PDF
Url copied to clipboard
OK
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.
OK
More Info
Close
भारत के विदेश संबंध (India's External Relations)
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
कला (Arts)
»
राजनीति शास्त्र (Political Science)
» Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-4: भारत के विदेश संबंध (India's External Relations)
Objective Questions (MCQs)
Based On
For Class
For Medium
Main Subject
Sub Subject
भारत के विदेश संबंध (India's External Relations)
Board
»
Bihar Board
»
Class 12th
»
हिन्दी माध्यम
»
कला (Arts)
»
राजनीति शास्त्र (Political Science)
» Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-4: भारत के विदेश संबंध (India's External Relations)
Objective Questions (MCQs)
more info
Question
Question Analytics
Online Test
With One Answer
With Four Options
Night Mode
Day Mode
Online Test
Back
Exit Online Test
Submit & Check Score
Test Again
Next
Answer feedback sound turned on
OK
Answer feedback sound turned off
OK
Multiple Choice
ID- 8163
2019,2021
1. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 45 वर्ष
Multiple Choice
ID- 8164
2012,2019
2. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ?
(A) परवेज मुशर्रफ
(B) जनरल जिया-उल-हक
(C) अयूब खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8166
2012,2014,2015,2017,2019,2020
3. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973
Multiple Choice
ID- 8167
2018,2015,2020,2021
4. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?
(A) 1971
(B) 1974
(C) 1980
(D) 1998
Multiple Choice
ID- 8169
5. स्वतंत्रता के बाद भारत अपनी नीतियों के संचालन में निम्न में से किन नीतियों को महत्व दिया ?
(A) जनतंत्रीय समाजवाद की स्थापना
(B) भारतीय समाज की व्यवस्था एवं आधुनिक सामाजिक व्यवस्था के बीच समन्वय
(C) वसुधैव कुटुंबकम का सूत्र
(D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8171
6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विशेष नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 45
(D) अनुच्छेद 51
Multiple Choice
ID- 8173
7. अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा
(B) राष्ट्र के साथ न्यायपूर्ण एवं समानपूर्ण संबंध
(C) अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन
(D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8175
8. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्षणों में से कौन सही है ?
(A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियां जुटाना
(B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाए रखना
(C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
(D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8177
9. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?
(A) नस्ली भेदभाव की समाप्ति का प्रयास
(B) मानवाधिकारों की रक्षा का
(C) उपनिवेशवाद का विरोध
(D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8179
10. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है ?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Multiple Choice
ID- 8181
2011
11. शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है ?
(A) दक्षेस की स्थापना के बाद
(B) सोवियत संघ के विघटन के बाद
(C) स्वेज नहर विवाद के बाद
(D) उपयुक्त सभी घटनाओं के बाद
Multiple Choice
ID- 8183
12. जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20
Multiple Choice
ID- 8185
13. निम्नलिखित में से कौन जी-15 का सदस्य है ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) चीन
Multiple Choice
ID- 8187
14. कोलकाता तथा ढाका के बीच बस यात्रा की शुरूआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ ?
(A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(B) चंद्रशेखर
(C) एच० डी० देवगौड़ा
(D) इंद्रकुमार गुजराल
Multiple Choice
ID- 8188
15. फरक्का गंगा जल बंटवारा विषयक समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है ?
(A) भारत-बांग्लादेश
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-चीन
(D) भारत-नेपाल
Multiple Choice
ID- 8190
16. दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2005
(D) 2006
Multiple Choice
ID- 8192
17. पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला 'आजाद कश्मीर' कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है ?
(A) 32000
(B) 36000
(C) 40000
(D) 25000
Multiple Choice
ID- 8193
18. भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन है था ?
(A) आर्यभट्ट प्रथम
(B) भास्कर प्रथम
(C) रोहिणी उपग्रह
(D) इनसेट-ए
Multiple Choice
ID- 8194
19. भारत का प्रथम अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट प्रथम कब प्रक्षेपित किया गया ?
