Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

भारत के विदेश संबंध (India's External Relations)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-2: स्वतंत्र भारत में राजनीति (Politics In India Since Independence) » अध्याय-4: भारत के विदेश संबंध (India's External Relations)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 8163
2019,2021

1. भारत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की न्यूनतम आयु क्या है ?

  • (A) 30 वर्ष
  • (B) 35 वर्ष
  • (C) 40 वर्ष
  • (D) 45 वर्ष
Multiple Choice
ID- 8164
2012,2019

2. किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने 1966 में ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे ?

  • (A) परवेज मुशर्रफ
  • (B) जनरल जिया-उल-हक
  • (C) अयूब खान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8166
2012,2014,2015,2017,2019,2020

3. बांग्लादेश का निर्माण किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1970
  • (B) 1971
  • (C) 1972
  • (D) 1973
Multiple Choice
ID- 8167
2018,2015,2020,2021

4. भारत द्वारा दूसरा सफल परमाणु परीक्षण कब किया गया ?

  • (A) 1971
  • (B) 1974
  • (C) 1980
  • (D) 1998
Multiple Choice
ID- 8169

5. स्वतंत्रता के बाद भारत अपनी नीतियों के संचालन में निम्न में से किन नीतियों को महत्व दिया ?

  • (A) जनतंत्रीय समाजवाद की स्थापना
  • (B) भारतीय समाज की व्यवस्था एवं आधुनिक सामाजिक व्यवस्था के बीच समन्वय
  • (C) वसुधैव कुटुंबकम का सूत्र
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8171

6. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विशेष नीति के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं ?

  • (A) अनुच्छेद 19
  • (B) अनुच्छेद 20
  • (C) अनुच्छेद 45
  • (D) अनुच्छेद 51
Multiple Choice
ID- 8173

7. अनुच्छेद 51 के अंतर्गत भारतीय विदेश नीति के किन आदर्शों का वर्णन है ?

  • (A) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा
  • (B) राष्ट्र के साथ न्यायपूर्ण एवं समानपूर्ण संबंध
  • (C) अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8175

8. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्षणों में से कौन सही है ?

  • (A) देश के विकास के लिए साधन एवं परिस्थितियां जुटाना
  • (B) विश्व में चल रहे पारस्परिक विवादों से दूरी बनाए रखना
  • (C) प्रवासी भारतीयों के हितों की रक्षा करना
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8177

9. भारतीय विदेश नीति के प्रमुख लक्ष्यों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

  • (A) नस्ली भेदभाव की समाप्ति का प्रयास
  • (B) मानवाधिकारों की रक्षा का
  • (C) उपनिवेशवाद का विरोध
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8179

10. भारतीय विदेश नीति के निर्माता के रूप में निम्नलिखित में से किसे जाना जाता है ?

  • (A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (B) महात्मा गांधी
  • (C) डॉ राजेंद्र प्रसाद
  • (D) सरदार वल्लभ भाई पटेल
Multiple Choice
ID- 8181
2011

11. शीत युद्ध की समाप्ति किस घटना के बाद माना जाता है ?

  • (A) दक्षेस की स्थापना के बाद
  • (B) सोवियत संघ के विघटन के बाद
  • (C) स्वेज नहर विवाद के बाद
  • (D) उपयुक्त सभी घटनाओं के बाद
Multiple Choice
ID- 8183

12. जी-15 के संस्थापक सदस्यों की संख्या कितनी थी ?

  • (A) 15
  • (B) 17
  • (C) 18
  • (D) 20
Multiple Choice
ID- 8185

13. निम्नलिखित में से कौन जी-15 का सदस्य है ?

  • (A) अमेरिका
  • (B) भारत
  • (C) ब्रिटेन
  • (D) चीन
Multiple Choice
ID- 8187

14. कोलकाता तथा ढाका के बीच बस यात्रा की शुरूआत किस प्रधानमंत्री के शासन काल में हुआ ?

  • (A) विश्वनाथ प्रताप सिंह
  • (B) चंद्रशेखर
  • (C) एच० डी० देवगौड़ा
  • (D) इंद्रकुमार गुजराल
Multiple Choice
ID- 8188

15. फरक्का गंगा जल बंटवारा विषयक समझौता किन दो देशों के बीच हुआ है ?

