Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

आत्म एवं व्यक्तित्व (Self and Personality)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » मनोविज्ञान (Psychology) » अध्याय-2: आत्म एवं व्यक्तित्व (Self and Personality)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 14851
2019

1. व्यक्तित्व का कारक विश्लेषण सिद्धांत का प्रतिपादक कौन है ?

  • (A) ऑलपोर्ट
  • (B) फ्रीडमैन
  • (C) कैटेल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14852
2019

2. किसने व्यक्ति को पूर्णरूप से कार्यशील व्यक्ति माना है ?

  • (A) कार्ल रोजर्स
  • (B) मास्लो
  • (C) कार्ल युंग
  • (D) एरिक फ्रॉम
Multiple Choice
ID- 14853
2019A

3. किस अवस्था में जननेन्द्रियां पर फोकस होता है ?

  • (A) गुदा अवस्था
  • (B) लिंग प्रधानावस्था
  • (C) जननेंद्रियावस्था
  • (D) मुखा अवस्था
Multiple Choice
ID- 14854
2019A, 2021BM

4. निम्नांकित में कौन आत्मनियंत्रण की प्रविधि नहीं है ?

  • (A) अपने व्यवहार का स्वयं निरीक्षण
  • (B) आत्मसम्मान
  • (C) उद्दीपन नियंत्रण
  • (D) आत्म प्रवर्तन
Multiple Choice
ID- 14855
2019 A

5. एम० एम० पी० आई० अविष्कारिका का किसने विकसित किया ?

  • (A) ऑलपोर्ट
  • (B) हाथवे तथा मैकिन्ले
  • (C) आइजेन्क
  • (D) कैटेल
Multiple Choice
ID- 14902
2019A

6. संज्ञानात्मक अहम किससे संबंधित है ?

  • (A) आत्मसंप्रत्यय
  • (B) आत्मरक्षा
  • (C) आत्मसम्मान
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 14903
2019 A

7. जब व्यक्ति अपने अहम को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिन्ता से अपने आपको बचाता है, उसे क्या कहते है -

  • (A) यौक्तिकीकरण
  • (B) प्रतिक्रिया निर्माण
  • (C) प्रक्षेपण
  • (D) उपरोक्त में कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14904
2019A, 2021A

8. व्यक्तित्व की नैतिक शाखा मानी गई है -

  • (A) इदम्
  • (B) अहम्
  • (C) पराहम्
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 14905
2019A, 2020A

9. टाइप A प्रकार के व्यक्तित्व में इनमें से कौन-सी विशेषता पाई जाती है ?

  • (A) प्रतियोगी भावना
  • (B) आक्रामकता
  • (C) बेसब्री
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 14906
2019A, 2020BM

10. सामूहिक अचेतन का संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) युंग
  • (B) एडलर
  • (C) फ्रायड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14907

11. जीवन मूल-प्रवृत्ति संप्रत्यय के प्रतिपादक हैं-

  • (A) युंग
  • (B) एलडर
  • (C) फ्रायड
  • (D) वाटसन
Multiple Choice
ID- 14908
2020A

12. जब व्यक्ति अपने अहम को किसी कष्टकर इच्छा के ठीक विपरीत इच्छा की प्रेरणा विकसित कर उससे उत्पन्न चिंता से अपने आप को बचाता है इसे कहा जाता है-

  • (A) यौक्तिकीकीकरण
  • (B) प्रतिक्रिया निर्माण
  • (C) प्रक्षेपण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14909
2020A

13. रोर्शाक परीक्षण है-

  • (A) बुद्धि परीक्षण
  • (B) अभिक्षमता परीक्षण
  • (C) प्रक्षेपी परीक्षण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14910
2020A

14. व्यक्तित्व के शीलगुण के आधार पर किसने व्यक्तित्व को विभाजित किया ?

  • (A) क्रेश्मर
  • (B) शेल्डन
  • (C) युंग
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14911
2020A

15. सामूहिक अचेतन को किसने प्रस्तुत किया ?

  • (A) युंग
  • (B) एल्डर
  • (C) फ्रायड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14912
2020A

16. निम्नांकित में किसे स्व का पक्ष माना गया है ?

  • (A) स्व दक्षता को
  • (B) आत्म गौरव को
  • (C) आत्म पहचान को
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 14913

17. व्यक्तित्व विकास का सही क्रम है-

  • (A) अहम-पराहम-इदम
  • (B) इदम-अहम-पराहम
  • (C) इदम-पराहम-अहम
  • (D) पराहम-अहम-इदम
Multiple Choice
ID- 14914
2021A

18. 16 PF प्रश्नावली का निर्माण किसने किया है ?

