Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ (Variations in Psychological Attributes)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » मनोविज्ञान (Psychology) » अध्याय-1: मनोवैज्ञानिक गुणों में विभिन्नताएँ (Variations in Psychological Attributes)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 14694
2015,2019

1. किसने बुद्धि को व्यक्ति की सार्वभौमिक क्षमता के रूप में परिभाषित किया है ?

  • (A) वेश्लर
  • (B) विने
  • (C) गार्डनर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

विने जिसका पूरा नाम अल्फ्रेड बिने था, उसने बुद्धि को एक सार्वभौम क्षमता कहा था। अल्फ्रेड बिने एक फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक था। उसे प्रयोगात्मक आइक्यू टेस्ट की खोज करने का श्रेय जाता है। इस टेस्ट को देने साइमन टेस्ट के नाम से जाना जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14695
2019

2. रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिक किस तरह का बुद्धि परीक्षण है ?

  • (A) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
  • (B) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
  • (C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

रेवेन के प्रगतिशील मैट्रिसेस का अवलोकन

अमूर्त तर्क : आरपीएम मौखिक या संख्यात्मक संकेतों पर निर्भरता के बिना दृश्य मैट्रिक्स के भीतर पैटर्न और संबंधों की पहचान करने की व्यक्ति की क्षमता का परीक्षण करता है।

यह अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14696
2019

3. किसने बुद्धि का त्रितत्वीय सिद्धांत प्रतिपादित किया ?

  • (A) स्पीयरमैन
  • (B) गार्डनर
  • (C) स्टर्नबर्ग
  • (D) कोई नही
lightbulb_circle

बुद्धि के तीन आयामी सिद्धांत' को प्रतिपादित किया।

चार्ल्स स्पीयरमैन , एक अंग्रेजी मनोवैज्ञानिक, ने 'बुद्धि का दो कारक सिद्धांत' प्रतिपादित किया। 

रॉबर्ट जेफ़री स्टर्नबर्ग, एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक ने बुद्धि के ' त्रैमासिक सिद्धांत' को प्रतिपादित किया।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14697
2016,2020

4. 'अमूर्त चिंतन की योग्यता ही बुद्धि है।' किसने कहा है ?

  • (A) टर्मन
  • (B) वेश्लर
  • (C) स्टर्न
  • (D) बकिंघम
lightbulb_circle

टर्मन (Termn) के अनुसार अमूर्त वस्तुओं के सम्बंध में विचार करने की योग्यता ही बुद्धि है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14698
2020

5. निम्नलिखित में से संस्कृति मुक्त परीक्षण कौन-सा है ?

  • (A) बिने-साइमन परीक्षण
  • (B) वेश्लर बुद्धि परीक्षण
  • (C) कैटेल बुद्धि परीक्षण
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

संस्कृति मुक्त बुद्धि परीक्षण (CFIT) 1949 में रेमंड कैटेल द्वारा सामाजिक-सांस्कृतिक और पर्यावरणीय प्रभावों से रहित संज्ञानात्मक क्षमताओं को मापने के प्रयास के रूप में बनाया गया था। यह एक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण है। डॉ. कैटेल ने बुद्धि को दो प्रकारों - क्रिस्टलीकृत बुद्धि और तरल बुद्धि में में विभाजित किया।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14699
2020,2021

6. निम्नलिखित में से कौन शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है ?

  • (A) पास एलांग परीक्षण
  • (B) घन निर्माण परीक्षण
  • (C) स्टैनफोर्ड-बिने परीक्षण
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

स्टैनफ़ोर्ड-बिने परीक्षण एक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है। यह मूल रूप से फ़्रांसीसी बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण का अमेरिकी रूपांतर है। लुईस टर्मन, स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के एक मनोवैज्ञानिक ने इसे साल 1916 में पेश किया था।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14700
2017,2020,2021

7. बुद्धि के द्वि-कारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) चार्ल्स स्पीयरमैन
  • (B) बिनेट
  • (C) रेबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

चार्ल्स स्पीयरमैन ने वर्ष 1904 में बुद्धि के अपने दो-कारक सिद्धांत को प्रकाशित किया।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 14735
2014 A

8. आगमनात्मक तर्कना को किसने बुद्धि का एक कारक माना है ?

  • (A) गिलफोर्ड
  • (B) थसर्टन
  • (C) जेनसन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 14736

9. स्टर्नबर्ग द्वारा प्रतिपादित बुद्धि के सिद्धांत को किस तरह का सिद्धांत कहां गया है ?

  • (A) कारक सिद्धांत
  • (B) सूचना संसाधन सिद्धांत
  • (C) मानवतावादी सिद्धांत
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

स्टर्नबर्ग द्वारा प्रस्तावित सिद्धांत के अनुसार बुद्धि तीन प्रकार की होती है: व्यावहारिक (विभिन्न संदर्भों में साथ निभाने की क्षमता), रचनात्मक (नए विचारों के साथ आने की क्षमता) और विश्लेषणात्मक (सूचना का मूल्यांकन करने और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता)।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14737
2014A

10. गार्डनर के अनुसार निम्नांकित में किसे बुद्धि का एक श्रेणी नहीं माना गया है ?

  • (A) तार्किक-गणितीय को
  • (B) अंतरावैयक्तिक को
  • (C) जी-कारक को
  • (D) स्थानिक को
lightbulb_circle

गार्डनर द्वारा वर्णित आठ प्रकार की बुद्धि में शामिल हैं:

  • संगीत-लयबद्ध, 
  • दृश्य-स्थानिक,
  • मौखिक-भाषाई,
  • तार्किक-गणितीय,
  • शारीरिक-गतिशील,
  • पारस्परिक,
  • अंतःवैयक्तिक और प्राकृतिक।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14738

11. निम्नलिखित में से कौन गिलफोर्ड वे त्रिविमात्मक सिद्धांत का कारक नहीं है ?

  • (A) संक्रिय
  • (B) संख्यात्मक योग्यता
  • (C) विषय वस्तु
  • (D) उत्पाद
lightbulb_circle

गिलफोर्ड, एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक, ने बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धांत या 3D मॉडल का प्रस्ताव दिया है। यह सिद्धांत इस बात की समर्थन करता है कि बुद्धि 'संक्रिया', 'सामग्री' और 'उत्पादों' सहित तीन आयामों का संयोजन है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14739

12. व्यक्ति की किसी विशेष क्षेत्र के विशेष योग्यता कहलाती है ?

  • (A) व्यक्तित्व
  • (B) अभिक्षमता
  • (C) अभिवृत्ति
  • (D) अभिरुचि
lightbulb_circle

इसलिए, हम निष्कर्ष निकालते हैं कि किसी विशेष क्षेत्र में बच्चे की विशिष्ट योग्यता और विशिष्ट क्षमता को अभिक्षमता के रूप में जाना जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14740

13. "बुद्धि सीखने की योग्यता है।" किसने कहां है ?

  • (A) बंकिघम
  • (B) टर्मन
  • (C) वेश्लर
  • (D) स्टर्न
lightbulb_circle

बनकिंघम के अनुसार ," बुद्धि सीखने की योग्यता है। "

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14741
2018

14. निम्नलिखित में से कौन सर्जनात्मक चिंतन की अवस्था नहीं है ?

  • (A) उद भवन
  • (B) धारण
  • (C) सत्यापन
  • (D) तैयारी
lightbulb_circle

निम्नलिखित में से धारण सृजनात्मक चिंतन की अवस्था नहीं होती है। सृजनात्मक चिंतन से तात्पर्य उस चिंतन से है, जिसमें नए और मूल विचारों का उत्पादन अथवा समस्याओं का समाधान किया जाता है। सृजनात्मक चिंतन अलग तरीके से सोचने का चिंतन माना जाता है और इस चिंतन के अंतर्गत नवीनता तथा मौलिकता को प्राथमिकता दी जाती है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14742

15. बुद्धि-लब्धि क्या है ?

  • (A) व्यक्ति के बुद्धि परीक्षा में प्राप्त अंक
  • (B) व्यक्ति की मानसिक आयु
  • (C) व्यक्ति की मानसिक आयु और वास्तविक आयु का अनुपात
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

बुद्धिलब्धि बौद्धिक लब्धि (आई. क्यू.) एक मानकीकृत माप है, जो मौखिक और गैर-मौखिक कौशल के आकलन से शुरू करके किसी व्यक्ति की बुद्धिमत्ता का अनुमान लगाने में सक्षम है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14743
2020A

16. प्रतिभाशाली बालकों की सबसे बड़ी विशेषता है ?

  • (A) संवेगात्मक परिपक्वता
  • (B) दृढ़ता
  • (C) सूझ
  • (D) मौलिकता
lightbulb_circle

प्रतिभाशाली बच्चे वे होते हैं जिनमें उच्च बौद्धिक क्षमता, विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता, नेतृत्व क्षमता, सृजनात्मक चिंतन होता है और वे उच्च प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 14744

17. भारत में डा० एस० एम० मोहसिन ने बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया -

  • (A) 1925 में
  • (B) 1935 में
  • (C) 1930 में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 14745

18. बुद्धि के संबंध में कौन-सा कथन सही है

  • (A) बुद्धि संज्ञानात्मक योग्यता है
  • (B) बुद्धि संवेगात्मक योग्यता है
  • (C) बुद्धि प्राकृतिक योग्यता है
  • (D) उपर्युक्त सभी
lightbulb_circle

गार्डनर का बहुविध बुद्धि सिद्धांत आठ कारकों पर केंद्रित था; भाषायी बुद्धि, तार्किक-गणितीय, पारस्परिक, अंतःवैयक्तिक, स्थानिक, शारीरिक-गतिशील, संगीतात्मक और प्राकृतिक।

गोलमैन का भावनात्मक बुद्धिमत्ता का सिद्धांत चार क्षमताओं पर आधारित है: भावना को समझना, समझना, प्रबंधित करना और उसका उपयोग करना।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14746

19. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक विश्वसनीय परीक्षण है ?

  • (A) मनोवृति परीक्षण
  • (B) व्यक्तित्व परीक्षण
  • (C) बुद्धि परीक्षण
  • (D) अभिप्रेरणा परीक्षण
lightbulb_circle

वस्तुनिष्ठ प्रकार का परीक्षण : इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिनका उपयोग शैक्षिक उपलब्धि, बुद्धिमत्ता आदि को मापने के लिए किया जाता है। ये परीक्षण अत्यधिक विश्वसनीय और वैध होते हैं क्योंकि इनमें एक शब्द का उत्तर देने की आवश्यकता होती है, जिससे व्यक्तिपरक अनुमान और निर्णय कम से कम हो जाते हैं। वस्तुनिष्ठ परीक्षणों की विशेषताएँ: यह झांसा देने से रोकता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14747

20. निम्नांकित में किसे मनोवैज्ञानिक विशेषता में सम्मिलित नहीं किया गया है ?

  • (A) अभिरुचि को
  • (B) मुल्य को
  • (C) प्रेक्षण को
  • (D) व्यक्तित्व को
lightbulb_circle

रंगरुप, मनोवैज्ञानिक व्यक्तिगत भिन्नता की विशेषता नहीं है व्यक्तिगत अंतर को परिभाषित करने वाले गुण हैं:— अधिगम, योग्यता, व्यक्तित्व, भावनात्मक बुद्धिमत्ता।

मनोवैज्ञानिक विशेषताएं, शारीरिक और मानसिक क्षमताएं, ज्ञान, आदतें, व्यक्तित्व और चारित्रिक लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकते हैं।

Options C सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 14748

21. मानसिक उम्र के संप्रत्यय को किसने सर्वप्रथम प्रस्तुत किया ?

  • (A) बिने
  • (B) टरमन
  • (C) स्टर्न
  • (D) बिनेट एवं साइमन
lightbulb_circle

मानसिक आयु' की अवधारणा को फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिने ने पेश किया था। बिने के अनुसार, बुद्धि का मतलब अच्छी तरह से न्याय करने, अच्छी तरह से तर्क करने और अच्छी तरह से समझने की क्षमता है'। उन्हें 1905 में साइमन के साथ पहला बुद्धि परीक्षण विकसित करने के लिए भी जाना जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14749

22. नए एवं मूल्यवान विचारों को देने की क्षमता को कहा जाता है-

  • (A) सूझ
  • (B) सर्जनशीलता
  • (C) अभिक्षमता
  • (D) बुद्धि
lightbulb_circle

नए और मूल्यवान विचारों को देने की क्षमता को सृजनात्मकता (Creativity) कहते हैं। सृजनात्मकता में, समस्याओं को सुलझाने के लिए नए और मूल तरीकों से सोचा जाता है। यह सोचने के पारंपरिक तरीकों से परे जाती है और समस्या को एक नए तरीके से संबोधित करती है। सृजनात्मकता, व्यक्ति में और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए दृष्टिकोणों में एक खासियत को दर्शाती है।

 Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 14750

23. अल्फ्रेड बिने किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं ?

  • (A) संवेग
  • (B) प्रेरणा
  • (C) बुद्धि
  • (D) शिक्षण
lightbulb_circle

अल्फ्रेड बिनेट एक मनोवैज्ञानिक थे जिन्होंने बुद्धिमत्ता के अध्ययन का बीड़ा उठाया। बिनेट का जन्म 1857 में फ्रांस के नीस में हुआ था। वकील बनने के लिए स्कूल जाने और फिर मेडिकल स्कूल छोड़ने के बाद, बिनेट संज्ञानात्मक मनोविज्ञान , या मानव विचार प्रक्रियाओं के अध्ययन से मोहित हो गए।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14751
2017

24. मानसिक उम्र मापक है-

  • (A) बुद्धि के निरपेक्ष स्तर का
  • (B) कालानुक्रमित आयु का
  • (C) वास्तविक आयु का
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

मानसिक आयु का उपयोग 'बुद्धि लब्धि' को मापने के लिए किया जाता है जिसे आमतौर पर IQ के रूप में जाना जाता है।

IQ मानकीकृत परीक्षण के स्कोर को संदर्भित करता है जो मानव बुद्धि का आकलन और माप करता है।

मानसिक आयु का निर्धारण करने का सरल सूत्र है IQ=MA/CA*100।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 14752

25. निम्नलिखित में कौन आनुवांशिकता तथा पर्यावरण की जटिल अंतःक्रिया का परिणाम होता है ?

  • (A) विचार
  • (B) अनुभव
  • (C) मस्तिष्क
  • (D) बुद्धि
Multiple Choice
Verified
ID- 14753

26. वैयक्तिक भिन्नता का अर्थ होता है-

  • (A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर
  • (B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से
  • (C) A तथा B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

वैयक्तिक भिन्नता शब्द उस भिन्नता को संदर्भित करता है जो मनोवैज्ञानिक विशेषताओं के आधार पर एक व्यक्ति को दूसरे से अलग करती है।

विकास के सभी क्षेत्रों जैसे शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक आदि में व्यक्तिगत भिन्नता देखी जा सकती है। उनकी क्षमता स्तर के लिए उपयुक्त प्रासंगिक क्षमता का चयन करने में।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14754
2011

27. बुद्धि को अमूर्त चिंतन की योग्यता के रूप में किसने परिभाषित किया ?

  • (A) टरमन
  • (B) बुहलर
  • (C) बकिंघम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

टर्मन (Termn) के अनुसार अमूर्त वस्तुओं के सम्बंध में विचार करने की योग्यता ही बुद्धि है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14755
2016A

28. संवेगात्मक बुद्धि के तत्वों में निम्नलिखित में से किसे नहीं रखा जा सकता है ?

  • (A) अपनी संवेगो का सही जानकारी रखना
  • (B) स्वयं को प्रेरित करना
  • (C) दूसरों को धमकी देना
  • (D) दूसरे के संवेगो को पहचानना
lightbulb_circle

सांवेगिक बुद्धि के चार घटक हैं संवेग महसूस करना, संवेग समझना, संवेग प्रबंधित करना और संवेगों का उपयोग करना ।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14756
2014,2021

29. बुद्धि के विषय पर शोध कार्य करने वाले पहले मनोवैज्ञानिक थे-

  • (A) स्पीयरमैन
  • (B) बिने
  • (C) थॉमसन
  • (D) गिलफोर्ड
lightbulb_circle

1 परिचय फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिने (1857-1911) को आज बुद्धि के पहले कार्यशील परीक्षण के आविष्कारक के रूप में स्वीकार किया जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14757
2012A, 2018A

30. जिन व्यक्तियों की बुद्धि-लब्धि 80-89 के बीच होती है, उन्हें कहते हैं-

  • (A) मूढ़
  • (B) प्रतिभाशाली
  • (C) औसत
  • (D) सुस्त
lightbulb_circle

IQ स्कोर और उनका अर्थ

70 और 80 के बीच के स्कोर "सीमांत" क्षमता का संकेत देते हैं, और 80 और 89 के बीच के स्कोर किसी ऐसे व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं जो "निम्न औसत" है।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 14758

31. बुद्धि के कितने प्रकार हैं ?

  • (A) तीन
  • (B) एक
  • (C) दो
  • (D) चार
Multiple Choice
Verified
ID- 14759
2012A, 2014A

32. प्राथमिक मानसिक योग्यता का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?

  • (A) गार्डनर
  • (B) थसर्टन
  • (C) लिकर्ट
  • (D) गिलफोर्ड
lightbulb_circle

एल. थर्स्टन ने 'प्राथमिक मानसिक क्षमता/समूह कारक सिद्धांत' प्रस्तावित किया, उनका मानना था कि कुछ मानसिक क्रियाओं में अन्य मासिक क्रिया से उन्हें अलग करने के लिए प्राथमिक कारक होते हैं।

Options B सही है।

Multiple Choice
ID- 14760
2012A

33. किस वर्ष बुद्धि का पास मॉडल विकसित हुआ ?

  • (A) 1964
  • (B) 1994
  • (C) 1954
  • (D) 1974
Multiple Choice
Verified
ID- 14761

34. गार्डनर ने अभी तक कुल कितने प्रकार के बुद्धि का पहचान किया है ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8
lightbulb_circle

गार्डनर द्वारा वर्णित आठ प्रकार की बुद्धि में शामिल हैं:

संगीत-लयबद्ध,

दृश्य-स्थानिक,

मौखिक-भाषाई,

तार्किक-गणितीय,

शारीरिक-गतिशील,

पारस्परिक,

अंतःवैयक्तिक और

प्राकृतिक।

2009 में, उन्होंने दो अतिरिक्त प्रकार की बुद्धि का भी सुझाव दिया, अर्थात् अस्तित्वगत और नैतिक।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 14762
2021A

35. बहू-बुद्धि का सिद्धांत प्रतिपादित किया-

  • (A) मर्फी ने
  • (B) गार्डनर ने
  • (C) गिलफोर्ड ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 14763

36. गिलफोर्ड के बुद्धि मॉडल में बौद्धिक क्षमताओं की श्रेणियां हैं -

  • (A) 180
  • (B) 100
  • (C) 120
  • (D) 150
lightbulb_circle

गिलफोर्ड के बुद्धि संरचना (एसआई) सिद्धांत (1955) के अनुसार, बुद्धि परीक्षणों पर किसी व्यक्ति के प्रदर्शन का पता अंतर्निहित मानसिक क्षमताओं या बुद्धि के कारकों से लगाया जा सकता है। एसआई सिद्धांत में तीन आयामों के अनुसार व्यवस्थित 180 विभिन्न बौद्धिक क्षमताएँ शामिल हैं: संचालन, सामग्री और उत्पाद।

Options A सही है ।

Multiple Choice
Verified
ID- 14764

37. परीक्षण जिसमें एक समय में एक ही व्यक्ति का बुद्धि मापा जाता है, कहलाता है-

  • (A) वैयक्तिक परीक्षण
  • (B) शाब्दिक परीक्षण
  • (C) समूह परीक्षण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

वह परीक्षण जिसमें एक समय में एक ही व्यक्ति का बुद्धि मापा जाता है, वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण कहलाता है।

बुद्धि परीक्षणों के बारे में कुछ और बातें:—

  • बुद्धि परीक्षण, किसी व्यक्ति की संज्ञानात्मक क्षमताओं, जैसे कि तर्क, स्मृति, और समस्या-समाधान कौशल को मापने के लिए किया जाता है।
  • बुद्धि परीक्षणों का मकसद, किसी व्यक्ति की बौद्धिक क्षमताओं और सुधार के क्षेत्रों में अंतर्दृष्टि देना होता है।
  • बुद्धि परीक्षण, कागज़ पर या इलेक्ट्रॉनिक रूप से किए जा सकते हैं।
  • बुद्धि परीक्षणों के कई प्रकार हैं, जैसे कि बिनेट-साइमन टेस्ट, स्टैनफ़ोर्ड-बिनेट इंटेलिजेंस स्केल, वेचस्लर एडल्ट इंटेलिजेंस स्केल (WAIS), और रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिसेस।
  • बुद्धि परीक्षणों का इस्तेमाल, बच्चों और वयस्कों दोनों पर किया जा सकता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14765

38. मनोविज्ञान में किस व्यक्ति ने व्यक्तिगत विभिन्नता के संप्रत्यय को सबसे पहले प्रकाश में लाया ?

  • (A) कैटेल
  • (B) थाॅर्नडाइक
  • (C) स्पीयरमैन
  • (D) गाल्टन
lightbulb_circle

वैयक्तिक दृष्टि से वैयक्तिक भेदों का अध्ययन सबसे पहले गाल्टन ने प्रारम्भ किया था तब से इस विषय पर अनेक अनुसन्धान हो चुके हैं, जिनके आधार पर मनोवैज्ञानिकों और शिक्षाशास्त्रियों ने शिक्षा की कई नयी प्रणालियों का विकास किया है।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14766

39. किसने सामाजिक बुद्धि के विचार को प्रस्तुत किया ?

  • (A) टर्मन
  • (B) थार्नडाइक
  • (C) साइमन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सामाजिक बुद्धि के विचार को मनोवैज्ञानिक एडवर्ड थॉर्नडाइक ने सबसे पहले पेश किया था। उन्होंने बुद्धि को तीन भागों में बांटा था। विचारों को समझना (अमूर्त बुद्धि), ठोस चीज़ों को समझना (यांत्रिक बुद्धि), और लोगों को समझना (सामाजिक बुद्धि)।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14767
2015A

40. बुद्धि के संरचना मॉडल किसने विकसित किया ?

  • (A) गार्डनर
  • (B) गिलफोर्ड
  • (C) जेनसन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

जे.पी. गिलफोर्ड ने बुद्धि सिद्धांत की संरचना विकसित की, जिसे एसआई मॉडल के रूप में जाना जाता है। गिलफोर्ड के अनुसार, बुद्धि प्रकृति में स्वतंत्र कई क्षमताओं का एक संयोजन है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14768
2018

41. मनोविज्ञान में सर्वप्रथम बुद्धि परीक्षण की शुरुआत किसने की ?

  • (A) वेश्लर
  • (B) साइमन
  • (C) बिने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

प्रथम बुद्धि परीक्षण फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिने द्वारा विकसित किया गया था, जिन्हें फ्रांसीसी सरकार द्वारा स्कूल में सबसे अधिक कठिनाई का सामना करने वाले छात्रों की पहचान करने के लिए साधिकार किया गया था। परिणामी 1905 बिने-साइमन स्केल आधुनिक आईक्यू परीक्षण का आधार बन गया।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 14769

42. निम्नलिखित में कौन बुद्धि परीक्षण नहीं है ?

  • (A) बिने साइमन टेस्ट
  • (B) ब्लॉक डिजाइन टेस्ट
  • (C) पास एलॉग टेस्ट
  • (D) टी० ए० टी०
Multiple Choice
Verified
ID- 14770

43. बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत कब स्थापित हुआ ?

  • (A) 1923 में
  • (B) 1935 में
  • (C) 1937 में
  • (D) इनमें से कोई नही
lightbulb_circle

बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत: चार्ल्स स्पीयरमैन ने वर्ष 1923 में इस सिद्धांत का प्रस्ताव रखा। उनके सिद्धांत के अनुसार,बुद्धि में दो कारक होते हैं: 'g' और 's' जहां 'g' सामान्यीकृत कारक के लिए और 's' विशिष्ट कारक को संदर्भित करता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14771

44. एक प्रतिभाशाली बालक की बुद्धिलब्धि कितनी होती है ?

  • (A) 110 से 125 बु०ल०
  • (B) 130 से 135 बु०ल०
  • (C) 90 से 110 बु०ल०
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

प्रतिभाशाली बालक जिनकी बुद्धिलब्धि 140 से अधिक होती है, समाज में प्रायः 2 से 4 प्रतिशत ही होते हैं। ये सामान्य बालकों से हर क्षेत्र में योग्य होते हैं व इनकी शैक्षिक उपलब्धि भी अधिक होती है। प्रतिभाशाली बालक समाज में अपने आपको अन्य सामान्य बालकों की अपेक्षा जल्दी सामायोजित कर लेते हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14772
2019A, 2021A

45. इनमें से बुद्धि लब्धि का सही सूत्र कौन-सा है?

  • (A) $\frac{\text{वास्तविक आयु × मानसिक आयु}}{100}$
  • (B) $\frac{वास्तविक आयु × मानसिक आयु}{90}$
  • (C) $\frac{वास्तविक आयु}{मानसिक आयु}×100$
  • (D) $\frac{वास्तविक आयु × मानसिक आयु}{120}$
lightbulb_circle

किसी व्यक्ति की बुद्धि लब्धि मानसिक आयु / वास्तविक आयु × 100 के सूत्र द्वारा दिया जाता है। यह सूत्र 1912 में जर्मन मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्नबर्ग द्वारा दिया गया है। यदि 10 वर्ष की आयु के व्यक्ति की मानसिक आयु 10 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि लब्धि 100 होगी।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 14773
2014A

46. किसने संज्ञानात्मक मूल्यांकन प्रणाली विकसित किया ?

  • (A) ऑलपोर्ट
  • (B) स्टर्नबर्ग
  • (C) जे०पी० दास एवं नागलेयरी
  • (D) गिलफोर्ड
lightbulb_circle

संज्ञानात्मक मूल्यांकन सिद्धांत अमेरिकी मनोवैज्ञानिक एडवर्ड एल. डेसी और रिचर्ड एम. रयान द्वारा बनाया गया था।

Options 

Multiple Choice
Verified
ID- 14774
2013A

47. बुद्धि का एक-कारकीय सिद्धांत किसने दिया है ?

  • (A) गिलफोर्ड
  • (B) बिने
  • (C) स्टर्न
  • (D) थर्स्टन
lightbulb_circle

एक-कारक सिद्धान्त (Uni-factor Theory) का प्रतिपादन फ्रांस के मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिने (Alfred Binet) ने किया तथा अमेरिका के मनोवैज्ञानिक टर्मन तथा जर्मनी के मनोवैज्ञानिक एंबिगास ने इसका समर्थन किया। इस सिद्धान्त के अनुसार बुद्धि वह शक्ति है जो समस्त मानसिक कार्यों को प्रभावित करती है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14775

48. स्पियरमैन के अनुसार बुद्धि कितने कारकों से संरचित हैं ?

  • (A) 4
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 9
lightbulb_circle

स्पीयरमैन ने प्रस्तावित किया कि बुद्धि में दो कारक होते हैं जो "जी" कारक और "एस" कारक हैं। "जी" कारक सामान्य क्षमता से जुड़ा हुआ है, जबकि "एस" कारक विशिष्ट क्षमता से जुड़ा हुआ है।

Options C सही है ।

Multiple Choice
Verified
ID- 14776
2015A, 2020BM, 2021BM

49. बुद्धि-लब्धि के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) बिने
  • (B) थर्स्टन
  • (C) विलियम स्टर्न
  • (D) गाल्टन
lightbulb_circle

बुद्धि लब्धि (IQ) का संप्रत्यय जर्मन मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्न ने साल 1912 में पेश किया था। हालांकि, बुद्धि को मापने का काम अल्फ़्रेड बिने और उनके सहयोगी थियोडोर साइमन ने ही शुरू किया था।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14777
2015A, 2020BM, 2021BM

50. एक औसत व्यक्ति की बुद्धि-लब्धि का प्रसार क्या है ?

  • (A) 121 से 132
  • (B) 109 से 120
  • (C) 90 से 110
  • (D) 74 से 89
lightbulb_circle

आम तौर पर, एक औसत व्यक्ति का बुद्धि-लब्धि (IQ) स्कोर 90 से 109 के बीच होता है। इस रेंज को सामान्य IQ रेंज या औसत बुद्धिमत्ता कहा जाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 14778

51. निम्नलिखित में से कौन संस्कृतिबध बुद्धि परीक्षण है ?

  • (A) बिने-साइमन परीक्षण
  • (B) पास एलांग टेस्ट
  • (C) ब्लॉक डिजाइन टेस्ट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
Verified
ID- 14779

52. थार्नडाइक के अनुसार बुद्धि के कितने प्रकार हैं ?

  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 4
  • (D) 7
lightbulb_circle

मौखिक बुद्धि: किसी व्यक्ति की शब्दावली और पढ़ने की समझ जैसे भाषा कौशल को समझने और लागू करने की क्षमता।

संख्यात्मक बुद्धि: किसी व्यक्ति की गणना करने की क्षमता।

स्थानिक बुद्धि: स्थानिक समस्याओं को हल करने की क्षमता। 

तार्किक बुद्धि: किसी व्यक्ति की समस्याओं को हल करने के लिए तर्क करने और तर्क का प्रयोग करने की क्षमता।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 14780

53. इनमें से बुद्धि परीक्षण की उपयोगिताओं में किसे नहीं सम्मिलित किया जाएगा ?

  • (A) बाल निर्देशन में
  • (B) मानसिक रूप से दुर्बल बच्चों की पहचान में
  • (C) व्यवसायिक चयन में
  • (D) अभिवृत्ति परीक्षण के निर्माण में
Multiple Choice
Verified
ID- 14781

54. सामान्यतः मानसिक दुर्बल बालकों की बुद्धि-लब्धि होती है -

  • (A) 80 से 100 के बीच
  • (B) 70 से नीचे
  • (C) 50 से नीचे
  • (D) 20 से ऊपर
lightbulb_circle

मानसिक दुर्बलता की स्थिति में व्यक्ति की बुद्धि लब्धि 70 से नीचे होती है। यदि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से दुर्बल है तो उसकी बुद्धि लब्धि 70 से नीचे होगी। 70 से 79 तक की बुद्धि लब्धि वाला व्यक्ति सीमांत मंदबुद्धि कहा जाता है और 70 से नीचे बुद्धि वाला व्यक्ति मंदबुद्धि कहा जाता है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14782
2012A, 2014A

55. 'संवेगात्मक बुद्धि' पद का प्रतिपादन किसने किया ?

  • (A) स्पीयरमैन
  • (B) गाल्टन
  • (C) सैलोवे तथा मेयर
  • (D) गिलफोर्ड
lightbulb_circle

संवेगात्मक बुद्धि शब्द का प्रतिपादन साल 1990 में अमेरिकी मनोवैज्ञानिक डॉक्टर पीटर सलोवी और डॉक्टर जॉन मेयर ने किया था। उन्होंने इसे 'सामाजिक बुद्धि का एक रूप' बताया था। हालांकि, इस शब्द को लोकप्रियता डैनियल गोलेमैन ने अपनी किताब 'इमोशनल इंटेलिजेंस' के ज़रिए साल 1995 में दिलाई थी।

Options C सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 14783

56. थस्टर्न के अनुसार बुद्धि में कितने प्राथमिक मानसिक योग्यता है उपस्थित होती हैं ?

  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 5
lightbulb_circle

मनोवैज्ञानिक लुईस लियोन थर्स्टन के मुताबिक, बुद्धि में सात प्राथमिक मानसिक योग्यताएं होती हैं।

मौखिक समझ, शब्द प्रवाह, संख्या सुविधा, स्थानिक दृश्य, साहचर्य स्मृति, अवधारणात्मक गति, तर्क।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14784
2011A

57. व्यक्तियों की बुद्धि-लब्धि 90 से 110 के बीच होती है, उन्हें कहते हैं-

  • (A) जड़
  • (B) प्रतिभाशाली
  • (C) मूढ़
  • (D) सामान्य
lightbulb_circle

एक सामान्य बच्चा 90-109 बुद्धि स्तर का होता है। जब किसी व्यक्ति की मानसिक आयु उसकी वास्तविक आयु के बराबर होती है, तो उसे औसत आईक्यू कहा जाता है। यदि किसी व्यक्ति का बुद्धिलब्धि (IQ) 90-109 की सीमा में है, तो इसका मतलब है कि उसका IQ औसत है।

Options D सही है।

Multiple Choice
ID- 14821

58. मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि (मूल्यांकन विधि) के एक यंत्र (उपकरण) नहीं है।

  • (A) साक्षात्कार
  • (B) मनोवैज्ञानिक
  • (C) केस अध्ययन
  • (D) मनश्चिकित्सा
Multiple Choice
Verified
ID- 14822

59. बुद्धि तथा सर्जनात्मकता के बीच कैसा संबंध है ?

  • (A) धनात्मक
  • (B) नकारात्मक
  • (C) तटस्थ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सृजनात्मकता और बुद्धि के बीच संबंध सकारात्मक है:—

सृजनात्मकता और बुद्धि सकारात्मक रूप से सहसंबंधित हैं क्योंकि उच्च क्षमता सृजनात्मकता का एक घटक है। एक अत्यधिक बुद्धिमान व्यक्ति सृजनात्मक नहीं हो सकता है लेकिन सभी सृजनात्मक व्यक्ति निश्चित रूप से उच्च बुद्धि वाले होते हैं।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14823
2016A

60. थसर्टन के अनुसार बुद्धि में कितने प्राथमिक मानसिक योग्यताएं उपस्थित होती हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8
lightbulb_circle

मनोवैज्ञानिक लुईस एल. थर्स्टन के मुताबिक, बुद्धि में सात प्राथमिक मानसिक योग्यताएं होती हैं :—

  1. मौखिक समझ,
  2. शब्द प्रवाह,
  3. साहचर्य स्मृति,
  4. स्थानिक दृश्य,
  5. अवधारणात्मक तीव्रता,
  6. संख्या सुविधा,
  7. तर्क

Options C सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 14824

61. मानसिक दुर्बल-बालक की उच्चतम बुद्धि लब्धि क्या है ?

  • (A) 80 I.Q.
  • (B) 70 I.Q.
  • (C) 60 I.Q.
  • (D) 50 I.Q.
lightbulb_circle

अगर किसी को सीखने और उम्र के हिसाब से दैनिक गतिविधियों को करने में परेशानी होती है, तो उसका बौद्धिक कार्य औसत से कम हो सकता है या उसका IQ 70 से कम हो सकता है। समग्र मानसिक विकास में इस देरी को मानसिक मंदता कहा जाता है, जिसे बौद्धिक विकलांगता के रूप में भी जाना जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14825
2020 BM

62. साइमन प्रथम बुद्धि परीक्षण को विकसित किया गया वर्ष में

  • (A) 1908
  • (B) 1905
  • (C) 1906
  • (D) 1912
lightbulb_circle

बिने और साइमन के बुद्धि परीक्षण का विकास 1905 में पेरिस में शुरू हुआ । यह परीक्षण फ्रांसीसी प्राथमिक स्कूल के बच्चों में मानसिक असामान्यता की पहचान करने के लिए जारी किया गया था।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14826
2020 BM

63. किसने सर्वप्रथम वैयक्तिक भिन्नता को मापा ?

  • (A) फ्रायड
  • (B) गाल्टन
  • (C) बिने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

वैयक्तिक दृष्टि से वैयक्तिक भेदों का अध्ययन सबसे पहले गाल्टन ने प्रारम्भ किया था तब से इस विषय पर अनेक अनुसन्धान हो चुके हैं, जिनके आधार पर मनोवैज्ञानिकों और शिक्षाशास्त्रियों ने शिक्षा की कई नयी प्रणालियों का विकास किया है।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14827
2021A

64. गार्डनर के अनुसार निम्नांकित में से कौन बुद्धि के प्रकार में नहीं हैं ?

  • (A) भाषाई बुद्धि
  • (B) तार्किक गणितीय बुद्धि
  • (C) स्थानिक बुद्धि
  • (D) अनुभवजन्य बुद्धि
lightbulb_circle

गार्डनर द्वारा वर्णित आठ प्रकार की बुद्धि में शामिल हैं :—

  1. संगीत-लयबद्ध,
  2. दृश्य-स्थानिक,
  3. मौखिक-भाषाई,
  4. तार्किक-गणितीय,
  5. शारीरिक-गतिशील,
  6. पारस्परिक,
  7. अंतःवैयक्तिक और
  8. प्राकृतिक

गार्डनर के अनुसार अनुभवजन्य बुद्धि के प्रकार में नहीं हैं।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14828
2021A

65. पास मॉडल का विस्तारित रूप क्या है ?

  • (A) योजना, अवधान-उत्तेजन, समकालीक, आनुक्रमिक
  • (B) अवधान-उत्तेजन, समकालीक, आनुक्रमिक, योजना
  • (C) समकालीक, आनुक्रमिक, अवधान-उत्तेजन, योजना
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

बुद्धि का PASS (योजना, ध्यान, एक साथ और क्रमिक संज्ञानात्मक प्रसंस्करण) सिद्धांत तीन परिचालन इकाइयों की पहचान करता है जो मानसिक कार्यप्रणाली को समझने के लिए महत्वपूर्ण हैं: ध्यान, एक साथ और क्रमिक प्रसंस्करण, और योजना।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14829
2021A

66. मानसिक आयु के संप्रत्यय से किसने परिचय कराया ?

  • (A) बिने-साइमन
  • (B) टकमैन
  • (C) टरमैन
  • (D) कैटेल
lightbulb_circle

मानसिक आयु की अवधारणा का परिचय सबसे पहले फ़्रांसीसी मनोवैज्ञानिक अल्फ़्रेड बिने ने दिया था। उन्होंने 1905 में अपने सहयोगी थियोडोर साइमन के साथ मिलकर बिने-साइमन बुद्धि परीक्षण पेश किया था।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14830
2021 BM

67. किसने क्लासिकी अनुबंधन सिद्धांत बनाया ?

  • (A) स्कीनर
  • (B) थौर्नडाईक
  • (C) पैवलव
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

रूसी मनोवैज्ञानिक इवान पावलोव ने क्लासिकल अनुबंधन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था। इस सिद्धांत के मुताबिक, जानवर किसी अनुक्रिया को सीखते हैं और यह सीखना सहचर द्वारा सीखने के सिद्धांत पर आधारित होता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14831
2021 BM

68. जिन व्यक्तियों की बुद्धि-लब्धि 130 ज्यादा होता है, उसे क्या कहा जाता है-

  • (A) सामान्य
  • (B) श्रेष्ठ
  • (C) अति श्रेष्ठ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

सुपर इंटेलिजेंट या प्रतिभाशाली लोगों को औसतन 120 से 140 अंक मिलते हैं, और केवल 2% आबादी ही 130 से अधिक अंक प्राप्त करती है, जिसे प्रतिभाशाली माना जाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14832
2021 BM

69. किसने बुद्धि को एक सार्वभौम क्षमता कहा-

  • (A) विने
  • (B) साइमन
  • (C) वेक्शलर
  • (D) गार्डनर
lightbulb_circle

विने जिसका पूरा नाम अल्फ्रेड बिने था, उसने बुद्धि को एक सार्वभौम क्षमता कहा था। अल्फ्रेड बिने एक फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक था। उसे प्रयोगात्मक आइक्यू टेस्ट की खोज करने का श्रेय जाता है। इस टेस्ट को देने साइमन टेस्ट के नाम से जाना जाता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
ID- 14833
2017 A

70. सर्जनात्मकता की अवस्थाओं के प्रसंग में कौन-सा बेमेल पद है ?

  • (A) अभिप्रेरणा
  • (B) आयोजन
  • (C) उद्भवन
  • (D) प्रबोधन
Multiple Choice
Verified
ID- 14834
2017 A

71. जिस बच्चे की बुद्धि-लब्धि 33-49 होती है, उसे किस श्रेणी में रखा जा सकता हैं ?

  • (A) सौम्य मानसिक दुर्बलता
  • (B) साधारण मानसिक दुर्बलता
  • (C) गंभीर मानसिक दुर्बलता
  • (D) अति गंभीर मानसिक दुर्बलता
lightbulb_circle

बुद्धिलब्धि (IQ) के आधार पर, जिस बच्चे की बुद्धि लब्धि 33-49 है, उसे मंदबुद्धि बालकों की श्रेणी में रखा जा सकता है।

बुद्धिलब्धि के आधार पर बच्चों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाता है:—

  • मंद या सीमावर्ती
  • जिन बच्चों की बुद्धिलब्धि 70-80 के बीच होती है, उन्हें मंद या सीमावर्ती बालक माना जाता है।
  • मंदबुद्धि या मूर्ख
  • जिन बच्चों की बुद्धिलब्धि 50-70 के बीच होती है, उन्हें मंदबुद्धि या मूर्ख बालक माना जाता है।
  • जड़
  • जिन बच्चों की बुद्धिलब्धि 25-50 के बीच होती है, उन्हें जड़ बालक माना जाता है।
  • मूर्ख
  • जिन बच्चों की बुद्धिलब्धि 0-25 के बीच होती है, उन्हें मूर्ख बालक माना जाता है।

आम तौर पर, 90 से 109 के बीच का IQ स्कोर सामान्य IQ रेंज या औसत बुद्धिमत्ता को दर्शाता है।

 

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14835
2017 A

72. स्टैनफोर्ड-बिनेट स्केल का प्रथम संशोधन वर्ष है:

  • (A) 1916
  • (B) 1960
  • (C) 1922
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

स्टैनफ़ोर्ड-बिनेट इंटेलिजेंस स्केल को पहली बार 1916 में संशोधित किया गया था। यह परीक्षण अमेरिकी मनोवैज्ञानिक लुईस टर्मन ने स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में बनाया था। यह मूल रूप से फ़्रांसीसी मनोवैज्ञानिक अल्फ़्रेड बिने और उनके सहयोगी थियोडोर साइमन द्वारा बनाया गया था।

Options A सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 14836
2017 A

73. रैवेन का प्रगतिशील मात्रिक परीक्षण है, एक :

  • (A) वाचिक परीक्षण
  • (B) समूह परीक्षण
  • (C) व्यक्तिगत परीक्षण
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

रेवेन्स प्रोग्रेसिव मैट्रिसेस (RPM) टेस्ट एक उच्च-स्तरीय, गैर-मौखिक मूल्यांकन उपकरण है। मुख्य रूप से पियर्सन द्वारा प्रशासित, इस अमूर्त तर्क परीक्षण को द्रव बुद्धि का एक विश्वसनीय अनुमान माना जाता है (आप इसे रेवेन्स आईक्यू टेस्ट के रूप में भी संदर्भित कर सकते हैं)।

Options D सही है 

Multiple Choice
Verified
ID- 14837
2016 A

74. आदर्श व्यवहार के संबंध में स्थाई विश्वास को कहा जाता है -

  • (A) व्यक्तित्व
  • (B) मूल्य
  • (C) अभिरुचि
  • (D) अभिक्षमता
lightbulb_circle

आदर्शवाद वास्तविकता के बारे में हमारे दृष्टिकोण को बनाने में विचारों और आदर्शों के महत्व पर जोर देता है, जबकि व्यावहारिकता विचारों और कार्यों के व्यावहारिक निहितार्थों पर जोर देती है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14838
2016 A

75. व्यक्ति के जीवन में सफलता का कितना प्रतिशत संवेगात्मक बुद्धि से निर्धारित होता है ?

  • (A) लगभग 60%
  • (B) लगभग 70%
  • (C) लगभग 80%
  • (D) लगभग 100%
lightbulb_circle

बुद्धिलब्धि जन्मजात एवं आनुवांशिक होती है, जिसका सफलता में सिर्फ 20 प्रतिशत योगदान होता है। जबकि सफलता में 80 प्रतिशत योगदान संवेगात्मक बुद्धि का होता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14839
2015 A

76. वैयक्तिक भिन्नता का तात्पर्य होता है-

  • (A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर
  • (B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता
  • (C) A और B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं है
lightbulb_circle

व्यक्तिगत भिन्नता वह अंतर है, जो मनोवैज्ञानिक विशेषताओं के आधार पर एक व्यक्ति को दूसरे से अलग करता है। आनुवंशिकता और पर्यावरण ऐसे तत्व हैं जो किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14840
2015 A

77. निम्नलिखित में किसे मनोविज्ञान के मूल्यांकन विधि के यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है ?

  • (A) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • (B) केस अध्ययन
  • (C) मनश्चिकित्सा
  • (D) साक्षात्कार
lightbulb_circle

मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किसी व्यक्ति के व्यवहार का व्यवस्थित मूल्यांकन है, जिसमें चरों का चयन और मापन, डेटा विश्लेषण और निष्कर्ष निकालना शामिल है। यह सामाजिक, संज्ञानात्मक और व्यवहारिक घटनाओं के बीच संबंधों को समझने और समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14841
2014 A

78. 'इन द माइल्ड ऑफ मैन' के लेखक कौन है ?

  • (A) टुकमैन
  • (B) डियुश
  • (C) मर्फी
  • (D) शेरिफ
lightbulb_circle

इन द माइंड ऑफ़ मैन किताब के लेखक विश्वनाथन आनंद और सुसान निनान हैं। विश्वनाथन आनंद एक प्रसिद्ध भारतीय शतरंज खिलाड़ी हैं।

Options A सही है।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 14842
2014 A

79. निम्नांकित में किसे मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि के एक यंत्र के रूप में नहीं समझा जाता है ?

  • (A) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
  • (B) केस अध्ययन
  • (C) मनश्चिकित्सा
  • (D) साक्षात्कार
lightbulb_circle

मनोविज्ञान में मूल्यांकन विधि (मनश्चिकित्सा) के एक यंत्र के रूप में किसी को नहीं समझा जाता।

मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, किसी व्यक्ति के व्यवहार का व्यवस्थित मूल्यांकन है।

इसमें चरों का चयन और मापन, डेटा विश्लेषण, और निष्कर्ष निकालना शामिल है।

मनोवैज्ञानिक समस्याओं का अध्ययन करने के लिए प्रेक्षण, प्रयोग, सहसंबंधात्मक अनुसंधान, सर्वेक्षण, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, और व्यक्ति अध्ययन जैसी विधियों का इस्तेमाल किया जाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
ID- 14843
2021

80. सर्जनात्मकता में किसे शामिल नहीं किया जा सकता ?

  • (A) अभिसारी चिंतन
  • (B) अपसारी चिंतन
  • (C) स्वली चिंतन
  • (D) आलोचनात्मक चिंतन
Multiple Choice
Verified
ID- 14844
2013 A

81. व्यक्तित्व भिन्नता का अर्थ होता है ?

  • (A) व्यक्तियों की विशेषताओं में अंतर
  • (B) व्यक्तियों के व्यवहार पैटर्न में विभिन्नता से
  • (C) ए और बी दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

यहां तक कि कोई जुड़वा भाई बहनों में भी पूर्णतया समानता नहीं होती है।

उनमें रंग, रूप, शारीरिक गठन, विशिष्ट योग्यताओं, बुद्धि, अभिरुचि, स्वभाव आदि के संदर्भ में एक दूसरे से कुछ ना कुछ भिन्नता अवश्य मिलेगी।

इसी तरह उनमें पायी जाने वाली इस भिन्नता को ही व्यक्तित्व भिन्नता कहा जाता है।

Options C सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14845
2012 A

82. निम्नांकित बुद्धि परीक्षण में से कौन सा शाब्दिक परीक्षण है !

  • (A) पास एलौंग परीक्षण
  • (B) स्टेनफोर्ड बिने परीक्षण
  • (C) घन निर्माण परीक्षण
  • (D) ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
lightbulb_circle

स्टैनफ़ोर्ड-बिने परीक्षण एक शाब्दिक बुद्धि परीक्षण है। यह परीक्षण, मूल रूप से फ़्रेंच में विकसित बिने-साइमन परीक्षण का अमेरिकी रूपांतर है।

इसे लुईस टर्मन, स्टैनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक ने साल 1916 में पेश किया था।

रेमंड कैटल ने इसे संस्कृति-मुक्त परीक्षण के रूप में विकसित किया था।

Options B सही है। 

Multiple Choice
Verified
ID- 14846
2021

83. जीवन में सफलता सांवेगिक बुद्धि द्वारा कितना निर्धारित होता है ?

  • (A) 80%
  • (B) 70%
  • (C) 20%
  • (D) 60%
lightbulb_circle

बुद्धिलब्धि जन्मजात एवं आनुवांशिक होती है, जिसका सफलता में सिर्फ 20 प्रतिशत योगदान होता है। जबकि सफलता में 80 प्रतिशत योगदान संवेगात्मक बुद्धि का होता है।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14847
2021

84. एकांडी जुड़वा बच्चों में बुद्धि की समानता कितनी पाई जाती है ?

  • (A) 95% से 100%
  • (B) 50% से 60%
  • (C) 70% से 80%
  • (D) 80% से 90%
lightbulb_circle

एक अध्ययन के मुताबिक, 244 अलग-अलग जुड़वां बच्चों के IQ का औसत 96.82 था और इनके बीच का औसत अंतर 6.60 था।

Options A सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14848
2021

85. शाब्दिक बुद्धि परीक्षण का प्रयोग-

  • (A) एक व्यक्ति पर
  • (B) दो व्यक्ति पर
  • (C) दो से अधिक व्यक्ति पर
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

यह एक समूह मौखिक बुद्धि परीक्षण है जो मौखिक क्षमता, संख्यात्मक क्षमता, जानकारी का ज्ञान आदि को मापने के लिए बनाया गया है। यह मूल रूप से कम बुद्धिमत्ता के साथ सेना की भर्ती की पहचान करने और विशेष कार्य के लिए उम्मीदवारों की मान्यता के लिए डिज़ाइन किया गया था।

Options D सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14849
2012

86. किसने बुद्धि लब्धि के संप्रत्यय को विकसित किया ?

  • (A) बिने
  • (B) टरमन
  • (C) स्टर्न
  • (D) साइमन
lightbulb_circle

बुद्धि लब्धि (I.Q) ज्ञात करने का सूत्र 1912 में टर्मन ने स्टर्न विश्विद्यालय में प्रतिपादित किया था।

बुद्धि लब्धि (IQ) की अवधारणा को जर्मन मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्न ने विकसित किया था। उन्होंने साल 1912 में ही बुद्धि लब्धि शब्द का इस्तेमाल किया था। बुद्धि लब्धि को मानसिक आयु को कालानुक्रमिक आयु से भाग देकर और फिर 100 से गुणा करके निकाला जाता है। यानी, IQ = MA/CA × 100।

Options B सही है।

Multiple Choice
Verified
ID- 14850
2012

87. मानसिक उम्र की संप्रत्यय को किसने विकसित किया ?

  • (A) बिने
  • (B) स्टर्न
  • (C) टरमन
  • (D) सिने तथा साइमन
lightbulb_circle

मानसिक आयु को सर्वप्रथम फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक अल्फ्रेड बिने ने परिभाषित किया था, जिन्होंने 1905 में बुद्धि परीक्षण प्रस्तुत किया था।

Options A सही है।