  • (A) भारत-बांग्लादेश
  • (B) भारत-पाकिस्तान
  • (C) भारत-चीन
  • (D) भारत-नेपाल
Multiple Choice
ID- 8190

16. दिल्ली लाहौर बस सेवा कब चालू की गई ?

  • (A) 1999
  • (B) 2000
  • (C) 2005
  • (D) 2006
Multiple Choice
ID- 8192

17. पाकिस्तान द्वारा माना जाने वाला 'आजाद कश्मीर' कितना वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है ?

  • (A) 32000
  • (B) 36000
  • (C) 40000
  • (D) 25000
Multiple Choice
ID- 8193

18. भारत का पहला अंतरिक्षयान कौन है था ?

  • (A) आर्यभट्ट प्रथम
  • (B) भास्कर प्रथम
  • (C) रोहिणी उपग्रह
  • (D) इनसेट-ए
Multiple Choice
ID- 8194

19. भारत का प्रथम अंतरिक्ष यान आर्यभट्ट प्रथम कब प्रक्षेपित किया गया ?

  • (A) 1974
  • (B) 1975
  • (C) 1976
  • (D) 1977
Multiple Choice
ID- 8195
2015,2018,2016

20. एक ध्रुवीय विश्व किस देश के प्रभुत्व का परिचायक है ?

  • (A) सोवियत रूस
  • (B) चीन
  • (C) फ्रांस
  • (D) अमेरिका
Multiple Choice
ID- 8203
2015

21. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?

  • (A) 1945 के बाद
  • (B) 1960 के बाद
  • (C) 1970 के बाद
  • (D) 1980 के बाद
Multiple Choice
ID- 8204
2016

22. गुटनिरपेक्ष आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?

  • (A) नेहरू
  • (B) शास्त्री
  • (C) पटेल
  • (D) वाजपेयी
Multiple Choice
ID- 8205

23. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश कौन है ?

  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) श्रीलंका
  • (D) बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 8207

24. एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल संधि (ABM) किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1975
  • (B) 1972
  • (C) 1978
  • (D) 1956
Multiple Choice
ID- 8208
2010,2021

25. NATO की स्थापना किस वर्ष की गई ?

  • (A) 1948
  • (B) 1949
  • (C) 1950
  • (D) 1951
Multiple Choice
ID- 8209
2016

26. शिमला समझौता पर किसके द्वारा हस्ताक्षर किया गया ?

  • (A) जुलफिकार अली भुट्टो-इंदिरा गांधी
  • (B) अटल बिहारी वाजपेयी चीनी-प्रधानमंत्री
  • (C) जवाहरलाल नेहरू-कोसीजी
  • (D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
Multiple Choice
ID- 8210
2020

27. भारत संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना ?

  • (A) 1945 में
  • (B) 1952 में
  • (C) 1950 में
  • (D) 1947 में
Multiple Choice
ID- 8211
2016

28. कौन-सा वर्ष भारत-चीन मित्रता के रूप में मनाया जाता है ?

  • (A) 1954
  • (B) 1962
  • (C) 1988
  • (D) 2006
Multiple Choice
ID- 8212
2016

29. 2014 में भारत-चीन संबंध सुधारने के दिशा में किस भारतीय प्रधानमंत्री ने पहल की ?

  • (A) मनमोहन सिंह
  • (B) नरेंद्र मोदी
  • (C) दोनों ने
  • (D) किसी ने नहीं
Multiple Choice
ID- 8213
2017

30. 1955 के वारसा संधि में कौन-सा देश सदस्य नहीं था ?

  • (A) सोवियत संघ
  • (B) पोलैंड
  • (C) पश्चिमी जर्मनी
  • (D) पूर्वी जर्मनी
Multiple Choice
ID- 8214
2015,2017

31. परमाणु अप्रसार संधि पर किस देश ने हस्ताक्षर नहीं किया है ?

  • (A) ईरान
  • (B) उत्तर कोरिया
  • (C) भारत
  • (D) चीन
Multiple Choice
ID- 8372

32. किस भारतीय प्रधानमंत्री की मृत्यु 1966 ईस्वी में सोवियत संघ में हुई थी ?