(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977
Multiple Choice
ID- 8195
2015,2018,2016
20. एक ध्रुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ?
(A) सोवियत रूस
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) अमेरिका
Multiple Choice
ID- 8203
2015
21. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?
(A) 1945 के बाद
(B) 1960 के बाद
(C) 1970 के बाद
(D) 1980 के बाद
Multiple Choice
ID- 8204
2016
22. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
(A) नेहरू
(B) शास्त्री
(C) पटेल
(D) वाजपेयी
Multiple Choice
ID- 8205
23. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 8207
24. एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई ?
(A) 1975
(B) 1972
(C) 1978
(D) 1956
Multiple Choice
ID- 8208
2010,2021
25. NATO की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
Multiple Choice
ID- 8209
2016
26. शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?
(A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी चीनी-प्रधानमंत्री
(C) जवाहरलाल नेहरू-कोसीजी
(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Multiple Choice
ID- 8210
2020
27. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना ?
(A) 1945 में
(B) 1952 में
(C) 1950 में
(D) 1947 में
Multiple Choice
ID- 8211
2016
28. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 1954
(B) 1962
(C) 1988
(D) 2006
Multiple Choice
ID- 8212
2016
29. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने के दिशा में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) दोनों ने
(D) किसी ने नहीं
Multiple Choice
ID- 8213
2017
30. 1955 के वारसा संधि में कौन-सा देश सदस्य नहीं था ?
(A) सोवियत संघ
(B) पोलैंड
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) पूर्वी जर्मनी
Multiple Choice
ID- 8214
2015,2017
31. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया है ?
(A) ईरान
(B) उत्तर कोरिया
(C) भारत
(D) चीन
Multiple Choice
ID- 8372
32. किस भारतीय प्रधानमंत्री की मृत्यु 1966 ईस्वी में सोवियत संघ में हुई थी ?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) राजीव गांधी
(D) इंदिरा गांधी
Multiple Choice
ID- 8373
33. किसने कहा- "भारत के लिए दूरगामी हित को देखते हुए यही हितकर होगा कि हम बिना किसी को नाराज किए लाखों लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं ।"
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) इंदिरा गांधी
Multiple Choice
ID- 8374
2010
34. शीत युद्ध के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) सं० रा० अमेरिका एवं सोवियत संघ जैसे दोनों महाशक्तियों के पारंपरिक विरोध को शीतयुद्ध कहा गया
(B) शीतकालीन प्रदेशों के बीच युद्ध को शीतयुद्ध कहा गया
(C) ठंडी के दिनों में होने वाले युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8375
2012,2015,2017,2021
35. 1962 में भारत पर किस देश ने आक्रमण कर दिया था ?
(A) चीन
(B) पाकिस्तान
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
Multiple Choice
ID- 8376
36. "बहुध्रुवीय विश्व में गुट निरपेक्षता की प्रासंगिकता और भी अधिक है।" यह कथन निम्न में से किसका है ?
(A) मैकमिलन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बिन रस्क
(D) उपयुक्त में से किसी का नहीं
Multiple Choice
ID- 8377
37. नाटो (NATO -North Atlantic treaty organisation) क्या है ?
(A) अमेरिका का एक शहर है
(B) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(C) सैनिक युद्ध पोत है
(D) व्यक्ति का नस्ल
Multiple Choice
ID- 8647
2010
38. वार्सा पैक्ट क्या है ?
(A) सोवियत गुट का सैनिक गठबंधन
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
(C) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
(D) भारत-अमेरिकी एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
Multiple Choice
ID- 8650
39. स्वेज नहर विवाद में ब्रिटेन द्वारा मिस्र पर आक्रमण कब किया गया ?
(A) 1956 में
(B) 1960 में
(C) 1961 में
(D) 1965 में
Multiple Choice
ID- 8653
2012,2015,2021,2020,2021
40. गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन कहां हुआ था ?
