Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

नियोजित विकास की राजनीति (Politics of Planned Development)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-3: नियोजित विकास की राजनीति (Politics of Planned Development)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 7990
2012,2019

1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?

  • (A) 1951 से 1956
  • (B) 1956 से 1961
  • (C) 1961 से 1966
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

द्वितीय पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य 1956-57 से 1960-61 की पांच वर्षीय अवधि में वास्तविक राष्ट्रीय आय में 25 प्रतिशत की वृद्धि; रोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार; तीव्र औद्योगिकीकरण; और आर्थिक असमानताओं में कमी लाना हैं।

Options B सही हैं।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 7991
2019

2. भारत में वित्तीय वर्ष होता है-

  • (A) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक
  • (B) 1 जुलाई से 30 जून तक
  • (C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
  • (D) 1 सितंबर से 31 सितंबर तक
lightbulb_circle

वित्तीय वर्ष की अवधि देशों के बीच अलग-अलग होती है। भारत में, वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है और 31 मार्च को समाप्त होता है। यह उस अवधि का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें आय अर्जित की जाती है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7992

3. अमूल का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) तेल उत्पादन से
  • (B) दूध उत्पादन से
  • (C) मछली उत्पादन से
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

अमूल भारत का एक दुग्ध सहकारी आन्दोलन है जिसका मूल आणंद (गुजरात) में है। यह एक ब्रान्ड नाम है जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबन्धन में चलता है। गुजरात के लगभग 26 लाख दुग्ध उत्पाद दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के अंशधारी (मालिक) हैं।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7993

4. किस दशक से भारतीय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को सीमित कर दिया गया है ?

  • (A) 1960 वाली दशक
  • (B) 1970 वाली दशक
  • (C) 1980 वाली दशक
  • (D) 1990 वाली दशक
lightbulb_circle

भारतीय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को सीमित करने की शुरुआत 1990 के दशक में हुई थी। 1991 में आर्थिक सुधारों की शुरुआत के बाद, राज्य की भूमिका को आर्थिक लेन-देन का सूत्रधार और वस्तुओं और सेवाओं का प्राथमिक प्रदाता होने से कम कर दिया गया। अब राज्य की भूमिका को तटस्थ नियामक के रूप में परिभाषित किया गया है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7994
2018

5. निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?

  • (A) नीति आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) संघ लोक सेवा आयोग
  • (D) चुनाव आयोग
lightbulb_circle

नीति आयोग, भारत में एक संवैधानिक संस्था नहीं है। यह एक कार्यकारी संस्था है। नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी, 2015 को हुई थी। यह भारत सरकार के शीर्ष सार्वजनिक नीति प्रबुद्ध मंडल के रूप में काम करता है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7995
2019

6. भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1956
  • (B) 1955
  • (C) 1951
  • (D) 1950
lightbulb_circle

इस आर्थिक योजना का उद्देश्य भारत के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और व्यापार तथा कृषि आय में समृद्धि लाना था। पहली पंचवर्षीय योजना अप्रैल 1951 में लागू की गई थी और मार्च 1956 तक चली थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की प्रति व्यक्ति और व्यक्तिगत आय दर को अधिकतम करना था।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7996

7. भारत की पहली पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कहा तक रहा था।

  • (A) 1950 से 1955
  • (B) 1951 से 1956
  • (C) 1952 से 1957
  • (D) 1953 से 1958
lightbulb_circle

पहली योजना (1951-1956)

के. एन. राज के नेतृत्व में इसका प्रारूप तैयार किया गया था। इस पंचवर्षीय योजना के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू थे और गुलजारीलाल नंदा उपाध्यक्ष थे।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7997

8. प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपए व्यय की व्यवस्था की गई थी ?

  • (A) 3870 करोड़ रुपये
  • (B) 4890 करोड़ रूपये
  • (C) 3000 करोड़ रूपये
  • (D) 60080 करोड़ रुपये
lightbulb_circle

भारत की पहली पंचवर्षीय योजना में रक्षा पर व्यय के लिए साल 1952-53 में 1.86 अरब रुपये और साल 1955-56 में 1.90 अरब रुपये का प्रावधान था। साल 1957-58 में रक्षा पर व्यय का अनुमान 2.91 अरब रुपये और साल 1958-59 में 3.05 अरब रुपये था।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7998

9. किस पंचवर्षीय योजना को 'औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना' के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) पंचम पंचवर्षीय योजना
lightbulb_circle

प्रथम पंचवर्षीय योजना:-

इसे 1951 में शुरू किया गया था, जो कृषि, सिंचाई, बिजली और परिवहन पर केंद्रित था।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 7999

10. किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाई आधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
lightbulb_circle

प्रथम पंचवर्षीय योजना की सफलता

कृषि और सिंचाई के प्राथमिक क्षेत्रों में ही सुधार नहीं हुआ, बल्कि मूल्य स्थिरता, कम मुद्रास्फीति, पूंजीगत आय में वृद्धि, बेहतर रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भरता भी देखी गई।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8058

11. 'भारत में नियोजन' व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित हैं ?