  • (A) जवाहर लाल नेहरू
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) राजीव गांधी
  • (D) इंदिरा गांधी
Multiple Choice
ID- 8373

33. किसने कहा- "भारत के लिए दूरगामी हित को देखते हुए यही हितकर होगा कि हम बिना किसी को नाराज किए लाखों लोगों की सहानुभूति प्राप्त कर सकते हैं ।"

  • (A) महात्मा गांधी
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) लाल बहादुर शास्त्री
  • (D) इंदिरा गांधी
Multiple Choice
ID- 8374
2010

34. शीत युद्ध के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

  • (A) सं० रा० अमेरिका एवं सोवियत संघ जैसे दोनों महाशक्तियों के पारंपरिक विरोध को शीतयुद्ध कहा गया
  • (B) शीतकालीन प्रदेशों के बीच युद्ध को शीतयुद्ध कहा गया
  • (C) ठंडी के दिनों में होने वाले युद्ध को शीत युद्ध कहा गया
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8375
2012,2015,2017,2021

35. 1962 में भारत पर किस देश ने आक्रमण कर दिया था ?

  • (A) चीन
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) अमेरिका
  • (D) ब्रिटेन
Multiple Choice
ID- 8376

36. "बहुध्रुवीय विश्व में गुट निरपेक्षता की प्रासंगिकता और भी अधिक है।" यह कथन निम्न में से किसका है ?

  • (A) मैकमिलन
  • (B) जवाहरलाल नेहरू
  • (C) बिन रस्क
  • (D) उपयुक्त में से किसी का नहीं
Multiple Choice
ID- 8377

37. नाटो (NATO -North Atlantic treaty organisation) क्या है ?

  • (A) अमेरिका का एक शहर है
  • (B) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
  • (C) सैनिक युद्ध पोत है
  • (D) व्यक्ति का नस्ल
Multiple Choice
ID- 8647
2010

38. वार्सा पैक्ट क्या है ?

  • (A) सोवियत गुट का सैनिक गठबंधन
  • (B) अमेरिका एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
  • (C) अमेरिकी गुट का सैनिक गठबंधन
  • (D) भारत-अमेरिकी एवं सोवियत संघ का सैनिक गठबंधन
Multiple Choice
ID- 8650

39. स्वेज नहर विवाद में ब्रिटेन द्वारा मिस्र पर आक्रमण कब किया गया ?

  • (A) 1956 में
  • (B) 1960 में
  • (C) 1961 में
  • (D) 1965 में
Multiple Choice
ID- 8653
2012,2015,2021,2020,2021

40. गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन कहां हुआ था ?

  • (A) बेलग्रेड
  • (B) नई दिल्ली
  • (C) कोलम्बो
  • (D) हरारे
Multiple Choice
ID- 8661
2011

41. नेहरू, नासिर एवं टीटो ने मिलकर किस संगठन की स्थापना किया ?

  • (A) संयुक्त राष्ट्रसंघ
  • (B) गुट निरपेक्ष आंदोलन
  • (C) नाटो
  • (D) वार्साय पैक्ट
Multiple Choice
ID- 8664
2013

42. गुट निरपेक्ष आंदोलन का शिखर सम्मेलन किस वर्ष भारत में हुआ ?

  • (A) सातवां शिखर सम्मेलन 1983
  • (B) प्रथम शिखर सम्मेलन 1961
  • (C) पांचवा शिखर सम्मेलन 1976
  • (D) दूसरा शिखर सम्मेलन 1964
Multiple Choice
ID- 8665
2014,2020

43. पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन हैं ?

  • (A) नवाज शरीफ
  • (B) परवेज मुशर्रफ
  • (C) इमरान खान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 8667
2012

44. पंचशील समझौता किन दो देशों के बीच संपन्न हुआ ?

  • (A) भारत-पाकिस्तान
  • (B) भारत-बांग्लादेश
  • (C) भारत-रूस
  • (D) भारत-चीन
Multiple Choice
ID- 8669

45. पंचशील के सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

  • (A) एक दूसरे के गाने अखंडता एवं संप्रभुता के प्रति पारस्परिक सम्मान की भावना
  • (B) एक दूसरे देशों पर आक्रमण नहीं करना
  • (C) दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना करना
  • (D) उपयुक्त सभी सही
Multiple Choice
ID- 8670
2011

46. पंचशील सिद्धांत को संयुक्त राष्ट्र संघ में कब मान्यता प्रदान की गई ?

