Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

अभिवृत्ति एवं सामाजिक संज्ञान (Attitude and Social Cognition)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » मनोविज्ञान (Psychology) » अध्याय-6: अभिवृत्ति एवं सामाजिक संज्ञान (Attitude and Social Cognition)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 16954
2019 A

1. संज्ञानात्मक असंवादिता की उत्पत्ति कब होती है ?

  • (A) जब व्यक्ति को कोई‌ चिंता होती है
  • (B) जब व्यक्ति को कोई कष्ट होता है
  • (C) जब व्यक्ति के सामने दो विरोधात्मक सूचनाएं होती हैं
  • (D) जो व्यक्ति के सामने स्मरण और विस्मरण की घटनाएं होती हैं
lightbulb_circle

संज्ञानात्मक असंवादिता या विसंगति तब होती है, जब किसी व्यक्ति के विश्वास, दृष्टिकोण, मूल्यों और उसके कार्यों के बीच तनाव पैदा हो जाता है। यह बेचैनी की भावना होती है। अमेरिकी संज्ञानात्मक लियोन फ़ेस्टिंगर ने 1950 के दशक में संज्ञानात्मक विसंगति की धारणा विकसित की थी।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16955
2018A, 2019A, 2021A

2. मनोवृति परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को किसने प्रस्तुत किया है ?

  • (A) फ्रिट्ज हाइडर
  • (B) लियॉन फेस्टिंगर
  • (C) कार्ल स्मिथ
  • (D) सिग्मुंड फ़्रॉयड
lightbulb_circle

मनोवृत्ति परिवर्तन के द्विस्तरीय संप्रत्यय को सिग्मुंड फ़्रॉयड ने प्रस्तुत किया था। उन्होंने अपनी मनोविज्ञानिक सोच के ज़रिए मनोवृत्ति परिवर्तन का अध्ययन किया था।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16956
2019A

3. फ्रिट्ज हाइडर का में संतुलन सिद्धांत में P-O-X मॉडल में O प्रतिनिधित्व करता है -

  • (A) दूसरे व्यक्ति को
  • (B) जिस व्यक्ति की मनोवृति का अध्ययन किया जाता है
  • (C) दूसरी वस्तु को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धांत या POX मॉडल में "O" का प्रतिनिधित्व "Other" या "अन्य" के लिए किया जाता है। Explanation: इस मॉडल में, "P" व्यक्ति (Person) और "X" वस्तु या घटना (Object/Event) होते हैं। सिद्धांत का मुख्य विचार यह है कि व्यक्ति के बीच संबंधों में संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16957
2020A

4. लियोन फेस्टिंगर ने संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया ?

  • (A) 1947
  • (B) 1967
  • (C) 1977
  • (D) 1957
lightbulb_circle

लियोन फ़ेस्टिंगर ने साल 1957 में संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया था। यह सिद्धांत, मानव मनोविज्ञान से जुड़ा है। यह सिद्धांत बताता है कि व्यक्ति अपने दृष्टिकोण और व्यवहार के बीच असंगतता को दूर करने के लिए आंतरिक रूप से प्रेरित होता है। इसे संज्ञानात्मक स्थिरता का सिद्धांत भी कहा जाता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16958
2020A

5. संज्ञानात्मक असंवादिता से क्या तात्पर्य है ?

  • (A) दो मानसिक दशाओं का संगत होना
  • (B) दो मानसिक दशाओं का असंगत होना
  • (C) दो मानसिक दशाओं का विपरीत होना
  • (D) दो मानसिक दशाओं का कठिन होना
lightbulb_circle

फेस्टिंगर (1957) ने संज्ञानात्मक असंवादिता प्रत्यय का प्रतिपादन किया है जिनके अनुसार एक आंतरिक मनोवैज्ञानिक बल हमारे दृष्टिकोण एवं व्यवहार के मध्य असंगतता को दूर करने पर बल देती है । यह सिद्धांत व्यक्ति के व्यवहार को समझने एवं व्यवहारिक समाज मनोवैज्ञानिकों द्वारा मनोवैज्ञानिक विधियों का योजना बनाने में सहायता करता है ।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16959
2020 A

6. फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धांत या POX मॉडल में P प्रतिनिधित्व करता है

  • (A) कोई वस्तु
  • (B) अन्य व्यक्ति
  • (C) व्यक्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

फ्रिट्ज हाइडर का संतुलन सिद्धांत या POX मॉडल में "O" का प्रतिनिधित्व "Other" या "अन्य" के लिए किया जाता है। Explanation: इस मॉडल में, "P" व्यक्ति (Person) और "X" वस्तु या घटना (Object/Event) होते हैं। सिद्धांत का मुख्य विचार यह है कि व्यक्ति के बीच संबंधों में संतुलन बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16960
2018A

7. मनोवृति निर्माण के सांस्कृतिक कारक की भूमिका पर बल दिया :

  • (A) बैण्डुरा
  • (B) मोहसीन
  • (C) मीड एवं बेनेडिक्ट
  • (D) इन्बसको तथा नेलसन
lightbulb_circle

हां, मनोवृत्ति निर्माण में सांस्कृतिक कारकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है:–

