Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

ख्याति-अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ (Goodwill: Meaning, Nature, Factors, Affecting and Method of Valuation)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » वाणिज्य (Commerce) » लेखाशास्त्र (Accountancy) » L-4: ख्याति-अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ (Goodwill: Meaning, Nature, Factors, Affecting and Method of Valuation)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2003
B.S.E.B., 2010,16,18

1. ख्यातिि है-

  • (A) मूर्त संपत्ति
  • (B) अमूर्त संपत्ति
  • (C) चालू संपत्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2004

2. ख्याति है-

  • (A) स्थायी संपत्ति
  • (B) अदृश्य संपत्ति
  • (C) a एवं b दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2005

3. आधिलाभ आधार के अंतर्गत ख्याति की गणना की जाती है -

  • (A) खरीदे गए वर्षों की संख्या×औसत लाभ
  • (B) खरीदे गए वर्षों की संख्या×अधीलाभ
  • (C) अति लाभ÷प्रत्याय के प्रत्याशित दर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2006

4. पिछले 3 वर्षों के लाभ क्रमशः ₹ 6,000, ₹ 13,000 तथा ₹ 8,000 थे। औसत शुद्ध लाभ के 2 वर्षों के क्रय पर ख्याति होगी -

  • (A) ₹ 81,000
  • (B) ₹ 27,000
  • (C) ₹ 9,000
  • (D) ₹ 18,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2007
B.S.E.B., 2010

5. एक व्यवसाय के विनयोजित पूंजी ₹ 1,50,000; लाभ 50,000 और सामान्य लाभ की दर 20% ।पंजीकरण विधि से ख्याति की राशि होगी -

  • (A) ₹ 2,00,000
  • (B) ₹ 1,50,000
  • (C) ₹ 3,00,000
  • (D) ₹ 1,00,000
Multiple Choice
Verified
ID- 2008

6. विगत तीन वर्षों के लाभ हैं: ₹ 42,000, ₹ 39,000 तथा ₹ 45,000। औसत लाभों के 2 वर्ष के क्रय पर ख्याति का मूल्य होगा-

  • (A) ₹ 42,000
  • (B) ₹ 84,000
  • (C) ₹ 1,26,000
  • (D) ₹ 36,000
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2009

7. लेखांकन मानक ...........के अनुसार केवल क्रय की गई ख्याति को ही लेखा पुस्तकों में दर्शाया जाता है -

  • (A) AS 10
  • (B) AS 26
  • (C) AS 4
  • (D) AS 6
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2010

8. औसत लाभ आधार के अंतर्गत ख्याति की गणना की जाती है -

  • (A) खरीदे गए वर्षों की संख्या×औसत लाभ
  • (B) खरीदे गए वर्षों की संख्या×आधीलाभ
  • (C) अति लाभ÷प्रत्याशित प्रत्याय के प्रतिशत दर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2011
B.S.E.B., 2012,13,15,19

9. सामान्य लाभ पर वास्तविक औसत लाभ का अधिक्य कहलाता है -

  • (A) अधिलाभ
  • (B) निश्चित लाभ
  • (C) असामान्य लाभ
  • (D) सामान्य लाभ
Multiple Choice
Verified
ID- 2012

10. निम्न घटक ख्याति को प्रभावित करते हैं सिवाय -

  • (A) व्यवसाय की प्रकृति
  • (B) प्रबंध की कार्यक्षमता
  • (C) तकनीकी ज्ञान
  • (D) ग्राहकों की स्थिति
Multiple Choice
Verified
ID- 2013

11. एक संपत्ति जो काल्पनिक (कृत्रिम) नहीं है परंतु अमूर्त प्रकृति की है और उसका वसूली मूल्य होता है -

  • (A) मशीनरी
  • (B) भवन
  • (C) फर्नीचर
  • (D) ख्याति
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2014

12. इनमें से कौन-सी ख्याति के मूल्यांकन की विधि नहीं है ?