(A) बेलग्रेड
(B) नई दिल्ली
(C) कोलम्बो
(D) हरारे
Multiple Choice
ID- 8661
2011
41. नेहरू, नासिर एवं टीटो ने मिलकर किस संगठन की स्थापना किया ?
(A) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(B) गुट निरपेक्ष आंदोलन
(C) नाटो
(D) वार्साय पैक्ट
Multiple Choice
ID- 8664
2013
42. गुट निरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन किस वर्ष भारत में हुआ ?
(A) सातवां शिखर सम्मेलन 1983
(B) प्रथम शिखर सम्मेलन 1961
(C) पांचवा शिखर सम्मेलन 1976
(D) दूसरा शिखर सम्मेलन 1964
Multiple Choice
ID- 8665
2014,2020
43. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं ?
(A) नवाज शरीफ
(B) परवेज मुशर्रफ
(C) इमरान खान
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8667
2012
44. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच संपन्न हुआ ?
(A) भारत-पाकिस्तान
(B) भारत-बांग्लादेश
(C) भारत-रूस
(D) भारत-चीन
Multiple Choice
ID- 8669
45. पंचशील के सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) एक दूसरे के गाने अखंडता एवं संप्रभुता के प्रति पारस्परिक सम्मान की भावना
(B) एक दूसरे देशों पर आक्रमण नहीं करना
(C) दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना करना
(D) उपयुक्त सभी सही
Multiple Choice
ID- 8670
2011
46. पंचशील सिद्धांत को संयुक्त राष्ट्र संघ में कब मान्यता प्रदान की गई ?
(A) 1954 में
(B) 1955 में
(C) 1957 में
(D) 1959 में
Multiple Choice
ID- 8671
47. भारत में जनता पार्टी की सरकार कब बनी ?
(A) 1977
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1967
Multiple Choice
ID- 8959
48. जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) वी० पी० सिंह
(C) अटल बिहारी बाजपेई
(D) चंद्रशेखर
Multiple Choice
ID- 8960
49. भारत और फ्रांस के बीच यूरेनियम की सप्लाई पर समझौता कब हुआ ?
(A) 1980
(B) 1982
(C) 1984
(D) 1990
Multiple Choice
ID- 8961
2010,2012,2020
50. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना कब हुई ?
(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988
Multiple Choice
ID- 8962
2014,2013
51. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं हैं ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
Multiple Choice
ID- 8963
2011,2017
52. सार्क के सदस्य देश हैं-
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) उपर्युक्त सभी
lightbulb_circle
batch_prediction
Detailed Solution
सार्क का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Multiple Choice
ID- 8964
53. सार्क का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) गुटनिरपेक्ष आंदोलन को बढ़ावा
(B) सदस्य देशों के बीच पारंपरिक सहयोग को बढ़ावा देना
(C) महाशक्तियों से दूरी बनाए रखना
(D) परमाणु अस्त्रों के निर्माण पर रोक की मांग करना
Multiple Choice
ID- 8965
54. 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में किस पार्टी की सरकार बनी ?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) जनता दल
(D) लोक दल
lightbulb_circle
batch_prediction
Detailed Solution
1989 mein Vishwanath Pratap Singh ke netrutva mein kis party ki sarkar Bani
Multiple Choice
ID- 8966
2015,2020
55. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?
(A) 1996
(B) 1994
(C) 1991
(D) 1990
Multiple Choice
ID- 8967
2011, 2013, 2014, 2016, 2020, 2021
56. ताशकंद समझौता कब हुआ ?
(A) 1966
(B) 1967
(C) 1972
(D) 1975
Multiple Choice
ID- 8968
57. ताशकंद समझौता में मुख्य बातें क्या थी ?