  • सामाजिक भूमिकाएं और सांस्कृतिक मानदंड दृष्टिकोण पर गहरा प्रभाव डालते हैं।
  • सामाजिक शिक्षण का प्रभाव मनोवृत्ति के निर्माण पर कई रूपों में पड़ता है।
  • धार्मिक एवं सांप्रदायिक मनोवृतियों के निर्माण में भी सामाजिक शिक्षण की प्रक्रिया विशेष महत्व रखती है।

 Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16961
2018A, 2021A

8. मनोवृति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता का संप्रत्यय प्रतिपादित किया :

  • (A) एब्राहम मैसलो ने
  • (B) फ्रिट्ज हाइडर ने
  • (C) लियॉन फेस्टिंगर ने
  • (D) नॉर्मन ट्रिपलेट ने
lightbulb_circle

मनोवृत्ति परिवर्तन प्रक्रिया में संज्ञानात्मक विसंवादिता (Cognitive dissonance) का संप्रत्यय लियॉन फ़ेस्टिंगर ने प्रतिपादित किया था। यह संज्ञानात्मक घटक पर बल देता है।

Options C सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 16962
2017A

9. मनोवृति निर्माण का मुख्य निर्धारक है -

  • (A) अतिरिक्त सूचना
  • (B) आवश्यकता
  • (C) असुरक्षा
  • (D) प्राथमिक सामाजिकरण
lightbulb_circle

मनोवृत्ति निर्माण के मुख्य निर्धारक हैं: —

  • सामाजिक कारक – बच्चे परिवार, पड़ोस, समाज, विद्यालय, और धार्मिक संस्थानों से जीवन की शिक्षा ग्रहण करते हैं। सामाजिक शिक्षण का प्रभाव मनोवृत्ति के निर्माण पर कई रूपों में पड़ता है।
  • पूर्वाग्रह 
  • निजी अनुभव 
  • मीडिया 
  • शैक्षिक और धार्मिक संस्थान 

Options D सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 16963

10. रूढ़ियुक्तियां पद का सर्वप्रथम उपयोग किसने किया ?

  • (A) डेविड ह्यूम और एडमंड बर्क
  • (B) लिंटन
  • (C) थर्स्टन
  • (D) आलपोर्ट
lightbulb_circle

यह विचारधारा नए और बिना आज़माए हुए विचारों और संस्थाओं को अपनाने के बजाय पुराने और आज़माए हुए विचारों और संस्थाओं को क़ायम रखने का समर्थन करती है। डेविड ह्यूम और एडमंड बर्क रूढ़िवाद के प्रमुख उन्नायक माने जाते हैं। समकालीन विचारकों में माइकेल ओकशॉट को रूढ़िवाद का प्रमुख सिद्धांतकार माना जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16964
2011A, 2013A, 2015A

11. मनोवृति परिवर्तन प्रक्रिया में संतुलन या पी० ओ० एक्स का संप्रत्यय किसने प्रस्तावित किया ?

  • (A) एस० एम० मोहसीन
  • (B) मोहम्मद सुलेमान
  • (C) फ्रिट्ज हाइडर
  • (D) मस्लो
lightbulb_circle

फ्रिट्ज हाइडर (Fritz Heider) के द्वारा प्रस्तावित संतुलन (Balance) का सिद्धांत - संतुलन के सिद्धांत को पी-ओ-एक्स (P-O-X) त्रिकोण के रूप में भी व्यक्त किया जाता है जो अभिवृत्ति के तीन घटकों या पक्षों को निरूपित करता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 16965

12. निम्नांकित में से कौन सा कथन सही है ?

  • (A) मनोवृति सदा स्थिर होती है
  • (B) मनोवृति अर्जित होती है
  • (C) मनोवृति जन्मजात होती है
  • (D) मनोवृति और भावना एक समान होती है
lightbulb_circle

बहुराष्ट्रीय उद्यम सांस्कृतिक परिवर्तन के इंजन हो सकते हैं, यह कथन सही है। बहुराष्ट्रीय उद्यम अपने उत्पादों को किसी खास संस्कृति के मुताबिक पेश करने के तरीके में बदलाव करके सांस्कृतिक बदलाव के इंजन का काम कर सकते हैं।

 Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16966
2013 A

13. अगर किसी व्यक्ति की मनोवृति प्रतिकूल से बदलकर अधिक प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है तो यह एक उदाहरण होगा -

  • (A) संगत परिवर्तन का
  • (B) असंगत परिवर्तन का
  • (C) साधारण परिवर्तन का
  • (D) जटिल परिवर्तन का
lightbulb_circle

अगर किसी व्यक्ति की मनोवृत्ति प्रतिकूल से बदलकर अधिक प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है, तो यह एक उदाहरण होगा - मनोवृत्ति में परिवर्तन।

मनोवृत्ति से जुड़ी कुछ और बातें :–

मनोवृत्ति एक प्रवृत्ति होती है जिसके कारण व्यक्ति काम करने की ओर मुड़ता है।

मनोवृत्ति मूलतः जन्मजात होती है, लेकिन इसकी अभिव्यक्ति व्यावहारिक जीवन में भी तरह-तरह से होती है।

मनोवृत्ति व्यक्ति या समूहों की भावनाओं और विश्वासों का पुंज होती है।

मनोवृत्ति निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक हैं - पूर्वाग्रह, निजी अनुभव, मीडिया, शैक्षिक और धार्मिक संस्थान।

मनोवृत्ति का निर्माण व्यक्तिगत अनुभव और समाज के साथ अंतःक्रिया द्वारा सीखा जाता है।

कुछ आनुवांशिक कारक भी मनोवृत्ति निर्माण में छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

 Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16967

14. निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?

  • (A) मनोवृति जन्मजात होती है
  • (B) मनोवृति विश्वास से अधिक टिकाऊ है
  • (C) मनोवृति के तीन घटक हैं - संज्ञान, भाव तथा क्रिया
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं
lightbulb_circle

नीम के तेल का उपयोग कीटनाशक के रूप में कुछ प्रजातियों और कीटों के बहुजनन को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। 

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16968

15. पूर्वधारणा से मनोवृति किस दृष्टिकोण से भिन्न है ?

  • (A) संबद्धता
  • (B) वैरभाव
  • (C) आवेष्टन
  • (D) इनमें से कोई नही
lightbulb_circle

पूर्वधारणा से मनोवृत्ति, संज्ञानात्मक संघटक के दृष्टिकोण से भिन्न है :—

मनोवृत्ति में संज्ञानात्मक, भावात्मक, और क्रियात्मक संघटक होते हैं।

मनोवृत्ति का संज्ञानात्मक संघटक, किसी वस्तु के बारे में उपलब्ध सूचना के आधार पर बनाई गई धारणा या निर्णय होता है।

किसी वस्तु के बारे में मनोवृत्ति सकारात्मक या नकारात्मक होती है, जो इसी संघटक पर निर्भर करती है।

 Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16969

16. मनोवृति में कितने संघटक होते हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 3
lightbulb_circle

मनोवृत्ति में संज्ञानात्मक संघटक ( cognitive component ), भावात्मक संघटक ( affective component) तथा क्रियात्मक संघटक ( action component ) तीनों शामिल होते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16970

17. थर्स्टन के महत्वपूर्ण योगदान का क्षेत्र है -

  • (A) भाषा विकास
  • (B) व्यक्तित्व
  • (C) अभिवृत्ति मापन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

लुइस लियोन थर्स्टन (29 मई, 1887 - 29 सितंबर, 1955) साइकोमेट्रिक्स और साइकोफिज़िक्स के क्षेत्र में एक अमेरिकी अग्रणी थे। उन्होंने माप के दृष्टिकोण की कल्पना की जिसे तुलनात्मक निर्णय के नियम के रूप में जाना जाता है, और कारक विश्लेषण में उनके योगदान के लिए उन्हें जाना जाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16971

18. पूर्वधारणा मनोवृति से भिन्न है :

  • (A) वैरभाव दृष्टिकोण से
  • (B) संबद्धता दृष्टिकोण से
  • (C) अवेस्टन दृष्टिकोण से
  • (D) इनमें से कोई नही
lightbulb_circle

पूर्वधारणा प्राय नकारात्मक मनोवृत्ति है प्रधानतः नकारात्मक अथवा प्रतिकूल मनोवृत्ति पूर्वधारणा के रूप में देखी जाती है। जैसे मुस्लिम समुदाय तथा हिन्दू समुदाय के लोग एक दूसरे के प्रति नकारात्मक मनोवृत्ति रखते हैं जिसे सामुदायिक पूर्वधारणा कहते हैं।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16972

19. मनोवृति से तात्पर्य है

  • (A) व्यवहार में परिवर्तन
  • (B) मत का निर्माण
  • (C) मूल्यों में परिवर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

वस्तुत: मनोवृत्ति किसी व्यक्ति की मानसिक तस्वीर या प्रतिच्छाया है जिसके आधार पर वह व्यक्ति, समूह, वस्तु, परिस्थिति या फिर किसा घटना के प्रति अनुकूल या प्रतिकूल दृष्टिकोण अथवा विचार को प्रकट करता है। मनोवृत्ति का प्रभाव व्यक्ति के व्यवहार पर दिशासूचकरूप से पड़ता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16973

20. पूर्वाग्रह में तेजी से कमी लाता है -

  • (A) शिक्षा
  • (B) अंतर्समूह संपर्क
  • (C) पूर्वाग्रह विरोधी प्रचार
  • (D) सामाजिक विधान
lightbulb_circle

पूर्वाग्रह को कम करने के लिए, लोगों को विभिन्न समूहों के सदस्यों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने में मदद करना एक अच्छा तरीका है। इससे लोग दूसरों के प्रति ज़्यादा अनुकूल होंगे।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16974
2013A

21. मनोवृति का निर्माण प्रभावित नहीं होता है -

  • (A) श्रोता की विशेषताएं से
  • (B) आवश्यकता पूर्ति से
  • (C) विश्वसनीय सूचनाएं से
  • (D) सामाजिक सीखना से
lightbulb_circle

मनोवृत्ति के निर्माण को ये कारक प्रभावित नहीं करते: प्रभामंडल प्रभाव या उल्टा प्रभामंडल प्रभाव।

मनोवृत्ति के निर्माण को ये कारक प्रभावित करते हैं:–

  • पूर्वाग्रह
  • निजी अनुभव
  • मीडिया
  • शैक्षिक और
  • धार्मिक संस्थान।

 Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16975
2013A

22. पूर्वाग्रह में घटकों की संख्या होती है -

  • (A) तीन
  • (B) दो
  • (C) पांच
  • (D) चार
lightbulb_circle

पूर्वाग्रह में तीन घटक होते हैं: भावनात्मक, संज्ञानात्मक, व्यवहारिक।

पूर्वाग्रह, किसी व्यक्ति की किसी खास समूह के प्रति भावनाओं और दृष्टिकोण को कहते हैं। यह मन का एक दृष्टिकोण होता है जो किसी को किसी चीज़ का पक्ष लेने के लिए प्रेरित करता है। पूर्वाग्रह अतार्किक होते हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं होते। इसमें विवेक, तर्क, और संगति का कोई स्थान नहीं होता।

 Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16976
2012A, 2017A, 2016A, 2018A

23. पूर्वाग्रह एक प्रकार है -

  • (A) मनोवृति का
  • (B) मूल प्रवृत्ति का
  • (C) संवेग का
  • (D) प्रेरणा का
lightbulb_circle

पूर्वाग्रह एक प्रकार का पूर्व निर्णय है। यह एक ऐसा विश्वास या मत है जो तथ्यों पर आधारित नहीं होता है।

पूर्वाग्रह किसी विचार या चीज़ के पक्ष में या उसके खिलाफ़ असंगत भार है, आमतौर पर इस तरह से जो गलत, बंद दिमाग वाला , पूर्वाग्रही या अनुचित होता है। पूर्वाग्रह जन्मजात या सीखे जा सकते हैं। लोग किसी व्यक्ति, समूह या विश्वास के पक्ष में या उसके खिलाफ़ पूर्वाग्रह विकसित कर सकते हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16977
2015A

24. निम्नांकित में से कौन मनोवृति के घटक नहीं है ?

  • (A) भावात्मक
  • (B) संज्ञानात्मक
  • (C) व्यवहारात्मक
  • (D) क्रियात्मक
lightbulb_circle

विश्वास, मनोवृत्ति का घटक नहीं है। मनोवृत्ति में संज्ञानात्मक, व्यवहारात्मक, और भावात्मक संघटक होते हैं, जबकि विश्वास में भावात्मक संघटक नहीं होता।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 16978
2013A

25. निम्न में से कौन कारक पूर्वधारणा को कम नहीं करता ?

  • (A) शिक्षा
  • (B) रुढ़िबध्द
  • (C) पूर्वाग्रह विरोधी प्रचार
  • (D) अंतर्समूह संपर्क
Multiple Choice
Verified
ID- 16979

26. मनोवृति के विकास सर्वाधिक प्रभावित होता है:

  • (A) बुद्धि से
  • (B) परिवार से
  • (C) आयु से
  • (D) जाति से
lightbulb_circle

मनोवृत्ति के विकास पर सबसे ज़्यादा प्रभाव इन चीज़ों का पड़ता है:– बचपन के तीव्र संवेगात्मक अनुभव, किशोरावस्था में संगी-साथियों का प्रभाव, सामाजिक कारक।

मनोवृत्ति से जुड़ी कुछ और बातेंः–

  • मनोवृत्ति एक प्रवृत्ति होती है जिससे व्यक्ति काम करने की ओर बढ़ता है।
  • यह मूल रूप से जन्मजात होती है, लेकिन इसका अभिव्यक्ति व्यावहारिक जीवन में होती है।
  • मनोवृत्ति, व्यक्ति या समूहों की भावनाओं और विश्वासों का समूह होता है।
  • मनोवृत्ति में संज्ञानात्मक, भावात्मक, और क्रियात्मक तीनों संघटक होते हैं।
  • मनोवृत्ति में बदलाव लाना आसान होता है, जबकि प्रेरक में बदलाव लाना मुश्किल होता है।
  • मनोवृत्ति के विकास में जननिक कारकों का भी महत्व होता है।
  • मनोवृत्ति निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक ये हैं: पूर्वाग्रह, निजी अनुभव, मीडिया, शैक्षिक और धार्मिक संस्थान।

 Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16980

27. स्कीमा है एक

  • (A) मानसिक संरचना है
  • (B) शारीरिक संरचना
  • (C) सामाजिक संरचना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सामान्य तौर पर, स्कीमा एक ग्राफ़िकल प्रतिनिधित्व है जो सूचना या ज्ञान को व्यवस्थित करना आसान बनाता है। डेटाबेस में, स्कीमा एक ब्लूप्रिंट के रूप में कार्य करता है जो दृश्य रूप से दर्शाता है कि डेटा डेटाबेस के भीतर कैसे व्यवस्थित है - या होगा।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16981

28. एक संदर्भ समूह के लिए सर्वाधिक वांछित अवस्था है

  • (A) समूह के साथ संबद्धता
  • (B) समूह की सदस्यता
  • (C) समूह का प्रभाव
  • (D) समूह का आकार
lightbulb_circle

संदर्भ समूह के लिए सबसे वांछित अवस्था यह है कि व्यक्ति उस समूह के विचार, आचार, आदर्श, मूल्य, स्थिति, और व्यवहार-प्रतिमान के साथ अपना समीकरण करे। संदर्भ समूह, व्यक्ति के दृष्टिकोण और व्यवहार को आकार देने में मदद करता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16982

