Url copied to clipboard
Preparing pdf for download. It may take 2-3 mins to complete.

समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)

Board » Bihar Board » Class 12th » हिन्दी माध्यम » कला (Arts) » राजनीति शास्त्र (Political Science) » Book-1: समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics) » अध्याय-7: समकालीन विश्व में सुरक्षा (Security in the Contemporary World)

Objective Questions (MCQs)

Question
Multiple Choice
ID- 11219
2021

1. परंपरागत सुरक्षा नीति के प्रमुख तत्व है-

  • (A) शक्ति संतुलन
  • (B) गठबंधन बनाना
  • (C) सामूहिक सुरक्षा
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 11220

2. गठबंधन का अर्थ है-

  • (A) सैन्य आक्रमण या अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रों के बीच गठबंधन
  • (B) दूसरे राष्ट्रों पर आक्रमण के लिए गठबंधन
  • (C) आंतरिक शांति के लिए गठबंधन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11221

3. वैश्विक सुरक्षा की धारणा का विकास किस दशक में हुआ ?

  • (A) 1990 के दशक में
  • (B) 2000 के दशक में
  • (C) 2010 के दशक में
  • (D) उपयुक्त में से किसी दशक में नहीं
Multiple Choice
ID- 11222

4. जमात-उद-दावा किस देश का आतंकवादी संगठन है ?

  • (A) बांग्लादेश
  • (B) पाकिस्तान
  • (C) इराक
  • (D) कुवैत
Multiple Choice
ID- 11223

5. आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सही विकल्प का चयन करें ।

  • (A) आंतरिक सुरक्षा राष्ट्र के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था से है ।
  • (B) आंतरिक सुरक्षा पर ही बाह्य सुरक्षा निर्भर करता है ।
  • (C) सुरक्षा को परंपरागत अवधारणा का प्रमुख हिस्सा है आंतरिक सुरक्षा
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 11224

6. सुरक्षा संबंधी परंपरागत अवधारणा की मुख्य विशेषता क्या है ?

  • (A) ज्यादा से ज्यादा अस्त्र-शस्त्रों का जमा करना
  • (B) अस्त्र-शास्त्र के लिए गठबंधन बनाना
  • (C) नि:शस्त्रीकरण एवं अस्त्र नियंत्रण में विश्वास
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Multiple Choice
ID- 11225

7. मानव अधिकार मुख्यत: व्यक्ति के किस तरह के अधिकारों का रक्षा करता है ?

  • (A) व्यक्ति-व्यक्ति के बीच संबंधों से संबंधित अधिकार
  • (B) व्यक्ति की गरिमा एवं उसके प्रतिभा विकास का अधिकार
  • (C) व्यक्ति के परिवारिक अधिकारों का
  • (D) उपयुक्त में से किसी अधिकारों को नहीं
Multiple Choice
ID- 11226
2012,2014,2020,2021

8. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 10 दिसंबर
  • (B) 8 दिसंबर
  • (C) 15 अगस्त
  • (D) 9 जून
Multiple Choice
ID- 11227
2021

9. संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा का प्रस्ताव कब पास किया ?

  • (A) 24 अक्टूबर 1945
  • (B) 25 जून 1946
  • (C) 10 दिसंबर 1948
  • (D) 12 दिसंबर 1949
Multiple Choice
ID- 11228

10. सुरक्षा की बुनियादी अर्थ है-

  • (A) खतरे से मुक्ति
  • (B) खतरे को अनदेखी करना
  • (C) खतरे से निपटने के लिए गठबंधन बनाना
  • (D) उपयुक्त सभी
Multiple Choice
ID- 11229
2021

11. परंपरागत सुरक्षा नीति के कौन-कौन से तत्व हैं ?

  • (A) शक्ति संतुलन
  • (B) गठबंधन की राजनीति
  • (C) सामूहिक सुरक्षा
  • (D) इनमें से सभी
Multiple Choice
ID- 11230
2016

12. किस संधि में परमाणु परीक्षण को पूर्णतया वर्जित किया गया है ?

  • (A) परमाणु अप्रसार
  • (B) आंशिक परीक्षण प्रतिबंध
  • (C) व्यापक परीक्षण प्रतिबंध
  • (D) इनमें से सभी