Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

साझेदारी की मृत्यु (Death of a Partner)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » लेखाशास्त्र (Accountancy) » L-7: साझेदारी की मृत्यु (Death of a Partner)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2413
B.S.E.B., 2013,15,16

1. मृतक साझेदार के निष्पादक को साझेदार की मृत्यु तिथि से देय राशि पर ब्याज दिया जायेगा -

  • (A) 5% वार्षिक
  • (B) 6% वार्षिक
  • (C) 7% वार्षिक
  • (D) 8% वार्षिक
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2414
B.S.E.B., 2015,19

2. साझेदारों की संयुक्त जीवन पॉलिसी एक........खाता है ।

  • (A) नाममात्र
  • (B) व्यक्तिगत
  • (C) दायित्व
  • (D) संपत्ति
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2415
B.S.E.B., 2015

3. पुनर्मूल्यांकन खाता ............के समय तैयार किया जाता है।

  • (A) नए साझेदार के प्रवेश
  • (B) किसी साझेदार के अवकाश-ग्रहण
  • (C) किसी साझेदार की मृत्यु
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2416
B.S.E.B., 2015,19

4. साझेदार की मृत्यु पर अंतिम भुगतान होता है -

  • (A) पूंजी खाता से
  • (B) निष्पादक खाता से
  • (C) चालू खाता से
  • (D) ऋण खाता से
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2417
B.S.E.B., 2015,19

5. मृतक साझेदार को देेय राशि चुकायी जाती है उसके...........

  • (A) पिता को
  • (B) दोस्त को
  • (C) पत्नी को
  • (D) निष्पादक/उत्तराधिकारी को
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2418
B.S.E.B., 2009, 11

6. एक साझेदार की मृत्यु की दशा में, संचित लाभ व हानियां साझेदार द्वारा बांटी जाती है उनके -

  • (A) पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में
  • (B) नये लाभ-विभाजन अनुपात में
  • (C) पूंजी अनुपात में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2419
B.S.E.B., 2018

7. भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932 की धारा 37 के अनुसार उत्तराधिकारी ब्याज के लिए ........प्रतिवर्ष से अधिकृत होंगे साझेदार की मृत्यु की तिथि से मृत साझेदार को देय अंतिम राशि पर भुगतान की तिथि तक -

  • (A) 7
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 8
Multiple Choice
Verified
ID- 2421

8. मृतक साझेदार के लाभ के हिस्से को शेष साझेदारों के द्वारा ग्रहण करने के संबंध में अन्य सूचना के अभाव में यह मान लिया जाता है कि वे लोग उसकी/ उसके हिस्से की ग्रहण करेंगे -

  • (A) पुराने लाभ विभाजन अनुपात
  • (B) नये लाभ विभाजन अनुपात
  • (C) समान अनुपात में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2424

9. X, Y तथा Z साझेदार है जो लाभ-हानि 2:1:1 मेें बांटते हैं । फर्म के पास ₹1,20,000 की एक संयुक्त बीमा पॉलिसी है तथा चिट्ठे में यह ₹20,000 के समर्पण मूल्य पर दिखाई जा रही है । X की मृत्यु पर इस JLP को कैसे साझेदारों में बांटा जाएगा -

  • (A) 50,000 : 25,000 : 25,000
  • (B) 60,000 : 30,000 : 30,000
  • (C) 40,000 : 35,000: 25,000
  • (D) संपूर्ण ₹ 1,20,000 A को
Multiple Choice
Verified
ID- 2425

10. मृत्यु की तिथि तक फर्म के लाभ में मृतक साझेदार के हिस्से की गणना की विधियां कौन-कौन सी है ?

