Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

भारतीय राजनीति : नए बदलाव (Recent Developments in Indian Politics)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-9: भारतीय राजनीति : नए बदलाव (Recent Developments in Indian Politics)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 10133
2019,2020,2021

1. मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने का निर्णय किस प्रधानमंत्री के कार्यालय में लिया गया ?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) वी० पी० सिंह
  • (C) चंद्रशेखर
  • (D) इंद्र कुमार गुजराल
Multiple Choice
ID- 10134
2014,2021

2. भारत में नई आर्थिक नीति कब से लागू हुआ ?

  • (A) 1984
  • (B) 1989
  • (C) 1991
  • (D) 1996
Multiple Choice
ID- 10135
2013

3. भारतीय जनता पार्टी का गठन कब हुआ ?

  • (A) 6 अप्रैल 1980
  • (B) 6 दिसंबर 1992
  • (C) 15 अगस्त 1947
  • (D) 8 मार्च 2008
Multiple Choice
ID- 10137

4. जनता दल का गठन कब हुआ ?

  • (A) 15 अगस्त 1990
  • (B) 11 अक्टूबर 1988
  • (C) 1 मई 1977
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10139

5. निम्नलिखित में से किस के जन्म दिवस पर जनता दल का गठन हुआ ?

  • (A) कपूरी ठाकुर
  • (B) राम मनोहर लोहिया
  • (C) जयप्रकाश नारायण
  • (D) रामास्वामी नायकर पेरियार
Multiple Choice
ID- 10141
2016

6. जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) वी० पी० सिंह
  • (B) एस० आर० बोम्बई
  • (C) चंद्रशेखर
  • (D) इंद्रकुमार गुजराल
Multiple Choice
ID- 10143
2011

7. 1989 के आम चुनाव में केंद्र में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया ?

  • (A) वी० पी० सिंह
  • (B) राजीव गांधी
  • (C) चंद्रशेखर
  • (D) लालू प्रसाद यादव
Multiple Choice
ID- 10144

8. शाहबानो मामला किससे संबंधित मामला था ?

  • (A) तलाकशुदा मुस्लिम महिला द्वारा पूर्व पति से गुजारा भत्ता पाने के हक से
  • (B) भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने से
  • (C) मुसलमानों को अपनी संस्कृति की रक्षा करने से
  • (D) उपयुक्त में से किसी से नहीं
Multiple Choice
ID- 10146
2017

9. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री निम्न में से कौन है ?

  • (A) वी० पी० सिंह
  • (B) देवगौड़ा
  • (C) इंद्रकुमार गुजराल
  • (D) अटल बिहारी बाजपेई
Multiple Choice
ID- 10147

10. मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) राजस्थान
  • (D) गुजरात
Multiple Choice
ID- 10149
2010

11. लिट्टे किस देश का एक आतंकवादी संगठन है ?

  • (A) भारत
  • (B) श्रीलंका
  • (C) मालवीय
  • (D) पाकिस्तान
Multiple Choice
ID- 10151

12. गठबंधन की सरकार होने से संसदीय व्यवस्था में क्या प्रमुख विकृति आई है ?

  • (A) राष्ट्रीय की दुर्बल स्थिति
  • (B) प्रधानमंत्री की सबल स्थिति
  • (C) सामूहिक उत्तरदायित्व की अवहेलना
  • (D) क्षेत्रीय दलों का उत्कर्ष
Multiple Choice
ID- 10160

13. मंडल आयोग की सिफारिशों को कब लागू किया गया ?

  • (A) 1989
  • (B) 1990
  • (C) 1995
  • (D) 1999
Multiple Choice
ID- 10162

14. जनता दल का चुनाव चिन्ह क्या था ?

  • (A) लालटेन
  • (B) तीर
  • (C) चक्र
  • (D) हलधर किसान
Multiple Choice
ID- 10163

15. गठबंधन की राजनीति के तहत राष्ट्रीय मोर्चा का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1989
  • (B) 1992
  • (C) 1995
  • (D) 2014
Multiple Choice
ID- 10164

16. मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

  • (A) धनिक लाल मंडल
  • (B) बी० पी० सिंह
  • (C) वी० पी० मंडल
  • (D) नीतीश कुमार
Multiple Choice
ID- 10165

17. अन्य पिछड़ी जाति (OBC( का अर्थ है-

  • (A) अनुसूचित जाति से
  • (B) अनुसूचित जनजाति से
  • (C) अनुसूचित जाति-जनजाति से अलग शैक्षणिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़ा समुदाय
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10167
2015

18. बहुजन समाजवादी पार्टी का गठन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया है ?

  • (A) मायावती
  • (B) मुलायम सिंह यादव
  • (C) कांशीराम
  • (D) जगजीवन राम
Multiple Choice
ID- 10168
2010

19. 6 दिसंबर, 1992 में कौन सी घटना हुई ?