  • (A) स० रा० अमेरिका
  • (B) सोवियत संघ
  • (C) फ्रांस
  • (D) ब्रिटेन
lightbulb_circle

योजन का यह मॉडल सोवियत रूस से प्रभावित था जिसने पंच-वर्षीय योजना पद्धति को अपनाया था। हालाँकि भारत में आर्थिक आयोजन को संवैधानिक समर्थन प्राप्त है ।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8059

12. निम्नलिखित में से किससे सिफारिश पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया ?

  • (A) आर्थिक कार्यक्रम समिति
  • (B) राष्ट्रीय आयोजना समिति
  • (C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद
  • (D) राष्ट्रीय योजना परिषद
lightbulb_circle

योजना आयोग एक संस्था थी जिसने भारत में पंचवर्षीय योजनाएँ तैयार कीं। 1950 में योजना आयोग की स्थापना की गई थी। के.सी. नियोगी की अध्यक्षता में एक सलाहकार योजना बोर्ड की सिफारिश के आधार पर योजना आयोग की स्थापना की गई थी।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8060
2013

13. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की ?

  • (A) मनमोहन सिंह
  • (B) नरसिम्हा राव
  • (C) राजीव गांधी
  • (D) वी० पी० सिंह
lightbulb_circle

भारत ने अपनी नई आर्थिक नीति 1991 (New Economic Policy 1991 in Hindi) में पी. वी. नरसिम्हा राव के नेतृत्व में शुरू की। पहली बार पूरी अर्थव्यवस्था को इस तरीके से खोल दिया गया है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8061
2014,2020

14. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) उप राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्य न्यायाधीश
lightbulb_circle

राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री होते हैं। भारत के पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय विकास परिषद के पहले अध्यक्ष जवाहरलाल लाल नेहरू थे। वर्तमान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी हैं।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8062
2015,2019

15. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1950
  • (B) 1952
  • (C) 1955
  • (D) 1956
lightbulb_circle

राष्ट्रीय विकास परिषद् भारत में विकास के मामलों पर निर्णय लेने तथा उनपर विचार-विमर्श के लिए बनाया गया एक कार्यकारी निकाय है, जिसकी अध्यक्षता प्रधान मंत्री करते हैं। इसकी स्थापना 6 अगस्त सन् 1952 को हुई थी।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8063

16. राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं ?

  • (A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
  • (B) योजना आयोग के सदस्य
  • (C) मंत्रिमंडल के मंत्री
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन वर्ष 1952 में किया गया था। इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं तथा योजना आयोग के सदस्य और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसके सदस्य होते हैं।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8064

17. 1938 में राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी ?

  • (A) सुभाषचंद्र बोस
  • (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (C) सर ए० दलाल
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व की गई थी। रियासतों में आंदोलनों को कांग्रेस से समर्थन मिला।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8065

18. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किस अनाज में हुआ ?

  • (A) मक्का
  • (B) चावल
  • (C) दलहन
  • (D) गेहूं
lightbulb_circle

हरित क्रांति का प्रभाव

योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी गेहूं अनाज था। 1960 में गेहूं का उत्पादन केवल 11 मिलियन टन से बढ़कर 1990 में 55 मिलियन टन हो गया।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8066
2012,2014,2019

19. 'जय जवान जय किसान' का नारा किसने दिया ?

  • (A) सुभाष चंद्र बोस ने
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री ने
  • (C) जवाहर लाल नेहरू ने
  • (D) अटल बिहारी बाजपेयी ने
lightbulb_circle

'जय जवान जय किसान' का प्रसिद्ध नारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा गढ़ा गया था। यह लोकप्रिय नारा भारत-पाकिस्तान युद्ध के संदर्भ में गढ़ा गया था और चुनौती खाद्यान्न की कमी के कारण थी।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8067

20. पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) तिलहन उत्पादन से
  • (B) दलहन उत्पादन से
  • (C) चावल उत्पादन से
  • (D) दूध उत्पादन से
lightbulb_circle

धान का उत्पादन संकेत: 1986-1987 में एक कृषि क्रांति हुई जिसका उद्देश्य तेल और तिलहन, विशेष रूप से तिल और सरसों के बीज के उत्पादन को बढ़ाकर आत्मनिर्भरता प्राप्त करना था। इस क्रांति को पीली क्रांति के रूप में भी जाना जाता है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8068

21. श्वेत क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) फूलों के उत्पादन से
  • (B) सहद के उत्पादन से
  • (C) दूध उत्पादन से
  • (D) तिलहन उत्पादन से
lightbulb_circle

श्वेत क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से है। वर्गीज करियन को भारत में । श्वेत क्रांति का जनक।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8069

22. श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) केरल
lightbulb_circle

अमूल की सफलता की कहानी वर्गीज़ कुरियन ने लिखी, जिन्हें बाद में 'श्वेत क्रांति का जनक' कहा गया। डेयरी इंजीनियरिंग में स्नातक वर्गीज़ ने, गुजरात के एक छोटे से शहर को भारत की दूध राजधानी में बदल दिया। कुरियन इस ज़िले से जुड़कर काम करने को 'किस्मत में पहले से लिखा हुआ अनोखा काम' कहते थे।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8070

23. श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?