  • (A) 1954 में
  • (B) 1955 में
  • (C) 1957 में
  • (D) 1959 में
Multiple Choice
ID- 8671

47. भारत में जनता पार्टी की सरकार कब बनी ?

  • (A) 1977
  • (B) 1975
  • (C) 1985
  • (D) 1967
Multiple Choice
ID- 8959

48. जनता पार्टी की सरकार में प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) मोरारजी देसाई
  • (B) वी० पी० सिंह
  • (C) अटल बिहारी बाजपेई
  • (D) चंद्रशेखर
Multiple Choice
ID- 8960

49. भारत और फ्रांस के बीच यूरेनियम की सप्लाई पर समझौता कब हुआ ?

  • (A) 1980
  • (B) 1982
  • (C) 1984
  • (D) 1990
Multiple Choice
ID- 8961
2010,2012,2020

50. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1985
  • (B) 1986
  • (C) 1987
  • (D) 1988
Multiple Choice
ID- 8962
2014,2013

51. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं हैं ?

  • (A) भारत
  • (B) चीन
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) भूटान
Multiple Choice
ID- 8963
2011,2017

52. सार्क के सदस्य देश हैं-

  • (A) भारत
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) उपर्युक्त सभी
lightbulb_circle
सार्क का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Multiple Choice
ID- 8964

53. सार्क का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

  • (A) गुटनिरपेक्ष आंदोलन को बढ़ावा
  • (B) सदस्य देशों के बीच पारंपरिक सहयोग को बढ़ावा देना
  • (C) महाशक्तियों से दूरी बनाए रखना
  • (D) परमाणु अस्त्रों के निर्माण पर रोक की मांग करना
Multiple Choice
ID- 8965

54. 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में किस पार्टी की सरकार बनी ?

  • (A) कांग्रेस पार्टी
  • (B) जनता पार्टी
  • (C) जनता दल
  • (D) लोक दल
lightbulb_circle
1989 mein Vishwanath Pratap Singh ke netrutva mein kis party ki sarkar Bani
Multiple Choice
ID- 8966
2015,2020

55. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?

  • (A) 1996
  • (B) 1994
  • (C) 1991
  • (D) 1990
Multiple Choice
ID- 8967
2011, 2013, 2014, 2016, 2020, 2021

56. ताशकंद समझौता कब हुआ ?

  • (A) 1966
  • (B) 1967
  • (C) 1972
  • (D) 1975
Multiple Choice
ID- 8968

57. ताशकंद समझौता में मुख्य बातें क्या थी ?

  • (A) भारत-पाकिस्तान एक दूसरे पर आक्रमण नहीं करेंगे एवं विवादों का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे
  • (B) भारत-पाकिस्तान व्यापार को बढ़ावा देंगे
  • (C) भारत-पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक लगाएंगे
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8969

58. ताशकंद कहां है !

  • (A) भारत में
  • (B) पाकिस्तान में
  • (C) रूस में
  • (D) चीन में
Multiple Choice
ID- 8970
2011, 2012, 2013, 2017, 2019, 2020, 2021

59. शिमला समझौता कब हुआ ?

  • (A) 1972
  • (B) 1966
  • (C) 1965
  • (D) 1954
Multiple Choice
ID- 8971

60. रंगभेद की नीति निम्नलिखित में से किस देश में देखने को मिलते हैं ?

  • (A) दक्षिण-अफ्रीका
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) पाकिस्तान
Multiple Choice
ID- 8972

61. भारत-पाकिस्तान के बीच जहाजरानी समझौता कब हुआ ?

  • (A) 1971
  • (B) 1972
  • (C) 1975
  • (D) 1980
Multiple Choice
ID- 8973

62. भारत-बांग्लादेश के बीच शांति सहयोग और मैत्री की 25 वर्षीय संधि कब हुई ?

  • (A) 1971
  • (B) 1972
  • (C) 1975
  • (D) 1980
Multiple Choice
ID- 8974
2013,2017

63. 1974 में पहला पोखरण परमाणु परीक्षण के समय भारत का प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) राजीव गांधी
  • (C) अटल बिहारी वाजपेई
  • (D) लाल बहादुर शास्त्री
Multiple Choice
ID- 8975

64. जवाहरलाल नेहरू ने भारतीय विदेश नीति का प्रमुख आधार निम्नलिखित में से किसे बनाया था ?