29. मनोवृति के भावात्मक संगठन से तात्पर्य होता है -

  • (A) मनोवृति वस्तु के प्रति भाव से
  • (B) मनोवृति वस्तु के प्रति संवेग से
  • (C) A तथा B दोनों से
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

मनोवृत्ति के भावात्मक संगठन से तात्पर्य है, किसी व्यक्ति की किसी विशेष वस्तु के प्रति भावनाएं या भावनात्मक प्रतिक्रियाएं। मनोवृत्ति में तीन संघटक होते हैं: संज्ञानात्मक संघटक, भावात्मक संघटक, क्रियात्मक संघटक।

Options C सही है। 

Multiple Choice
ID- 16983

30. रुढ़ियुक्ति का सर्वप्रथम प्रयोग किया

  • (A) लिंटन द्वारा
  • (B) थसर्टन द्वारा
  • (C) वॉल्टर लिपमैन
  • (D) ऑलपोर्ट द्वारा
Multiple Choice
Verified
ID- 16984

31. इनमें से कौन रूढि़युक्ति की विशेषता नहीं है ?

  • (A) मानसिक प्रतिभा
  • (B) पूर्ण समस्त विश्वास
  • (C) अतिरंजित सामान्यीकरण
  • (D) स्थानापन्न या प्रतिनिधि मुलक शिक्षण
lightbulb_circle

रूढ़ियुक्ति की विशेषता नहीं है - किसी व्यक्ति के विचारों या मनोवृत्तियों के संयुक्त रूप को रुढ़ियुक्ति कहा गया है। रूढ़ियुक्ति के आधार पर हम किसी व्यक्ति, वर्ग, धर्म, राष्ट्र या वस्तु के बारे में एक स्थायी चित्र अपने दिमाग में बना लेते हैं।

Options B सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 16985

32. निम्नलिखित में कौन प्राथमिक सामाजिक व्यवहार नहीं है ?

  • (A) मित्रता
  • (B) आक्रमण
  • (C) सहयोग
  • (D) सामाजिक विभेदन
lightbulb_circle

भीड़-भाड़ सामाजिक व्यवहार का उदाहरण नहीं है। सामाजिक व्यवहार का मतलब है, एक ही प्रजाति के लोगों के बीच सहकारी अंतःक्रियाएं। इसमें सहयोग, संचार, और श्रम विभाजन जैसे व्यवहार शामिल हैं।

समाज-मनोविज्ञान में, सामाजिक परिस्थितियों को चार तरह का माना जाता है:– व्यक्ति और व्यक्ति के बीच, व्यक्ति और समूह के बीच, व्यक्ति और सामाजिक संस्थान के बीच, व्यक्ति और पूरे समाज के बीच।

 Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16986
2013A, 2015A

33. श्रेणी आधृत स्कीमा को क्या कहा जाता है ?

  • (A) आदिरूप
  • (B) रोढ़िकृति
  • (C) दर्शक प्रभाव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

श्रेणियों के रूप में कार्य करने वाले स्कीमा को मूलरूप कहा जाता है, जो कि विशेषताओं या गुणों का संपूर्ण समूह है जो हमें किसी वस्तु को पूर्णतया परिभाषित करने में मदद करता है। सामाजिक अनुभूति में, श्रेणी-आधारित स्कीमा जो लोगों के समूहों से संबंधित होते हैं, रूढ़ियां कहलाते हैं।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 16987

34. मनोवृति का अर्थ होता है :

  • (A) बौद्धिक योग्यता
  • (B) संवेग शीलता
  • (C) सामाजिकता
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

मनोवृत्ति किसी व्यक्ति की मानसिक तस्वीर या प्रतिच्छाया है जिसके आधार पर वह व्यक्ति, समूह, वस्तु, परिस्थिति या फिर किसा घटना के प्रति अनुकूल या प्रतिकूल दृष्टिकोण अथवा विचार को प्रकट करता है। मनोवृत्ति का प्रभाव व्यक्ति के व्यवहार पर दिशासूचकरूप से पड़ता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16988

35. पूर्वाग्रह के बारे में कौन कथन गलत है ?

  • (A) पूर्वाग्रह में प्रायः नकारात्मक मनोवृति पाई जाती है
  • (B) पूर्वाग्रह में हमेशा विभेद होता है
  • (C) पूर्वाग्रह अर्जित होता है
  • (D) पूर्वाग्रह के भावात्मक तत्वों में नापसंदगी या घृणा होता है
lightbulb_circle

पूर्वाग्रह अच्छी बात नहीं है और हमें दूसरों के बारे में निष्पक्ष राय बनानी चाहिए। शहरी लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे चालाक ओर भ्रष्ट होते हैं, कथन पूर्वाग्रह का संकेत देता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16989

36. मनोवृति विकास पर किस कारक का अधिक प्रभाव पड़ता है ?

