Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

एक दल के प्रभुत्व का दौर (Era of One-party Dominance)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-2: एक दल के प्रभुत्व का दौर (Era of One-party Dominance)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 2101

1. भारतीय योजना आयोग कब समाप्त कर दिया गया?

  • (A) 1977
  • (B) 1980
  • (C) 2007
  • (D) 2014
Multiple Choice
Verified
ID- 2102
2012

2. मैक मोहन रेखा कहां स्थित है

  • (A) जम्मू कश्मीर में
  • (B) अरुणाचल प्रदेश में
  • (C) उत्तर प्रदेश में
  • (D) असम में
Multiple Choice
Verified
ID- 2104

3. देश में आंतरिक गड़बड़ी के कारण संकटकालीन स्थिति की घोषणा कब हुई?

  • (A) 1971
  • (B) 1976
  • (C) 1975
  • (D) 1980
Multiple Choice
Verified
ID- 2105

4. संयुक्त राष्ट्र संघ के कितने अंग है?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) छः
Multiple Choice
Verified
ID- 2106

5. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की स्थापना किसने की?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) राजेंद्र प्रसाद
  • (C) सरदार भाई बबल पटेल
  • (D) स्वामी सहजानंद सरस्वती
lightbulb_circle

अखिल भारतीय किसान सभा भारत के किसानों का एक संगठन है जिसकी स्थापना 11 अप्रैल १९३६ में स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने की थी तथा एन.जी.रंगा इसके सचिव चुने गए। यह अविभाजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक अनुषांगिक संगठन था। बाद में इसका विभाजन हो गया। सम्प्रति एक ही नाम से दो संगठन हैं: अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन) और अखिल भारतीय किसान सभा (अशोक रोड)।

अतः option D सही होगा।

Multiple Choice
ID- 2107

6. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है

  • (A) 1 दिसंबर
  • (B) 10 दिसंबर
  • (C) 24 दिसंबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 2110

7. सर्वप्रथम किस राज्य में महिलाओं को पंचायतों में 50% की आरक्षण दिया गया?

  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) राजस्थान
Multiple Choice
ID- 2116

8. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे

  • (A) अमेरिका
  • (B) चीन
  • (C) सोवियत संघ
  • (D) इंग्लैंड
Multiple Choice
ID- 2120

9. प्रथम गुटनिरपेक्ष सम्मेलन के अध्यक्ष कौन थे

  • (A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (B) राजेंद्र प्रसाद
  • (C) अब्दुल नारी
  • (D) मार्शल टीटो
Multiple Choice
ID- 2124

10. संविधान का कौन सा अनुच्छेद सांसद को राज्य सूची के किसी विषय पर विधान बनाने की शक्ति देती है

  • (A) अनुच्छेद115
  • (B) अनुच्छेद183
  • (C) अनुच्छेद212
  • (D) अनुच्छेद249
Multiple Choice
ID- 2127

11. 73 वे संविधान संशोधन द्वारा 11 वींअनुसूची मैं पंचायती राज संस्थाओं को कितनी कार्य शॉप पर गए

  • (A) 97
  • (B) 66
  • (C) 47
  • (D) 29
Multiple Choice
ID- 2485
2014

12. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रमुख भारतीय नेता थे?

  • (A) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) डॉ भीमरावअम्बेदकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 3248

13. भारत-विभाजन के बारे में निम्नलिखित में कौन -सा कथन गलत है ?

  • (A) भारत -विभाजन द्विराष्ट्र सिद्धांत का परिणाम था।
  • (B) धर्म के आधार पर दो राज्यों पंजाब और बंगाल का विभाजन नहीं हुआ ।
  • (C) पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान में संगति नहीं थी ।
  • (D) विभाजन की योजना में ही यह बात भी शामिल थी कि दोनों देशों के बीच आबादी की अदला बदली होगी ।
Multiple Choice
ID- 3335

14. धर्म के आधार देश के सीमा - निर्धारण के संबंध में कौन सा कथन सही है ?

