Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-1: समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics) » अध्याय-7: समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
Verified
ID- 11219
2021

1. परंपरागत सुरक्षा नीति के प्रमुख तत्व है-

  • (A) शक्ति संतुलन
  • (B) गठबंधन बनाना
  • (C) सामूहिक सुरक्षा
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

पारंपरिक सुरक्षा को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण साधन, हथियार, आयुध प्रणाली और सेना शामिल हैं, लेकिन सुरक्षा उद्देश्यों के लिए राज्यों के बीच विशेष संबंध बनाने के उद्देश्य से संधि और गठबंधन जैसे कूटनीतिक साधन भी पारंपरिक सुरक्षा के साधन हैं।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11220

2. गठबंधन का अर्थ है-

  • (A) सैन्य आक्रमण या अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रों के बीच गठबंधन
  • (B) दूसरे राष्ट्रों पर आक्रमण के लिए गठबंधन
  • (C) आंतरिक शांति के लिए गठबंधन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

गठबंधन का अर्थ है, दो या दो से ज़्यादा लोग या समूह किसी साझा लक्ष्य को पाने के लिए अस्थायी रूप से एक साथ काम करना। गठबंधन शब्द का इस्तेमाल अक्सर राजनीतिक, सैन्य, या आर्थिक क्षेत्रों में सत्ता के गठन को दर्शाने के लिए किया जाता है।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11221

3. वैश्विक सुरक्षा की धारणा का विकास किस दशक में हुआ ?

  • (A) 1990 के दशक में
  • (B) 2000 के दशक में
  • (C) 2010 के दशक में
  • (D) उपयुक्त में से किसी दशक में नहीं
lightbulb_circle

वैश्विक सुरक्षा की धारणा का विकास 1990 के दशक में हुआ था:—

  • रवांडा और पूर्व यूगोस्लाविया में हुए सामूहिक अत्याचारों के जवाब में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विफलता के बाद, सुरक्षा की ज़िम्मेदारी (R2P) की अवधारणा विकसित की गई।
  • अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा अभिनेता की अवधारणा का विस्तार राष्ट्रों से लेकर समूहों, व्यक्तियों, अंतरराष्ट्रीय प्रणालियों, गैर सरकारी संगठनों, और स्थानीय सरकारों तक हुआ।

 

Multiple Choice
Verified
ID- 11222

4. जमात-उद-दावा किस देश का आतंकवादी संगठन है ?

  • (A) बांग्लादेश
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) इराक
  • (D) कुवैत
lightbulb_circle

25 जून 2014 को, संयुक्त राज्य अमेरिका ने जमात-उद-दावा, अल-अनफाल ट्रस्ट, तहरीक-ए-हुरमत-ए-रसूल और तहरीक-ए-तहाफुज किबला अव्वल सहित लश्कर-ए-तैयबा के कई सहयोगियों को विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल किया।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11223

5. आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सही विकल्प का चयन करें ।

  • (A) आंतरिक सुरक्षा राष्ट्र के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था से है ।
  • (B) आंतरिक सुरक्षा पर ही बाह्य सुरक्षा निर्भर करता है ।
  • (C) सुरक्षा को परंपरागत अवधारणा का प्रमुख हिस्सा है आंतरिक सुरक्षा
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

आंतरिक सुरक्षा से तात्पर्य किसी देश द्वारा खुद को उन गतिविधियों से बचाने के लिए उठाए गए कदमों से है जो उसकी स्थिरता और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हैं। इसमें आतंकवाद, जासूसी, तोड़फोड़ और विध्वंस के अन्य रूपों की गतिविधियों को रोकना और उनका जवाब देना शामिल है।

Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11224

6. सुरक्षा संबंधी परंपरागत अवधारणा की मुख्य विशेषता क्या है ?

  • (A) ज्यादा से ज्यादा अस्त्र-शस्त्रों का जमा करना
  • (B) अस्त्र-शास्त्र के लिए गठबंधन बनाना
  • (C) नि:शस्त्रीकरण एवं अस्त्र नियंत्रण में विश्वास
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
lightbulb_circle

सुरक्षा के पारंपरिक दृष्टिकोण में, मुख्य साधन सेना है, और एकमात्र सुरक्षा संदर्भ राज्य है। हालांकि, शीत युद्ध के बाद के युग में सुरक्षा की इस अवधारणा की, जहाँ इसे एक राज्य के लिए दूसरे राज्य से उभर रहे अस्तित्व संबंधी खतरों की अनुपस्थिति के रूप में देखा जाता है, की गंभीर आलोचना हुई है।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11225

7. मानव अधिकार मुख्यत: व्यक्ति के किस तरह के अधिकारों का रक्षा करता है ?

  • (A) व्यक्ति-व्यक्ति के बीच संबंधों से संबंधित अधिकार
  • (B) व्यक्ति की गरिमा एवं उसके प्रतिभा विकास का अधिकार
  • (C) व्यक्ति के परिवारिक अधिकारों का
  • (D) उपयुक्त में से किसी अधिकारों को नहीं
lightbulb_circle

हां, मानव अधिकार मुख्य रूप से व्यक्ति की गरिमा और उसके प्रतिभा विकास के अधिकारों की रक्षा करते हैं:—

मानव अधिकार, सभी लोगों के लिए समान रूप से मौजूद होते हैं। इनमें जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार, गुलामी और यातना से मुक्ति, राय और अभिव्यक्ति की आज़ादी, काम और शिक्षा का अधिकार शामिल है।

मानव अधिकार, सभी लोगों की गरिमा को मान्यता देते हैं और उसकी रक्षा करते हैं। ये अधिकार, समानता और निष्पक्षता से जुड़े सिद्धांतों पर आधारित हैं।

मानवाधिकारों का मकसद, लोगों को भय, उत्पीड़न, या भेदभाव से मुक्त जीवन जीने में मदद करना है।

मानवाधिकारों का सम्मान करने का मतलब है, हर व्यक्ति की स्वायत्तता का सम्मान करना और उसे मानव के रूप में कमतर न आंका जाना।

मानवाधिकारों का पालन करने के लिए, सरकारों को कुछ काम करने के लिए बाध्य किया जाता है और कुछ काम करने से रोका जाता है।

मानवाधिकारों का पालन करने के लिए, लोगों को भी ज़िम्मेदारियां निभानी होती हैं। लोगों को अपने मानवाधिकारों का इस्तेमाल करते समय, दूसरों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए।

Options B सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11226
2012,2014,2020,2021

8. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 10 दिसंबर
  • (B) 8 दिसंबर
  • (C) 15 अगस्त
  • (D) 9 जून
lightbulb_circle

मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मनाया जाता है। यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11227
2021

9. संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा का प्रस्ताव कब पास किया ?

  • (A) 24 अक्टूबर 1945
  • (B) 25 जून 1946
  • (C) 10 दिसंबर 1948
  • (D) 12 दिसंबर 1949
lightbulb_circle

दुनिया के सभी क्षेत्रों से अलग-अलग कानूनी और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले प्रतिनिधियों द्वारा तैयार किए गए इस घोषणापत्र को 10 दिसंबर 1948 को पेरिस में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ( महासभा संकल्प 217 ए ) सभी लोगों और सभी देशों के लिए उपलब्धियों के एक सामान्य मानक के रूप में घोषित किया गया था।

Options C सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11228

10. सुरक्षा की बुनियादी अर्थ है-

  • (A) खतरे से मुक्ति
  • (B) खतरे को अनदेखी करना
  • (C) खतरे से निपटने के लिए गठबंधन बनाना
  • (D) उपयुक्त सभी
lightbulb_circle

सुरक्षा (security) हानि से बचाव करने की क्रिया और व्यवस्था को कहते हैं। यह व्यक्ति, स्थान, वस्तु, निर्माण, निवास, देश, संगठन या ऐसी किसी भी अन्य चीज़ के सन्दर्भ में प्रयोग हो सकती है जिसे नुकसान पहुँचाया जा सकता हो।

Options A सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11229
2021

11. परंपरागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं ?

  • (A) शक्ति संतुलन
  • (B) गठबंधन की राजनीति
  • (C) सामूहिक सुरक्षा
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

पारंपरिक सुरक्षा नीति के कुछ तत्व ये रहे:—

आत्मसमर्पण करना और दूसरे पक्ष को बिना युद्ध के मान लेना।

युद्ध से होने वाले नुकसान को इस हद तक बढ़ाना कि दूसरा पक्ष हमला करने से बाज़ आ जाए।

  • निरस्त्रीकरण 
  • शस्त्र नियंत्रण 
  • विश्वास निर्माण 

पारंपरिक सुरक्षा की धारणा में, सैन्य बल का इस्तेमाल या उससे जुड़ा खतरा प्रमुख होता है। पारंपरिक सुरक्षा में, बल सुरक्षा के लिए प्राथमिक खतरा और सुरक्षा स्थापित करने का तरीका दोनों के रूप में काम करता है।

 Options D सही हैं।

Multiple Choice
Verified
ID- 11230
2016

12. किस संधि में परमाणु परीक्षण को पूर्णतया वर्जित किया गया है ?

  • (A) परमाणु अप्रसार
  • (B) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध
  • (C) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध
  • (D) इनमें से सभी
lightbulb_circle

व्यापक परमाणु परीक्षण-प्रतिबंध संधि संगठन (CTBTO) के लिए तैयारी आयोग के बारे में 19 नवंबर 1996 को संधि पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यों द्वारा स्थापित एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है और इसका मुख्यालय ऑस्ट्रिया के वियना में है।

Options C सही हैं।