  • (A) ऑलपोर्ट
  • (B) कैटेल
  • (C) बेल
  • (D) आइजेंक
Multiple Choice
ID- 14915

19. कथानक आत्मबोध परीक्षण (T.A.T.) के निर्माता कौन है ?

  • (A) मुर्दे एवं मार्गन
  • (B) रोर्शाक एवं मुर्रे
  • (C) मार्गन एवं रोजेनविग
  • (D) कैटेल
Multiple Choice
ID- 14916
2018,2021

20. निम्नलिखित में से कौन युंग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत नहीं शामिल है ?

  • (A) अंतर्मुखी
  • (B) एडोमार्फी
  • (C) बहिर्मुखी
  • (D) उभयमुखी
Multiple Choice
ID- 14917
2813,2018,2020

21. टाईप 'सी' व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) फ्रायड ने
  • (B) ऑलपोर्ट ने
  • (C) फ्रीडमैन ने
  • (D) मोरिस ने
Multiple Choice
ID- 14918

22. फ्रायड के अनुसार मन का आकारात्मक मॉडल है-

  • (A) इदम
  • (B) अर्द्धचेतन
  • (C) पराहम्
  • (D) अहम
Multiple Choice
ID- 14919

23. किसने आदर्श सकारात्मक आदर का (Unconditional positive regards) संप्रत्यय दिया है ?

  • (A) फ्रायड
  • (B) रोजर्स
  • (C) एडरल
  • (D) मैकिनले
Multiple Choice
ID- 14940

24. टाईप 'डी' व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) डेनोलेट ने
  • (B) कैटल ने
  • (C) फ्रायड ने
  • (D) युंग ने
Multiple Choice
ID- 14941

25. मनोदैहिक शीलगुणों के गत्यात्मक संगठन के रूप में व्यक्तित्व को किसने परिभाषित किया ?

  • (A) वाटसन
  • (B) ऑलपोर्ट
  • (C) लेविन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14942

26. व्यक्तित्व के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

  • (A) युंग का वर्गीकरण मानसिक शीलगुणों पर आधारित है
  • (B) शेल्डन का वर्गीकरण शारीरिक एवं मानसिक शीलगुणों पर आधारित है
  • (C) क्रेशमर का वर्गीकरण शारीरिक संरचना पर आधारित है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14943

27. युंग ने शीलगुणों के आधार पर व्यक्तित्व को मुख्यतः कितने भागों में विभाजन किया है ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 3
  • (D) 4
Multiple Choice
ID- 14944
2020

28. मनोवैज्ञानिकों ने स्व के कितने पक्षों की चर्चा की है ?

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8
Multiple Choice
ID- 14947

29. 'स्व' (self) के संदर्भ में कौन-सा कथन गलत है ?

  • (A) स्व अर्जित होता है
  • (B) स्व जन्मजात होता है
  • (C) स्व का विकास लगभग 2 साल की आयु में शुरू होता है
  • (D) मनुष्य स्व लेकर जन्म नहीं लेता है
Multiple Choice
ID- 14950

30. क्रेश्मर के अनुसार शारीरिक बनावट के अनुसार व्यक्तित्व को कितने भागों में बांटा गया है ?

  • (A) 4
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 5
Multiple Choice
ID- 14951

31. व्यक्तित्व का मनोगत्यात्मक उपागम (Psychodynamic approach) को किसने प्रतिपादित किया है ?

  • (A) युंग
  • (B) रोजर्स
  • (C) शेल्डन
  • (D) फ्रायड
Multiple Choice
ID- 14952

32. इनमें से कौन व्यक्तित्व-निर्माण की जैविक निध रिक नहीं है ?

  • (A) शारीरिक संरचना
  • (B) बुद्धि
  • (C) अंत स्रावी ग्रंथियां
  • (D) परिवार
Multiple Choice
ID- 14953

33. शीलगुण (traits) कहलाने के लिए आवश्यक है-

  • (A) व्यवहार में संगतता
  • (B) व्यवहार में स्थिरता
  • (C) A तथा B दोनों
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14954

34. कैटल के अनुसार व्यक्तित्व के शीलगुण गुच्छे कितने हैं ?

  • (A) 25
  • (B) 26
  • (C) 16
  • (D) 36
Multiple Choice
ID- 14955
2012A, 2018A

35. फ्रायड के अनुसार एलेक्ट्रा की अवधि में लड़कियां प्रतियोगिता करती हैं-

  • (A) भाई से
  • (B) मां से
  • (C) बहन से
  • (D) पिता से
Multiple Choice
ID- 14956

36. शेल्डन के अनुसार व्यक्तित्व के कितने प्रकार है ?

  • (A) 3
  • (B) 8
  • (C) 4
  • (D) 6
Multiple Choice
ID- 14957

37. निम्नलिखित में से कौन मन के आकरात्मक पहलू नहीं है ?

  • (A) चेतन
  • (B) पराहम्
  • (C) अवचेतन
  • (D) अचेतन
Multiple Choice
ID- 14958

38. निम्नलिखित में कौन एक व्यक्तित्व शीलगुण है ?

  • (A) चिंतन
  • (B) संवेग
  • (C) सृजनात्मकता
  • (D) अभिप्रेरणा
Multiple Choice
ID- 14959
2017A

39. निम्नलिखित में से कौन आनंद सिद्धांत से निर्देशित होता है ?

  • (A) अहं (Ego)
  • (B) इंद (Id)
  • (C) पराहं (Super-ego)
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14960
2021A

40. 'टी० ए० टी० व्यक्तित्व मापन' किस प्रकार का परीक्षण है ?

  • (A) प्रश्नावली
  • (B) कागज-पेंसिल जांच
  • (C) आत्म विवरण अविष्कारिका
  • (D) प्रक्षेपी
Multiple Choice
ID- 14961

41. केश्मर ने किस प्रकार के व्यक्तियों को साइक्लोआड (cycloid) कहा है ?

  • (A) स्थूलकाय प्रकार
  • (B) कृशकाय प्रकार
  • (C) पुष्टकाय प्रकार
  • (D) मिश्रकाय प्रकार
Multiple Choice
ID- 14962
2021A

42. किसके अनुसार जन्म चक्र व्यक्तित्व का निर्धारक है ?

  • (A) युंग
  • (B) एडलर
  • (C) कार्डिनर
  • (D) फ्रॉम
Multiple Choice
ID- 14963

43. कैटेल के अनुसार एक सामान्य व्यक्ति में कितने मूल से गुण पाए जाते हैं ?

  • (A) 16
  • (B) 2
  • (C) 20
  • (D) 12
Multiple Choice
ID- 14964

44. किसने आत्मशुद्धता (self-actualization)की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?

  • (A) युंग
  • (B) फ्रायड
  • (C) मास्लो
  • (D) रोजर्स
Multiple Choice
ID- 14965
2012A, 2014A

45. एडलर के मनोविज्ञान को कहा जाता है-

  • (A) गत्यात्मक मनोविज्ञान
  • (B) वैयक्तिक मनोविज्ञान
  • (C) मानवतावादी मनोविज्ञान
  • (D) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
Multiple Choice
ID- 14966

46. युंग के मनोविज्ञान को कहा जाता है -

  • (A) मानवतावादी मनोविज्ञान
  • (B) गत्यात्मक मनोविज्ञान
  • (C) विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान
  • (D) वैयक्तिक मनोविज्ञान
Multiple Choice
ID- 14967

47. मानवतावादी उपागम के प्रतिपादक हैं-

  • (A) बी० एफ० स्कीनर
  • (B) अलबर्ट बन्डुरा
  • (C) जार्ज केली
  • (D) एब्राहम मैसल्गे
Multiple Choice
ID- 14968

48. व्यक्ति के अचेन इच्छाओं को बाहर लाने की विधि कहलाती है-

  • (A) जीवनवृत्त विधि
  • (B) साक्षात्कार विधि
  • (C) प्रक्षेपण विधि
  • (D) प्रश्नावली विधि
Multiple Choice
ID- 14969
2014A, 2020BM

49. निम्नलिखित में से कौन वास्तविकता के नियम से संचालित होता है ?

  • (A) इंद
  • (B) अहम
  • (C) अचेतन
  • (D) पराहम
Multiple Choice
ID- 14970

50. मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत में व्यक्तित्व का कार्यपालक किसे कहा गया है ?

  • (A) पराहं
  • (B) अहं
  • (C) उपाहं
  • (D) इनमें सभी को
Multiple Choice
ID- 14971

51. फ्रायड के अनुसार बच्चे विपरीत लिंग के माता-पिता से सहज जुड़ाव महसूस करते हैं, इसे कहते हैं-

  • (A) रक्षायुक्तियां
  • (B) पराहम
  • (C) इडिपस और इलेक्ट्रा मनोग्रंथि
  • (D) हीनभावना मनोग्रंथि
Multiple Choice
ID- 14972

52. फ्रायड के रक्षायुक्तियों (Defence Mechanism) में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है-

  • (A) दमन
  • (B) विस्थापन
  • (C) प्रतिगमन
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14973
2020A

53. टाईप 'ए' तथा टाइप 'बी' व्यक्तित्व का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) मॉरिस ने
  • (B) आलपोर्ट ने
  • (C) युंग ने
  • (D) फ्रिडमैन एवं रोजेनमैन ने
Multiple Choice
ID- 14974

54. रोजर्स के अनुसार आत्म का विकास होता है-

  • (A) बाल्यावस्था में
  • (B) शैशवास्था में
  • (C) तरुणावस्था में
  • (D) वयस्कावस्था में
Multiple Choice
ID- 14975

55. आइजेंक व्यक्तित्व प्रश्नावली में मापन नहीं होता है-

  • (A) समाज विरोधी व्यक्तित्व
  • (B) सांवेगिक स्थिरता-अस्थिरता
  • (C) अंतमूर्खता-बहीमूर्खता
  • (D) मनस्तापित
Multiple Choice
ID- 15006

56. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही है ?

  • (A) मनोवृति सदा स्थिर होती है
  • (B) मनोवृति अर्जित होती है
  • (C) मनोवृति जन्मजात होती है
  • (D) मनोवृति और भावना एक समान होती है
Multiple Choice
ID- 15007

57. निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है ?

  • (A) अव्यक्त अवस्था, मौखिक अवस्था, गुदा अवस्था
  • (B) गुदा अवस्था, मौखिक अवस्था, अव्यक्त अवस्था
  • (C) मौखिक अवस्था, गुदा अवस्था, अव्यक्त अवस्था
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15008

58. लम्बाकृति, आयताकृति तथा गोलाकृति में व्यक्तित्व वर्गीकरण किया है-

  • (A) क्रेश्मर ने
  • (B) शेल्डन ने
  • (C) युंग ने
  • (D) आलपोर्ट
Multiple Choice
ID- 15009

59. व्यक्तित्व मापन का उपयोग किया जाता है-

  • (A) उत्तरदाई पदों पर नियुक्ति हेतु
  • (B) समायोजन की समस्या दूर करने हेतु
  • (C) नेता के चुनाव हेतु
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 15010

60. एक रक्षात्मक प्रक्रम (defence mechanism) जिसमें व्यक्ति अपनी कमजोरी या त्रुटियों का आरोपण दूसरों पर करता है-

  • (A) योक्तिकीकरण
  • (B) प्रक्षेपण
  • (C) अस्वीकरण
  • (D) दमन
Multiple Choice
ID- 15011

61. निम्नलिखित में कौन-सा टाइप 'सी' प्रकार के व्यक्तित्व की विशेषता नहीं है-

  • (A) सहयोगशील
  • (B) विनीत
  • (C) धैर्यवान
  • (D) विरोधात्मकता
Multiple Choice
ID- 15012

62. फ्रायड के अनुसार निम्नलिखित में से कौन रचनात्मक क्रियाओं का मूल स्रोत है ?

  • (A) इरोस
  • (B) लिथीडो
  • (C) थैनाटोस
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15013

63. वाक्यपूर्ति परीक्षण (sentence completion test) किस तरह का परीक्षण है ?

  • (A) मनोभिति की परीक्षण
  • (B) प्रक्षेपीय परीक्षण
  • (C) परिस्थितिजन्य परीक्षण
  • (D) रेटिंग मापनी
Multiple Choice
ID- 15014

64. साक्षात्कार का उद्देश्य है -

  • (A) अवलोकन के लिए अवसर पाना
  • (B) आमने-सामने के संपर्क से सूचना प्राप्त करना
  • (C) परिकल्पनाओं का स्त्रोत बनाना
  • (D) उनमें सभी
Multiple Choice
ID- 15015

65. किस प्रेक्षण (observation) में प्रेक्षक, प्रेक्षित समूह के साथ धुल मिलकर घटना का अवलोकन प्राकृतिक रूप से करता है ?

  • (A) प्रकृतिवादी
  • (B) सहभागी
  • (C) असहभागी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15016
2016A

66. फ्रायड के अनुसार मन के आकरात्मक मॉडल है -

  • (A) चेतन
  • (B) उपाह
  • (C) अहम्
  • (D) पराहम
Multiple Choice
ID- 15017
2013A

67. निम्नांकित में स्व (self) का भावात्मक पहलू (affective aspect) है:

  • (A) आत्म-सम्मान
  • (B) आत्म-संप्रत्यय
  • (C) आत्म-क्षमता
  • (D) ये सभी
Multiple Choice
ID- 15018

68. लिंगप्रधानावस्था (phallic stage) में विकास होता है:

  • (A) इडिपस मनोग्रंथि का
  • (B) समलैंगिकता का
  • (C) विषमलैंगिकता का
  • (D) उपरोक्त सबों का
Multiple Choice
ID- 15019

69. व्यक्तित्व अंतर्मुखी तथा बहुर्मुखी का वर्णन सर्वप्रथम किया है:

  • (A) युंग ने
  • (B) एडलर ने
  • (C) क्रेश्मर ने
  • (D) शेल्डन ने
Multiple Choice
ID- 15020

70. सहभागी प्रेक्षण (participant observation) का मुख्य गुण है:

  • (A) लचीलापन (flexibility)
  • (B) वस्तुनिष्ठता (objectivity)
  • (C) स्वाभाविकता (naturalism)
  • (D) परिशुद्धता (precision)
Multiple Choice
ID- 15021

71. निम्नलिखित में से कौन तुंग के व्यक्तित्व प्रकार है ?

  • (A) आयताकार
  • (B) लंबाकार
  • (C) गोलाकार
  • (D) अंतर्मुखी
Multiple Choice
ID- 15022
2021

72. व्यक्तित्व के शीलगुण सिद्धांत (trait theory) का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?

  • (A) आलपोर्ट
  • (B) फ्रायड
  • (C) सुल्लीभान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15023

73. फ्रायड ने किस मॉडल का प्रतिपादन किया है ?

  • (A) संज्ञानात्मक मॉडल
  • (B) व्यवहारवादी मॉडल
  • (C) मनोगत्यात्मक मॉडल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15024

74. एक लड़की में अपने पिता के प्रति कामुक लगाव (sexual inclination) तथा अपने मां के प्रति घृणा का भाव है । इस तरह की स्थिति को क्या कहा गया है ?

  • (A) इडिपस कम्प्लेक्स या मातृग्रंथि
  • (B) इलेक्ट्रा कंपलेक्स या पितृग्रंथि
  • (C) जीवन मूलप्रवृत्ति
  • (D) लिबिडो
Multiple Choice
ID- 15025

75. व्यक्तित्व के गत्यात्मक पक्ष (dynamic aspects) कितने हैं ?

  • (A) 3
  • (B) 2
  • (C) 4
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15026

76. निम्नलिखित में से कौन व्यक्तित्व शीलगुण नहीं है ?

  • (A) मानवता
  • (B) बौद्धिक योग्यता
  • (C) प्रेम
  • (D) अहम शक्ति
Multiple Choice
ID- 15027

77. इड आधारित है :

  • (A) वास्तविकता सिद्धांत पर
  • (B) सूखेप्सा सिद्धांत पर
  • (C) नैतिकता सिद्धांत पर
  • (D) सामाजिक सिद्धांत पर
Multiple Choice
ID- 15028

78. फ्रायड के अनुसार व्यक्तित्व विकास में कितनी अवस्थाएं हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 4
  • (D) 10
Multiple Choice
ID- 15029

79. निम्नलिखित में कौन व्यक्तित्व का जैविक निध रिक है ?

  • (A) पारिवारिक वातावरण
  • (B) विद्यालय का वातावरण
  • (C) सामाजिक मूल्य
  • (D) शारीरिक रचना
Multiple Choice
ID- 15030

80. सामूहिक अचेतन के विषय को कहा जाता है

  • (A) मनोग्रंथि
  • (B) आरकीटाइप
  • (C) परसोना
  • (D) एनीमा
Multiple Choice
ID- 15031

81. निम्नलिखित सिद्धांतों में किस सिद्धांत का प्रतिपादन मैसलो ने किया ?

  • (A) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
  • (B) आवश्यकता सिद्धांत
  • (C) क्षेत्र सिद्धांत
  • (D) आत्मकार्यान्वयन सिद्धांत
Multiple Choice
ID- 15032

82. व्यक्तित्व के आत्म सिद्धांत (Self-theory) को किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया ?

  • (A) रोजर्स
  • (B) वुण्ट
  • (C) रैजरन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15033

83. जातीय अचेतन का उल्लेख सर्वप्रथम किसने किया ?

  • (A) ऐडलर ने
  • (B) युंग ने
  • (C) इरिक्सन में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15034

84. किस ग्रंथि की गड़बड़ी से व्यक्ति अधिक लंबा हो जाता है ?

  • (A) एड्रीनल-ग्रंथि
  • (B) थाॅइराइड-ग्रंथि
  • (C) पीयूष-ग्रंथि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15035

85. अंत:स्रावी ग्रंथि से निकलनेवाले स्त्राव को क्या कहते हैं ?

  • (A) हार्मोन
  • (B) सारकोलेमा
  • (C) फाइब्रिले
  • (D) थाइराॅक्सिन
Multiple Choice
ID- 15036

86. अनुवांशिकता (heredity) का प्रभाव व्यक्तित्व विकास पर किस रूप में पड़ता है ?

  • (A) प्रत्यक्ष रुप से
  • (B) अप्रत्यक्ष रुप से
  • (C) A तथा B दोनों
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15037

87. दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच वार्तालाप और अंतः क्रिया को कहा जाता है :

  • (A) साक्षात्कार
  • (B) परीक्षण
  • (C) परामर्श
  • (D) इनमें से कुछ भी नहीं
Multiple Choice
ID- 15038

88. व्यक्तित्व का अर्थ है-

  • (A) शील-गुणों का संगठन
  • (B) शील-गुणों का गत्यात्मक संगठन
  • (C) शील-गुणों का जोड़
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15039

89. निम्नलिखित में कौन अधिकारी ग्रंथि है ?

  • (A) कंठ ग्रंथि
  • (B) उपकंठ ग्रंथि
  • (C) यौन ग्रंथि
  • (D) पीयूष ग्रंथि
Multiple Choice
ID- 15040

90. निम्नलिखित में कौन मानव शीलगुण नहीं है ?

  • (A) बुद्धि
  • (B) सर्जनात्मकता
  • (C) अभिवृत्ति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15041

91. मर्रे (Murray) का संबंध है किस व्यक्तित्व परीक्षण से हैं ?

  • (A) अमूर्त परीक्षण
  • (B) मूर्त परीक्षण
  • (C) प्रक्षेपी परीक्षण
  • (D) इनमें कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15042

92. व्यक्तित्व के आकारात्मक पक्ष (topo-graphical aspect) है :

  • (A) ईड
  • (B) ईगो
  • (C) सुपर ईगो
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15043

93. मानवतावादी सिद्धांत के विकास में किसने योगदान दिया ?

  • (A) फ्रायड
  • (B) पैवलव
  • (C) मैसलो
  • (D) रोजर्स
Multiple Choice
ID- 15044

94. व्यक्तित्व के विकास पर किसका प्रभाव अधिक पड़ता है ?

  • (A) परिवार
  • (B) समाज
  • (C) विद्यालय
  • (D) महाविद्यालय
Multiple Choice
ID- 15045

95. निम्नलिखित में कौन व्यवहारवादी मनोवैज्ञानिक है ?

  • (A) वाटसन
  • (B) कोफका
  • (C) बुहलर
  • (D) फ्राॅयड
Multiple Choice
ID- 15046

96. रोजर्स ने अपने व्यक्तित्व सिद्धांत में केंद्रीय स्थान प्रतिपादित किया:

  • (A) आत्म को
  • (B) अचेतन को
  • (C) अधिगम को
  • (D) आवश्यकता को
Multiple Choice
ID- 15047

97. व्यक्तित्व के मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

  • (A) सिगमण्ड फ्राॅयड
  • (B) ऐडलर
  • (C) बुहलर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15048

98. निम्नलिखित में से कौन प्रतिरक्षा मनोरचना है ?

  • (A) दमन
  • (B) दलन
  • (C) प्रक्षेपण
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 15049
2020

99. महात्मा गांधी अहिंसा के अनुगामी थे, यह शील-गुण के अंतर्गत आता है ?

  • (A) सतही शीलगुण
  • (B) केंद्रीय शीलगुण
  • (C) प्रमुख शीलगुण
  • (D) गौण शीलगुण
Multiple Choice
ID- 15050
2020A

100. कैटेल के 16 पी० एफ० प्रश्नावली मापता है -

  • (A) बुद्धि
  • (B) अभिरुचि
  • (C) व्यक्तित्व
  • (D) अभिक्षमता
Multiple Choice
ID- 15051
2020BM

101. व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति हुई हैं-

  • (A) श्रेष्ठ व्यक्ति से
  • (B) मुखौटा से
  • (C) अभिनय करने से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15052
2020BM

102. निम्नलिखित में से कौन-सा ई-पी-क्यू का सही रूप है ?

  • (A) आइजेन्क व्यक्तिगत प्रश्नावली
  • (B) आइजेक शततमक प्रश्नावली
  • (C) आइजेन्क व्यक्तिगत प्रश्नावली
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15053
2020BM

103. रोशार्क स्याही धब्बा परीक्षण में कार्ड होता है:

  • (A) 12
  • (B) 11
  • (C) 10
  • (D) 9
Multiple Choice
ID- 15054
2020BM

104. किशोरावस्था का प्रमुख विशेषता अनन्यता संकट है, किसने कहा था ?