  • (A) पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीमा निर्धारण हुआ
  • (B) भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण हुआ
  • (C) भारत और नेपाल के बीच सीमा निर्धारण हुआ
  • (D) भारत और श्रीलंका के बीच सीमा निर्धारण हुआ
Multiple Choice
ID- 3336

15. भाषा के आधार पर सीमा निर्धारण किन देशों के बीच हुआ ?

  • (A) भारत और नेपाल के बीच
  • (B) भारत और पाकिस्तान के बीच
  • (C) पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच
  • (D) भारत और श्रीलंका के बीच
Multiple Choice
ID- 3337

16. भारत में क्षेत्र के आधार पर किन राज्यों के बीच सीमांकन हुआ ?

  • (A) बिहार और झारखंड
  • (B) मध्य प्रदेश और हरियाणा
  • (C) उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल
  • (D) महाराष्ट्र एवं पंजाब
Multiple Choice
ID- 3338

17. भारत में भाषा के आधार पर किन राज्यों के बीच सीमांकन हुआ ?

  • (A) पंजाब एवं हरियाणा
  • (B) झारखंड एवं बिहार
  • (C) मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़
  • (D) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड
Multiple Choice
ID- 3339

18. निम्नलिखित में किस राज्य का नाम तमिलनाडु हो गया ?

  • (A) मैसूर
  • (B) मुंबई
  • (C) मद्रास
  • (D) भोपाल
Multiple Choice
ID- 3340

19. भारत के किस राज्य को काटकर छत्तीसगढ़ नामक राज्य बनाया गया ?

  • (A) असम
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
Multiple Choice
Verified
ID- 3341

20. चंडीगढ़ किन दो राज्यों की राजधानी है?

  • (A) बिहार एवं झारखंड
  • (B) मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़
  • (C) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड
  • (D) पंजाब एवं हरियाणा
lightbulb_circle

चण्डीगढ़, (पंजाबी: ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ), भारत का एक संघ राज्यक्षेत्र है, जो दो भारतीय राज्यों, पंजाब और हरियाणा की राजधानी भी है। इसके नाम का अर्थ है चण्डी का किला। यह हिन्दू देवी दुर्गा के एक रूप चण्डिका या चण्डी के एक मंदिर के कारण पड़ा है।

अतः option D सही होगा।

Multiple Choice
ID- 3342

21. झारखंड राज्य किस तिथि को अस्तित्व में आया ?

  • (A) 1 नवंबर 2000
  • (B) 9 नवंबर 2000
  • (C) 15 नवंबर 2000
  • (D) 15 नवंबर 2001
Multiple Choice
ID- 3343

22. किस भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश का गठन किया गया था ?

  • (A) तमिल
  • (B) तेलुगू
  • (C) कन्नड़
  • (D) मलयालम
Multiple Choice
ID- 3344

23. स्वतंत्र राज्य बनने से पहले मेघालय भारत के किस राज्य का था ?

  • (A) मणिपुर
  • (B) नागालैंड
  • (C) त्रिपुरा
  • (D) असम
Multiple Choice
ID- 3345

24. वर्तमान में किस राज्य में तेलंगना नामक राज्य बनाने के लिए आंदोलन चल रहा है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) तमिल नाडु
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
Multiple Choice
ID- 3346

25. भारतीय संघ का 28 वा राज्य कौन है ?

  • (A) गोवा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) झारखंड
Multiple Choice
ID- 3347

26. भारत में देशी राज्यों की संख्या लगभग कितनी थी ?

  • (A) 420
  • (B) 565
  • (C) 741
  • (D) 945
Multiple Choice
ID- 3348

27. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1953 में
  • (B) 1954 में
  • (C) 1955 में
  • (D) 1956 में
Multiple Choice
ID- 3349

28. 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत पर कौन सा संकट नहीं आया था ?

  • (A) विभाजन का संकट
  • (B) विदेशी आक्रमण का संकट
  • (C) विस्थापन का संकट
  • (D) हिंसा का संकट
Multiple Choice
ID- 3622

29. स्वतंत्रता-प्राप्ति के बाद भारत के सामने कौन-सी चुनौती विद्यमान नहीं थी ?

  • (A) विविधताओं के एकता स्थापित करने की
  • (B) भारत को विश्व की राजनीति से अलग रखने की
  • (C) लोकतंत्र को स्थापित करने की
  • (D) भारत में विकास की
Multiple Choice
ID- 3623

30. इनमें कौन सा कथन सही है?

  • (A) 1947 में भारत का विभाजन हुआ ।
  • (B) विभाजन से सभी समस्याएं सुलझ गई ।
  • (C) विभाजन से भारत-पाक संबंध सुधर गए ।
  • (D) विभाजन से देशी रियासतों की समस्या सुलझ है ।
Multiple Choice
ID- 3624
2012

31. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निर्मित भारत सरकार में गृह मंत्री किसे बनाया गया ?

  • (A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी को
  • (B) सरदार बल्लभ भाई पटेल को
  • (C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (D) के० एम० मुंशी
Multiple Choice
ID- 3625
2013

32. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को स्वायतता प्रदान की गई ?

  • (A) अनुच्छेद 370
  • (B) अनुच्छेद 380
  • (C) अनुच्छेद 19
  • (D) अनुच्छेद 75
Multiple Choice
Verified
ID- 7330
2018A, 2020A, 2021

33. भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 26 जनवरी 1951
  • (C) 26 जनवरी 1952
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7331
2019

34. 1930 में गांधी जी ने किस आंदोलन को शुरुआत की थी ?

  • (A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
  • (B) भारत छोड़ो आंदोलन
  • (C) स्वराज आंदोलन
  • (D) असहयोग आंदोलन
Multiple Choice
ID- 7332
2012 , 2019

35. भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A) डॉ० एस० राधाकृष्णन
  • (B) डॉ० जाकिर हुसैन
  • (C) वी० वी० गिरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7333
2014,2013

36. भारत में द्वितीय आम चुनाव कब हुआ ?

  • (A) 1952
  • (B) 1955
  • (C) 1957
  • (D) 1960
Multiple Choice
ID- 7334
2020

37. भारतीय संविधान का निर्माण किसने किया ?

  • (A) डॉ० अंबेडकर
  • (B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
  • (C) डॉ० सच्चिदानंद प्रसाद
  • (D) संविधान सभा
Multiple Choice
ID- 7335
2012,2014,2018,2019, 2022

38. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1905
  • (B) 1906
  • (C) 1907
  • (D) 1908
Multiple Choice
ID- 7336
2014,2018

39. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी ?

  • (A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • (B) मुस्लिम लीग
  • (C) बी० जे० पी०
  • (D) जनता पार्टी
Multiple Choice
ID- 7337

40. पहली लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या थी -

  • (A) 550
  • (B) 543
  • (C) 500
  • (D) 489
Multiple Choice
ID- 7338
2012,2013,2019

41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी -

  • (A) 1950 ईस्वी में
  • (B) 1935 ईस्वी में
  • (C) 1900 ईस्वी में
  • (D) 1885 ईस्वी में
Multiple Choice
ID- 7339

42. ए० ओ० हा्म नामक कांग्रेश किस राजनीतिक दल की स्थापना की ?

  • (A) कांग्रेस पार्टी
  • (B) सोशलिस्ट पार्टी
  • (C) स्वतंत्र पार्टी
  • (D) भारतीय जनसंघ
Multiple Choice
ID- 7340

43. 'समाजवादी पार्टी' की स्थापना किसके नेतृत्व में किया गया था ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) आचार्य कृपलानी
  • (C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
  • (D) विनोबा भावे
Multiple Choice
ID- 7341
2012,2019

44. पंचशील समझौता किन देशों के बीच हुआ ?

  • (A) भारत-रूस
  • (B) भारत-पाकिस्तान
  • (C) भारत-चीन
  • (D) भारत-बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 7342

45. 'गुट निरपेक्ष आंदोलन' एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, इसकी स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1961
  • (B) 1954
  • (C) 1950
  • (D) 1948
Multiple Choice
ID- 7343

46. 1952 में आम चुनाव में भारतीय जनसंघ को कुल कितने स्थानों पर विजय प्राप्त हुआ ?