  • (A) वर्गीज कुरियन
  • (B) एम० स्वामीनाथन
  • (C) नॉर्मन बोरलाग
  • (D) पी० सी० महालनोविस
lightbulb_circle

भारत में, 1970 में 'श्वेत क्रांति' की शुरुआत हुई। दुनिया के सबसे बड़े डेयरी विकास कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ॰ वर्गीज़ कुरियन ने किया। इस क्रांति को 'ऑपरेशन फ़्लड' के नाम से भी जाना जाता है। इसने दूध की कमी झेल रहे देश को, दुनिया में सबसे ज़्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाला देश बना दिया।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8071

24. 'अमूल' नामक सहकारी आंदोलन किस शहर से शुरुआत की गई ?

  • (A) पटना से
  • (B) बरौनी से
  • (C) आणंद से
  • (D) जयपुर से
lightbulb_circle

अमूल नाम का सहकारी आंदोलन गुजरात के आणंद शहर से शुरू हुआ था। इसकी स्थापना 14 दिसंबर, 1946 को हुई थी।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8072

25. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है ?

  • (A) अनाज उत्पादन से
  • (B) दूध उत्पादन से
  • (C) फूल उत्पादन से
  • (D) तिलहन उत्पादन से
lightbulb_circle

ऑपरेशन फ्लड चरण I (1970 से 1980) का वित्तपोषण विश्व खाद्य कार्यक्रम के अंतर्गत यूरोपियन संघ और फिर ईईसी द्वारा उपहार में मिले स्किम्ड मिल्क पाउडर तथा बटर ऑयल की बिक्री से किया गया। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड ने इस कार्यक्रम की योजना बनाई और ईईसी की सहायता की बारीकियों पर बातचीत की।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8073

26. भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

  • (A) 1967 में
  • (B) 1968 में
  • (C) 1969 में
  • (D) 1970 में
lightbulb_circle

19 जुलाई 1969 को, 14 प्रमुख निजी वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था। 6 और वाणिज्यिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में हुआ था।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
ID- 8074

27. नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए ?

  • (A) 3
  • (B) 5
  • (C) 8
  • (D) 10
Multiple Choice
Verified
ID- 8075
2016,2021

28. 'सामाजिक न्याय के साथ विकास' किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ?

  • (A) तीसरी
  • (B) चौथी
  • (C) पांचवी
  • (D) छठी
lightbulb_circle

सातवीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य "सामाजिक न्याय" के माध्यम से आर्थिक उत्पादकता बढ़ाने, खाद्यान्न उत्पादन और रोजगार पैदा करने के क्षेत्रों में विकास स्थापित करना था।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8076

29. हरित क्रांति का दुष्प्रभाव हुआ-

  • (A) कृषि का मशीनीकरण
  • (B) कीटनाशकों का प्रयोग
  • (C) वाणिज्यिक की फसलों का अधिक उत्पादन
  • (D) सामाजिक तनाव की बढ़ोतरी
lightbulb_circle

हरित क्रांति से किसान की उर्वरकों पर निर्भरता बढ़ गई। अधिक जल आवश्यकता के कारण प्राकृतिक जल संपदा का कृत्रिम तरीकों से दोहन किया गया है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8077
2014,2019,2020,2021

30. भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1989
  • (B) 1991
  • (C) 1992
  • (D) 1993
lightbulb_circle

नई आर्थिक नीति 1991 (New Economic Policy 1991 in Hindi) को आर्थिक संकट के जवाब में नरसिम्हा राव के प्रशासन द्वारा लागू किया गया था।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8078

31. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने किया ?

  • (A) पी० सी० महालनोबिस
  • (B) एम० एस० स्वामीनाथन
  • (C) सी० आर० राव
  • (D) एम० एन० बोस
lightbulb_circle

भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) की स्थापना 17 दिसंबर, 1931 को कोलकाता में प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस ने की थी।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8079

32. भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1925 ईस्वी में
  • (B) 1931 ईस्वी में
  • (C) 1935 ईस्वी में
  • (D) 1950 ईस्वी में
lightbulb_circle

17 दिसम्बर, 1931, को कोलकाता में प्रोफेसर पी.सी. महलानोबिस द्वारा स्थापित संस्थान को 1959 में संसद के एक अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान का दर्जा प्राप्त हुआ ।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8080

33. चितरंजन रेलवे इंजन कारखाना, दुर्गापुर, भिलाई एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना काल में स्थापित किए गए ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) पंचम पंचवर्षीय योजना
lightbulb_circle

द्वितीय पंचवर्षीय योजना के तहत भिलाई, दुर्गापुर और राउरकेला में इस्पात मिलों का विकास किया गया।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8081

34. पतरातु थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किस पंचवर्षीय योजनाकाल में किया गया ?

  • (A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
  • (B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • (C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • (D) पंचम पंचवर्षीय योजना
lightbulb_circle

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत सरकार ने पंच वर्षीय योजना के तहत एकीकृत बिहार झारखंड में औद्योगिक विकास के लिए काम करना शुरू किया। इसके लिए बड़े-बड़े कल-कारखाने स्थापित किए जाने को लेकर योजनाएं बनी। इसी में पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) का स्थापना किया गया था।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8082

35. केंद्रीकृत नियोजन के अंतर्गत देश की नियोजन की प्रक्रिया किस प्राधिकरण के अधीन होता है ?

  • (A) राज्य स्तरीय प्राधिकरण
  • (B) जिला स्तरीय प्राधिकरण
  • (C) केंद्रीय प्राधिकरण
  • (D) उपयुक्त में से किसी के अधीन नहीं
lightbulb_circle

अंततः 1984 में भारत में विकेंद्रीकरण लागू किया गया। आर्थिक सलाहकार परिषद ने रिपोर्ट में कुछ और बदलाव किए और इसे प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके बाद इसे भारत के योजना आयोग द्वारा सातवीं पंचवर्षीय योजना के तहत स्वीकार कर लिया गया। तब से लेकर अब तक केंद्रीकृत योजना में बहुत कम या कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8083

36. विकास का समाजवादी मॉडल में उत्पादन एवं वितरण किसके नियंत्रण में होता है ?

  • (A) निजी क्षेत्र में
  • (B) राज्य के
  • (C) समाज के
  • (D) उपयुक्त सभी के
lightbulb_circle

समाजवादी व्यवस्था में धन-सम्पत्ति का स्वामित्व और वितरण समाज के नियन्त्रण के अधीन रहते हैं। आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक प्रत्यय के तौर पर समाजवाद निजी सम्पत्ति पर आधारित अधिकारों का विरोध करता है। उसकी एक बुनियादी प्रतिज्ञा यह भी है कि सम्पदा का उत्पादन और वितरण समाज या राज्य के हाथों में होना चाहिए।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8084
2010

37. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है ?

  • (A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
  • (B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
  • (C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
  • (D) उपयुक्त सभी के तहत के अर्थव्यवस्था
lightbulb_circle

भारत को एक मिश्रित अर्थव्यवस्था माना जाता है, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र सह-अस्तित्व में हैं और देश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का लाभ उठाता है। मिश्रित आर्थिक प्रणाली एक ऐसी प्रणाली है जो पूंजीवाद और समाजवाद दोनों के पहलुओं को जोड़ती है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8085

38. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की निर्भरता कृषि पर है ?

  • (A) 70 प्रतिशत
  • (B) 50 प्रतिशत
  • (C) 80 प्रतिशत
  • (D) 90 प्रतिशत
lightbulb_circle

कृषि, अपने संबद्ध क्षेत्रों के साथ, भारत में आजीविका का सबसे बड़ा स्रोत है। इसके 70 प्रतिशत ग्रामीण परिवार अभी भी अपनी आजीविका के लिए मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर हैं, 82 प्रतिशत किसान छोटे और सीमांत हैं। 2017-18 में, कुल खाद्यान्न उत्पादन 275 मिलियन टन (एमटी) होने का अनुमान था।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
ID- 8086

39. जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

  • (A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ
  • (B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा संपर्क स्थापित हुआ
  • (C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ
  • (D) उपयुक्त सभी सही
Multiple Choice
Verified
ID- 8087

40. भूमि हदबंदी व्यवस्था के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

  • (A) व्यक्ति को जमीन रखने की अधिकतम सीमा तय की गई
  • (B) लगान का निर्धारण किया गया
  • (C) जमींदारों की जमीन को सुरक्षा प्रदान की गई
  • (D) उपयुक्त सभी सही
lightbulb_circle

स्वतंत्र भारत में भूमि सुधारों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? हदबंदी कानून पारिवारिक जोत पर केंद्रित थे, न कि व्यक्तिगत जोत पर। भूमि सुधारों का प्रमुख उद्देश्य सभी भूमिहीनों को कृषि भूमि प्रदान करना था। इसके परिणामस्वरूप नकदी फसलों की खेती, कृषि का प्रमुख रूप बन गई।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8088

41. बिहार में किस दशक में खदान संकट जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी ?

  • (A) 1970 की दशक
  • (B) 1980 के दशक
  • (C) 1950 के दशक
  • (D) 1990 के दशक
lightbulb_circle

बिहार में खदान संकट जैसी गंभीर समस्या 1970 के दशक में उत्पन्न हुई थी: 

  • बिहार में बाढ़ की समस्या मुख्य रूप से भारी बारिश के कारण आती है. खासकर दक्षिण पश्चिम मानसून के मौसम में बाढ़ आती है. 
  • बिहार के मैदानी इलाकों में भी बाढ़ आती है. इसकी वजह है, नदी का बड़ा अपवाह क्षेत्र, नदी का मार्ग हल्का और ढाल कम होना, और अपर्याप्त अपवाह. 
  • अमृत्यसेन के मुताबिक, बिहार के आर्थिक पिछड़ापन का प्रमुख कारण बाढ़ से आई बेरोज़गारी, आर्थिक क्षति, और बदहाली है. 
  • बिहार की कुछ और समस्याएं:
  • ज़्यादा आबादी घनत्व 
  • लैंड लॉक्ड स्टेट 

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8089
2010,2011,2012

42. हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?