  • (A) जनता दल का गठन
  • (B) गोधरा कांड
  • (C) राजग सरकार का गठन
  • (D) बाबरी मस्जिद का विध्वंस
Multiple Choice
ID- 10169
2014

20. जनता दल (यूनाइटेड) किस राज्य की पार्टी है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) नागालैंड
  • (C) बिहार
  • (D) गुजरात
Multiple Choice
ID- 10170

21. इंदिरा गांधी के हत्या के बाद 1984 में हुए लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को कितने सीटों पर विजय प्राप्त हुआ था ?

  • (A) 210
  • (B) 375
  • (C) 415
  • (D) 420
Multiple Choice
ID- 10171
2011,2020

22. बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन है ?

  • (A) कांशीराम
  • (B) मायावती
  • (C) सतीश चंद्र मिश्रा
  • (D) डॉक्टर अंबेडकर
Multiple Choice
ID- 10172
2020

23. तृणमूल कांग्रेस किस राज्य का राजनीति दल है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) हरियाणा
Multiple Choice
ID- 10173
2020

24. चुनाव आयोग किस प्रकार की संस्था है ?

  • (A) संवैधानिक
  • (B) गैर संवैधानिक
  • (C) सांविधिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10174
2020,2021

25. इस समय भारत में कौन सी दलीय व्यवस्था है ?

  • (A) एक-दलीय व्यवस्था
  • (B) द्वी-दलीय व्यवस्था
  • (C) बहुदलीय व्यवस्था
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10175
2018,2020

26. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है ?

  • (A) सरपंच
  • (B) मुखिया
  • (C) वार्ड सदस्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10176
2020

27. मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

  • (A) राष्ट्रपति
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) लोकसभा अध्यक्ष
  • (D) विधि मंत्री
Multiple Choice
ID- 10177
2020

28. बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन में पंचायती राज संस्थाओं को कितने स्तरों पर करने का सुझाव दिया गया ?

  • (A) द्वि-स्तरीय
  • (B) एक-स्तरीय
  • (C) त्रि-स्तरीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10227
2020

29. लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का सुझाव दिया

  • (A) राज मन्नार समिति ने
  • (B) बलवंत राय मेहता समिति ने
  • (C) अशोक मेहता समिति ने
  • (D) चंदा समिति ने
Multiple Choice
ID- 10228
2020

30. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार ग्यारह वीं अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं का कितने विषय सौंपे गए हैं ?

  • (A) 97
  • (B) 66
  • (C) 47
  • (D) 29
Multiple Choice
ID- 10229
2021

31. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बंदी व्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार दिए गए हैं ?

  • (A) अनुच्छेद 22 द्वारा
  • (B) अनुच्छेद 23 द्वारा
  • (C) अनुच्छेद 33 द्वारा
  • (D) अनुच्छेद 38 द्वारा
Multiple Choice
ID- 10230
2021

32. निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी का उदय है भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में हुआ है ?

  • (A) जन अधिकार पार्टी
  • (B) आप
  • (C) हम
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 10231
2021

33. निम्न में से कौन-सी समिति राजनीति के अपराधीकरण के अध्ययन के लिए गठित की गई थी ?

  • (A) लिंगदोह समिति
  • (B) वोहरा समिति
  • (C) दिनेश गोस्वामी समिति
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10232
2021

34. भारत की संसद में शामिल है:

  • (A) केवल लोक सभा
  • (B) केवल राज्य सभा
  • (C) राज्य सभा और लोक सभा दोनों
  • (D) लोक सभा राज्य सभा और राष्ट्रपति
Multiple Choice
ID- 10233
2021

35. राज्य सरकार का कानूनी सलाहकार होता है:

  • (A) एटर्नी जनरल
  • (B) एडवोकेट जनरल
  • (C) कानून मंत्री
  • (D) सोलिसिटर जनरल
Multiple Choice
ID- 10234
2021

36. शुन्यकाल संबंधित है:

  • (A) संसद से
  • (B) न्यायालय से
  • (C) ए और बी दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10235
2021

37. किस संविधान संशोधन के द्वारा संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया है ?

  • (A) 42 वां
  • (B) 44 वां
  • (C) 52 वां
  • (D) 73 वां
Multiple Choice
ID- 10236
2021

38. एक वर्ष में संसद के कितने सत्र होते हैं ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 10237
2021

39. निम्न में से कौन भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है ?

  • (A) मद्रास उच्च न्यायालय
  • (B) दिल्ली उच्च न्यायालय
  • (C) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
  • (D) कलकता उच्च न्यायालय
Multiple Choice
ID- 10238
2021

40. मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से जिम्मेदार होता है :

  • (A) राज्य सभा
  • (B) लोक सभा
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) संसद
Multiple Choice
ID- 10239
2021

41. संसद का सदस्य ना रहते हुए कोई व्यक्ति अधिकतम कितने समय तक मंत्री रह सकता है ?

