्णय लेने में अधिकारों को सुरक्षित रखना
  • (B) निर्णय लेने में अधिकारों का बिखराव करना
  • (C) प्रभागो का लाभ केंद्र बनाना
  • (D) नये केंद्रो अथवा शाखाओं का खोलना
Multiple Choice
Verified
ID- 3085

23. भारार्पण को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक है कि उत्तरदायित्व के साथ हो —

  • (A) अधिकार
  • (B) जनशक्ति
  • (C) प्रोत्साहन
  • (D) पदोन्नति
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3086

24. प्रबंध के विस्तार से तात्पर्य है ।

  • (A) प्रबंधकों की संख्या
  • (B) एक प्रबंधक की नियुक्ति के समय की सीमा जिसके लिए उसे नियुक्ति दी गई है
  • (C) एक उच्चाअधिकारी के अंतर्गत कार्य करने वाले अधीनस्थों की गणना
  • (D) शीर्ष प्रबंध के सदस्यों की गणना
Multiple Choice
Verified
ID- 3087

25. अफवाहों को बढ़ावा देने वाले संगठन स्वरूप को समझा जाता है।

  • (A) केंद्रीकृत संगठन
  • (B) विकेंद्रीकृत संगठन
  • (C) अनौपचारिक संगठन
  • (D) औपचारिक संगठन
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3088

26. उत्पादन रेखा पर आधारित सामूहिक क्रिया अंग है —

  • (A) अंतरित संगठन का
  • (B) प्रभागीय संगठन का
  • (C) कार्यात्मक संगठन का
  • (D) स्वायत्तशासित संगठन का
Multiple Choice
Verified
ID- 3089

27. संगठन में अनुशासन नहीं है ?

  • (A) विभागीय संगठन
  • (B) क्रियात्मक संगठन
  • (C) औपचारिक संगठन
  • (D) अनौपचारिक संगठन
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 3090

28. प्रबंध का स्वतः विस्तार होता है ।

  • (A) भारार्पण द्वारा
  • (B) केंद्रीयकरण द्वारा
  • (C) विकेंद्रीयकरण द्वारा
  • (D) सभी के द्वारा
Multiple Choice
Verified
ID- 3091

29. भारार्पण की प्रक्रिया में उत्तरदेयता को—

  • (A) बांटा नहीं जा सकता
  • (B) अंतरण नहीं किया जा सकता
  • (C) न (A) और न (B)
  • (D) (A) और (B) दोनों