  • (A) समय के आधार पर
  • (B) विक्रय के आधार पर
  • (C) a और b दोनों के आधार पर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2427

11. एक साझेदार की मृत्यु के होने पर सभी साझेदारों के लिए ली गई संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी के लिए फर्म बीमा कंपनी से ............... पाती है ।

  • (A) पॉलिसी राशि
  • (B) समर्पण मूल्य
  • (C) मृत साझेदार की पॉलिसी राशि
  • (D) सभी साझेदारों का समर्पण मूल्य
Multiple Choice
Verified
ID- 2429

12. किसी साझेदार की मृत्यु पर उसके उत्तराधिकारी को संबंध अवधि के लिए मृत साझेदार के लाभ का भाग चुकाया जाता है। इस भुगतान का लेखा Profit and Loss .........A/c मे किया जाता है ।

  • (A) समायोजन
  • (B) विनियोजन
  • (C) उचनत
  • (D) संचय
Multiple Choice
Verified
ID- 2431

13. फर्म द्वारा प्राप्त संयुक्त बीमा पॉलिसी की राशि बांटी जाती है -

  • (A) प्रारंभिक पूंजी अनुपात में
  • (B) अंतिम पूंजी अनुपात में
  • (C) साझेदारों के पुराने लाभ विभाजन अनुपात में
  • (D) साझेदारों के नये अनुपात में
Multiple Choice
Verified
ID- 2432

14. किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने अथवा मृत्यु होने पर संपत्तियों और दायित्व के मूल्य में परिवर्तन को दिखाने के लिए कौन सा खाता तैयार किया जाता है ?

  • (A) पुनर्मूल्यांकन खाता
  • (B) वसूली खाता
  • (C) साझेदार का पूंजी खाता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2444

15. किसी साझेदार की मृत्यु होने पर उसको देय राशि किसके खाते में हस्तांतरित की जाएगी -

  • (A) सभी साझेदारों के पूंजी खाते में
  • (B) शेष साझेदारों के पूंजी खाते में
  • (C) उसके उत्तराधिकारी के खाते में
  • (D) सरकार के खाते में
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2445

16. एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी को निम्न के पूंजी खाते में जमा किया जाता है -

  • (A) सिर्फ मृत साझेदार के
  • (B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों के
  • (C) शेष बचे साझेदारों के उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में
  • (D) शेष बचे साझेदारों के उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2446

17. किसी साझेदार की मृत्यु पर संपत्तियों के पुनर्मूल्यांकन के लाभ कों किसकेे पूंजी खाते में जमा किया जाता है -

  • (A) मृतक साझेदार के
  • (B) सभी साझेदार के
  • (C) बाकी साझेदार के
  • (D) मात्र दो साझेदार के
Multiple Choice
ID- 2449

18. किसी साझेदार की मृत्यु पर, शेष साझेदार जिन्होंने लाभ-विभाजन अनुपात में परिवर्तन के कारण लाभ प्राप्त किया है, क्षतिपूर्ति करेंगे -

  • (A) मृतक साझेदार को
  • (B) शेष साझेदार, साथ ही साथ मृतक साझेदार को
  • (C) शेष साझेदारों की (जिन्होंने त्याग किया है )
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2451

19. मृतक साझेदार के लाभ के हिस्से को शेेष साझेदारों के द्वारा ग्रहण करने के संबंध में अन्य सूचना के अभाव में यह मान लिया जाता है कि वे लोग उसकी /उसके हिस्से को ग्रहण करेंगे -

  • (A) पुराने लाभ विभाजन अनुपात में
  • (B) नयेे लाभ विभाजन अनुपात में
  • (C) समान अनुपात में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2452

20. एक्स, वाई और जेड 1/2 : 1/3: 1/6 के अनुपात में लाभो का विभाजन करते हैं । जेड की मृत्यु हो जाती है । एक्स और वाई का नया अनुपात होगा -

  • (A) 3:2
  • (B) 2:3
  • (C) 2:1
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2500

21. X, Y एवं Z 7:5:4 के अनुपात में लाभों का विभाजन करते हुए साझेदार हैं । 30 जून 2015 को Z की मृत्यु हो गई और 31 मार्च 2016 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए लाभ ₹2,40,000 थे। 1 अप्रैल 2015 से 30 जून 2015 की अवधि के लिए लाभ में हिस्से के लिए किस राशि से Z के खाते को क्रेडिट किया जाएगा, मान ले कि वर्ष भर लाभ समान रूप से हुए -

  • (A) ₹ 60,000
  • (B) ₹ 15,000
  • (C) ₹ 20,000
  • (D) शून्य
Multiple Choice
Verified
ID- 2501