  • (A) जाति
  • (B) आयु
  • (C) बुद्धि
  • (D) परिवार
lightbulb_circle

परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ सकारात्मक संबंध भावनात्मक समर्थन प्रदान कर सकते हैं, तनाव कम कर सकते हैं और आत्म-सम्मान में सुधार कर सकते हैं। दूसरी ओर, सामाजिक अलगाव या सामाजिक समर्थन की कमी से अवसाद और चिंता जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के विकसित होने का जोखिम बढ़ सकता है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 16990

37. किसी व्यक्ति या समूह के प्रति नकारात्मक मनोवृति को कहा जाता है ।

  • (A) विभेद
  • (B) असामान्यता
  • (C) पूर्वाग्रह
  • (D) इनमें सेव कोई नही
lightbulb_circle

बेरान एवं बायर्न ने कहा है कि अपने से भिन्न किसी सामाजिक समूह के सदस्यों के प्रति व्यक्ति की नकारात्मक मनोवृत्ति को पूर्वाग्रह कहेंगे जबकि उसकी नकारात्मक क्रियाओं को विभेदन कहेंगे।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16991

38. किस मनोवैज्ञानिक ने बच्चों के समाजीकरण में मॉडलिंग पर अधिक बल दिया ?

  • (A) अल्बर्ट बन्दूरा
  • (B) स्किनर
  • (C) कोहलर
  • (D) गागनर
lightbulb_circle

मनो विज्ञानी अल्बर्ट बन्दूरा (Albert Bandura) से सम्बंधित अधिकंश कार्य, जिन्होंने सामाजिक शिक्षा सिद्धांत (social learning theory) की शुरुआत की और इसका अध्ययन किया, ने दर्शाया कि बच्चे अवलोकन अधिगम (observational learning) के माध्यम से अपने रोल मॉडल से उग्रता सीख सकते हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16992

39. अभिवृत्ति एक प्रक्रिया है -

  • (A) संज्ञानात्मक की
  • (B) भावात्मक की
  • (C) क्रियात्मक की
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

अभिवृत्ति किसी वस्तु, व्यक्ति या घटना के प्रति सकारात्मक, नकारात्मक अथवा उदासीन प्रतिक्रिया या मनोवृत्ति को कहते हैं। इसका संबंध व्यक्ति के चरित्र या गुणों से भी होता है। यह एक मनोवैज्ञानिक व्यवहार भी है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16993

40. संतुलन मॉडल का प्रतिपादन किया था -

  • (A) मोहसीन
  • (B) फेस्टिंगर / फ्रिट्ज हीडर
  • (C) हाईडर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

संतुलन सिद्धांत 1946 में सामाजिक मनोवैज्ञानिक फ्रिट् हीडर द्वारा विकसित किया गया था। सिद्धांत मूल रूप से पारस्परिक संबंधों के पैटर्न की व्याख्या करने के लिए विकसित किया गया था, लेकिन इसे भौतिक वस्तुओं, विचारों या घटनाओं जैसे कई वस्तुओं के बारे में दृष्टिकोण और राय का अध्ययन करने के लिए भी लागू किया गया है।

Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 16994

41. मनोवृति निर्माण प्रभावित नहीं होता है -

  • (A) सामाजिक सीखना
  • (B) श्रोता की विशेषताएं
  • (C) विश्वसनीय सूचनाएं
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 16995

42. पूर्वाग्रह में कमी नहीं आती है -

  • (A) शिक्षा में
  • (B) अंतः समूह संपर्क से
  • (C) पूर्वाग्रह-विरोधी प्रचार से
  • (D) रोढ़ियुक्ति से
Multiple Choice
Verified
ID- 16996

43. पूर्वधारणा का मुख्य आधार है -

  • (A) प्राथमिक सामाजिकरण
  • (B) द्वितीयक सामाजिकरण
  • (C) शिक्षा का अभाव
  • (D) आर्थिक टकराव
lightbulb_circle

किसी वाक्य की पूर्वधारणा सामान्यतः कथन के संदर्भ के सामान्य आधार ( वार्ताकारों का साझा ज्ञान) का भाग होनी चाहिए ताकि वाक्य सफल हो। हालाँकि, कभी-कभी वाक्यों में ऐसी पूर्वधारणाएँ हो सकती हैं जो सामान्य आधार का भाग नहीं होतीं और फिर भी सफल होती हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 16997

44. पूर्वधारणा को दूर करने का प्रभावी उपाय है :

  • (A) आर्थिक समानता
  • (B) समुचित शिक्षा
  • (C) समुचित प्राथमिक सामाजिकरण
  • (D) यह सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 16998

45. भारत में जाति पूर्वधारणा का निम्नलिखित में से कौन कारण है ?

  • (A) संस्कृति
  • (B) धर्म
  • (C) राजनीति
  • (D) उपरोक्त सभी
lightbulb_circle

जातिवाद का मुख्य कारण वर्चस्व और वर्चस्ववादी सोच है । भारत जैसे देश में जहां वर्ण व्यवस्था का प्रचलन है जो व्यक्ति शक्तिशाली और शिक्षित वर्ण से आता है वह धीरे-धीरे सामंतवादी बन जाता है और उसकी यह सोच होती है कि उसका आधिपत्य बाकी लोगों पर स्थापित हो जाए इसी वजह से भारत में जातिवादी व्यवस्था का उदय हुआ ।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 16999
2020BM, 2021BM

46. मनोवृति पूर्वाग्रह से कैसे भिन्न है ?

