Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

मनोवैज्ञानिक कौशलों का विकास (Developing Psychological Skills)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » मनोविज्ञान (Psychology) » अध्याय-9: मनोवैज्ञानिक कौशलों का विकास (Developing Psychological Skills)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 17189
2019A

1. इनमें से कौन परामर्श की प्रवृधियां नहीं है ?

  • (A) निर्देशक परामर्श
  • (B) अनिर्देशक परामर्श
  • (C) समझौतावादी परामर्श
  • (D) प्रोत्साहन परामर्श
Multiple Choice
ID- 17190
2020A

2. निम्न में से कौन परामर्श का क्षेत्र नहीं है ?

  • (A) निजी
  • (B) शैक्षिक
  • (C) निर्देशन
  • (D) व्यवसायात्मक
Multiple Choice
Verified
ID- 17191
2020A

3. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक की विशेषता होती है -

  • (A) सामर्थ्य
  • (B) वैज्ञानिक मानसिकता
  • (C) उत्तरदायित्व का बोध
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक में ये विशेषताएं होती हैं:—

  • सहानुभूतिपूर्ण समझ: दूसरे लोगों के स्थान पर खुद को रखने की क्षमता. इससे रोगियों को स्वीकृति की भावना मिलती है, जिससे उनका विश्वास और आत्मविश्वास बढ़ता है।
  • संचार, करुणा, और समस्या समाधान के कौशल: एक अच्छे मनोवैज्ञानिक में ये कौशल होते हैं।
  • परामर्श और निर्देशन में सक्षमता: एक सफल मनोवैज्ञानिक को परामर्श और निर्देशन के क्षेत्र में भी सक्षम होना चाहिए।
  • लचीला रवैया: एक प्रभावी परामर्शदाता को अपने ग्राहकों की अप्रत्याशितताओं के प्रति अनुकूल होना चाहिए।
  • यथार्थवाद और आशा के बीच संतुलन: एक अच्छा परामर्शदाता यथार्थवादी लक्ष्य निर्धारित करता है और आशावादी दृष्टिकोण को प्रेरित करता है।

 Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17192

4. इनमें से कौन एक परामर्श का क्षेत्र नहीं है ?

  • (A) वैयक्तिक
  • (B) शैक्षिक
  • (C) व्यवसायात्मक
  • (D) निर्देशन
lightbulb_circle

अतः, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि 'व्यक्तिगत साक्षात्कार' परामर्श की विशेषता नहीं है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17193

5. मनोवैज्ञानिकों का संज्ञानात्मक कौशल किस श्रेणी में है ?

  • (A) सामान्य कौशल
  • (B) प्रेक्षणात्मक कौशल
  • (C) विशिष्ट कौशल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

संज्ञानात्मक सामाजिक कौशल सामाजिक अंतःक्रियाओं में शामिल ज्ञान, विचार और तर्क को संदर्भित करते हैं। उदाहरण के लिए, सूचनात्मक ज्ञान व्यक्तियों को प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका के बारे में समझने और पूर्वानुमान लगाने में सहायता करता है और एक विशिष्ट सामाजिक संदर्भ में क्या कार्रवाई की आवश्यकता हो सकती है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17194
2016A

6. कौशल के बारे में कौन कथन सही है ?

  • (A) कौशल से व्यक्ति में परिवर्तन आता है
  • (B) कौशल एक जन्मजात गुण होता है
  • (C) कौशल में व्यक्ति की मनोवृति में परिवर्तन होता है
  • (D) कौशल को प्रशिक्षण में अनुभव से अर्जित होता है
lightbulb_circle

मानव अपने विचारों का आदान प्रदान सुनकर, बोलकर, पढ़कर और लिखकर करता है, भाषा से संबंधित इन चारो प्रक्रियाओं को प्रयोग करने की क्षमता ही भाषा कौशल कहलाती है। यहां सुनना और पढ़ना विचारों को ग्रहण करने से तथा बोलना और लिखना विचारों को अभिव्यक्त करने से संबंधित है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
ID- 17195

7. संचार के संबंध में कौन सही हैं ?

  • (A) संचार सतत होता है
  • (B) संचार गत्यात्मक होता है
  • (C) संचार का स्वरूप पलटायी होता है
  • (D) संचार का स्वरूप अंतर सक्रिय होता है
Multiple Choice
ID- 17196
2018A

8. संचार में कूटसंकेतन की विशेषता कौन है ?