  • (A) एम० स्वामीनाथन
  • (B) पी० सी० महालनोविस
  • (C) नॉर्मन बोरलाग
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ॰ मनकोम्बू संबसिवन स्वामीनाथन को माना जाता है। वे एक जाने-माने वनस्पति वैज्ञानिक थे। स्वामीनाथन ने कृषि क्षेत्र में कायाकल्प के लिए काम किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी देश को आत्मनिर्भरता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8090

43. खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 1960-61 में 'गहन कृषि जिला कार्यक्रम' कितने जिलों में लागू किया गया ?

  • (A) सात जिलों में
  • (B) आठ जिलों में
  • (C) बिहार के सभी जिलों में
  • (D) 10 जिलों में
lightbulb_circle

भारत में कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए पहला संगठित प्रयास 1960-61 में गहन कृषि जिला कार्यक्रम के लिए चुने गये 7 जिलों में पायलट परियोजना के रूप मे किया गया था। 1965 में सरकार ने इस नीति को 'गहन कृषि क्षेत्र कार्यक्रम के अंतर्गत चुने गये 114 जिलों में लागू किये ।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8104

44. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1955 से 56
  • (B) 1960 से 61
  • (C) 1975 से 76
  • (D) 1967 से 68
lightbulb_circle

हरित क्रांति 1968 में शुरू हुई. पहले साल में, 13 करोड़ हेक्टेयर ज़मीन में से 24 लाख हेक्टेयर ज़मीन में, ज़्यादा उपज देने वाले बीजों का इस्तेमाल किया गया. इस प्रयोग के सफल नतीजों को देखते हुए, 1970-1971 तक 1.5 करोड़ हेक्टेयर में ऐसी खेती होने लगी।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
ID- 8105

45. नियोजित विकास का लक्ष्य के केंद्र में निम्नलिखित में से कौन होता है ?

  • (A) संपूर्ण समाज
  • (B) बहुसंख्यक
  • (C) अल्पसंख्यक
  • (D) उद्योगपति
Multiple Choice
Verified
ID- 8106

46. निम्नलिखित में से किसे नियोजित विकास का उद्देश्य के रूप में जाना जाता है ?

  • (A) देश की सुरक्षा को बढ़ावा देना
  • (B) बेहतर मानवीय जीवन व्यतीत के लिए सुविधाएं बहाल करना
  • (C) केवल उद्योगों के विकास पर बल देना
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

नियोजित विकास के उद्देश्यों में आर्थिक विकास, रोज़गार के स्तर में वृद्धि, आत्मनिर्भरता, और आर्थिक स्थिरता शामिल हैं:

आर्थिक विकास

भारत में आर्थिक विकास का मापन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से किया जाता है।

रोज़गार के स्तर में वृद्धि

देश के उपलब्ध मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के लिए रोज़गार के स्तर में वृद्धि करना एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है।

आत्मनिर्भरता

भारत का लक्ष्य प्रमुख वस्तुओं में आत्मनिर्भर होना है, साथ ही निर्यात में भी वृद्धि करना है।

आर्थिक स्थिरता

भारत में आर्थिक नियोजन का उद्देश्य स्थिर बाज़ार स्थितियों के साथ-साथ आर्थिक वृद्धि भी है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8107

47. नियोजित विकास का अर्थ है-

  • (A) उपलब्ध संसाधनों को बेहतर मानव जीवन के लिए उपयोग करना
  • (B) मजदूरों, किसानों के लिए संसाधन जुटाना
  • (C) उद्योग को बढ़ावा देना
  • (D) प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का स्वामित्व स्थापित करें
lightbulb_circle

नियोजित विकास का अर्थ है ऐसा विकास जिसमें लागू कोड प्रतिबंध, अन्य घनत्व आवश्यकताओं को संशोधित किया जा सकता है और/या प्रत्येक व्यक्तिगत लॉट के बजाय पूरे विकास पर लागू किया जा सकता है। संपत्ति के उपविभाजन को शामिल करने वाला एक नियोजित विकास एक नियोजित इकाई विकास है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8108

48. लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफलता की शर्तों में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

  • (A) जनता की भागीदारी
  • (B) बहुसंख्यक को विशेष महत्व
  • (C) धर्म के आधार पर शासन
  • (D) अल्पसंख्यकों का शोषण
lightbulb_circle

लोकतंत्र की सफलता के लिए नागरिकों को भागीदारी, शिष्टता, और धैर्य दिखाना चाहिए। लोकतांत्रिक नागरिकों को पता होना चाहिए कि उनके पास अधिकारों के साथ-साथ ज़िम्मेदारियां भी हैं। उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि लोकतंत्र के लिए समय और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8109

49. 'पास्को प्लांट' भारत के किस राज्य में स्थापित किए गए हैं ?