  • (A) आवेष्टन
  • (B) तदनुभूति
  • (C) विभेदन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

पूर्वाग्रह की परिभाषा किसी वस्तु, घटना या व्यक्ति के लिए अनुकूल या प्रतिकूल वरीयता दिखाने की प्रवृत्ति है। यह किसी चीज़ को देखते समय वस्तुनिष्ठता की कमी है। पूर्वाग्रह जानबूझकर और अनजाने में दोनों हो सकता है।

पूर्वाग्रह, मनोवृत्ति का एक विशेष प्रकार है। दूसरी ओर रुढ़ियुक्ति एक धारणा या प्रतिमा है, जिसके आधार पर अवास्तविक वर्गीकरण किया जाता है। नीग्रो के प्रति श्वेतों की नकारात्मक मनोवृत्ति पूर्वाग्रह है जबकि कुछ विशेष शीलगुण (जैसे रंग, रूप) के आधार पर नीग्रो तथा श्वेत वर्ग का विभाजन रुढ़ियुक्ति है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17000
2020BM

47. संज्ञानात्मक असंवादिता संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया था ?

  • (A) मायर्स
  • (B) फेस्टिंगर
  • (C) हाईडर
  • (D) बर्न
lightbulb_circle

फेस्टिंगर (1957) ने संज्ञानात्मक असंवादिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया जो इस बात पर बल डालता है कि एक मनोवैज्ञानिक बल, आन्तरिक प्रेरणा के रूप में हमारे दृष्टिकोण एवं विश्वास के बीच समता बनाने का प्रयास करता है।

Options B सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 17001
2021A

48. निम्न में से कौन छवि निर्माण की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं है ?

  • (A) चयन
  • (B) संगठन
  • (C) भूमिका निर्वाह
  • (D) अनुमान
lightbulb_circle

छवि निर्माण की प्रक्रिया गंतव्य चयन प्रक्रिया के साथ जटिल रूप से जुड़ी हुई है। गंतव्य छवि बनाने के लिए एकीकृत विभिन्न तकनीकों को समझना एक गंतव्य की पेशकश के अनुरूप एक छवि विकसित करने के लिए आवश्यक है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 17002
2021A

49. निम्नलिखित में से कौन मनोवृति का तत्व नहीं है ?

  • (A) संज्ञानात्मक तत्व
  • (B) भावात्मक तत्व
  • (C) स्मृति तत्व
  • (D) व्यवहारपरक तत्व
lightbulb_circle

स्मृति तत्व, मनोवृत्ति का तत्व नहीं है. मनोवृत्ति के कुछ और तत्व ये हैं:– काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार।

मनोवृत्ति के बारे में कुछ और जानकारी :—

  • मनोवृत्ति के दो मुख्य पक्ष होते हैं - मानसिक पक्ष और स्नायु पक्ष।
  • मनोवृत्ति, भावनाओं को जगाती है।
  • कुछ लोगों को पसंद करना और कुछ लोगों से नफ़रत करना जैसी भावनाएं, मनोवृत्ति पर आधारित होती हैं।
  • जो भावनाएं एकजुट और एकीकृत होती हैं, उन्हें सकारात्मक कहा जाता है।
  • जो भावनाएं विभाजित और विघटित होती हैं, उन्हें नकारात्मक कहा जाता है।

 Options C सही हैं।

Multiple Choice
ID- 17003
2021A

50. किसने मनोवृति को इस प्रकार परिभाषित किया कि "विशिष्ट वस्तुओं के प्रति विशिष्ट ढंग से व्यवहार करने की प्रवृत्ति या झुकाव को मनोवृति कहते हैं" ?

  • (A) गरगेन
  • (B) ऑलपोर्ट
  • (C) क्रेच एवं क्रचफील्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 17004
2021A

51. निम्न में से कौन मनोवृत्तियों का परिवर्तन से संबंधित नहीं है ?

  • (A) व्यक्तिगत स्पष्ट अनुभव
  • (B) प्रतिष्ठा सुझाव
  • (C) जन माध्यम एवं संचार
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

मनोवृत्ति परिवर्तन से संबंधित नहीं है, प्रेरक में परिवर्तन लाना। मनोवृत्ति में कई तरीकों से मात्रात्मक या दिशात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं।

मनोवृत्ति से जुड़ी कुछ और बातें:–

  • मनोवृत्ति एक प्रवृत्ति है जिसके कारण व्यक्ति काम करने की ओर बढ़ता है।
  • यह मूल रूप से जन्मजात होती है, लेकिन व्यावहारिक जीवन में इसकी अभिव्यक्ति कई तरह से होती है।
  • मनोवृत्ति, व्यक्ति या समूहों की भावनाओं और विश्वासों का समूह होती है।
  • यह दूसरे लोगों, विचारों, और घटनाओं से जुड़ी होती है।
  • मनोवृत्ति में संज्ञानात्मक, भावात्मक, और क्रियात्मक संघटक शामिल होते हैं।
  • मनोवृत्ति, भावना और विश्वास का मिश्रण होती है।
  • यह व्यक्ति के विचारों, भावनाओं, और मूल्यांकनात्मक दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति होती है।
  • मनोवृत्ति हमारे व्यवहार को प्रभावित करती है और हमारे विचारों को प्रकट करती है।
  • काम, क्रोध, लोभ, मोह, और अंहकार ये पांच घटक मनोवृत्ति को संचालित करते हैं।

 Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17005
2021BM

52. छवि-निर्माण में कौन-सी प्रक्रिया शामिल नहीं है ?