  • (A) 1 वर्ष
  • (B) 6 महीने
  • (C) 3 महीने
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10240
2021

42. निम्न में से किस राज्य में विधानपरिषद् नहीं है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) राजस्थान
  • (D) कर्नाटक
Multiple Choice
ID- 10241
2021

43. पंचायती राज व्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण स्तर कौन-सा है ?

  • (A) जिला परिषद्
  • (B) पंचायत समिति
  • (C) ग्राम पंचायत
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 10242
2021

44. किस राज्य में पंचायती राज्य संस्थाएं नहीं है ?

  • (A) मणिपुर
  • (B) मिजोरम
  • (C) नागालैंड
  • (D) अरुणाचल प्रदेश
Multiple Choice
ID- 10243
2021

45. भारत में अंतिम रेल बजट कब प्रस्तुत किया गया था ?

  • (A) 2015
  • (B) 2014
  • (C) 2016
  • (D) 2017
Multiple Choice
ID- 10244
2021

46. ग्राम सभा कार्यकाल होता है:

  • (A) 5 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) अनिश्चित
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10245
2018

47. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?

  • (A) जनता दल
  • (B) कांग्रेस
  • (C) बी जे पी
  • (D) राजद
Multiple Choice
ID- 10246
2017

48. भारत में गठबंधन की सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) वी पी सिंह
  • (B) देवगौड़ा
  • (C) इंद्रकुमार गुजराल
  • (D) अटल बिहारी वाजपेई
Multiple Choice
ID- 10247
2016

49. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किस दल के हैं ?

  • (A) कांग्रेस
  • (B) शिवसेना
  • (C) भारतीय जनता पार्टी
  • (D) जनता पार्टी
Multiple Choice
ID- 10248
2016

50. दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री केजरीवाल किस दल के हैं ?

  • (A) भाजपा
  • (B) आम आदमी पार्टी
  • (C) लोकदल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10249
2016

51. जनता पार्टी, जनसंघ, कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी और संगठन कांग्रेश अप्रैल 1977 में विलय कर कौन पार्टी बनाएं ?

  • (A) जनता दल
  • (B) जनता पार्टी
  • (C) स्वतंत्र पार्टी
  • (D) लोकदल
Multiple Choice
ID- 10250
2014,2016

52. तेलुगू देशम किस राज्य का क्षेत्रीय दल है ?

  • (A) तमिलनाडु
  • (B) कर्नाटक
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) केरल
Multiple Choice
ID- 10251
2016

53. 1988 में स्थापित जनता दल का संस्थापक किसे माना जाता है ?

  • (A) जयप्रकाश नारायण
  • (B) चंद्रशेखर
  • (C) बी पी सिंह
  • (D) लालू प्रसाद
Multiple Choice
ID- 10252
2015

54. भारतीय जनता पार्टी को किस पार्टी का पुनर्जन्म कहा जाता है ?

  • (A) भारतीय जनसंघ
  • (B) भारतीय क्रांति दल
  • (C) भारतीय लोक दल
  • (D) भारतीय जनता दल
Multiple Choice
ID- 10253
2015

55. भारतीय राजनीतिक दलीय व्यवस्था को किस श्रेणी में रखा गया है ?

  • (A) एक-दलीय व्यवस्था
  • (B) द्वि-दलीय व्यवस्था
  • (C) बहु-दलीय व्यवस्था
  • (D) एकल-दल प्रभुत्व व्यवस्था
Multiple Choice
ID- 10254
2015

56. 2004 में बने संयुक्त प्रगतिवादी गठबंधन में निम्नलिखित में कौन दल शामिल नहीं है ?

  • (A) कांग्रेस
  • (B) राष्ट्रवादी कांग्रेस
  • (C) राजद
  • (D) भाजपा
Multiple Choice
ID- 10255
2014

57. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1977
  • (B) 1980
  • (C) 1982
  • (D) 1984
Multiple Choice
ID- 10256
2014

58. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने की थी ?

  • (A) मायावती
  • (B) कांशीराम
  • (C) अंबेडकर
  • (D) जगजीवन राम
Multiple Choice
ID- 10257
2011

59. 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?

  • (A) जनता दल
  • (B) कांग्रेस
  • (C) राष्ट्रीय जनता दल
  • (D) भारतीय जनता पार्टी
Multiple Choice
ID- 10258
2011

60. 1989 में किसने राष्ट्रीय मोर्चा सरकार का नेतृत्व किया ?

  • (A) वी पी सिंह
  • (B) इंदिरा गांधी
  • (C) देवीलाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं