21. X, Y एवं Z 7:5:4 के अनुपात में लाभों का विभाजन करते हुए साझेदार हैं । 30 जून 2015 को Z की मृत्यु हो गई और 31 मार्च 2016 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए लाभ ₹2,40,000 थे। 1 अप्रैल 2015 से 30 जून 2015 की अवधि के लिए लाभ में हिस्से के लिए किस राशि से Z के खाते को क्रेडिट किया जाएगा, मान ले कि वर्ष भर लाभ समान रूप से हुए -
- (A) ₹ 60,000
- (B) ₹ 15,000
- (C) ₹ 20,000
- (D) शून्य