(A) भारत-पाकिस्तान एक दूसरे पर आक्रमण नहीं करेंगे एवं विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे
(B) भारत-पाकिस्तान व्यापार को बढ़ावा देंगे
(C) भारत-पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक लगाएंगे
(D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8969
58. ताशकंद कहां है !
(A) भारत में
(B) पाकिस्तान में
(C) रूस में
(D) चीन में
Multiple Choice
ID- 8970
2011, 2012, 2013, 2017, 2019, 2020, 2021
59. शिमला समझौता कब हुआ ?
(A) 1972
(B) 1966
(C) 1965
(D) 1954
Multiple Choice
ID- 8971
60. रंगभेद की नीति निम्नलिखित में से किस देश में देखने को मिलते हैं ?
(A) दक्षिण-अफ्रीका
(B) चीन
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
Multiple Choice
ID- 8972
61. भारत-पाकिस्तान के बीच जहाजरानी समझौता कब हुआ ?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Multiple Choice
ID- 8973
62. भारत-बांग्लादेश के बीच शांति सहयोग और मैत्री की 25 वर्षीय संधि कब हुई ?
(A) 1971
(B) 1972
(C) 1975
(D) 1980
Multiple Choice
ID- 8974
2013,2017
63. 1974 में पहला पोखरण परमाणु परीक्षण के समय भारत का प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेई
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Multiple Choice
ID- 8975
64. जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय विदेश नीति का प्रमुख आधार निम्नलिखित में से किसे बनाया था ?
(A) शांति
(B) मित्रता
(C) समानता
(D) सभी
Multiple Choice
ID- 8976
65. भारत द्वारा गुटनिरपेक्षता की नीति का पालन किए जाने के कारणों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?
(A) विश्व में शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसी गुट में शामिल नहीं होना
(B) अपना स्वतंत्र विचार बनाए रखना
(C) अपनी आर्थिक विकास कार्यक्रम की विदेशी सहयोग प्राप्त करने के लिए
(D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8977
66. स्वेज नहर विवाद निम्न में से किन दो देशों के बीच का मामला था ?
(A) ब्रिटेन एवं मिस्र
(B) ब्रिटेन एवं अमेरिका
(C) अमेरिका एवं फ्रांस
(D) भारत एवं पाकिस्तान
Multiple Choice
ID- 8978
67. निम्नलिखित में से भारत किसका हमेशा से विरोध करता आया है ?
(A) उपनिवेशवाद
(B) रंगभेद
(C) आतंकवाद
(D) उपयुक्त सभी का
Multiple Choice
ID- 8979
68. संयुक्त राष्ट्र संघ के बारे में किसने कहा कि- हम संयुक्त राष्ट्र संघ के बिना आधुनिक विश्व की कल्पना नहीं कर सकते।"
(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) अटल बिहारी वाजपेई
(C) इंदिरा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Multiple Choice
ID- 8980
69. 1974 में एशियाई संबंध सम्मेलन कहां आयोजित की गई थी ?
(A) नई दिल्ली
(B) करांची
(C) विझिंग
(D) टोकियो
Multiple Choice
ID- 8981
70. बांडुंग सम्मेलन कब हुआ ?
(A) 1954
(B) 1956
(C) 1959
(D) 1962
Multiple Choice
ID- 8982
71. भारत में नेहरू युग कब से कब तक माना जाता है ?
(A) 1947-1964
(B) 1950-1952
(C) 1955-1964
(D) 1964-1966
Multiple Choice
ID- 8983
72. चीन में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1949
(B) 1950
(C) 1954
(D) 1962
Multiple Choice
ID- 8984
73. पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चाऊ इन लाई
(B) हुन्ग फू
(C) चांग काई शेक
(D) लीन सेन
Multiple Choice
ID- 8985
74. गोवा को पुर्तगाल से आजादी के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इंदिरा गांधी
(D) राजीव गांधी
Multiple Choice
ID- 8986
75. लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहां हुआ ?
