Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

जीवन की चुनौतियों का सामना (Meeting Life Challenges)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » मनोविज्ञान (Psychology) » अध्याय-3: जीवन की चुनौतियों का सामना (Meeting Life Challenges)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 15093
2019

1. प्रतिबल के वितरित अवस्था को कहते हैं-

  • (A) चिंतन
  • (B) शिथिलीकरण
  • (C) अनुकूलन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

प्रतिबल की विपरीत अवस्था को विश्रांति कहते हैं।

प्रतिबल से जुड़ी कुछ और जानकारी:—

  • प्रतिबल, पदार्थ द्वारा विरूपण के ख़िलाफ़ दिया जाने वाला प्रतिरोध होता है।
  • प्रतिबल की इकाई न्यूटन/वर्ग मीटर या पासकल या किलोग्राम/मीटर/वर्ग सेकेण्ड होती है।

प्रतिबल के कुछ प्रकार ये हैं:—

  • अनुदेवरय प्रतिबल
  • आयतन प्रतिबल
  • अपरूपण प्रतिबल

प्रतिबल-विकृति वक्र, प्रतिबल में बदलाव और विकृति में बदलाव के बीच संबंध दिखाता है।

प्रतिबल और विकृति का अनुपात, यंग प्रत्यास्था मापांक देता है।

दवाब से जुड़ी समस्याओं की वजह से भी प्रतिबल पैदा होता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15094
2018,2021,

2. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में अवस्थाएं होती है-

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पांच
lightbulb_circle

सामान्य अनुकूलन सिंड्रोम (GAS) के तीन चरण हैं अलार्म चरण, प्रतिरोध चरण और थकावट चरण। सामान्य अनुकूलन सिंड्रोम का वर्णन सबसे पहले हंस सेली ने किया था।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15095
2013A, 2018A

3. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है ?

  • (A) फ्रायड
  • (B) स्कीनर
  • (C) एडलर तथा युंग
  • (D) मिलर तथा डोलार्ड
lightbulb_circle

जॉन डॉलार्ड, नील मिलर, लियोनार्ड डूब, ओरवल मोवर, और रॉबर्ट सियर्स ने 1939 में कुंठा-आक्रामकता सिद्धांत यानी हताशा-आक्रामकता परिकल्पना को प्रस्तावित किया था। इस सिद्धांत को हताशा-आक्रामकता-विस्थापन सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15096
2011A, 2016A

4. सामान्य अनुकूलन संरक्षण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?

  • (A) मार्टिन सेलिग्मैन
  • (B) हंस सेल्ये
  • (C) होम्स
  • (D) लेजारस
lightbulb_circle

सामान्य अनुकूलन सिंड्रोम (GAS) की अवधारणा को वैज्ञानिक और शोधकर्ता हंस सेली ने पेश किया था। उन्होंने 1936 में नेचर के संपादक को लिखे अपने पत्र में GAS का प्रस्ताव दिया था। सेली ने प्रयोगशाला चूहों पर प्रयोग करते हुए GAS की खोज की थी।

Options B सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 15097

5. वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं, उन्हें कहा जाता है:

  • (A) भौतिक दबाव
  • (B) पर्यावरणी दबाव
  • (C) मनोवैज्ञानिक दबाव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं, उन्हें मनोवैज्ञानिक दबाव कहते हैं। यह किसी विशेष अवसर पर अच्छा प्रदर्शन करने के महत्व को बढ़ाने वाले कारकों के संयोजन को कहते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15098

6. क्रमबद्ध असंवेदीकरण का प्रतिपादन किसने किया है ?