  • (A) संगठन
  • (B) पूर्व कथन
  • (C) चयन
  • (D) अनुमान
lightbulb_circle

छवि निर्माण की प्रक्रिया गंतव्य चयन प्रक्रिया के साथ जटिल रूप से जुड़ी हुई है। गंतव्य छवि बनाने के लिए एकीकृत विभिन्न तकनीकों को समझना एक गंतव्य की पेशकश के अनुरूप एक छवि विकसित करने के लिए आवश्यक है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17006
2021BM

53. मनोवृति निर्माण को प्रभावित करने वाले कारक -

  • (A) परिवार एवं स्कूल
  • (B) व्यक्तिगत अनुभूतियां
  • (C) संदर्भ समूह
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

मनोवृत्ति निर्माण को कई कारक प्रभावित करते हैं, जिनमें ये शामिल हैं:–

  • परिवार:– परिवार, व्यक्ति के लिए सबसे करीबी और अहम सामाजिक समूह होता है। माता-पिता, बच्चे के दृष्टिकोण को ढालते हैं और उसकी मनोवृत्ति का निर्माण करते हैं।
  • सामाजिक समूह:– परिवार के अलावा, मित्र, सहकर्मी जैसे कई सामाजिक समूह भी मनोवृत्ति निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
  • संस्थाएं:– स्कूल, कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थान, ज्ञान के भंडार के साथ-साथ व्यक्ति के विश्वासों और मूल्यों को भी आकार देते हैं।
  • परिचितता:– परिचितता से सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है।
  • संस्कृति:– संस्कृति में धर्म, परंपरा, रीति-रिवाज, निषेध, पुरस्कार और प्रतिबंध शामिल हैं। संस्कृति, लोगों की मनोवृत्ति को आकार देती है।
  • मीडिया:– जन संचार माध्यम, जैसे रेडियो, टेलीविज़न, सिनेमा, समाचार पत्र, लोगों की जीवन शैली को प्रभावित करते हैं।
  • व्यक्तिगत अनुभव:– किसी सामाजिक समस्या, जैसे गरीबी या भेदभाव, के साथ व्यक्तिगत अनुभव, उस मुद्दे के प्रति व्यक्ति की अभिवृत्ति को आकार दे सकते है।

मनोवृत्ति एक प्रवृत्ति होती है, जिसके कारण व्यक्ति काम करने की ओर बढ़ता है। यह मूल रूप से जन्मजात है, लेकिन इसकी अभिव्यक्ति व्यावहारिक जीवन में भी होती है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
ID- 17007
2021BM

54. पी-ओ-एक्स त्रिकोण मॉडल के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) एक व्यक्ति हो सकते हैं
  • (B) दो व्यक्ति हो सकते हैं
  • (C) तीन व्यक्ति हो सकते हैं
  • (D) कम से कम 4 व्यक्ति अनिवार्य हैं
Multiple Choice
ID- 17008
2021BM

55. यदि स्त्रोत व्यक्ति में विश्वसनीयता अधिक होती हैं, तो इसमें-

  • (A) मनोवृति परिवर्तन जल्दी होता है
  • (B) मनोवृति परिवर्तन देरी से होता है
  • (C) मनोवृति परिवर्तन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
  • (D) इसमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 17009
2021BM

56. गुना रोपण के आंतरिक कारणों को कहा जाता है-

  • (A) अभिप्रेरणात्मक कारक
  • (B) चित्तवृत्तिक कारक
  • (C) परिस्थितिजन्य कारक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

अभिवृत्तियाँ (Attitudes) : किसी विषय पर मन, विचारों या बत्ययों की वे स्थितियाँ जिनमें संज्ञानात्मक, भावात्मक और व्यवहारात्मक घटक होता है। अभिवृत्ति विषय (Attitude object) : किसी अभिवृत्ति का लक्ष्य। गुणारोपण (Attribution) : अपने अथवा दूसरों के व्यवहार की व्याख्या करने के लिए उस व्यवहार के कारणों का विवरण देना।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17010
2013A,2015A

57. केलमैन के अनुसार सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रकार नहीं है ?

  • (A) अनुपालन
  • (B) आज्ञापालन
  • (C) पहचान
  • (D) अनुकूलनशीलता
lightbulb_circle

हर्बर्ट केलमैन ने सामाजिक प्रभाव की तीन व्यापक किस्मों की पहचान की थी। इसलिए, सामाजिक प्रभाव का कोई भी प्रकार केलमैन के अनुसार नहीं है:– अभिप्रेरणा, आज्ञाकारिता, अनुपालन, अनुरूपता।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 17011
2016A

58. मनोवृति परिवर्तन प्रक्रिया में संतुलन या पी-ओ-एक्स का संप्रत्यय किसने प्रस्तावित किया ?

  • (A) मोहम्मद सुलेमान
  • (B) एम० एम० मोहसीन
  • (C) हायदार
  • (D) मैसलो
lightbulb_circle

फ्रिट्ज हाइडर (Fritz Heider) के द्वारा प्रस्तावित संतुलन (balance) का संप्रत्यय, जिसे कभी-कभी 116 मनोविज्ञान 2024-25 Page 7 पी-ओ-एक्स (P-O-X) त्रिकोण के रूप में व्यक्त किया जाता है, अभिवृत्ति के तीन घटकों या पक्षों को निरूपित करता है।

Options C सही हैं।