  • (A) कूट संकेत में व्यक्ति अपने अनुभूति में परिवर्तन लाता है
  • (B) कूट संकेत में व्यक्ति अपनी सांवेगिक उत्तेजन पर नियंत्रण करता है
  • (C) कुट संकेतन में व्यक्ति अपने विचारों को विशेष अर्थ प्रदान करता है
  • (D) कूट संकेतन में व्यक्ति अपनी भावनाओं को विकसित करता है
Multiple Choice
ID- 17197
2011A, 2016A

9. परामर्श का उद्देश्य होता है -

  • (A) उपचारात्मक
  • (B) विकासात्मक
  • (C) निरोधात्मक
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17198
2020A

10. निम्नलिखित में साक्षात्कार के कौन अवस्था नहीं है ?

  • (A) प्रारंभिक तैयारी
  • (B) प्रश्नोत्तर काल
  • (C) समापन की अवस्थाएं
  • (D) संबंध बनाने की अवस्थाएं
Multiple Choice
ID- 17199
2017A

11. समय प्रबंधन कौशल है

  • (A) वैऊ
  • (B) सामूहिक
  • (C) राजनीतिक
  • (D) धार्मिक
Multiple Choice
ID- 17200

12. दो या अधिक व्यक्तियों के बीच अंतः क्रिया है

  • (A) परीक्षण
  • (B) साक्षात्कार
  • (C) परामर्श
  • (D) प्रयोग
Multiple Choice
ID- 17201

13. अंतर्दृष्टि के विकास में किस कौशल का उपयोग होता है ?

  • (A) प्रेक्षण कौशल का
  • (B) विशिष्ट कौशल का
  • (C) परीक्षण कौशल का
  • (D) परामर्श कौशल का
Multiple Choice
ID- 17202

14. परामर्श में संबंध होता है

  • (A) सामाजिक
  • (B) सहायतापरक
  • (C) व्यक्तिपरक
  • (D) वस्तुपरक
Multiple Choice
ID- 17203

15. प्रभावी परामर्शदाता के आवश्यक गुण होते हैं

  • (A) प्रामाणिकता
  • (B) दूसरों के प्रति सकारात्मक मनोवृति
  • (C) तदनुभूति
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 17204

16. सेवार्थी-परामर्शदाता का संबंध होता है

  • (A) सामाजिक आधार
  • (B) व्यावसायिक आधार
  • (C) राजनैतिक आधार
  • (D) नैतिक आधार
Multiple Choice
ID- 17205

17. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक होने के लिए जरूरी है

  • (A) अखंडता का होना
  • (B) समक्षता का होना
  • (C) सार्थकता व वैज्ञानिकता
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 17206

18. परामर्श संबंधी अनुक्रिया को सेवार्थी के प्रति करना होता है

  • (A) विचारों
  • (B) क्रियाओं
  • (C) भावनाओं
  • (D) उपर्युक्त सभी
Multiple Choice
ID- 17207

19. साक्षात्कार कौशल एक प्रक्रिया है

  • (A) मखोन्मुख वार्तालाप
  • (B) दूरभाषा वार्तालाप
  • (C) प्रश्नावली बसना
  • (D) अनुसूची की प्रक्रिया
Multiple Choice
ID- 17208

20. परामर्श संबंधी आवश्यक तत्व कौन नहीं है ?

  • (A) सामूहिकता
  • (B) गोपनीयता
  • (C) निजिता
  • (D) सहयोग
Multiple Choice
ID- 17209
2017A

21. इनमें से कौन-सा गुण एक सफल मनोवैज्ञानिक के रूप में आवश्यक नहीं है ?

  • (A) प्रभावी बोलना
  • (B) क्षमता
  • (C) उत्तरदायित्व का बोध
  • (D) निरीक्षण की योग्यता
Multiple Choice
ID- 17210
2016A

22. सामाजिक दूरी में संप्रेषण कर्ता तथा श्रोता के बीच की दूरी होती है

  • (A) 18 इंच से 4 फीट
  • (B) 4 फीट से 10 फीट
  • (C) 0 से 18 इंच
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 17211
2016A

23. मनोवैज्ञानिक के बौद्धिक कौशल को किस श्रेणी में रखा जाएगा ?