  • (A) बिहार
  • (B) झारखंड
  • (C) उड़ीसा
  • (D) पश्चिम बंगाल
lightbulb_circle

जेएसडब्ल्यू-पोस्को ओडिशा के क्योंझर में ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट स्थापित करेगी: सीएम मोहन चरण माझी JSW ग्रुप और POSCO ने ओडिशा के क्योंझर जिले में एक ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। ओडिशा सरकार ने इस परियोजना के लिए दो भूमि पैच की पहचान की है। प्लांट की शुरुआती क्षमता 5 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8110

50. विकास की अवधारणा के संबंध में सही कथन का चयन करें-

  • (A) आर्थिक समृद्धि आती हैं
  • (B) सामाजिक संरचना एवं नागरिकों की दशा में परिवर्तन आता है
  • (C) असमानता मे कमी आती है
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

विकास प्रगतिशील, सुव्यवस्थित और पूर्वानुमेय परिवर्तनों का स्वरूप है जो गर्भाधान से शुरू होता है और जीवन भर चलता है। विकास में ज्यादातर परिवर्तन सम्मिलित हैं - वृद्धि और अवनति दोनों, जैसा कि बुढ़ापे के दौरान देखा जाता है। विकास जैविक, संज्ञानात्मक और सामाजिक-भावनात्मक प्रक्रियाओं के एक परस्पर क्रिया से प्रभावित होता है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
ID- 8111

51. यूरोपियन देशों एवं अमेरिका में विकास का कौन -सा मॉडल को अपनाया गया है ?

  • (A) उदारवादी-पूंजीवादी मॉडल
  • (B) समाजवादी मॉडल
  • (C) उपयुक्त दोनों मॉडल
  • (D) मिश्रित विकासवादी मॉडेल
Multiple Choice
ID- 8112
2010

52. योजना आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन बातें सही है ?

  • (A) यह एक संवैधानिक इकाई है
  • (B) यह एक गैर संवैधानिक इकाई है
  • (C) इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुआ
  • (D) उपयुक्त सभी गलत है
Multiple Choice
Verified
ID- 8113
2011,2013,2014,2016

53. योजना आयोग की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 15 मार्च, 1949 को
  • (B) 15 अगस्त, 1947 को
  • (C) 2 अक्टूबर, 1950 को
  • (D) 15 मार्च, 1950 को
lightbulb_circle

भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद, नियोजन का एक औपचारिक मॉडल अपनाया गया और तदनुसार, भारत के प्रधानमंत्री को सीधे रिपोर्ट करने वाले योजना आयोग की स्थापना 15 मार्च 1950 को की गई, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8114

54. नीति आयोग मुख्यतः किस प्रकार की संस्था है ?

  • (A) यह एक सलाहकारी संस्था है
  • (B) एक तानाशाही संस्था है
  • (C) यह एक प्रशासकीय बाध्यकारी संस्था है
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

नीति आयोग भारत सरकार के सर्वोत्कृष्ट मंच के रूप में कार्य करता है जो राज्यों को राष्ट्रीय हित में एक साथ कार्य करने के लिए लाता है, और जिससे सहयोगी संघवाद को बढ़ावा मिलता है। सक्रिय मूल्यांकन और निगरानी करना, ताकि सेवाएं प्रदान करने में सफलता की संभावनाओं को प्रबल बनाया जा सके।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8115
2015,2021

55. योजना आयोग कब भंग किया गया ?

  • (A) 2015
  • (B) 2010
  • (C) 2014
  • (D) 2009
lightbulb_circle

31 December 2014

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8116
2017

56. योजना आयोग के स्थान पर किस संस्था का निर्माण किया गया ?

  • (A) राष्ट्रीय विकास परिषद
  • (B) राष्ट्रीय आयोजन परिषद
  • (C) नीति आयोग
  • (D) ज्ञान आयोग
lightbulb_circle

2014 में नरेंद्र मोदी सरकार ने योजना आयोग को बंद करने का फैसला किया। इसकी जगह नवगठित नीति आयोग का गठन किया गया।

Options C सही हैं ।

Multiple Choice
Verified
ID- 8117
2020

57. नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1 जनवरी, 2015
  • (B) 26 जनवरी, 2015
  • (C) 15 अगस्त, 2015
  • (D) 2 अक्टूबर, 2015
lightbulb_circle

राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था, जिसे नीति आयोग भी कहा जाता है, का गठन 1 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के माध्यम से किया गया था।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8118

58. नीति आयोग का मुख्यालय कहां है ?

  • (A) मुंबई
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) नागपुर
  • (D) बेंगलुरु
lightbulb_circle

नीति आयोग 1 जनवरी 2015 को भारत सरकार द्वारा गठित एक नई संस्था है, जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है। यह एक गैर संवैधानिक निकाय है। यह आयोग सरकार के थिंक टैक के रूप में कार्य करता है। भारत का प्रधानमंत्री इसका पदेन अध्यक्ष होता है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8119
2011,2013,2015

59. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते थे ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) वित्तमंत्री
  • (D) वाणिज्य मंत्री
lightbulb_circle

योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है। 13 अगस्त 2014 को योजना आयोग खत्म कर दिया गया और इसके जगह पर नीति आयोग का गठन हुआ। नीति आयोग भारत सरकार की एक थिंक टैंक है। योजना आयोग का हेड क्वार्टर योजना भवन के नाम से जाना जाता था।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8120

60. योजना आयोग का प्रमुख कार्य क्या थे ?