22. A, B, तथा C साझेदार है जो लाभ-हानि को 3:2:1 के अनुपात में बाटते हैं । 1.3.2016 को C की मृत्यु हो गई । पिछले 4 वर्षों के लिए फर्म का औसत लाभ ₹72,000 है । पुस्तके 31 दिसंबर को बंद की जाती है । मृत्यु की तिथि तक C का लाभ मेे हिस्सा होगा -

  • (A) ₹ 2,000
  • (B) ₹ 12,000
  • (C) ₹ 1,400
  • (D) ₹ 24,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2502

23. अ, ब और स लाभ-हानि को 3:2:1 के अनुपात में बांटते हुए साझेदार हैं । स की मृत्यु हो जाती है और ख्याति का मूल्य ₹ 60,000 लगाया जाता है । मृत साझेदार के उत्तराधिकारी को ख्याति के निमित्त देय राशि होगी -

  • (A) ₹ 30,000
  • (B) ₹ 25,000
  • (C) ₹ 10,000
  • (D) ₹ 20,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2503

24. M, L तथा A 9:4:3 के अनुपात में लाभों को बांटते हुए साझेदार हैं उन्होंने। ₹ 96000 की एक संयुक्त जीवन पॉलिसी ले रखी है । A की मृत्यु हो जाती है । संयुक्त जीवन पॉलिसी के राशि में A का हिस्सा क्या है ?

  • (A) ₹ 18,000
  • (B) ₹ 24,000
  • (C) ₹ 54,000
  • (D) ₹ 20,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2506

25. A, B एवं C 3:2:1 के अनुपात लाभ विभाजन करते हुए साझेदार हैं । ₹ 3,00,000 की संयुक्त जीवन पॉलिसी थी । चिट्ठा में इसका समर्पण मूल्य ₹ 90,000 है । C की मृत्यु हो जाती है । पॉलिसी में प्रत्येक साझेदार का हिस्सा क्या है -

  • (A) ₹ 1,05,000; ₹ 70,000; ₹ 35,000
  • (B) ₹ 45,000; ₹ 30,000; ₹ 15,000
  • (C) ₹ 1,50,000; ₹ 1,00,000; ₹ 50,000
  • (D) ₹ 1,95,000; ₹ 1,30,000; ₹ 65,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2507

26. A, B एवं C साझेदार हैं और लाभ-हानि को 2:2:1 के अनुपात में बैठते हैं । C की मृत्यु 31 मार्च, 2016 को हो गई। 31 मार्च, 2016 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए लाभ ₹ 64000 हैं । लाभ में मृतक साझेदार का हिस्सा होगा -

  • (A) ₹ 9,200
  • (B) ₹ 12,800
  • (C) ₹ 3,100
  • (D) ₹ 6,100
Multiple Choice
Verified
ID- 2509

27. यदि तीन साझेदार A, B तथा C 5:3:2 में लाभ बांट रहे हैं तो साझेदार A की मृत्यु पर ख्याति के नाम पर A के उत्तराधिकारी को B और C कितनी राशि चुकायेंगे ? ख्याति का मूल्यांकन 3 वर्ष के औसत लाभ के दुगुने पर किया जाता है । विगत 3 वर्षों के कुल लाभ है ₹10,80,000 है -

  • (A) ₹ 2,16,000 तथा 1,42,000
  • (B) ₹ 2,44 000 तथा 2, 16,000
  • (C) ₹ 3,60,000 तथा 2,16,000
  • (D) ₹ 2,16,000 तथा 1,44,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2511

28. B, C एवं D साझेदार है जो लाभों को 7:5:4 के अनुपात में विभाजित करते हैं । 30 जून, 2016 को D की मृत्यु हो गई और वर्ष 2015-16 के लिए लाभ ₹ 12,000 थे। 1 अप्रैल, 2016 से 30 जून 2016 तक की अवधि के लिए लाभ में हिस्से की कितनी राशि से D के खाते को क्रेडिट किया जाएगा -

  • (A) ₹ 3,000
  • (B) ₹ 750
  • (C) शून्य
  • (D) ₹ 1,000