(A) मास्को में
(B) वाशिंगटन में
(C) लंदन में
(D) ताशकंद में
Multiple Choice
ID- 8987
76. पानी के बटवारे को लेकर भारत-श्रीलंका समझौता कब हुआ ?
(A) 1974
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1990
Multiple Choice
ID- 8988
2013,2020,2021
77. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ ?
(A) 1995 में
(B) 1996 में
(C) 1999 में
(D) 1998 में
Multiple Choice
ID- 8989
2020
78. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1950 में
(B) 1992 में
(C) 1953 में
(D) 1954 में
Multiple Choice
ID- 8990
2020
79. गुट-निरपेक्ष आंदोलन कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1961
(B) 1962
(C) 1963
(D) 1964
Multiple Choice
ID- 8991
2011,2017,2020
80. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी ?
(A) चीन
(B) यूरोपिय संघ
(C) जापान
(D) अमेरिका
Multiple Choice
ID- 8992
2017,2013,2020
81. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान और बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 8995
2014,2015,2021
82. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(A) 1971
(B) 1982
(C) 1972
(D) 1962
Multiple Choice
ID- 8997
2021
83. भारतीय विदेश नीति का आधार क्या है ?
(A) विश्व शांति
(B) शांति सह अस्तित्व
(C) पंचशील
(D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 9148
2021
84. किसने कहा, "स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है" ?
(A) सरदार पटेल
(B) भगत सिंह
(C) तिलक
(D) चंद्रशेखर आजाद
Multiple Choice
ID- 9149
2021
85. साधारण विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?
(A) 3 माह तक
(B) 8 माह तक
(C) 7 माह तक
(D) 6 माह तक
Multiple Choice
ID- 9150
2017,2021
86. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका
Multiple Choice
ID- 9151
2014,2013,2021
87. ताशकंद समझौता कब हुआ था ?
(A) 1964
(B) 1965
(C) 1966
(D) 1967
Multiple Choice
ID- 9152
2021
88. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किया था ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) पंडित नेहरू
(D) राजीव गांधी
Multiple Choice
ID- 9153
2021
89. निम्न में कौन पंचशील का सिद्धांत नहीं है ?
(A) अहस्तक्षेप
(B) अनाक्रमण
(C) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
(D) गुट निरपेक्षता
Multiple Choice
ID- 9154
2021
90. विश्व मानचित्र पर इजरायल एक देश के रूप में कब आया ?
(A) 1945
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1955
Multiple Choice
ID- 9226
2021
91. मैक मोहन रेखा किन दो देशों के बीच है ?
(A) भारत-चीन
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) भारत-नेपाल
(D) भारत-बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 9227
2021
92. किस देश की विदेश नीति "मोतियों की माला" के नाम से जाना जाता है ?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
Multiple Choice
ID- 9228
2021
93. विश्व का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ?
(A) सिंगापुर
(B) मोनेको
(C) वेटिकन सिटी
(D) मालदीव
Multiple Choice
ID- 9229
2021
94. धारचूला लिपुलेख सड़क परियोजना भारत के किस राज्य से जुड़ी है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम
Multiple Choice
ID- 9230
2017
95. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) भूटान
Multiple Choice
ID- 9231
2016
96. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?
(A) चीन
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 9232
2016
97. ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?
(A) स्टालिन
(B) कोसिजिन
(C) पुतिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9233
2011
98. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ ?
(A) शिमला समझौता
(B) लाहौर समझौता
(C) दिल्ली समझौता
(D) फरक्का समझौता
Multiple Choice
ID- 9234
2011
99. भारत एवं बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ ?
(A) 1967 में
(B) 1971 में
(C) 1996 में
(D) 2000 में
Multiple Choice
ID- 9235
2011
100. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1953 में
(D) 1954 में
Multiple Choice
ID- 9236
2011
101. मैक मोहन रेखा क्या है ?
(A) भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
(C) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं