Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

शीतयुद्ध का दौर (The Cold War Era)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-1: समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics) » अध्याय-1: शीतयुद्ध का दौर (The Cold War Era)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
VVI
ID- 2091

1. किसे सत्ता का सिद्धांत शास्त्री माना जाता है

  • (A) पलेटो
  • (B) अरस्तु
  • (C) हॉब्स
  • (D) हीगल
lightbulb_circle
हॉब्स
Multiple Choice
ID- 2092

2. प्राचीन युग में राज्य का क्या रूप था

  • (A) नगर - राज्य
  • (B) साम्राज्य
  • (C) राष्ट्र - राज
  • (D) पार-राष्ट्रीय राज
lightbulb_circle
राज्य- नगर
Multiple Choice
ID- 3238

3. किसने कहा कि मुझे स्वतंत्र दो या मुझे मार दो

  • (A) सुकरात
  • (B) रूसो
  • (C) थॉमस जैफरसन
  • (D) एच जे लास्की
Multiple Choice
ID- 3239

4. किसने कहा कि मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किंतु हर जगह बेड़ियों से बंधा हुआ है

  • (A) हॉब्स
  • (B) लाक
  • (C) रूसो
  • (D) बालिन
Multiple Choice
ID- 3240

5. शीत युद्ध का अंत कब हुआ

  • (A) 1991 में
  • (B) 1891 मे
  • (C) 2001 मे
  • (D) 2002 मे
Multiple Choice
ID- 3241
2021A

6. किसने कहा कि शांति कायरों का सपना है

  • (A) हिटलर
  • (B) मुसोलिनी
  • (C) लेनिन
  • (D) माओ
lightbulb_circle
किसने कहा कि शांति कायरों का सपना है
Multiple Choice
ID- 3242
2021A

7. ए ऑफ ग्रामर पॉलिटिक्स नामक पुस्तक का लेखक कौन है

  • (A) जे एच मील
  • (B) आर एच टोनी
  • (C) एल डी हबहाउस
  • (D) एच जे लास्की
Multiple Choice
ID- 3243

8. हॉट लाइन समझौता कब हुआ

  • (A) 1963
  • (B) 1964
  • (C) 1961
  • (D) 1965
Multiple Choice
ID- 3244
2019A, 2019A

9. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया?

  • (A) नाटो
  • (B) सीटो
  • (C) सेंटो
  • (D) वारसा संधि
Multiple Choice
ID- 10587

10. शीत युद्ध की शुरुआत कब से माना जाता है ?

  • (A) 1945 के बाद से
  • (B) 1947 के बाद से
  • (C) 1950 के बाद से
  • (D) 1960 के बाद से
Multiple Choice
ID- 10588

11. कौन से दो गुटों के बीच शीत युद्ध चला ?

  • (A) जर्मनी-फ्रांस के बीच
  • (B) भारत-चीन के बीच
  • (C) अमेरिका-सोवियत संघ के बीच
  • (D) अमेरिका-ब्रिटेन के बीच
Multiple Choice
ID- 10591

12. निम्नलिखित में कौन शीतयुद्ध के प्रमुख कारण रहे हैं ?

  • (A) अमेरिका एवं शुभ सत्संग के बीच सैध्दांतिक मतभेद
  • (B) विजित प्रदेशों पर आधिपत्य संबंधी विवाद
  • (C) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10592

13. सोवियत संघ में साम्यवादी शासन की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1917
  • (B) 1922
  • (C) 1925
  • (D) 1991
Multiple Choice
ID- 10593

14. लाल सेना निम्नलिखित में से किस देश की सेना को कहा जाता है ?

  • (A) ब्रिटेन की सेना
  • (B) सोवियत संघ की सेना
  • (C) अमेरिकी की सेना
  • (D) फ्रांस की सेना
Multiple Choice
ID- 10594

15. हिरोशिमा और नागासाकी पर अणुबम का प्रयोग कब किया गया था ?

  • (A) 1943
  • (B) 1944
  • (C) 1945
  • (D) 1946
Multiple Choice
ID- 10595

16. मार्शल योजना कब शुरू हुई ?

  • (A) 1945
  • (B) 1946
  • (C) 1947
  • (D) 1948
Multiple Choice
ID- 10596

17. सोवियत संघ द्वारा बर्लिन की नाकेबंदी कब की गई ?

  • (A) 1948
  • (B) 1950
  • (C) 1952
  • (D) 1956
Multiple Choice
ID- 10597
2021

18. नाटो की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 4 अप्रैल 1949
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 8 अप्रैल 1975
  • (D) 9 जून 1975
Multiple Choice
ID- 10598

19. नाटो की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?

  • (A) शीत युद्ध के प्रभाव को कम करना
  • (B) अमेरिका में आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना
  • (C) पश्चिमी यूरोप में सोवियत प्रभाव के विस्तार को रोकना
  • (D) दुनिया को युद्ध की विभीषिका से बचाना
Multiple Choice
ID- 10599

20. नाटो के स्थापना के समय कितने सदस्य देशों ने हस्ताक्षर किया था ?

  • (A) 12
  • (B) 15
  • (C) 10
  • (D) 5
Multiple Choice
ID- 10600

21. चीन संयुक्त राष्ट्रसंघ का सदस्य कब बना ?

  • (A) 1975
  • (B) 1971
  • (C) 1968
  • (D) 1979
Multiple Choice
ID- 10602

22. अमेरिका में वॉटरगेट-कांड की घटना कब हुई ?

  • (A) 1971
  • (B) 1972
  • (C) 1973
  • (D) 1974
Multiple Choice
ID- 10604

23. प्रथम यूरोपीय सुरक्षा शिखर-सम्मेलन कब हुआ ?

  • (A) 1973
  • (B) 1980
  • (C) 1985
  • (D) 1991
Multiple Choice
ID- 10607

24. क्यूबा के मिसाइल संकट के समय सोवियत संघ के प्रधानमंत्री कौन थे ?

  • (A) जोसेफ स्टालिन
  • (B) निकिता खुश्चेव
  • (C) निकोलाय बुल्गानिन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10609

25. मार्शल योजना क्या थी ?

  • (A) यूरोप के देशों को पुनर्निर्माण हेतु अमेरिकी सहायता
  • (B) सोवियत संघ पर आर्थिक प्रतिबंध
  • (C) अमेरिका में आतंकवादियों के समाप्ति के लिए योजना
  • (D) साम्यवादी शासन के विस्तार के लिए योजना
Multiple Choice
ID- 10611

26. नाटो से संबंधित कौन-सा विकल्प सही है ?

  • (A) उत्तरी अमेरिकी संधि संगठन
  • (B) उत्तर अटलांटिक संधि संगठन
  • (C) उत्तरी अमेरिका आतंक निरोधक संगठन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10614
2018

27. किस देश के प्रभुत्व से एक ध्रुवीयता कायम हुई ?

  • (A) रूसी संघ
  • (B) चीन
  • (C) फ्रांस
  • (D) अमेरिका
Multiple Choice
ID- 10616

28. संयुक्त राष्ट्रसंघ के स्थापना से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है ?

  • (A) अंतरराष्ट्रीय जगत में शांति, सुरक्षा एवं सहयोग के संयुक्त राष्ट्र का गठन
  • (B) आने वाले पीढ़ी को युद्ध की विभीषिका से बचाना
  • (C) राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10627

29. 'हेलसिंकी भावना' का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) परमाणु सुरक्षा से
  • (B) तनाव शैथिल्य से
  • (C) यूरोपीय देशों के आर्थिक विकास से
  • (D) उपरोक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10628

30. गुटनिरपेक्षता की नीति किस महादेश के मूल्य के लोगों के नवजागरण का परिणाम था ?

  • (A) ऑस्ट्रेलियाई महादेश
  • (B) एशियाई महादेव
  • (C) अमेरिकी महादेश
  • (D) यूरोपीय महादेश
Multiple Choice
ID- 10629

31. निम्नलिखित में से किनके प्रयास से गुटनिरपेक्षता की नीति अस्तित्व में आई ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) जमाल अब्दुल नासिर
  • (C) मार्शल जोशेफ ब्राॅज टीटो
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10630

32. नेहरू, नासिर एवं टीटो के द्वारा बताए गए गुटनिरपेक्षता के आधारों में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

  • (A) राष्ट्र द्वारा एक स्वतंत्र नीति पर चलना
  • (B) सदस्य राष्ट्रों द्वारा उपनिवेशवाद का विरोध करना
  • (C) सदस्य राष्ट्र द्वारा किसी सैनिक गुट से अलग रहना
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10631

33. गुटनिरपेक्षता को प्रोत्साहित करने वाले प्रमुख कारक निम्नलिखित में से कौन है ?

  • (A) शीत युद्ध
  • (B) सैनिक युद्ध से अलग रहना
  • (C) राष्ट्र का स्वतंत्र अस्तित्व की इच्छा
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 10632

34. अमेरिका ने 1970 तक किस साम्यवादी देश को संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं बनने दिया ?

  • (A) सोवियत संघ को
  • (B) साम्यवादी चीन को
  • (C) उत्तरी कोरिया को
  • (D) हंगरी को
Multiple Choice
ID- 10633

35. निम्नांकित में शीतयुद्ध का सबसे बड़ा प्रतिक कौन था ?

  • (A) बर्लिन दीवार का खड़ा किया जाना
  • (B) 1989 में पूर्वी जर्मनी की जनता द्वारा बर्लिन दीवार का गिराया जाना
  • (C) जर्मनी में द्वितीय विश्व युद्ध से पूर्व हिटलर के नेतृत्व में नाजी पार्टी का उत्थान
  • (D) उपयुक्त में कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10634

36. दूसरा विश्व युद्ध कब से कब तक चला ?

  • (A) 1914 से 1919 तक
  • (B) 1939 से 1945 तक
  • (C) 1945 से 1952 तक
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 10635

37. क्यूबा मिसाइल संकट के समय अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे ?

  • (A) जॉन एफ कैनेडी
  • (B) बेंस जॉनसन
  • (C) टु मैन
  • (D) जिमी कार्टर
Multiple Choice
ID- 10636
2013,2021

38. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ ?

  • (A) 1988
  • (B) 1989
  • (C) 1990
  • (D) 1991
Multiple Choice
ID- 10637
2021

39. शीत युद्ध के दौरान जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष में हुआ ?

  • (A) दिसंबर 1989
  • (B) सितंबर 1990
  • (C) अक्टूबर 1990
  • (D) जनवरी 1991
Multiple Choice
ID- 10638
2021

40. शीत युद्ध के दौरान शक्ति के कितने केंद्र थे ?

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 3
  • (D) 4
Multiple Choice
ID- 10639
2016

41. पहले गुट-निरपेक्ष सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?

  • (A) वाजपेयी
  • (B) नेहरू
  • (C) पटेल
  • (D) कामराज
Multiple Choice
ID- 10640
2015

42. पहला गुट-निरपेक्ष सम्मेलन कहां हुआ ?

  • (A) नई दिल्ली में
  • (B) बेलग्रेड में
  • (C) काहिरा में
  • (D) हवाना में
Multiple Choice
ID- 10641
2016

43. 1917 में रूस में साम्यवादी राज्य की स्थापना किसने की ?

  • (A) लेनिन
  • (B) मार्क्स
  • (C) एंजिल्स
  • (D) स्टालिन
Multiple Choice
ID- 10642
2015

44. दूसरी दुनिया के देशों में किस प्रकार के देश आते हैं ?

  • (A) पूंजीवादी देश
  • (B) साम्यवादी देश
  • (C) विकासशील देश
  • (D) गुट-निरपेक्ष देश
Multiple Choice
ID- 10643
2013

45. गुटनिरपेक्ष देशों का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में कब आयोजित किया गया था ?

  • (A) 1983
  • (B) 1982
  • (C) 1984
  • (D) 1985
Multiple Choice
ID- 10644
2011

46. निम्नलिखित में कौन सोवियत संघ के विखंडन का परिणाम नहीं है ?

  • (A) सी० आई० एस० का जन्म
  • (B) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
  • (C) शांति युद्ध की समाप्ति
  • (D) मध्य-पूर्व में संकट
Multiple Choice
ID- 10645
2011

47. निम्नलिखित में से कौन एक गुट-निरपेक्ष आंदोलन के जनक नहीं थे ?

  • (A) सुकर्णो
  • (B) अराफात
  • (C) मार्शल टीटो
  • (D) पंडित नेहरू