  • (A) पुनर्मूल्यांकन विधि
  • (B) औसत लाभ विधि
  • (C) अधि - लाभ विधि
  • (D) पंजीकरण विधि
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2015

13. ख्याति एक ........ संपत्ति है -

  • (A) व्यर्थ
  • (B) मूर्त
  • (C) मूल्य रहित
  • (D) मूल्यवान
Multiple Choice
ID- 2016

14. ख्याति की गणना का भारित औसत विधि का प्रयोग किया जाता है जब -

  • (A) लाभ समान हो
  • (B) लाभ के बढ़ने की प्रवृत्ति है
  • (C) लाभ के घटने की प्रवृत्ति है
  • (D) या तो b या c
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2017
B.S.E.B., 2010

15. अधि लाभ से आप क्या समझते हैं ?

  • (A) कुल लाभ / वर्षों की संख्या
  • (B) औसत लाभ - सामान्य लाभ
  • (C) भारित लाभ / क्रय वर्षों की संख्या
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2018

16. "ख्याति इस संभावना के अतिरिक्त और कुछ नहीं है कि पुराने ग्राहक पुराने स्थान को ही चुनते हैं।" ख्याति कि यहां परिभाषा.........द्वारा दी गई थी ।"

  • (A) स्पाइसर एवं पेयजल
  • (B) आई. सी. ए. आई.
  • (C) लॉड एलडन
  • (D) ए. आई सी. पी. ए
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2019

17. पूंजीकरण विधि के अंतर्गत ख्याति की गणना की जाती है -

  • (A) औसत लाभ × क्रय वर्षों की संख्या
  • (B) अधि लाभ × क्रय वर्षों की संख्या
  • (C) अनुमानित भावी लाभो का कुल बट्टागत मूल्य
  • (D) अधिलाभ / आय की सामान्य दर
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2020

18. जब पुस्तकों में ख्याति खाता ना हो और ख्याति खोला जाए ..........खाता को डेबिट किया जाएगा -

  • (A) साझेदार की पूंजी
  • (B) ख्याति
  • (C) रोकड़
  • (D) संचय
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2021
B.S.E.B., 2015

19. व्यवसाय की प्रसिद्धि के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं -

  • (A) ख्याति
  • (B) अधिलाभ
  • (C) अधिशेष
  • (D) असामान्य लाभ
Multiple Choice
Verified
ID- 2022

20. एक फर्म का औसत लाभ ₹60,000 है। विनियोजित पूंजी पर प्रत्याय की दर 12.5% प्रतिवर्ष है फार्म में कुल विनियोजित पूंजी ₹4,00,000 थी। अधिलाभ के दो वर्षों के क्रय के आधार पर ख्याति हैं -

  • (A) ₹ 20,000
  • (B) ₹ 15,000
  • (C) ₹ 10,000
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2023

21. पिछले 3 वर्षों के औसत लाभ के दुगुने पर की ख्याति का मूल्य क्या होगा यदि तीन वर्षों के लाभ ₹4,000, ₹5,000, ₹6,000 थे-

  • (A) ₹ 5,000
  • (B) ₹ 10,000
  • (C) ₹ 8,000
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2024

22. ...........की प्रकृति की ख्याति का स्तर उच होता है -

  • (A) बिल्ली
  • (B) कुत्ते
  • (C) चूहे
  • (D) खरगोश
Multiple Choice
VVI
Verified
ID- 2025

23. .........की प्रकृति की ख्याति की क्षमता निम्न होती है -

  • (A) चूहे
  • (B) बिल्ली
  • (C) खरगोश
  • (D) कुत्ते
Multiple Choice
Verified
ID- 2026

24. फर्म ने एक अनुबंध से जिसका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा, बहुत अधिक अवास्तविक लाभ कमाया है । ऐसी स्थिति में इस अनुबंध से कमाया लाभ .............में सम्मिलित नहीं किया जाएगा ।

  • (A) साझेदारों के लाभ के हिस्सों
  • (B) ख्याति की गणना
  • (C) a एवं b दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 2027

25. एकाकी व्यापार में ख्याति का मूल्यांकन आवश्यक नहीं है ?

  • (A) व्यवसाय बेचने पर
  • (B) अन्य व्यक्ति को साझेदार बनाने पर
  • (C) संपदा के निर्धारण पर
  • (D) व्यापार बंद करने पर