  • (A) 37
  • (B) 12
  • (C) 03
  • (D) 16
Multiple Choice
ID- 7344

47. एक दलीय प्रभुत्व के संबंध में कौन सही है ?

  • (A) विकल्प के रूप में किसी मजबूत राजनीतिक दल का अभाव
  • (B) जनमत की अज्ञानता के चलते एक दल का प्रभुत्व
  • (C) एक दलीय प्रभुत्व का संबंध राष्ट्र के औपनिवेशिक अतीत से
  • (D) एक दलीय प्रभुत्व से देश में लोकतांत्रिक आदर्शों के अभाव की झलक मिलती है
Multiple Choice
ID- 7345

48. 1959 में केरल में साम्यवादी सरकार के मुख्यमंत्री कौन थे ?

  • (A) ई० एम० एस० नंबूदरीपाद
  • (B) एन० जी० रंगा
  • (C) ए० के० गोपालन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 7346

49. साम्यवादी दल की स्थापना किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1924 ईस्वी में
  • (B) 1948 ईस्वी में
  • (C) 1951 ईस्वी में
  • (D) 1961 ईस्वी में
Multiple Choice
ID- 7347

50. साम्यवादी दल का मुख्य उद्देश्य रहा है-

  • (A) समाजवाद तथा साम्यवाद की स्थापना
  • (B) गरीब मजदूरों किसानों को शोषण से मुक्ति
  • (C) पूंजीवाद की समाप्ति
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7348

51. भारतीय जनसंघ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य थे-

  • (A) हिंदू धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करना
  • (B) उद्योगों का विकास
  • (C) अंग्रेजी शिक्षा का प्रचार-प्रसार
  • (D) मजदूरों एवं किसानों के हितों की रक्षा
Multiple Choice
ID- 7349

52. निम्नलिखित में से किस दल ने "एक देश, एक संस्कृति और एक राष्ट्र" के विचार पर बल दिया ?

  • (A) साम्यवादी दल
  • (B) कांग्रेस पार्टी
  • (C) भारतीय जनसंघ
  • (D) समाजवादी पार्टी
Multiple Choice
ID- 7350

53. 1977 में भारतीय जनसंघ का विलय किस पार्टी में हुआ ?

  • (A) जनता पार्टी में
  • (B) समाजवादी पार्टी
  • (C) साम्यवादी पार्टी
  • (D) कांग्रेस पार्टी में
Multiple Choice
ID- 7351

54. राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में किस पार्टी का गठन किया गया ?

  • (A) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी
  • (B) संयुक्त समाजवादी दल
  • (C) जनता पार्टी
  • (D) समाजवादी दल
Multiple Choice
ID- 7352

55. 'गांधीवादी समाजवाद' की स्थापना करना इनमें से किस दल का प्रमुख उद्देश्य था ?

  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) साम्यवादी दल
  • (C) स्वतंत्र पार्टी
  • (D) जनता पार्टी
Multiple Choice
ID- 7353
2012,2019,2020

56. स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार में गृहमंत्री कौन था ?

  • (A) जगजीवन राम
  • (B) सरदार बल्लभभाई पटेल
  • (C) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
  • (D) डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Multiple Choice
ID- 7354

57. स्वतंत्रता के बाद विभिन्न रियासतों को भारतीय संघ में जोड़ने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान रहा ?

  • (A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
  • (B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • (C) सरोजिनी नायडू
  • (D) पंडित जवाहरलाल नेहरू
Multiple Choice
ID- 7355

58. 1951 में आचार्य कृपलानी कांग्रेस से अलग होकर किस पार्टी की स्थापना किया ?

  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) किसान-मजदूर प्रजा पार्टी
  • (C) किसान मजदूर पार्टी
  • (D) प्रजा सोशलिस्ट पार्टी
Multiple Choice
ID- 7356

59. संस्थागत क्रांतिकारी दल किस देश की राजनीतिक दल है ?

  • (A) भारत
  • (B) संयुक्त राज्य अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) मेक्सिको
Multiple Choice
ID- 7357

60. भारत के द्वितीय आम चुनाव में किस राज्य से कांग्रेस पार्टी को पराजित होना पड़ा और वहां साम्यवादियों की सरकार बनी ?

  • (A) बिहार
  • (B) मद्रास
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) केरल
Multiple Choice
ID- 7358

61. 1960 का दशक कांग्रेस पार्टी के लिए खतरनाक दशक माने जाने के पीछे निम्न में से प्रमुख कारण कौन से हैं ?

  • (A) चीनी आक्रमण
  • (B) बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी
  • (C) सांप्रदायिक और क्षेत्रीय विभाजन
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7359

62. 1957 के चुनाव में साम्यवादी दल का मुख्य कार्यक्रम थे-

  • (A) राष्ट्रमंडल से भारत को अलग होना
  • (B) विदेशी उद्योगों का राष्ट्रीयकरण
  • (C) पुणे रोजगार एवं पूर्ण सामाजिक सुरक्षा
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7360

63. 1977 में अनेक समाजवादी गुटों एवं समाजवादी दलों ने किस दल में अपने आप को विलय कर लिया ?

  • (A) भारतीय कांग्रेस पार्टी में
  • (B) जनसंघ में
  • (C) जनता पार्टी में
  • (D) भारतीय जनता पार्टी में
Multiple Choice
ID- 7361
2010

64. गुट निरपेक्षता का अर्थ है ?

  • (A) परस्पर विरोधी गुटों में शामिल है
  • (B) विश्व के किसी भी गुट में शामिल नहीं होना
  • (C) विश्व के सभी गुटों में शामिल होना
  • (D) मौजूदा परस्पर विरोधी गुटों में सामंजस्य बनाए रखना
Multiple Choice
ID- 7362

65. समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई-

  • (A) 1948 ईस्वी में
  • (B) 1885 ईस्वी में
  • (C) 1950 ईस्वी में
  • (D) 1951 ईस्वी में
Multiple Choice
ID- 7363

66. 1937 ईस्वी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किस पार्टी की स्थापना की ?

  • (A) रिपब्लिकन पार्टी
  • (B) फारवर्ड ब्लॉक
  • (C) स्वतंत्र पार्टी
  • (D) प्रजा सोशलिस्ट
Multiple Choice
ID- 7364

67. 1939 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में किस पार्टी की स्थापना की गई ?

  • (A) फारवर्ड ब्लाक
  • (B) जनसंघ
  • (C) आजाद हिंद
  • (D) स्वराज पार्टी
Multiple Choice
ID- 7373

68. 1959 में स्थापित स्वतंत्र पार्टी का संस्थापक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है ?

  • (A) आचार्य कृपलानी
  • (B) राजगोपालाचारी
  • (C) आचार्य नरेंद्र देव
  • (D) जयप्रकाश नारायण
Multiple Choice
ID- 7375
2012, 2014, 2015, 2017, 2019, 2021

69. किस वर्ष चीन ने भारत पर आक्रमण किया ?

  • (A) 1962
  • (B) 1964
  • (C) 1966
  • (D) 1971
Multiple Choice
ID- 7377
2012,2015,2019,2021

70. गुट निरपेक्ष देशों का प्रथम शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) काहिरा
  • (C) हवाना
  • (D) बेलग्रेड
Multiple Choice
ID- 7378

71. जनतापार्टी, जनसंघ, कांग्रेश फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेश अप्रैल 1977 में विलय कर कौन पार्टी बनाएं ?

  • (A) जनता दल
  • (B) जनता पार्टी
  • (C) स्वतंत्र पार्टी
  • (D) लोक दल
Multiple Choice
ID- 7380

72. गुट निरपेक्षता की नींव रखने में किस भारतीय नेता का प्रमुख योगदान है ?

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) बी० आर० अंबेडकर
  • (C) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Multiple Choice
Verified
ID- 7382

73. गैर कांग्रेसवाद का नारा किसने दिया ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) मोरारजी देसाई
  • (C) राम मनोहर लोहिया
  • (D) योगेंद्र
lightbulb_circle

देश में गैर-कांग्रेसवाद की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया चाहते थे कि दुनियाभर के सोशलिस्ट एकजुट होकर मजबूत मंच बनाए।

अतः option C सही होगा।

Multiple Choice
ID- 7383

74. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किस वर्ष दो विरोधी दलों में बैठ गई ?

  • (A) 1955
  • (B) 1964
  • (C) 1956
  • (D) 1965
Multiple Choice
ID- 7385

75. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने प्रमुख चुनौतियां थी-

  • (A) राष्ट्रीय एकता की चुनौती
  • (B) लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना की चुनौती
  • (C) गरीबी एवं बेरोजगारी समाप्ति की चुनौती
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7387

76. कांग्रेस का विभाजन का प्रमुख कारण रहा-

  • (A) लार्ड कर्जन का प्रतिक्रियावादी शासन
  • (B) धार्मिक पुनरुत्थान
  • (C) लाल, बाल, पाल के उग्र विचार
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 7389

77. कांग्रेसका प्रभुत्व काल कब से कब तक माना जाता है ?

  • (A) 1885 से 1950 तक
  • (B) 1952 से 1967 तक
  • (C) 1967 से 1977 तक
  • (D) 1977 से 2000 तक
Multiple Choice
ID- 7390

78. औपनिवेशिक शासन से मुक्त हुए बहुत से देशों में और लोकतांत्रिक शासन अपनाने के पीछे मुख्य कारण थे ?

  • (A) देश में मतभेद एवं संघर्ष को बढ़ावा मिलेगा
  • (B) क्षेत्रीय असंतुलन को बढ़ावा मिलेगा
  • (C) एक दल का प्रभुत्व बढ़ेगा
  • (D) विकास की गति अवरुद्ध हो जाएगी
Multiple Choice
ID- 7392
2021

79. भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया ?

  • (A) जनवरी 1935 में
  • (B) जनवरी 1942 में
  • (C) जनवरी 1950 में
  • (D) जनवरी 1951 में
Multiple Choice
ID- 7393

80. भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त थे-

  • (A) कुमार मंगलम
  • (B) सुकुमार सेन
  • (C) सच्चिदानंद सिन्हा
  • (D) टी० एन० शेषन
Multiple Choice
ID- 7395

81. भारतीय निर्वाचन आयोग का मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना
  • (B) मंत्रिपरिषद का गठन करना
  • (C) संसद का कार्यकाल तय करना है
  • (D) लोकसभा भंग करना
Multiple Choice
ID- 7396
2011

82. पंचशील समझौता कब हुआ ?

  • (A) 26 जनवरी, 1950
  • (B) 29 अप्रैल, 1954
  • (C) 21 जून, 1971
  • (D) 24 जून, 1975
Multiple Choice
ID- 7397

83. भारत के राष्ट्रपति की स्थिति तुलनात्मक दृष्टि से निम्नलिखित में से किसके समान है ?

  • (A) अमेरिकी राष्ट्रपति
  • (B) कनाडा के गवर्नर- जनरल
  • (C) ब्रिटिश महारानी
  • (D) पूर्व सोवियत संघ के राष्ट्रपति
Multiple Choice
ID- 7399

84. 'On liberty' शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन है ?

  • (A) जे एस मिल
  • (B) बेंथम
  • (C) प्लेटो
  • (D) मार्क्स
Multiple Choice
ID- 7401

85. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का तत्व नहीं है ?

  • (A) भू-भाग
  • (B) जनसंख्या
  • (C) संप्रभुता
  • (D) राजनीतिक दल
Multiple Choice
ID- 7402
2012, 2021

86. भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?

  • (A) 1949
  • (B) 1950
  • (C) 1951
  • (D) 1952
Multiple Choice
ID- 7403
2021

87. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) अंबेडकर
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) सरदार पटेल