5. अमित तथा बीना एक फर्म के साझेदार थे तथा 3:1 के अनुपात में लाभ-हानि बांटते थे । उन्होंने लाभ के 1/6 भाग के लिए चमन को एक नया साझेदार बनाया । चमन ने अपने भाग का 2/5 भाग अमित से प्राप्त किया । चमन ने बिना से कितना भाग प्राप्त किया ?
6. अ और ब एक फर्म में साझेदार है जो लाभों को 3:2 के अनुपात में विभाजित करते हैं । वे स को फॉर्म के लाभ में 1/3 भाग के लिए प्रवेश देते हैं । अ, ब तथा स का नया लाभ-विभाजन अनुपात होगा -
12. एक्स और वाई साझेदार है जो लाभ को 1:1 के अनुपात में विभाजित करते हैं । वेे जेड को 1/5 भाग के लिए प्रवेश कराते हैं जिसनेंं ख्याति के लिए ₹25,000 का योगदान दिया । फर्म की ख्याति का कुल मूल्य होगा -
19. ए तथा बी साझेदार है जो लाभ-हानि को 3:2 के अनुपात में विभाजित करते हैं । सी को 1/4 हिस्से के लिए साझेदार बनाया जाता है । इसके पश्चात डी 20 पैसे के हिस्से के लिए साझेदार बनता है । डी के प्रवेश पर नया लाभ विभाजन अनुपात होगा -
24. यदि यह स्पष्ट नहीं होता कि नय् साझेदार ने भविष्य का अपना हिस्सा पुरानी साझेदारों से किस अनुपात में लिया है तो यह गर्वित है कि पुराने साझेदार हिस्सा देंगे -
36. A, B और C बराबर के साझेदार हैं । D को 1/4 भाग के लिए फर्म में प्रवेश दिया जाता है । D ₹20,000 पूंजी और ख्याति के प्रीमियम के लिए ₹5,000 लाता है जो आधी रकम है । फर्म की ख्याति का मूल्य है -
39. एक फर्म में Z को लाभ में 1/4 अंश के लिए प्रवेश दिया जाता है जिसके लिए वह ख्याति के लिए 30,000 लाता है । यह पुराने साझेदार X और Y द्वारा लिया जाएगा -
40. फर्म की ख्याति का मूल्यांकन ₹ 1,00,000 किया जाता है । पुस्तकों में ख्याति ₹50,000 पहले से विद्यमान है । C को 1/4 हिस्से के लिए प्रवेश दिया जाता है । C के द्वारा ख्याति के लिए लाई जाने वाली राशि होगी -
41. A, B और C 3:2:1 के अनुपात में लाभ विभाजित करते हुए साझीदार हैं । वेे D को फर्म में प्रवेश देने हेतु सहमत हैं । A, B और C अपने लाभ का 1/3, 1/6, और 1/9 भाग देने को सहमत हैं । D के लाभ का हिस्सा होगा -
44. X और Y 3:2 के अनुपात में लाभ बाटते हैं । Z को 1/5 भाग के लिए साझेदार बनाया गया । Z X से 3/20 लेता है और Y से 1/20 लेता है तो नया लाभ-विभाजन अनुपात होगा -