  • (A) एडलर ने
  • (B) इरिक्सन ने
  • (C) वैनडुरा ने
  • (D) मोर्नी ने
Multiple Choice
ID- 15055
2020BM

105. किसने पूर्णत: प्रकार्यशील व्यक्ति पर अधिक बल दिया ?

  • (A) रोजर्स
  • (B) मैसलों
  • (C) मार्गारेट मीड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15056
2021A

106. निम्नलिखित में कौन 'स्व' का संज्ञानात्मक पहलू हैं ?

  • (A) आत्म संप्रत्यय
  • (B) आत्म क्षमता
  • (C) आत्म सम्मान
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 15057
2021A

107. कथानक आत्मबोध परीक्षण के निर्माता कौन है ?

  • (A) मार्डन एवं रोजेनविग
  • (B) मुल्ले एवं मार्गन
  • (C) कैटेल
  • (D) रोर्शाक एवं मुर्रे
Multiple Choice
ID- 15058
2021A

108. कथानक आत्मबोध परीक्षण किस तरह का व्यक्तित्व परीक्षण है !

  • (A) प्रक्षेपी परीक्षण
  • (B) आत्म रिपोर्ट इन्वेंटरी
  • (C) रेटिंग मापनी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15059
2021

109. कौन-सा व्यक्तित्व शीलगुण है ?

  • (A) ईमानदारी
  • (B) दृढ़ता
  • (C) सामाजिकता
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 15060
2021A

110. बच्चे में 'स्व' का विकास किस आयु में होने लगता है ?

  • (A) 1 वर्ष में
  • (B) 3 वर्ष में
  • (C) 2 वर्ष में
  • (D) 6 महीना में
Multiple Choice
ID- 15061
2021A

111. निम्नलिखित में कौन सही क्रम में प्रस्तुत किया गया है ?

  • (A) अहं-उपाहं-पराहं
  • (B) पराहं-अहं-उपाहं
  • (C) उपाहं-अहं-पराहं
  • (D) अहं-पराहं-उपाहं
Multiple Choice
ID- 15062
2021A

112. व्यक्तित्व का विश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?

  • (A) कार्ल युंग
  • (B) एडलर
  • (C) फ्रायड
  • (D) शेल्डन
Multiple Choice
ID- 15063
2021A

113. निम्नांकित में किस 'स्व' का प्रकार नहीं माना जाता है ?

  • (A) पहचान स्व
  • (B) व्यक्तिगत स्व
  • (C) सामाजिक स्व
  • (D) संबंधात्मक स्व
Multiple Choice
ID- 15064
2021A

114. रोशार्क परीक्षण में श्याम-श्वेत कार्डों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 3
  • (B) 7
  • (C) 6
  • (D) 5
Multiple Choice
ID- 15065
2021

115. आइजेन्क व्यक्तित्व प्रश्नावली मापता है-

  • (A) बुद्धि
  • (B) व्यक्तित्व
  • (C) समायोजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15066
2021

116. 'सी' व्यक्तित्व किस बीमारी से संबंधित है ?

  • (A) मधुमेह
  • (B) कैंसर
  • (C) एड्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15067
2017A

117. निम्नलिखित में से कौन प्रतिरक्षा मानव रचना है ?

  • (A) दमन
  • (B) दलन
  • (C) प्रक्षेपण
  • (D) इनमें सभी
Multiple Choice
ID- 15068
2021

118. 'अंगूर खट्टे हैं' यह किस रक्षा प्रक्रम का उदाहरण है ?

  • (A) दमन
  • (B) प्रतिक्रिया निर्माण
  • (C) प्रक्षेपण
  • (D) यौक्तिकीकरण
Multiple Choice
ID- 15069
2017A

119. शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार में नहीं है :

  • (A) गोलाकार
  • (B) आयताकार
  • (C) लंबाकार
  • (D) कृशकाय
Multiple Choice
ID- 15070
2016A

120. किसने आदर्श सकारात्मक आदर का संप्रत्यय दिया है ?

  • (A) फ्रायड
  • (B) मैकिनले
  • (C) रोजर्स
  • (D) एडलर
Multiple Choice
ID- 15071
2016A

121. व्यक्तित्व सिद्धांत के विशेषक उपागम का अग्रणी है:

  • (A) फ्रायड
  • (B) युंग
  • (C) ऑलपोर्ट
  • (D) क्रेश्मर
Multiple Choice
ID- 15072
2021

122. मैसलो के अनुसार, कौन सबसे श्रेष्ठ आवश्यकता है ?

  • (A) आत्म सम्मान
  • (B) रक्षा आवश्यकता
  • (C) आत्मा-सिद्धि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15073
2015A

123. कथानक आत्मबोध परीक्षण में सादा कार्ड की संख्या कितनी होती है ?

  • (A) दो
  • (B) एक
  • (C) तीन
  • (D) चार
Multiple Choice
ID- 15074
2015A

124. सामूहिक अचेतन के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया है ?

  • (A) युंग
  • (B) एडलर
  • (C) फ्रायड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15075
2021

125. एक सफल नेता एवं समाजसुधारक का व्यक्तित्व किस प्रकार होता है ?

  • (A) अंतर्मुखी
  • (B) बहिर्मुखी
  • (C) उभयमुखी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15076
2015A

126. निम्नांकित में कौन स्व का संज्ञानात्मक पहलू है ?

  • (A) आत्मसंप्रत्यय
  • (B) आत्मक्षमता
  • (C) आत्मसम्मान
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 15077

127. किसने आत्मसिद्ध की कहा जाता है !

  • (A) मास्लो
  • (B) रोजर्स
  • (C) फ्रायड
  • (D) युंग
Multiple Choice
ID- 15078
2014A

128. निम्नलिखित में कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है ?

  • (A) अंतर्मुखी
  • (B) बहिर्मुखी
  • (C) गोलाकार
  • (D) उभयमुखी
Multiple Choice
ID- 15079
2021

129. इरिकसन के मनोसामाजिक अहं विकास में कितनी अवस्थाएं पाई जाती है ?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 6
  • (D) 8
Multiple Choice
ID- 15080
2014A

130. निम्न में से कौन आत्म नियंत्रण की तकनीक नहीं है ?

  • (A) आत्म-निर्देशन
  • (B) आत्म-नियमन
  • (C) व्यवहार प्रेक्षण
  • (D) आत्म-प्रबलन
Multiple Choice
ID- 15081
2014A

131. निम्न में से कौन व्यक्तित्व विशेषता है ?

  • (A) बुद्धि
  • (B) अभिप्रेरणा
  • (C) सृजनात्मकता
  • (D) संवेग
Multiple Choice
ID- 15082
2021

132. मूल्य क्या है ?

  • (A) अभिरुचि
  • (B) विश्वास
  • (C) अभिप्रेरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15083
2013A

133. व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे कहा गया है ?

  • (A) कैटल को
  • (B) ऑलपोर्ट को
  • (C) थार्नडाइक को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15084
2013A

134. निम्नलिखित में से कौन स्व का एक प्रकार नहीं है ?

  • (A) पहचान स्व
  • (B) व्यक्तिगत स्व
  • (C) सामाजिक स्व
  • (D) संबंधआत्मक स्व
Multiple Choice
ID- 15085
2021

135. व्यक्तिक विभिन्नता का अर्थ है-

  • (A) व्यक्ति के विशेषताओं पैटर्न में अंतर
  • (B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में अंतर
  • (C) A तथा B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 15086
2012A

136. नलिकाविहीन ग्रंथि का नाम है :

  • (A) बहि:स्रावी ग्रंथि
  • (B) कंठ ग्रंथि
  • (C) एड्रिनल ग्रंथि
  • (D) B एवम C दोनो
Multiple Choice
ID- 15087
2012A

137. किसने आत्मसिद्धता की अवधारणा को प्रस्तुत किया ?

  • (A) मास्लो
  • (B) रोजर्स
  • (C) फ्रायड
  • (D) युंग
Multiple Choice
ID- 15088
2012A

138. निम्नलिखित में से कौन शेल्डन के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है ?

  • (A) अंतर्मुखी
  • (B) बर्हिमुखी
  • (C) गोलाकार
  • (D) उभयमुखी
Multiple Choice
ID- 15089
2021

139. ड्राॅ-ए-परसन परीक्षण का निर्माण किसने किया ?

  • (A) कैरेन मैकोभर
  • (B) रोजेनविंग
  • (C) रोर्शाक
  • (D) मर्रे एवं मार्गन
Multiple Choice
ID- 15090
2011A

140. फ्राइड के अनुसार ऑडिपस की अवधि में चालक प्रतियोगिता करते हैं:

  • (A) बहन के साथ
  • (B) भाई के साथ
  • (C) माता के साथ
  • (D) पिता के साथ
Multiple Choice
ID- 15091
2021BM

141. निम्नलिखित में कौन वास्तविकता का नियम से निर्देशित होता है ?

  • (A) पराहं
  • (B) अहं
  • (C) उपाहं
  • (D) लिबिडो
Multiple Choice
ID- 15092
2021BM

142. निम्नलिखित में से कौन नव-फ्रायडवादी नहीं है ?

  • (A) युंग
  • (B) एडलर
  • (C) फ्रोम्म
  • (D) मैसलो