  • (A) शांति
  • (B) मित्रता
  • (C) समानता
  • (D) सभी
Multiple Choice
ID- 8976

65. भारत द्वारा गुटनिरपेक्षता की नीति का पालन किए जाने के कारणों के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

  • (A) विश्व में शांति व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए किसी गुट में शामिल नहीं होना
  • (B) अपना स्वतंत्र विचार बनाए रखना
  • (C) अपनी आर्थिक विकास कार्यक्रम की विदेशी सहयोग प्राप्त करने के लिए
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 8977

66. स्वेज नहर विवाद निम्न में से किन दो देशों के बीच का मामला था ?

  • (A) ब्रिटेन एवं मिस्र
  • (B) ब्रिटेन एवं अमेरिका
  • (C) अमेरिका एवं फ्रांस
  • (D) भारत एवं पाकिस्तान
Multiple Choice
ID- 8978

67. निम्नलिखित में से भारत किसका हमेशा से विरोध करता आया है ?

  • (A) उपनिवेशवाद
  • (B) रंगभेद
  • (C) आतंकवाद
  • (D) उपयुक्त सभी का
Multiple Choice
ID- 8979

68. संयुक्त राष्ट्र संघ के बारे में किसने कहा कि- हम संयुक्त राष्ट्र संघ के बिना आधुनिक विश्व की कल्पना नहीं कर सकते।"

  • (A) लाल बहादुर शास्त्री
  • (B) अटल बिहारी वाजपेई
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) जवाहरलाल नेहरू
Multiple Choice
ID- 8980

69. 1974 में एशियाई संबंध सम्मेलन कहां आयोजित की गई थी ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) करांची
  • (C) विझिंग
  • (D) टोकियो
Multiple Choice
ID- 8981

70. बांडुंग सम्मेलन कब हुआ ?

  • (A) 1954
  • (B) 1956
  • (C) 1959
  • (D) 1962
Multiple Choice
ID- 8982

71. भारत में नेहरू युग कब से कब तक माना जाता है ?

  • (A) 1947-1964
  • (B) 1950-1952
  • (C) 1955-1964
  • (D) 1964-1966
Multiple Choice
ID- 8983

72. चीन में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1949
  • (B) 1950
  • (C) 1954
  • (D) 1962
Multiple Choice
ID- 8984

73. पंचशील समझौता के समय चीन के प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) चाऊ इन लाई
  • (B) हुन्ग फू
  • (C) चांग काई शेक
  • (D) लीन सेन
Multiple Choice
ID- 8985

74. गोवा को पुर्तगाल से आजादी के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) राजीव गांधी
Multiple Choice
ID- 8986

75. लाल बहादुर शास्त्री का निधन कहां हुआ ?

  • (A) मास्को में
  • (B) वाशिंगटन में
  • (C) लंदन में
  • (D) ताशकंद में
Multiple Choice
ID- 8987

76. पानी के बटवारे को लेकर भारत-श्रीलंका समझौता कब हुआ ?

  • (A) 1974
  • (B) 1980
  • (C) 1987
  • (D) 1990
Multiple Choice
ID- 8988
2013,2020,2021

77. भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध कब हुआ ?

  • (A) 1995 में
  • (B) 1996 में
  • (C) 1999 में
  • (D) 1998 में
Multiple Choice
ID- 8989
2020

78. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1992 में
  • (C) 1953 में
  • (D) 1954 में
Multiple Choice
ID- 8990
2020

79. गुट-निरपेक्ष आंदोलन कब अस्तित्व में आया ?

  • (A) 1961
  • (B) 1962
  • (C) 1963
  • (D) 1964
Multiple Choice
ID- 8991
2011,2017,2020

80. निम्न में से किसने खुले द्वार की नीति अपनायी ?

  • (A) चीन
  • (B) यूरोपिय संघ
  • (C) जापान
  • (D) अमेरिका
Multiple Choice
ID- 8992
2017,2013,2020

81. 1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ ?

  • (A) भारत और नेपाल
  • (B) भारत और पाकिस्तान
  • (C) भारत और बांग्लादेश
  • (D) पाकिस्तान और बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 8995
2014,2015,2021

82. भारत-चीन युद्ध किस वर्ष हुआ ?

  • (A) 1971
  • (B) 1982
  • (C) 1972
  • (D) 1962
Multiple Choice
ID- 8997
2021

83. भारतीय विदेश नीति का आधार क्या है ?

  • (A) विश्व शांति
  • (B) शांति सह अस्तित्व
  • (C) पंचशील
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 9148
2021

84. किसने कहा, "स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है" ?

  • (A) सरदार पटेल
  • (B) भगत सिंह
  • (C) तिलक
  • (D) चंद्रशेखर आजाद
Multiple Choice
ID- 9149
2021

85. साधारण विधेयक को राज्य सभा कितने दिनों तक रोक सकती है ?

  • (A) 3 माह तक
  • (B) 8 माह तक
  • (C) 7 माह तक
  • (D) 6 माह तक
Multiple Choice
ID- 9150
2017,2021

86. दक्षेस का पहला सम्मेलन किस देश में हुआ ?

  • (A) भारत
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) श्रीलंका
Multiple Choice
ID- 9151
2014,2013,2021

87. ताशकंद समझौता कब हुआ था ?

  • (A) 1964
  • (B) 1965
  • (C) 1966
  • (D) 1967
Multiple Choice
ID- 9152
2021

88. किस भारतीय प्रधानमंत्री ने ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर किया था ?

  • (A) इंदिरा गांधी
  • (B) लाल बहादुर शास्त्री
  • (C) पंडित नेहरू
  • (D) राजीव गांधी
Multiple Choice
ID- 9153
2021

89. निम्न में कौन पंचशील का सिद्धांत नहीं है ?

  • (A) अहस्तक्षेप
  • (B) अनाक्रमण
  • (C) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व
  • (D) गुट निरपेक्षता
Multiple Choice
ID- 9154
2021

90. विश्व मानचित्र पर इजरायल एक देश के रूप में कब आया ?

  • (A) 1945
  • (B) 1948
  • (C) 1950
  • (D) 1955
Multiple Choice
ID- 9226
2021

91. मैक मोहन रेखा किन दो देशों के बीच है ?

  • (A) भारत-चीन
  • (B) भारत-पाकिस्तान
  • (C) भारत-नेपाल
  • (D) भारत-बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 9227
2021

92. किस देश की विदेश नीति "मोतियों की माला" के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) श्रीलंका
  • (B) भारत
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) चीन
Multiple Choice
ID- 9228
2021

93. विश्व का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है ?

  • (A) सिंगापुर
  • (B) मोनेको
  • (C) वेटिकन सिटी
  • (D) मालदीव
Multiple Choice
ID- 9229
2021

94. धारचूला लिपुलेख सड़क परियोजना भारत के किस राज्य से जुड़ी है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) जम्मू और कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) सिक्किम
Multiple Choice
ID- 9230
2017

95. राष्ट्रीय पंचायत किस देश की संसद है ?

  • (A) नेपाल
  • (B) बांग्लादेश
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) भूटान
Multiple Choice
ID- 9231
2016

96. 1965 और 1971 में भारत का किस देश से युद्ध हुआ था ?

  • (A) चीन
  • (B) श्रीलंका
  • (C) पाकिस्तान
  • (D) बांग्लादेश
Multiple Choice
ID- 9232
2016

97. ताशकंद समझौते के समय सोवियत संघ का प्रतिनिधित्व कौन नेता कर रहा था ?

  • (A) स्टालिन
  • (B) कोसिजिन
  • (C) पुतिन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 9233
2011

98. भारत तथा पाकिस्तान के बीच 1972 में कौन-सी समझौता पर हस्ताक्षर हुआ ?

  • (A) शिमला समझौता
  • (B) लाहौर समझौता
  • (C) दिल्ली समझौता
  • (D) फरक्का समझौता
Multiple Choice
ID- 9234
2011

99. भारत एवं बांग्लादेश के बीच फरक्का समझौता पर हस्ताक्षर कब हुआ ?

  • (A) 1967 में
  • (B) 1971 में
  • (C) 1996 में
  • (D) 2000 में
Multiple Choice
ID- 9235
2011

100. भारत एवं चीन के बीच पंचशील समझौता पर हस्ताक्षर किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1952 में
  • (C) 1953 में
  • (D) 1954 में
Multiple Choice
ID- 9236
2011

101. मैक मोहन रेखा क्या है ?

  • (A) भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
  • (B) चीन एवं पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा
  • (C) भारत एवं चीन के बीच की सीमा रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं