Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

नियोजित विकास की राजनीति (Politics of Planned Development)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-3: नियोजित विकास की राजनीति (Politics of Planned Development)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 7990
2012,2019

1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?

  • (A) 1951 से 1956
  • (B) 1956 से 1961
  • (C) 1961 से 1966
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7991
2019

2. भारत में वित्तीय वर्ष होता है-

  • (A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
  • (B) 1 जुलाई से 30 जून तक
  • (C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • (D) 1 सितंबर से 31 सितंबर तक
Multiple Choice
ID- 7992

3. अमूल का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) तेल उत्पादन से
  • (B) दूध उत्पादन से
  • (C) मछली उत्पादन से
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7993

4. किस दशक से भारतीय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को सीमित कर दिया गया है ?

  • (A) 1960 वाली दशक
  • (B) 1970 वाली दशक
  • (C) 1980 वाली दशक
  • (D) 1990 वाली दशक
Multiple Choice
ID- 7994
2018

5. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?

  • (A) नीति आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) संघ लोक सेवा आयोग
  • (D) चुनाव आयोग
Multiple Choice
ID- 7995
2019

6. भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1956
  • (B) 1955
  • (C) 1951
  • (D) 1950
Multiple Choice
ID- 7996

7. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?

  • (A) 1950 से 1955
  • (B) 1951 से 1956
  • (C) 1952 से 1957
  • (D) 1953 से 1958
Multiple Choice
ID- 7997

8. प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपए व्यय की व्यवस्था की गई थी ?

  • (A) 3870 करोड़ रुपये
  • (B) 4890 करोड़ रूपये
  • (C) 3000 करोड़ रूपये
  • (D) 60080 करोड़ रुपये
Multiple Choice
ID- 7998

9. किस पंचवर्षीय योजना को 'औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना' के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Multiple Choice
ID- 7999

10. किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाई आधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
Multiple Choice
ID- 8058

11. 'भारत में नियोजन' व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित हैं ?

  • (A) स० रा० अमेरिका
  • (B) सोवियत संघ
  • (C) फ्रांस
  • (D) ब्रिटेन
Multiple Choice
ID- 8059

12. निम्नलिखित में से किससे सिफारिश पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया ?

  • (A) आर्थिक कार्यक्रम समिति
  • (B) राष्ट्रीय आयोजना समिति
  • (C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद
  • (D) राष्ट्रीय योजना परिषद
Multiple Choice
ID- 8060
2013

13. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की ?

  • (A) मनमोहन सिंह
  • (B) नरसिम्हा राव
  • (C) राजीव गांधी
  • (D) वी० पी० सिंह
Multiple Choice
ID- 8061
2014,2020

14. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उप राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्य न्यायाधीश
Multiple Choice
ID- 8062
2015,2019

15. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1950
  • (B) 1952
  • (C) 1955
  • (D) 1956
Multiple Choice
ID- 8063

16. राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं ?

  • (A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
  • (B) योजना आयोग के सदस्य
  • (C) मंत्रिमंडल के मंत्री
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8064

17. 1938 में राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी ?

  • (A) सुभाषचंद्र बोस
  • (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (C) सर ए० दलाल
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8065

18. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किस अनाज में हुआ ?

  • (A) मक्का
  • (B) चावल
  • (C) दलहन
  • (D) गेहूं
Multiple Choice
ID- 8066
2012,2014,2019

19. 'जय जवान जय किसान' का नारा किसने दिया ?

  • (A) सुभाष चंद्र बोस ने
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री ने
  • (C) जवाहर लाल नेहरू ने
  • (D) अटल बिहारी बाजपेयी ने
Multiple Choice
ID- 8067

20. पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) तिलहन उत्पादन से
  • (B) दलहन उत्पादन से
  • (C) चावल उत्पादन से
  • (D) दूध उत्पादन से
Multiple Choice
ID- 8068

21. श्वेत क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) फूलों के उत्पादन से
  • (B) सहद के उत्पादन से
  • (C) दूध उत्पादन से
  • (D) तिलहन उत्पादन से
Multiple Choice
ID- 8069

22. श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) केरल
Multiple Choice
ID- 8070

23. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?

  • (A) वर्गीज कुरियन
  • (B) एम० स्वामीनाथन
  • (C) नॉर्मन बोरलाग
  • (D) पी० सी० महालनोविस
Multiple Choice
ID- 8071

24. 'अमूल' नामक सहकारी आंदोलन किस शहर से शुरुआत की गई ?

  • (A) पटना से
  • (B) बरौनी से
  • (C) आणंद से
  • (D) जयपुर से
Multiple Choice
ID- 8072

25. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है ?

  • (A) अनाज उत्पादन से
  • (B) दूध उत्पादन से
  • (C) फूल उत्पादन से
  • (D) तिलहन उत्पादन से
Multiple Choice
ID- 8073

26. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

  • (A) 1967 में
  • (B) 1968 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1970 में
Multiple Choice
ID- 8074

27. नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए ?

  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 8
  • (D) 10
Multiple Choice
ID- 8075
2016,2021

28. 'सामाजिक न्याय के साथ विकास' किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?

  • (A) तीसरी
  • (B) चौथी
  • (C) पांचवी
  • (D) छठी
Multiple Choice
ID- 8076

29. हरित क्रांति का दुष्प्रभाव हुआ-

  • (A) कृषि का मशीनीकरण
  • (B) कीटनाशकों का प्रयोग
  • (C) वाणिज्यिक की फसलों का अधिक उत्पादन
  • (D) सामाजिक तनाव की बढ़ोतरी
Multiple Choice
ID- 8077
2014,2019,2020,2021

30. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1989
  • (B) 1991
  • (C) 1992
  • (D) 1993
Multiple Choice
ID- 8078

31. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने किया ?

  • (A) पी० सी० महालनोबिस
  • (B) एम० एस० स्वामीनाथन
  • (C) सी० आर० राव
  • (D) एम० एन० बोस
Multiple Choice
ID- 8079

32. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1925 ईस्वी में
  • (B) 1931 ईस्वी में
  • (C) 1935 ईस्वी में
  • (D) 1950 ईस्वी में
Multiple Choice
ID- 8080

33. चितरंजन रेलवे इंजन कारखाना, दुर्गापुर, भिलाई एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना काल में स्थापित किए गए ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Multiple Choice
ID- 8081

34. पतरातु थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किस पंचवर्षीय योजनाकाल में किया गया ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) पंचम पंचवर्षीय योजना
Multiple Choice
ID- 8082

35. केंद्रीकृत नियोजन के अंतर्गत देश की नियोजन की प्रक्रिया किस प्राधिकरण के अधीन होता है ?

  • (A) राज्य स्तरीय प्राधिकरण
  • (B) जिला स्तरीय प्राधिकरण
  • (C) केंद्रीय प्राधिकरण
  • (D) उपयुक्त में से किसी के अधीन नहीं
Multiple Choice
ID- 8083

36. विकास का समाजवादी मॉडल में उत्पादन एवं वितरण किसके नियंत्रण में होता है ?

  • (A) निजी क्षेत्र में
  • (B) राज्य के
  • (C) समाज के
  • (D) उपयुक्त सभी के
Multiple Choice
ID- 8084
2010

37. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है ?

  • (A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
  • (B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
  • (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
  • (D) उपयुक्त सभी के तहत के अर्थव्यवस्था
Multiple Choice
ID- 8085

38. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की निर्भरता कृषि पर है ?

  • (A) 70 प्रतिशत
  • (B) 50 प्रतिशत
  • (C) 80 प्रतिशत
  • (D) 90 प्रतिशत
Multiple Choice
ID- 8086

39. जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

  • (A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ
  • (B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हुआ
  • (C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ
  • (D) उपयुक्त सभी सही
Multiple Choice
ID- 8087

40. भूमि हदबंदी व्यवस्था के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

  • (A) व्यक्ति को जमीन रखने की अधिकतम सीमा तय की गई
  • (B) लगान का निर्धारण किया गया
  • (C) जमींदारों की जमीन को सुरक्षा प्रदान की गई
  • (D) उपयुक्त सभी सही
Multiple Choice
ID- 8088

41. बिहार में किस दशक में खदान संकट जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी ?

  • (A) 1960 की दशक
  • (B) 1980 के दशक
  • (C) 1950 के दशक
  • (D) 1990 के दशक
Multiple Choice
ID- 8089
2010,2011,2012

42. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?

  • (A) एम० स्वामीनाथन
  • (B) पी० सी० महालनोविस
  • (C) नॉर्मन बोरलाग
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8090

43. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 1960-61 में 'गहन कृषि जिला कार्यक्रम' कितने जिलों में लागू किया गया ?

  • (A) सात जिलों में
  • (B) आठ जिलों में
  • (C) बिहार के सभी जिलों में
  • (D) 10 जिलों में
Multiple Choice
ID- 8104

44. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1955 से 56
  • (B) 1960 से 61
  • (C) 1975 से 76
  • (D) 1967 से 68
Multiple Choice
ID- 8105

45. नियोजित विकास का लक्ष्य के केंद्र में निम्नलिखित में से कौन होता है ?

  • (A) संपूर्ण समाज
  • (B) बहुसंख्यक
  • (C) अल्पसंख्यक
  • (D) उद्योगपति
Multiple Choice
ID- 8106

46. निम्नलिखित में से किसे नियोजित विकास का उद्देश्य के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) देश की सुरक्षा को बढ़ावा देना
  • (B) बेहतर मानवीय जीवन व्यतीत के लिए सुविधाएं बहाल करना
  • (C) केवल उद्योगों के विकास पर बल देना
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8107

47. नियोजित विकास का अर्थ है-

  • (A) उपलब्ध संसाधनों को बेहतर मानव जीवन के लिए उपयोग करना
  • (B) मजदूरों, किसानों के लिए संसाधन जुटाना
  • (C) उद्योग को बढ़ावा देना
  • (D) प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का स्वामित्व स्थापित करें
Multiple Choice
ID- 8108

48. लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफलता की शर्तों में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

  • (A) जनता की भागीदारी
  • (B) बहुसंख्यक को विशेष महत्व
  • (C) धर्म के आधार पर शासन
  • (D) अल्पसंख्यकों का शोषण
Multiple Choice
ID- 8109

49. 'पास्को प्लांट' भारत के किस राज्य में स्थापित किए गए हैं ?

  • (A) बिहार
  • (B) झारखंड
  • (C) उड़ीसा
  • (D) पश्चिम बंगाल
Multiple Choice
ID- 8110

50. विकास की अवधारणा के संबंध में सही कथन का चयन करें-

  • (A) आर्थिक समृद्धि आती हैं
  • (B) सामाजिक संरचना एवं नागरिकों की दशा में परिवर्तन आता है
  • (C) असमानता मे कमी आती है
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8111

51. यूरोपियन देशों एवं अमेरिका में विकास का कौन -सा मॉडल को अपनाया गया है ?

  • (A) उदारवादी-पूंजीवादी मॉडल
  • (B) समाजवादी मॉडल
  • (C) उपयुक्त दोनों मॉडल
  • (D) मिश्रित विकासवादी मॉडेल
Multiple Choice
ID- 8112
2010

52. योजना आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन बातें सही है ?

  • (A) यह एक संवैधानिक इकाई है
  • (B) यह एक गैर संवैधानिक इकाई है
  • (C) इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुआ
  • (D) उपयुक्त सभी गलत है
Multiple Choice
ID- 8113
2011,2013,2014,2016

53. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 15 मार्च, 1949 को
  • (B) 15 अगस्त, 1947 को
  • (C) 2 अक्टूबर, 1950 को
  • (D) 15 मार्च, 1950 को
Multiple Choice
ID- 8114

54. नीति आयोग मुख्यतः किस प्रकार की संस्था है ?

  • (A) यह एक सलाहकारी संस्था है
  • (B) एक तानाशाही संस्था है
  • (C) यह एक प्रशासकीय बाध्यकारी संस्था है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8115
2015,2021

55. योजना आयोग कब भंग किया गया ?

  • (A) 2015
  • (B) 2010
  • (C) 2014
  • (D) 2009
Multiple Choice
ID- 8116
2017

56. योजना आयोग के स्थान पर किस संस्था का निर्माण किया गया ?

  • (A) राष्ट्रीय विकास परिषद
  • (B) राष्ट्रीय आयोजन परिषद
  • (C) नीति आयोग
  • (D) ज्ञान आयोग
Multiple Choice
ID- 8117
2020

57. नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1 जनवरी, 2015
  • (B) 26 जनवरी, 2015
  • (C) 15 अगस्त, 2015
  • (D) 2 अक्टूबर, 2015
Multiple Choice
ID- 8118

58. नीति आयोग का मुख्यालय कहां है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) नागपुर
  • (D) बेंगलुरु
Multiple Choice
ID- 8119
2011,2013,2015

59. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते थे ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) वित्तमंत्री
  • (D) वाणिज्य मंत्री
Multiple Choice
ID- 8120

60. योजना आयोग का प्रमुख कार्य क्या थे ?

  • (A) पंचवर्षीय योजना बनाना
  • (B) कार का निर्धारण करना
  • (C) राज्यों के बीच राज्सव का वितरण करना
  • (D) पूंजी निवेश के लिए उद्योगपतियों के बीच बैठक करना
Multiple Choice
ID- 8121

61. नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन होते हैं ?

  • (A) वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री
  • (B) राज्यों के मुख्यमंत्री
  • (C) रिजर्व बैंक के गवर्नर
  • (D) प्रधानमंत्री
Multiple Choice
ID- 8122

62. भारत में नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत किस समिति की सिफारिश से हुई है ?

  • (A) योजना समिति
  • (B) नियोजन सलाहकार समिति
  • (C) आर्थिक कार्यक्रम समिति
  • (D) राष्ट्रीय विकास समिति
Multiple Choice
ID- 8123

63. किस देश की भांति भारत में भी पंचवर्षीय योजना लागू किया गया ?

  • (A) चीन
  • (B) फ्रांस
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) सोवियत संघ
Multiple Choice
ID- 8124

64. विकास के पूंजीवादी मॉडल में पूंजी एवं विकास पर नियंत्रण किसका होता है ?

  • (A) निजी क्षेत्र का
  • (B) राज्य का
  • (C) समाज का
  • (D) उपयुक्त सभी का
Multiple Choice
ID- 8125

65. भारत में भूमि सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी ?

  • (A) भूमि संरक्षण के लिए
  • (B) कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए
  • (C) किसानों को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए
  • (D) सरकार की भूमि पहचान के लिए
Multiple Choice
ID- 8126
2020

66. लोक लेखा समिति में होते हैं ?

  • (A) केवल लोकसभा के सदस्य
  • (B) केवल राज्यसभा के सदस्य
  • (C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
  • (D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से
Multiple Choice
ID- 8127
2021

67. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को 'राज्यों का संघ' घोषित किया गया है ?

  • (A) प्रथम अनुच्छेद
  • (B) दसवां अनुच्छेद
  • (C) ग्यारहवां अनुच्छेद
  • (D) पचासवां अनुच्छेद
Multiple Choice
ID- 8128
2021

68. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है ?

  • (A) उदारवाद
  • (B) साम्यवाद
  • (C) लोकतांत्रिक समाजवाद
  • (D) गांधीवाद
Multiple Choice
ID- 8129
2018

69. भारत में वित्त आयोग का कार्यालय कितना है ?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 6 वर्ष
  • (D) कोई सीमा नहीं
Multiple Choice
ID- 8130
2017

70. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1950
  • (B) 1952
  • (C) 1955
  • (D) 1956
Multiple Choice
ID- 8131
2017

71. भारतीय अर्थव्यवस्था है-

  • (A) पूंजीवाद
  • (B) साम्यवाद
  • (C) मिश्रित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8132
2015

72. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?

  • (A) 2010
  • (B) 2012
  • (C) 2011
  • (D) 2009
Multiple Choice
ID- 8133
2015

73. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) योजना आयोग
  • (C) उप-राष्ट्रपति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8134
2013

74. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8135
2012

75. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) 1953
Multiple Choice
ID- 8136
2012

76. भारत के प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8137
2012

77. भारत में नई औद्योगिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1980
  • (B) 1991
  • (C) 1992
  • (D) 1993
Multiple Choice
ID- 8138
2012

78. रोनाल्ड रिगन किस देश के राष्ट्रपति थे ?

  • (A) यू० एस० ए०
  • (B) रूस
  • (C) फ्रांस
  • (D) जर्मनी