  • (A) जे० बी० वाटसन
  • (B) लजारस
  • (C) लिंडस्ले और स्कीनर
  • (D) साल्टर तथा वोल्पे
lightbulb_circle

क्रमबद्ध असंवेदीकरण या व्यवस्थित असंवेदीकरण की शुरुआत जोसेफ़ वोल्पे ने साल 1958 में की थी। यह चिंता विकारों के इलाज के लिए अधिगम पर आधारित एक चिकित्सीय तकनीक है। जोसेफ़ वोल्पे ने चिंता को शास्त्रीय स्वाभाविक प्रतिक्रिया माना था।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 15099

7. जब व्यक्ति अपनी आवश्यकता की तुष्टि के लिए बाह्य कारकों के साथ उचित समन्वय स्थापित करता है, तो उसे कहा जाता है:

  • (A) अनुकूलन
  • (B) समायोजन
  • (C) समन्वय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 15100
2012A

8. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं एवं उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरुप पैदा हुई तनाव का प्रकार कहलाती है :

  • (A) दमन
  • (B) तर्क
  • (C) द्वंद्व
  • (D) कुंठा
lightbulb_circle

संघर्ष, परस्पर विरोधी विचारों, लक्ष्यों और घटनाओं के कारण होने वाली अशांति को दिया गया नाम है। संघर्ष की दो शाखाएँ हैं, आंतरिक और बाहरी संघर्ष , जो दोनों दो प्रकार के संघर्षों में विभाजित हैं। आंतरिक संघर्ष किसी व्यक्ति या समूह के भीतर होता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15101
2020BM

9. तनाव के धनात्मक पहलू हैं :

  • (A) परिश्रांति
  • (B) डिस्ट्रेस
  • (C) यूस्ट्रेस
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

यूस्ट्रेस तब होता है जब कोई व्यक्ति तनाव को सकारात्मक मानता है। "संकट" लैटिन मूल डिस- (जैसा कि "विसंगति" या "असहमति") से उत्पन्न होता है। चिकित्सकीय रूप से परिभाषित संकट जीवन की गुणवत्ता के लिए खतरा है। यह तब होता है जब कोई मांग किसी व्यक्ति की क्षमताओं से बहुत अधिक हो जाती है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15102
2015

10. अंग्रेजी के शब्द स्ट्रेस (stress) की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?

  • (A) ग्रीक
  • (B) लैटिन
  • (C) हिंदी
  • (D) जर्मन
lightbulb_circle

अंग्रेजी के शब्द 'स्ट्रेस' की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है ? देखें तनाव शब्द का अर्थ है तनाव, लेकिन यह लैटिन शब्द स्ट्रिक्ट से लिया गया है, जिसका अर्थ है रास्ता या संक्रमण और स्प्रिंगर लैटिना प्राचीन रोमन साम्राज्य और प्राचीन रोमन धर्म की आधिकारिक भाषा थी।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15103

11. तनाव के ऋणात्मक पहलू हैं :

  • (A) यूस्ट्रेस
  • (B) डिस्ट्रेस
  • (C) परिश्रांति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

डिस्ट्रेस और यूस्ट्रेस ऐसे शब्द हैं जिनका इस्तेमाल तनाव के अलग-अलग प्रकारों को बताने के लिए किया जाता है। डिस्ट्रेस में नकारात्मक भावनाएं शामिल होती हैं और यह अक्सर एक कठिन अनुभव होता है। वहीं, यूस्ट्रेस चुनौतीपूर्ण लेकिन पुरस्कृत करने वाला होता है।

Options B सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 15104

12. तनाव-प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है ?

  • (A) व्यावसायिक सहारा
  • (B) पारिवारिक कार्यक्रम
  • (C) संज्ञान में परिवर्तन
  • (D) सामुदायिक सहारा
lightbulb_circle

तनाव-प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में निम्नलिखित अधिक प्रभावी है।

  • व्यावसायिक सहारा
  • पारिवारिक कार्यक्रम
  • संज्ञान में परिवर्तन
  • सामुदायिक सहारा

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15105

13. सामान्य प्रतिबल :–

  • (A) निष्पादन घटाता है
  • (B) निष्पादन बढ़ाता है
  • (C) निष्पादन को प्रभावित नहीं करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सामान्य प्रतिबल, किसी अनुभाग पर अनुप्रस्थ-काट के लंबवत होता है। प्रतिबल, पदार्थ द्वारा विरूपण के ख़िलाफ़ दिया गया प्रतिरोध होता है। प्रतिबल की प्रकृति के आधार पर, इसे दो तरह का माना जाता है:—

  • सामान्य प्रतिबल
  • अपरूपण प्रतिबल

सामान्य प्रतिबल दो तरह का होता है:—

  • अक्षीय प्रतिबल या प्रत्यक्ष प्रतिबल
  • बंकन प्रतिबल
Multiple Choice
ID- 15106

14. हंस सेली के अनुसार तनाव :

  • (A) एक विशिष्ट अनुक्रिया हैं
  • (B) एक अविशिष्ट अनुक्रिया है
  • (C) एक समायोजी अनुक्रिया है
  • (D) एक असमायोजी अनुक्रिया हैं
Multiple Choice
Verified
ID- 15107

15. संवेगात्मक समायोजन का आशय है :

  • (A) परिस्थिति के अनुसार अपना संवेग व्यक्त करना
  • (B) अपने संवेग पर नियंत्रण रखना
  • (C) हर परिस्थिति में समान संवेग व्यक्त करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

संवेगात्मक समायोजन- किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसके व्यवहार में संवेगों का प्रमुख स्थान है। व्यक्ति को स्वयं से समायोजित होने के लिए उसमें संवेगात्मक परिपक्वता का होना अति आवश्यक है । सही समय पर उपयुक्त संवेगों की अभिव्यक्ति, संवेगात्मक समायोजन के लिए अतिआवश्यक है ।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 15108
2016A

16. दबाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पाई जाती है ?

  • (A) प्रतिबद्धता
  • (B) चुनौती
  • (C) नियंत्रण
  • (D) दुश्चिंता
Multiple Choice
Verified
ID- 15109
2012 A

17. कुंठा आक्रमता (frustruction aggression) सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?

  • (A) जॉन डोलार्ड
  • (B) एडवर्ड हाल
  • (C) कॉटरेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

कुंठा-आक्रामकता सिद्धांत का विचार जॉन डॉलार्ड, लियोनार्ड डूब, नील मिलर, ओएच मोवर और रॉबर्ट सियर द्वारा 1939 में उनकी पुस्तक फ्रस्ट्रेशन एंड एग्रेशन में किए गए शोध से शुरू हुआ।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15110

18. 'बर्नआउट' (burnout) अवस्था है-

  • (A) शारीरिक तथा मनोवैज्ञानिक क्षीणता की
  • (B) पर्यावरणीय तथा मानसिक विकास की
  • (C) सामाजिक तथा धार्मिक उत्थान की
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

बर्नआउट भावनात्मक, मानसिक और अक्सर शारीरिक थकावट की स्थिति है जो लंबे समय तक या बार-बार तनाव के कारण होती है। हालाँकि यह अक्सर काम पर समस्याओं के कारण होता है, लेकिन यह जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी दिखाई दे सकता है, जैसे कि पालन-पोषण , देखभाल या रोमांटिक रिश्ते ।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15134

19. सामान्य अनुकूलन संलक्षण (GAS) की किस अवस्था में व्यक्ति बीमार हो जाता हैं ?

  • (A) चेतावनी
  • (B) परिश्रांति
  • (C) प्रतिरोध
  • (D) किसी में नहीं
lightbulb_circle

सामान्य अनुकूलन सिंड्रोम का प्रतिरोध चरण तब होता है जब आपका शरीर तनाव के शुरुआती झटके के बाद खुद को ठीक करने की कोशिश करता है। यदि तनावपूर्ण स्थिति अब मौजूद नहीं है और आप तनाव पर काबू पा सकते हैं, तो इस चरण के दौरान आपकी हृदय गति और रक्तचाप पूर्व-तनाव स्तर पर वापस आना शुरू हो जाएगा।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15135
2016

20. निम्न में से कौन सामान्य अनुकूलन संलक्षण के चरण हैं ?

  • (A) चेतावनी प्रतिक्रिया
  • (B) प्रतिरोध
  • (C) सहनशीलता
  • (D) प्रत्याहार
lightbulb_circle

सामान्य अनुकूलन सिंड्रोम (GAS) उस प्रक्रिया का वर्णन करता है जिससे आपका शरीर गुजरता है जब आप किसी भी तरह के तनाव, सकारात्मक या नकारात्मक के संपर्क में आते हैं। इसके तीन चरण हैं: अलार्म, प्रतिरोध और थकावट।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15182

21. बाह्य प्रतिबलकों (external stressors) के प्रति की गई प्रतिक्रिया है:

  • (A) प्रतिबल (strees)
  • (B) खिंचाव (strain)
  • (C) डिस्ट्रेस (distress)
  • (D) इनमें कुछ भी नहीं
lightbulb_circle

बाहरी तनावों की प्रतिक्रिया को 'स्ट्रेन (तनाव)' कहा जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15183

22. जब प्रतिबल की उत्पत्ति सकारात्मक घटनाओं (positive events) से होती है, तो उसे क्या कहा जाता है ?

  • (A) डिस्ट्रेस (distress)
  • (B) यूस्ट्रेस (euterus)
  • (C) हाइपोस्ट्रेस (hypostress)
  • (D) हाइपरस्ट्रेस (hyperestress)
lightbulb_circle

जब प्रतिबल की उत्पत्ति सकारात्मक घटनाओं से होती है, तो उसे यूस्ट्रेस (Eustress) कहते हैं:—

  • यूस्ट्रेस, दबाव का सकारात्मक पहलू होता है. यह शरीर और दिमाग पर फ़ायदेमंद असर डाल सकता है।
  • यूस्ट्रेस, चुनौतियों का सामना करने से आता है। यह व्यक्ति को प्रेरित और ऊर्जावान बना सकता है।
  • यूस्ट्रेस के कुछ उदाहरण हैं - नई नौकरी या परियोजना शुरू करना, किसी लक्ष्य की ओर काम करना, या व्यायाम करना।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15184

23. जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल की उत्पत्ति होती है, तो उसे क्या कहा जाता है ?

  • (A) डिस्ट्रेस (distress)
  • (B) यूस्ट्रेस (euterus)
  • (C) हाइपोस्ट्रेस (hypostress)
  • (D) हाइपरस्ट्रेस (hyperstress)
lightbulb_circle

जब नकारात्मक घटनाओं से प्रतिबल की उत्पत्ति होती है, तो उसे अभिहार (distress) कहते हैं। वहीं, दबाव के सकारात्मक पहलू को प्रतिबल (eustress) कहते हैं।

तनाव से जुड़ी कुछ और बातें:—

  • बाहरी प्रतिबलक के प्रति प्रतिक्रिया को तनाव (strain) कहते हैं।
  • मनोवैज्ञानिक तनाव तब होता है, जब कोई व्यक्ति दबाव में महसूस करता है या किसी चीज़ से निपटने के लिए संघर्ष करता है।
  • तनाव के कई अलग-अलग प्रकार होते हैं।
  • तनाव के कुछ शारीरिक या रासायनिक कारक हैं, जैसे- सदमा, संक्रमण, विष, बीमारी, और चोट।
  • तनाव के कुछ भावनात्मक कारक और दबाव भी होते हैं।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15185

24. जिस उद्दीपक (stimulus) से तनाव उत्पन्न होता है, उसे कहा जाता है:

  • (A) प्रत्याहार
  • (B) प्रतिगमन
  • (C) प्रतिबलक या दबावकारक (stressor)
  • (D) इनमें कुछ भी नहीं
lightbulb_circle

जिस उद्दीपक से तनाव उत्पन्न होता है, उसे तनाव का कारक कहा जाता है. तनाव के कुछ कारक ये हैं:—

  • प्राकृतिक आपदाएं, दुर्घटनाएं, या हिंसक कृत्य जैसी दर्दनाक घटनाएं
  • बहुत ज़्यादा कार्यभार
  • भूकंप से हुई तबाही
  • विवाह, सेवा-निवृत्ति, या तलाक जैसी ज़िंदगी से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण घटना

शरीरविज्ञान में, उद्दीपक का मतलब है बाहरी या भीतरी परिवेश में होने वाला कोई बदलाव। उद्दीपक के जवाब में किसी जीव या अंग की प्रतिक्रिया करने की क्षमता को संवेदनशीलता कहते हैं।

 Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15186

25. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों के जीवन में निम्नांकित में किसकी प्रबलता होती है ?

  • (A) अपूर्वता (uniqueness) की
  • (B) निश्चितता (certainly) की
  • (C) दूसरों के व्यवहार को नकल करने की
  • (D) भविष्य को संभालने की
lightbulb_circle

मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण

वह व्यक्ति संतोषी और प्रसन्नचित्त रहता है और भय, क्रोध, प्रेम द्वेष, निराशा, अपराध, दुश्चिन्ता आदि आवेगों से व्यथित नहीं होता। वह अपनी योग्यता और क्षमता को न तो अत्यधिक उत्कृष्ट और न हीन समझता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15187

26. सामान्य अनुकूलन संरक्षण में कितनी अवस्थाएं (stages) होती है ?

  • (A) एक
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) दो
lightbulb_circle

सामान्य अनुकूलन सिंड्रॉम

सेली द्वारा प्रयुक्त शब्द, जो लम्बे समय तक तनाव के संपर्क में रहने के बाद सम्पूर्ण शरीर में तनाव की अभिव्यक्ति को दर्शाता है; यह सिंड्रोम समय के साथ तीन चरणों में विकसित होता है: अलार्म प्रतिक्रिया, प्रतिरोध की अवस्था, तथा थकावट की अवस्था।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15188

27. मनोवैज्ञानिक दबाव (psychological stress) का स्रोत नहीं है:

  • (A) अभिघातज घटनाएं
  • (B) कुंठा
  • (C) द्वंद्व
  • (D) सामाजिक दबाव
lightbulb_circle

मनोवैज्ञानिक तनाव का स्रोत आंतरिक धारणाएं / अभिघातज घटनाएं नहीं हैं।

मनोवैज्ञानिक तनाव के कई स्रोत हो सकते हैं, जैसे कि:

  • बाहरी और पर्यावरण से जुड़ी चीज़ें
  • काम
  • परिवार
  • पैसा
  • स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं
  • रिश्ते 

 

Multiple Choice
Verified
ID- 15189

28. प्रतिबल (strees) कैसा चर है ?

  • (A) स्वतंत्र चर
  • (B) आश्रित चर
  • (C) मध्यवर्ती चर
  • (D) उपर्युक्त सभी
lightbulb_circle

प्रतिबल एक भौतिक राशि है। यह एक सामग्री के पड़ोसी कणों के बीच लगने वाले आंतरिक बलों को व्यक्त करता है।

प्रतिबल, बाहरी परिवर्तनों जैसे बल, बंकन, मरोड़ आदि के ख़िलाफ़ आंतरिक प्रतिरोध होता है। यह प्रकृति में तन्य या संकुचित दोनों हो सकता है। प्रतिबल की इकाई न्यूटन/वर्ग मीटर या पासकल या किलोग्राम/मीटर/वर्ग सेकेण्ड होती है।

Options D सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 15190

29. निम्नलिखित में कौन रक्षा युक्ति है ?

  • (A) अहम शक्ति
  • (B) प्रक्षेपण
  • (C) कामशक्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

रक्षात्मक युक्तियों के 10 प्रमुख प्रकार हैं उदात्तीकरण, दमन, शमन, प्रतिगमन, औचित्य स्थापना, प्रक्षेपण, अन्तःक्षेपण, आत्मीकरण, विस्थापन तथा क्षतिपूर्ति।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15191

30. निम्नलिखित में कौन प्रतिबल का मूल कारण है ?

  • (A) गरीबी
  • (B) रोजगार की कमी
  • (C) गलत संज्ञान
  • (D) शारीरिक क्षति
lightbulb_circle

प्रतिबल के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि: दवाब से जुड़ी समस्याएं, कई काम एक साथ करना, कई ज़िम्मेदारियां और कर्तव्य, पर्यावरण से जुड़ी समस्याएं।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 15192
2016A

31. बाह्य आवेधक के प्रति प्रतिक्रिया को कहा जाता है -

  • (A) खिंचाव
  • (B) अनुकूलन
  • (C) बर्न-आउट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15193

32. इनमें से कौन पर्यावरणीय प्रतिबल है ?

  • (A) कुंठा
  • (B) विवाह-विच्छेद
  • (C) भूकंप
  • (D) कुसमायोजन
Multiple Choice
ID- 15194

33. निम्नलिखित में से कौन प्रतिबल एवं स्वास्थ्य के संबंध पर बल दिया है ?

  • (A) सीयर
  • (B) होलमस
  • (C) सेली
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 15195

34. आधुनिक दबाव शोध का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) हैंस सेल्य
  • (B) रोजर्स
  • (C) लेजारस
  • (D) फ्रॉयड
lightbulb_circle

हैंस सेल्ये (Hans Selye), जो आधुनिक दबाव शोध के जनक कहे जाते हैं, ने दबाव को इस प्रकार परिभाषित किया है कि यह “किसी भी माँग के प्रति शरीर की अविशिष्ट अनुक्रिया है", अर्थात खतरे का कारण चाहे जो भी हो व्यक्ति प्रतिक्रियाओं के समान शरीरक्रियात्मक प्रतिरूप से अनुक्रिया करेगा।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 15196

35. प्रतिबल के प्रबंधन के लिए निम्नलिखित योजनाओं में से कौन अधिक प्रभावी है ?

  • (A) संज्ञान में परिवर्तन
  • (B) व्यावसायिक सहारा
  • (C) परिवारिक सहायता
  • (D) सामुदायिक सहारा
Multiple Choice
Verified
ID- 15197
2018A

36. निम्नलिखित में से कौन सामाजिक प्रतिबल है ?

  • (A) द्वंद्व
  • (B) कुंठा
  • (C) विवाह-विच्छेद
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

द्वंद्व और कुंठा, दोनों ही सामाजिक तनाव हैं। सामाजिक तनाव के कुछ और उदाहरण ये रहे:—

  • समाज या किसी विशेष समूह में कम सामाजिक स्थिति
  • भाषण देना
  • नियोक्ताओं के साथ साक्षात्कार
  • किसी बीमार बच्चे या जीवनसाथी की देखभाल
  • किसी पार्टी में नए लोगों से मिलना
  • किसी प्रियजन की मृत्यु का खतरा या वास्तव में मृत्यु
  • तलाक
  • भेदभाव 

 Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15198
2017A

37. प्रतिबल का नाकारात्मक पहलू है -

  • (A) हाइपरस्ट्रेस
  • (B) डिस्ट्रेस
  • (C) यूस्ट्रेस
  • (D) हाइपोस्ट्रेस
lightbulb_circle

दबाव के सकारात्मक पहलू को प्रतिबल (eustress) कहते हैं अर्थात वह दबाव जो सकारात्मक परिणाम दें तथा नकारात्मक पहलू को अभिहार (distress) कहते हैं ।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15199
2020BM

38. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक दृढ़ता का अवयव नहीं है ?

  • (A) चुनौती
  • (B) नियंत्रण
  • (C) वचनबद्धता
  • (D) द्वंद्व
lightbulb_circle

द्वंद्व, मनोवैज्ञानिक दृढ़ता का अवयव है:—

  • मनोवैज्ञानिक दबाव तब महसूस होता है, जब कोई व्यक्ति दबाव में है, अभिभूत है, या किसी चीज़ से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है।
  • मनोविज्ञान में चार प्रमुख क्षेत्र हैं:— नैदानिक मनोविज्ञान, संज्ञानात्मक मनोविज्ञान, व्यवहारिक मनोविज्ञान, और जैव मनोविज्ञान।
  • मनोविज्ञान में पांच प्रमुख दृष्टिकोण हैं:— जैविक, मनोगतिक, व्यवहारिक, संज्ञानात्मक, और मानवतावादी।
  • मनोविज्ञान में सबसे पुरानी विधि अंतर्निरीक्षण है। यह आत्म-अवलोकन या किसी की मन: स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने को संदर्भित करता है।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 15200
2020BM

39. कौन-सा प्रतिबल प्रबंधन से संबंधित नहीं है ?

  • (A) व्यायाम
  • (B) मनन प्रविधि
  • (C) बायोफीडबैक
  • (D) दमन
Multiple Choice
Verified
ID- 15201
2020BM

40. निम्नलिखित में से कौन मनोवैज्ञानिक तनाव का स्त्रोत माना जाता है ?

  • (A) वायु प्रदूषण
  • (B) सामाजिक दबाव
  • (C) कुंठा
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

यौन शोषण, शारीरिक दुर्व्यवहार, भावनात्मक दुर्व्यवहार, घरेलू हिंसा, तथा डराने-धमकाने समेत बचपन और वयस्क उम्र में हुए दुर्व्यवहार को मानसिक व्यवधान के कारण माने जाते हैं, जो एक जटिल सामाजिक, पारिवारिक, मनोवैज्ञानिक तथा जैववैज्ञानिक कारकों के जरिए पैदा होते।

मनोवैज्ञानिक तनाव बाहरी और पर्यावरण से संबंधित हो सकता है, लेकिन आंतरिक धारणाओं के कारण भी हो सकता है जो किसी व्यक्ति को किसी स्थिति के आसपास चिंता या अन्य नकारात्मक भावनाओं का अनुभव कराता है, जैसे दबाव, बेचैनी , आदि, जिसे वे तनावपूर्ण मानते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15202
2020BM

41. बहु-बुद्धि का सिद्धांत प्रतिपादित किया गया है, द्वारा:

  • (A) गिलफोर्ड
  • (B) गार्डनर
  • (C) मर्फी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

बहुविध बुद्धिमत्ता की अवधारणा हार्वर्ड मनोवैज्ञानिक हॉवर्ड गार्डनर द्वारा प्रस्तावित एक सिद्धांत है।

Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 15203
2021A

42. निम्न में से समायोजन के क्षेत्र में कौन आता है ?

  • (A) शैक्षणिक
  • (B) व्यावसायिक
  • (C) संवेगात्मक
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
Verified
ID- 15204
2021A

43. सामान्य अनुकूलन संलक्षण उत्पन्न करने में तीन अवस्थाओं का सही अनुक्रम क्या है ?

  • (A) परिश्रांति, चेतावनी, प्रतिरोध
  • (B) प्रतिरोध, परिश्रांति एवं चेतावनी
  • (C) चेतावनी, प्रतिरोध एवं परिश्रांति
  • (D) प्रतिरोध, चेतावनी एवं परिश्रांति
lightbulb_circle

सामान्य अनुकूलन संलक्षण (GAS) के तीन चरणों का सही अनुक्रम है - अलार्म, प्रतिरोध, और थकावट।

अलार्म

शरीर तत्काल शारीरिक क्रिया के लिए तैयार होता है। अनुकंपी तंत्रिका तंत्र सक्रिय होता है और हॉर्मोन पर दबाव डालता है।

प्रतिरोध

शरीर अलार्म प्रतिक्रिया चरण के दौरान हुए शारीरिक बदलावों का प्रतिकार करने की कोशिश करता है।

थकावट

अतिरिक्त प्रतिबलकारी या प्रतिरोध जारी रखने की क्षमता में कमी के साथ, शरीर एक ऐसी अवस्था में प्रवेश करता है जिसमें कई तरह की बीमारियाँ या यहाँ तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

 Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15205
2021BM

44. किसने 'लड़ो या भागों' प्रतिक्रिया के बारे में बताया ?

  • (A) कैनन
  • (B) हेन्स सेली
  • (C) फोकर्मन
  • (D) टेलर
lightbulb_circle

लड़ो-या-भागो अनुक्रिया (अंग्रेज़ी: fight-or-flight response) शरीर-क्रियात्‍मक एक प्रतिक्रिया है जो किसी अनुमानित हानिकारक घटना, हमले, या अस्तित्व के लिए खतरे के प्रति अनुक्रिया के रूप में घटती है। वाल्टर ब्रैडफोर्ड कैनन ने इसका पहली बार वर्णन किया था।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 15206
2021BM

45. दबाव में दैहिक अनुक्रियाएं उत्पन्न होता है ?

  • (A) हाईपोथेलेमस
  • (B) थैलमस
  • (C) कार्टेक्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 15207
2021BM

46. प्राथमिक मूल्यांकन के संप्रत्यय को किसने प्रतिपादित किया ?

  • (A) फ्रायड
  • (B) लेजारस
  • (C) होलम्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

संज्ञानात्मक मूल्यांकन सिद्धांत मनोवैज्ञानिक रिचर्ड लाजरस द्वारा विकसित किया गया था और 1984 में प्रकाशित हुआ था।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15208
2021BM

47. मृत्यु उदाहरण है-

  • (A) यूस्ट्रेस
  • (B) व्यथा
  • (C) हाईपो दबाव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सार्वभौमिक रूप से, मृत्यु वर्गीकरण की केवल पाँच श्रेणियाँ या तरीके हैं: प्राकृतिक, दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या, या अनिर्धारित।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15209
2021BM

48. नकारात्मक संवेग का उदाहरण है-

  • (A) डर
  • (B) दुश्चिंता
  • (C) क्रोध
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

नकारात्मक संवेगों के कुछ उदाहरण ये हैं:—

क्रोध, अवमानना, घृणा, अपराधबोध, भय, घबराहट, चिंता, निराशा, शर्म।

वे नकारात्मक संवेग जैसे भय और चिंता या सकारात्मक संवेग जैसे आनंद, गर्व और प्रेम हो सकते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15210
2021BM

49. करीब 75% शारीरिक बीमारियों का कारण है-

  • (A) दुश्चिंता
  • (B) दबाव
  • (C) थकान
  • (D) असहायता
lightbulb_circle

मनोवैज्ञानिक दबाव से तात्पर्य पेशेवरों और अनौपचारिक देखभालकर्ताओं द्वारा सेवा उपयोगकर्ताओं के निर्णय लेने को प्रभावित करने और अनुशंसित उपचार या सामाजिक नियमों के प्रति उनके पालन को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली संचार रणनीतियों से है। इस घटना को आम तौर पर अनौपचारिक दबाव या उपचार दबाव के रूप में भी जाना जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 15211
2021BM

50. कौन-सा मनोवैज्ञानिक दबाव का स्त्रोत नहीं है ?

  • (A) द्वंद्व
  • (B) कुंठा
  • (C) अभिघातज घटनाएं
  • (D) सामाजिक दबाव
lightbulb_circle

सामाजिक दबाव, मनोवैज्ञानिक दबाव का स्रोत नहीं है।

  • दबाव के कई स्रोत होते हैं, जैसे कि:
  • भौतिक और मनोवैज्ञानिक बदलाव
  • सामाजिक बदलाव
  • पर्यावरणीय बदलाव
  • जीवन की घटनाएं
  • दिन-प्रतिदिन होने वाली उलझनें
  • अभिघातज घटनाएं 

जब कोई व्यक्ति दबाव में महसूस करता है, अभिभूत महसूस करता है, या किसी चीज़ से निपटने के लिए संघर्ष करता है, तो इसे मनोवैज्ञानिक तनाव कहा जाता है। अगर दबाव लंबे समय तक रहे, तो इससे व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर गहरा असर पड़ता है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य कमज़ोर होता है और मनोवैज्ञानिक कार्य कमज़ोर हो जाते हैं।

Options D सही है।