  • (A) सामान्य कौशल
  • (B) प्रेक्षणात्मक कौशल
  • (C) विशिष्ट कौशल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 17212
2014A

24. एक साक्षात्कार में एक पूर्व निर्धारित........ प्रश्न श्रृंखला का अनुगमन किया जाता है

  • (A) असंरचित
  • (B) अर्ध संरचित
  • (C) आभासी संरचित
  • (D) संरचित
Multiple Choice
ID- 17213
2014A

25. आमने-सामने का संबंध आवश्यक है

  • (A) प्रश्नावली विधि में
  • (B) साक्षात्कार विधि में
  • (C) केस अध्ययन विधि में
  • (D) रेटिंग विधि में
Multiple Choice
ID- 17214
2021BM

26. परामर्शदाता क्लायंट के किस पक्ष को स्वीकार करता है

  • (A) प्रत्यक्षण
  • (B) संवेग
  • (C) भावों
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17215

27. एक अच्छे परामर्शदाता के कौन-कौन से गुण हैं ?

  • (A) अच्छा मानसिक स्वास्थ्य
  • (B) परानुभूति
  • (C) परामर्शग्राही के प्रति स्वीकारात्मक सम्मान
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17216
2021A

28. निम्न में से कौन परामर्श की प्रविधियां नहीं है ?

  • (A) निर्देशक परामर्श
  • (B) अनिर्देशक परामर्श
  • (C) समझौतावादी परामर्श
  • (D) प्रोत्साहन परामर्श
Multiple Choice
ID- 17217
2021A

29. निम्नलिखित में से परामर्श प्रक्रिया का चरण कौन-सा है ?

  • (A) प्रारंभिक खुलापन
  • (B) गहराई से खोजबीन
  • (C) कार्यवाही करना
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17218
2021BM

30. प्रभावी मनोवैज्ञानिक में किन कौशल का होना आवश्यक है ?

  • (A) सामान्य कौशल
  • (B) प्रेक्षणात्मक कौशल
  • (C) विशिष्ट कौशल
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17219
2021BM

31. परामर्श में कौन-सा विशेषता नहीं पाया जाता है ?

  • (A) सहायता संबंध
  • (B) ऐच्छिक प्रक्रिया
  • (C) गोपनीयता
  • (D) दंड
Multiple Choice
ID- 17220
2021BM

32. परामर्श में किस प्रकार की साक्षात्कार की आवश्यकता है ?

  • (A) संगठित साक्षात्कार
  • (B) अनौपचारिक साक्षात्कार
  • (C) ए और बी दोनों
  • (D) इसमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 17221
2021BM

33. साक्षात्कार प्रारूप के अवस्थाओं में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) साक्षात्कार की आरंभिक अवस्था
  • (B) साक्षात्कार की मुख्य अवस्था
  • (C) साक्षात्कार की विश्लेषण अवस्था
  • (D) साक्षात्कार की समापन अवस्था
Multiple Choice
ID- 17222
2021BM

34. मानव संप्रेषण के तत्व कौन नहीं है ?

  • (A) अभिग्रहण
  • (B) मानकीकृत व्याख्या
  • (C) अवधान
  • (D) पूर्नवाक्य विन्यास
Multiple Choice
ID- 17223

35. निम्नलिखित में से कौशल के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

  • (A) यह एक जन्मजात गुण है
  • (B) इससे व्यक्ति की मनोवृति में परिवर्तन होता है
  • (C) यह व्यक्तित्व में परिवर्तन लाता है
  • (D) इसे प्रशिक्षण या अनुभव से अर्जित करता है
Multiple Choice
ID- 17224

36. समय प्रबंध कौशल है -

  • (A) सामूहिक
  • (B) व्यक्तिक
  • (C) धार्मिक
  • (D) राजनैतिक
Multiple Choice
ID- 17225
2017A

37. दूसरे के आईने में अपने को झांकने का भाव किस कौशल को दर्शाता है ?

  • (A) समानुभूति
  • (B) सहानुभूति
  • (C) आत्म अनुशासन
  • (D) प्रेक्षण कौशल
Multiple Choice
ID- 17226

38. एक उत्तम क्लायंट-परामर्शदाता संबंध निम्नांकित नियमावली पर आधारित है -

  • (A) गोपनीयता पर
  • (B) व्यवसायिक खुलापन पर
  • (C) व्यवसायिक संबंध पर
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17227
2015A, 2021A, 2021BM

39. संचार का तत्व नहीं है :

  • (A) सुनना
  • (B) बोलना
  • (C) परानुभूति
  • (D) शारीरिक भाषा
Multiple Choice
ID- 17228

40. निम्नांकित में किससे यह पता चलता है कि प्रशिक्षण देने के बाद व्यक्ति विशिष्ट ज्ञान या कौशल अर्जित कर सकता हैं ?

  • (A) बुद्धि से
  • (B) अभिक्षमता से
  • (C) अभिरुचि से
  • (D) सर्जनात्मकता से
Multiple Choice
ID- 17229

41. परामर्श कौशल का भाग नहीं माना जाता है :

  • (A) स्वीकरात्मक सम्मान
  • (B) परानुभूति
  • (C) सक्रिय सुनना
  • (D) प्रमाणिकता
Multiple Choice
ID- 17230

42. मनोवैज्ञानिक का चिंतनशील कौशल है :

  • (A) विशिष्ट कौशल
  • (B) सामान्य कौशल
  • (C) प्रेक्षणात्मक कौशल
  • (D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Multiple Choice
ID- 17231

43. मनोवैज्ञानिक का संज्ञानात्मक कौशल श्रेणी में है :

  • (A) विशिष्ट कौशल
  • (B) सामान्य कौशल
  • (C) प्रेक्षणात्मक कौशल
  • (D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Multiple Choice
ID- 17232
2016A

44. निम्नांकित में संचार की कौन विशेषता नहीं है ?

  • (A) संचार गत्यात्मक होता है
  • (B) संचार सतत होता है
  • (C) संचार का स्वरूप अंतर सक्रिय होता है
  • (D) संचार का स्वरूप पलटावी होता है
Multiple Choice
ID- 17233
2015A

45. निम्नलिखित में से कौन प्रभावी परामर्शदाता का गुण नहीं है ?

  • (A) परानुभूति
  • (B) प्रमाणिकता
  • (C) भवानुवाद
  • (D) सशर्त सम्मान
Multiple Choice
ID- 17234
2021BM

46. निम्नलिखित में से कौन संचार का तत्व नहीं है ?

  • (A) बोलना
  • (B) सुनना
  • (C) शारीरिक भाषा
  • (D) परानुभूति
Multiple Choice
ID- 17235
2015A

47. एक प्रभावी मनोवैज्ञानिक बनने के लिए किस तरह के कौशल की जरूरत होती है ?

  • (A) सामान्य कौशल
  • (B) प्रेक्षणात्मक कौशल
  • (C) विशिष्ट कौशल
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 17236
2015A, 2021A

48. व्यक्ति के शारीरिक हावभाव किस श्रेणी का कौशल है ?

  • (A) परामर्श कौशल
  • (B) साक्षात्कार कार्य कौशल
  • (C) मनोवैज्ञानिक परीक्षण कार्य कौशल
  • (D) संचार कौशल
Multiple Choice
ID- 17237

49. जब संचारकर्ता तथा प्रापक एक ही व्यक्ति होता है, तो इस तरह के संचार को कहा जाता है

  • (A) जनसंचार
  • (B) अंतराव्यक्तिक संचार
  • (C) अंतरवैयक्तिक संचार
  • (D) इनमें से कुछ भी नहीं
Multiple Choice
ID- 17238

50. इसमें कौन प्रेक्षण-कौशल से संबंधित नहीं है ?

  • (A) धैर्यपूर्वक प्रेक्षण करना
  • (B) धैर्यपूर्वक परीक्षण करना
  • (C) नैतिकता का पालन करना
  • (D) समानुभूति
Multiple Choice
ID- 17239
2018A

51. संचार कौशल के लिए कौन-सा कौशल अनिवार्य नहीं है ?

  • (A) प्रभावी बोलना
  • (B) प्रभावी ढंग से सुनना
  • (C) अशाब्दिक संचार
  • (D) संवेगिक स्थिरता
Multiple Choice
ID- 17240

52. व्यक्ति से व्यक्ति के संवाद करने की प्रक्रिया है

  • (A) संप्रेषण
  • (B) ग्राह्यता
  • (C) प्रभावकर्ता
  • (D) संचारकर्ता
Multiple Choice
ID- 17241

53. परामर्शदाता के कौशल की व्याख्या कौन नहीं है ?

  • (A) सेवार्थी की चिंता
  • (B) सेवार्थी की समस्या
  • (C) सेवार्थी की आवश्यकता समझने में
  • (D) सेवार्थी की शिक्षा