  • (A) पंचवर्षीय योजना बनाना
  • (B) कार का निर्धारण करना
  • (C) राज्यों के बीच राज्सव का वितरण करना
  • (D) पूंजी निवेश के लिए उद्योगपतियों के बीच बैठक करना
lightbulb_circle

योजना आयोग मुख्य रूप से भविष्य के लिए दीर्घकालिक आर्थिक ढाँचा विकसित करने और राष्ट्रीय लक्ष्यों पर निर्णय लेने में लगा हुआ है। यह औद्योगिक उद्देश्यों को स्थापित करने के साथ-साथ आर्थिक प्रोत्साहन भी प्रदान करता है जो अर्थव्यवस्था को सकारात्मक दिशा में विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
ID- 8121

61. नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन होते हैं ?

  • (A) वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री
  • (B) राज्यों के मुख्यमंत्री
  • (C) रिजर्व बैंक के गवर्नर
  • (D) प्रधानमंत्री
Multiple Choice
Verified
ID- 8122

62. भारत में नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत किस समिति की सिफारिश से हुई है ?

  • (A) योजना समिति
  • (B) नियोजन सलाहकार समिति
  • (C) आर्थिक कार्यक्रम समिति
  • (D) राष्ट्रीय विकास समिति / राष्ट्रीय योजना समिति
lightbulb_circle

राष्ट्रीय योजना समिति (1938)

भारत में नियोजन की शुरुआत सबसे पहले 1938 में कांग्रेस अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय सेना के सर्वोच्च नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने की थी, बाद में जवाहरलाल नेहरू को राष्ट्रीय योजना समिति का प्रमुख बनाया गया।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8123

63. किस देश की भांति भारत में भी पंचवर्षीय योजना लागू किया गया ?

  • (A) चीन
  • (B) फ्रांस
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) सोवियत संघ
lightbulb_circle

भारतीय संविधान ने संविधान की कई महत्वपूर्ण अवधारणाएँ और विचार दूसरे देशों से प्राप्त किए हैं। पंचवर्षीय योजना यूएसएसआर (सोवियत समाजवादी गणराज्यों का संघ) से प्राप्त की गई थी।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8124

64. विकास के पूंजीवादी मॉडल में पूंजी एवं विकास पर नियंत्रण किसका होता है ?

  • (A) निजी क्षेत्र का
  • (B) राज्य का
  • (C) समाज का
  • (D) उपयुक्त सभी का
lightbulb_circle

पूंजीवाद को अक्सर एक ऐसी आर्थिक प्रणाली के रूप में देखा जाता है जिसमें निजी व्यक्ति अपने हितों के अनुरूप संपत्ति का स्वामित्व और नियंत्रण रखते हैं, तथा मांग और आपूर्ति स्वतंत्र रूप से बाजार में कीमतें निर्धारित करते हैं, जो समाज के सर्वोत्तम हितों की पूर्ति कर सके।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8125

65. भारत में भूमि सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी ?

  • (A) भूमि संरक्षण के लिए
  • (B) कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए
  • (C) किसानों को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए
  • (D) सरकार की भूमि पहचान के लिए
lightbulb_circle

भारतीय कृषि के क्षेत्र में कम उत्पादन होने के अनेक कारण हैं, इसमें से एक कारण भूमि ब्यवस्था भी है । भारत में एक तरफ़ भूमि का असमान वितरण है वहीं दूसरी ओर भूमि का सीमा निर्धारण एवं जोतों की चकबंदी की समस्या है । इन दोनों समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भूमि सुधार की जरूरत पड गई।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8126
2020

66. लोक लेखा समिति में होते हैं ?

  • (A) केवल लोकसभा के सदस्य
  • (B) केवल राज्यसभा के सदस्य
  • (C) 15 सदस्य लोकसभा से तथा 7 सदस्य राज्यसभा से
  • (D) 7 सदस्य लोकसभा से तथा 15 सदस्य राज्यसभा से
lightbulb_circle

लोक लेखा समिति में अधिकतम 22 सदस्य होते हैं जिनमें 15 सदस्य लोकसभा द्वारा हर साल अपने सदस्यों में से आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के अनुसार एकल अंतरणीय मत द्वारा चुने जाते हैं। इसमें राज्य सभा से अधिकतम 7 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोकसभा अध्यक्ष द्वारा इसके सदस्यों में से की जाती है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8127
2021

67. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत को 'राज्यों का संघ' घोषित किया गया है ?

  • (A) प्रथम अनुच्छेद
  • (B) दसवां अनुच्छेद
  • (C) ग्यारहवां अनुच्छेद
  • (D) पचासवां अनुच्छेद
lightbulb_circle

संविधान का अनुच्छेद 1 कहता है कि भारत राज्यों का संघ है। भारत की सीमा में शामिल होगा: राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और भविष्य में प्राप्त होने वाले कोई भी क्षेत्र।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8128
2021

68. हमारी नियोजन व्यवस्था किस विचारधारा पर आश्रित है ?

  • (A) उदारवाद
  • (B) साम्यवाद
  • (C) लोकतांत्रिक समाजवाद
  • (D) गांधीवाद
lightbulb_circle

भारत में समाजवादी व्यवस्था पर आधारित विकास प्राप्त करने हेतू मार्च 1950 में प्रधानमंत्राी की अध्यक्षता में एक सांविधक संस्था 'योजना-आयोग का गठन किया। भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को लागू करने हेतू योजना आयोग के साथ-साथ सन 1951 में राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन किया।

भारत की नियोजन व्यवस्था मुख्य रूप से गाँधीवाद पर आधारित है। गाँधीवाद में समाज के सभी वर्गों के विकास पर ज़ोर दिया जाता है। यह ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भरता, और समाज में समानता को प्राथमिकता देता है। भारत की योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था की विशेषताएं समाजवादी अर्थव्यवस्था के गुण हैं। इनमें सामाजिक स्वामित्व, उत्पादन पर लोकतांत्रिक नियंत्रण, और सार्वजनिक स्वामित्व शामिल हैं।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8129
2018

69. भारत में वित्त आयोग का कार्यालय कितना है ?

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 6 वर्ष
  • (D) कोई सीमा नहीं
lightbulb_circle

अंबेडकर ने 1951 में अनुच्छेद 280 के तहत की थी। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है और इसका कार्यकाल 5 वर्ष है। इसे केंद्र और राज्य सरकारों के बीच वित्तीय संबंधों के रूप में परिभाषित किया गया था।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8130
2017

70. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1950
  • (B) 1952
  • (C) 1955
  • (D) 1956
lightbulb_circle

राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) शीर्ष निकाय है जो भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को स्वीकृति देता है। इसकी स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुई थी। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं। राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8131
2017

71. भारतीय अर्थव्यवस्था है-

  • (A) पूंजीवाद
  • (B) साम्यवाद
  • (C) मिश्रित
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

भारत की मिश्रित अर्थव्यवस्था पूंजीवादी और समाजवादी सिद्धांतों का मिश्रण है, जिसमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र सह-अस्तित्व में हैं। स्वतंत्रता के बाद से अर्थव्यवस्था के मील के पत्थर इसकी प्रभावकारिता को दर्शाते हैं, जिसमें पर्याप्त वृद्धि देखी गई है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8132
2015

72. भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त हुई ?

  • (A) 2010
  • (B) 2012
  • (C) 2011
  • (D) 2009
lightbulb_circle

ग्यारहवीं योजना (2007-2012)

यह प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के दौर में था। इसका उद्देश्य 2011-12 तक 18-23 वर्ष आयु वर्ग के उच्च शिक्षा में नामांकन में वृद्धि करना है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8133
2015

73. विघटित भारतीय योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता था ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) योजना आयोग
  • (C) उप-राष्ट्रपति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

भारत के प्रधान मंत्री योजना आयोग के पदेन पदात् अध्यक्ष होते हैं।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8134
2013

74. 1952 में किस संगठन की स्थापना हुई थी ?

  • (A) योजना आयोग
  • (B) वित्त आयोग
  • (C) राष्ट्रीय विकास परिषद्
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

राष्ट्रीय विकास परिषद (भारत) राष्ट्रीय विकास परिषद् भारत में विकास के मामलों पर निर्णय लेने तथा उनपर विचार-विमर्श के लिए बनाया गया एक कार्यकारी निकाय है, जिसकी अध्यक्षता प्रधान मंत्री करते हैं। इसकी स्थापना 6 अगस्त सन् 1952 को हुई थी।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8135
2012

75. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?

  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) 1953
lightbulb_circle

राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) शीर्ष निकाय है जो भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को स्वीकृति देता है। इसकी स्थापना 6 अगस्त 1952 को हुई थी। प्रधान मंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में सेवारत हैं। राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC) का मुख्यालय नई दिल्ली में है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8136
2012

76. भारत के प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1950
  • (B) 1951
  • (C) 1952
  • (D) इनमें से कोई नहीं
lightbulb_circle

इस आर्थिक योजना का उद्देश्य भारत के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और व्यापार तथा कृषि आय में समृद्धि लाना था। पहली पंचवर्षीय योजना अप्रैल 1951 में लागू की गई थी और मार्च 1956 तक चली थी। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की प्रति व्यक्ति और व्यक्तिगत आय दर को अधिकतम करना था।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8137
2012

77. भारत में नई औद्योगिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1980
  • (B) 1991
  • (C) 1992
  • (D) 1993
lightbulb_circle

नई औद्योगिक नीति 1991 में सार्वजनिक , निजी, संयुक्त और सहकारी क्षेत्र आदि की महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निर्दिष्ट की गई हैं। यह नीति उद्योगों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उनके कामकाज, प्रगति और प्रबंधन के प्रति सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाती है।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 8138
2012

78. रोनाल्ड रिगन किस देश के राष्ट्रपति थे ?

  • (A) यू० एस० ए०
  • (B) रूस
  • (C) फ्रांस
  • (D) जर्मनी
lightbulb_circle

रोनाल्ड विलसन रीगन संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल १९८१ से १९८९ तक था।

Options A सही हैं।